ताज़ा खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार सम्मानित , जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,,, दो मजदूर गंभीर,, अच्छे अस्पताल की कमी बन रही है प्राण घातक पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

पन्ना में बारिश से खरीदी केंद्रों में खुला पड़ा हजारों कुंटल अनाज भीगा,,,, जेल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पन्ना में बारिश से खरीदी केंद्रों में खुला पड़ा हजारों कुंटल अनाज भीगा,,,, जेल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पन्ना में शुरु हुई जोरदार बारिश गांव की गलियां तरबतर

खरीदी केंद्रों में हजारों कुंतल अनाज भीगा
मचा हड़कंप

पानी में डूब गई बोरियां

दूसरी घटना में जेल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में अचानक जोरदार बारिश शुरु हो गई है सुबह से हुई तेज बारिश मैं खरीदी केंद्रों में रखा हजारों कुंटल अनाज भीग गया है बारिश तो इतनी जोरदार थी कि बोरिया पानी में डूब गई साथ ही गांव के कच्चे घरों में पानी घुस गया है गलियां तरबतर हो गई सामान्यता पन्ना जिले में 18 जून के बाद पानी बरसता रहा है लेकिन 15 दिन पहले से ही बरसात शुरू हो जाने से सब कुछ तहस-नहस हो गया है

पन्ना जिले के सिमरिया अनाज खरीदी केंद्र के मैदान में भीग रहा यह गेहूं किसानों से खरीदा गया है प्रशासन की लापरवाही के कारण यह अनाज पानी में भीग गया क्योंकि सुबह से जोरदार बारिश हो रही है और अनाज को भेजने से बचाने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए

तहसीलदार सिमरिया प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि समिति प्रबंधक की लापरवाही है पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी और उन्हें बता दिया गया था कि पानी बरस सकता है अनाज खुले में ना रखें चट्टे बनाकर बरसाती से ढक दें पर ऐसा नहीं हुआ जिस कारण से अनाज भी गया प्रेम नारायण सिंह ने कहा करीब आठ से 900 कुंटल आनी अनाज भीगा है लापरवाही किसी की हो किसान की गाढ़ी मेहनत से पैदा किया गया अनाज अब बर्बाद हो रहा है

अचानक हुई इस बारिश में गांव की गलियां तरबतर हो गई है घरों में पानी घुस गया और प्रधानमंत्री आवास के कारण जिनकी अधूरे मकान पड़े हैं उनकी गृहस्थी भीगे कमोबेश ऐसे ही हालात पूरे जिले के हैं क्योंकि अभी बरसात के लिए लोग तैयार नहीं थे और अचानक पानी बरसने से भारी नुकसान हुआ है
मानसून की तैयारियां हो भी नहीं पाई है कि अचानक मानसून की दस्तक से लोग हैरान परेशान हैं 

जेल के अंदर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पन्ना मैं घटी दूसरी घटना में-जेल की अंदर युवक ने फांसी,, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, युवक मंगूरे अहिरवार ने फांसी क्यों लगाई यह तो जांच के उपरांत पता चलेगा पर 1 दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए युवक ने जेल के अंदर ही चद्दर से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कोतवाली थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने बताया कि यह युवक 15 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था सभी कैदियों से अलग कॉरनटाइम किया गया था हम लोग जेल के अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही ज्योतिष ईयर के अधिकारी आएंगे पूरे मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
मगुरे अहिरवार को सिविल लाइन थाना चौकी द्वारा कल ही अवैध हथियार लिए हुए दहलान ताल के पास से पुलिस ने पकड़कर मामला दर्ज करके जेल भेजा था युवक ने चद्दर का सहारा लेकर लगाई फांसी है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी