✎ शिव कुमार त्रिपाठी
कुसुम मेहंदेले के ट्विटर बम छोड़े,
पवई से प्रहलाद लोधी और पन्ना से पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह को टिकट पर जताई नाराजगी
खामोशी तूफान की ओर कर रही है इशारा
कैसी हो गई है दीनदयाल उपाध्याय और मुखर्जी जी की पार्टी
(शिवकुमार त्रिपाठी)
भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद मंत्री कुसुम मेहंदेले की पहली प्रतिक्रिया आई है वह भी ट्विटर के माध्यम से और उन्होंने अपनी ही पार्टी के ऊपर बम चलाए हैं पन्ना में बैठकर कुसुम मेहंदेले अभी अधिकृत रूप से टेलीविजन में इंटरव्यू तो नहीं दे रही हैं पर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जो आवाज उठाई है उसमें कहा गया है कि 12000 वोट से हारने वाले प्रत्याशी को पन्ना से टिकट दे दिया गया और 29000 से जीतने वाले का टिकट कटा, क्यो कैसी है दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की भारतीय जनता पार्टी तोमर जी?
इतना ही नहीं मंत्री कुसुम मेहदेले ने पवई विधानसभा पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस सदस्य प्रहलाद लोधी ने समाजवादी पार्टी से पर्चा भरा और 8 तारीख को भाजपा की सदस्यता दिला कर टिकट दे दिया गया और नामांकन भी जमा कर दिया है ना किस्मत वाले भाजपा कार्यकर्ता कमल निशान
कुसुम मेहदेले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जब फोन पर बात की गई तो कुसुम मेहदेले ने इसको अपनी उचित प्रक्रिया बताया और कहा मैंने अधिकृत टि्वटर हैंडल से जो बात कही है सच है पर कैमरे में अभी आने से मना किया हैज्ञात हो कि पवई विधानसभा से पहले पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था जो पिछली बार 12000 वोट से हारे थे अचानक उनका टिकट बदलकर पन्ना से दे दिया गया और कुसुम मेहदेले का टिकट काट दिया जो पिछली बार 29000 वोट के अंतर से भारी मतों से जीती थी
इसी तरह सपा से नामांकन भर चुके प्रहलाद लोधी को पार्टी से निष्कासित रहे संजय नगायच की भोपाल ले गए बड़े पदाधिकारियों ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिला कर टिकट दे दी गई जिससे कुसुम मेहदेले बेहद नाराज है कुसुम मेहदेले पन्ना से 4 बार की विधायक विधायक है और 2013 के चुनाव में 29000 वोट के अंतर से जीती थी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 6 बार टिकट दिया और चार बार विजय रही इस बार भी स्वयं या अपने परिवार को टिकट चाहती थी लेकिन जिस तरीके से एकदम टिकट काटे गए हैं वह भाजपा के अन्य सभी पदाधिकारी और टिकट की अपेक्षा रखने वाले लोग भी हतप्रभ है और कुसुम हिंदी लेने पहली प्रतिक्रिया दी है