ताज़ा खबर
आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया मुख्य समारोह में कलेक्टर सुरेश कुमार ने फहराया तिरंगा,,पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया, नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा

गुनौर नगर परिषद के लिए अमिता बागरी दे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया,,, मध्य प्रदेश सरकार को बनाया निशाना ,,,जन आंदोलन की तैयारी

गुनौर नगर परिषद के लिए अमिता बागरी दे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया,,, मध्य प्रदेश सरकार को बनाया निशाना ,,,जन आंदोलन की तैयारी

गुनौर नगर परिषद के विघटन के प्रस्ताव क ा विरोध
भाजपा नेत्री ने उच्च न्यायालय मे दायर की जनहित याचिका
बीजेपी कार्यालय मे प्रेस कांफे्रस कर कहा जनहितैषी निर्णय नही बदलने देगें


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम प्रवक्ता आशीष तिवारी के साथ अमिता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल मे गठित की गई ३० नगर परिषदो जिनमे गुनौर नगर परिषद शामिल है विघटित करते हुये पुन: पंचायतें बनाई जा रही है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद राजनीति गर्मा गई है। वही गुनौर नगर परिषद को विघटित किये जाने के प्रस्ताव के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा इस पूरे मामले मे उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करते हुये विघटन की कार्यवाही के प्रस्ताव को रोकने की मांग की गई है। पूरे मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम के साथ श्रीमती बागरी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जहां पर श्रीमती बागरी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो द्वारा गुनौर नगर परिषद जो की तहसील अनुभाग तथा विकासखण्ड का मुख्यालय है को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुनौर नगर परिषद बनाये जाने की घोषणा की गई थी और जिस पर अमल करते हुये केबिनेट से इसकी मंजूरी हुई। और गुनौर नगर परिषद के निर्वाचन किये जाने को लेकर प्रक्रिया एवं तैयारियां की जा रही है। परंतु कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे गठित की गई 30 नगर परिषदो को केवल इसलिये विघटित करने का प्रयास कर रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल मे इन क्षेत्रो के विकास के लिये लिया गया निर्णय था। प्रेस कान्फे्रंस मे पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुनौर नगर परिषद को विघटित कर पुन: उसमे शामिल की गई पंचायतो को यथावत पंचायतो के रूप मे किये जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। पार्टी द्वारा इस संंबंध मे गुनौर मे प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा जा चुका है। कांग्रेस पार्टी जनविरोधी जो निर्णय ले रही है उसक े विरोध मे हम संघर्ष के लिये तैयार है। उन्होने कहा कि इस मामले को हमारे द्वारा न्यायालय के समक्ष रखा जा चुका है साथ ही साथ जमीनी स्तर पर भी लड़ाई लडेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस मे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो घोषणाएं की गई थी वह सरकार पूरी नही कर पा रही है बल्कि उल्टा यह हो रहा है कि जनता के हित मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थी तथा विकास व लोकहित मे जो निर्णय लिये गये थे, उनको बदलने की कोशिश कर रही है। आयोजित प्रेस कान्फ्रेस मे भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी भी मौजूद थे।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी