ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

माफ करो महाराज :- अमिता बागरी, , छेड़ने और घूरने के आरोप

माफ करो महाराज :- अमिता बागरी, , छेड़ने और घूरने के आरोप

*बदनियत से देखने घूमने और छेड़ने से तिलमिलाई भाजपा की नेत्री
*अमिता बागरी ने मानहानि और इस्तगासा का नोटिस दिया
*अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडे पर आरोप लगाए
*पत्रकार भी निशाने पर

भारतीय जनता पार्टी में गुनौर विधानसभा में सबसे ज्यादा दावेदारी करने वाले नेता भाजपा में ही आए थे जिसमे अमिता बागरी महिलाओं में सबसे आगे थी भाजपा की महिला विंग की पदाधिकारी अमिता बागरी ने गुनौर की गलियों से लेकर दिल्ली तक एक किया इस बीच उन्होंने कई समस्याओं और मुसीबतों का सामना किया जिससे परेशान अमिता बागरी ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडे पर बदनियत से घूरने छेड़ने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं उन्होंने एक स्तर का नोटिस दिया है जिसमें लिखा है कि उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडे बार बार फोन करके परेशान कर रहे थे और अपने से बात करने नजदीक बैठने और घूमने का दबाव बना रहे थे उन्होंने उनकी पति से भी शिकायत की कि अमिता मेरे से बात नहीं करती नजदीक नहीं आती और उनकी नियत साफ नहीं है
जिससे परेशान हो गई और मुझे परेशानी का भी सामना करना पड़ा इसकी शिकायत भाजपा के कई पदाधिकारी और टिकट के दावेदारों से बताया पर किसी ने साथ नहीं दिया है जिससे परेशान नेत्री अब कानूनी लड़ाई लड़ने के मूड में आ गई है अपने वकील के माध्यम से अमिता बागरी ने नोटिस दिया है और शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही की बात कही है उनके निशाने पर भी पत्रकार भी हैं जिन्होंने अमिताभा गिरी की यह खबर छापी जिसमें कृष्ण कुमार पांडे ने थाने पर शिकायत की थी और कहा झूठी बातों और शिकायतों को ज्यादा हवा दे रहे हैं और जो हम जैसी महिलाओं का अपमान है

व्हाट्सएप पर हुए विवाद के बाद कृष्ण कुमार पांडे ने पहले अमिता बागरी पर झूठा हरिजन एक्ट लगाने और फर्जी हरिजन एक्ट में फंसाने की आरोप लगाए थे और इसकी शिकायत भी की थी कृष्ण कुमार पांडे भाजपा की पदाधिकारी है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी