चिकित्सीय सेवाओं में फार्मासिस्टो का महत्वपूर्ण योगदान:- अभिषेक जैन,,,, फार्मासिस्ट दिवस पर नशे से दूरी का लिया संकल्प
नशे से दूरी का लिया संकल्प,,,
 एवर साइन गार्डन में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

बीएमओ अभिषेक जैन रहे मुख्य अतिथि
 (शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में आज शहर के स्थानीय होटल एवर शाइन गार्डन इंद्रपुरी पन्ना में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिले के बीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन, विशिष्ट अतिथि जिला चिकित्सालय पन्ना के फार्मासिस्ट राजेश तिवारी, राजेश चौराहा और प्रशांत सिंह हाड़ा एम पी पी ए प्रदेश संगठन मंत्री सहित शहर के पत्रकारगण मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी,शिवकिशोर पाण्डेय,और कदिर खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक जैन तथा अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती तथा भगवान धन्वतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया |
अतिथियों का स्वागत फार्मसिस्ट संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, मेडिकल विंग प्रभारी मस्तराम राजपूत संगठन मंत्री प्रवीण कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी, सचिव प्रत्यूष खरे और अरविंद पांडे सह -सचिव आदि ने किया।आयोजित कार्यक्रम में खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अभिषेक जैन उपस्थित सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। फार्मासिस्ट चिकित्सीय सेवाओं एक महत्वपूर्ण कडी है। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है lडॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि दवाओं के निर्माण से लेकर मरीजों तक जो दवा पहँुचती है उसमें फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कार्यक्रम में बीएमओ अभिषेक जैन,जिला चिकित्सालय फार्मासिस्ट राजेश तिवारी और राजेश चौराहा द्वारा एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया” वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे ” 2025 की थीम-
 ” नशे से दूरी फार्मासिस्ट हैँ जरुरी “जहाँ दवा वहां फार्मासिस्ट “
इस थीम के माध्यम से MPPA जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में समाज मे जागरूकता फ़ैलाकर दवा का गलत उपयोग को रोककर समाज को नशा मुक्त करने के पहल मे भारत सरकार के कदम से कदम मिलाने का संकल्प के साथ पोस्टर का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए कुछ फार्मासिस्ट को प्रशस्ति -पत्र भी प्रदान किए गए| कार्यक्रम में एम पी पी ए पन्ना इकाई के सक्रिय सदस्य बिंदु कुशवाहा, हरिओम सोनी,संजय सिंह राजपूत,पंकज सोनी, संत कुमार कुशवाहा,सानू जैन, दिलीप चौरसिया,तोहिद हसन, शिवांगी त्रिपाठी, मानसी ताम्रकार,प्रिंस,पियूष चौरसिया सहित समस्त फार्मासिस्ट मौजूद रहे|कार्यक्रम के अंत में गौरव शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए सभी के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया गया।
- 
पन्ना में बिजली लाइन की चपेट में आने से नर तेंदुआ की मौत
- 
हीरा खनन परियोजना की बाउंड्रीवाल में मिला शव 
- 
मृत वयस्क नर तेंदुए की उम्र लगभग 5-6 वर्ष होगी 
 
|  | 
| जंगल का शहजादा तेंदुआ पेड़ के ऊपर विश्राम करते हुए।  ( फाइल फोटो ) | 
 (शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व स्थित गगऊ अभ्यारण परिक्षेत्र में आज एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना मझगवां की बाउंड्री के ऊपर तेंदुए का शव मिला है। बताया गया है कि पत्थर की बाउंड्री के ऊपर से 11 हजार केवी की बिजली की लाइन निकली हुई है, जो लटककर झूल रही थी। तेंदुआ जब बाउंड्री के ऊपर से निकला उसी समय वह विद्युत् लाइन की चपेट में आ गया, फलस्वरूप उसकी मौत हो गई। आज सुबह जब बाउंड्री के ऊपर तेंदुए की पूंछ लटकती हुई दिखाई दी तो इसकी सूचना पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व नरेश सिंह यादव ने बताया कि मृत नर तेंदुआ वयस्क है, जिसकी उम्र लगभग 5-6 वर्ष होगी। एनएमडीसी मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना की बाउंड्री वॉल को पत्थर से बनाया गया है, जिसके ऊपर लोहे के जाली की फेंसिंग कराई गई है। इसके पास से ही बिजली के वायर गुजरे हैं, वहीं पर तेंदुए का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन काफी नीचे थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ जब बाउंड्रीवाल को पर कर रहा था, उसी समय विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। मामले की जाँच की जा रही है, यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तोतो उचित कार्यवाही की जाएगी।
तेंदुए के मौत की जानकारी आज बुधवार की सुबह करीब 8 बजे पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मिली। जिसके बाद क्षेत्र संचालक सहित पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली बंद कराई गई तदुपरांत तेंदुए के शव को बाउंड्री वॉल के नीचे उतरवाया गया। क्षेत्र संचालक ने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया जायेगा, पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा।
 
जेके सीमेंट में सिर तन से जुदा
 फिर डेढ़ सौ मीटर की ऊंचाई मैं घटी घटना,

 दूसरी चिमनी ने ले ली दोबारा जान, गुरजीत सिंह का सिर शरीर से अलग हो गया,,, घटना देख रो पड़े साथी
प्रबंधन ने अभी तक नहीं दी कोई सहायता राशि
 (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की एकमात्र औद्योगिक इकाई अब हादसों का गढ़ बन गई है jk सीमेंट प्लांट में फिर दोबारा बड़ा हादसा हुआ है करीब 150 मीटर की ऊंचाई में यह घटना घटी है जब एक पंजाब के कर्मचारी का सिर शरीर से ही जुदा हो गया, जिससे जेके सीमेंट प्लांट में हड़कंप मच गया, घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और सभी कर्मचारी प्लांट छोड़कर भाग आए करीब डेढ़ सौ मीटर की ऊंचाई पर घटी इस घटना ने प्रबंधन और यहां की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं कि आखिर इस तरह हादसे क्यों हो रहे हैं, जेके सीमेंट प्रबंधन आयुर्वेद लंबे चौड़े दावे और बड़ी करता रहता है लेकिन जिस तरीके से यहां आम आदमियों की जान जा रही है वह लोगों को सोने के लिए मजबूर अवश्य कर रहा दिया है 
 (more…)
 (more…)
पन्ना में टाइगर का दीदार,,,, जंगल में उमड़ा हुजूम 
टाइगर का नाम कन्हैया है
 (शिवकुमार त्रिपाठी)पन्ना में एक समय बाघ पूरी तरह खत्म हो गए थे पर अब टाइगर रिजर्व के बाहर सामान्य वन मंडल में भी टाइगर दिखाई दे रहा है और बाघों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है आज एक बाघ मनोर झारखंड देवी के पास दिखाई दिया जिसे देखने के लिए पन्ना शहर की बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर यह टाइगर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अटखेलिया करता रहा और इस टाइगर को देखने के लिए बड़े संख्या में महिलाएं बच्चे जंगल में पहुंचे
 भीड़ को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए एडिशनल एसपी भारती सिंह, एसडीओपी पुलिस एसपीएस बघेल,टी रोहित मिश्रा, रेंजर नितिन राजोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी पहुंचे, कानून व्यवस्था के साथ बाघ दर्शन का भी आनंद लिया
 
इस एडवेंचर साइड में बाघ एक पेड़ के नीचे बैठा था शाम करीब जब उठा तो तरह-तरह की मूवमेंट किया जिसे हमने कमरे में कैद किया, जिसने यह मनोहारी दृश्य देख खूब तारीफ कर रहा है 
shiv kumar tripathi panna
mo 9425168213/7000425453
ब्राह्मणों को टारगेट कर कार्यवाही न करें    कलेक्टर,,, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 
  कलेक्टर की कार्यवाही से बढ़ रहा है ब्राह्मणों में आक्रोश
  (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से कलेक्टर द्वारा की जा कार्यवाहियों पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं वह समाज विशेष को टारगेट करने के कारण विप्र समाज ने आज एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है सर्व ब्राह्मण समाज की नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि व्यवसाई श्रीकांत दीक्षित, प्रमोद पाठक, सुखनंदन पांडे सहित चुन-चुन कर ब्राह्मणों पर कार्यवाही  कराई जा रही है जो राजनीतिक दबाव के कारण संभव है कलेक्टर विशेष लोगों को चुनकर लगातार गलत कार्यवाही कर रहे है  मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जो अवैध तरीके से मनमानी नियम विरुद्ध जो कार्यवाही की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए
 दिया ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि बीती कुछ दिनों में समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित को छह नोटिस दिए गए जो सभी नियम विरुद्ध  है न्यायालय से उन्हें तत्काल स्थगन प्राप्त हो गया इसी तरीके से प्रमोद पाठक की आजादी के पहले की पेट्रोल पंप वाली जमीन को सरकारी कर दिया गया धर्म सागर तालाब के पास 5 एकड़ की जमीन सुखनंदन पांडे की जमीन सरकारी कर दी गई इस तरह आधार कार्ड देखकर ब्राह्मण के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है पन्ना कलेक्टर द्वारा इस तरह की कार्यवाही से ब्राह्मण समाज दुखी है 
तत्काल इस पर रोक लगाई जाए

 अजयगढ़ निवासी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि जन्मेजय अर्जरिया कहां की कलेक्टर आधार कार्ड देखकर कार्यवाही की जा रही हैं ब्राह्मणों पर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं जो ठीक नहीं है क्षेत्र में हर रोज फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं अभी तक जितने भी एफआईआर दर्ज हुई है सर्वाधिक ब्राह्मण समाज के लोगों पर फर्जी कार्यवाही की गई है

 एडवोकेट अंकित शर्मा ने कहा कि समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित को लगातार 6 नोटिस भेज कर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई है आधार कार्ड देखकर कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए अंकित शर्मा ने कहा कि सुखनंदन पांडे की पत्नी बीमार है बेटी अर्द्ध बिछिप्ट है पैसे में दुखी ब्राह्मण परिवार को प्रताड़ित करना गलत है, दीपक तिवारी ने कहा कि श्रीकांत दीक्षित पर कुछ दिनों में लगातार 6 नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है जो ठीक नहीं है, अंकित पाठक ने कहा कि जेके सीमेंट प्लांट लगातार लोगों को प्रताड़ित कर रहा है इसके बावजूद उन पर कार्यवाही नहीं हो रही है ब्राह्मण समाज के लोगों को टारगेट करके कार्यवाही की जा रही है जिससे लगता है कि प्रशासन अब जनता के लिए नहीं है कलेक्टर सिर्फ जे के सीमेंट कंपनी के लिए काम कर रहे हैं जेके सीमेंट कंपनी को फायदा पहुंचा रहे हैं, इस दौरान कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए जिससे माहौल गर्म हो गया

ब्राह्मण समाज का ज्ञापन लेने वाले तहसीलदार निशिकांत दुबे ने बताया कि ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया है इसे उचित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा, ज्ञापन देने के लिए  पूरे जिले से जगह-जगह से ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि आए सभी ने कलेक्टर द्वारा की जा रही कार्यवाही की निंदा की 
मध्यप्रदेश को विकास में नंबर वन राज्य बनाएंगे- cm 
लाड़ली बहनों को भाईदूज से 1500 रुपए की राशि दी जाएगी
केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड के किसानों और युवाओं की चमकेगी तकदीर
पराक्रम की पराकाष्ठा का क्षेत्र है बुन्देलखण्ड
मुख्यमंत्री ने 106 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

 ( शिव कुमार त्रिपाठी) गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज में पहली बार विधायक राजेश वर्मा के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आए, उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की जिससे क्षेत्र के विकास में तेजी आने की उम्मीद जगी है वही खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने मंच से  मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की, इस दौरान मुस्कुराहट मुस्कुरा कर आनंद लेती हुई मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कर दी जिससे बीडी शर्मा और विधायक डॉ राजेश वर्मा गदगद है,,,  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम सब मिलकर मध्यप्रदेश को विकास के क्षेत्र में नंबर वन प्रदेश बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का पन्ना जिला प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। पन्ना जिले की धरती से हीरा उपजता है। यह महावीरों की धरती है। इस जिले को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों, युवाओं, गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में माताओं और बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी धरती रानी झांसी और दुर्गावती का क्षेत्र है। हमारी धरती में महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दीपावली की भाईदूज से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि दी जाएगी तथा 2028 तक लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जहां लाड़ली बहना योजना लागू है, वहां घरों में सुख समृद्धि आई है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए राशि की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी। 
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों और युवाओं की तकदीर चमक जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोग अपनी जमीनें नहीं बेचें। उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख करोड़ लागत से बनने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूर्ण होने से बुन्देलखंड क्षेत्र पंजाब और हरियाणा राज्य से भी विकास की दृष्टि से आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के युवा स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार देने वाले बनेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों और युवाओं की तकदीर चमक जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोग अपनी जमीनें नहीं बेचें। उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख करोड़ लागत से बनने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूर्ण होने से बुन्देलखंड क्षेत्र पंजाब और हरियाणा राज्य से भी विकास की दृष्टि से आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के युवा स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार देने वाले बनेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सबको आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा। इसके लिए हमें स्वदेशी को अपनाना होगा और स्वदेशी को बढ़ावा देना होगा, तभी हमारा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नल जल योजनाओं के माध्यम से सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। गरीब और कमजोर तबके के लोगों को पक्का मकान देने के प्रयास किए जा रहे हैं। पक्के मकानों में पक्के शौचालय भी मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शासन द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, नारी शक्ति वंदन योजना जैसी अनेक अभिनव योजना चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गणवेश, किताब, साईकिल प्रदान की जा रही है तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा स्कूटी भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में शासकीय सेवाओं में लगभग एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में लगभग 22 हजार पदों पर भी भर्ती होगी।

उन्होंने कहा कि पन्ना क्षेत्र के औद्योगिकीकरण के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। पन्ना में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के लिए मैं शीघ्र पन्ना पुनः आउंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना में मेडीकल कॉलेज बन जाने से इस क्षेत्र के युवा मेडीकल की पढ़ाई यहीं रह कर करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि पन्ना में मेडीकल कॉलेज बन जाने से लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा मरीजों के उपचार के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जीवन रक्षक दवाओं, और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम कर दी हैं, इससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड पराक्रम की पराकाष्ठा का क्षेत्र है। यह वीरों की भूमि है। समारोह में मुख्यमंत्री ने लगभग 106 करोड़ के निर्माण कार्यों और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना जिले को 106 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को दिए गए हैं जिसमें पन्ना जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा इससे लोगों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पन्ना जिले के औद्योगिकीकरण के लिए भी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं।
समारोह को विधायक पन्ना एवं पूर्व मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया। समारोह में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, नगर पालिका अध्यक्ष पन्ना श्रीमती मीना पाण्डेय, कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार, कलेक्टर श्री सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्ण एस थोटा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणाएं
 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानगंज प्रवास के दौरान अस्पताल के उन्नयन सहित सात उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, सलेहा में नवीन महाविद्यालय की स्थापना सहित देवेन्द्रनगर के शासकीय महाविद्यालय में नवीन संकाय प्रारंभ करने एवं स्कूल उन्नयन की घोषणा और अगस्त्य मुनि आश्रम के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए जरूरी प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने खेल स्टेडियम के निर्माण, स्थायी हेलीपैड बनाने, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के तहत बरगी नहर सिंचाई प्रणाली की उद्वहन सिंचाई परियोजना की घोषणा भी की। इस परियोजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र के 114 गांव लाभांवित होंगे और 25 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। गढ़ीपडरिया के वृन्दावन बांध और क्षमता में बढोत्तरी कर नहरों के जीर्णाेद्धार कार्य तथा गुनूसागर सिंचाई परियोजना के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की।
कार्यक्रम स्थल पर मत्स्य विभाग, जल संसाधन, स्वास्थ्य, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम, उद्यानिकी विभाग, कृषि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा हितग्राहीमूलक विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए।
 
106 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में 106 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। महिला सम्मेलन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ 73 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण किया, लोकार्पित कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 1.04 करोड़ की जल जीवन मिशन की गड़ोखर नल जल योजना, 2.11 करोड़ की बिल्हा सुरदहा नल जल योजना तथा 1.31 करोड़ की टिकरिया नल जल योजना, लोक निर्माण विभाग की 9 करोड़ 99 लाख की 15 किलोमीटर लंबाई की मकरंदगंज हरद्वाही गुनौर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य शामिल है, जबकि नगर परिषद अमानगंज अंतर्गत 90 लाख की लागत राशि से निर्मित क्रमशः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम कुदरा झरकुवा में आवंटित भूमि की बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 5 में झिरिया पुलिया तक नाला निर्माण और मिढ़ासन नदी के किनारे पुल घाट निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 में 47 लाख के खेल स्टेडियम बाउंड्रीवाल और 53 लाख की लागत से थाना तिराहा से वार्ड क्रमांक 14 गुनौर रोड में पानी टंकी तक नाला निर्माण का कार्य भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के तहत 2 करोड़ 55 लाख से निर्मित मूलपारा बैराज शाहनगर और 4 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित देवरी बैराज पवई का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानगंज में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), म.प्र. भवन विकास निगम तथा दक्षिण वनमंडल के 82.42 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें समस्त विकासखंड में 5 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत भवन निर्माण, 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, पेपर वर्क, नाली निर्माण तथा प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह मड़ला में 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आयुष औषधालय, गुनौर में 9 करोड़ 41 लाख से 8 किलोमीटर लंबाई की बड़वारा गुनौर मुख्यमार्ग से मकरी मार्ग, 5 करोड़ 72 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबाई की हीरापुर से बिहरासर मार्ग, 4 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 किलोमीटर लंबाई के मड़ैयन से बिहरासर मार्ग का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुनौर, पवई तथा अजयगढ़ एसडीएम कार्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया। इसके अतिरिक्त 15-15 करोड़ से बनने वाले शासकीय संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर और खोरा शासकीय महाविद्यालय भवन सहित 25 लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाले काष्ठागार अधिकारी आवास का भी भूमिपूजन किया।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अमानगंज हेलीपैड आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा के अमानगंज में महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमानगंज हेलीपैड पहुंचे। इस अवसर पर सांसद खजुराहो  विष्णु दत्त शर्मा भी साथ थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हेलीपैड आगमन पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री  दिलीप अहिरवार, गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा, विधायक पन्ना एवं पूर्व मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, बृजेन्द्र मिश्रा, सतानंद गौतम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। प्रशासन की ओर से कमिश्नर  अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक  ललित शाक्यवार, कलेक्टर  सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आम जनता का हाथ उठाकर अभिवादन किया और महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
 
गुनौर विधानसभा में पहली बार आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
 प्रशासन ने की जोरदार स्वागत की तैयारी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोग

 अक्सर होते सड़क हादसों के लिए  सीमेंट कंपनी को जिम्मेदार मानते हैं लोग,,,
 (शिवकुमार त्रिपाठी) आजादी के 75 वर्ष तक पन्ना उद्योग विहीन जिला था रोजगार के बहुत कम अवसर होने के कारण पन्ना गरीब और पिछड़े जिलों में गिना जाता है आज भी लोग मजबूरी में दो वक्त की रोटी के लिए पलायन करते हैं, जब अमानगंज इलाके में   सीमेंट प्लांट आया तो लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने और क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी थी पर क्षेत्रवासियों  को न रोजगार मिल,विधायक डॉ राजेश वर्मा ने भी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई थी ,,,,, इसके बावजूद क्षेत्रवासी बहुत दुखी है, तकनीकी रूप से भले ही यह क्षेत्र पवई विधानसभा में आता हो लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव और दुष्प्रभाव गुनौर विधानसभा में ही पड़ता है सड़क हादसों ने सभी सीमाएं पार कर दी है अक्सर होती मौतो से प्रशासन भी चिंतित है, पर ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों से जीना दुश्वार है, इस सबसे दुखी जनता के बीच पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव आ रहे हैं मुख्यमंत्री द्वारा गुनौर विधानसभा मे कुछ बड़ा प्राप्त होने की उम्मीद है,, यदि अमानगंज की सड़कों का विस्तार और पन्ना अमानगंज रोड का चौड़ीकरण तथा अमानगंज को रेल से जोड़ने के लिए भी यदि घोषणा हो जाए तो बड़ी सौगात होगी,, वहीं जिला प्रशासन ने जो जानकारी दी है उसमें मुख्यमंत्री 106 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे

 भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधायक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,, कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, हितग्राहियों और आम जनता की पहुंचाने तथा बैठक व्यवस्था की जानकारी ली भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं विधायक राजेश वर्मा ने अपील की है कि गुनौर विधानसभा में पहली बार मुख्यमंत्री आ रहे हैं क्षेत्र की समस्याएं सुनेंगे और बड़ी सौगात देंगे अपने प्रिय मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचना चाहिए, अमानगंज सभा स्थल पहुंचने की अपील की है
 
 जिला प्रशासन ने की जोरदार तैयारी 

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को अमानगंज में 106 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात*
*महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज प्रवास पर आएंगे। इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 106.15 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात प्रदान करेंगे। इस शासकीय कार्यक्रम में 23 करोड़ 73 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण होगा। लोकार्पित कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 1.04 करोड़ की जल जीवन मिशन की गड़ोखर नल जल योजना, 2.11 करोड़ की बिल्हा सुरदहा नल जल योजना तथा 1.31 करोड़ की टिकरिया नल जल योजना, लोक निर्माण विभाग की 9 करोड़ 99 लाख की 15 किलोमीटर लंबाई की मकरंदगंज हरद्वाही गुन्नौर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य शामिल है, जबकि नगर परिषद अमानगंज अंतर्गत 90 लाख की लागत राशि से निर्मित क्रमशः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम कुदरा झरकुवा में आवंटित भूमि की बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 5 में झिरिया पुलिया तक नाला निर्माण और मिढ़ासन नदी के किनारे पुल घाट निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 में 47 लाख के खेल स्टेडियम बाउंड्रीवाल और 53 लाख की लागत से थाना तिराहा से वार्ड क्रमांक 14 गुन्नौर रोड में पानी टंकी तक नाला निर्माण का कार्य भी शामिल है। मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के तहत 2 करोड़ 55 लाख से निर्मित मूलपारा बैराज शाहनगर और 4 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित देवरी बैराज पवई का लोकार्पण भी करेंगे।
*इन कार्यों का होगा भूमिपूजन*

मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमानगंज में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), म.प्र. भवन विकास निगम तथा दक्षिण वनमंडल के 82.42 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें समस्त विकासखंड में 5 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत भवन निर्माण, 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से कलेक्ट्रेक्ट परिसर में सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, पेवर वर्क, नाली निर्माण तथा प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह मड़ला में 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आयुष औषधालय, गुन्नौर में 9 करोड़ 41 लाख से 8 किलोमीटर लंबाई की बड़वारा गुन्नौर मुख्यमार्ग से मकरी मार्ग, 5 करोड़ 72 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबाई की हीरापुर से बिहरासर मार्ग, 4 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 किलोमीटर लंबाई के मड़ैयन से बिहरासर मार्ग का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री 1 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुनौर, पवई तथा अजयगढ़ एसडीएम कार्यालय भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त 15-15 करोड़ से बनने वाले शासकीय संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर और खोरा शासकीय महाविद्यालय भवन सहित 25 लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाले काष्ठागार अधिकारी आवास का भूमिपूजन भी करेंगे।
गुनौर विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा के प्रयास से पहली बार आ रहे हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को अमानगंज आयेंगे
 (शिवकुमार त्रिपाठी) गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा की प्रयास और बार-बार मुख्यमंत्री से मिलकर गुनौर विधानसभा क्षेत्र में आने की मांग उठने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार, 5 सितम्बर को पन्ना आयेंगे। मुख्यमंत्री गुनौर विधानसभा के अमानगंज स्थित शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन और आमसभा के कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नगर परिषद अमानगंज क्षेत्र में आगमन के दृष्टिगत मंगलवार को कमिश्नर अनिल सुचारी एवं पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने तथा समय पूर्व जरूरी तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कमिश्नर श्री सुचारी ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का अवलोकन कर जरूरी प्रबंध के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बैठक व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनी, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी व्यक्तियों और आम जनता के कार्यक्रम स्थल पर आगमन और निकास व्यवस्था सहित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पूछा। साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गंभीरतापूर्वक सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया।
 
 
आईजी ने रूट चार्ट, परिवहन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिए और विभिन्न सुरक्षा उपायों पर चर्चा भी की। इसके पहले कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा द्वारा भी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के सीएमओ को परिसर की साफ सफाई व्यवस्था तथा सड़कों से निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में विस्थापित करने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
 विधायक ने की अपील 
गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा ने पहली बार गुनौर विधानसभा क्षेत्र में आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने और बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है,,राजेश वर्मा ने कहा कि पहली बार यशस्वी मुख्यमंत्री गुनौर विधानसभा में आ रहे हैं यह हमारी बातों को सुनेंगे,मुझे उम्मीद है कि कई घोषणाएं भी करेंगे इसलिए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में अमानगंज पहुंचने की आमजन से अपील की है, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजेश वर्मा लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं ·
· 
’लोन दिलाने का झाँसा देकर 32 लाख रु. ठगने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध देश के अलग-अलग राज्यो में करीब 35 करोड रूपये की धोखाधडी के 27 प्रकरण दर्ज, ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा की जा रही आरोपी की संपत्ति की जाँच
देवेंद्रनगर की चोरी का भी खुलासा
एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(शिव कुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी करने  वाले शातिर आरोपी रोशन सल्डाना को कर्नाटक के मंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी न केवल पन्ना बल्कि देशभर के कई राज्यों में वित्तीय अपराधों मे संलिप्त रहा है। आरोपी के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ED) सहित विभिन्न एजेंसियों में अभी तक कुल 27 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा ने आज आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि फरियादी साजिद खान निवासी पन्ना ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिसॉर्ट निर्माण हेतु लोन की आवश्यकता पर उसने मोबाइल के माध्यम से कथित कंपनी “साई कन्सल्टेंट्स, चित्रदुर्गा (कर्नाटक)” से संपर्क किया। कंपनी के लोगों ने लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर लोन प्रक्रिया एवं स्टाम्प डियूटी के नाम पर फरियादी से अलग-अलग किश्तों में कुल 32 लाख रुपये जमा कराए, परंतु न तो लोन स्वीकृत किया गया और न ही रुपये लौटाए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में आरोपियों के विरूद्ध अपराध अप.क्र. 503/25 धारा 318 (4),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।   
 

 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस सायबर सेल शाखा पन्ना की मदद ली गई। जिसके अनुसार पता चला कि मामले का मुख्य आरोपी रोशन सल्डाना अन्य प्रकरणों में पहले से ही मंगलुरू जिला जेल में निरुद्ध है। मामले का एक अन्य आरोपी जिसके बैंक खाता में पैसा जमा हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर ट्रांजिट रिमांड पर पन्ना लाया गया। 
 
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूँछताछ पर पता चला कि “साई बाबा फाइनेंस कंपनी” पूरी तरह फर्जी थी और उसका कोई अस्तित्व नहीं है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी के बताये अनुसार चित्रदुर्गा एवं बैंगलुरू में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंपनी का कोई दस्तावेज अथवा राशि आरोपी के पास से बरामद नहीं हुई। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध E D (प्रवर्तन निदेशालय) सहित देश के अलग-अलग राज्यो में वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य गंभीर अपराधों के कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी होना शेष है। 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. बृषकेतु रावत, आइमात सेन, खेमचन्द्र राय, आर. सुजीत यादव एवं साइबर टीम पन्ना का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन अथवा लोन प्रक्रिया में केवल मान्यता प्राप्त बैंक/वित्तीय संस्थाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
कलेक्टर ने जेके सीमेंट के सहयोग से कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को वितरित की पोषण किट
 नगद राशि भी प्रदान की 
 पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में हुआ आयोजन
 (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में कुपोषण एक गंभीर समस्या है इसे दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में उपचार कराकर स्वस्थ हो चुके बच्चों में दोबारा कुपोषण न हो इस उद्देश्य से जागरूकता एवं प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन करते हुए पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी ने कार्यक्रम की जानकारी दे, अतिथियों का स्वागत किया कलेक्टर सुरेश कुमार एवं जेके सीमेंट के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया, मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए 

 जेके सीमेंट के प्रोजेक्ट हेड कपिल अग्रवाल ने कहा कि हमारी कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के के अंतर्गत जनहित ऐसी कार्य करती है उसी क्रम में हमने इन कुपोषित परिवारों को चुनकर सहयोग किया है इस तरह के कार्यक्रम हम निरंतर करते रहेंगे इस दौरान पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कुपोषण गंभीर चिंता का विषय है इसके लिए प्रथम जिम्मेदारी उनके अभिभावकों की है जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान माताओ को अच्छा आहार नहीं दिया गया जिससे उनके बच्चे कमजोर हुए अब उन्हें स्वस्थ रखने के लिए हम लोग इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं, कलेक्टर ने आगे कहा बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए सरकार की योजना के तहत पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चे एवं माता को भर्ती कराकर स्वास्थ्य किया जाता है जो बच्चे स्वस्थ होकर चले गए हैं उन्हें दोबारा ऐसी समस्या न हो इसलिए इस कैंप का आयोजन कर पोषण किट और 1हजार नगद राशि वितरित की है कलेक्टर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अब माता अपने बच्चों की अच्छे से परवरिश करेंगी 
 कलेक्टर सुरेश कुमार एवं जेके सीमेंट के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश तिवारी,महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना समन्वयक अवधेश कुमार सिंह,सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र खरे ने महिलाओं को पोषण किट वितरित करते हुए बच्चों को कैसे लंबे समय तक स्वस्थ कैसे रखा जाए इसकी जानकारी प्रदान की अतिथियों ने पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कार्यों की तारीफ की इस दौरान जेके सीमेंट के कमर्शियल हेड मनोज सोनी, सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा, पराग त्रिपाठी,शुमरथ, जिला अस्पताल प्रशासक दिव्या नागवंशी, स्टुअर्ट आरके सोनी, पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर किरण खरे, अंजली गुप्ता, नीलम रेले, बड़ी संख्या में हितग्राही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे