ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

पन्ना में लॉकडाउन 2दिन बढ़ा,, कोरोना मरीज जिला चिकित्सालय पहुचा,, मेडिकल स्टाफ को शानवी लैंड मार्क होटल में ठहराया गया

देर रात लाया गया कोरोना पौष्टिक मरीज

3:30 बजे रात में पहुंचा

स्पेशल कोविड अस्पताल में रखा गया

सुरक्षा और चिकित्सा के पुख्ता बंदोबस्त

कलेक्टर ने जिले में 2 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया


पन्ना जिले में लॉकडाउन खत्म होने के 1 दिन पूर्व अचानक कोरोना का पहला मरीज मिल गया जिससे जिले में कुछ समय के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी प्रशासन ने बर्नोली कॉरनटाइम सेंटर और आसपास के इलाके को पूरी तरह शील कर दिया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए इस विषाणु से संक्रमित व्यक्ति से और किसी तक कोरोना ना पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन ने दिन रात प्रयास किए अब कोरोना के पॉजिटिव पाए गए इस मरीज को पन्ना जिला चिकित्सालय के स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पन्ना जिला चिकित्सालय का आधा परिसर कोविड स्पेशल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया जगह-जगह संक्रमित क्षेत्र लिखकर लोगों की इस इलाके में आवाजाही रोक दी गई है और इलाज सहित सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , एसपी मयंक अवस्थी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने शाम को पहुंचकर 8 घंटे तक पूरी तैयारियां की पहले से ही यह कोविड स्पेशल अस्पताल बनकर तैयार था इसके बावजूद कोई कमी ना छूटने पाए और सरकार के सभी आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हुए तैयारियां की गई जिसमें कलेक्टर स्वयं 8 घंटे तक अस्पताल में रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल के एक विशेष सुविधा युक्त कमरे में रखा गया है चिकित्सा में लगे डॉक्टर, स्टाफ, सफाईकर्मी नर्सिंग और पुलिस सुरक्षा कर्मियों को अपने परिवार से अलग रहने के आदेश कर दिए गए हैं जिले के सबसे अच्छे होटल शानवी लैंड मार्क प्रशासन ने अपने आधीन लेकर संपूर्ण स्टाफ को होटल में रात 12:00 बजे रुकवा दिया सभी को कमरे दे दिए गए हैं इस स्थान पर ड्यूटी करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के पास नहीं जा सकेगा संपूर्ण सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें परिवार से अलग होटल में रहने की हिदायत दी गई है समस्त चिकित्सीय स्टार होटल में रहेगा वही खाना पीना दिया जाएगा और समाज के अन्य लोगों से सीधे संपर्क में नहीं आ सकेंगे सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद कोरोना मरीज को बर्नोली से पन्ना जिला चिकित्सालय रात 3:30 बजे लाया गया और स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है अब संपूर्ण जांच और उसकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा जानकारी के अनुसार इस मरीज की तबीयत पूरी तरह से ठीक है कोरोना के सीधे कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं चुकी विषाणु से संक्रमित पाया गया है इसलिए यहीं रख कर जब तक ठीक नहीं हो जाता इलाज किया जाएगा

कलेक्टर ने कहा मरीज स्वस्थ ,, घबराने की जरूरत नहीं

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि यह पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं बढ़िया सबसे बातें कर रहा है कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं एहतियात के तौर पर सभी चिकित्सीय व्यवस्थाएं कर दी गई हैं उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह संक्रमित बीमारी है इसलिए ज्यादा एहतियात बरते गए हैं

जिले में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध मरीज पूरी तरह ठीक डॉक्टर एनके तिवारी

मुंबई के धारावी से आए और कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं जिले में कॉमेडी लाज की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के समस्त नागरिकों की स्वास्थ्य की चिंताएं कर रहा है किसी को परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि तिवारी ने कहा हम आप और समाज के हर नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं

2 दिन बढ़ा लॉकडाउन

    न्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने धारा 144 का संशोधित आदेश जारी कर दिया है देर रात जारी हुए आदेश में कहा गया है की पूर्व से लागू लाडला और धारा 144 को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है पूर्व के आदेश में जो छूट दी गई थी वह यथावत रहेंगी और इसके अलावा अतिरिक्त कोई भी झूठ प्रदान नहीं की जाएगी नया आदेश 5 मई देर रात तक लागू रहेगा यानी कि पन्ना जिले को 2 दिन और लाख डाउन कर दिया गया है यदि कोई लाख डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

*पन्ना में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से आया,,, परेशान न हो हम आप सुरछित है*

कुछ समय के लिए दहशत फैली

पूरी तरह स्वस्थ है

कोरोना के विशेष लक्षण नहीं दिख रहे

कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे इलाके को सीज किया गया

जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी

देर रात 11:00 बजे के बाद जारी किया प्रेस नोट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एल के तिवारी ने प्रेस नोट जारी कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संबंध में यह जानकारी दी है ,, पन्ना के सभी लोग सुरक्षित हैं घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी मयंक अवस्थी और सीएमएचओ डॉ LK तिवारी मौके पर अपने दल बल के साथ मौजूद रहकर स्वास्थ्य संबंधी कार्यवाही करा रहे हैं बहुत से लोग बार-बार फोन कर व्यक्तिगत रूप से मुझसे जानकारी चाह रहे है

किन्ही कारणवश वेबसाइट ब्लॉक हो गई थी या करा दी गई पता नहीं चला प्रशासन के लोग कह रहे थे मरीज का नाम नहीं छाप सकते जबकि अधिकृत रूप से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें मरीज का नाम और पता अंकित है इसके बावजूद मैंने यह नाम पता हटा दिया
इस मरीज को बर्नोली की कौरनटाइम सेंटर में रखा गया है वही इलाज किया जा रहा डॉक्टर एलके तिवारी का कहना है की मुंबई से आए इस मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं पॉजिटिव मरीज को जो समस्याएं होती हैं वह भी नहीं हो रही लिहाजा उसे इसी सेंटर में ही आइसोलेट कर दिया गया है पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति हो जाने के कारण प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी मयंक अवस्थी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

*डॉक्टर L K तिवारी द्वारा व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया प्रेस नोट*

*किरोना अपडेट @पन्ना दिनाक 02 मई रात्रि 11 PM*

आज पन्ना में एक केस मोहम्मद ,,,,,,,, पिता ,,,,,,,,, पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जो ,,,,,,,,,,गांव का रहने वाला है यह 30 तारीख को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर आया था ।
इसको तथा इसके ग्रुप को सिमरिया बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था तथा इन्हें समीप हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था।
*ग्रुप के 10 सदस्यों मे से 9 नेगेटिव और एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। पॉजिटिव मरीज भी अभी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण से मुक्त है तथा इसका प्रारंभ उपचार बनैली कोविड सेंटर मे शुरू किया जा चुका है।*
चुकी सिमरिया चेकपोस्ट से सीधा हॉस्टल लाया गया था तथा इनका संपर्क किसी रहवासी क्षेत्रों में नहीं हुआ है अतः *पन्ना जिले के सभी नागरिक सुरक्षित है किसी को घबराबे की जरूरत नही है।*
इनकी फर्स्ट कॉन्टैक्ट पर्सन की हिस्ट्री निकाल ली गई है जिसमें 8 लोग प्राप्त हुए हैं आठो लोगो के सैंपल ले लिए गए हैं तथा वह डॉक्टर की निगरानी में कोविड सेन्टर मे है
इनके सेकंड कांटेक्ट पर्सन को भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा वह भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन एवम पुलिस की निगरानी में आइसोलेशन मे किया गया है
किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोग ट्रेस हो चुके हैं तथा *वह किसी भी रहवासी क्षेत्र में नहीं संपर्क में आए हैं ।*
*अभी कलेक्टर, SP औऱ CMHO ,एवम अन्य स्थानीय अधिकारी मौके पर ही है।*
*CMHO PANNA*

कोरोना संक्रमित के मिलते ही पन्ना ग्रीन जोन से हुआ ऑरेंज

0 पहला संक्रमित मरीज मिलते ही मचा हड़कंप, सतर्कता बढ़ी
0 यह मजदूर 30 अप्रैल को महाराष्ट धरावी से आया था पन्ना
पन्ना। बुन्देलखण्ड क्षेत्र का पन्ना जिला 2 मई की शाम तक ग्रीन जोन में शामिल था, लेकिन कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद यह ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। दूसरे प्रान्तों के हॉट स्पॉट इलाकों से बड़ी संख्या में प्रतिदिन आ रहे मजदूरों को देखते हुये यह आशंका बनी हुई थी कि पन्ना ज्यादा दिनों तक ग्रीन जोन नहीं रह पायेगा, जो सच साबित हुआ। विगत 30 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ जो मजदूर महाराष्ट धरावी से आया था वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह खबर शनिवार की शाम जैसे ही प्रकाश में आई समूचे जिले में हड़कंप मच गया। पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा सीएमएचओ डॉ एल. के. तिवारी सहित स्वास्थ अमला की टीम आनन फानन रात्रि में ही बनौली गांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची जहाँ इस मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था। क्वारेंटाइन सेंटर के चारो तरफ फोर्स लगाकर इलाके को सील कर दिया गया है।


मामले के सम्बन्ध में देर रात्रि जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक पन्ना में एक केस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जो अजयगढ़ तहसील के ग्राम हरदी का रहने वाला है। यह 30 तारीख को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर आया था। इसको तथा इसके अन्य साथियों को सिमरिया बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था तथा इन्हें समीप हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था। सीएमएचओ डॉ एल. के. तिवारी ने बताया कि ग्रुप के 10 सदस्यों मे से 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपने बताया कि पॉजिटिव मरीज भी अभी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण से मुक्त है तथा इसका प्रारंभिक उपचार बनौली कोविड सेंटर मे शुरू किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज 30 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ जब पन्ना जिले में प्रवेश किया था तो उसे सिमरिया चेकपोस्ट से सीधा हॉस्टल ले जाया गया था। इनका संपर्क किसी रहवासी क्षेत्रों में नहीं हुआ है अतः पन्ना जिले के सभी नागरिक सुरक्षित हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में लेख किया गया है कि इनकी फर्स्ट कांटेक्ट पर्सन की हिस्ट्री निकाल ली गई है जिसमें 8 लोग प्राप्त हुए हैं। इन आठों लोगों के सैंपल ले लिये गये हैं तथा सभी डॉक्टर की निगरानी में कोविड सेन्टर में हैं। इनके सेकंड कांटेक्ट पर्सन को भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा उन्हें भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन एवं पुलिस की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन द्वारा जिले के लोगों को आश्वस्त किया गया है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, सभी लोग ट्रेस हो चुके हैं तथा वे किसी भी रहवासी क्षेत्र के संपर्क में नहीं आये हैं।

जिले में अब तक लिये गये 214 नमूने

लॉकडाउन के बाद पन्ना जिले में अब तक कुल 214 नमूने ही लिये गये हैं जो जिले की आबादी व लॉकडाउन के दौरान यहाँ पहुंचे प्रवासी मजदूरों की संख्या को द्रष्टिगत रखते हुये बहुत कम है। जाँच की धीमी गति चिंता की बड़ी वजह बनी हुई है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में बाहर से कुल 15345 लोग आये हैं जिनकी स्क्रीनिंग की जा चुकी है लेकिन जाँच हेतु नमूने नहीं लिये गये। जब यह तथ्य सभी के संज्ञान में है कि बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है ऐसी स्थिति में संभावित मरीजों को आईडेंटिफाई करने के लिये क्या जाँच की रफ़्तार बढ़ाना जरुरी नहीं है? मालुम हो कि शनिवार को जिस प्रवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उसमें भी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाये गये थे।

पन्ना व्यापार मंडल ने उठाई मांग

अध्यक्ष अनूप मोदी और महामंत्री कमल लालवानी ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

नगर पालिका की है अधिकांश सरकारी दुकाने


कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी बंद है पन्ना में भी 1 माह से अधिक का समय हो गया है जिसमें अधिकांश दुकानें अब भी बंद है जिससे व्यापारी परेशान है व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने और दुकाने ना खुलने के बावजूद इन किराया वसूला जा रहा है और बिजली का बिल वसूला जा रहा जिससे व्यापारी परेशान है इसी को लेकर आज पन्ना व्यापार मंडल ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है की बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बिजली बिल एवं शासकीय दुकानों का किराया माफ किया जाना चाहिए यह प्रयास व्यापार मंडल के महामंत्री कमल लालवानी ने किया है इसको लेकर उन्होंने व्यापारियों के साथ जब मीटिंग की तो व्यापारियों ने अपना कष्ट सुनाया कि जब दुकानें बंद है कमाई बिल्कुल नहीं हुई तो आखिर दुकानों का किराया और बिजली का बिल कैसे दें इसी को लेकर यह मांग की गई है उम्मीद है कि प्रशासन संकट की इस घड़ी में व्यापारियों के इस कष्ट को गंभीरता से लेगा

बांदा के कोरोना पॉजिटिव मामले से जिले में मचा हड़कंप,,, क्योंकि पन्ना से जुड़ी है ट्रबल हिस्ट्री
सिमरिया के रास्ते किया था पन्ना में प्रवेश
पुलिसकर्मियों के संपर्क में आया था शख्स
जिले में बरता जा रहा है एहतियात
ट्रबल हिस्ट्री से जुड़े सभी लोग आइसोलेट किए गए

क्या है मामला दरअसल पन्ना जिले की धर्मपुर क्षेत्र अंतर्गत हरदी के 6 युवक और उत्तर प्रदेश की नरेनी की एक युवक एक साथ मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे जो लाख डाउन के दौरान वही फस गए जब इन्हें परेशानी हुई तो किसी तरह से मुंबई से भागते हुए और ट्रक और अन्य वाहनों से पन्ना जिले के सिमरिया पहुंचे वहां पुलिस के संपर्क में आने के बाद उन्हें हरदी के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया इस दौरान इस युवक ने अपने साथियों के साथ सिमरिया मे 35 लोगों के साथ 1 दिन के लिए कॉरन टाइम किया गया फिर इसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप इन्हें हरदी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया राष्ट्रीय से यूपी का युवक ट्रक के माध्यम से नरेनी पहुंच गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो बांदा में सैंपल लिया गया और यह युवक पॉजिटिव पाया जिससे हड़कंप मचा हुआ है और क्योंकि ट्रबल हिस्ट्री पन्ना से जुड़ी हुई है तो पन्ना में भी लोगों में डर का माहौल निर्मित है ऐसे माहौल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है कहा जिले में घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके तिवारी ने अपनी ओर से वक्तव्य जारी करते ही कहां है बांदा में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की हिस्ट्री कल ही पूरी निकाल ली गई थी। हमारे जिले के 8 लोग फर्स्ट कांटेक्ट पर्सन थे सभी के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं
और सभी कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर की निगरानी में है
साथ ही सेकंड कांटेक्ट पर्सन भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा वह भी कोविड केअर सेंटर में ही है
अतः *बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है*
इन व्यक्तियों का किसी भी पब्लिक जोन में कांटेक्ट नहीं हुआ है
जैसे ही रिपोर्ट आएगी सभी को अवगत किया जाएगा.
CMHO Panna

पन्ना में परशुराम जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती रही है और समाज के लोग मिलकर शाम को शोभायात्रा निकालते थे लेकिन देशव्यापी संकट और कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए परशुराम जयंती को सामूहिक रूप से ना मनाने का फैसला किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी ने कहा की सभी लोग घर में ही भगवान परशुराम जयंती को मना रहे हैं सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा समाज के सभी वर्गों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए रामगोपाल तिवारी ने कहा कि यथाशक्ति समाज के लोग गरीबों का की मदद करें और जरूरतमंदों को इस उपलक्ष में आर्थिक और खाद्यान्न के रूप में मदद कर सकते हैं उन्होंने अपील की किस समाज की यदि जरूरतमंद लोग परेशान होंगे तो निश्चित हम सब लोगों को दुख पहुंचेगा ऐसे अवसर पर हम सभी को मिलकर गरीबों की मदद करनी होगी यही परशुराम जयंती की शुभकामनाएं होंगी उन्होंने स्वयं घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा पाठ कर भगवान परशुराम जयंती मनाई और सभी को शुभकामनाएं दी और सभी ब्राम्हण समाज से घर में ही जयंती मना कर भगवान परशुराम की पूजा करने की अपील की

*🚩जय परशुराम🚩*

*भगवान परशुराम प्रकोटत्वस
*26 अप्रेल 2020*

भगवान परशुराम जी का प्रकोटत्वस प्रत्येक वर्ष हम सभी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते आए हैं,परन्तु इस वर्ष हमारे राष्ट्र को कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने घेर रखा है इसलिए, हम अपने घरों में रहकर भी इस दिन को अविस्मरणीय बनाना चाहते है। आप सभी से आग्रह है की हम अपने घर मे रह कर
लॉक-डाउन का पालन करते हुए भारतीय परिधान पारम्परिक वेषभूषा में अपने परिवार के साथ आराध्य भगवान श्री परशुराम जी का प्रकोटत्वस मनाए एवं पूजन हवन आरती करें तथा संध्या के समय अपने अपने आँगन में कम से कम 11दीपक अवश्य जलाएं भगवान परशुराम जी से प्रार्थना करें कि हमारे राष्ट्र को और संपूर्ण विश्व को इस महामारी से बचाए हमारे जो भाई बहन इस महामारी में आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं उन्हें शक्ति दे। भगवान परशुरामजी की आराधना के साथ हम कोरोना योद्धाओं के अच्छे स्वास्थ की कामना भी करें। जय श्री भगवान परशुराम जी की

*हारेगा कोरोना*
*जीतेगा हिंदुस्तान*

पं रामगोपाल तिवारी
जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा ) पन्ना म प्र

पं दिनेश गोस्वामी
जिला अध्यक्ष( युवा) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा ) पन्ना म प्र

सनातन परंपरा में सात ऐसे चिंरजीवी देवता हैं, जो युगों-युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी हैं। सात मई को अक्षय तृतीया के दिन ही इनकी जयंती मनाई जाती है। आइए जानते हैं भगवान परशुराम से जुड़ी वो सात बड़ी बातें शायद आप अब तक नहीं जानते —

1.
न्याय के देवता 
परशुराम भगवान विष्णु के आवेशावतार थे। उनका जन्म भगवान श्रीराम के जन्म से पहले हुआ था। मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन-रात्रि के प्रथम प्रहर में हुआ था। परशुराम जी के जन्म समय को सतयुग और त्रेता का संधिकाल माना जाता है। भगवान शिव के परमभक्त परशुराम जी को न्याय का देवता माना जाता है।

2.
गणपति को भी दिया था दंड
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान परशुराम के क्रोध से स्वयं गणेश जी भी नहीं बच पाये थे। ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, एक बार जब परशुराम जी भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी उन्हें शिव से मुलाकात करने के लिए रोक दिया। इस बात से क्रोधित होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था। जिसके बाद भगवान गणेश एकदंत कहलाने लगे।

3.
हर युग में रहे मौजूद
रामायण और महाभारत दो युगों की पहचान हैं। रामायण त्रेतायुग में और महाभारत द्वापर में हुआ था। पुराणों के अनुसार एक युग लाखों वर्षों का होता है। ऐसे में देखें तो भगवान परशुराम ने न सिर्फ श्री राम की लीला बल्कि महाभारत का युद्ध भी देखा।

4.
भगवान कृष्ण को दिया था चक्र
रामायण काल में सीता स्वयंवर में धनुष टूटने के पश्चात् परशुराम जी जब क्रोधित हुए और उनका लक्ष्मण से संवाद हुआ तो उसके बाद भगवान श्री राम ने परशुराम जी को अपना सुदर्शन चक्र सौंपा था। वही सुदर्शन चक्र परशुराम जी ने द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण को वापस किया। 

5.
कर्ण को दिया था यह श्राप
परशुराम जी ने कर्ण और पितामह भीष्म को अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा भी दी थी। कर्ण ने भगवान परशुराम से झूठ बोलकर शिक्षा ग्रहण की थी। जब यह बात परशुराम जी को पता चली तो उन्होंने कर्ण को श्राप दिया कि जिस विद्या को उसने झूठ बोलकर प्राप्त की है, वही विद्या युद्ध के समय वह भूल जाएगा और कोई भी अस्त्र या शस्त्र नहीं चला पाएगा। भगवान परशुराम का यही श्राप अंतत: कर्ण की मृत्यु का कारण भी बना। 

6.
21 बार किया क्षत्रियों का नाश
भगवान परशुराम कभी अकारण क्रोध नहीं करते थे। जब सम्राट सहस्त्रार्जुन का अत्याचार व अनाचार अपनी चरम सीमा लांघ गया तब भगवान परशुराम ने उसे दंडित किया। भगवान परशुराम को जब अपनी मां से पता चला कि ऋषि-मुनियों के आश्रमों को नष्ट और अकारण उनका वध करने वाला दुष्ट राजा सहस्त्रार्जुन ने उनके आश्रम में आग लगा दी और कामधेनु छीन कर ले गया। तब उन्होंने पृथ्वी को दुष्ट क्षत्रियों से रहित करने का प्रण किया। इसके पश्चात् उन्होंने सहस्त्रार्जुन की अक्षौहिणी सेना व उसके सौ पुत्रों के साथ ही उसका भी वध कर दिया। भगवान परशुराम ने 21 बार घूम-घूमकर दुष्ट क्षत्रियों का विनाश किया। 

7.
भगवान शिव ने दिया था परशु अस्त्र 
भगवान परशुराम जी की माता का नाम रेणुका और पिता का नाम जमदग्नि ॠषि था। वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे। परशुराम जी से बड़ी तीन भाई थे। उन्होंने पिता की आज्ञा पर अपनी मां का वध कर दिया था। जिसके कारण उन्हें मातृ हत्या का पाप लगा, जो भगवान शिव की तपस्या करने के बाद दूर हुआ। भगवान शिव ने उन्हें मृत्युलोक के कल्याणार्थ परशु अस्त्र प्रदान किया, जिसके कारण वे परशुराम कहलाए।

कोरोला संकट के बीच अजयगढ़ पुलिस की अनोखी पहल

परिंदों को पानी देने पेड़ो में लगाएं कंटेनर

प्रतिदिन पानी पिलाने के लिए उतरी पुलिस

पन्ना जिले के जंगली क्षेत्रों में पक्षियों को पानी की समस्या को देखते हुई अजयगढ़ पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें पन्ना के एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने डिब्बों को काटकर ऐसे रूप दिया है जिसमें 5 लीटर पानी तो भर ही जाता है साथ में चारों ओर से पक्षी पानी पी सकते हैं इन पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पुलिस ने रोड के किनारे और जंगली क्षेत्र में पेड़ों पर यह डिब्बे टांग दिए हैं जिसमें आसपास के परिंदे आकर पानी पी सकते हैं

थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि कोविड-19 की सतत निगरानी और विस्ता के बीच मैंने जंगली क्षेत्रों में देखा कि पक्षी गर्मी की शुरुआत में ही पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लिहाजा अपने थाने की साथी पुलिसकर्मियों से चर्चा कर यह तैयारी की की प्रसिद्ध कैसे पानी इन पक्षियों को पिलाया जा सकता है तब तिल और डाल डिब्बे एकत्र किए और नंबर से इमो की कटाई करा कर ऐसी तैयार किया जिसमें बच्चे बैठ कर पानी पी सकते हैं और हमारे सभी पुलिसकर्मी आसपास के पेड़ों में इंडिगो रहे हैं और प्रतिदिन पानी भी भर रहे हैं जिससे पक्षियों को पानी प्राप्त हो सके इस कार्य में समस्त थाने की कर्मचारियों के साथ आरक्षक वृशकेतु रावत एवं सर्वेंद्र कुमार का विशेष योगदान है


- *एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोकडॉउन से प्रभावित गरीब ,निर्धन लोगों को पुलिस उनको राशन पानी सहित हर व्यवस्था करने में जुटी है उसके साथ साथ अजयगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल*
- *अजयगढ़ पुलिस ने पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था के लिए विश्रामगंज घाटी से लेकर अजयगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में पेड़ो पर टंगवाये सैकड़ो की संख्या में डिब्बे*
- *डिब्बो में पानी भरकर पक्षियों की पानी पीने की व्यवस्था की व पक्षियों को गर्मियों के सीजन भर पानी पिलाने उठाई जिम्मेदारी*
- *अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ,आरक्षक बृषकेतू रावत ,आरक्षक सर्वेन्द्र सहित समस्त स्टाफ ने की सराहनीय पहल औऱ अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ने इस कार्य को करने के लिए आम जनमानस से भी की अपील*

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने छूट के आदेश जारी किए

5 घंटे खुल सकेंगे उपयोगी दुकाने

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कंडीशनर छूट आदेश को यू समझे आजादी नहीं
मिली

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

हर चीज नहीं खोली गई

उत्खनन और खनिज परिवहन में संशय की स्थिति

परेशानियों के बावजूद परिस्थितियों से समझौता करना पड़ेगा

पन्ना जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन और दिशानिर्देशों के आधार पर मिली जुली गतिविधियां चालू करने की कंडीशनल अनुमति दे दी है यानी धारा 144 के संशोधित आदेश के तहत जिस तरह की छूट की उम्मीद लोग लगाए बैठी थी वैसी छूट नहीं मिली है पर कुछ अत्यावश्यक सेवाओं और कृषि कार्यों को इसमें छूट दी गई है

साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने और शासन की हर आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिन को खोले जाने की लोग उम्मीद लगाए बैठे थे उनको 5 घंटे खोलने की आदेश जारी कर दिए गए हैं

हालांकि कई मामलों में अब भी लोगों को भ्रम की स्थिति है क्योंकि इस आदेश में झूठ की भी बात कहीं गई है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेने कि आदेश भी दिए गए हैं लिहाजा जिले में एकदम से जो छूट की उम्मीद थी वह छूट नहीं मिली है लेकिन छोटी मोटी गतिविधियां चालू हो सकती है जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर अब भी प्रतिबंध लगा रहेगा

जिले की पूरी सीमाएं चीज रहेगी और 1 मई से जो लोग भी जिले में प्रवेश करेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम में अपनी सूचना देनी होगी मतलब साफ है जिला प्रशासन को रोना के इस भीषण संकट में किसी तरह से भी रिस्क नहीं लेना चाहता और जो परेशान लोग घूम रहे हैं उन्हें एकदम से परेशानियों से छूट नहीं मिलेगी

यानी कुरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए समझौता करना ही पड़ेगा

पत्रकारों को घर जाकर भेंट किए मास्क


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कोरोना से बचने के लिए पन्ना के पत्रकारों को घर-घर जाकर मास्क भेंट किए हैं सतानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर होममेड मास्क पत्रकारों को उपलब्ध कराएं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने इसके पहले पुलिस कर्मचारियों को 600 मास्क दिए थे
आज उसी क्रम में पत्रकारों को होममेड मास्क भेंट किए सतानंद गौतम ने कहा कि पत्रकार लगातार फील्ड में जाकर काम करते हैं उन्हें मास्को की आवश्यकता होती है इसलिए मैंने सभी पत्रकार साथियों को और उनके परिवार के सदस्यों को यह मास्क भेंट किए हैं

सदानंद गोतम में कहा की सरकारी कर्मचारी अधिकारियों से अधिक पत्रकार मैदान में जाकर जानकारियां एकत्र करते हैं और सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने में पत्रकार साथियों का अहम है क्योंकि यही लोग आम लोगों को जागरूक बनाते हैं ऐसे में वे भी ऐसी सुविधाओं से वंचित ना रहे इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ऐसा कार्य किया है
उन्होंने कहा कि और भी यदि जरूरतमंद होंगे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आम लोगों को होममेड मास्क उपलब्ध कराएंगे

जुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी श्रीमती स्तुति शर्मा ने कोरोना से लड़ने के लिए स्वयं के व्यय से एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें संसदीय क्षेत्र के स्व सहायता समूह की महिलाओं से होममेड मास्क बनवाए हैं और गरीबों को वितरित करवाए

स्तुति शर्मा ने 11000 मास्क का गांव में निर्माण करवाया जिससे बेरोजगार बैठी महिलाओं को रोजगार तो मिला ही गरीब आदमियों को मास्क भी प्राप्त हो गए हैं स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराए गए मास्क निर्माण का वितरण भी उसी इलाके के जरूरतमंदों को अपने वालंटियर के माध्यम से किए हैं
स्तुति शर्मा द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास की आम लोगों ने तारीफ की है इस कार्य से घर में लॉक डाउन के दौरान फुर्सत बैठी महिलाओं का समय भी पास हुआ रोजगार भी मिला साथ ही जरूरतमंदों को मास्क प्राप्त हो गए स्तुति स्वयं भी अपने घर में फेस मास्क का निर्माण कर रहे हैं
इसकी जानकारी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने फेसबुक के माध्यम से भी दी है ज्ञात हो कि करोना की इस लड़ाई घड़ी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी निधि से धन तो उपलब्ध कराया ही है साथ ही भारतीय कंपनियों के सीएसआर मद से भी जिला प्रशासन को पैसा उपलब्ध करवाया है जिससे जरूरतमंदों को अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो रही हैं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की प्रयास से अस्पताल में कोविड-19 से निपटने के लिए संसाधन भी मिल रहे हैं

बीडी शर्मा ने फेसबुक से दी जानकारी में कहा ,,,

फेस मास्क कोरोना महामारी से लड़ाई में एक बहुत बड़ा हथियार है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से स्वयं के लिए घर पर मास्क बनाने एवं अतरिक्त मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने की अपील की है।

मेरी धर्म पत्नी ने भी मोदी जी के इस आह्वान पर संसदीय क्षेत्र खजुराहो के विभिन्य स्व-सहायता समूहों से संपर्क कर वहाँ की महिलाओं से 11,000 फेस मास्क बनवाये। जिससे इस महिलाओं को कुछ रोजगार भी मिला और जरूरतमंदों के लिए मास्क भी तैयार हो गए।

आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर इन 11,000 मास्कों को जरूरतमंद लोगों को बांटेंगी एवं कोरोना महामारी से इस लड़ाई में अपना सहयोग देंगी।

मैं भी आज पत्नी द्वारा घर पर बनाये गए मास्कों को कुछ गरीव बस्तियों में वितरित करूंगा।

धीरेंद्र सिंह परमार बने सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता

इष्ट मित्रों और पत्रकारों ने दी बधाई

विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार

लंबे समय से कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में वकालत

पन्ना जिले बरहा गांव के के निवासी और पन्ना शहर के अस्पताल चौराहा में चंद्रा होटल के मालिक धीरेंद्र सिंह परमार उर्फ बंटू राजा को मध्य प्रदेश सरकार के विधि एवं विधाई विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है वह अब सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सरकार का पक्ष रखेंगे आज जारी किए गए आदेश के बाद से ही धीरेंद्र परमार को बधाई देने वालों का संदेश पहुंच रहा है,,,

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में शक्ति परीक्षण के लिए दायर की गई याचिका और कांग्रेसी भाजपा के नेता बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फार्म भरने और तमाम कानूनी प्रक्रियाओं में करीब से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधि कार्यों में भी शामिल रहे हैं धीरेन परमार महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव के बेहद करीबी है

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निशु आनंद विद्यालय पन्ना से प्राप्त की इसके बाद ला की उपाधि प्राप्त करने सागर विश्वविद्यालय चले गए और वहीं से पढ़ाई कर सीधे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने लगे धीरेंद्र सिंह परमार खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के बेहद करीबी और विश्वासपात्र है उन्हें जैसे ही उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया तुरंत उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम, भाजपा के उपाध्यक्ष तरुण पाठक , पत्रकार मनीष मिश्रा भाजपा के महामंत्री संजीत सरकार उनके जानने पहचानने वालों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है


धीरेंद्र परमार क्षत्रिय समाज की गतिविधियों और उन्हें प्रोत्साहित करने में भी आगे रहते हैं जब भी कभी पन्ना के विकास का कोई मुद्दा सामने आया उन्होंने हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जब धरम सागर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से चल रहा था तब बे सहयोग के लिए सामने आए थे और जब भी कोई जरूरतमंद या परेशान व्यक्ति दिल्ली में उनसे मदद मांगता है वह हमेशा ही मदद करने सामने आते हैं