ताज़ा खबर
सांसद खेल महोत्सव के समापन की जोरदार तैयारी,, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान,,, सांसद बीडी शर्मा हर खिलाड़ी को कर रहे हैं प्रोत्साहित IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,, मध्यप्रदेश को डायमंड स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय पन्ना को : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अमित शाह ने कहा विष्णु दत्त बडेनेता बनेंगे और बन गए,,, बीडी शर्मा बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,, पूरे प्रदेश में जोरदार स्वागत

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा बनाए गए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

बुंदेलखंड में है इनकी ससुराल

चंबल में जन्मे बीडी शर्मा विद्यार्थी परिषद में खूब किया संघर्ष

कुशल संगठक है विष्णु दत्त


पन्ना में बजे ढोल और नगाड़े जोरदार स्वागत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जमीनी स्तर पर काम कर और कठिन संघर्ष से आगे निकले खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई पन्ना पहुंचने के बाद विष्णु दत्त शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया और भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ढोल नगाड़ों के साथ जमकर थिरके और खूब आतिशबाजी की गई

मूलतः चंबल क्षेत्र से संबंध रखने वाले विष्णुदत्त शर्मा का बुंदेलखंड से विशेष लगाव रहा है
मुरैना में जन्मे विष्णु दत्त शर्मा 1986 से ही विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे 1995 से 2013 तक संगठन की प्रचारक रहे बीडी शर्मा ने पूरे देश में काम किया और विद्यार्थी परिषद के सचिव भी रहे 2015 में विष्णु दत्त शर्मा को नेहरू युवा केंद्र का उपाध्यक्ष बनाया गया था पर उनका लगाव मध्यप्रदेश से रहा और 2016 में उन्हें प्रदेश महामंत्री बना दिया गया 2019 में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाले विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना जिले की कई अहम मुद्दों को लोकसभा में उठाया और क्षेत्र के विकास की लिए काम करना शुरू कर दिया

चुनाव के दौरान उनके लिए वोट मांगने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बीडी बड़े नेता हैं और प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बीडी शर्मा बड़े नेता बन गए अब वे भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे उनकी घोषणा के बाद से ही बीडी शर्मा की फोटो सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है


छोटे से बड़े नेता नई और पुरानी फोटो फेसबुक में पोस्ट कर रहे घोषणा के बाद से ही उनकी फोटो तरह-तरह की देखने को मिल रही है वही भाजपा के नेताओं ने अखबारों में विज्ञापन फ्लेक्स बैनर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है कठिन संघर्ष और कुशल संगठनात्मक क्षमता की धनि शर्मा प्रदेश की गुटबाजी से अलग संगठन के लिए काम करने के लिए पहचाने जाते हैं

शादी के बाद भाग्य ने दिया साथ
विष्णु दत्त शर्मा जितने अपने संगठनात्मक विस्तार के लिए जाने जाते हैं उतनी ही चर्चा उनकी शादी की रही करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंने शादी की लेट शादी होने के कारण जब उन्होंने शादी की तो खूब चर्चे रहे

भागने साथ शादी के बाद ही दिया और उन्हें राजनीतिक बड़े पद मिलने शुरू हो गए उनकी धर्मपत्नी जबलपुर में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं जो छतरपुर की रहने वाली है कई नेता उनकी लेट शादी होने की चर्चा करते हैं पर कई तो उनको देखकर यह कहने लगे हैं कि यदि लेट शादी होने के बाद इस तरह भाग्य चमकता है तो हमने भी लेट ही शादी की होती तो अच्छा था ,

, कहते हैं पुरुष के भाग्य के पीछे किसी महिला का हाथ होता है और पति का भाग पत्नी के भाग्य से खुलता है ऐसा ही कुछ बीडी शर्मा के साथ देखने को मिल रहा है अब ऐसा ना हो कि नेता उन्हीं के अनुसरण में चलने लगे और अपनी शादियां लेट कर आने लगे पर सच यह है कि विष्णु दत्त शर्मा ने संगठन में कठिन संघर्ष किया है और उसी का प्रतिफल है कि आज प्रदेश अध्यक्ष बनते ही वे बड़े नेता बन गए

आर एस एस की पसंद

विष्णु दत्त शर्मा विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे और उन्होंने आश्रम बांग्लादेश घुसपैठियों में खूब काम किया है इस कारण से वे भारतीय जनता पार्टी की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद भी माने जाते हैं

शिक्षा के क्षेत्र में दखल

विष्णु दत्त शर्मा ने चुकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजनीति की है जिससे उनका लगाओ शैक्षणिक संस्थानों से ज्यादा है और वह पूरे देश के विश्वविद्यालयों के प्रबंधन और कार्यप्रणाली से अच्छी तरह परिचित हैं और वे शैक्षणिक जगत में रुचि के साथ अच्छा खासा दखल रखते हैं

गुटबाजी से परहेज

हालांकि राजनीति गुटबाजी के आधार पर ही चलती है और छोटा हो या बड़ा हर जगह राजनीतिक दलों के अंदर कई गुट बने रहते हैं पर विष्णु दत्त शर्मा अपनी कार्यकुशलता के कारण सभी गुटों में मिली रहते हैं और किसी खास गुटबाजी से परहेज करते यही कारण है कि संगठन की जो जिम्मेदारी दी गई है उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को भी मिलेगा और प्रदेश की राजनीति गुटबाजी से अलग हटकर काम करने की देखने को मिलेगी और जिस तरह से भाजपा के हाथ से प्रदेश की सत्ता चली गई उन्हें कठिन संघर्ष कर पुनः भाजपा को प्रदेश में स्थापित करना होगा

दलगत राजनीति से हटकर विकास का साथ

विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में कहा है कि पार्टी के लिए तो काम करना ही है पर मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सरकार का साथ दूंगा और जहां मध्य प्रदेश की सरकार गड़बड़ करेगी वहां रोडो में उतरने से परहेज नहीं करूंगा पर जिस तरीके से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास का साथ देने की बात बीडी शर्मा ने की है यदि ऐसा हुआ तो निश्चित ही खजुराहो लोकसभा क्षेत्र खासकर पन्ना जिले को इसका लाभ मिल सकता है

लोकसभा में उठाए गए मुद्दे रहेंगे चुनौती

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विष्णु दत्त शर्मा कांग्रेश की हिटलिस्ट में रहेंगे स्वभाविक है कांग्रेश पार्टी उन्हें हर जगह निशाना बनाएगी ऐसे में सांसद बनने के बाद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो इन्होंने मुद्दे उठाए हैं उनको पूरा करना बीडी शर्मा के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी खासकर पन्ना जिले की मजगांव डैम के निर्माण का अवरोध पन्ना शहर से निकलने वाली NH39 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण मल्ला से अजय गढ़ की ओर हर्षा रोड का निर्माण अजय गढ़ क्षेत्र में नहर के किनारे प्रधानमंत्री सड़क का काम बंद होना पन्ना को पर्यटन से जोड़ना जैसे कई मुद्दे उन्होंने लोकसभा में उठाए हैं साथ ही पन्ना जिले की रेल लाइन का निर्माण तेज गति से हो और इसके लिए केंद्र सरकार पर्याप्त बजट दे यह उनके लिए चुनौती होगी स्वभाविक है प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे पूरा फोकस खजुराहो में नहीं कर पाएंगे इस कारण से क्षेत्र का विकास भी उनके लिए बड़ी चुनौती बनेगा

गुनौर नगर परिषद के विघटन के प्रस्ताव क ा विरोध
भाजपा नेत्री ने उच्च न्यायालय मे दायर की जनहित याचिका
बीजेपी कार्यालय मे प्रेस कांफे्रस कर कहा जनहितैषी निर्णय नही बदलने देगें


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम प्रवक्ता आशीष तिवारी के साथ अमिता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल मे गठित की गई ३० नगर परिषदो जिनमे गुनौर नगर परिषद शामिल है विघटित करते हुये पुन: पंचायतें बनाई जा रही है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद राजनीति गर्मा गई है। वही गुनौर नगर परिषद को विघटित किये जाने के प्रस्ताव के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा इस पूरे मामले मे उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करते हुये विघटन की कार्यवाही के प्रस्ताव को रोकने की मांग की गई है। पूरे मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम के साथ श्रीमती बागरी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जहां पर श्रीमती बागरी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो द्वारा गुनौर नगर परिषद जो की तहसील अनुभाग तथा विकासखण्ड का मुख्यालय है को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुनौर नगर परिषद बनाये जाने की घोषणा की गई थी और जिस पर अमल करते हुये केबिनेट से इसकी मंजूरी हुई। और गुनौर नगर परिषद के निर्वाचन किये जाने को लेकर प्रक्रिया एवं तैयारियां की जा रही है। परंतु कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे गठित की गई 30 नगर परिषदो को केवल इसलिये विघटित करने का प्रयास कर रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल मे इन क्षेत्रो के विकास के लिये लिया गया निर्णय था। प्रेस कान्फे्रंस मे पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुनौर नगर परिषद को विघटित कर पुन: उसमे शामिल की गई पंचायतो को यथावत पंचायतो के रूप मे किये जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। पार्टी द्वारा इस संंबंध मे गुनौर मे प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा जा चुका है। कांग्रेस पार्टी जनविरोधी जो निर्णय ले रही है उसक े विरोध मे हम संघर्ष के लिये तैयार है। उन्होने कहा कि इस मामले को हमारे द्वारा न्यायालय के समक्ष रखा जा चुका है साथ ही साथ जमीनी स्तर पर भी लड़ाई लडेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस मे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो घोषणाएं की गई थी वह सरकार पूरी नही कर पा रही है बल्कि उल्टा यह हो रहा है कि जनता के हित मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थी तथा विकास व लोकहित मे जो निर्णय लिये गये थे, उनको बदलने की कोशिश कर रही है। आयोजित प्रेस कान्फ्रेस मे भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी भी मौजूद थे।

न्ना जिले के बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें पन्ना जिले की 392 ग्राम पंचायतों का आरक्षण देर रात तक किया गया आरक्षण को देखने के लिए पूरे जिले से भारी भीड़ उमड़ी थी इस पंचायत आरक्षण में जनपद वॉइस आरक्षण किया गया जिसमें गुनौर जनपद पंचायत की 80 पन्ना जनपद पंचायत की 81 पवई जनपद पंचायत की 82 साईं नगर जनपद पंचायत की 84 और अजय गढ़ जनपद पंचायत की 65 ग्राम पंचायतों का आरक्षण लाटरी के माध्यम से संपन्न हुआ सरपंचों के साथ-साथ ग्राम पंचायत के पंचों की आरक्षण की भी प्रक्रिया संपन्न हुई प्रमुख रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित महिला अनारक्षित अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया गया
सूची इस प्रकार













इस पूरी आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत सीईओ आईएस बालागुरु के एसडीएम पन्ना आईएएस शेर सिंह मीणा एसडीएम अजय गढ़ सुरेश गुप्ता एसडीएम गुनौर भूपेंद्र रावत एसडीएम पवई अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम शाह नगर बीवी पांडे सहित समस्त जनपदों के सीईओ और बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे ए सी ओ अशोक चतुर्वेदी एवं संजय सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही

गुनौर तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

40 हजार की मांगी थी रिश्वत

सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही

अपने ही घर में पकड़े गए

गुनौर थाने में ले जाकर हो रही है पूछताछ


(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)
पन्ना जिले में तमाम कार्यवाहिनों के बावजूद रिश्वत लेना बंद नहीं हो रहा है ऐसे में राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों में गिने जाने वाले अधिकारी नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ल को सागर लोकायुक्त पुलिस ने अपने ही आवास में 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है एक किसान के रेत से भरे ट्रक की पकड़े जाने के एवज में ₹40000 की रिश्वत मांगी थी और लगातार परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर किसान ने सागर के लोकायुक्त में शिकायत की और आज सुबह दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इस कार्यवाही के साथ ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है रविशंकर शुक्ल सलेहा क्षेत्र में नायब तहसीलदार के पद में पदस्थ हैं और मूलता नागौद के पास के रहने वाले हैं और अभी हाल में उन्हें तहसील पवई का चार्ज दिया गया था उनकी कार्यप्रणाली पर पहले से ही प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं और इस कार्यवाही ने राजस्व विभाग की खूब किरकिरी की है जिसमें इस तरह से अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हो जो लोकायुक्त की इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से Dsp राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,आरक्षक आशुतोष व्यास, गणेश सिंह, यशवंत सिंह, विक्रम सिंह, अजय क्षेत्रीय, औऱ स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल हुए इन सभी ने बड़ी गोपनीय तरीके से यह छापामार कार्यवाही की

आवेदक:- ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना

आरोपी:- 1. रविशंकर शुक्ला नायव तहसीलदार तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
2. देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया तहसील गुन्नौर जिला पन्ना

