ताज़ा खबर
सांसद खेल महोत्सव के समापन की जोरदार तैयारी,, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान,,, सांसद बीडी शर्मा हर खिलाड़ी को कर रहे हैं प्रोत्साहित IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,, मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अनोखी पहिल :- परिंदों को पानी पिला रही है पुलिस

कोरोला संकट के बीच अजयगढ़ पुलिस की अनोखी पहल

परिंदों को पानी देने पेड़ो में लगाएं कंटेनर

प्रतिदिन पानी पिलाने के लिए उतरी पुलिस

पन्ना जिले के जंगली क्षेत्रों में पक्षियों को पानी की समस्या को देखते हुई अजयगढ़ पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें पन्ना के एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने डिब्बों को काटकर ऐसे रूप दिया है जिसमें 5 लीटर पानी तो भर ही जाता है साथ में चारों ओर से पक्षी पानी पी सकते हैं इन पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पुलिस ने रोड के किनारे और जंगली क्षेत्र में पेड़ों पर यह डिब्बे टांग दिए हैं जिसमें आसपास के परिंदे आकर पानी पी सकते हैं

थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि कोविड-19 की सतत निगरानी और विस्ता के बीच मैंने जंगली क्षेत्रों में देखा कि पक्षी गर्मी की शुरुआत में ही पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लिहाजा अपने थाने की साथी पुलिसकर्मियों से चर्चा कर यह तैयारी की की प्रसिद्ध कैसे पानी इन पक्षियों को पिलाया जा सकता है तब तिल और डाल डिब्बे एकत्र किए और नंबर से इमो की कटाई करा कर ऐसी तैयार किया जिसमें बच्चे बैठ कर पानी पी सकते हैं और हमारे सभी पुलिसकर्मी आसपास के पेड़ों में इंडिगो रहे हैं और प्रतिदिन पानी भी भर रहे हैं जिससे पक्षियों को पानी प्राप्त हो सके इस कार्य में समस्त थाने की कर्मचारियों के साथ आरक्षक वृशकेतु रावत एवं सर्वेंद्र कुमार का विशेष योगदान है


- *एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोकडॉउन से प्रभावित गरीब ,निर्धन लोगों को पुलिस उनको राशन पानी सहित हर व्यवस्था करने में जुटी है उसके साथ साथ अजयगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल*
- *अजयगढ़ पुलिस ने पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था के लिए विश्रामगंज घाटी से लेकर अजयगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में पेड़ो पर टंगवाये सैकड़ो की संख्या में डिब्बे*
- *डिब्बो में पानी भरकर पक्षियों की पानी पीने की व्यवस्था की व पक्षियों को गर्मियों के सीजन भर पानी पिलाने उठाई जिम्मेदारी*
- *अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ,आरक्षक बृषकेतू रावत ,आरक्षक सर्वेन्द्र सहित समस्त स्टाफ ने की सराहनीय पहल औऱ अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ने इस कार्य को करने के लिए आम जनमानस से भी की अपील*

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने छूट के आदेश जारी किए

5 घंटे खुल सकेंगे उपयोगी दुकाने

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कंडीशनर छूट आदेश को यू समझे आजादी नहीं
मिली

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

हर चीज नहीं खोली गई

उत्खनन और खनिज परिवहन में संशय की स्थिति

परेशानियों के बावजूद परिस्थितियों से समझौता करना पड़ेगा

पन्ना जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन और दिशानिर्देशों के आधार पर मिली जुली गतिविधियां चालू करने की कंडीशनल अनुमति दे दी है यानी धारा 144 के संशोधित आदेश के तहत जिस तरह की छूट की उम्मीद लोग लगाए बैठी थी वैसी छूट नहीं मिली है पर कुछ अत्यावश्यक सेवाओं और कृषि कार्यों को इसमें छूट दी गई है

साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने और शासन की हर आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिन को खोले जाने की लोग उम्मीद लगाए बैठे थे उनको 5 घंटे खोलने की आदेश जारी कर दिए गए हैं

हालांकि कई मामलों में अब भी लोगों को भ्रम की स्थिति है क्योंकि इस आदेश में झूठ की भी बात कहीं गई है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेने कि आदेश भी दिए गए हैं लिहाजा जिले में एकदम से जो छूट की उम्मीद थी वह छूट नहीं मिली है लेकिन छोटी मोटी गतिविधियां चालू हो सकती है जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर अब भी प्रतिबंध लगा रहेगा

जिले की पूरी सीमाएं चीज रहेगी और 1 मई से जो लोग भी जिले में प्रवेश करेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम में अपनी सूचना देनी होगी मतलब साफ है जिला प्रशासन को रोना के इस भीषण संकट में किसी तरह से भी रिस्क नहीं लेना चाहता और जो परेशान लोग घूम रहे हैं उन्हें एकदम से परेशानियों से छूट नहीं मिलेगी

यानी कुरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए समझौता करना ही पड़ेगा

पत्रकारों को घर जाकर भेंट किए मास्क


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कोरोना से बचने के लिए पन्ना के पत्रकारों को घर-घर जाकर मास्क भेंट किए हैं सतानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर होममेड मास्क पत्रकारों को उपलब्ध कराएं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने इसके पहले पुलिस कर्मचारियों को 600 मास्क दिए थे
आज उसी क्रम में पत्रकारों को होममेड मास्क भेंट किए सतानंद गौतम ने कहा कि पत्रकार लगातार फील्ड में जाकर काम करते हैं उन्हें मास्को की आवश्यकता होती है इसलिए मैंने सभी पत्रकार साथियों को और उनके परिवार के सदस्यों को यह मास्क भेंट किए हैं

सदानंद गोतम में कहा की सरकारी कर्मचारी अधिकारियों से अधिक पत्रकार मैदान में जाकर जानकारियां एकत्र करते हैं और सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने में पत्रकार साथियों का अहम है क्योंकि यही लोग आम लोगों को जागरूक बनाते हैं ऐसे में वे भी ऐसी सुविधाओं से वंचित ना रहे इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ऐसा कार्य किया है
उन्होंने कहा कि और भी यदि जरूरतमंद होंगे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आम लोगों को होममेड मास्क उपलब्ध कराएंगे

जुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी श्रीमती स्तुति शर्मा ने कोरोना से लड़ने के लिए स्वयं के व्यय से एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें संसदीय क्षेत्र के स्व सहायता समूह की महिलाओं से होममेड मास्क बनवाए हैं और गरीबों को वितरित करवाए

स्तुति शर्मा ने 11000 मास्क का गांव में निर्माण करवाया जिससे बेरोजगार बैठी महिलाओं को रोजगार तो मिला ही गरीब आदमियों को मास्क भी प्राप्त हो गए हैं स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराए गए मास्क निर्माण का वितरण भी उसी इलाके के जरूरतमंदों को अपने वालंटियर के माध्यम से किए हैं
स्तुति शर्मा द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास की आम लोगों ने तारीफ की है इस कार्य से घर में लॉक डाउन के दौरान फुर्सत बैठी महिलाओं का समय भी पास हुआ रोजगार भी मिला साथ ही जरूरतमंदों को मास्क प्राप्त हो गए स्तुति स्वयं भी अपने घर में फेस मास्क का निर्माण कर रहे हैं
इसकी जानकारी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने फेसबुक के माध्यम से भी दी है ज्ञात हो कि करोना की इस लड़ाई घड़ी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी निधि से धन तो उपलब्ध कराया ही है साथ ही भारतीय कंपनियों के सीएसआर मद से भी जिला प्रशासन को पैसा उपलब्ध करवाया है जिससे जरूरतमंदों को अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो रही हैं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की प्रयास से अस्पताल में कोविड-19 से निपटने के लिए संसाधन भी मिल रहे हैं

बीडी शर्मा ने फेसबुक से दी जानकारी में कहा ,,,

फेस मास्क कोरोना महामारी से लड़ाई में एक बहुत बड़ा हथियार है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से स्वयं के लिए घर पर मास्क बनाने एवं अतरिक्त मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने की अपील की है।

मेरी धर्म पत्नी ने भी मोदी जी के इस आह्वान पर संसदीय क्षेत्र खजुराहो के विभिन्य स्व-सहायता समूहों से संपर्क कर वहाँ की महिलाओं से 11,000 फेस मास्क बनवाये। जिससे इस महिलाओं को कुछ रोजगार भी मिला और जरूरतमंदों के लिए मास्क भी तैयार हो गए।

आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर इन 11,000 मास्कों को जरूरतमंद लोगों को बांटेंगी एवं कोरोना महामारी से इस लड़ाई में अपना सहयोग देंगी।

मैं भी आज पत्नी द्वारा घर पर बनाये गए मास्कों को कुछ गरीव बस्तियों में वितरित करूंगा।

धीरेंद्र सिंह परमार बने सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता

इष्ट मित्रों और पत्रकारों ने दी बधाई

विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार

लंबे समय से कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में वकालत

पन्ना जिले बरहा गांव के के निवासी और पन्ना शहर के अस्पताल चौराहा में चंद्रा होटल के मालिक धीरेंद्र सिंह परमार उर्फ बंटू राजा को मध्य प्रदेश सरकार के विधि एवं विधाई विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है वह अब सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सरकार का पक्ष रखेंगे आज जारी किए गए आदेश के बाद से ही धीरेंद्र परमार को बधाई देने वालों का संदेश पहुंच रहा है,,,

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में शक्ति परीक्षण के लिए दायर की गई याचिका और कांग्रेसी भाजपा के नेता बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फार्म भरने और तमाम कानूनी प्रक्रियाओं में करीब से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधि कार्यों में भी शामिल रहे हैं धीरेन परमार महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव के बेहद करीबी है

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निशु आनंद विद्यालय पन्ना से प्राप्त की इसके बाद ला की उपाधि प्राप्त करने सागर विश्वविद्यालय चले गए और वहीं से पढ़ाई कर सीधे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने लगे धीरेंद्र सिंह परमार खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के बेहद करीबी और विश्वासपात्र है उन्हें जैसे ही उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया तुरंत उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम, भाजपा के उपाध्यक्ष तरुण पाठक , पत्रकार मनीष मिश्रा भाजपा के महामंत्री संजीत सरकार उनके जानने पहचानने वालों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है


धीरेंद्र परमार क्षत्रिय समाज की गतिविधियों और उन्हें प्रोत्साहित करने में भी आगे रहते हैं जब भी कभी पन्ना के विकास का कोई मुद्दा सामने आया उन्होंने हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जब धरम सागर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से चल रहा था तब बे सहयोग के लिए सामने आए थे और जब भी कोई जरूरतमंद या परेशान व्यक्ति दिल्ली में उनसे मदद मांगता है वह हमेशा ही मदद करने सामने आते हैं

एसपी मयंक अवस्थी यूपी सीमाएं सीज कराने पहुंचे ,,, शक्ति के आदेश दिए ,,,दल बल के साथ किया मुआयना
8 लोगों के सैंपल भेजे गए
बांदा से लगी सीमाओं में आशंका बढ़ी

(शिवकुमार त्रिपाठी) अंतर राज्य सीमा पन्ना चौकी एवं उत्तर प्रदेश से लगे मध्य प्रदेश के सुदूरवर्ती गांव का पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी ने किया दौरा पुलिस के जवानों को दिए इस बीमारी से बचने के निर्देश तथा सुदूरवर्ती गांव बरौली रामनई अजयगढ़ कस्बा सिंहपुर विश्रामगंज कर लिया जायजा तथा उत्तर प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों के लिए 3 लेयर की बनाई सुरक्षा व्यवस्था थाना प्रभारी अरविंद कुजूर को दिए आवश्यक निर्देश और बताया की यूपी से कोई भी व्यक्ति अपनी सीमा में अंदर नहीं आना चाहिए एवं यह बहुत महत्वपूर्ण चेकिंग स्थल है वीडियोग्राफी कराने के दिए निर्देश अंत में थाने पहुंचकर थाने के कर्मचारियों से जाना हाल एवं कर्मचारियों को बीमारी से बचाव के यह आवश्यक निर्देश तथा लॉक डाउन को पूर्ण तरीके से पालन करने के भी दिए निर्देश लॉक डाउन का पालन शक्ति से कराएं

जिले में कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यवाही जारी 

/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया है। अन्य राज्यों से 04 अप्रैल को 1741 व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आए कुल 10469 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 876 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गयी। जिले में अब तक 13126 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें आज दिनांक को 265 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है। अब तक जिले में कुल 1229 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। कोरोना ओपीडी में सर्दी, खांसी के 118 व्यक्तियों की जांच आज की गयी। अब तक जिले में कोरोना ओपीडी से 1286 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। आज दिनांक को 8 नमूने लिए गए। अब तक 13 नमूने लिए जा चुके हैं। अब तक जांच के लिए 05 नमूने भेज गए थे जो सभी निगेटिव पाए गए हैं। 

नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में अस्थाई रूप से नियोजित 10 आयुष चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सर्विलेन्स टीम का विकासखण्ड अजयगढ में स्क्रीनिंग, फाॅलोअप, परीक्षण इत्यादि हेतु कार्य में लगा दिया गया है। जिले की कार्यरत आरआरटी मोबाईल टीम के द्वारा जिले के ग्रामों का भ्रमण कर चिन्हित होम क्वारेन्टाईन घरों में पहुंचकर अब तक 503 घरों में स्वैच्छिक होम आइसोलेशन का स्टीकर चस्पा कर ऐसे व्यक्तियों की कलाई में स्वैच्छिक होम आईसोलेशन एवं मुझे दूसरों को सुरक्षित रखने का गर्व है की सील लगाने का कार्य किया गया हैै। 

होम आइसोलेशन व्यक्तियों के परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय में टेली मेडिसिन सेंटर स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07732-250680 एवं वाट्सअप नम्बर 9301269628 है। इस पर सम्पर्क स्थापित कर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07732-252009 एवं 253362 है। जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीज नही पाया गया है। 

कोरोला महामारी से पूरी दुनिया परेशान है लाख डाउन से हर जगह हाहाकार मचा हुआ है भगवान की कृपा है कि पन्ना में एक भी को रोने का कोई मरीज नहीं मिला फिर भी सभी सीमाएं बंद हो जाने और 21 दिन अकेला डाउन के कारण बिहारी मजदूरों सहित तमाम परेशान लोग भोजन के लिए भटक रहे हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आए हैं

भास्कर जन विकास संस्था ने बांटे खाना के पैकेट
भूंखे लोगों को कराया भोजन

पन्ना नगर की समाजसेवी संस्था भास्कर जन विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित (9425166561) के निर्देशन में कोरोना महामारी के चलते भूखे रहने को मजबूर दिहाड़ी मज़दूरों, गरीबों व असहायों को खाने के पैकेट बांटे गए। इसके साथ ही समिति द्वारा पुराना पन्ना स्थित छात्रावास में रुकवाए गए मज़दूरों को भी खाना के पैकेट प्रदान किये गए। इस दौरान समिति के सदस्य फिरोज खान, विनोद शर्मा, आशु पटेरिया आदि समाजसेवियों द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

जो व्यक्तिगत रूप से लोगों की मदद कर रहे जिन्हें भी भोजन अन्य जरूरत की आवश्यकता हो उन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं जिले की सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर भोजन की व्यवस्था तो करा ही रहे हैं लेकिन जिन्हें शासकीय मदद नहीं पहुंच पा रही उन्हें स्थानीय लोग खुद अपने भोजन कराने में लगे हुए हैं

कोरोना की इस माहमारी मे कोई भूखा न सोये,अगर किसी को भी कोई ज़रुरतमन्द भूखा व्यक्ती मिले तो कृपया नरेंद्र शुक्ला उर्फ सेलू कि नंबर पर कॉल करके 9630765144 इस मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करे ज़िससे हम ज़रुरतमन्द व्यक्ती तक भोजन पहुचा सके !

वही प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारी भोजन की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं जो भूखे परेशान लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं

वही कबीर पेट्रोल पंप के मालिक आसिफ खान ने भी निशुल्क जनता भोजन शुरू किया है जिसमें कोई भी पहुंचकर निशुल्क भोजन कर सकता है +919340235170


पूर्व भाजपा की जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम के छोटे भाई रामबाबू गौतम ने भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाना शुरू किया जो कभी भी पहुंचकर मदद ले सकते हैं

पन्ना में युवक कांग्रेस नेता मृगेंद्र सिंह के साथ पत्रकार अमित गुप्ता ने भी 350 पैकेट भोजन की गरीबों को बांटे

संकट की स्थिति में जहां आज पूरा देश करोना बीमारी के कारण परेशान हैं जिले के गरीब मजदूर हजारों की संख्या में दिल्ली से पलायन कर पन्ना आ रहे हैं इन लोगों के लिए शासन से को सहयोग होना चाहिए था प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव आगे आए दिल्ली से आए भूखे मजदूरों के लिए पन्ना में बाईपास के पास गरीब मजदूरों को फल और बिस्कुट वितरित किए उनके साथ उनके युवा साथी सोनू नागर भी रहे युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि ज्यादातर दिल्ली मजदूरी करने के लिए हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के लोग जाते हैं और दिल्ली से भूखे प्यासे पैदल पन्ना आ रहे हैं हम सब लोगों का दायित्व बनता है कि हम अपने स्तर से जो भी सहयोग कर सकते हैं विपदा की परिस्थिति में ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए मैं नगर के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि जो भी अपने स्तर से जिस प्रकार की मदद कर सकता है जरूरतमंदों की मदद करें।

वही अजयगढ़ में
#नर सेवा ही नारायण सेवा है
#कोरोना जैसी #महामारी में अजयगढ नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए ऐसी हम सब आपकी एक जिम्मेदारी है अजयगढ नगर में यदि किसी व्यक्ति को भोजन की #आवश्यकता हो तो हमारी टीम को #9981658383 पर फोन करे
सुरक्षा की दृष्टि से घर से न निकले
अपने अपने क्षेत्र का नंबर लगाए और भोजन पाए
1.राजापुर-अमित गुप्ता-9981658383
रवि तिवारी-9993749697
ओम शुक्ला-9981091531
मनमोहन सिंह-9589548686
2.कुलियानां मुहल्ला- शिवम गोस्वामी -9617483151.
राहुल जाटव-9755410274
3. कछियाना मुहल्ला-मोनू गुप्ता -8878192355
4. नई तहसील -आशीष खरे,9893903733
5.बड़ी फील्ड,नितिन सोनी -.7389205877
अरुण सिंह-9144641204
6.गल्ला मंडी -धीरू राजा.9469679995
7.पवार हाउस -उमेश सोनी.9826337585
8.माधोगंज -उमेश मिश्रा,.9755687548
नंदू यादव-9589429544
9.चिकवाना मुहल्ला वार्ड नं 1- राजेन्द खटीक.9981614215
10.आखग्गर का अखाड़ा-शब्बीर अहमद-7970014283
11.बसस्टेंड-जय राम पाठक.9755575944

लेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर बालिका को मिला इलाज
2 दिन पूर्व टूट गया था हाथ
लॉक डाउन कारण नहीं पहुंच पा रही थी अस्पताल
बड़ी कष्ट भरी है दास्तान
एनजीओ के लोग हाय मदद में सामने

2 दिन पूर्व झूले से गिरने के बाद हाथ टूटने से परेशान और लॉक डाउन के कारण आदिवासी बालिका का अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही थी और सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही थी तब इसकी जानकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को लगी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी को तत्काल इलाज के लिए व्यवस्था करने के आदेश दिए तब एंबुलेंस कटेहरी बिलाडा पहुंची और उस बालिका को लेकर अस्पताल आई जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
एक एनजीओ के वालंटियर निकिता डिक्रूज और सौरव वर्मा ने मीडिया के माध्यम से बात कलेक्टर तक पहुंचाई और कलेक्टर ने मामले को बड़ी गंभीरता से लिया


दर्द भरी दास्तान

5 साल की बच्ची जिसका नाम कल्पना है, जो कटहरी-बिलहाटा पंचायत, अमानगंज तहसील वह परसों 27 मार्च 2020 अपने गांव में एक झूले से गिर गई जिसके कारण कि उसके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई। कल्पना की मां सोना ने बताया कि उसका हाथ सूज गया है और बहुत ज्यादा दर्द है । बच्ची की दोनों हाथ टूट गई है । बड़ी मुश्किल से अगले दिन 28 मार्च को पुलिस के रोकने के बावजूद वे लोग अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए जहां उनको कुछ पेन किलर और मलहम देकर पन्ना जाने को कहा। अगले दिन 29 मार्च को 8:00 बजे गांव के किसी बाइक वाले को मनाकर पन्ना अस्पताल के लिए निकल गए क्योंकि एंबुलेंस गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाई । जब वह लोग पिपरवाह पहुंचे तो उनको पुलिस के द्वारा रोका गया और डांट डपट कर वापस भेज दिया गया। वह लोग रास्ता बदलकर द्वारी के रास्ते से गए वहां भी उनको वापस भेज दिया गया ऐसा बोलकर कि सरकारी गाड़ी होगी तभी जाने दूंगा । फिर वह लोग अपने गांव वापस आ गए और कोशिका संस्था को संपर्क किया। 10:00 बजे से वह लोग एंबुलेंस को कॉल लगाते रह गए लेकिन एंबुलेंस ने कई बार मना कर दिया यह कहते हुए की सारी गाड़ी व्यस्त है । मां बेचारी परेशान और रो रही थी क्योंकि वह अकेली थी बच्ची के पिता का कुछ समय पहले ही देहांत हो गया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। कोशिका संस्था के टीम को भी एंबुलेंस ने मना कर दिया। सीएमएचओ को संपर्क करने के बाद भी उन्होंने कॉल नहीं उठाया । लेकिन बार-बार संपर्क करने पर एंबुलेंस 2:00 बजे के करीब जाने को तैयार हुई । जंगल का रास्ता था तो एंबुलेंस ने भी कहा कि हम कुछ ही दूर तक जा सकेंगे , कुछ दूर परिवार पैदल चलकर आया बच्ची को लेते हुए और फिर कुछ दूर तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस 7 घंटे बाद और 2 दिन दर्द झेलने के बाद 3:30 बजे उनके गांव पहुंची । मां काफी परेशान थी कि जब गाड़ी आने में इतनी समस्या हुई तो अस्पताल जाकर कितनी समस्या होगी । कल्पना 2 दिन से दर्द के मारे तड़प रही थी और बगैर इलाज के उसका दर्द बढ़ता चला गया। ऐसे कई लोग हमारे ग्रामीण क्षेत्र में होंगे जिनको ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा इस लॉक डाउन के कारण और पुलिस को आम जनता से बिना पूछताछ किए हुए डराने के कारण। लॉक डाउन तो होना चाहिए किंतु साथ में जो सुविधाएं हैं उनको भी सटीक तरीके से होना चाहिए ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में या फिर आदिवासी क्षेत्र में जो लोग हैं उनको परेशानी ना झेलना पड़े। हम और आप तो सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे लेकिन बेचारे यह गरीब कहां जाए, किसका सहारा ले ?

तीसरी आंख
पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
घरों में रहकर देश हित में सहयोग करें


देश में महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है कोरोना का यह प्रकार अब विकराल रूप धारण कर रहा है ऐसे में पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख से डंडा चलाने की तैयारी कर ली है और आज पुलिस के पास यह तीसरी आंख मौजूद भी हो गई

पन्ना एसपी मयंक अवस्थी जो स्वयं ड्रोन के माध्यम से पन्ना शहर में लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पुलिस अमले को शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं क्योंकि लाक डाउन के बावजूद अनावश्यक लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं और जब पुलिस वहां पहुंचती है तो भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस इस ड्रोन यानी तीसरी आंख के माध्यम से डंडा फटकारे गी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ f.i.r. की जाएगी

आज दोपहर में गांधी चौक में अपने दल बल के साथ एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे और पूरे शहर में डॉन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना जिले को कोरोना जस्सी महामारी से बचाने का एकमात्र उपाय है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और कहीं भी एक साथ लोग इकट्ठे ना हो और जो भी पीड़ित आता है तत्काल उसका इलाज कराया जाए और उसको आइसोल्लोएड किया जाए पर जिस तरह से शहर की पुलिस सख्ती के बावजूद हालात बन रहे हैं वह चिंताजनक है इस कारण से हमने उनके माध्यम से निगरानी शुरू की है


पन्ना में अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला यह एक अच्छे संकेत हैं पर जिस तरीके से काम की तलाश में गए लोग पन्ना लौट रहे हैं और सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लाक डाउन तोड़ रहे हैं ऐसे में कब यह बीमारी लोगों तक पहुंच जाए कहा नहीं जा सकता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के साथ एसपी ने अब अपनी तीसरी आंख खोल दी है जिसकी अब तिरछी नजर पड़ेगी

इस दौरान रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल टी आई हरि सिंह ठाकुर यातायात प्रभारी नीतू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस वन और अधिकारी मौजूद रहे

कोरोना से बचने पन्ना के आदिवासी पहन रहे पत्ता मास्क

मौजूदा संकट से उबरने पारंपरिक ज्ञान का कर रहे उपयोग
सामाजिक दूरी बनाते हुए पत्ता मास्क पहनकर करते हैं कृषि कार्य

पन्ना। कोरोना वायरस के प्रकोप ने बेहद शक्तिशाली और साधन संपन्न कहे जाने वाले राष्ट्रों सहित समूची दुनिया को हिला कर रख दिया है। हर कोई इस जानलेवा अदृश्य वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए उपाय कर रहा है। जरूरी काम होने पर जब किसी को घर से बाहर निकलना होता है तो वह बाजार में मिलने वाला तीन परतों वाला मास्क या छ 95 मास्क चेहरे के ऊपर चढ़ा कर निकलता है तथा अपने हाथ सेनेटाइज करता है। यही वजह है कि मॉस्क और सैनिटाइजर की दुकानों में भारी किल्लत हो गई है। आपसी संपर्क से फैलने वाली इस संक्रामक बीमारी के प्रति शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों यहां तक कि जंगल के आसपास रहने वाले आदिवासी वनवासी भी सजग व सतर्क हो गये हैं।


संकट के इस दौर में शहरी इलाकों में रहने वाले लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर ढूंढते फिर रहे हैं, वहीं वन क्षेत्रों के रहवासी हमेशा की तरह इस आपदा के समय भी प्रकृति का ही सहारा ले रहे हैं। इस लिहाज से वे साधन विहीन और आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं। आदिवासी व बनवासी कोरोना वायरस से उपजे संकट का सामना अपने परंपरागत ज्ञान व प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा कर रहे हैं। पन्ना जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कल्दा पठार सहित जंगल से लगे ग्रामों में निवास करने वाले लोग विभिन्न प्रजाति के वृक्षों के पत्तों से मास्क बनाकर उनका उपयोग कर रहे हैं। समाजसेवी युसूफ बेग ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम पंचायत जरधोवा के आदिवासी कोरोना वायरस के खतरे से वाकिफ हैं और वे इस समय सामाजिक दूरी बनाने के साथ-साथ पत्ता मॉस्क का भी बकायदा उपयोग कर रहे हैं। चूंकि यह समय खेती किसानी का है, रबी सीजन की फसलें खेतों में पककर कटने को तैयार खड़ी हैं। जिसे देखते हुए आदिवासी कोरोना के डर से घर में बैठने के बजाय पूरी सतर्कता और एहतियात बरतते हुए मुंह में पत्ते का मास्क लगाकर कटाई के कार्य में जुटे हुए हैं। आदिवासी कोरोना वायरस के संक्रमण को विफल करने के लिए अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने हेतु जंगली जड़ी बूटियों का भी सेवन कर रहे हैं।

आदिवासियों का कहना है कि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने इस छुआछूत की बीमारी के बारे में सुना था। इससे बचने के जो उपाय बताए जा रहे हैं उनको हम अपना नहीं सकते, इसलिए हमारे पास यही रास्ता था कि हम पेड़ पौधों और जंगल की शरण में जाएं और यहीं से बचाव का साधन तैयार करें। अब हम सामाजिक दूरी बनाते हुए पत्तों का मास्क बनाकर पहन रहे हैं। पत्ते के इस मॉस्क की खूबी यह है कि एक बार पहनने के बाद आदिवासी फिर इसका उपयोग नहीं करते, दूसरा नया ताजा मास्क बनाकर पहनते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा नहीं रहता। मालुम हो कि आदिवासी समाज अपनी पुरातन परंपरा और पारंपरिक ज्ञान के बलबूते बीमारियों से लड़कर जीत हासिल करता रहा है। मौजूदा संकट के समय भी आदिवासी समाज प्रकृति के बीच रहकर कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए प्रकृति का ही सहारा ले रहा है।