ताज़ा खबर
मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली

गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा,कैसे खुली पोल

इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल

राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और कुछ एप पर उसे पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.

ग्लैमर की दुनिया की चकाचौंध के पीछे कितनी अंधेरी दुनिया है इसका ताजा उदाहरण शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं, जिन्हें पॉर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन हैं और लोग ये जानकर शॉक्ड हैं कि बॉलीवुड के जानी मानी अदाकारा के पति पर्दे के पीछे ऐसे काले धंधे में संलिप्त हैं.

कब हुई गिरफ्तारी

शिल्पा शेट्टी के गिरफ्तार पति राज कुंद्रा

19 जुलाई को रात में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्ता किया. पुलिस ने बताया है कि राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और कुछ एप पर उसे पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.

 

कैसे खुली राज कुंद्रा की पोल

 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

इसी साल फरवरी में ये खुलासा हुआ कि राज कुंद्रा ऐसे अश्लील मामले में संलिप्त हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस बारे में बताया, ”फरवरी 2021 में पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें किसी एप द्वारा पब्लिश करने को लेकर केस रजिस्टर किया गया था.”

 

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि  राज कुंद्रा और कुछ और लोगों के खिलाफ एक महिला ने मुंबई पुलिस में केस दर्ज कराया था. इन पर आरोप है कि ये लोग एक्टर्स को वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए अप्रोच करते हैं और उसके बाद जबरदस्ती उनसे पोर्न फिल्म बनवाते हैं.

 

 

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जी के प्रयास से एनएमडीसी सीएसआर मद अंतर्गत धर्म सागर पाथवे निर्माण हेतु 1.26 करोड़ एवं एनएमडीसी आवासी कॉलोनी को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु 2.26 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत

 

!! शिवकुमार त्रिपाठी !!

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए  मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में कोविड-19 की समुचित व्यवस्था की रणनीति अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों एवं महाप्रबंधक एनएमडीसी से आवासी कॉलोनी को कोविड सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु चर्चा की थी एवं शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया था जिसके फल स्वरुप एनएमडीसी मझगवां द्वारा उनकी पन्ना स्थित आवासी कॉलोनी को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु 2.2 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई जिसमें भविष्य में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का विशेष तौर पर इलाज किया जा सके इसके साथ ही

 

एनएमडीसी हीरा परियोजना प्रबंधन ने स्वीकृत की राशि

पन्ना शहर के धर्म सागर तालाब के सौंदर्यीकरण एवं शहर वासियों के घूमने के उद्देश्य से चारों तरफ पाथवे के निर्माण हेतु एनएमडीसी द्वारा 1.26 करोड की राशि सीएसआर मद से स्वीकृत की गई हैं जिससे शहर के लोगों को मॉर्निंग वॉक एवं शारीरिक अभ्यास हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा उक्त दोनों कार्यों पर शीघ्र क्रियान्वयन की कार्रवाई होगी बृजेंद्र सिंह के नििजी प्रयासों की बात यह दो बड़े कार्यय स्वीकृत हुए हैं धर्म सागर मेंंं लंबे समय से पांचवी की निर्माण की मांग होतीीी रही अब इस राशि के स्वीकृत हो जाने से एक साफ सुथरा पाठ्य में बनकर तैयार होगा जो मॉर्निंग वॉक के लिए एक उपयुक्त जगह बन जाएगी साथ ही दो पहाड़ियों की खूबसूरत वादियों के बीच शहर के लोग सुबह का समय गुजार सकेंगे क्योंकि यह मन एनएमडीसी हीरा कॉलोनी की सीएसआर से स्वीकृत है इस कारण यह दोनों काम शीघ्र होने कीी संभावना है इस काम की स्वीकृत होने से स्थानीय लोगों बुद्धिजीवी और उनके प्रशंसकोंं ने मंत्री बृजेंद्रर प्रताप सिंह को बधाई दी है 

 

ब्लड बैंक के बाहर घूम रहे दलाल ने गरीब से ठगे 6000 रुपए

सिविल सर्जन डॉक्टर एल के तिवारी ने पीड़ित की दुर्दशा को देखते हुए निशुल्क रूप से खून देने का किया था आदेश

दलाल की तलाश में ब्लड बैंक के कर्मचारी एवं अस्पताल प्रबंधन जुटा

 

ब्लड की कमी से जूझ रहे लोगों को मदद करने के उद्देश्य से सरकार ब्लड डोनेशन को बढ़ावा दे रही है इसके लिए एक रक्त डोनेशन वाहन भी बीते कई महीने से पूरे पन्ना जिले में घूम रहा है सांसद बीडी शर्मा , मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित कई राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने रक्तदान को बढ़ावा दिया

यह दिया हुआ खून ब्लड बैंक में जमा हो जाता है यह रक्तदान से एकत्रित रक्त असहाय लोगों की जरूरत में काम आए यह काम अस्पताल प्रबंधन का है पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सक्रिय दलाल इसी खून का सौदा कर रहे हैं ऐसा ही मामला पन्ना जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के पास सक्रिय दलालों की करतूत  से सामने आया है जिसने एक मजदूर से 6 हजार ठग लिए उसकी पत्नी रक्त की कमी से अब भी जूझ रही है,,

ज्ञात हो कि पन्ना में कई समाजसेवी रक्तदान को प्रोत्साहित करने में सक्रिय है और इनके प्रयास से रक्तदाता भी आसानी से रक्त देने पहुंचते हैं पर इसी खून का जो सौदा हो रहा है उससे लोग दुखी है,,, दलाल ब्लड बैंक के बाहर सक्रिय है और ऐसा संभव नहीं है कि इसकी जानकारी ब्लड बैंक के कर्मचारियों को ना हो क्योंकि कई बार कर्मचारियों की मिलीभगत से ही चोरी-छिपे रक्त की दलाली का मामला उजागर हुआ है

पीड़ित महिला ने रक्त की आवश्यकता है और दलाल ने पैसे ऐठ लिए

मामला

पन्ना जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्था है बेहतर बनाने के लिए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एल के तिवारी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मगर जिला चिकित्सालय के आसपास खून के दलाल तथा जेब कतरे कम नहीं हो पा रहे हैं। ऐसा ही मामला आज दिनांक 18 जुलाई 2021 को सामने आया गुनौर निवासी मजदूर अरविंद कुमार प्रजापति अपने 30 वर्षीय पत्नी श्रीमती राजकुमारी प्रजापति एवं एक 2 वर्षीय मासूम बेटी को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा था। जहां पर पीड़ित महिला का खून अत्यंत कम होने के कारण खून की व्यवस्था करने हेतु अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पीड़ित पति से कहा गया। मगर जब कहीं पर भी खून की व्यवस्था नहीं हुई तब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एलके तिवारी द्वारा पीड़ित पति को बताया गया कि जितना भी ब्लड पीड़ित महिला को लगेगा वह जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से निशुल्क रूप से दिया जाएगा। मगर इस दौरान आज सुबह एक दलाल उसके समीप आ गया और खून के बदले में ₹6000 पीड़ित मजदूर से ठग लिया। बदले में उसे खून भी नहीं दिलाया गया। ब्लड बैंक के कर्मचारियों द्वारा सिविल सर्जन द्वारा लिखे गए निशुल्क ब्लड के आधार पर उसे ब्लड दिया गया। मगर बीच में ही दलाल पीड़ित मजदूर से ₹6000 लेकर रफूचक्कर हो गया है। मगर सवाल यह उठता है कि ब्लड बैंक के बाहर घूम रहे दलालों जेब कतरों पर अस्पताल चौकी पुलिस अंकुश क्यों नहीं लगा पाती है और इन पर कार्यवाही करने से क्यों कतराती है। पीड़ित मजदूर के साथ हुई ठगी की जानकारी जब जिला अस्पताल के चिकित्सक को प्राप्त हुई तब उनके द्वारा वार्ड बॉय को भेजकर कर्मचारियों के बीच शिनाख्त कराई गई। मगर ब्लड बैंक के किसी भी कर्मचारी से पीड़ित मजदूर पति का लेन देन नहीं हुआ है। उसके द्वारा बताया गया कि खून का दलाल ब्लड बैंक के सामने पेड़ के किनारे खड़ा हुआ था। जिसके द्वारा बताया गया कि जो खून मिला है उसके बदले में आप से ₹6000 जमा कराए जाने हैं। भोला भाला गरीब मजदूर उक्त दलाल के झांसे में आ गया और जो अपने पत्नी एवं मासूम बेटी के इलाज के लिए ₹10000 कर्ज लेकर पन्ना उपचार कराने आया हुआ था। उसकी एक पल में ₹6000 ठग लिए गए हैं। पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा से अनुरोध है कि ऐसे खून के दलालों एवं जेब कतरों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ताकि जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ धोखाधड़ी एवं चोरी की वारदात घटित ना हो सके। इसके साथ ही उक्त खून के दलाल का पता लगाकर उससे गरीब का पैसा वापस दिलाया जाए ताकि गरीब को न्याय मिल सके।

(राम बिहारी गोस्वामी की फेसबुक वॉल से)

वैदिक परंपरा में सबसे पवित्र माने जाते हैं पीपल और बरगदइन वृक्ष को दी गई है पूर्वजों की संज्ञाअनूठी है इनकी उत्पत्ति और संरक्षण की प्रक्रिया

सबसे अधिक ऑक्सीजन देते

पूजनीय बट वृक्ष के सामने

बरगद की  डाली में लगे फल

पीपल ओर बरगद को सनातन धर्म में पूर्वजों की संज्ञा दी गई है।क्या आपने कभी पीपल और बरगद के पौधे लगाए हैं या किसी को लगाते हुए देखा है? क्या पीपल या बरगद के बीज मिलते हैं ?इसका जवाब है…नहीं !!

ऐसा इसीलिए है क्योंकि बरगद या पीपल की कलम बहुत कोशिशों के बाद बमुश्किल लगती है। इसका कारण यह है कि प्रकृति ने यह दोनों उपयोगी वृक्षों को लगाने के लिए अलग ही व्यवस्था कर रखी है।

जब कौए इन दोनों वृक्षों के फल को खाते हैं तो उनके पेट में ही बीज की प्रोसेसिंग होती है और तब जाकर बीज उगने लायक होते हैं।उसके पश्चात कौवे जहाँ-जहाँ बीट करते हैं, वहाँ-वहॉं पर यह दोनों वृक्ष उगते हैं। इसीलिए पीपल और बरगद के वृक्ष कई बार ऊंची इमारतों एवं दीवालों की झिर्रियों में उगते मिल जाते है।

और, किसी को भी बताने की आवश्यकता नहीं है कि पीपल ऐसा वृक्ष है जो अधिक ऑक्सीजन देता है और वहीं बरगद के औषधि गुण अपरम्पार हैं। अगर इन दोनों वृक्षों को उगाना है तो कौवे एवं अन्य पक्षियों की मदद बिना संभव नहीं है। इसलिए कौवे को बचाना पड़ेगा।
पक्षी वैज्ञानिकों के अनुसार मादा कौआ भादों महीने में अंडा देती है और नवजात बच्चा पैदा होता है।

पीपल की डाली और पत्ते

तो, इस उपयोगी पक्षी के नवजात को पौष्टिक और भरपूर आहार मिलना जरूरी है। शायद, इसलिए ऋषि-मुनियों ने कौवों के नवजात बच्चों के लिए हर छत पर श्राद्ध के रूप में पौष्टिक आहार की व्यवस्था कर दी होगी, जिससे कौवों की नई जनरेशन का पालन पोषण हो जाये।

इसीलिए श्राद्ध का तर्पण करना न सिर्फ हमारी आस्था का विषय है बल्कि यह प्रकृति के रक्षण के लिए नितांत आवश्यक है। साथ ही… जब आप पीपल के पेड़ को देखोगे तो अपने पूर्वज तो याद आयेंगे ही क्योंकि उन्होंने श्राद्ध दिया था इसीलिए यह दोनों उपयोगी पेड़ हम देख रहे हैं।

हमारे द्वारा श्रद्धा से किए गए सभी कर्म, दान आदि आध्यात्मिक ऊर्जा के रूप में हमारे पितरों तक अवश्य पहुँचते हैं।

साभार : (सुरेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)

स्रोत – (डॉ नंदिता पाठक जी की फेसबुक पोस्ट से)

 

टाइगर के बराबर महत्वपूर्ण है बरगद और पीपल

देश में ऐसे दृश्य दिखे तो बचेंगे जंगल

प्राकृतिक संरचना एवं जीव जंतु श्रृंखला में टाइगर को सर्वोपरि माना गया है शाकाहारी एवं मांसाहारी जीवो में टाइगर का दर्जा सबसे श्रेष्ठ है  जिस इलाके में टाइगर रहता यानी जहां बाघ का रहवास है वहाँ संपूर्ण प्राकृतिक संरचना संतुलन में है यदि जब श्रृंखला में कोई गड़बड़ी है तो टाइगर वहां सरवाइव नहीं कर सकता यानी जंगल में पानी होगा तो घास उगेेगी, घास शाकाहारी जानवर खाएंगे जब उनकी तादाद बढ़ेगी तो उस इलाके में मांसाहारी खासकर टाइगर जैसे जानवरों की संख्या बढ़ेगी यानी बाघ कर रहवास जिस इलाके में होगा यही प्राकृतिक संतुलन के लिए सबसे जरूरी है जिस तरह का दर्जा वन्यजीवों में टाइगर का है वैसा ही दर्जा वृक्षों में बरगद और पीपल का है यह आदम कद वृक्ष दीर्घ जीवी होते हैं सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं और छांव भी इसीलिए यह वृक्ष पूजनीय है यदि इस धरती को बचाना है तो पीपल बरगद जैसे वृक्ष और टाइगर को बचाना ही होगा

(शिवकुमार त्रिपाठी)

सिंधिया घराने की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश, कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है महाराज की दौलत

 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  कितने की संपत्ति के मालिक हैं… इस सवाल का जवाब मुश्किल है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव के लिए आवेदन में 2 अरब से ज्यादा की संपत्तियां बताई थीं, लेकिन जिन संपत्तियों को लेकर कई अदालतों में मामले चल रहे हैं, उनकी अनुमानित कीमत ही करीब 40 हजार करोड़ यानी 400 अरब रुपये है….चलिए जानते हैं इसकी असल सच्चाई क्या है.

ज्ञात हो कि राजमाता सिंधिया ने अपने पुत्र माधवराव सिंधिया एवं पोता ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक वसीयत के माध्यम से अपनी संपत्ति के उत्तराधिकार से बेदखल कर दिया था उनकी तीन पुत्रियां उषा राजे, वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे को संपत्ति का बारिश बताया है तीन हिस्सा अपनी पुत्रियों को दे दिया और एक हिस्सा ट्रस्ट के माध्यम से चैरिटी के लिए दिया है जिसका विवाद न्यायालयों में चल रहा है मुंबई हाई कोर्ट एवं ग्वालियर हाई कोर्ट में इन संपत्तियों के बारिश का विवाद चल रहा है जो माधवराव सिंधिया ने अपनी मां से संपत्ति पाने के लिए ग्वालियर के न्यायालय में दावा दायर किया था जिसका अभी परीक्षण ही चल रहा है पूरी संपत्ति के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया दावा करते हैं वहीं इनकी बुआ अपना अधिकार छोड़ने को तैयार नहीं है जिससे इस राजशाही खानदान में संपत्ति का विवाद चल रहा है पर राज परिवार के लोग सार्वजनिक जीवन में राजनीति कर रहे हैं कई बार इनसे यह प्रश्न पूछे गए पर कोई भी सदस्य अपने संपत्ति विवाद की कभी सार्वजनिक चर्चा नहीं करते यानी विवाद आपस में खूब तेज है पर संपत्ति के दावे अधिकार को लेकर सार्वजनिक चर्चाएं करने से बचते हैं

 

राजेश और बन भूमि विवाद का प्राथमिकता के आधार पर करेंगे निपटारा :- प्रभारी मंत्री
पन्ना में भीषण जल संकट पर भी किया विचार

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले की प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे पहली बार पन्ना पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय में सरकार की विकास योजनाएं प्रगति निर्माण कार्य और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की इस बीच पन्ना में लंबे समय से राजस्व और वन भूमि विवाद के कारण विकास बाधित होने की बात सामने आई तब प्रभारी मंत्री ने कहा सभी के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर राजस्व और वन भूमि विवाद का समाधान निकाला जाएगा
इस बीच समीक्षा बैठक में बरसात न होने के कारण पन्ना की सभी तालाब सूख जाने और भीषण जल संकट का भी मामला सामने आया तब प्रभारी मंत्री ने वैकल्पिक स्रोत तलाशने की बात कही कहा प्रशासन वैकल्पिक जल स्रोतों की योजनाओं पर कार्यवाही कर रहा है
विकलांग को ट्राईसाईकिल प्रदान करते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की और कहा पन्ना का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता सबका विकास सबका साथ और सबका विश्वास है

 

भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ता पर संगठन की नजर होती है

कांवरे

कई बार संगठन लेता है कार्यकर्ता के धैर्य की परीक्षा- रामकिशोर कांवरे

पन्ना जिले में प्रभारी मंत्री के प्रथम बार आगमन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पन्ना में
जिले के प्रभारी मंत्री
रामकिशोर कांवरे का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ,
सर्वप्रथम कार्यक्रम में पार्टी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया, स्वागत भाषण व कार्यक्रम की पृष्ठभूमि जिलाध्यक्ष
राम बिहारी चौरसिया द्वारा रखी गई, साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम द्वारा जिले की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया!

मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर

प्रभारी मंत्री  रामकिशोर कांवरे ने कहा कि संगठन ने मुझे एक कार्यकर्ता से जन प्रतिनिधि विधायक बनाया हमारे कार्यकर्ताओं के श्रम से में चुनाव जीता और संगठन ने हमें बूथ कार्यकर्ता से विधायक तक पहुंचाया में आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि मेहनत व ईमानदारी से संगठन का काम करें संगठन निश्चित तौर पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ता को उच्च पद तक पहुंचा देगा !
हम सभी राजनीति में एक विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं मैंने भी कार्यकर्ता के रूप में लाठी खाई है हमारा कार्यकर्ता स्वाभिमानी है मैंने संगठन में काम किया इसलिए मैं संगठन की रीति नीति को जानता हूं आप सब अपनी बात अपने मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के माध्यम से रखें हम सब कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचार को लेकर आगे बढ़ना है हमें गरीबों के लिए काम करना है अंन्तोदय के उद्देश्य को पूरा करना है संगठन में दायित्व बढ़ता और घटता रहता है हम जिस दायित्व में रहे पूर्ण ईमानदारी के साथ काम करें!
उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा विकास के लिए हम सबको मिलकर काम करना है अपने मतभेदों को भूल कर एक साथ काम करना है संगठन में पद व दायित्व मिलते हैं बदलते हैं नए कार्यकर्ता पार्टी की पद्धति को सीखें आज मैं आप सबके सामने अपने अनुभव के आधार पर अपनी बात रख रहा हूं!

विकलांग को ट्राईसाईकिल प्रदान करते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे
कार्यकर्ता के रूप में मेहनत और धैर्य दोनों की परीक्षा संगठन कई बार लेता है और हमें फिर संगठन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है मैं आप सब से आग्रह करता हूं कि संगठन की रीति और नीति के अनुसार काम करें क्योंकि संगठन श्रेष्ठ है!

मंच पर प्रभारी मंत्री  रामकिशोर कांवरे जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ,जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
श्रीमती उषा सोनी व रामअवतार पाठक ,मानवेंद्र सिंह महेंद्र बागरी उपस्थित रहे ,
साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद तिवारी एडवोकेट, सुशील त्रिपाठी ,श्रीकांत त्रिपाठी ,बृजेंद्र गर्ग ,पुष्पेंद्र पटेल, तरुण पाठक ,प्रमोद तिवारी, संजय सुल्लेरे, केश कुमार लोधी, राजेंद्र प्रधान ,श्रीमती मीना पांडे, श्रीमती लक्ष्मी भदौरिया ,
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ,राकेश गिरी गोस्वामी, उमेश सोनी ,ललित गुप्ता , हरेंद्र त्रिपाठी ,मलखान सिंह, सौरभ श्रीवास्तव ,गुलाब सोनी, सुलभ उरमलिया, कमलेश लोधी, अरुण चौरसिया ,उदय मिश्रा ,अल्पेश शर्मा, चाणक्य रैकवार, ललित तिवारी ,प्रदीप अवस्थी ,उमेश सोनी ,अमित परमार, अभिलाष साहू , शैलू अग्रवाल ,
दीपेश व्यास ,कैलाश गुप्ता, राजकुमार वर्मा ,धर्मेंद्र नामदेव, चंदन सपेरा, डीडी दुबे ,संदेश अग्रवाल ,अजय पाठक, अरविंद यादव ,विक्रम सिंह ,वरुण पाठक ,निजाम खान ,पीसी यादव, पुरुषोत्तम कंनकने, बालकृष्ण शुक्ला, रिंकू तिवारी ,मदन पांडे ,श्रीमती सीता गुप्ता , श्रीमती कविता रैकवार ,श्रीमती चंद्रप्रभा तिवारी ,श्रीमती अमिता बागरी ,श्रीमती रूप नागयच, श्रीमती गीता गुप्ता ,श्रीमती स्नेह लता पाराशर ,श्रीमती शशि परमार,
श्रीमती नीलम चौवे,
कमल लालवानी ,दुर्गेश शिवहरे मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी एडवोकेट उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विवेक मिश्रा द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव द्वारा किया गया!

 

*पुलिस अधीक्षक पन्ना ने चलाया मास्क के प्रति जागरूकता अभियान*

*सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों व दुकान संचालकों को वितरित किए गए मास्क*

दिनांक को पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये पन्ना शहर के दुकान संचालको एवं सड़क पर निकलने वालो व्यक्तियों को मास्क वितरित किये जाकर मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया एवं मास्क न लगाने वाले अथवा कोविड गाइड-लाइन का उल्लंघन करते पाये गये लोगो के विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा लोगो को समझाइस देते हुये कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाने, वैक्सीन लगवाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइ दी गई । उक्त जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही में अनु0 अधि0 पुलिस पन्ना  बी.एस. बरीबा, डी.एस.पी. महिला प्रकोष्ठ  अजय वाघमारे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक  अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक  अमरदास कनारे एवं पुलिस बल उपस्थित रहा ।

देवेन्द्रनगर,पन्ना
राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर

देवेन्द्रनगर थाना के एसबीआई बैंक का मामला


पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना अंर्तगत भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवेन्द्रनगर में बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते राईस मिल व्यवसायी हिमांशु अग्रवाल निवासी सतना जो कि दोपहर 12 बजे स्टेट बैंक में अपने खाते से एफडीआर बनाने के लिए 5 लाख रुपए निकाले थे। जो बैंक के अंदर से किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर फरार हो गया। व्यवसायी द्वारा इसकी सूचना तत्काल देवेन्द्रनगर पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल जारी कर दी है व बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोर तक पहुंचने की तलाश जारी है।

दीपिका पादुकोण लंबे समय के बाद शुक्रवार को मुंबई में स्पॉट की गईं। उन्हें फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया। इस दौरान पैपराजी को देखकर उन्होंने हाथ भी हिलाया। भंसाली के ऑफिस पहुंचीं दीपिका का यह लुक चर्चा में आ गया है।

 

यूजर ने पूछा सवाल
दीपिका ने ओवरसाइज्ड टीशर्ट, जींस और हाई हील्स पहनी हुई थी। कोरोना को देखते हुए उन्होंने मास्क लगा रखा था। दीपिका के कपड़ों को देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि ‘क्या उन्होंने रणवीर सिंह के कपड़े पहने हुए हैं?’ वहीं उनके ढीले-ढाले कपड़ों को देखकर कई यूजर्स ने पूछा कि ‘क्या वह अपना बेबी बंप छुपा रही हैं?’

(more…)