ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

उत्तराखंड बस हादसा :-  पन्ना में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342 , 250204, हर संभव मदद करेंगे – बीडी शर्मा

उत्तराखंड बस हादसा :-  पन्ना में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342 , 250204, हर संभव मदद करेंगे – बीडी शर्मा

उत्तराखंड बस हादसा′ 

स्थापित किया कंट्रोल रूम कलेक्टर और मृतकों के नाम

पन्ना के 24 लोगो की मौत 4 घायल पन्ना में जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

पन्ना में कलेक्टर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है एसपी एवं कलेक्टर दोनों कंट्रोल रूम में मौजूद है समस्त जानकारी लेकर उनके परिजनों को दी जा रही है

 पन्ना में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342

07732250204

(शिवकुमार त्रिपाठी) उत्तराखंड बस हादसे पर पन्ना कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बस हादसे में  कुल 24 तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों को जानकारी मुहैया कराए जाने के लिए कंट्रोलरूप  बनाया गया है। जिसका नो.07732252342 , 07732250204
है। उन्होंने बताया कि इस बस में कुल कई लोग सवार थे।जिसमें से 24 की मृत्यु हुई है।मृतकों में पवई बिधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल है मेनका प्रसाद कटैहा एवं उनकी पत्नी सरोज कटैह पन्ना जिले की मोहंद्रा गांव की रहने वाले हैं।
 बेहद दुखद घटना है। हमारे मुख्यमंत्री और पवई बिधायक ओर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है।बनाये गए कंट्रोलरूम में एसपी ओर कलेक्टर बैठे हुए है। हादसे में जान गवाने वाले ज्यादातर लोग पवई विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया मोहंद्रा और साटा बुध सिंह के बताए जा रहे है।  मृतकों में सबसे ज्यादा पवई विधानसभा के लोग हैं जो हमारी खबर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पुष्टि की है

हर संभव मदद करेंगे बीडी शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने क्षेत्र के लोगों के साथ हुए इस भीषण हादसे पर दुख प्रकट करते हुए संवेदना व्यक्त की है और कहां की हम पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद कर रहे हैं किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा समस्त शवो को सम्मान के साथ पन्ना लेकर आएंगे दुखी परिजन मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वहां के प्रशासन से संपर्क में हु और यदि जरूरत पड़ी तो मैं भी उत्तराखंड जाऊंगा

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी