ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

चर्च की स्टाइल का अनोखा मंदिर

चर्च की स्टाइल का अनोखा मंदिर

चर्च की स्टाईल मे बना पन्ना मे अनोखा मंदिर
प्रक्रत हुये बलराम राजा को था ख्ेाती से लगाव
बुदेलखंड के किसान अच्छी खेती के लिये करते है भगवान बलराम की पूजा
भगवान श्री क्रष्ण के मंदिर पूरी दुनिया मे हर जगह मिल जाते है लेकिन उनके दाउ भैया को पूजने बाले कम ही लोग नजर आते है और शायद ही कही इनके मंदिर मिले पर पन्ना मे चर्च की स्टाइल पर बना एक अनोखा मंदिर है जिसमे प्राश्चात्य और बुदेली स्थापत्य कला को समेटे गर्भ ग्रह मे हलधर भगवान बिराजे है पन्ना का महत्ब शुरू से ही धर्मिक रहा है यहाॅ पर र्धािमक आयोजन बडे धूमधाम से मनाये जाते है उसी के तहत आज भादो माह की छठी के दिन क्रष्ण के बडे भाॅई बल्दाउ जी का जन्म पन्ना की पबित्र नगरी मे बडे धूमधाम से मनाया गया क्या बडा क्या क्या छोठा सभी भक्ती भाव मे रस बिभोर थे यह राजशाही जमाने का मंदिर है जिसे राजा रूद्रप्रताप ने बनाया था इसमे 16 गुम्बद 16 झरोखे 16 श्रीणी 16 खिडकी से अंलक्रत ये अदभुत मंदिर है बताया जाता है की राजा को खेती से बडा लगाब था इसी कारण से राजा ने यह मंदिर बनबाया था यह मंदिर लंदन के सेटपाॅल चर्च की स्टाइल का मंदिर है इस जन्मोत्सब के कार्यक्रम मे पन्ना राजधराने के सदस्य भी शामिल होते है प्रशासन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी भी देखरेख मे लगाये गये है ओरते बुदेलखण्ड के प्रसिद गान सोहरे भी गाती है ओर नाचती गाती है लोग भगवान से अच्छी खेती के लिये दुआ माॅगते है ओर मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है यह मंदिर पन्ना के राजा महाराजा रूद्र प्रताप ने सन 1933 मे बनबाया इस दिन माॅ अपने बच्चे की लम्बी आयु के लिये यह ब्रत रखती है हलदठ के दिन महिलाएॅ छठि की पूजा करती है बर्ष के सबसे बडे इस आयोजन मे सबसे ज्यादा महिलाएॅ शामिल होती है किसी ने बच्चो के लिये दुआ की तो किसी ने राष्टहित की रक्षा के लिये बरदान माॅगा
खेती की श्ुरूबात इसी मंदिर से पूजन करके करते है मान्यता है कि इसी कारण से खेती अच्छी होती है
बल्देव जी के जन्म उत्सब पूरा पन्ना भक्तीमय मे डूब गया है ओर हजारो श्रदालू दर्शन कर अपने आप को धन्य धान्य से परिपुर्ण कर रहे है इस दिन महिलाएॅ ब्रत रखकर हलछठी की पूजा करती है जिससे संतान खासकर उनके पुत्र की दीर्धआयु प्राप्त हो और सभी महिलाओ ने भगवान बलराम के मंदिर मे पहुॅचकर पूजा अर्चना की


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी