ताज़ा खबर
धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन

गंभीर कुपोषित मनीष आदिवासी को पोषण पुनर्वास केंद्र panna में मिला पुनर्जीवन

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कुपोषण की समस्या आज भी गंभीर बनी हुई है। भीषण गरीबी से जूझ रहे आदिवासी परिवारों के मासूम कुपोषण के सर्वाधिक शिकार हैं। कुपोषण को ख़त्म करने के लिए सरकारी प्रयासों के बावजूद अभी अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी । दूरदराज के आदिवासी बहुल इलाकों में मासूम बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी कुपोषण की समस्या से जूझ रही हैं।

दो माह पूर्व अप्रैल में जब बालक को पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराया गया था तब की है यह तस्वीर। 

 

 

 

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित मनौर गांव का गुडियाना टोला कुपोषण और सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए जाना जाता है। इस गांव में कई लोगों की मौत सिलिकोसिस से हुई है। तकरीबन ढाई सौ घरों वाली इस आदिवासी बस्ती में 30 से अधिक विधवा महिलाएं हैं। भीषण गरीबी, कुपोषण व बेरोजगारी इस गांव की सबसे बड़ी समस्या है। मनौर गांव वर्षीय आदिवासी बालक मनीष भी गंभीर रूप से कुपोषित था, जिसे पिछले दिनों पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराया गया। 

पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पदस्थ रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि जब इस बच्चे को भर्ती करने के लिए पन्ना लाया गया, उस समय वह गंभीर रूप से कुपोषित था। इसका वजन महज 4 किग्रा के आसपास था, लेकिन पोषण पुनर्वास केंद्र में समुचित देखरेख और इलाज होने पर 22 दिनों में ही इस बालक की हालत में सकारात्मक सुधार हुआ और वजन 4 किग्रा से बढ़कर 6.5 किग्रा हो गया। इस बालक की मां ने बताया कि उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि हमारा यह बच्चा बीमारी (कुपोषण) से उबर पायेगा। हम लोग पूरी तरह से उम्मीद खो चुके थे, लेकिन पन्ना में इलाज होने और पौष्टिक खाना मिलने से मनीष अब अच्छा हो गया है।

 

 

अब हालत बेहतर

2 माह में स्वस्थ हुआ बालक

कुपोषण की यह समस्या सिर्फ मनौर गांव में हो ऐसा नहीं है, यहाँ आसपास जितने भी आदिवासी गांव हैं वहां कुपोषित बच्चे बड़ी तादाद में हैं। रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि मनौर के अलावा पन्ना से लगे बड़ौर, मनकी, जरधोवा व सुनहरा आदि ग्रामों से भी कुपोषित बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में आते हैं। देवेंद्रनगर क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्रामों में भी कुपोषण की समस्या गंभीर है। आपने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराए गए गंभीर कुपोषित बच्चे मनीष आदिवासी को पुनर्जीवन मिला है। अब मनीष पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन बढ़ने लगा है। मनीष की मां जयंती पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में हुए इलाज के उपरांत बालक मनीष के पूरी तरह स्वस्थ होने पर बेहद खुश है। जो बालक कुछ दिनों पूर्व तक अत्यधिक कमजोरी के कारण लाचार और बेबस पड़ा रहता था, अब वह खेलने लगा है तथा उसका वजन भी बढ़ रहा है।

रश्मि त्रिपाठी बताती हैं कि मनौर गांव के बालक मनीष आदिवासी को अप्रैल माह में पन्ना पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था, उस समय उसका वजन मात्र 4 किलो था। सरकार के मापदंड और पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं के अनुसार उसे डॉक्टरी इलाज और पोषित भोजन दिया गया। जिससे बालक का वजन बढ़ने लगा, अब वह पूरी तरह तंदुरुस्त है। मनीष आदिवासी का वजन बढ़ाकर 4 किलो से साढ़े 6.5 किलो हो गया है। आपने ने बताया कि जब पहली बार पोषण पुनर्वास केंद्र में मनीष को लाया गया, तब कुपोषित मनीष आदिवासी के शरीर में मात्र एक ग्राम हीमोग्लोबिन बचा था। रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि डेढ़ वर्षीय मनीष आदिवासी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण पुनर्वास केंद्र लेकर आई थी, साथ में उसकी मां जयंती आदिवासी थी। बालक का पिता आलू गोड़ मजदूरी करने दिल्ली गया हुआ था, जब उसे खबर मिली कि उनका बच्चा मनीष स्वस्थ होकर खेलने लगा है तो पिता अपने को रोक नहीं पाया और वह दिल्ली से बच्चे को देखने मनौर पहुँच गया।

सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता ने बताया कि मनीष की तरह अक्सर कुपोषित बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में आते हैं, जिन्हें हम पोषित भोजन और इलाज देते हैं। यहाँ आने वाले अधिकांश कुपोषित बच्चे तंदुरुस्त होते हैं, मनीष आदिवासी एक उदाहरण है जिसकी बीमारी दूर हुई है और वजन तेजी से बढा है। डॉ. गुप्ता ने अपील की है कि बरसात के सीजन में बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है, लिहाजा मातायें अपने बच्चों को साफ सुथरा रखें और गंदगी से बचायें। यदि कोई भी दिक्कत होती है तो अस्पताल लाकर डॉक्टरी इलाज अवश्य करायें।

पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी घायल 
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी को मॉर्निंगबाक के दौरान एक ट्रक ने पीछे से पैर कुचल दिया,


गंभीर हालत में इलाज के लिए सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया है

 शिवकुमार त्रिपाठी ) पन्ना जिले में लगातार  ओवर लोड अनियंत्रित ट्रक से हादसे रोज निकल कर सामने आ रहे हैं ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 पन्ना सतना मार्ग का है यहां पर ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अपनी पत्नी सहित सुबह घूमने को गए थे लेकिन अचानक रेत से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उन्हें पैर सर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालत में पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है वहीं परिजन उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाया

गया इस घटना की जानकारी जैसे ही भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सदस्य शर्मा को लगी उन्होंने स मरीज को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए और उनके प्रयास से आज पन्ना जिले का पहला मरीज एयरलिफ्ट किया गया 

 मॉर्निंग वॉक में सुरक्षित चले 

सेहत सुरक्षित रखने लोग सड़कों पर मॉर्निंग बात को निकलते हैं लेकिन आज एक बड़ी घटना घट गई जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी को पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दी और पर कुचल दिया जिसकी हालत गंभीर हो गई सुबह घटित हुई इस घटना में घायल तिवारी को भोपाल में इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है

सुबह से ही उन्हें देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लगी थी जब इन्हें विमान से भेजा गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित, मनीष मिश्रा पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, दीपक तिवारी उनके रिश्तेदार भाजपा नेता रामावतार बबलू पाठक, खजुराहो में एयरलिफ्ट करने के दौरान मौजूद रहे बबलू पाठक तो भोपाल साथ में लेकर गए हैं, सुबह से ही उन्हें देखने के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय में भीड़ लगी रही 


हाईवे और सड़कों पर जो मॉर्निंग बात के लिए जो निकालते हैं उन्हें बचकर चलना चाहिए क्योंकि बड़े डंपर ट्राला और अनियंत्रित वाहन बड़ी घटना दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं,

*इसलिए कह रहा हूं मॉर्निंगबाक करें जरा बचके*

पन्ना′ जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न

राजेश तिवारी अध्यक्ष राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)-पन्ना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 312 अधिवक्ताओं मैं से 287 ने मतदान किया जिसमें राजेश तिवारी 147 मत पाकर 40 मतों से विजयी हुए दूसरे स्थान पर 107 मतों के साथ अशोक सक्सेना रहे राजेश दीक्षित को 27 मत मिले 

उपाध्यक्ष

वहीं उपाध्यक्ष के लिये राजेश शर्मा 110 मत पाकर विजयी हुए वहीं दूसरे स्थान पर 105 मत पाकर राहुल खरे रहे सचिन पटेल को 30 मत राजकुमार कुशवाहा को 36 मत मिले

सचिव पद के लिये दो प्रत्याशी मैदान मैं रहे जिसमें उदय त्रिपाठी को 174 मत मिले जीत दर्ज की रामनारायण सिंघरौल को 112 मत मिले 

सहसचिव पद के लिये अरविंद पण्डे और आनंद सिंगरौल मैं टक्कर अरविंद पण्डे ने 193 मतों के साथ जीत दर्ज की वहीं आनंद सिंगरौल को 94 मत मिले 

कोषाध्यक्ष के लिये पंकज कुमार गर्ग को 149 मत मिले और पंकज कुमार गर्ग ने जीत दर्ज की भरत पटेल को 135 मत मिले 

पुस्तकालय अध्यक्ष के लिये धीरेंद्र नामदेव को 181 मत मिलेजीत दर्ज की पवन यादव को 106 मत मिले

 जैसे ही परिणाम घोषित हुआ अधिवक्ताओं ने राजेश तिवारी का स्वागत किया और बधाई दी, इसके बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारी के माध्यम से मंदिर पहुंचे और भगवान जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया

पन्ना टाइगर रिजर्व मैं 11 जून बनगया टाइगर डे,

अलग-अलग स्थान में 9 बाघ मिले

पर्यटक झूम उठे

( शिवकुमार त्रिपाठी )पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाद खूब देखने को मिल रहे हैं 11 जून को टाइगर रिजर्व में में खूब बाघ दिखाई दिये कि आज का दिन टाइगर दी हो गया और पर्यटकों ने बाघ दर्शन कर खुशी का इजहार किया, बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी पहुंचे सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लग गई थी और खूबसूरत जंगल में लोग प्रकृति के बीच कुछ समय मिला विताकर प्रकृति को नजदीक आकर सीख रहे हैं तो वन्य प्राणियों के दर्शन कर आनंद उठा रहे हैं, सैलानी बोले क्या टाइगर है

 क्या बोले टूरिस्ट

पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में बर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे पेंच टाइगर बाहर से लाकर बसाए गए देश का पहला टाइगर र लोकेशन सफल रहा लेकिन अब यह बाघ खूब अटखेलिया कर रहे हैं आज पन्ना में एक दिन में सुबह ही 9 बाघ देखने को मिले है अलग-अलग स्थान में पर्यटकों को बाघ दिखाई दिये उन्हें देख पर्यटक झूम उठे हैं, जिन्होंने पहली बार टाइगर देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है पहली बार टाइगर देखने के उपरांत टूरिस्ट शुभी त्रिपाठी ने कहा कि हम कई बार पार्क आए पर टाइगर नहीं मिले आज दो टाइगर पानी में अटखेलिया कर रहे थे जिसे देखकर पहले तो हम डर गए लेकिन बाद में आनंद आने लगा यहां मौजूद मोर और अन्य वन प्राणी भी एकदम शांत हो गए थे टाइगर देखना एक रोमांचकारी अनुभव है

-पन्ना में लगातार भीषण गर्मी के बावजूद पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है टूरिस्टो ने कहा कि यदि पन्ना नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, मुंबई से आई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही सिया बोली कि डर लग रहा था पर हर सफारी में हमें टाइगर दिखाई दिए हैं टाइगर देख हम खुश हैं

टूरिस्ट अविरज सेठे मुंबई में रहते हैं पूरा परिवार अध्यापन के कार्य से जुड़ा है शिक्षा देते -देते कब वाइल्डलाइफ के मास्टर बन गए उन्हें समझ ही नहीं आया अब वह प्रत्येक वर्ष पन्ना आते हैं और टाइगर देख झूम उठते हैं कहां पन्ना में टाइगर के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है यहां की जैव विविधता और वल्चर फेमस मुंबई के इस ग्रुप में कुल 21 लोग आए हैं जिसमें कई लोग कई दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी करके बाग देख रहे हैं आज फिर इन्होंने बाघ दिखा

दिल्ली के राकेश शर्मा मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उन्होंने पूरे देश के जंगलों का भ्रमण किया और टाइगर देखे पर पन्ना की टाइगर की तारीफ करते नहीं थकते रहते हैं बोले जहां बाघ नहीं है वहां सब एडल्ट टाइगरों का रीलोकेशन किया जाना चाहिए जिससे देश में बाघ बढ़ेंगे और लोगों को जंगलों के प्रति आकर्षित करना आवश्यक है तभी जंगल और वाइल्डलाइफ का संरक्षण हो सकता है  एक नहीं सैकड़ो टूरिस्ट थे

जो पन्ना टाइगर रिजर्व की तारीफ कर रहे थे क्योंकि आज बाग खूब देखने को मिले है  पर्यटक सुनादा अपने पति के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व की सैर करने आई थी और उन्होंने कहा बाघ को देखकर अच्छा लगा और पहली बार इस तरह फील हो रहा है मैं कहती हूं जिसने भी पन्ना टाइगर रिजर्व नहीं देखा उसने कुछ नहीं देखा वन्य जीवन में प्रेम रखने वाले लोगों को एक बार अवश्य टाइगर रिजर्व आना चाहिए

टूरिस्ट ही नहीं प्रतिदिन टाइगर रिजर्व की सफारी करने वाली गाइड घनश्याम तिवारी कहते हैं कि आज 9 बाघ दिखे हैं ऐसा लगता है जैसे आज टाइगर डे हो गया हो को जंगल की सफारी करने वाले गाइड भी खुश हैं क्योंकि आज बाघ डे मन गया गाइडों का कहना है कि यदि इस तरह की लगातार बाग देखते रहेंगे तो पर्यटन बढ़ेगा और बाहर से आने वाले टूरिस्ट के कारण हम लोगों को रोजगार मिलेगा ज्ञात होगी पन्ना टाइगर रिजर्व में 6 लेडी गाइड भी है जो टूरिस्ट को वन्य जीवों की जानकारी दे रही है

पन्ना दुनिया का खूबसूरत नेशनल पार्क है यहां टाइगर खूब देखने को मिल रहे हैं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के वन्य जीव और वनस्पति दिखती है पर्यटन बढ़ रहा है लगातार हो रही टाइगर साइटिंग के कारण देश के पर्यटकों की पहली पसंद हो गया है

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का पहला
अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा विधायक की पुत्री है

 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की – रोशनी जैन

 (शिवकुमार त्रिपाठी ) मध्य प्रदेश में तमाम प्रयासों की बावजूद सरकारी कार्यालय में रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन पन्ना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोई जनप्रतिनिधि पहली बार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक भुगतान के बदले में 30हज़ार की रिश्वत लेती हुई पकड़ी गई है

शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय की उनके दफ्तर में ही कार्यवाही की शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि वह जब से अध्यक्ष बनी है लिफ्ट के भुगतान में प्रतिमाह पैसा ले रही थी और यह रकम बढाती जा रही तंग आकर मैंने सागर लोकायुक्त में शिकायत की और 30हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाया उन्होंने यह राशि अपने बैग में रख ली

 शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि मैं लंबे समय से परेशान था पहले 5हजार फिर 7हजार अब ₹10हजार प्रतिमाह  रिश्वत मांगी जा रही थी मेरा ट्रैक्टर और लिफ्ट नगर परिषद में लगा हुआ है अमानगंज नगर परिषद चार माह से भुगतान नहीं कर रही थी और सारिका खटीक ने प्रतिमाह 10हजार के हिसाब से ₹40हजार मांग रही और जब मैं देने में असमर्थ था तो उन्होंने भुगतान नहीं किया लिहाजा मैंने भ्रष्टाचार की शिकायत सागर लोककयुक्त में दर्ज कराई अब उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए वही राघवेंद्र राज मोदी आगे कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं

लोकायुक्त का कहना है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी और हमने शिकायत का सत्यापन किया और इसके बाद ₹30हजार रिश्वत लेते नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार किया है-  सागर लोकायुक्त की टी आई रोशनी जैन ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि भुगतान के एवज में जनप्रतिनिधि पैसा मांग रहे हैं राघवेंद्र राज मोदी ने आकर सागर में शिकायत दर्ज कराई थी और हमने शिकायत का सत्यापन किया ऑडियो रिकॉर्डिंग कराई और मामला दर्ज किया इसके बाद हमारी टीम ट्रेप करने के लिए आई थी और हमने विधिवत नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार किया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है

रोशनी जैन ने कहा कि अब आगे उनके ऊपर क्या कार्यवाही होना है संबंधित विभाग कार्यवाही करेगा हम आज ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और कलेक्टर को दे रहे हैं

– वही सारिका खटीक अपने आप को निर्दोष बता रही है कहा कि जब राघवेंद्र मोदी आए तो उन्होंने कुछ रुपए दिए मैंने बैग में रख लिए पारिवारिक मामला है था हमें नहीं लगता था यह हमें फंसा रहे हैं सारिका खटीक ऐसी बात कर रही थी जैसे कुछ हुआ ही न हो जबकि सच यह है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और इसे आगे कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जा रहा है वही सारिका खटीक इसमें राजनीतिक एंगल देख रही है 

किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है जिससे हड़कंप मच गया है

 भाजपा विधायक की बेटी है सारिका

ज्ञात हो कि नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा नेता है और उनकी मां उमा देवी खटीक दमोह जिले की हटा से विधायक है अभी कार्यवाही जारी है घटना के बाद भाजपा में राजनीतिक प्रतिदिनता की बात सामने आ रही है सारिका खटीक पर हुई कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है

कल्दा के सरसा गांव में वोटिंग का बहिष्कार, सांसद के आश्वासन के बाद शुरू हुई वोटिंग

वोटिंग कम होने से से ऐतिहासिक जीत की उम्मीद घाटी

बीडी शर्मा ने लिया भगवान जुगल किशोर और मनीष गजेंद्र स्वामी का आशीर्वाद

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी) खजुराहो लोकसभा में आज वोटिंग संपन्न हो गई और द्वितीय चरण की मतदान में उम्मीद से कम वोटिंग देखने को मिली हालांकि सांसद विष्णु दत्त शर्मा लगातार जनता के बीच में थे और अपील करते रहे की अच्छा मतदान करें इसके बावजूद त्यौहार के सीजन और लोगों की व्यवस्था के कारण तथा चुनाव में जोश कम होने के कारण विगत वर्ष की तुलना में इस बार 12 फीस थी मतदान हुआ है लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शुक्रवार को खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान हुआ। पन्ना जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए कुल 901 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने सुबह से ही पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकतंत्र के महापर्व पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं सहित महिला-पुरूष एवं युवा मतदाताओं द्वारा भी मतदान किया गया। खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

खजुराहो लोकसभ में उम्मीद से कम मतदान हुआ 56.09% वोटिंग हुई ,, 2019 की तुलना में 12 फ़ीसदी कम वोटिंग हुई

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम और नंबर

गुन्नौर – 59

59.71%

चांदला – 49

50.05%

पन्ना – 60

58.61%

पवई – 58

60.64%

बहोरीबंद – 94

54.00%

मुड़वारा – 93

51.44%

राजनगर 50

57.28 %

विजयराघवगढ़ 92

56.25%

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने सुबह शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय में बनाए गए मॉडल पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें। मतदान केन्द्र पर उपस्थित सभी मतदाताओं से चर्चा भी की। इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 183 पर पहुंचकर वोट डाला। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन कार्य कार्य में संलग्न अन्य लोकसेवकों द्वारा भी मतदान किया गया।
युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी दिखाई दिलचस्पी
जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 901 मतदान केन्द्रों पर संपन्न हुुए मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग व युवा मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ भागीदारी की। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत मूलभूत व्यवस्थाएं व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। विशेष श्रेणी के मतदान केन्द्रों में आकर्षक तरीके से साज-सज्जा भी की गई थी।

•खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 97 हजार से अधिक मतदाता

3153 नए जुड़े मतदाता भी करेंगे मताधिकार का उपयोग,


 (शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना ) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र में अद्यतन स्थिति अनुसार 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 47 हजार 668 पुरूष मतदाता, 9 लाख 49 हजार 783 महिला मतदाता और 32 अन्य मतदाता शामिल हैं। गत 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 19 लाख 94 हजार 330 मतदाता दर्ज थे।

 बड़ी जीत के लिए हो रहा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान खजुराहो सांसद भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल का प्रत्याशी नहीं होने के कारण चुनाव एक तरफा हो गया है क्योंकि यह सीट सपा को गठबंधन ने दी थी और सपा की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया जिससे मुकाबला एक तरफा हो गया है हालांकि यहां बहुजन समाज पार्टी और फॉरवर्ड ब्लॉक की प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है कुल 14 प्रत्याशी है पर जो मुख्य चुनाव है वह एकतरफा हो गया है और भारतीय जनता पार्टी मेहनत करके देश की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के लिए प्रयास रत है


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के दस दिवस पूर्व तक भी नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए।

इसके अतिरिक्त एक अप्रैल 2024 की स्थिति मंे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता भी मतदान के लिए पात्र हुए हैं। 4 अप्रैल 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार 3 हजार 153 नये मतदाता खजुराहो लोकसभा मंे दर्ज हुए हैं। इन्हें भी 26 अप्रैल को मतदान करने का अवसर मिलेगा। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 2293 मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चंदला विधानसभा मंे 255, राजनगर में 273, पवई में 334, गुनौर में 277, पन्ना मंे 290, विजयराघवगढ़ मंे 280, मुड़वारा में 289 और बहोरीबंद विधानसभा मंे 295 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

पवई विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता

खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पवई विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 84 हजार 718 मतदाता है, जबकि गुनौर विधानसभा में सबसे कम 2 लाख 34 हजार 795 मतदाता हैं। पन्ना विधानसभा मंे मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 869 है। कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में 2 लाख 39 हजार 263 मतदाता, मुड़वारा में 2 लाख 49 हजार 689 मतदाता एवं बहोरीबंद विधानसभा में 2 लाख 46 हजार 355 मतदाता हैं, जबकि छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में 2 लाख 37 हजार 841 एवं राजनगर विधानसभा में 2 लाख 51 हजार 953 मतदाता हैं। सभी आठ विधानसभा में 1 हजार 53 सर्विस वोटर्स हैं। सर्वाधिक जेण्डर रेशो मुड़वारा विधानसभा में 964.41 और सबसे कम चंदला में 851.28 है।

नगरीय क्षेत्र में 116 मतदान केन्द्र

पन्ना जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 7 नगरीय निकायों में 116 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 785 मतदान केन्द्र हैं। पवई विधानसभा के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में क्रमशः 10 एवं 324, गुनौर में 37 एवं 240 तथा पन्ना विधानसभा में 69 एवं 221 मतदान केन्द्र हैं। जिले में 128 संवेदनशील, 2 वल्नरेबल और 771 सामान्य मतदान केन्द्र हैं।

लोकसभा निर्वाचन में वाहनों के उपयोग के लिए जिले के तीनों विधानसभा में 202 रूट निर्धारित किए गए हैं। रिजर्व सहित 144 मिनी बस, 86 बड़ी बस, सेक्टर के लिए 107 जीप, अन्य निर्वाचन कार्य के लिए 92 जीप, एसएसटी के लिए 16 जीप, एफएसटी के लिए 9 जीप सहित 17 ट्रैक्टर और मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम परिवहन के लिए 6 ट्रक का भी अधिग्रहण किया गया है

पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य -बागेश्वर धाम

जीवन में अस्तव्यस्त नहीं व्यस्त रहना सीखें – बागेश्वर धाम

भगवान राम का जीवन संपूर्ण है, राम के चरित्र से जीवन को बदल सकते हैं – बागेश्वर धाम


मिनी वृंदावन है पन्ना, भगवान जुगल किशोर की कृपा – सबके आराध्य

(शिवकुमार त्रिपाठी) देश दुनिया में सनातन की अलग जगाने में लगे बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज पन्ना आए, भक्तों से बात करते हुए कहा कि पन्ना पन्ना मिनी वृंदावन है और भगवान जुगल किशोर जी की प्रतिमा अनोखी अद्भुत है उनकी कृपा लोगों का जीवन बदल देती है जो लोग पन्ना में रहकर प्रतिदिन दर्शन नहीं करते उन्हें भगवान की कृपा पाने के लिए नित्य दर्शन करना चाहिए, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि भगवान राम का जीवन संपूर्ण है उनके चरित्र से सीखने नहीं जीवन में उतरने की आवश्यकता है जिन लोगों ने भगवान राम को मान लिया जीवन को जान लिया वह धन्य हो गया

उनके दर्शन के लिए पन्ना में जैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी उन्होंने सबको सनातन की अलग जगाने के लिए घर में भगवा और माटी में तिलक लगाने का आह्वान किया कहां जो लोग मांस मदिरा का त्याग कर देंगे उन पर प्रभु की कृपा अवश्य पड़ेगी
गांधी चौक चौराहे मे आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर धाम जैसे ही पाना पहुंचे उन्होंने राम दरबार की झांकी के दर्शन कर आरती उतारी और सभी भक्तों आशीर्वाद दिया और पन्ना में जो रामनवमी का आयोजन किया जाता है उसकी तारीफ की
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिसको पा लिया वह जीवन में सब कुछ प्राप्त कर सकता है

पन्ना में करेंगे कथा और लगाएंगे दरबार


इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि मेरा पन्ना से बहुत लगाव है मैं यहां कथा करना चाहता हूं शीघ्र ही पन्ना में दरबार लगाऊंगा और भगवान की कथा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने भगवान की भक्ति के साथ अपने माता-पिता की सेवा और समाज में अच्छे कार्य करने अपील करते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया

पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि पाना हमारी आत्मा है हम पन्ना के हैं और भगवान जुगल किशोर जी हमारे हैं और यहां का हर वक्त हमारे लिए कोहिनूर हीरा हैं इस कार्यक्रम में भारी समुदाय के साथ प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह परमार,रविकांत मिश्रा, पत्रकार मनीष मिश्रा, शिव कुमार त्रिपाठी, तरुण पाठक, देवेंद्र सिंह बबलू यादव,भूपेंद्र सिंह, वैभव थापक कादिर खान,मयूर प्रताप सिंह, राजकुमार वर्मा, कमलेश रावत, कुंज बिहारी शर्मा, यश चतुर्वेदी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक श्रद्धालु भक्त और धाम शिष्य मंडल के लोग मौजूद रहे

पुलिस ने की व्यवस्था की तारीफ

बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की युरिटी और पूरा गांधी चौक खचाखच भर गया इसलिए आज सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एडिशनल एसपी आरती सिंह, एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, टी आई रोहित मिश्रा ने व्यवस्था संभाली और पुलिस की व्यवस्था की तारीफ की गईं

बीडी शर्मा बोल 370 नए मतदाता हमने पोलिंग बूथ पर जोड़े

न्यू जॉइनिंग टोली के प्रयासों से प्रदेश भर में सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता भाजपा के सदस्य बने

प्रदेश में लक्ष्य से तीन गुना सदस्यों ने ग्रहण की भाजपा – vd
मोदी के करिश्माई नेतृत्व से देश में भाजपा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा

खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा बीडी शर्मा
स्थापना दिवस पर बढ़-चढ़कर अन्य दलों के सदस्यों ने ली भाजपा की सदस्यता

(शिवकुमार त्रिपाठी) – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज पन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक बूथ में 370 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा था जिसमें स्थापना दिवस के दिन रखे गए 1 लाख नए सदस्यों को पार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने तीन गुना सदस्यों की नई जॉइनिंग की है उन्होंने कहा की स्थापना के दिन एक लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य था लेकिन 2लाख 83हजार नये सदस्यों ने रियल टाइम जॉइनिंग की है जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग शामिल हैं
विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का प्रेम बड़ा है यही कारण है कि मध्य प्रदेश में प्रत्येक बूथ में नई कार्यकर्ता जोड़े गए हैं


-उन्होंने कहा कि खजुराहो लोकसभा में प्रत्येक बूथ में प्रत्येक कार्यकर्ता कमल को जीतने के लिए लग गया है मुझे उम्मीद है की ऐतिहासिक जीत होगी और खजुराहो का कमल स्वर्णकमल बनेग

विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में इतिहास बनाएगी क्योंकि चाहे जितना भी सकारात्मक वातावरण हो लेकिन हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में जा रहा है और बूथ में चुनाव लड़ रहे हैं हर बूथ में भारतीय जनता पार्टी और सशक्त हो रही है, खजुराहो में तो कांग्रेस और सपा दोनों लोगों ने ही मैदान छोड़ दिया इसके बावजूद हम इसे हल्के से नहीं लेंगे

/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आज पन्ना भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी ने हम कार्यकर्ताओं से आवाहन किया था की हम हर बूथ पर पिछले चुनाव में आए हुए परिणामों से अधिक 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ें और यह मिशन प्रदेश में चला न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक के रूप में नरोत्तम मिश्रा जी को दायित्व मिला और यह अभियान सफल रहा।

श्री शर्मा ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश के अंदर पार्टी ने यह संकल्प लिया था कि स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को एक लाख नए लोगों को पाटी में जोड़ेंगे और हमने मध्य प्रदेश के 64523 बूथ में से 47589 बूथों पर लोगों को जोड़ा है इस अभियान में लगभग 282242 नए लोग पार्टी के सदस्य बने हैं संगठन ऐप पर यह जॉइनिंग प्रमाणित रूप से हुई है।
हमारा यह अभियान पूर्ण होने तक लगभग 450000 नए लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य होंगे।

श्री शर्मा ने कहा कांग्रेस में भी कुछ अच्छे लोग थे जो भाजपा में आ गए हैं उन्होंने पन्ना नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा पाठक का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं जब सांसद बना था तभी से मेरी इच्छा थी कि कांग्रेस के अच्छे लोग भाजपा में आए आज शारदा जी भाजपा की विचारधारा के अनुसार संगठन की मंशा के अनुसार काम करना उन्होंने प्रारंभ कर दिया है।
और भाजपा में सभी कार्यकर्ता संतुष्ट हैं क्योंकि भाजपा विचारधारा के लिए काम करने वाली पार्टी है हम परिवारवाद से बाहर विचारों के लिए लड़ने वाले लोग हैं

महंगाई व वायदा खिलाफी को ध्यान में रखकर करें मतदान- पटवारी


इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की नामांकन रैली में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीप नारायण यादव के आज 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अवसर पर आयोजित रैली में सम्मिलित होने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पन्ना पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमें वर्ष 2014 व अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मतदान करना है।

उन्होंने कहां की वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा यह नारा दिया था की बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर लड़े गए चुनाव में सरकार बनने के बाद यह भूल गए और आज पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है खाने का तेल हो चाहे पेट्रोल- डीजल हो कांग्रेस के जमाने में उसका क्या मूल्य हुआ करता था आज क्या है यह किसी से छिपा नहीं है। श्री पटवारी ने कहा कि अभी भाजपा के लोग चुनाव प्रचार के दौरान आपके पास वोट मांगने के लिए आएंगे तो उनसे जरूर पूछिएगा की जो आपने गेहूं 2700 रुपए व धान 3100 रुपए में खरीदने की बात की थी वह वायदा पूरा क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आरजकता है भाजपा के लोग हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं और उनको न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा कोर्ट में लड़ रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना व कटनी में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की बात चुनाव के दौरान कही थी लेकिन 5 साल के बीत जाने के बाद भी वह नहीं बन पाया जबकि प्रदेश व केंद्र में इन्हीं की सरकार थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार को हटाना जरूरी है क्योंकि इन्होंने देश लूटने का काम किया है देश का संविधान कैसे बचाया जाए वह तभी बचेगा जब हमारे गठबंधन के साथी को जिताने के लिए आप मुस्तेदी से कार्य करें। श्री यादव ने कहा कि पन्ना जिले में अवैध उत्खनन यहां के भाजपा के सांसद व विधायक की साठ गांठ से करवाया जा रहा है।


सड़क से लेकर न्यायालय तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी- तन्खा
नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा जब कार्यक्रम के उपरांत हेलीपैड जाने लगे तभी वहा कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात करते हुए भाजपा के नेताओं के द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज करवाये जाने की बात कही जिनको आस्वस्त करते हुए श्री तन्खा ने कहा की सड़क से लेकर न्यायालय तक उनको न्याय दिलाया जाएगा उन्होने कहा कि ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है।


कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, पूर्व विधायक गण महेंद्र बागरी, आलोक चतुर्वेदी, आईडी प्रजापति,नीलांशु चतुर्वेदी जीवनलाल सिद्धार्थ, कविता राजे,भरत मिलन पांडे,दीपनारायण यादव सहित कांग्रेस व सपा के कार्यकता मौजूद।आभार प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह व सपा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह यादव व सँयुक्त संचालन राजबहादुर पटेल व अनीश खान ने किया।