ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

बृजेंद्र प्रताप सिंह बने मंत्री,,, सरकार में बीडी शर्मा की दिखी ताकत

बृजेंद्र प्रताप सिंह बने मंत्री,,, सरकार में बीडी शर्मा की दिखी ताकत

शिवराज कैबिनेट में पन्ना जिले को मिली जगह

बृजेंद्र प्रताप सिंह बने मंत्री

खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की दिखी ताकत

सिंधिया गुट के लोग भी मंत्री बने

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

(शिवकुमार त्रिपाठी)
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के दूसरा मंत्रिपरिषद विस्तार हुआ है जिसमें पन्ना को जगह मिली है जिसमे बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री बनाया गया है जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी कि खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा अपने क्षेत्र से सौगात देंगे इस सौगात के रूप में अपने इलाके में मंत्री पद दिया है बृजेंद्र प्रताप सिंह की छवि विकास के रूप में काम करने की रही है उन्होंने अपने पुराने क्षेत्र पवई में खूब परियोजनाएं स्वीकृत कराए अब पन्ना से विधायक बनने के बाद कई क्षेत्रों में काम करने के प्रयास में लगे हुए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी अब जब बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री बन गए हैं तो इस इलाके में काम कर सकेंगे तीन बार के विधायक और मंत्री रह चुके बृजेंद्र प्रताप सिंह को रात 11:46 बजे मंत्री बनने का फोन आया था जिसके बाद से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है पन्ना के लोग भी खुश हैं कि अब एक काम करने वाला व्यक्ति मंत्री बन रहा है

बीड़ी का मिला सहयोग

खजुराहो से जब चुनाव लड़ने विष्णु दत्त शर्मा आए तो उनके बारे में पहले से ही लोग कहने लगे थे ताकतवर व्यक्ति चुनाव लड़ने आ गया है और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन जाने के बाद उनके पास समय का अभाव हो जाएगा ऐसे में क्षेत्र में विकास का काम करने के लिए किसी ऊर्जावान व्यक्ति की जरूरत थी ऐसे में बृजेंद्र प्रताप सिंह को चुनकर बीडी शर्मा ने एक तरह से इलाके में सौगात ही दी है बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर अच्छा काम कर सकते हैं और जिस तरीके से हमेशा से पन्ना के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है अब क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर अच्छा काम कर सकते हैं

राजनीतिक सफर

बृजेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 29 अगस्त 1967 में पन्ना में हुआ ,पन्ना में ही प्राथमिक एजुकेशन के बाद डेल्ही पब्लिक स्कूल से इन्होंने शिक्षा ग्रहण की है, बी कॉम एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है , तीन बार विधायक बने और एक बार मंत्री रह चुके हैं, इनके पिता उदय प्रताप सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे और उनकी राजनीतिक विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं

1- 2003 में पवई विधानसभा से चुनाव लड़े पूर्व ग्रहमंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, बाहुबली नेता अशोक वीर विक्रम सिंह भैयाराजा को हराकर जीते, कांग्रेसी नेता गिरधारी लोधी को हराया था
2- 2008 मैं पवई विधानसभा से चुनाव लड़े और जनशक्ति के उम्मीदवार और इस क्षेत्र के बजनदार नेता पूर्व मंत्री मुकेश नायक को चुनाव हराकर विधानसभा पहुंचे, शिवराज सरकार में पहली बार मंत्री बने, कांग्रेश से दिव्या रानी सिंह चुनाव लड़ी थी और उन्हें बहुत कम वोट मिले थे और कांग्रेश हाशिए में चली गई थी
3- 2013 में पवई विधानसभा से फिर चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक से चुनाव हार गए मंत्री रहते चुनाव हारे
4- अपना चुनाव क्षेत्र बदलकर पन्ना विधानसभा से चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी शिवजी सिंह को 20,000 से अधिक वोटों से हराकर विधायक बने हैं
5- वर्तमान में भाजपा कार्यकारिणी के प्रदेश मंत्री हैं

चुनौतियां
पन्ना जिले में खासकर पन्ना विधानसभा की रोजगार का एकमात्र साधन यहां की पत्थर खदान और हीरा खदान हैं वन भूमि विवाद एवं राजस्व वन भूमि सीमा का निर्धारण न हो पाने के कारण पत्थर और हीरा खदान बंद हो गई है जिससे यहां के लोग बेरोजगार हुए हैं क्योंकि पन्ना विधानसभा में कोई औद्योगिक गतिविधियां संचालित नहीं है और कहीं भी उद्योग लगने की संभावना नहीं है इस कारण लोगों के रोजगार का एकमात्र साधन पत्थर और हीरा खदानें हैं यदि बृजेंद्र प्रताप सिंह राजस्व और वन भूमि विवाद निपटा पाने में सफल हुए तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थाई रूप से इस इलाके में अपना राजनीतिक स्थान बना सकते हैं कृषि महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है यदि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर यह काम कराने में सफल हुए तो उनके लिए और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा पर राजस्व और भूमि विवाद का हल कर पाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है

हालांकि राजनीतिक चुनौतियां बहुत कम है क्योंकि इस इलाके में पहले से BJP का झंडा बुलंद करने वाला राजनीतिक परिवार कुसुम मेहेंदले के राजनीतिक वायरस सक्रिय नहीं है और पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले का अब भाजपा में उतना दबदबा नहीं बचा इस कारण से कह सकते हैं कि जब विष्णुदत्त शर्मा का उनके सिर पर हाथ है और अच्छा सहयोग मिल रहा है इस कारण बड़ी राजनीतिक चुनौतियां नहीं होंगी

इन नेताओं ने लिए मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई

1- गोपाल भार्गव ने ली मंत्री पद की शपथ

2- विजय शाह

3- जगदीश देवड़ा

4- बिसाहूलाल सिंह

5- यशोधरा राजे सिंधिया

6- भूपेंद्र सिंह

7- इंदर सिंह कंसाना

8- बृजेंद्र प्रताप सिंह

9- विश्वास सारंग

10-इमरती देवी

11-डॉक्टर प्रभु राम चौधरी

12 – महेंद्र सिंह सिसोदिया

13- प्रद्युम्न सिंह तोमर

14-प्रेम सिंह पटेल

15- ओमप्रकाश सकलेचा

16-उषा बाबू सिंह ठाकुर

17- अरविंद सिंह भदोरिया

18- मोहन यादव

19-हरदीप सिंह डंग

20- राज्यवर्धन सिंह

21- भगत सिंह कुशवाह

22- इंदर सिंह परमार

23- रामखेलावन पटेल

24- रामकिशन कावड़े

25- बृजेंद्र सिंह यादव

26 – गिर्राज दंडोतिया

27 – सुरेश धाकड़

28- ओ पी एस भदौरिया

इस तरह आज 28 मंत्रियों ने शपथ ली

पन्ना में हुई आतिशबाजी और समर्थकों ने बांटी मिठाई


बृजेंद्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने के बाद समर्थकों ने गांधी चौक पहुंचकर खूब नारेबाजी की और पटाखे फोड़े आतिशबाजी कर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी