ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

पन्ना में छप्पर फाड़ के ,,,,बड़ा हीरा मिला, देखने उमड़ी भीड़,,

पन्ना में छप्पर फाड़ के ,,,,बड़ा हीरा मिला, देखने उमड़ी भीड़,,

बड़ा हीरा मिला, देखने उमड़ी भीड़

रानीपुर खदान में आनंदी लाल कुशवाहा को मिला हीरा

हीरा कार्यालय में जमा कराया गया


( शिवकुमार त्रिपाठी )
पन्ना की धरती इन दिनों हीरे उगल रही है एक मजदूर को बड़ा हीरा मिला है रानीपुर स्थित खदान में 6 माह से यह मजदूर साथियों के साथ हीरा खोज रहा था आज बड़ा हीरा मिला जिससे उसका खुशी का ठिकाना नहीं है
इस बड़े हीरा को देखने पन्ना के डायमंड कार्यालय में भीड़ लग गई है जो 10.69 कैरेट का हीरा एक मजदूर को मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से अधिक लगाई जा रही है मजदूर ने कहा साथियों के साथ हीरा खोज रहे थे धरती माता का आशीर्वाद मिल गया

हीरा पाने वाले आनंदी लाल कुशवाहा ने बताया कि हम लोग साथियों के साथ मिलकर हीरा खोज रहे थे और इंतजार था कि यह हीरा मिल जाए लेकिन आज धरती माता ने खुशी है अन्य साथियों के साथ पूरी रकम बाटेंगे और यह हीरा लाकर कार्यालय में जमा कर दिया है आगे और हीरा खदान लगाएंगे बड़ी खुशी हो रही है

हीरा अधिकारी का कहना है कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दी जाएगी रानीपुर की खदान में आनंदीलाल ने पुतली हीरा खदान लगा रखी थी इससे पहले एक रेजबी जमा की थी और आज हीरा मिला है जो विधिवत जमा कर लिया गया है

देश दुनिया में पन्ना का हीरा मशहूर है बीते कुछ महीनों से लाकडाउन कारण काम बंद थे अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है लोगों ने काम किया और मिले छप्पर फाड़ के इस हीरे ने सभी को आकर्षित कर दिया है बड़ा हीरा देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी