✎ शिव कुमार त्रिपाठी
पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से रेत कारोबारियों में हड़कंप
लंबे समय से अवैध खनन जारी
रेत की वैध खदान न होने से जिले में रेत की कमी से निर्माण कार्य प्रभावित
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर अजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पानी के अंदर से रेत निकालने वाले 3 लिफ्टर एवं 14 ट्रैक्टर जप्त
अवैध खनन में एनजीटी के नियमों की उड़ाई धज्जियां
लिफ्टर के सहारे 100 फीट गहरे पानी से भी निकाल लेते हैं रेत
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई करें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार एवं एसडीओपी अजयगढ़ इसरार मंसूरी के निर्देशन में थाना प्रभारी अजयगढ़ अरविंद कुजूर ने अवैध उत्खनन में सख्त कार्यवाही शुरू की है इसमें थाने के सभी चौकियों में पदस्थ चौकी प्रभारियों के साथ अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं परिवहन मैं अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करें बरसात का समय नजदीक आने से ट्रैक्टरों के द्वारा नदी से बालू निकालने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं
दिनांक 7 /6/ 2020 तक 14 ट्रैक्टर रेत का परिवहन करते पकड़े गए हैं एवं पानी के अंदर से रेत निकालने वाली 3 लिफ्टर मशीनें जप्त की गई हैं पुलिस द्वारा कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी है पुलिस की यह कार्रवाई से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हड़कंप का माहौल है संपूर्ण कार्यवाही अजयगढ़ पुलिस द्वारा ही की गई है
पुलिस की क्या कार्यवाही रेत माफियाओं में डर पैदा करने वाली है लेकिन लंबे समय से धड़ल्ले से जारी रेत का अवैध खनन एनजीटी के सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है क्योंकि यह लिफ्टर नदी के 100 फीट गहरे पानी से रेत निकाल लेता है जिससे जलीय जीव-जंतुओं को भारी नुकसान पहुंचता है और पानी भी प्रदूषित होता है नदी की रेत में धड़ल्ले से जारी यह अवैध कारोबार ताकतवर लोगों के संरक्षण में चलता है चांदी पार्टी जिगनी चंदौरा बीरा उदयपुर सहित कई क्षेत्रों में पुलिस ने सर्चिंग कर छापा मारा है जहां जो कुछ मिला सभी जप्त किया
रेत की विडंबना
पन्ना जिले में एक भी रेत की खदान नहीं है लेकिन सरकारी और गैर-सरकारी जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनके लिए रेत की बहुत आवश्यकता है यही कारण है कि अवैध रूप से जो यह व्यापार चल रहा है उसमें माफिया मोटी रकम कमा रहे हैं और सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है और निर्माण कार्यों में महंगी रेत में नहीं है या अधिकांश काम रेत की कमी के कारण चालू भी नहीं हो रहे हैं इसलिए सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही खदान चालू कराई जाए जब तक नया ठेकेदार उत्खनन शुरू नहीं करता है तब तक ग्राम पंचायतों को ही अनुमति दे देनी चाहिए जिससे जिले में रेत की कमी को पूरा किया जा सके और सरकार को भी राजस्व प्राप्त हो