
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
			 ♛ सबसे ज्यादा देखी गयी 
		
		                			
						                			
						                			
						                			
						                			
						                			
						                			
							
खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड के नागरिकों के लिए हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने बड़ी सौगात दी है रेल मंत्री से रेल सुविधा विस्तार के लिए बात करता रहा हूं उन्होंने हमारी बात मानी और बड़ी सौगात दी है जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े बुंदेलखंड खासकर पन्ना और खजुराहो के टूरिस्ट को फायदा मिलेगा, विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास होगा टूरिस्ट आएंगे और लोगों को रोजगार की अवसर मिलेंगे बनारस से चलने वाली यह वंदे भारत खजुराहो के मध्य चलेगी इस वंदे भारत से बुंदेलखंड की आर्थिक समृद्धि का द्वारा खुलेगे मेरे क्षेत्र के यात्रियों को प्रयागराज बनारस आवागमन में सुविधा होगी विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है