रिश्वत राशि:- 25,000/-

विवरण:- आवेदक का रेत का ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 40,000/- रु0 की मांग की थी जो आरोपी आज दिनांक 25.01.2020 को 25,000/- की रिश्वत लेते पकड़े गए

घटना स्थल:- आरोपी का निवास तहसील परिसर गुन्नौर जिला पन्ना


अब लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र में

रेत का कारोबार अजयगढ़ क्षेत्र में होता है और तमाम मामले उसी क्षेत्र में चर्चाओं में रहते हैं पर रेत में रिश्वत लेने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लोग बताते हैं कि अधिकारी रात में अपने बंगलों में नहीं सोते दिन में ऑफिस से छुट्टी मार कर नींद ले लेते हैं रात में ट्रकों के पीछे पीछे भागते रहते हैं जिससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सके अब लोगों के यह समझ में आ गया है कि जब गुनौर क्षेत्र में रेत नहीं है इसके बावजूद रेत के ट्रैक्टर को पकड़ने की बात छोड़ने में नायब तहसीलदार 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे तो जहां रेत का दिन रात बड़ा कारोबार होता है वहां के अधिकारी कितनी मलाई चाट रहे होंगे अब अचानक लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र के इस कारोबार में संलिप्त हो रहे अधिकारियों के ऊपर भी पहुंच गई है देखते हैं इस व्यापार में जिस पथ बंद होती है या लोकायुक्त की नजरें भी पहुंचती हैं

न्ना कलेक्टर के तीखे तेवर ,,, रेत माफियाओं में हड़कंप

मोहाना, जिगनी और रामनई की खदानों में की गई कार्रवाई

(शिव कुमार त्रिपाठी) रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन को रोकने के लिए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वयं अंजाम दिया है
जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दलबल के साथ अजयगढ़ क्षेत्र की तीन रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 एलएनटी मशीनें 15 ट्रक-डम्फर पकड़े हैं।जिगनी में अवैध रूप से रेत खनन कार्य में लगी रहीं दो एलएनटी मशीनें जब्त की गईं।रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ बुधवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई देर रात्रि तक जारी रही जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है। पन्ना कलेक्टर द्वारा स्वयं खदानों में दबिश देकर रेत से लोड वाहनों तथा रेत का खनन करने वाली दैत्याकार मशीनों को पकड़ने की कार्रवाई देर रात तक की गई कलेक्टर ने कार्यवाही करने के बाद भी पकड़े गए सभी वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही का आदेश देकर कमिश्नर की मीटिंग में सागर निकल गए हुई इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मच गया है इन खदानों से भारी मात्रा में रेत निकाल कर यूपी की ओर बेची जा रही थी और इसकी जानकारी लंबे समय से आ रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यवाही की गई है पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल की यह पहली बड़ी कार्यवाही है सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध कार्य को रोकने के लिए हुई इस कार्यवाही की समाचार माध्यमों में खूब चर्चा हो रही है

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि वैधानिक कार्य को रोका नहीं जाएगा लेकिन अवैध कार्य को किसी भी कीमत में संचालित नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि नियम विरुद्ध मशीनों से नदी में उत्खनन किया जा रहा है जो एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है इस कारण से प्रशासन ने यह कार्यवाही की है कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी


अजयगढ़ एसडीएम सुरेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 22 जनवरी को क्षेत्र की रेत खदानों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में शाम 4 बजे से लेकर आज तड़के 3 बजे तक चली कार्रवाई में कुल 3 एलएनटी मशीनें 15 ट्रक-डम्फर पकड़े गए हैं। आपने बताया कि कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की थीं। उनके द्वारा सबसे पहले मोहाना खदान में दबिश देकर वहाँ से एक एलएनटी मशीन, रेत से लोड एक ट्रक को पकड़ा गया। इसके पश्चात कलेक्टर ने बीरा खदान का निरीक्षण किया और अंत में वे रामनई गए जहाँ से 14 ट्रक-डम्फर जब्त किए गए। एसडीएम सुरेश गुप्ता और प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ धीरज गौतम के द्वारा जिगनी से दो एलएनटी मशीनों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई की भनक लगने पर रेत माफिया ने जिगनी में नदी से एलएनटी मशीनों को निकालकर समीप ही छिपा दिया था। हालाँकि रेत माफिया की यह चालाकी उसके काम नहीं आई।कई ट्रकों और मशीनों को नहीं पकड़ारामनई में बुधवार की शाम रेत का खनन करती मशीनें जिन्हें पकड़ा नहीं गया।चारों तरफ से उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की सीमा से घिरे पन्ना जिले के अंतिम गाँव रामनई में रेत से लोड वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी के नेतृत्व में की गई थी। रामनई में वाहन बेशक सबसे ज्यादा पकड़ी गई पर लोग बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण इसका फायदा उठाकर बहुत से ट्रक नदी पार कर यूपी और छतरपुर की ओर भाग गए हैं

उधर, अजयगढ़ एसडीएम सुरेश गुप्ता गुरुवार को रामनई गए और वहाँ एक दिन पहले पकड़े गए सभी 14 ट्रकों को चंदौरा चौकी लाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दने की कार्रवाई कराते रहे।
चूँकि ड्रायवर भाग गए हैं इसलिए दूसरे ड्रायवरों की मदद से उन्हें सुरक्षित चंदौरा पुलिस चौकी में खड़ा कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके पश्चात अन्य वाहनों की मौके पर जाकर जाँच की जायेगी।

कार्यवाही के दौरान पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा और जिसको जहां मौका मिला अपने वाहनों को छुपा कर खड़े करते रहे कि कहीं प्रशासन की नजर ना पड़ जाए जितने सामने मिले उन्हें पकड़ कर थानों में खड़ा किया गया है खनिज विभाग के अधिकारियों को इन पर किस बना कर कार्यवाही करने को कहा गया है

जूल तहसीलदार अवंतिका तिवारी की सरकारी आवास में चोरी,, सिविल लाइन की घटना

Shiv kumar Tripathi  

ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर

लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची


पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10हजार थे और कुछ जेवर भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे

एसडीओपी आर एस रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी


ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर

लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची


पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10000 थे और कुछ जीवन भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे

एसडीओपी ओपी रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी

पेंटिंग से दूर होगा कुपोषण

कुपोषित बच्चों को गुड फील कराने वॉलिंटियर्स की अनोखी पहल

दिल्ली मुंबई से आए आर्ट्स के कलाकार कर रहे हैं निशुल्क पेंटिंग

दिल्ली की समाज सेवी संस्था आई वालंटियर से जुड़े हैं कलाकार

चमकने लगा पन्ना का पोषण पुनर्वास केंद्र

पन्ना जिला देश के प्रमुख कुपोषित जिलों में से एक है पन्ना में कुपोषण की चर्चा दिल्ली और मुंबई तक हो रही है तमाम प्रयासों के बावजूद जिले का कुपोषण दूर नहीं हो सका है सरकार की योजनाओं के बावजूद गांवों से अति कुपोषित बच्चे हर रोज चिन्हित हो रहे हैं जिला प्रशासन ने ऐसे अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण दूर करने की अपील भी की है लेकिन अब दिल्ली मुंबई जैसे महानगर के आर्ट्स कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग
के माध्यम से जिले का कुपोषण दूर करने की अनोखी पहिल की है कई नामचीन आर्ट्स के कलाकार बीते 5 दिनों से पन्ना में निशुल्क पेंटिंग कर सेवाएं दे रहे हैं पन्ना जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स निशुल्क की जा रही है मुंबई और दिल्ली से आए इन कलाकारों ने सोचा कि यदि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अति कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को चित्रकला के माध्यम से अच्छा अनुभव कराया जाए
तो मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ होने के साथ अच्छा भोजन भी करेंगे और उन्हें गुड फील होगा जिससे उनका कुपोषण दूर हो सकता है इसी उद्देश्य को लेकर 10 आर्ट्स के कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पेंटिंग्स कर रहे हैं और इन खूबसूरत पेंटिंग्स को देखकर किसी का भी मन मोह जाएगा दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे कोशिका प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की संस्था आई वॉलिंटियर्स से जुड़े आर्टिस्टो द्वारा इस संबंध में संपर्क किया गया और इन्हीं ने मिलकर इस कार्य की सकारात्मक पहल की है
मुंबई से आई कलाकार प्रियदर्शनी ओहोल ने बताया कि हमें पन्ना में कुपोषण की जानकारी लगी थी जिससे हमने सोचा कि सामाजिक कार्य के तहत हम यहां खूबसूरत पेंटिंग बनाएं जिससे बच्चों को अच्छा महसूस होगा और गुड फील होने से बच्चे खाना अधिक खाएंगे और उनका कुपोषण दूर हो जाएगा इसी तरह सौरभ जो खूबसूरत पेंटिंग्स बनाने में माहिर है उन्होंने कहा कि हम एक समाजसेवी संस्था के माध्यम से पन्ना कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाते रहे हैं और वहां के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर आते थे जब हमें लगा कि पोषण पुनर्वास केंद्र का माहौल और अच्छा कैसे किया जाए तभी इन सब कलाकारों से संपर्क कर उन्हें पन्ना बुलाया और सभी लोग निशुल्क रूप से यह पेंटिंग्स कर रहे हैं और हमें लगता है कि जब अति कुपोषित बच्चों की माताओं और बच्चों को पेंटिंग्स देखकर अच्छा अनुभव होगा तो निश्चित ही उनकी कुपोषण को दूर करने में मदद मिलेगी

पोषण पुनर्वास केंद्र की पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे कई बार खेल खेल में और खूबसूरत चित्रकारी को देखकर अधिक भोजन कर लेते हैं और उन्हें जब अच्छा अनुभव होता है तो उनका तेजी से वजन बढ़ने लगता है यही सोच इस चित्रकारी को आगे बढ़ाने और वार्ड को सुंदर सजाने में मदद कर रही है इस विचार से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनके तिवारी और सिविल सर्जन डॉ आरएस त्रिपाठी से चर्चा की और उनके मार्गदर्शन में यह काम प्रारंभ किया गया रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवी संस्था आई वलिंटियर्स के सहयोग से जो दिल्ली और मुंबई से जो वॉलिंटियर्सआए हैं खूबसूरत पेंटिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से निशुल्क है वार्ड खूबसूरत हो गया है निश्चित ही यहां भर्ती होने वाले बच्चों को अच्छा अनुभव होगा

इन आर्ट्स कलाकारों की ग्रुप लीडर निकिता ने बताया कि अच्छी पेंटिंग्स बनाने में प्रमुख रूप से दिल्ली से आस्था कुमारी, नवीन सुंदरयाल, मोहम्मद कासिम, सरिता भंडारी , प्रशांत सौरभ P, शाहनवाज खान, मुस्कान उपाध्याय , सौरव वर्मा , निकिता डिक्रूज, मुंबई से आई प्रियदर्शनी ओहोल आई हुई है और हम लोग 5 दिन से प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पेंटिंग करते हैं कई कलाकार अपने व्यस्त समय निकालकर यहां आए हैं और कुछ लोगों ने तो अधिक समय लगने के कारण 1 दिन रिजर्वेशन कैंसिल करा के अतिरिक्त समय दिया है हमारे सभी 10 कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र को खूबसूरत पेंटिंग ओं से सजा रहे हैं उम्मीद है इसका फायदा जिले की बच्चों को मिलेगा और उन्हें अच्छा अनुभव होगा

अभी पोषण पुनर्वास केंद्र में कई सुविधाओं का अभाव है और इस तरह से यदि अन्य समाजसेवी संस्था सामने आती हैं तो इस केंद्र को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है और जिले में कुपोषित बच्चों की कमी करने में मदद मिलेगी

इनका कहना है
निश्चित ही खूबसूरत पेंटिंग बच्चों के मन को सम्मोहित करेंगी और उनके स्वास्थ्य में अच्छा फील होगा विभाग के ने इन वॉलिंटियर्स से संपर्क किया और निशुल्क रूप से यह जो खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है इन कलाकारों की तारीफ होनी चाहिए स्वास्थ्य विभाग इन कलाकारों का आभारी है
डॉ एल के तिवारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना

पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स हो जाने से वार्ड अच्छा हो गया है हम प्रयास कर रहे हैं कि यह वालंटियर और भी स्थानों में ऐसी पेंटिंग करें अस्पताल प्रबंधन पूरा सहयोग देने को तैयार है

डॉ आरएस त्रिपाठी सिविल सर्जन पन्ना

अवैध उत्खनन के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

पन्ना। जिले की अजयगढ़ तहसील में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर आज जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव थापक के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौपा गया। युवक कांग्रेस का आरोप है कि पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील स्थित केन सहित अन्य नदियो की रेत खदाने पंचायतो द्वारा संचालित की जाती है।

पंचायतो द्वारा संचालित रेत खदानो में प्रभावशाली रेत माफियाओ द्वारा ग्राम पंचायतो में दबाव बनाते हुये अवैध रूप से रेत का उत्खनन कराते हुये रेत की बिक्री का कार्य किया जा रहा है। दैत्याकार मशीनो से रात्रि के दौरान वैधानिक रूप से स्वीकृत खदान क्षेत्र से इतर नदियो से बालू निकाली जा रही है। जिससे कि नदियो को नुकसान पहुंच रहा है साथ ही साथ मशीनो से उत्खनन के चलते स्थानीय क्षेत्र के मजदूरो को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुये मांग की गयी है कि रेत खदानो में अवैध उत्खनन रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जाये। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वैभव थापक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है और पूरे प्रदेश में माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। चूंकि पन्ना जिले में पूर्व भाजपा शासन के कार्य काल के दौरान सत्ता के गठजोड़ से रेत माफियाओ ने पन्ना जिले में गहरी जड़े जमा ली है और अवैध उत्खनन करने वाले लोगो में से अधिकांश वही लोग है जो भाजपा सरकार के करीबी रहे है और अब कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद अवैध

उत्खनन करते हुये सरकार की छवि को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। युवक कांग्रेस माफियाओ के नपाक इरादो को सफल नही होने देगी। युकां अध्यक्ष श्री थापक ने कहा कि यही वजह है कि युवक कांग्रेस रेत माफियाओ के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर सडक़ पर भी संघर्ष करने को तैयार है। अवैध उत्खनन के विरोध में सौपे गये ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अनीष खान, अजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग, हाकिम सिंह बुंदेला, उत्कर्ष पिढ़हा, अंकित रिछारिया, कदीर खान, अक्षय जैन, राजाबाबू पटेल, नरेन्द्र विश्वकर्मा, सत्यम उपाध्याय, आलोक पटेल, विमलेश सेन, रोहित परौहा, छोटू त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, सुरेन्द्र सेन, सुनील सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अवैध उत्खनन के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर आज जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव थापक के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौपा गया। युवक कांग्रेस का आरोप है कि पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील स्थित केन सहित अन्य नदियो की रेत खदाने पंचायतो द्वारा संचालित की जाती है। पंचायतो द्वारा संचालित रेत खदानो में प्रभावशाली रेत माफियाओ द्वारा ग्राम पंचायतो में दबाव बनाते हुये अवैध रूप से रेत का उत्खनन कराते हुये रेत की बिक्री का कार्य किया जा रहा है।

दैत्याकार मशीनो से रात्रि के दौरान वैधानिक रूप से स्वीकृत खदान क्षेत्र से इतर नदियो से बालू निकाली जा रही है। जिससे कि नदियो को नुकसान पहुंच रहा है साथ ही साथ मशीनो से उत्खनन के चलते स्थानीय क्षेत्र के मजदूरो को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुये मांग की गयी है कि रेत खदानो में अवैध उत्खनन रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जाये। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वैभव थापक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है और पूरे प्रदेश में माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। चूंकि पन्ना जिले में पूर्व भाजपा शासन के कार्य काल के दौरान सत्ता के गठजोड़ से रेत माफियाओ ने पन्ना जिले में गहरी जड़े जमा ली है और अवैध उत्खनन करने वाले लोगो में से अधिकांश वही लोग है जो भाजपा सरकार के करीबी रहे है और अब कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद अवैध उत्खनन करते हुये सरकार की छवि को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। युवक कांग्रेस माफियाओ के नपाक इरादो को सफल नही होने देगी। युकां अध्यक्ष श्री थापक ने कहा कि यही वजह है कि युवक कांग्रेस रेत माफियाओ के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर सडक़ पर भी संघर्ष करने को तैयार है। अवैध उत्खनन के विरोध में सौपे गये ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अनीष खान, अजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग, हाकिम सिंह बुंदेला, उत्कर्ष पिढ़हा, अंकित रिछारिया, कदीर खान, अक्षय जैन, राजाबाबू पटेल, नरेन्द्र विश्वकर्मा, सत्यम उपाध्याय, आलोक पटेल, विमलेश सेन, रोहित परौहा, छोटू त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, सुरेन्द्र सेन, सुनील सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।