ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

राष्ट्रीय महिला पुरुष युवा वालीबॉल टूर्नामेंट पन्ना में,, प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने ली बैठक, दिए तैयारियों के निर्देश

राष्ट्रीय महिला पुरुष युवा वालीबॉल टूर्नामेंट पन्ना में,, प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने ली बैठक, दिए तैयारियों के निर्देश

अखिल भारतीय युवा वालीबाल महिला पुरुष चैंपियनशिप पन्ना में

प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने तैयारियों की बैठक
अधिकारियों को दिए निर्देश

(शिवकुमार त्रिपाठी) देश की 25वी नेशनल यूथ पुरुष महिला चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 22 दिसंबर 2022 तक पन्ना जिले में किया गया है पूरे देश के आ रहे खिलाड़ियों को सुविधा और खेल के माहौल की तैयारियों के संबंध में आज पन्ना स्थित कर्णावती व्याख्या केंद्र में प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने बैठक ली और जिले के अधिकारियों को व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए तथा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान बात करते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से हमें पहली बार राष्ट्रीय वालीवाल चैंपियनशिप के आयोजन का अवसर मिला है इस कारण पन्ना में सुविधा युक्त आयोजन किया जा सके और खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो इस संबंध में सभी विभागों को विभाग बार जिम्मेदारी दी गई है तथा खेलों का आयोजन किस ग्राउंड में किया जाएगा और रुकने की व्यवस्था कहां की जाएगी इस संबंध में प्राथमिक तैयारियां की है


प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि खेलों का माहौल पन्ना में निर्मित हो इसके प्रयास हम लोग पहले से कर रहे हैं अब पन्ना में खेलों का माहौल बन रहा है और हमारे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेगा कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा और एसपी धर्मराज मीणा को समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं और आगे भी इसकी तैयारियां की जाएंगी पूरे देश के खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक भी पन्ना आएंगे
पन्ना में सांसद ट्रॉफी के दौरान स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है अब बालीवाल के खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होगा प्रभारी मंत्री ने कहा कि पुरुष और महिला दोनों वर्ग की राष्ट्रीय युवा प्रतियोगिता आयोजित की गई है सभी युवा महिला और पुरुष खिलाड़ी यहां आएंगे सभी देश के खिलाड़ी हमारे जिले से अवगत हो और टाइगर रिजर्व का भ्रमण भी करेंगे इसकी तैयारियां भी हमने पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के साथ ही है खेल के साथ पर्यटन को भी अच्छा अवसर मिलेगा

इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सिवनी जिले के प्रभारी सतानंद गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी खेल समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा , पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रिपुदमन सिंह जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा खेल अधिकारी राजेश मिश्रा एसडीएम सत्यनारायण दरों तहसीलदार अखिलेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी