ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू का पन्ना नगर में जोरदार स्वागत

कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी,

 जगह-जगह  हुआ स्वागत


श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंच कर लिया आशीर्वाद

( शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेंद्र उर्फ डब्बू मिश्रा पहली नियुक्ति के बाद पन्ना पहुंचे तो पन्ना जिले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया पन्ना नगर में जैसे ही बृजेंद्र मिश्रा अपने काफिला के साथ पहुंचे लोगों ने खूब आतिशबाजी की और अपने चाहते नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत किया बृजेंद्र मिश्रा का स्वागत सत्यम पैलेस, गांधी चौक, कटरा मोहल्ला, बेनी सागर, बलदेव चौक बड़ा बाजार अजयगढ़ चौराहा, पंचम सिंह चौराहा किशोर जी मंदिर  जगह में  लोगों ने खुशी का इजहार करते ही मिठाई खिलाई और माला पहनकर अपने जिला अध्यक्ष की अगवानी की  स्वागत के उपरांत बृजेंद्र मिश्रा श्री जुगल किशोर जी मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे और आशीर्वाद लिया का धन्यवाद व्यापित किया

जीवन परिचय:  भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू का संबंध एक सामान्य परिवार से है जो कि अजयगढ चौराहे के समीप निवासरत वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक भगवानदास मिश्रा के सुपुत्र है। छात्र जीवन में अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप छात्र राजनीति से जुडे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई में कोषाध्यक्ष के प्रांत कार्यकारणी सदस्य और जिला संयोजक के रूप में बेहतर संगठात्मक पहचान बनाई। इसके पश्चात वह भारतीय जनता पार्टी से जुडे तथा वर्ष १९९९ में पार्टी द्वारा युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वर्ष २००८ में श्री मिश्रा को भाजपा युवा मोर्चा की कार्य समिति में शामिल किया गया। भाजपा के जिला संगठन में तत्कालीन जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम की टीम में शामिल होकर श्री मिश्रा ने वर्ष २०१२ से लेकर २०१५ तक जिला कार्यालय मंत्री और फिर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। वर्ष २०१५ से वह निरतंर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के रूप में अब तक कार्य कर रहे थे।


इस दौरान वह एक बार नगर पालिका परिषद पन्ना के निविरोध निर्वाचित होकर पार्षद भी रह चुके है। विधानसभा चुनाव में उन्होंने पन्ना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह के चुनावी कार्यालय का भी सफलता पूर्वक संचालन किया था। श्री मिश्रा को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा का करीबी बताया जा रहा है। करीब ३० वर्ष तक सफलता पूर्वक विद्यार्थी परिषद और फिर भाजपा में मिले दायित्वों को सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता एवं नेता के रूप में कार्य करने वाले श्री मिश्रा को पार्टी के जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के हर वर्ग के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर की देखी जा रही है।

बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू के पार्टी जिलाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी जा रही है। श्री मिश्रा ने पार्टी नेतृत्व से मिली इस जिम्मेदारी पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के प्रदेश संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है। श्री मिश्रा ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के संयोजक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ युवा कार्यकर्ताओ एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों का आभार जताया है

अजयगढ़ चौराहे में किया गया तुलादान

बृजेंद्र उर्फ डब्बू मिश्रा हमेशा अजयगढ़ चौराहे में ही रहते हैं उनके समर्थकों और इष्ट मित्रों एवं परिवार के सदस्यों ने उनकी आगमनी की और इसके बाद तुलादान किया गया, इस दौरान उनके परिवार की सदस्य पत्नी,भाई सब लोग मौजूद रहे

इस बीच नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करूंगा जमीनी कार्यकर्ता का सम्मान रखना मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में होगा हमारे वरिष्ठ नजन जो भी मार्गदर्शन देंगे उसका पालन करूंगा हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय सांसद जी एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह जी ने जो भरोसा जताया है मैं उसे पर खरा उतरूंगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी