ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस सख्त,, रेत से भरे ट्रक डंपर पकड़े गए,, 96 हजार समन शुल्क की वसूली,, यातायात प्रभारी अरविंद कुजूर ने की कार्यवाही

एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस सख्त,, रेत से भरे ट्रक डंपर पकड़े गए,, 96 हजार समन शुल्क की वसूली,, यातायात प्रभारी अरविंद कुजूर ने की कार्यवाही

रेत से भरे 13 ओवरलोड ट्रक एवं डंपर पर कोतवाली एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही वसूला करीब 96000 समन शुल्क—-

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हेतु संपूर्ण जिले को निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज दिनांक 22 10 2019 को सुबह करीब 3:00 से 4:00 के बीच में थाना प्रभारी यातायात एवं कोतवाली अरविंद कुजूर को सूचना प्राप्त हुई की रेत से भरे ओवरलोड ट्रक एवं डंपर अजयगढ़ तरफ से पन्ना की ओर आ रहे हैं उक्त सूचना की जानकारी अरविंद कुजूर द्वारा श्पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात एवं कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुए मांझा बेरियल से दहलान चौकी तक रेत से ओवरलोड ट्रक एवं डंफर मिले जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी कुल 13 ट्रक एवं डंपर पकड़ाए गए

जिनमें कुछ सतना एवं कुछ पन्ना की है जिनका तोल कांटा द्वारा तौल कराई गई जो सभी 13 ट्रक एवं डंपर क्षमता से अधिक रेत होना पाए जाने से सभी 13 ट्रकों पर चालानी कार्रवाई दी गई जिसमें करीब ₹96000 का शमन शुल्क वसूल किया गया इस समय भी कार्यवाही चल रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सहायक उपनिरीक्षक जी पी तिवारी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पांडे सज्जन प्रसाद आरक्षक वृशकेतु रावत सर्वेंद्र कुमार राजेश सिंह एवं यातायात से सुनील पांडे उमाशंकर सिंह विक्रम बागले सुनील मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा उक्त कार्रवाई के लिए उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी