ताज़ा खबर
IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,, मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री

अनोखी पहिल :- लॉकडाउन में ग्रामीणों ने बनाई सड़क ,,,, बगैर सरकारी मदद के अपने पैसे और मेहनत से किया अनुकरणीय कार्य

अनोखी पहिल लॉकडाउन में ग्रामीणों ने स्वयं बनाई सड़क

कुंजवन निवासी 8 परिवारों के आवागमन को नहीं था मार्ग

बगैर सरकारी मदद की किया अनुकरणीय कार

अब प्रशासन और सरकार से इसे पक्का करने की मांग कर रहे

शिवकुमार त्रिपाठी)
कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद थे सभी काम बंद हो जाने के कारण कुंजवन में 8 परिवारों ने एक अनोखा काम किया है जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में होने लगी है नरपत सागर तालाब की ऊपरी हिस्से और कुंजवान विद्यालय की पीछे 8 रिफ्यूजी बंगाली परिवार रहते हैं इनके घरों की आवाजाही का मार्ग नहीं था इनके बच्चे जब स्कूल जाते तो बरसात में कीचड़ में गिर जाते थे कई बार जहरीले सांप और बिच्छू ने भी इन्हें कांटा है पंचायत से रास्ता बनाने की मांग की जब किसी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने मिलकर स्वयं की मेहनत से आधा किलो मीटर से अधिक का सड़क बनाई है

इन 8 परिवारों ने आपस में 30 हजार रुपए चंदा इकट्ठा किया उससे ट्रैक्टर किराए से लिया और सभी लोग मिलकर रोड बनाने में जुट गए लॉकडाउन का फायदा उठाकर घरों के बच्चे महिलाएं और पुरुष सभी रास्ता बनाने में जुटे रहे करीब 10 फीट चौड़ा रास्ता बना लिया है सड़क के बीच में पानी निकलने छोटी-छोटी दो पुलिया भी बनाई है और आवागमन को सुगम बना लिया है समाज को सीख देने वाला यह अनोखा काम विकास तरुवा, रंजीत बढ़ाई, आनंद बढ़ाई, साधन बढ़ाई ,बाबू बढ़ाई, विप्लव तरुवा ,भंवर रंजन तरुवा, प्रहलाद तरुवा
जैसी 8 परिवारों ने मिलकर किया है महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी ने जी जान से इस कार्य में लगे लगे अब 10 फीट चौड़ा रास्ता बन गया है

यह 8 परिवार वर्षों से इस स्थान में रह रहे हैं खेत की मेड़ों से इन्हें गुजरना पड़ता था और रात में अंधेरा होने से जोखिम और भी बढ़ जाता था, सब सभी लोगों ने लॉक डाउन का अच्छा फायदा उठाया है


आनंद बढ़ई का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग घरों में थे तब तय किया कि अपना सड़क स्वयं बनाया जाए और हम लोगों ने चंदा करके यह सड़क बनाई है सुबह सोकर उठते थे और काम पर लग जाते थे सभी लोग मिट्टी खोदते थे ट्रैक्टर में भरते थे और सबने मिलकर यह काम किया है

राधा बढ़ाई कहती हैं कि बच्चे जब स्कूल जाते और वापस आते तो जहरीले जीव जंतु सांप बिच्छू काट लेते थे अब इस परेशानी से बच सकेंगे

जानकी तरुआ कहती है हमने सड़क बना ली अब हमारे पास इसमें मोरम और पत्थर डालने के लिए पैसे नहीं है ग्राम पंचायत और कलेक्टर इस में मोरम, पत्थर डालवा दे तो मिट्टी में कीचड़ होना भी बंद हो जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाकडाउन का उपयोग सकारात्मक काम में करने का आह्वान किया था यह बात भले ही पढ़े-लिखे शहरी लोगों तक ना पहुंची हो पर उनकी बात सुनकर अनोखा आईडिया निकालकर गांव के लोगों ने अवश्य अनुकरणीय काम किया है

हली बार एक साथ इतने अधिक मरीज

जेसीबी चालक भी इसमें शामिल

डॉक्टर LK तिवारी ने की पुष्टि ,

देर शाम 3 ओर पॉजिटिव आये

घबराएं नहीं सभी को आइसोलेट कर दिया गया है

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना जिले में एक साथ 18 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें स्थानीय लोग भी शामिल है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके तिवारी ने कहा कि सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है सभी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अचानक चर्चा का विषय बन गया है
जो करोना पाजिटिव पाए गए हैं उनमें 2 प्रकरण में से एक विश्रामगंज अजयगढ़ का है जो झारखंड से 1 जुलाई को पन्ना आया था एवं एक प्रकरण 2 जून को गुजरात के अहमदाबाद से आया था जिसको आई एल आई था सैंपल लिया गया उसमें उक्त दोनों मरीज पॉजिटिव आए हैं इनके प्राइमरी कांटेक्ट की ट्रेसिंग जारी है ,,, दो पुलिसकर्मी बाहर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग ड्यूटी एवं कंटेनमेंट क्षेत्र में ड्यूटी करते थे अतः उनका सैंपल लिया गया जोकि पॉजिटिव आया है

इनके प्राइम में प्राइमरी कांट्रैक्ट की ट्रेसिंग जारी है दो व्यक्ति नगर पंचायत अजय गढ़ की सफाई कर्मी है ग्राम पंचायत अजय गढ़ में सफाई का काम करने वाले इन लोगों को सीवर क्लीनिंग में सिंपल लिया गया था उनकी प्राइमरी कांट्रैक्ट की ट्रेसिंग जारी है तीन व्यक्ति बिश्रमगंज जो कि वाहन चालन का काम करते हैं आई एल आई के प्रकरण खिलौना अभियान के अंतर्गत श्री सैंपल लिया गया था बे बाय हैं उनकी प्राइमरी कांट्रैक्ट की ड्रेसिंग जारी है एक व्यक्ति जोकि शाह नगर विकास खंड में बैंक का कर्मचारी था जो कटनी से शाहनगर प्रतिदिन अप डाउन करता था उसका सैंपल लिया गया जोकि पाया है इनके प्राइमरी कांटटेक्ट की तैयारी है एक व्यक्ति जो की स्क्रीनिंग में सहयोगी कर्मचारी के रूप में कार्य करता था जिसे क्लीनिंग में सैंपल लिया गया जोकि पाया है इनके रेट की है सभी का स्वास्थ्य स्थिर है

पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान 1 नए संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प की स्थिति निर्मित है। यहां संक्रमित मरीजों की तादाद आधा सैंकड़ा का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब तक जिले में कोविड-19 के कुल 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार 3 जुलाई तक 32 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से अपने घर जा चुके हैं। इस तरह वर्तमान में कोरोना के 22 मरीज (एक्टिव केस) चिकित्सालय के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। जिले में वर्तमान में जारी कोरोना किल सर्वे कार्यक्रम के तहत बीमार व्यक्तियों की सैम्पलिंग बढ़ने के फलस्वरूप कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।डॉ. एल. के. तिवारी, सीएमएचओ पन्ना।पन्ना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने पिछले 24 घण्टे के दौरान जिले में कोविड-19 के 18 नए केस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दिनांक 1 से 3 जुलाई के बीच जिले में कुल 275 संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। जिसमें अब तक 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी कुछ सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। आपने कहा कि जिले में इस समय प्रतिदिन औसतन सौ संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ के अंतर्गत 6, अमानगंज 6, देवेन्द्रनगर 4 और शाहनगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।बढ़ने लगा डर और घबराहटसांकेतिक फोटो।पिछले 24 घण्टे के अंदर पन्ना जिले में अब तक सर्वाधिक 18 पॉजिटिव केस मिलने की चिंताजनक खबर आने के बाद से लोगों में खलबली मची है। जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में पांच कोरोना वारियर्स दो पुलिसकर्मी, दो सफाईकर्मी और एक स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात रहा एक कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा बैंक के दो कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। गत दिनों सूरत में पन्ना जिले के सिरस्वाहा ग्राम के जिस हीरा कारीगर की कोरोना से मौत हो गई थी उसकी पत्नी और दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए। जिले में पहली बार कोरोना के इतने मरीज एक ही दिन मिले हैं, इससे लोगों में कोरोना को लेकर डर और घबराहट बढ़ गई है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि कुछ संक्रमित मरीज ऐसे भी सामने आए हैं जोकि प्रवासी नहीं है। ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आना जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार का स्पष्ट संकेत है। जिले में वर्तमान में किल कोरोना सर्वे कार्यक्रम के जारी है। इस बीच जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोरोना की रोकथाम में यह कार्यक्रम कितना मददगार साबित होता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा।ड्यूटी में लापरवाही या सुरक्षा सामग्री का आभाव कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अजयगढ़ में कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई का दृश्य।जिले के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अजयगढ़ क़स्बा के वार्ड क्रमांक-1 एवं 2 में निवासरत नगर परिषद के दो प्रौढ़ सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इनके सम्बंध में अपुष्ट जानकारी मिली है कि ये दोनों नगर में बने कन्टेनमेंट जोन में साफ-सफाई कार्य में तैनात रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर लापरवाही के चलते दोनों संक्रमित हुए हैं। अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक-8 में रहने वाले दो 24 वर्षीय युवकों और वार्ड क्रमाँक-11 निवासी एक 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके आलावा अजयगढ़ क्षेत्र के ही ग्राम विश्रामगंज में निर्माणाधीन रुन्ज बाँध परियोजना में काम करने वाला झारखण्ड निवासी पेशे से चालक 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला है। यह युवक 1 जुलाई को ही झारखण्ड से पन्ना (अजयगढ़) आया था।ग्लब्स और पीपीई किट पहने बगैर गुनौर थाना को सैनेटाइज करता हुआ युवक।अमानगंज सीएचसी अंतर्गत आने वालेगुनौर क़स्बा के पुलिस थाना में पदस्थ एक पुलिसकर्मी और एक नगर सैनिक के संक्रमित पाए जाने के सम्बंध में पता चला है कि दोनों स्थानीय छात्रावास में स्थित कोविड सेंटर में तैनात रहे हैं। जहाँ संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर जांच के लिए उनके सैम्पल लिए जाते हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि कोरोना वारियर्स ड्यूटी के दौरान लापरही बरतने के कारण नहीं बल्कि निजी सुरक्षा उपकरणों के आभाव की वजह से कोरोना की चपेट में आये हैं। जिले में निचले मैदानी कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री जैसे ग्लब्स, अच्छे मास्क, फेस कवर, सेनेटाइजर, पीपीई किट आदि दिए बगैर उनसे कोरोना ड्यूटी कराई जा रही है, जिसका यह दुष्परिणाम है। अमानगंज सीएचसी के ही अंतर्गत ग्राम हिनौती में एक 60 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं ग्राम तिघरा निवासी एक 23 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाया गया व्यक्ति हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से अपने घर लौटा था।

पन्ना जिले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर अंतर्गत स्थानीय स्टेट बैंक शाखा में पदस्थ दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की खबर मिली है। जिसमें एक बैंककर्मी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का मूल निवासी बताया गया है।

सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी ने बताया कि इस व्यक्ति को बाहरी होने के कारण जिले के कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा दूसरा जो बैंककर्मी संक्रमित निकला वह रोजाना कटनी से शाहनगर अपडाउन करता रहा है। इन दोनों की कॉन्टेक्ट (सम्पर्क) में आने वालों की संख्या दूसरों के मुकाबले अधिक हो सकती है।

इसके अलावा कुछ दिन पूर्व सूरत गुजरात में कोरोना संक्रमण से मृत पन्ना के सिरस्वाहा ग्राम के निवासी रहे हीरा कारीगर की पत्नी और दो बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूरत से पन्ना लौटने पर तीनों लोगों को क्वारंटीन कर संदेह के आधार पर इनके सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। महाराष्ट्र के रायगढ़ से पन्ना लौटे एक प्रवासी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पन्ना सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक एवं जिला स्तरीय आरआरटी टीम द्वारा सभी नए संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटीन कर उनकी सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 पुष्ट केस के संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन निर्धारित करने एवं संक्रमण के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही जिला प्रशासन के समन्वय से की जा रही है।

पन्ना में फिर हुई बैंक से शातिर अंदाज में चोरी

व्यापारी का पैसे से भरा बैग लेकर भागा बालक

अमानगंज के सेंट्रल बैंक से हुई चोरी

( शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) ,,,,पन्ना जिले में बैंकों से रुपयों से भरा बैग चोरी का मामला एक बार फिर सामने आया है अमानगंज के सेंट्रल बैंक में व्यापारी जैसे ही पैसा जमा करने पहुंचा वैसे ही एक छोटा बालक ₹507000 से भरा बैग लेकर फरार हो गया और जैसे ही व्यापारी को पता चला हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी चारों ओर से नाकेबंदी की गई है पर अब तक चोरों का पता नहीं चला है यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है

मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक अमानगंज निवासी शमशेर चंद असाटी विक्रय का पैसा बैंक में जमा करने पहुंचे थे कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाने कैश काउंटर और ग्राहकों के बीच सोफा लगा दिया जैसे ही सोफा में व्यापारी ने बैग रखा नजर का फेर पढ़ते ही एक बालक बैग लेकर भाग गया


घटना की सूचना लगते ही एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा एसपी ने कहा एक छोटा बालक बैग उठाकर भागा है जिसकी दो लोग मदद कर रहे हैं उम्मीद है शीघ्र ही चोरी पकड़ी जाएगी

बैंकों से इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है पर इस घटना ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है कि किस तरह बैंक से ही लूट और चोरी हो रही है जब बैंक के अंदर व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित होंगे

शिवराज कैबिनेट में पन्ना जिले को मिली जगह

बृजेंद्र प्रताप सिंह बने मंत्री

खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की दिखी ताकत

सिंधिया गुट के लोग भी मंत्री बने

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

(शिवकुमार त्रिपाठी)
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के दूसरा मंत्रिपरिषद विस्तार हुआ है जिसमें पन्ना को जगह मिली है जिसमे बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री बनाया गया है जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी कि खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा अपने क्षेत्र से सौगात देंगे इस सौगात के रूप में अपने इलाके में मंत्री पद दिया है बृजेंद्र प्रताप सिंह की छवि विकास के रूप में काम करने की रही है उन्होंने अपने पुराने क्षेत्र पवई में खूब परियोजनाएं स्वीकृत कराए अब पन्ना से विधायक बनने के बाद कई क्षेत्रों में काम करने के प्रयास में लगे हुए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी अब जब बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री बन गए हैं तो इस इलाके में काम कर सकेंगे तीन बार के विधायक और मंत्री रह चुके बृजेंद्र प्रताप सिंह को रात 11:46 बजे मंत्री बनने का फोन आया था जिसके बाद से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है पन्ना के लोग भी खुश हैं कि अब एक काम करने वाला व्यक्ति मंत्री बन रहा है

बीड़ी का मिला सहयोग

खजुराहो से जब चुनाव लड़ने विष्णु दत्त शर्मा आए तो उनके बारे में पहले से ही लोग कहने लगे थे ताकतवर व्यक्ति चुनाव लड़ने आ गया है और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन जाने के बाद उनके पास समय का अभाव हो जाएगा ऐसे में क्षेत्र में विकास का काम करने के लिए किसी ऊर्जावान व्यक्ति की जरूरत थी ऐसे में बृजेंद्र प्रताप सिंह को चुनकर बीडी शर्मा ने एक तरह से इलाके में सौगात ही दी है बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर अच्छा काम कर सकते हैं और जिस तरीके से हमेशा से पन्ना के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है अब क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर अच्छा काम कर सकते हैं

राजनीतिक सफर

बृजेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 29 अगस्त 1967 में पन्ना में हुआ ,पन्ना में ही प्राथमिक एजुकेशन के बाद डेल्ही पब्लिक स्कूल से इन्होंने शिक्षा ग्रहण की है, बी कॉम एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है , तीन बार विधायक बने और एक बार मंत्री रह चुके हैं, इनके पिता उदय प्रताप सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे और उनकी राजनीतिक विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं

1- 2003 में पवई विधानसभा से चुनाव लड़े पूर्व ग्रहमंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, बाहुबली नेता अशोक वीर विक्रम सिंह भैयाराजा को हराकर जीते, कांग्रेसी नेता गिरधारी लोधी को हराया था
2- 2008 मैं पवई विधानसभा से चुनाव लड़े और जनशक्ति के उम्मीदवार और इस क्षेत्र के बजनदार नेता पूर्व मंत्री मुकेश नायक को चुनाव हराकर विधानसभा पहुंचे, शिवराज सरकार में पहली बार मंत्री बने, कांग्रेश से दिव्या रानी सिंह चुनाव लड़ी थी और उन्हें बहुत कम वोट मिले थे और कांग्रेश हाशिए में चली गई थी
3- 2013 में पवई विधानसभा से फिर चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक से चुनाव हार गए मंत्री रहते चुनाव हारे
4- अपना चुनाव क्षेत्र बदलकर पन्ना विधानसभा से चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी शिवजी सिंह को 20,000 से अधिक वोटों से हराकर विधायक बने हैं
5- वर्तमान में भाजपा कार्यकारिणी के प्रदेश मंत्री हैं

चुनौतियां
पन्ना जिले में खासकर पन्ना विधानसभा की रोजगार का एकमात्र साधन यहां की पत्थर खदान और हीरा खदान हैं वन भूमि विवाद एवं राजस्व वन भूमि सीमा का निर्धारण न हो पाने के कारण पत्थर और हीरा खदान बंद हो गई है जिससे यहां के लोग बेरोजगार हुए हैं क्योंकि पन्ना विधानसभा में कोई औद्योगिक गतिविधियां संचालित नहीं है और कहीं भी उद्योग लगने की संभावना नहीं है इस कारण लोगों के रोजगार का एकमात्र साधन पत्थर और हीरा खदानें हैं यदि बृजेंद्र प्रताप सिंह राजस्व और वन भूमि विवाद निपटा पाने में सफल हुए तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थाई रूप से इस इलाके में अपना राजनीतिक स्थान बना सकते हैं कृषि महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है यदि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर यह काम कराने में सफल हुए तो उनके लिए और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा पर राजस्व और भूमि विवाद का हल कर पाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है

हालांकि राजनीतिक चुनौतियां बहुत कम है क्योंकि इस इलाके में पहले से BJP का झंडा बुलंद करने वाला राजनीतिक परिवार कुसुम मेहेंदले के राजनीतिक वायरस सक्रिय नहीं है और पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले का अब भाजपा में उतना दबदबा नहीं बचा इस कारण से कह सकते हैं कि जब विष्णुदत्त शर्मा का उनके सिर पर हाथ है और अच्छा सहयोग मिल रहा है इस कारण बड़ी राजनीतिक चुनौतियां नहीं होंगी

इन नेताओं ने लिए मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई

1- गोपाल भार्गव ने ली मंत्री पद की शपथ

2- विजय शाह

3- जगदीश देवड़ा

4- बिसाहूलाल सिंह

5- यशोधरा राजे सिंधिया

6- भूपेंद्र सिंह

7- इंदर सिंह कंसाना

8- बृजेंद्र प्रताप सिंह

9- विश्वास सारंग

10-इमरती देवी

11-डॉक्टर प्रभु राम चौधरी

12 – महेंद्र सिंह सिसोदिया

13- प्रद्युम्न सिंह तोमर

14-प्रेम सिंह पटेल

15- ओमप्रकाश सकलेचा

16-उषा बाबू सिंह ठाकुर

17- अरविंद सिंह भदोरिया

18- मोहन यादव

19-हरदीप सिंह डंग

20- राज्यवर्धन सिंह

21- भगत सिंह कुशवाह

22- इंदर सिंह परमार

23- रामखेलावन पटेल

24- रामकिशन कावड़े

25- बृजेंद्र सिंह यादव

26 – गिर्राज दंडोतिया

27 – सुरेश धाकड़

28- ओ पी एस भदौरिया

इस तरह आज 28 मंत्रियों ने शपथ ली

पन्ना में हुई आतिशबाजी और समर्थकों ने बांटी मिठाई


बृजेंद्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने के बाद समर्थकों ने गांधी चौक पहुंचकर खूब नारेबाजी की और पटाखे फोड़े आतिशबाजी कर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई

एलआईसी के चर्चित डेवलपमेंट ऑफिसर आरके श्रीवास्तव रिटायर

पन्ना जिले में भारतीय जीवन बीमा निगम के शुरुआती दौर से जुड़े एवं चर्चित विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव आज रिटायर हो गए है पन्ना में भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकांश अभिकर्ता और विकास अधिकारी उनसे ही सीख कर इस व्यवसाय में जुड़े हैं मूलतः पन्ना के धाम मोहल्ले के निवासी राकेश श्रीवास्तव 1984 में विकास अधिकारी बने थे तभी से उन्होंने एलआईसी को व्यवसायिक गतिविधियों पर सर्वश्रेष्ठ बनाया आरके दादा के नाम से मशहूर राकेश श्रीवास्तव उनके प्रयास से ही एलआईसी के नवीन भवन का निर्माण हो पाया कई चर्चित एलआईसी के अच्छे अभिकर्ता उनके ही एजेंट है और उनके मार्गदर्शन में अच्छा व्यवसाय कर रहे है

आज उनके रिटायरमेंट में एलआईसी भवन में एक समारोह आयोजित किया गया और उनके योगदान की चर्चा की गई सभी साथी विकास अधिकारी कार्यकर्ता ने उन्हें विदाई दी और उनके स्वास्थ्य की कामना की सभी ने बैंड बाजे के साथ घर तक पहुंचाया इस दौरान अभिभूत राकेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया

पन्ना में 10 वर्षीय बाघिन पी- 213 की हुई मौत

बाघिन की मौत टाइगर रिजर्व की बहुत बड़ी क्षति

पोस्टमार्टम करने वन्यप्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता पहुंचे

फील्ड डायरेक्टर k.s. भदौरिया मौके पर

घटना के बाद पारदर्शिता का अभाव


फोटो - तालगांव रेस्ट हाउस में आराम फरमाती बाघिन पी-213 की फ़ाइल फोटो

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व की 10 वर्षीय बाघिन पी- 213 आज सुबह संदिग्ध स्थिति में मृत पाई गई है। रेडियो कॉलर युक्त यह बाघिन पन्ना कोर क्षेत्र के तालगांव सर्किल में ट्रेकिंग दल को मृत हालत में मिली है। बाघिन की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। वन्य प्राणी चिकित्सक सहित टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के.एस. भदोरिया ने मोबाइल पर चर्चा के दौरान घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वे रास्ते में हैं और मौके पर ही पहुंच रहे हैं। घटनास्थल का जायजा लेने व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। उल्लेखनीय है कि बाघिन पी-213 पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे ज्यादा चर्चित और चहेती बाघिन थी। तालगांव रेस्ट हाउस में आराम फरमाते हुए इस बाघिन की फोटो बीते माह सुर्खियों में रही है। स्वभाव से बेहद सीधी और पर्यटकों को सहजता से दिख जाने वाली यह बाघिन कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, इसलिए लोग इसे पन्ना की रानी कहकर पुकारते थे। पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों से आबाद करने में अहम भूमिका निभाने वाली बाघिन पी- 213 बाघ पुनर्स्थापना योजना के तहत कान्हा से लाई गई बाघिन टी-2 की संतान है। बाघिन टी-2 ने अक्टूबर 2010 में इसी वन परिक्षेत्र में इसे जन्म दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन का पल्स रेट कल रात से बढ़ा हुआ था, जिसकी जानकारी ट्रैकिंग दल को थी। सुबह जब बाघिन की खोज खबर ली गई तो वह बीट महुआ मोड़ सर्किल तालगांव में मार्ग पर मृत पड़ी मिली। अपुष्ट जानकारी यह भी मिली है कि बाघिन का किसी नर बाघ से संघर्ष हुआ है, जिससे उसकी मौत हुई है।

NH चौड़ीकरण मामले में सांसद ने लिया संज्ञान,,

जांच करने पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मिली अनियमितताएं,, लगाई फटकार

कल एक्सीडेंट के बाद हाईवे में जाम लगने से लोग होते रहे परेशान

कहीं चौड़ा कहीं सकरा बना दिया है नेशनल हाईवे

सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कलेक्टर से कार्यवाही करने को कहा

EE शंकरलाल को किया तलब को किया तलब

सांसद ने कहा पूरा चौड़ा बनाया जाएगा हाईवे

विभाग पुनः फोरलेन का प्रस्ताव बनाएग

2019 तक एनओसी होने के बाद हाईवे मैनेजमेंट ने नहीं किया काम

डीपीआर के अनुसार नहीं कराया जा रहा काम ,कई जगह गुणवत्ता विहीन काम मिला

पुलिया बना दी गई सकरी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे 39 कहीं चौड़ा तो कहीं सकरा बना दिया गया है कई जगह तो यह साडे 5 मीटर ही है इस कारण हादसे हो रहे कल एक्सीडेंट के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में 4 घंटे से अधिक समय तक के लिए बन्द रहा, यह खबर खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के पास पहुंची और मीडिया रिपोर्ट के बाद सांसद हरकत में आए हैं उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई है और जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया है साथ ही सांसद ने पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को निर्देश दिए हैं कि रोड के चौड़ीकरण मामले की पूरी प्रक्रिया स्वीकृति एवं गुणवत्ता की स्वयं जांच करें और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के समान रुप फोरलेन निर्माण और इसमें आ रही समस्याओं की समाधान की कार्यवाही करें और वन विभाग से जो अनुमतिया प्राप्त नहीं हुई है सभी एनओसी दिला कर रोड के चौड़ीकरण का कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं

वन विभाग की अड़ंगेवाज NOC

जब नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था तब 2014 में मंडला से मनोर तक टाइगर रिजर्व में जितना रोड वर्तमान में है उतना ही निर्माण करने की अनुमति दी थी
इसी तरह उत्तर वन मंडल ने 2011 में पन्ना शहर से राजादहार (देवेंद्रनगर) तक उत्तर वन मंडल ने 12 मीटर रोड निर्माण की अनुमति दी थी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 2018 में ठेकेदार से अनुबंध किया पर ठेकेदार ने NOC के अनुसार काम नहीं शुरू किया वन विभाग ने अड़ंगेवाजी कर एक वे पत्र जारी कर दिया 7 जनवरी 2019 को पुनः एनओसी प्राप्त करने और जितनी सड़क है उतना ही निर्माण करने का पत्र जारी कर दिय
लापरवाह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस काम में को उलझा दिया और कहीं सड़क चौड़ा तो कहीं सकरा बनाना शुरू कर दिया है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही और एक्सीडेंट हो रहे हैं इसका विरोध हो रहा है और बराबर चौड़ा सड़क बनाई जाने की मांग उठ रही है तो अब विभाग के लोग पुनः इस सड़क के फोरलाइन बनाने का प्रोजेक्ट तैयार करने की बात कर रहे हैं
प्रश्न यह है कि जब वन विभाग की एनओसी मिल चुकी थी तो उसी एनओसी के अनुसार 12 मीटर निर्माण क्यों नहीं किया, प्रोजेक्ट सैंक्शन के बाद NOC में संशोधन हुआ था तो पुनः एनओसी प्राप्त करने ईमानदारी से प्रयास क्यों नहीं किए इसी हाईवे अथारिटी की कार्यप्रणाली से कलेक्टर नाराज हैं
अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और निर्माण एजेंसी को तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी गई

निर्माणाधीन सड़क की जांच करने पहुंचे कलेक्टर


पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सड़क के कहीं चौड़ी कहीं सकरा और कहीं गुणवत्ता हीन काम को लेकर जो लगातार शिकायतें मिल रही हैं उस पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है आज वे स्वयं नेशनल हाईवे 39 पहुंचे बाईपास मदर टेरेसा हॉस्पिटल के पास पुल और शहर के मध्य बन रही फोरलेन की जांच स्वयं की और विभागीय अधिकारियों और जिम्मेदार निर्माण एजेंसी के लोगों के सामने सड़क की जांच की और स्वयं नाप कराई लेकिन जैसे ही उन्हें अधिकारियों ने टेक्निकल मामलों में घुमाना शुरू किया तब कलेक्टर इंजीनियरों की चालाकी समझ गए उन्हें जमकर फटकार लगाई और तत्काल शंकरलाल को निर्देश दिए कि जो अधिकारी काम में लापरवाही कर रहे हैं तत्काल उनकी वेतन वृद्धि रोकी जाए और जो सुपरविजन एजेंसी है उन पर भी कार्यवाही करें

कलेक्टर के बार-बार मांगने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ड्राइंग डिजाइन और डीपीआर की जानकारी नहीं दे रहे थे
ऐसा लग रहा था कि विभाग के तकनीकी अधिकारी कलेक्टर से कुछ छुपा रहे हैं जिस पर कलेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने इन अधिकारियों को फटकार लगाई और काम में सुधार करने के आदेश दिए

सड़क में दब गई पेयजल की पाइप लाइन

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पाया कि शहर के बीच जो फोरलेन बन रहा है वह मोहन निवास चौराहे से डायमंड चौराहे की बीच की जो पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन है वह सड़क के बीच में दब गई है और इससे भविष्य में नल कनेक्शन खराब होंगे और पाइपलाइन टूटेगी इस कारण उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि जब तक पाइपलाइन बगल में शिफ्ट नहीं कर दी जाती तब तक इसके ऊपर निर्माण कार्य न किया जाए

अनियमितताएं मिली

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पन्ना एसडीएम शेर सिंह राणा और तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को निर्देश दिए कि पन्ना जिले की सीमा मैं निर्माणाधीन नेशनल हाईवे की गुणवत्ता और तकनीकी पहलुओं की जांच करें जब ये अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के जिम्मेदार अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी को लेकर जांच करने पहुंचे तो गंभीर खामियां मिली हैं जिसमें डीपीआर के अनुसार सड़क का काम नहीं किया जा रहा है जिन पुलिया में दो पाइप लाइन डालने और कई पुलिया के एक्सटेंशन का कार्य स्वीकृत है पर निर्माण एजेंसी ने दो की जगह एक पाइप लाइन डाल दी है पुलिया सकरी हो गई जिससे यहां पानी निकलने में असुविधा होने लगी है भविष्य में कई घरों में पानी भर जाएगा, इसके अलावा रोड के किनारे मिट्टी फिलिंग की कंपोस्टिंग न करना , बैस्टेज मटेरियल सड़क के किनारे डाल देना, कई जगह डामर रोड उखाड़ना , मिक्स प्लांट के बगैर डब्ल्यूबीएम का काम करना , रोलिंग न करना जैसी कई तकनीकी समस्याएं मिली है

बोले शंकरलाल

इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी EE शंकरलाल ने कहा कि मुझे लगता है कि सुपर विजन एजेंसी सही ढंग से काम नहीं कर रही है हम इनका 3 माह का भुगतान काट रहे हैं और यह बात सही है कि पुलिया में का चौड़ीकरण नहीं किया गया है अब हम इनको तुड़वा कर दूसरी पाइप डलवाएंगे, देवेंद्रनगर में जो सड़क धंस गई है उसे पूरा उखड़ा कर पुनः बनवा रहे हैं उन्होंने कहा कि ठेकेदार को डीपीआर के अनुसार काम करना पड़ेगा अन्यथा कार्यवाही करेंगे

नेशनल हाईवे 39 में लगा जाम,,

4घंटे से जाम,,,

ट्रक और ट्राला के बीच हुआ टक्कर,,

दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लाइन लगी

रोड का चौड़ीकरण ना होने के कारण हुआ हादसा,,

निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पन्ना में कहीं फोरलेन,, कहीं 8 मीटर तो कहीं साडे 5 मीटर चौड़ा बनाया गया जिससे हो रही घटनाएं,

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 39 में इन दिनों हर दो रोज हादसे हो रहे हैं और कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है इसका सबसे बड़ा कारण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे की प्रक्रिया है जिसमें इस राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है सतना छतरपुर जिले में यह राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बनाया जा रहा पर पन्ना जिले में कहीं फोरलेन है कहीं 12 मीटर चौड़ा है कहीं 8 तो कहीं कहीं साडे 5 मीटर चौड़ा कर दिया गया है यह सबसे बड़ी निराशा की बात है कि विभाग के अधिकारी इस को पूरा करने में कोई रुचि नहीं ले रहेइस कारण पक्षपात पूर्ण इस नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है

आज पन्ना से 7 किलोमीटर दूर छापर के पास एक रेत से भरा डंपर और ट्राला आपस में टकरा गए और रोड में जाम लग गया करीब 4 घंटे से रोड में जाम लगा हुआ है दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं पर जाम खुलवाने की भी प्रयास नहीं किए गए इस एक्सीडेंट में जहां दोनों वाहनों के ड्राइवर और क्लीनर घायल हुए हैं वही सुबह सुबह से तमाम राहगीर फंसे हुए हैं जो अति महत्वपूर्ण काम में जा रहे थे वह भी निकल नहीं पा रहे जो गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है इतना समय गुजर जाने के बाद भी नेशनल हाईवे का जाम खुलआने के प्रयास भी नहीं हुए
ज्यादा चिंता का विषय यह है कि जब नेशनल हाईवे कि निर्माण में ही पक्षपात होगा तो कैसे आवागमन सुगम हो सकेगा इस संबंध में खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रोड के चौड़ीकरण को लेकर मुलाकात कर पत्र भी दिया था पर अब तक कोई नहीं काम नहीं हो सका निर्माण एजेंसी के लोगों का कहना है कि फॉरेस्ट विभाग के लोग रोड चौड़ा नहीं करने दे रहे जब हम काम करते हैं तो वन विभाग हमारे ट्रक पकड़ लेते हैं इस कारण जितना रोड पहले था उतने में ही डामर कर काम बंद कर दिया यदि स्वीकृति के अनुसार एनओसी दे दी जाए तो हम काम करने को तैयार हैं इसलिए जनप्रतिनिधियों को सामने आना चाहिए

इनका कहना है

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा कहते हैं कि मैं पूर्व में नितिन गडकरी जी से मिला था अब जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर बात करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि समान रूप से रोड बन सके

भौरा निवासी 3 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव

सभी पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य

गुड़गांव से आया था परिवार

मुखिया पहले ही पॉजिटिव पाया गया था

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है आज एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है गुड़गांव से यह परिवार 19 जून को पन्ना आया था डभौरा निवासी 48 वर्षीय इस परिवार का मुखिया पहले ही कोरोना पॉजिटिवके पाया जा चुका है उसकी कांट्रैक्ट हिस्ट्री को लेकर जब सैंपल किए गए उसकी 40 वर्षीय पत्नी एवं 22 और 20 वर्षीय बच्चे के जो सैंपल आए हैं वह पॉजिटिव पाए गए हैं

जिले में 3 और कोरोना पोसेटिव मामले आये सामने
20 वर्षिय युवक 22 वर्षिय युवक 40 वर्षिय महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गुन्नौर में पोसिटिव निकले मरीज के 2 बेटे और पत्नी की रिपोर्ट आई पोसिटिव

अब पन्ना जिले में कोरोना पोसोटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है
अब तक पन्ना में 6 ऐक्टिव मामले

जैसे ही यह रिपोर्ट आई स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डभौरा गांव में जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता बढ़ गई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है इन सभी लोगों के 23 तारीख को सैंपल लिए गए थे और सभी को कोरिनटाइम सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है जिस तरह से करो ना की संख्या पन्ना में लगातार बढ़ रही है गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है

170 वर्ष पुरानी परंपरा टूटने से बची

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बरात की हुई आगमानी

राजपरिवार के सदस्य रहे मौजूद

श्रद्धालुओं की मांग, सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से आयोजित हुई रथयात्रा

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना में जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकलने वाली राजाशाही जमाने की 170 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रथयात्रा के आयोजन में आज जनकपुर में भगवान श्री जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा के रथ जब जनकपुर मंदिर पहुंचे तब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी , पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सांसद लोकेंद्र सिंह ,पन्ना राजपरिवार के राघवेंद्र सिंह और राजनगर विधायक नातीराजा की मां एवं पन्ना राजपरिवार की सदस्य कुमकुम राजा की मौजूदगी मैं भगवान की अगवानी की गई और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान का टीका किया गया और आरती उतारी गई पूरे विधि विधान के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज टिका हुआ

पंचमी के दिन भगवान मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे और 2 दिन तक विवाह की रस्म अदायगी होगी इसके बाद अष्टमी को भगवान वापस पन्ना जगन्नाथ स्वामी मंदिर पधारेंगे सभी आयोजन पूरे विधि विधान से हो रहे हैं सिर्फ श्रद्धालुओं की कमी है क्योंकि कोरोना जैसे संक्रमण के कारण भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकती इस कारण श्रद्धालुओं के मन में मायूसी भी है

इस बीच पन्ना विधायक एवं पूर्वमंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान की आरती उतारी और कहा कि जब हमें बताया गया कि पन्ना की ऐतिहासिक रथयात्रा कोरोना महामारी के कारण नहीं निकाली जा रही है तो मैंने खजुराहो सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ CM हाऊस जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और अनुरोध किया कि पुरी की यात्रा की तर्ज पर 170 वर्ष पुरानी यह रथयात्रा है इससे श्रद्धालुओं में मायूसी है तब संवेदनशील मुख्यमंत्री ने तत्काल फैसला किया कि सभी सुरक्षा उपायों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग से भगवान की यह रथयात्रा आयोजित की जाएगी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हम जैसे पन्ना के समस्त श्रद्धालुओं को खुशी है कि यह परंपरा टूटने नही पाई है और भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहेगा टीका समारोह में मंदिर के पुजारी राकेश गोस्वामी, कांग्रेसी नेता धीरज तिवारी गुड्डू भैया, भाजपा नेता विनोद तिवारी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे

नहीं लगा मेला और ना हुई भीड़भाड़

जनकपुर में टीका के दिन मेला लगता था ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे लेकिन इस बार पुख्ता पुलिस प्रबंधों के बीच बारात निकाली गई, विधि विधान और श्रद्धा के साथ रथयात्रा के सभी कार्यक्रम आयोजित हुए पर हर जगह सुनसान ही रहा जहां आज के दिन पैर रखने की भी जगह नहीं होती थी भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की के बीच लोगों को दर्शन मिल पाना भी मुश्किल होता था ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ रहित यह यात्रा आयोजित की गई चंद लोग जो भगवान के दर्शन करने पहुंचे इत्मीनान से दर्शन किए और पूरा इलाका खाली रहा, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और भीड़ को भी आने जाने की अनुमति नहीं है