ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

धरम सागर तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत,,,, कलेक्टर ने दुख जताया सहायता की घोषणा

शहर में शोक का माहौल

दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले

आज कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्म सागर तालाब में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब नहाते समय तो बच्चे अचानक तालाब में डूब गए तालाब में डूबने से दोनों ही बच्चों की मौत हो गई यह दोनों बच्चे रानीगंज मोहल्ले के बताए जाते हैं एक सेन समाज का बच्चा है जबकि एक मुस्लिम समुदाय का बच्चा है जहाँ उन्हें आनन-फानन में पन्ना जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
मृतकों का नाम इरफान पिता फिरोज खान है दूसरा 8 शुभम उर्फ राम खिलावन सेन है दोनों रानीगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं दोनों 8 वर्षीय मासूम तब डूब गए जब तैरती समय अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और उनसे अच्छे से तैरना नहीं आता था

परिजनों की नाराजगी पुलिस और हंड्रेड डायल से भी जिसकी बुलाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी
इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हालांकि परिजनों ने पुलिस की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है कहा हंड्रेड डायल लगाते रहे पर किसी ने फोन ही नहीं उठाया इस घटना के से लोगों में यह और चिंता बढ़ गई है एक तो तालाब में पानी कम है दूसरा इस तरीके से बड़ी घटना घट गई जैसे ही लोगों को पता चला दौड़ के आए और पूरे तालाब में खोजा एक जगह डूबे हुए दोनों बच्चे मिले

कलेक्टर ने की सहायता की घोषणा

नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 2 बच्चों की असमय मौत पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की है और कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है प्रशासन हर संभव मदद देगा कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम को सहायता प्रकरण तैयार करने के आदेश दिए हैं,,,

पन्ना के नए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ज्वाइन किया

पहले दिन सभी अधिकारियों के साथ की जनसुनवाई

शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ स्वास्थ्य, महिला बाल विकास , कानून व्यवस्था में प्राथमिकता से काम

पन्ना के नए कलेक्टर बनाए गए 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आज जिले का पदभार ग्रहण कर लिया पहले दिन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा 11:00 बजे कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद जनसुनवाई में पहुंच गए और कलेक्टर के दरवाजे पर आए पीड़ित दुखी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि मेरी प्राथमिकता शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ स्वास्थ्य, महिला बाल विकास और जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना मेरी प्राथमिकताओं में है मैं पॉजिटिव अप्रोच के साथ लोगों के हित में काम करने की इच्छा रखता हूं
मेरी प्राथमिकता पन्ना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ लोगों को रोजगार के अवसर मिले इस पर काम करना है कर्मवीर शर्मा ने कहा कि गलत काम न हो और अच्छे कार्य करने वाले परेशान न हो यह मेरा उद्देश रहेगा जब उनसे पूछा गया कि पन्ना जिले की सबसे बड़ी समस्या राजस्व वन भूमि विवाद के कारण रोजगार के अवसर प्रभावित होना और दो वक्त की रोटी के लिए मजबूरी में पलायन है तो उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के साथ स्थानीय लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह से जनता के कल्याण के लिए किये जाने वाले सभी कार्य करूंगा उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मक सोच का व्यक्ति हूं और मेरी प्राथमिकता रहती है कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम करु और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करूंगा

नए कलेक्टर को चुनौतियां

लचर प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्व अधिकारियों की भारी कमी और अधिकारियों की प्रति लोगों में अविश्वास से निपटना नए कलेक्टर को सबसे बड़ी चुनौती होगी, बुंदेलखंड के सबसे गरीब पिछड़े जिलों में एक पन्ना में रोजगार की कमी और जिले में पलायन रोकना और रोजगार के अवसर सृजित करना बड़ी चुनौतियों में से एक है यदि नए कलेक्टर सकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं तो पन्ना के विकास के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं चुनावी वर्ष होने के कारण अधिकांश निर्माण कार्य बंद हो गए हैं या गुणवत्ता हीन कार्य किए जा रहे हैं इस पर पैनी निगाह रखनी होगी

डिशनल एसपी के नाम पर ठगी,

पेट्रोल पंप संचालक से पैसे हड़पे,

अजयगढ़ थाने में FIR दर्ज,

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पैसे की ठगी का नया तरीका

अब तक एटीएम कार्ड और ओटीपी पूछकर खातों से पैसे हड़पने के खूब मामले प्रकाश में आते रहे हैं पर पन्ना में एक अजीब तरह का मामला प्रकाश में आया है जब दूर बैठे ठगों ने एडिशनल एसपी के नाम पर पेट्रोल पंप संचालक से पैसे खाते में डलवा लिए और इस पैसे हड़पे जाने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है

दरअसल दूर बैठे ठग ने पहले कंट्रोल रूम से जिले के थानों के अधिकारी और वहां के हेड मुंशी के नंबर लिए और एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार के नाम पर फोन किया और कहा कि पेट्रोल पंप संचालक से मेरी बात कराओ और जब पेट्रोल पंप संचालक ने बात की तो एडिशनल एसपी के नाम से पैसे मांगे कई पेट्रोल पंप संचालकों ने तो सीधे एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार से संपर्क किया तो उन्होंने पैसे मांगने से मना कर दिया

पर अजयगढ़ के पेट्रोल पंप संचालक संजय सुल्लेरे ने जब थाने के आरक्षक आईमत सेन द्वारा दिए गए संदेश को पर और आरक्षक के कहने पर उस नंबर पर बात की और 50,000 खाते में डाल दिए यह पैसे ठगे जाने के बाद जब संजय सुल्लेरे ने एडिशनल एसपी से संपर्क किया तो देर हो चुकी थी और खाते से पूरे पैसे निकल गए इस तरीके की ठगी के इस नए मामले से हड़कंप मचा हुआ है और जब पुलिस के नाम पर ही लोग ठगे जा रहे हैं ठग उन्हीं का सहारा ले रहा है

और जिले की पुलिस भी उस में मदद कर रही है तो लोग कैसे सुरक्षित रहे एफ आई आर दर्ज करने के बाद पुलिस ने ठगों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि किसी ठगने एडिशनल एसपी का सहारा लेकर पैसा लिया है हम पता लगा रहे हैं खाता और मोबाइल नंबर के नाम पर पुलिस को तक पहुंचेगी एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार ने कहा कि ना तो मैंने किसी से पैसे मांगे ना किसी पुलिस आरक्षक को मैंने पैसे के लिए भेजा जबकि संजय सुल्लेरे के पास अजयगढ़ में पदस्थ आरक्षक आईमत सेन ही फोन नंबर लेकर पहुंचा था जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह हो रहा है
दुर्भाग्य की बात है कि थाने की पुलिस ऐसे ठगों की झांसी में आ गई और पुलिस आरक्षक ओं की कहने पर पेट्रोल पंप संचालक भी खाते में पैसे डालने को तैयार हो गए कुछ नहीं दिमाग लगाया सीधे संपर्क किया तो बच गए और जिसने डाले वह ठगे गए पर पुलिस को भी अपने इतने बड़े अधिकारी के नाम पर इस तरीके से त्योहार पर दिमाग लगाना चाहिए अब सोचे कि पुलिस स्मार्ट है या क्या

भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की ऐतिहासिक जीत,,,
491884 से अधिक वोटों से जीते

8लाख 10हजार से अधिक वोट से मिले

एंकर – खजुराहो लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है कांग्रेस प्रत्याशी महारानी कविता राजे को 491884 से अधिक वोटों से हराया है बीडी शर्मा को 810410 वोट मिल चुके है और डाक मतपत्रों की गणना जारी है इसी तरह पराजित प्रत्याशी कविता राजे को 318526 वोट मिले हैं

शुरुआती दौर से ही पन्ना में बीजेपी के रुझान दिखाई दे रहे थे लेकिन जिस तरीके से ऐतिहासिक जीत मिली है उसमें बीडी शर्मा ने खुशी का इजहार किया है कहा कि खजुराहो के लोगों ने मुझे ऋणी बना दिया है मैं क्षेत्र का विकास कर अपना ऋण पटाउगा

बीडी शर्मा ने कहा कि मैं पहले ही कहता रहा हूं कि देश में अंडरग्राउंड सुनामी है जो दिखाई नहीं दे रही है वहीं ईवीएम के रूप में वर्णित हुई है और जिस तरीके से एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हुई है मोदी जी दुनिया के नायक बने हैं

पन्ना – 78321
पवई 63507
गुनौर 53784
चंदला 63000
राजनगर 50000

बहोरीबंद 58000
मुड़वारा72672
और विजय राघौगढ़ 61270
जूतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कविता राजे से जीत हासिल की है

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मदत्त शर्मा ने निर्णायक बढ़त ले ली है अब उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है लगातार ईवीएम उनके पक्ष में निर्णय दे रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बेतहाशा वोट मिले हैं इस बंपर बुक से गदगद विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा के प्रत्याशियों का अभी से आभार जताना शुरू कर दिया है

पन्ना खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित,,,, 346064की निर्णायक बढ़त ली बीडी शर्मा को मिले 562843 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मिले 216779 वोट मिले हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगभग हार स्वीकार कर ली है और निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है भाजपा कार्यकर्ताओं

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो लोकसभा से 230030 वोटों से आगे चल रहे हैं

उन्हें पन्ना जिले से भारी बोर्ड मिल रहा है
पवई विधानसभा से 15 में राउंड तक 43000 वोटों से आगे चल रहे हैं
वहीं पन्ना विधानसभा से दसवें राउंड में 21000 वोटों से आगे चल रहे हैं

और गुनौर विधानसभा में 12 राउंड में 32000 वोटों से आगे चल रहे हैं

इसी तरह राजनगर से 30000 वोटों से आगे चल रहे हैं

कविता राजे को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है उनके खुद के क्षेत्र में यानी उनके पति विधायक राज नगर नातीराजा के क्षेत्र में 30,000 से पिछला शर्मनाक हार हो सकती है

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा 132851 वोटों से अधिक से आगे चल रहे हैं

पवई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 31400 वोटों से आगे चल रहे हैं इसी तरह गुनौर विधानसभा से 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं

उन्हें भारतीय जनता पार्टी की अजेय बढ़त बनाते दिख रही है लगातार मोदी मैजिक चल रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जनता ने मुझको ऋणी कर दिया है जिस तरीके से अपार जनसमर्थन मिल रहा है मुझे क्षेत्र के विकास में और ज्यादा दबाव में काम करना पड़ेगा ऐतिहासिक वोट मिलने से उन्होंने जनता का आभार जताया है अब तक विष्णु दत्त शर्मा को 219344 वोट मिल चुके हैं वहीं कविता राजे को 86493 वोट मिले हैं

खजुराहो लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा पन्ना जिले की 3 विधानसभाओं से 25000 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआती रुझानों में उम्मीद से विपरीत कांग्रेस पार्टी को वोट मिले हैं और बहुत ही कम वोट मिलने के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से आगे हो गए हैं विष्णु दत्त शर्मा अभी 25000 वोटों से अधिक से आगे चल रहे हैं

गुनौर विधानसभा की 9 से जेतपुरा से कांग्रेस पार्टी को 247 और बीजेपी को 303 वोट मिले हैं इसी तरह महंगा खुर्द में कांग्रेस पार्टी को 24 और भारतीय जनता पार्टी को 173 वोट मिले हैं यानी क्षेत्रीय ता का मुद्दा भी यहां नहीं चला जयतु पूरा और मंगवा खुर्द दोनों कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी महारानी कविता राजे का जन्म स्थान है

ककरहटी सड़क हादसे के पीड़ित गुप्ता परिवार से मिलने पहुंचे बीडी शर्मा ,,,, अनाथ बच्चों को सरकारी मदद न मिलने पर दुख जताया

ककरहटी सड़क हादसे के पीड़ित गुप्ता परिवार से मिलने पहुंचे बीडी शर्मा,,,
अनाथ बच्चों को सरकारी मदद ना मिलने पर दुख जताया

अब तक गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी के प्रयास से सिर्फ 5हजार की मिली अंत्येष्टि के लिए मदद

भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा ककरहटी हादसे में मारी गये 5 महिलाओं की मौत की घटना से दुखी पीड़ित महेश गुप्ता परिवार से मिलने ककरहटी पहुंचे महेश गुप्ता के परिवार से मुलाकात करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने हुए इस भीषण हादसे में मारे गए लोगों की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर दुख जताया और महेश गुप्ता को सांत्वना दी
इस बीच उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस सड़क हादसे का कारण जो अब तक मुझे पता चला है असुरक्षित पुलिया है जिस पर उन्होंने अपेक्षा की कि प्रशासन इस तरह से हादसे सबक लेकर रोकने के लिए उचित कदम उठाएगा
विष्णु दत्त शर्मा ने इस घटना में मौत का शिकार हुई अंजू गुप्ता के अनाथ हुए दोनों बच्चों को अब तक कोई सरकारी मदद न मिलने पर भी दुखद बताया है
विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस घटना में 9 वर्षीय कृष्णा गुप्ता और 7 वर्षीय आरुषि अनाथ हो गई है इनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं बचा क्योंकि इनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी लेकिन अनाथ हुए इन दोनों बच्चों को अब तक कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिलना दुखद है उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि इन दोनों अनाथ बच्चों की अच्छी परवरिश हो और इनकी मदद की जाए
विष्णु दत्त शर्मा के साथ पन्ना के विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , पूर्व विधायक राजेश वर्मा , गुनौर के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी सुप्रीम कोर्ट वकील एवं खजुराहो लोकसभा के विधिक सलाहकार धीरेंद्र सिंह परमार , जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उनके साथ थे

इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा है कि अनाथ बच्चों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन को आगे आना चाहिए और अनाथ बच्चों और गरीब लोगों के लिए जो सरकारी योजनाएं हैं उनका लाभ उन्हें देना चाहिए क्योंकि अनाथ बच्चों की मां मजदूरी करके जीवन यापन करती थी गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगों की मदद के लिए जब सरकार की योजनाएं हैं तो प्रशासन ने अब तक मदद क्यों नहीं कि यह चिंता का विषय है

ज्ञात हो कि इस हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई थी जिसमें दो बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी के प्रयास से अब तक महज ₹5000 अंत्येष्टि के लिए मदद मिली थी और कोई भी और मदद नहीं मिली जबकि यह महिला विधवा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिला थी और दूसरों के घर में मजदूरी कर अपने बच्चे पालन कर रही थी इतना अवश्य है की एसडीएम बीवी पांडे और नगर पंचायत सीएमओ त्रिपाठी ने परिवार से मुलाकात की मदद का भरोसा दिलाया पर अब तक कोई मदद नहीं मिली है

ककरहटी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हुई

 घटना के लिए पुलिया और सड़क विभाग जिम्मेदार 

पहले पिता अब मां की मौत से मासूम हुए अनाथ 

5 महिलाओं की मौत इलाके में शोक का माहौल 

नहीं मिली सरकारी मदद

बीती रात ककरहटी के पास नॉट की पुलिया में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है ककरहटी के मशहूर मिठाई रसभरी दुकान के मालिक महेश गुप्ता की परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद जब घर आ रहे थे तभी से ककरहटी से 2 किलोमीटर दूर नॉट की पुलिया में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के असंतुलित हो जाने से हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के रिश्तेदारों कि मैं 5 महिलाओं की मौत हो गई है 4 महिलाएं की घटना स्थल में मौत हुई जबकि एक किशोरी 17 वर्षीय कुमारी पूजा गुप्ता निवासी बिरसिंहपुर जिला सतना की रीवा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई महेश गुप्ता के परिवार के ही रिश्तेदार गुलाब गुप्ता उर्फ बड़ी मौसी, ज्योति गुप्ता, मुन्नी गुप्ता तथा अंजू गुप्ता की मौत हो गई जो महेश गुप्ता की रिश्ते में बहन एक मौसी एक बेटी और एक साली की बेटी थी साथ में एक अन्य गरीब परिवार की महिला की मौत हुई है इस घटना के बाद से जहां इलाके में शोक का माहौल है वही घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है क्योंकि पुलिया लंबे समय से हादसे का कारण बनी हुई है और प्रशासन के लोगों को जानकारी होने के बावजूद उसमें सुधार नहीं किया गया

 घटना के लिए पुलिया और सड़क विभाग जिम्मेदार 

दरअसल नॉट की इस पुलिया के साथ ही सड़क में टर्न है पुलिया सीसी की बनी हुई है और दोनों ओर से रोड 5 इंच धस गई जिससे पुलिया ब्रेकर का काम करने लगी है सड़क से गुजर रहे राहगीर पुलिया के इस गड्ढे और ब्रेकर आकार से अनभिज्ञ ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी निकाली गाड़ी उचट गई और असंतुलित होते हुए खाई में पलट गई जिसमें 5 महिलाओं की मौत हो गई यदि समय रहते पुलिया के पास बने इस ब्रेकर नुमा आकार गड्ढे को समतल कर दिया गया होता तो इस तरह का बड़ा हादसा नहीं होता

अनाथ हुए मासूम नहीं मिली सरकारी मदद

ककरहटी निवासी कन्हैया लाल गुप्ता उर्फ लल्लू की पहले ही मौत हो गई है उसकी पत्नी अंजू गुप्ता मजदूरी और दूसरों के घरों में बर्तन धुल कर अपने छोटे-छोटे दो बच्चों का पालन पोषण करती थी जिसके दो बच्चे 7 वर्ष की बेटी कुमारी अनुष्का और 9 वर्ष का बेटा कृष्णा के साथ रहती थी मजदूरी कर पेट पालने वाली अंजू गुप्ता कि इस हादसे में मौत हो जाने के बाद दोनों मासूम अनाथ हो गए हैं घर में दो वक्त की रोटी के लिए भी जुगाड़ नहीं है पर सरकार की तमाम योजनाएं होने के बावजूद अंत्येष्टि के लिए कोई सरकारी मदद भी नहीं मिली अब यह मासूम बच्चे मां-बाप दोनों की खत्म हो जाने के बाद किसके सहारे जीवन यापन करेंगे और क्या खाएंगे यह सोच सोच कर लोग परेशान हैं क्योंकि बेटी अनुष्का मानसिक रूप से भी कमजोर है और इनका पालन पोषण करने वाला भी कोई इस दुनिया में नहीं बचा और इन बच्चों को कोई मदद देने वाला भी नहीं है और सरकार की किसी योजना का लाभ भी इन बच्चों को नहीं मिला अनाथ हुए इन बच्चों को समाज और शासन से मदद की दरकार है लोगों ने मदद कर अंत्येष्टि के लिए सहयोग किया है प्रशासन को चाहिए कि मजदूर महिला की बच्चे अनाथ हुए बच्चों को सरकारी मदद दिलाई जाए जिससे इन अनाथ मासूमों का भविष्य सुरक्षित हो सके और यह भूख से अपना जीवन बर्बाद न कर सके

पोस्टमार्टम हाउस पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक शिवदयाल बागरी 

हुए इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा और कोई राजनेता भी दर्द बांटने नहीं आया पीड़ित परिवार के लोग की स्थानीय लोग और परिजन ही मदद करने में जुटे रहे करीब 10:00 बजे कांग्रेस पार्टी के जिले से एकमात्र विधायक शिवदयाल बागरी पीएम हाउस पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे जब उन्हें यह पता चला कि इस भीषण हादसे में दो बच्चे अनाथ हो गए हैं और कोई सरकारी मदद नहीं मिली है तब उन्होंने तत्काल कलेक्टर एसडीएम और सीएमएचओ को फोन लगाया और इन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराने की कोशिश की विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं हैं प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल इन गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए थी लेकिन अब तक कोई मदद नहीं की गई यह बड़े दुख की बात है मैं जो संभव होगा सहयोग करूंगा पर कलेक्टर एसडीएम और सीएमएचओ को भी सामाजिक और अपने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए शिव दयाल ने बागरी ने कहा कि इस घटना और प्रशासनिक अधिकारियों के ऐसे व्यवहार से दुखी हूं और मैं जो मदद कर सकता हूं करूंगा

तत्काल होना चाहिए पुलिया और सड़क में सुधार

ककरहटी के पास पुलिया में के कारण जो घटनाएं हो रही हैं तत्काल पुलिया के ब्रेक अनुवाद इन गड्ढों को भरने के लिए सड़क विभाग को सामने आना चाहिए और खासकर कलेक्टर पन्ना मनोज खत्री को ध्यान देना चाहिए कि इस पुलिया में सुधार हो जिससे आगे ऐसे हादसे ना हो

अनाथ मासूमों को मदद की दरकार

ककरहटी सड़क हादसे की मृतक अंजू गुप्ता की अंत्येष्टि के लिए उसका कोई  बारिश नहीं है अंतिम संस्कार की क्रियाएं कर सकें लिहाजा गांव के लोगों ने इलाहाबाद में ही अंत्येष्टि करने का फैसला लिया और गांव के लोग उसे लेकर इलाहाबाद चले गए पर वापस आने के बाद कृष्णा और अनुष्का जो अबोध हैं उन्हें देश दुनिया के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है अपना पेट कैसे पा लेंगे इसकी चिंता है इस कारण से समाज के जिम्मेदार लोगों को इन मासूम बच्चों के भविष्य को सहेजने के लिए मदद के लिए आगे आना चाहिए यदि छोटी-छोटी मदद भी लोग कर दें तो अनाथ हुए इन बच्चों का जीवन संवर सकता है क्योंकि अनुष्का जो बेटी है वह मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है और बच्चों की उम्र ऐसी नहीं है कि वह मजदूरी कर अपना पेट पाल सकें

ककरहटी सड़क हादसे में घायल पूजा गुप्ता की मौत
मरने वालों की संख्या 5 हुई

बीती रात ककरहटी में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है चार महिलाओं की पहली ही मौके में मौत हो गई थी पांचवी गंभीर रूप से घायल पूजा गुप्ता की भी रीवा से जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है गंभीर रूप से घायल पूजा को हेड इंजरी होने के कारण डॉक्टरों ने रीवा के लिए रेफर किया था परिजन मेडिकल कॉलेज रीवा ले जा रहे थे तभी सतना के पास पूजा की मौत हो गई थी लेकिन बदहवास परेशान परिजन फिर भी उम्मीद लगाए रीवा लेकर पहुंचे और जब डॉक्टरों ने देखा तो उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया

पन्ना में भीषण सड़क हादसा 5 महिलाओं की मौत
दो गंभीर शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक

पन्ना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ककरहटी के पास एक पुलिया में स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई जिसमें हुए इस भीषण हादसे में चार महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल है मृतक ककरहटी के मशहूर रसभरी मिठाई दुकान के संचालक महेश गुप्ता के परिवार के थे और एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे ककरहटी चौकी के अंतर्गत घटी इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है


जिसमें एक 17 वर्षीय लड़की पूजा गुप्ता को हेडइंजरी के कारण रीवा रिफर कर दिया गया है जिसकी रास्ते में मौत हो गई है
साथ ही मनोज गुप्ता नामक युवक गंभीर रूप से घायल है इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय गुलाब गुप्ता उर्फ मौसी, ज्योति गुप्ता , मुन्नी गुप्ता और अंजू गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

ज्ञात हो कि 7 दिन पूर्व से पन्ना में प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं और अब तक ऐसी ही हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है और एक साथ हुई 4 महिलाओं की मौत से इलाके में मातम का माहौल है इस घटना के बाद से अस्पताल में भारी भीड़ लग गई दूर-दूर से रिश्तेदार परिजन पहुंच रहे हैं मृतक एक ही परिवार की बुआ मौसी बहन और बहू है

पुलिस ने मर्ग कायम कर लाशो को पीएम हाउस में पीएम के लिए रखवा दिया है कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा यह परिजन घर में हुई शादी में शामिल होने आए थे इसके बाद एक अन्य शादी पर सतना गए और वापस का करें कि लौट रहे थे तभी नाक नाली की पुलिया में तीखा मोड़ और ढलान होने से गाड़ी भाग गई और पुलिया के नीचे जा गिरी जिसमें इतनी बड़ी घटना घट गई