
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 17 रानीगंज के पास सुबह मंदिर दर्शन गए दंपति को भालू ने जिंदा खा लिया है खेरमाई मंदिर के नजदीक भालू ने उस समय हमला किया जब मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय घर वापस आ रही थी तभी आदम कद भालू ने हमला कर दिया और पूरे शरीर को नोच डाला जिसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए हैं पर भालू डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा
मौके पर मौजूद एसडीएम सत्यनारायण दर्रो कर्मचारियों को निर्देश देते हुए
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचे जिसे स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए थे लेकिन भालू इन दोनों के शव को नोचता रहा कभी घसीट कर पहाड़ी की ओर ले जाता तो कभी नोच नोच कर खा था यह वीभत्स दृश्य देखकर लोगों का आक्रोश और भी बढ़ गया घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सत्यनारायण करो डीएफओ गौरव शर्मा टीआई अरुण सोनी तहसीलदार दीपाली जाधव रेंज ऑफिसर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा पर भादू के सामने सभी नाकाम साबित हुए क्योंकि भालू बड़ी बेरहमी से क्षत-विक्षत शवों को नोच रहा था और वह लोगों पर हमला कर सकता था क्यों उसे पकड़ने के लिए यह जा रहे प्रयास ना काफी हो रहे थे क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता अवकाश में थे और उनकी रेस्क्यू टीम पहुंचने में भी देर हुई जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता गया सैकड़ों की संख्या में वहां मौजूद भीड़ चिंतित ही क्योंकि जिस तरह से भालू ने हमला किया था वह लोगों को और भी चिंतित कर रहा था
प्रत्यक्षदर्शी संदीप यादव का कहना है कि 3 घंटे बाद तक वन विभाग और पुलिस की टीम न पहुंचने से लोगों में आक्रोश था
जैसे ही टीम पहुंची झड़प होने लगी s.d.f. सत्यनारायण करो तहसीलदार दीपाली जाधव टीआई अरुण सोनी डीएफओ गौरव शर्मा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और भालू को बेहोश कर उसे पकड़ा गया तब तक मृत शरीर को क्षत-विक्षत कर चुका था
बलदेव जी मंदिर के पास चाय की दुकान चलाकर पोषण करने वाले प्रत्येक दंपति के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरे रानीगंज मोहल्ले में शोक का माहौल है तक मुकेश राय मिलनसार और सहयोगी व्यक्ति थे वन्य प्राणियों की द्वारा इस तरह से किए जा रहे हमले लोगों को चिंतित कर रहे हैं
मौके पर रेस्क्यू कराते डीएफओ गौरव शर्मा
;घटना की सूचना के 4 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची जिससे लोगों में नाराजगी है इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने इस भालू को बेहोश कर पकड़ लिया है जब भालू को बेहोश कर पकड़ा गया तब कहीं मृत मुकेश राय एवं उसकी पत्नी गुड़िया के आधे से अधिक शरीर को बरामद किया जा सका उत्तर बन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है किस शासन के नियमानुसार 4 -4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी और इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा
मृत दंपति के पुत्र को सांत्वना देते सांसद बीडी शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में हुई है ह्रदय विदारक घटना के बाद संवेदनाएं व्यक्त की है घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद बीडी शर्मा ने मृत दंपति के परिजनों से घर जाकर मुलाकात की और उनकी बेटी और बेटा को ढाढस बंधाया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त की कहा आचार संहिता के दौरान कोई घोषणाएं नहीं कर सकता पर नियमानुसार जो मदद होगी की जाएगी भारतीय जनता पार्टी दुखी पीड़ित परिवार के साथ है ज्ञात हो कि मंदिर से लौटने के दौरान शहर के रानीगंज में एक भालू ने हमला मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय को मार डाला और 5 घंटे बाद तक डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा फॉरेस्ट विभाग लेट पहुंचा जिससे लोगों में नाराजगी थी सांसद ने दुखी परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की है
जिले में वन्य प्राणियों तथा मनुष्यों के बीच संघर्ष की स्थितियां जगह-जगह पर बन रहीं हैं। रविवार को जिस तरह से खेर माता स्थल के समीप भालु के हमले में शहर के राय दम्पत्ति की मौत हुई है, इसने सभी को झकझोर दिया है। अब वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा पर गम्भीरता से विचार किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। यह बात कांग्रेस नेता श्रीकान्त दीक्षित ने जारी एक बयान में कही। श्री दीक्षित ने कहा कि वन विभाग को चाहिए कि वह अपनी सीमाओं की फैन्सिंग कराये, ताकि वन्य प्राणी शहरी इलाकों के समीप न आयें। इसके साथ ही जहां कहीं भी फैन्सिंग नहीं है और आमजन का आना-जाना लगा रहता है, वहां पर वन विभाग द्वारा लगातार गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखनी चाहिए। ताकि कोई भी वन्य प्राणी लोगों पर हमला न कर सके। इसके साथ ही वन विभाग को चाहिए कि हेल्पलाईन नम्बर जारी करें, ताकि मुश्किल के वक्त सूचना आमजन तुरंत ही वन विभाग को दे सकें। आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग को चाहिए कि सुरक्षा दस्ते का गठन करें, जो सूचना पाते ही तुरंत स्थल पर पहुंचे। श्री दीक्षित ने भालू के हमले में हुई राय दम्पत्ति की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।