ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल आज ,,,कल होंगे फाइनल,, मंत्री बृजेन्द्र सिंह रहेंगे मोजूद

बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल आज ,,,कल होंगे फाइनल,, मंत्री बृजेन्द्र सिंह रहेंगे मोजूद

छत्रसाल स्टेडियम इनडोर हॉल में खेला जा रहा है टूर्नामेंट

जिला बैडमिंटन संघ पन्ना के तत्वाधान में आयोजित

स्वर्गीय राम सिंह परमार स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का 

  • पन्ना जिले की सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल आज शाम इनडोर हाल में नव निर्मित वुडनकोर्ट में खेला जाएगा 17 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में खेला जा रहा है 50 प्लस समूह के मैचों में फाइनल दो टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें शिवराम गोस्वामी एवं संजय सिंह परिहार एवं द्वितीय टीम एंथोनी फसाना उर्फ बाबा एवं बबली शास्त्री सेमीफइनल जीतकर फाइनल में पहुंचे हैं इन दो टीमों के बीच 24 दिसंबर की शाम फाइनल खेला जाएगा
  • इसी तरह अंडर 50 के समूह में आज शाम तू सेमीफाइनल खेले जाएंगे जिसमें प्रथम सेमीफाइनल में अमित परमार एवं उनके साथी डिंपल तिवारी का मुकाबला पप्पू गोस्वामी एवं शानू शर्मा की टीम से होगा वही दूसरा सेमीफाइनल वाजिद एवं फॉरेस्ट विभाग में एसडीओ हेमंत यादव की टीम का मुकाबला एजाज एवं मनोज पाटकर के बीच होगा क्योंकि यह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं इसलिए बड़ा ही रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है

 

  • मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

 

  • इस मैचों की समय मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे

 

  • ज्ञात हो कि श्री राम सिंह परमार की स्मृति में प्रत्येक वर्ष जिला बैडमिंटन संघ टूर्नामेंट कराता है इस वर्ष यह टूर्नामेंट 3 ग्रुपों में आयोजित किया गया है अंडर 25 एवं 25 वर्ष से 50 वर्ष के बीच एवं 50 वर्ष से ऊपर की खिलाड़ी रखे गए हैं सभी ग्रुपों के अलग-अलग फाइनल होंगे और जो फाइनल जीतेगा उन्हें ट्रॉफी प्रदान की जाएगी
  • आकर्षण का केंद्र बुडनकोड
  • इस बार टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इडोर स्टेडियम का नया वुडन कोर्ट लाखों रुपए की कीमत से बनकर तैयार हुआ है इस अत्याधुनिक कोर्ट में खेलने का अनुभव ही कुछ अलग है यानी बडे शहरों की तरह इस बार भी यहां के नव सुसज्जित हाल और नवनिर्मित कोड के बीच रोचक मुकाबला  होगा आयोजकों ने बैडमिंटन प्रेमियों से इन रोचक मुकाबलों का आनंद उठाने की अपील की है

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी