ताज़ा खबर
सांसद खेल महोत्सव के समापन की जोरदार तैयारी,, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान,,, सांसद बीडी शर्मा हर खिलाड़ी को कर रहे हैं प्रोत्साहित IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,, मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पुरुषेन्द्र कौरव फिर बने महाधिवक्ता,,, बधाई,,, पन्ना से है खास लगाओ,,,

पुरुषेन्द्र कौरव फिर बने महाधिवक्ता
सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पर्चा भरने आए थे कौरव
चुनाव मैनेजमेंट में माहिर है कौरव
एडवोकेसी में महारथ हासिल महाधिवक्ता ने सरकार को कई बार संकटों से बचाया

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश सरकार ने अपने महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी है राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में सीनियर एडवोकेट और पहले महाधिवक्ता रह चुके पुरुषेन्द्र कौरव को शिवराज सिंह सरकार ने एक बार फिर महाधिवक्ता बनाया है मध्य प्रदेश की विधि एवं विधाई विभाग के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने आज नियुक्ति आदेश जारी किया एक बार फिर पुरुष सेंड करो को महाधिवक्ता बनाए जाने पर उनके परिचिततो पन्ना के सुप्रीम कोर्ट में वकील धीरेंद्र सिंह परमार पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम, संजीव सरकार अंकुर त्रिवेदी सहित जानने पहचानने वालों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निश्चित ही मध्य प्रदेश का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखेंगे और उनकी योग्यता का लाभ सरकार को मिलेगा

सांसद बीडी शर्मा के है खास

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा का नामांकन पत्र भरने पुरुष एंड कौरव ही आए थे और उनके पन्ना पहुंचने के पहले ही उन्होंने आकर उनका समस्त वैधानिक कार्य संपूर्ण कर फार्म जमा कर दिया था क्योंकि उनके बहुत ही पुराने और नजदीकी संबंध है इस कारण से पुरुषेन्द्र कौरव ने बीडी शर्मा का चुनावी मैनेजमेंट भी बखूबी निभाया वकालत के साथ चुनावी रणनीतियों में माहिर और कौरव शिवराज सिंह चौहान की भी चाहते हैं अभी हाल ही में शक्ति परीक्षण के लिए जो भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी उसकी अगवाई भी कौरव ने ही की थी

कम उम्र में उपलब्धि

नरसिंहपुर जिला, गाडरवारा के डोंगरगांव में 4 अक्टूबर 1976 को जन्मे कौरव की प्राथमिक शिक्षा गाडरवारा में ही हुई। उन्होंने सन् 2001 में एनईएस कॉलेज से एलएलबी की। इसके बाद एड. वीरेन्द्र सिंह चौधरी के साथ वकालत की प्रेक्टिस शुरू की। सन् 2006 में पेशे का स्वतंत्र रूप से अपनाया। सन् 2009 में उपमहाधिवक्ता और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने। 2013 में वे मध्यप्रदेश के सबसे कम के वरिष्ठ अधिवक्ता बने और अब उन्हें प्रदेश सरकार ने महाधिवक्ता के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। 44 वर्षीय कौरव सबसे युवा महाधिवक्ता माने जा रहे हैं। 

सत्ता और संगठन का लाभ

कौरव शुरू से ही एवीवीपी से जुड़े रहे हैं। सत्ता और संगठन के कई दिग्गजों से उनके करीबी संबंध है। संभवत: इसी का लाभ पद के रूप में उन्हें मिला है। उनकी मृदुभाषिता और मिलनसारिता भी इसमें कहीं न कहीं स्थान रखती है। 

मजबूती से रखा पक्ष

जानकारों का कहना है कि एड. कौरव ने अतिरिक्त महाधिवक्ता रहते हुए व्यापमं और डीमेट मामलों में मध्य प्रदेश सरकार का पक्ष पूरी प्रबलता से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रखा। इसे भी उनको मिली पद की सौगात से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एड. कौरव को एमपी हाईकोर्ट में 5 हजार से अधिक और सुप्रीम कोर्ट में 1000 से अधिक मामलों की पैरवी करने का अनुभव है। 

निष्ठा से निभाउंगा दायित्व

महाधिवक्ता कौरव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी व महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा है। मैं सरकार की उम्मीदों और संबंधित लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। महाधिवक्ता बनने पर को उनके कार्यालय और निवास पर साथी अधिवक्ताओं और लोगों का मजमा लग गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह क्रम रात तक चलता रहा। 

कठोरता से होगा पालन

क्या कहा प्रधानमंत्री ने

20 अप्रैल से चुनिंदा शहरों में सशर्त मिलेगी छूट

सरकार नई गाइडलाइंस जारी करेगी

किसी को नौकरी से न निकाले जाने की अपील

सातवां बातों पर देशवासियों से समर्थन मांगा

जहां रहे वही सुरक्षित रहै

नए क्षेत्रों में नहीं फैलने देना है

कोरोना जहां नया मामला आएगा वहां 20 अप्रैल से छूट नहीं मिलेगी

बाहर निकलने के नियम सख्त होंगे

नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी

अगर नया केस आया तो 20 अप्रैल से दी जाने वाली छूट निरस्त होगी

लापरवाही न करने और ना किसी को करने देने की अपील

संस्थाओं से कहा अपने कामगारों की मदद करें

पूरे देश से प्रार्थना कोरोना ना बढ़ने दे

गरीब परिवारों की मदद करने की अपील

कोरोना सेनानियों का सम्मान करें

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें

बुजुर्गों का ख्याल रखें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

आयुष विभाग के निर्देश माने

भारत की स्थिति दुनिया में अच्छी

पहले से ज्यादा होगी शक्ति

देश में 220 लैब और एक लाख पलंग मौजूद

युवा वैज्ञानिकों से कोरोना की वैक्सीन खोजने की अपील की

हर जिले और कस्बे में कड़ाई से होगा पालन इसका किया जाएगा मूल्यांकन

जब छूट मिलेगी तो मूल्यांकन होगा

नए निर्देशों का पालन करना होगा

कोरोना की खिलाफ भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है

कोरोना चिंता का विषय

लोगों की दिक्कत कम करने पर विचार कर रहे हैं

सभी के सुझाव के बाद लॉकडाउन बढ़ाया

गरीबों का हित ध्यान में रखकर उठाए जाएंगे कदम

किसानों को मिलेगी छूट

बारीकी से परखा जाएगा

पी एम मोदी जी की सात बातें--

1--बुजुर्ग लोगो का ख्याल रखें, एक्स्ट्रा केयर करें

2--लॉक डाउन का पालन कर, घर मे बने हुए मास्क उपयोग करें

3--आयुष के निर्देशों का पालन करे,,गर्म पानी ,काढ़ा आदि पिएं

4--आरोग्य सेतु मोबायल एप इंस्टाल करें और प्रेरित करें।

5-- जितना हो सके उतने गरीब परिवारों की देखरेख करें, मदद करे।

6-- व्यवसाय उद्योगों में कर्मचारियों को नोकरी से न निकाले संवेदना रखें

7-- देश के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर,नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान,गौरव करें।
सात बातों में आपका साथ ही विजय पाने का मंत्र है।

इससे पहले पन्ना जिला प्रशासन ने की थी शक्ति और क्या हुआ यह था यह भी जाने

न्ना जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पन्ना को पूरी तरह 2 दिन के लिए बंद किया ,,,144 धारा भी लागू ,,
जिले की सीमाएं सीज,,, किसी के भी जिले से बाहर आने और जाने पर प्रतिबंध,
इस मौके पर 14 टीमें लगाकर सभी की की जाएगी स्क्रीनिंग
सख्ती से पालन किए जाने के आदेश,,, मजिस्ट्रेट ओं को हर एक की निगरानी के लिए कहा गया

कुरोना के कारण पूरे देश में हो रहे जनता कर्फ्यू के बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले को पूरी तरीके से लाक डाउन कर दिया है इस मौके पर किसी भी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेंगे पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिले में 144 धारा पहले से ही लागू कर दी गई है लेकिन अब जिले में बाहरी लोगों के आने-जाने और कोरोना के बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए जिले को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है साथ ही जिले की सभी सीमाएं बंद की गई है कर्मवीर शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि जिले के 10 लाख लोगों से अनुरोध है कि वह किसी भी स्थिति में घरों से बाहर ना निकले और यदि कोई बाहर निकलता है तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे
कर्मवीर शर्मा ने बताया की जिले में चमार 14 टीमें लगाई गई हैं जो सभी सीमाओं को सीज कर किसी भी आने जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करेंगी साथ ही हर व्यक्ति की जांच की जाएगी

*कलेक्टर की पन्ना की जनता से अपील*

आज के *जनता कर्फ्यू* को अभी तक सफल बनाने के लिए पन्ना की जनता का आभार

परंतु जिस प्रकार से करोना की समस्या बढ़ी है केवल 1 दिन के बंद से इस समस्या से निजात नहीं मिल पाएगा अतः हमने जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा *धारा 144* लगाई गई है
आप सभी को विदित है कि जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है तथा जिले में अभी तक 1000 से अधिक नागरिक दूसरे प्रदेश से जिले वापस आए हैं जिनका परीक्षण करने का कार्य विभिन्न टीमों के माध्यम से युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसे पूरा करने में कुछ और समय लगेगा ।
अतः कोरोना के संक्रमण को जिले में प्रवेश करने से रोकने के लिए *जिले में प्रवेश करने वाले एवं बाहर जाने वाली सभी बसों को बंद रखा जाएगा* तथा
*आपसे आव्हान किया जाता है कि दूध, सब्जी, किराना, दवाई जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखे एवं घरों से बाहर न निकलकर इस *"जनता कर्फ्यू"को अगले 2 दिन अर्थात 23 एवं 24 मार्च को भी निरंतर रखने का कष्ट करें* एवं लोकहित में *धारा 144 को सख्ती से आगे भी लागू* कराने में प्रशासन की मदद करें धन्यवाद
आपका
*कर्मवीर शर्मा*
*कलेक्टर पन्ना*

बंद रहा सफल

प्रधानमंत्री की अपील जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रही है पन्ना में कहीं भी कोई वाहन और व्यक्ति बाहर नहीं दिखाई दिए और प्रधानमंत्री की अपील के साथ ही कोई भी घरों से बाहर नहीं निकला और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कोरोना को खात्मे में लगे कर्मचारी अधिकारियों की उत्साहवर्धन के लिए घंटाघर याल शंख बजाने की अपील की थी सभी ने 5:00 बजे बजाया जिस तरीके से सख्त कार्यवाही की जा रही है उससे उम्मीद जगी है कि तेजी से फैल रहे कोरेना को फैलने से बचाया जा सकेगा

ईस बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी स्वयं घूम घूम कर इस लाक डाउन की जानकारी ले रहे हैं और पुलिस को उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आने का आदेश दिया है मतलब साफ है कि किसी भी व्यक्ति को जरूरी काम के बगैर शहर और जिले से बाहर आने जाने नहीं दिया जाएगा

इस खतरनाक वायरस को रोकने के लिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए जिससे इसका फैलाव ना हो

*टाइगर रिजर्व ऑफिस में लोकायुक्त का छापा
बड़े बाबू सहित दो गिरफ्तार
सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही
बाघों के खात्मे के लिए बदनाम रहा है टाइगर रिजर्व

सरकार की तमाम कार्यवाही ओं के बावजूद रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है आज दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ऑफिस में एक वनरक्षक से रुकी हुई वेतन निकालने और मेडिकल भक्तों के भुगतान करने की एवज में फील्ड डायरेक्टर के बड़े बाबू और छोटे बाबू को रंगे हाथों 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पदस्थ वनरक्षक ब्रह्म प्रकाश सिंह से रुकी हुई वेतन और भत्तों के भुगतान में 5000 की रिश्वत लेते हुए टाइगर रिजर्व के मुख्य लिपिक आलोक खरे और सहायक लिपिक इमाम उल हक कुरैशी को 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है जैसे ही कार्यवाही हुई ऑफिस में हड़कंप मच गया और जब हाथ और पेंट धुलाई गए तो कुरेशी रंग गए


पीड़ित का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था और कम रिश्वत देने पर परेशान कर रहे थे इस कारण से शिकायत की और 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए
वाइट ब्रह्म प्रकाश सिंह

वहीं पकड़े गए बड़े बाबू का कहना है कि मेरी फाइल की नीचे पैसे दबा कर रख दिए थे ना मैंने रिश्वत मांगी नही ली
टाइगर रिजर्व सीसीएफ एवं फील्ड डायरेक्टर के ऑफिस में हुई इस कार्यवाही से अचानक हड़कंप मच गया जहां एक और टाइगर रिजर्व बाघों के पूरे तरह से खात्मे के लिए पूरी दुनिया में बदनाम हुआ था वही जिस तरीके से यह कार्यवाही हुई है इससे तय हो गया है कि टाइगर रिजर्व के अंदर जो कुछ चल रहा है वह सब ठीक नहीं है

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही * 1.आवेदक:- ब्रम्ह प्रकाश सिंह वनरक्षक रमपुरा बफर ,रेंजर अमानगंज बफर टाईगर रिजर्व जिला पन्ना।

2.आरोपी:- 1. आलोक खरे, मुख्य लिपिक (सहायक ग्रेड1)कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना। 2.ईनाम उल हक कुरैशी, सहायक ग्रेड 2 , कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना ।
3.रिश्वत राशि:- 5,000/- ( पांच हजार रुपये)

4.विवरण:- आवेदक की रुकी हुई वेतन निकालने व वेतन-वृद्धि लगाने के एवज में रु0 की मांग की थी ,जो आरोपी आज दिनांक 20.03.2020 को 5,000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- मुख्य लिपिक कक्ष कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना 6.ट्रेपकर्ता:- उपुअ राजेश कुमार खेड़े विपुस्था सागर

मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम में सबसे बड़े *खुलासे* 10:45 से देखिए लगातार….. सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर.

टाटा स्काई और एयरटेल पर भी उपलब्ध

मध्य प्रदेश के हर सियासी घटनाक्रम में सहारा समय मध्य प्रदेश न्यूज़ चैनल हर खबर में सबसे आगे रहा है संपादक मनोज मनु जी के नेतृत्व में चैनल निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है आप इन नंबरों पर सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल को देख सकते हैं

SAHARA SAMAY MP/CG
सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

Tata sky . टाटा स्काई में..1157

Airtel. एयरटेल में……..344

Hathaway . . हैथवे. . 225

Digi Cable bpl डीजी केबल 222

Acn . एशियन मैं…….217

Digiyana.. डीजीयाना में…350

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल इन नंबरों पर देख सकते हैं


बीते कुछ दिनों से सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि आखिर हमारी टीवी में चैनल क्यों नहीं चल रहा है इसको लेकर आप सभी को सूचना देना चाहते हैं कि सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल लगातार नित्य नई ऊंचाइयां छू रहा है और इस समय की सियासी घटनाक्रम में समाचारों के मामले में सबसे आगे रहा है लेकिन पन्ना शहर में यह चैनल नहीं दिख रहा है यह बात सच है क्योंकि पन्ना शहर की केवल पन्ना होम नेटवर्क में व्यवसायिक कारणों के कारण सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल को बंद कर दिया गया है इसी कारण से आपकी टीवी में यह चैनल नहीं दिख रहा इसका मतलब कतई नहीं है कि सहारा समय चैनल कमजोर हो गया या दिखना बंद हो गया आप ऑनलाइन तो इस चैनल को देख ही सकते हैं टाटा स्काई और एयरटेल में भी लगातार आप इस चैनल को देख सकते हैं आप अपने घर में लगी टाटा स्काई एयरटेल दीजिए ना सहित अन्य चैनलों में इस चैनल को देख सकते हैं

SAHARA SAMAY MP/CG
सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

Tata sky . टाटा स्काई में..1157

Airtel. एयरटेल में……..344

Hathaway . . हैथवे. . 225

Digi Cable bpl डीजी केबल 222

Acn . एशियन मैं…….217

Digiyana.. डीजीयाना में…350

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल इन नंबरों पर देख सकते हैं

अगर इस संबंध में और भी कोई जानकारी की जरूरत है तो सीधे संपर्क किया जा सकता है

बागी हुए कांग्रेस विधायकों की सद्बुद्वि के लिए एनएसयूआई ने किया हवन
मतदाताओं के विश्वास के साथ विश्वास घात न करें बागी विधायक-मृगेन्द्र सिंह गहरवार
सरकार को बचाने व विधायकों को सद् बुद्वि के लिए गॉधी चौक में हुआ हवन
हवन कार्यक्रम में शामिल हुए जिले भर के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का पत्र जारी किया गया है, जिसकों लेकर कमलनाथ सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट खडा हो गया है। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से विदा लेने, बीजेपी में शामिल होने और उनके समर्थक मंत्रियों व विधायकों का साथ छोडते हुए इस्तीफा देने से मध्यप्रदेश सरकार डगमगाने लगी है, सरकार को संकट से उबारने के लिए मंत्रीगण अपने अपने तरीके से प्रयास कर रहे है। तो वही आज एनएसयूआई ने गॉधी चौक में हवन व पूजा पाठ कर बागी विधायकों की सद्बुद्वि के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में जिले के कांग्रेसी नेता शामिल हुए और हवन में आहुतियां दी। इस दौरान मृगेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रित तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है और कांग्रेस के विधायकों को भाजपा शासित राज्य में बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हे अपने परिवार वालों से भी मिलने की अनुमति नही दी जा रही है। भाजपा द्वारा प्रदेश में आराजकता का माहौल तैयार किया गया है। लेकिन भाजपा कितना भी प्रयास कर ले प्रदेश में कमलनाथ की सरकार यथावत रहेगी। उन्होने हवन के संबंध में कहा कि हम सभी लोग हवन कर भगवान श्री जुगल किशोर जी प्रार्थना करते है भाजपा द्वारा बहकाये गये हमारे विधायकों को सद्बुद्वि दे और उनकी सकुशल घर वापिसी हो। विधि शास्त्र अनुसार हवन व पूजा पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
बहुमत साबित करने में सफल होगी कमलनाथ सरकार
गांधी चौक में एक घण्टे चले हवन कार्यक्रम में बागी विधायकों के साथ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्वि के लिए भी भगवान से प्रार्थना की गई। कांग्रेसियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसान, गरीब व आम जन के लिए कई हितैषी कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में पहली बार हर घर में मात्र 100 रूपयें का बिजली का बिल आ रहा है, किसानों का कर्जा माफ हुआ है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक कई प्रकार की जन हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे परेशान भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कूट नीति के चलते सरकार को परेशान करने का प्रयास कर रही है। भाजपा कितने भी दाव पेंच लगा ले कमलनाथ उनके मंसूबे को कामयाब नही होने देगें। उन्होने कहा कि विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार आगे चलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जायेगी।
इनकी रही उपस्थिति
एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांगे्रस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईया राजा, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, संगठन प्रभारी मनीष शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, रविन्द्र शुक्ला, मनोज केशरवानी, डी.के. दुबे, जगत पाल सिंह, मार्तण्ड देव बुन्देला, रेहान मोहम्मद, नृपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह परमार, ब्लाक अध्यक्ष पन्ना अनीस खान, अजयगढ़ राकेश गर्ग, दीपचन्द्र अग्रवाल, सेवा दल के जिला मुख्य संगठक रामबहादुर द्विवेदी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशीकांत दीक्षित, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्षगणों में वैभव थापक, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, भरत सिंह, कदिर खान, रियासत खान, फैज खान, फैयाज खान, सरफराज फारूकी, जुबेर खान, जीतू तिवारी, राजा तिवारी, सुशील खरे, मनीष शर्मा, गोपाल मिश्रा, प्रधान जी, रमन दीक्षित, रकेश शर्मा, रवि तिवारी, रोहित परौहा, लोकेन्द्र यादव, कमलेश रावत, मिस्टर राईन, शैलेष विश्वकर्मा, सौरभ पटेरिया, विनय कांत पाण्डेय, जय राम यादव, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, आकाश पराशर, सचिन दुबे, बबलू यादव, अनुराग मिश्रा सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से बुंदेलखंड की आंचलिक पत्रकारिता में स्थानीय पत्रकारों के योगदान पर की पीएचडी

लंबे समय से दबंग पत्रकारिता करते हैं नरेंद्र


सन 1994 से साथी और बड़े भाई सहारा समय टीकमगढ़ के संवाददाता नरेंद्र अरजरिया को चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं महामहिम कुलाधिपति लालजी टंडन ने भव्य समारोह में नरेंद्र अरजरिया को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है

बुंदेलखंड :- मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश दोनों को मिलाकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों पर रिसर्च और बुंदेलखंड के विकास में थानीय पत्रकारों के योगदान पर पीएचडी हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं बीते 5 वर्षों से लगातार मेहनत कर रिसर्च पेपर तैयार किया जिसकी सराहना की जा रही है

छतरपुर जिले के हरपालपुर के पास सरसेड गांव में जन्मे और सामंतवादीयों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने वाले नरेंद्र अरजरिया ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत छतरपुर के स्थानीय अखबारों से की थी इसके बाद मैं और अरजरिया एग्जिट पोल एजेंसी सी-वोटर से जुड़े और उत्तर प्रदेश चुनाव 2002 में Tv चैनल के लिए काम किया आज तक जैसी समाचार चैनल के लिए एग्जिट पोल का काम कर 2003 में सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल के लिए एक साथ इंटरव्यू देने दिल्ली पहुंचे बड़े भाई नरेंद्र अरजरिया का चयन टीकमगढ़ जिले के लिए हुआ और मैं पन्ना में सहारा समय का संवाददाता बनाया गया तभी से अभिन्न साथी और हमेशा बड़े भाई का मार्गदर्शन करने वाले नरेंद्र अरजरिया को इस सफलता पर बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं बड़े भाई को कई विशिष्ट मंचों में सम्मानित भी किया गया

डॉ वीरेंद्र व्यास का मार्गदर्शन

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ वीरेंद्र व्यास के मार्गदर्शन में नरेंद्र अरजरिया ने यह सफलता अर्जित की है राष्ट्र ऋषि एवं भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के मार्गदर्शन में गुरुकुल और ग्रामीण शिक्षा प्रणाली को अपनाने वाले इस विश्वविद्यालय में आज भी छात्र अपने अध्यापकों को गुरु मानते हैं और जमीन मैं बैठकर प्राचीन गुरुकुल पद्धति का चित्रण करते हुए अध्ययन करते हैं भले ही विश्वविद्यालयों में तमाम संसाधन और लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हों पर चित्रकूट के इस विश्वविद्यालय में ऐसे ही दृश्य देखने को मिल जाते हैं अपने और मेरे अभिन्न आदरणीय गुरु डॉ वीरेंद्र व्यास जी के सानिध्य में नरेंद्र जी

चाइना के कोरोना की पन्ना में दहशत
प्रशासन ने सतर्कता आदेश जारी किए
टाइगर रिजर्व में हर विदेशी की हो रही है जांच
अब हर विदेशी को 14 दिन तक रखा जाएगा ऑब्जरवेशन में
सभी के सैंपल लेने के आदेश
आनन-फानन में सीएमएचओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

घबराएं नहीं सुरक्षा उपाय अपनाएं:-डॉ एनके तिवारी

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में धीरे-धीरे महामारी का रूप धारण करना शुरू कर दिया है अब तक 70 देशों में पॉजिटिव किस मिल चुके हैं और चीन दक्षिण कोरिया इटली ईरान इराक में इससे पीड़ित मरीजों की मौतें भी हो चुकी है और भारत में भी कई कोरोना की पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिससे चाइना की कोरोना की दहशत अब धीरे-धीरे हर देश में पहुंच रही है चीन की इस खतरनाक वायरस की दहशत पन्ना में भी सुनाई देने लगी है किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने और कभी भी ऐसा केस पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए चार डॉक्टरों की कुछ टीम तैयार की गई है और इसके लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है इस सब की जानकारी देने के लिए आज सरकार के सख्त आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेस कान्फ्रेंस एवं कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया जिसमें इस बीमारी से बचाव के उपाय और जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी सीएमएलके तिवारी ने पत्रकारों को दी एलके तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है जो बुखार खांसी जुखाम गले में खराश जैसे लक्षणों के साथ मरीज में पाई जाती है यह एक संक्रमण विषाणु जनित रोग है जो भारत के पड़ोसी देश चीन से पूरी दुनिया में फैल रहा है इसलिए इस वायरस का बचाव ही एक सबसे अच्छा उपाय है एलके तिवारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पिछले एक माह के दौरान चीन के भ्रमण से आया है या कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी है तो उसके संपर्क में ना आए या ऐसे लोगों के संपर्क में यदि कोई व्यक्ति आया है तो उससे बचें या तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें और मांस का उपयोग कर ऐसे लोगों से दूरी बचाने की कोशिश करें तिवारी ने कहा कि कोरोनावायरस से अनावश्यक भ्रम की स्थिति निर्मित करने की जरूरत नहीं है सावधानी एवं सतर्कता से ही आसानी से बचा जा सकता है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का भोजन करें एवं शिष्टाचार के रूप में हाथ ना मिलाएं गले न लगे या संपर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें बिना किसी चिकित्सीय परामर्श की दवाइयां ना लें और अनावश्यक रूप से यात्रा करने से परहेज करें यदि किसी से आपको संपर्क और अभिवादन करना है तो गले लगने या हाथ छूने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करें यह एक अच्छा उपाय हो सकता है

विशेष वार्ड तैयार किया गया

मॉकड्रिल कर स्वास्थ्य विभाग की ली गई परीक्षा
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां की है एक विशेष वार्ड जो पुरानी एनआरसी जिला चिकित्सालय पन्ना को बनाया गया है आवश्यकता पड़ने पर संभावित या इससे पीड़ित लोगों को यहां रखा जाएगा और एक मॉक ड्रिल ही किया गया जिसमें 1 मरीज का कैसे इलाज किया जाए इसकी तैयारियां भी की गई दरअसल चीन की बुहान एवं नोबल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि 2 दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में ही पुराना वायरस की पहचान हुई थी जो सीफूड मार्केट व जानवरों की बाजार से आया था इससे भारत में अब तक तीन मारी मरीजों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है इस कारण से विशेष तैयारियां की जा रही है

शाकाहार सर्वोत्तम उपाय

कोरोना वायरस से बचने के लिए सर्वोत्तम उपाय शाकाहार है क्योंकि जो अब तक जानकारों ने उपाय बताए हैं उनमें मांस न खाने की लगातार सलाह दी जा रही है और ऐसे ही स्थानों और इनका उपयोग करने वालों को कोरोनावायरस हुआ है जिससे पूरी दुनिया में शाकाहार अपनाने की बात की जा रही है जो लोग मांस मदिरा का उपयोग नहीं करते यह इस वायरस से ज्यादा सुरक्षित हैं इस कारण से लोगों को सीफूड और मांस से बचना चाहिए जहां तक संभव है भीड़भाड़ वाली जगहों से भी बचें हालांकि मध्यप्रदेश में अब तक कोई भी इस से पीड़ित मरीज नहीं मिला है क्योंकि खजुराहो में विदेशी सैलानियों का आना जाना लगा रहता है इसलिए पन्ना टाइगर रिजर्व और इससे लगे इलाके में विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई की हार पन्ना बना चैम्पियन
मेजबान पन्ना के आगे फीका रहा नाईजीरियाई खिलाडियों का जलवा
सब मिलकर स्टेडियम निर्माण के लिए आगे आएं- पन्ना विधायक
पन्ना के रोहित को मिला मैन आफ द सीरीज का खिताब

(शिवकुमार त्रिपाठी) ऐतिहासिक नजरबाग स्टेडियम में आयोजित स्व. बृजेन्द्र सिंह बुंदेला स्मृति अखिल भारतीय फुटवाल टूर्नामेंट का फाइनल बेहद ही रोमांचक हुआ और मेजबान टीम ने मुम्बई ताकतवर कही जाने वाली टीम को मात दे दी। बारिष के कारण एक दिन स्थगित हुए फाइनल मुकाबले को आज देखने बड़ी संख्या में आज लोग नजरबाग में जमा हुए। आज के मैच में पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

वहीं पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, एनएमडीसी जीए एसके जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फुटवाल संघ के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह द्वारा की गई। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम महाराज छत्रसाल एवं स्व. बृजेन्द्र सिंह बुंदेला के चित्र पर माल्यापर्ण किया और फिर फाइनल मुुकाबले के लिए तैयार खड़ी टीमों से रूबरू हुए। मेजबान बृजेन्द्र सिंह बंुदेला फुटवाल क्लब पन्ना एवं टीडी बाइज मुम्बई के खिलाडियों व रेफरीगणों का परिचय प्राप्त होने के उपरांत मैच प्रारंभ हुआ।

इस मैच में लोगों में मुम्बई टीम में शामिल आधा दर्जन नाईजीरियाई खिलाड़ियों को लेकर बेहद उत्साह था। अपने सभी मैचों में मुम्बई ने विपक्षी टीम को एकतरफा षिकास्त दी थी। ऐसे में मेजबान टीम के लिए भी बड़ी चुनौती थी। लेकिन मैच के प्रारंभिक दौर में ही पन्ना के खिलाडियों ने जबरजस्त जज्बा दिखाया और पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे रहे। जिसकंे चलते बेहतर तालमेल के बल पर पन्ना ने पहले हाफ के 10वें मिनट में ही गोल दाग दिया। पन्ना की ओर से पहला गोल शुभम ने किया। इसके बाद मैच में बेहद रोमांच देखा गया। मुम्बई के लगातार हमलों को विफल कर पन्ना ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन मुम्बई के खिलाड़ी थामस ने शानदार मौका बनाते हुए गोल कर दिया।

इसके साथ ही पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ में फिर कड़ा संघर्ष देखने को मिला। इसी बीच पन्ना को मिले एक काॅर्नर किक पर शानदार पन्ना के विनय ने गोल दाग दिया। इसके बाद पन्ना ने फिर से मैच में बढ़त बना ली। लेकिन कुछ ही समय में पन्ना की डी में मुम्बई के खिलाड़ी को गलत तरीके से रोकने पर रेफरी ने मुम्बई को पैनाल्टी काॅर्नर का मौका दिया। इस पैनाल्टी काॅर्नर को मुम्बई के सलमान ने सीधा गोल में दाग कर मैच में एक बार फिर बराबरी कर ली। लेकिन मैच में अभी रोमांच बाकी थी और कुछ ही समय में पन्ना ने पलटवार किया और पन्ना के पांचाल ने एक और गोल कर टीम को फिर बढ़त पर ला दिया। इसके बाद मुम्बई ने बेहद प्रयास किया। लेकिन कोई हमला सार्थक नहीं हुआ। मैच के अंतिम समय में पन्ना की ओर से शामन ने एक और गोल कर मुम्बई को लगभग मैच से बाहर कर दिया। इसी बीच पन्ना और मुम्बई के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये। जिससे स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गई, लेकिन आयोजन समिति के हस्ताक्षेप के बाद मैच पुनः प्रारंभ हुआ और निर्धारित समय में मैच को पन्ना ने 4-2 से अपने नाम करते हुए इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना। पन्ना की टीम की जीत से लोगों में उत्साह देखा गया, लेकिन ग्राउण्ड में मुम्बई टीम को समर्थन देने वालों की भी कोई कमी नहीं दिखी। 

सब मिलकर नजरबाग के लिए करें काम- विधायक
समापन समारोह के दौरान जिला फुटवाल संघ के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को आभार जाया और इसी तरह सब के सहयोग से लगातार आयोजन होने की बात कही। इसके बाद पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे ने कहा कि पन्ना में खेलों का बेहद महत्व है। पन्ना में वर्षों से फुटवाल टूर्नामेंट आयोजित होता रहा है। लेकिन विगत 20 वर्ष पूर्व यह आयोजन बंद हो गया था। इसके बाद स्व. बृजेन्द्र सिंह बुंदेला ने अपने प्रयासों से पुनः आयोजन कराए। उनके बाद अब उनके अनुज अरजेन्द्र सिंह बुंदेला व उनकी टीम ने इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है। उन्होंने मैच के दौरान हुए खिलाडियों के झगड़े पर उन्हें खेल भावना से खेलने की हिदायत भी दी। इसके बाद एनएमडीसी की ओर से जीएम प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हम लगातार टूर्नामेंट में अपना सहयोग दे रहे हैं और आने वाले समय में भी देते रहेंगे। पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि
पन्ना में खेलों का स्तर हमेषा ही उंचा रहा है। उन्होंने बताया कि एक और में पन्ना की फुटवाल टीम का खासा नाम था। लेकिन यह मुकाम धीरे धीरे कम हो गया। उन्होंने नजरबाग स्टेडियम को लेकर सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यहां अलग-अलग दलों के लोग हैं, लेकिन सब मिलकर नजरबाग के लिए काम करें, इसके विकास के आई 3 करोड़ की रकम वापिस हो गई है। मुख्यमंत्री से मिलकर उस राषि को वापस लेकर नजरबाग का काम कराया जाए। उन्होंने पन्ना में फुटवाल एकेडमी बनाने की भी मांग को दोहराया और कहा कि इस एकेडमी से पन्ना के फुटवाल का भविष्य बेहतर होगा। साथ ही खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलने वाली राषि का भी सही उपयोग करने हेतु एकजुट होकर काम करने का अहृवान किया। 


चैम्पियन टीम को मिला 1 लाख का पुरस्कार
टूर्नामेंट में चैम्पियन बनी पन्ना की टीम को ट्राफी के साथ 1 लाख रूपये का चैक भी दिया गया। इसके अलावा मुम्बई की टीम को 50 हजार का चैक प्रदान किया गया। इसी के साथ ही फुटवाल ऐसोषिएषन भोपाल से आए रेफरीगणों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण की कड़ में आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले नगर पालिका के कर्मचारियों जिसमें ओमप्रकाष खरे, रामआसरे साहू, जीतेन्द्र यादव, उत्तम सोनकर, अमित सेन, रोहित शर्मा, रूपेष शर्मा, अरूण विष्वकर्मा, प्रमोद रैकवार, तीरथ बाल्मीक, राकेष बाल्मीक, दीपक कुषवाहा, रंजीत कुषवाहा, करण कुषवाहा, बबलू बाल्मीक, सिराज खान, कंधी लाल, सुरेन्द्र महदेले, रफीक खान, मोनू खान,  वाहिद खान, मोेहम्मद हनीफ एवं जीतेन्द्र बाल्मीक को सम्मानित किया गया। 

रोहित को मिला मैन आफ द सीरीज का खिताब
समापन समारोह के दौरान टूर्नामेंट के हीरे रोहित कुमार बने। रोहित इस टूर्नामेंट में पन्ना की ओर से खेलते हुए 7 गोल करने में सफल हुए, जिसकी बदौलत पन्ना टूर्नामेंट का चैम्पियन बना। इनके अलावा टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए फुटवाल संघ के सहित ओमप्रकाष खरे, नीरज तिवारी, सुरेन्द्र सिंह परमार, राॅनी जेम्स, शेख हुसैन पप्पू, विनोद तिवारी, मकबूल अली सप्पू, बाबूलाल यादव, रमजान खान, राजेष मिश्रा, इषाक अली, लारेंस एट्स, पहलवान सिंह, अंकित शर्मा, नृपेन्द्र सिंह, रेहान मोहम्मद, मृगेन्द्र सिंह गहरवार, मनु सिंह बुंदेला, केपी सिंह परमार, बबलू चैहान, प्रताप सिंह हक्के, जगतपाल सिंह, विक्रम सिंह बुंदेला, अकरम खान, अंकुर त्रिवेदी, मार्तण्ड देव बुंदेला सहित कई लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय से सहयोग के लिए वहीद खान एवं हनीफ खान को को प्रमाण पत्र दिए गये। फिटनेस टेनिंग एकेडमी के संचालक इरफान उल्ला खान को सेल्फ डिफेंस प्रर्दषन के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा पूर्व खिलाडियों के साथ पन्ना की जूनियर टीम के बच्चों को भी पुरस्कार दिए गये। 

प्तम दिन की कथा आज
यूट्यूब में हो रहा है लाइव प्रसारण
रुकमणी विवाह पर खूब थिरके भक्त

कथा रसपान को पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु
पहाड़ी खेरा की द्विवेदी परिवार ने किया है आयोजन
ईश्वर की कृपा से ही भगवान प्राप्त होते हैं

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसका आज अंतिम दिन होगा शाम को बड़े भक्ति भाव से कथा का विश्राम हो जाएगा चित्रकूट से पधारे बदरी प्रपन्नाचार्य युवराज स्वामी के श्री मुख से संगीतमय कथा को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं महाराज श्री ने रुक्मणी विवाह प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा की भगवान की प्राप्ति ईश्वर की बगैर नहीं हो सकती ईश्वर जब चाहता है तभी लोग सद मार्ग पर चलते हैं और सद मार्ग पर चलकर ही भगवान को पाया जा सकता है इसलिए ईश्वर की भक्ति अपनी शक्ति के अनुसार करते रहना चाहिए
और इसी भक्ति से ही लोग सद मार्ग पर चलते हैं युवराज स्वामी ने कहा की देश में शांति खुशहाली प्रेम और भाईचारे के साथ ही लोग सद मार्ग मैं चलकर सभी का कल्याण होता है महाराज ने रुक्मणी विवाह, उधो प्रसंग की चर्चा कर भक्ति भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया कथा समापन के समय जय माल और विवाह प्रसंग का आयोजन किया गया और महाराज श्री ने उधो गोपियों के बीच मार्मिक वार्तालाप पर्सन की भी चर्चा की संगीत की स्वर स्वर लहरियों के बीच जब मंदिर परिसर में भक्ति गीत सुनाई दिए वहां मौजूद सभी श्रद्धालु थिरकने लगे और खूब जयकारे लगाए

संगीतमय कथा कह रहे युवराज स्वामी ने 7 दिनों के इस भव्य आयोजन में ज्ञान और शतकर्म की चर्चा तो की ही बहुत बड़े सरल और सहज अंदाज में लोगों को भागवत प्रसंगो को समझाया और कहा कि यदि जीवन में एक बार भी सच्चे मन से भगवान का स्मरण किया जाता है तो एक सत्कर्म ही लोगों को स्वर्ग की प्राप्ति करा देता है इसलिए इंसान को बुरे कर्म छोड़ शब्द मार्ग पर चलकर अच्छे कार्य करना चाहिए जिससे लोगों की भलाई और समाज का कल्याण हो सके

आज कथा का अंतिम दिन

पन्ना की श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित की गई भाग श्रीमद् भागवत कथा का आज शाम अंतिम दिन है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं इसके बाद कल भंडारा आयोजित किया जाएगा चित्रकूट से पधारे आचार्य आश्रम के श्री बदरी प्रपन्नाचार्य युवराज स्वामी के साथ पुरोहित और संगीत साधना करने वाले साथी 7 दिन से लगातार कथा श्रवण करा रहे हैं और पन्ना नगर सहित आसपास के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे आज अंतिम दिन होने के कारण सायं 3:00 बजे से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे और रात्रि 8:00 बजे तक कथा की जाएगी और आज कई मार्मिक प्रसंगों की चर्चा होगी

नानाजी की 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के साथ 5000 लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
उमा भारती और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे

(शिवकुमार त्रिपाठी) नानाजी के स्मृति चिन्ह के रूप में दीनदयाल परिसर चित्रकूट में श्रद्धा स्थल पर उनकी दशम पुण्यतिथि 27 फरवरी को संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और चित्रकूट क्षेत्र के लोगों द्वारा विधि-विधान पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एक दिन पूर्व ही नानाजी को श्रद्धांजलि देने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों का तांता दीनदयाल परिसर में लगने लगा था। प्रातः से ही चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण लोग आना शुरू हो गए और पंडित दीनदयाल पार्क में बने नानाजी के श्रद्धा स्थल पर पुष्पांजलि का दौर चलता रहा, वहीं दूसरी ओर श्रीरामचरितमानस पाठ का हवन पूजन कार्यक्रम में भी लोग अपनी आहुति पूर्ण कर रहे थे। दीनदयाल परिसर के ग्राउंड में भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से साधु-संतों के प्रसाद से प्रारंभ होकर अनवरत देर शाम तक चलता रहा। जिसमें लगभग 5 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

एक मुट्ठी अनाज एवं एक रूपये के अंशदान से हुआ विशाल भंडारा

व्यक्ति पुरुषार्थी, परावलंबी  तब बनता है जब उसका आत्मबल मजबूत होता है। आत्मविश्वास को मजबूती देने में आस्था का होना जरूरी है। ऐसी ही कुछ आस्था चित्रकूट क्षेत्र के ग्राम वासियों में भारत रत्न नानाजी देशमुख के लिए दिखी। नानाजी ने जिस तरह आम जनता की पहल और पुरुषार्थ से चित्रकूट में जो सामाजिक पुनर्रचना का काम खड़ा किया है उसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी उन्होंने सुनिश्चित करने का प्रयास किया था, उसी भागीदारी को बरकरार रखने के लिए नानाजी की दशम पुण्यतिथि 27 फरवरी को होने वाला विशाल भंडारा प्रसाद आम जनमानस के एक मुट्ठी अनाज एवं एक रूपये अंशदान सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं की टोली मझगवां एवं चित्रकूट जनपद के अधिकांश गांव एवं घरों तक पहुंची, पुण्यतिथि कार्यक्रम का आमंत्रण दिया और सहयोग की अपेक्षा की। हरेक गांव में आस्था के प्रति सहभागिता का नजारा देखने लायक था। जिसमें 8935 परिवारों से ₹552249 का अंशदान तथा 90 क्विंटलअनाज का संकलन हुआ।

सियाराम कुटीर मैं भी हुआ पुष्पार्चन

देशभर के कई स्थानों से नानाजी से जुड़े हुए तथा उनके कार्य के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने चित्रकूट आकर नानाजी के आवास सियाराम कुटीर में जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। धारकुंडी के रामायणी महाराज जी ने अपने संतों की पूरी टोली के साथ सियाराम कुटीर आकर नानाजी के कक्ष में पहुंचकर उनको याद किए तथा अमरावती आश्रम के 109 वर्षीय महाराज जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके द्वारा भावुकता के साथ अपने और नानाजी के आत्मीय संबंधों एवं कुछ संस्करणों को बताते समय उनकी आंखें नम हो गई।