ताज़ा खबर
भाजपा ने नहीं किया बुंदेलखंड का विकास,,, भरत मिलन के पक्ष में की रोशनी यादव ने जनसभा, उमड़ी भीड़ कांग्रेस समस्या है, भाजपा समाधान - आदित्यनाथ,,, भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में की सभा मांगे वोट पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट शुरू ,,पहले दिन ही बाघ दर्शन

BJP गुनौर मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह ने सांसद वीडी शर्मा को दिया मांगपत्र

BJP गुनौर मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह ने सांसद वीडी शर्मा को दिया मांगपत्र

  1. *गुनौर मंडल अध्यक्ष ने सांसद वी डी शर्मा को सौंपे मांगपत्र*

*इसके पूर्व में भी गुनौर के विकास के लिए कालेज, स्टेडियम, गुनौर को नगर पंचायत, बायपास जैसी बहुप्रतीक्षित मांगें हो चुकीं हैं पूरी*

ज्ञापन सौंपते बीजेपी मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह साथ में दृष्टिगोचर जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया

गुनौर-विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष,खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का पन्ना प्रवास रहा इस दरमियान भारतीय जनता पार्टी गुनौर के मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह बैस के द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु मांगपत्र सौंपे गए।
मांगपत्रों के माध्यम से गुनौर में स्वीकृत सिविल कोर्ट के भवन निर्माण हेतु बजट उपलब्ध कराने, गुनौर में रेस्ट हाउस की स्थापना करवाने, पेयजल संकट के समाधान हेतु गुन्नू सागर तालाब के गहरीकरण एवं चौबाहे (बिलघाड़ी) में नवीन बांध निर्माण सहित गुनौर मंडल के उन सभी 12 गांवों सनौरा, गुंदौरा,लखनपुर,राजापुर,टेढ़ा, मड़ैयन,हीरापुर,खलपुरा, अंतरविदिया,हनुमतपुरा, पलका कला , ग्राम पंचायत इटवां कला अंतर्गत लुधगवां को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री सड़क या मुख्यमंत्री सड़क से जोड़ने हेतु भाजपा कार्यालय पन्ना में मंडल अध्यक्षों की बैठक के समय मांग पत्र सौंपा और सांसद वी डी शर्मा से गुनौर की बर्षों से लंबित इन कार्यों को शीघ्र ही स्वीकृति दिलाये जाने हेतु आग्रह किया मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह के मांगपत्र और आग्रह को सांसद वी डी शर्मा द्वारा गंभीरता से बिचार कर स्वीकृति दिलाये जाने हेतु आश्वासन दिया।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी