ताज़ा खबर
मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख

बैंक से 5 लाख की चोरी,, अमानगंज में मोटरसाइकिल व्यापारी का रुपयों से भरा बैग चोरी हुआ

बैंक से 5 लाख की चोरी,, अमानगंज में मोटरसाइकिल व्यापारी का रुपयों से भरा बैग चोरी हुआ

पन्ना में फिर हुई बैंक से शातिर अंदाज में चोरी

व्यापारी का पैसे से भरा बैग लेकर भागा बालक

अमानगंज के सेंट्रल बैंक से हुई चोरी

( शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) ,,,,पन्ना जिले में बैंकों से रुपयों से भरा बैग चोरी का मामला एक बार फिर सामने आया है अमानगंज के सेंट्रल बैंक में व्यापारी जैसे ही पैसा जमा करने पहुंचा वैसे ही एक छोटा बालक ₹507000 से भरा बैग लेकर फरार हो गया और जैसे ही व्यापारी को पता चला हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी चारों ओर से नाकेबंदी की गई है पर अब तक चोरों का पता नहीं चला है यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है

मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक अमानगंज निवासी शमशेर चंद असाटी विक्रय का पैसा बैंक में जमा करने पहुंचे थे कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाने कैश काउंटर और ग्राहकों के बीच सोफा लगा दिया जैसे ही सोफा में व्यापारी ने बैग रखा नजर का फेर पढ़ते ही एक बालक बैग लेकर भाग गया


घटना की सूचना लगते ही एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा एसपी ने कहा एक छोटा बालक बैग उठाकर भागा है जिसकी दो लोग मदद कर रहे हैं उम्मीद है शीघ्र ही चोरी पकड़ी जाएगी

बैंकों से इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है पर इस घटना ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है कि किस तरह बैंक से ही लूट और चोरी हो रही है जब बैंक के अंदर व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित होंगे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी