ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

यथावत होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव ,, कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड तलब किया

 

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) जिला पंचायत के अध्यक्ष पद की चुनावी सरगर्मियां तेज है कल 29 जुलाई को अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा इस बीच, कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी माया पांडे जो वार्ड क्रमांक 2 चुनाव हारी है उन्होंने मतगणना में हेरा फेरी और भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें कल से अजय गढ़ क्षेत्र में अंदर खाने चर्चा है कि जिला पंचायत के चुनाव में रोक लगा दी गई है जबकि ऐसा नहीं हुआ है जिला पंचायत के चुनाव पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही कराए जाएंगे लेकिन कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी द्वारा लगाई गई याचिका को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट जबलपुर में वार्ड क्रमांक 2 के जिला पंचायत की सभी 70 बूथों की मूल गणना पत्रक एवं गणना रजिस्टर को तलब किया है और अगली सुनवाई 4 अगस्त को की जाएगी इस दौरान निर्वाचन की कृति किसी भी प्रक्रिया में रोक नहीं लगाई गई है यानी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही चुनाव संपन्न होंगे

 

हाई कोर्ट जबलपुर की आदेश का हिंदी रूपांतरण

मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में 2022 का WP नंबर 17105 (श्रीमती माया पांडे बनाम मध्य प्रदेश और अन्य राज्य) दिनांक : 27-07-2022 श्री भूपेश के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशांक शेखर याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता तिवारी ने कहा। श्री स्वप्निल गांगुली, विद्वान उप महाधिवक्ता, श्री ललिता के साथ जोगलेकर, विद्वान सरकारी अधिवक्ता, प्रतिवादी/राज्य की ओर से। प्रतिवादी क्रमांक 2 एवं 3 के विद्वान अधिवक्ता श्री प्रवनलाघन पाण्डेय श्रीमती निर्मला नायक, प्रतिवादी संख्या 7 की विद्वान अधिवक्‍ता। दाखिले और अंतरिम राहत के सवाल पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया कि चुनाव वार्ड संख्या 2 के लिए सदस्य, जिला पंचायत, पन्ना का पद, जैसा कि निर्धारित है: म.प्र.पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 28 को अधिसूचित किया गया था: अधिसूचना दिनांक 27.05.2022। पूर्वोक्त चुनाव में याचिकाकर्ता ने उक्त पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया। कुल 13 उम्मीदवार थे, जो अंतत: वार्ड के लिए सदस्य जिला पंचायत पन्ना पद के विरुद्ध चुनाव लड़ा नंबर 2 द्वारा अधिसूचित 70 मतदान केंद्र / मतदान केंद्र थे सक्षम प्राधिकारी। निर्धारित दिन पर, द्वारा वोट डाले गए थे संबंधित मतदाता। इसके बाद 25 को मतगणना हुई। 26.06.2022। मतगणना पूरी होने के बाद संबंधित मतदान स्टेशनों ने संबंधित उम्मीदवारों को या उनके मतदान को परिणाम पत्रक जारी किया एजेंट। परिणाम 14.07.2022 को निर्धारित किया गया था। परिणाम पत्रक में उल्लिखित मतों के अनुसार याचिकाकर्ता था एक विजयी उम्मीदवार के रूप में उभर रहा है जिसने अधिक वोट प्राप्त किए हैं और याचिकाकर्ता निर्वाचित घोषित होने की संभावना थी। इसी बीच याचिकाकर्ता को पता चल गया

विश्वसनीय स्रोतों से पता चलता है कि इसमें हेरफेर करने की साजिश रची जा रही है मंच पर याचिकाकर्ता की हार सुनिश्चित करने के लिए वार्ड नंबर 2 का चुनाव 14.07.2022 को परिणाम के सारणीकरण का। नतीजे आने पर याचिकाकर्ता की आशंका सच हुई हेरफेर किया। सारणीकरण में ओवरराइटिंग थी और इस तरह कुल वोट याचिकाकर्ता द्वारा सुरक्षित कम किया गया था; जबकि अन्य उम्मीदवारों के वोट की हेराफेरी की गई और प्रतिवादी संख्या 7 की सूची में जोड़ा गया। के आधार पर इस तरह की हेराफेरी में प्रतिवादी संख्या 7 को निर्वाचित घोषित किया गया। याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता 70 बूथों के परिणाम पत्रक की प्रमाणित प्रति दाखिल की है, जिससे पता चलता है कि प्रत्येक बूथ पर डाले गए मतों के आंकड़े और साथ ही याचिकाकर्ता ने मूल देखा सारणीकरण जिसमें कुछ ओवरराइटिंग और हेरफेर ही किया गया है प्रतिवादी संख्या 7 को निर्वाचित घोषित करने के उद्देश्य से। यह किया गया है कलेक्टर द्वारा जानबूझकर किया गया क्योंकि याचिकाकर्ता का पति एक जन-उत्साही व्यक्ति ने लोकायुक्त और अन्य के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी अधिकारियों। उन्होंने आगे कहा कि परिणाम पत्रक में हेरफेर न केवल चुनाव की पवित्रता को नष्ट करता है लेकिन लोकतांत्रिक पर भी सेंध लगाता है मूल्य। वहीं, श्री स्वप्निल गांगुली, विद्वान उप अधिवक्ता जनरल, राज्य के लिए उपस्थित हुए और प्रार्थना का विरोध किया और प्रस्तुत किया कि यह मध्यप्रदेश के नियम 21 के आलोक में याचिका विचारणीय नहीं है पंचायतें (चुनाव याचिकाएं, भ्रष्ट आचरण और अयोग्यता के लिए) सदस्यता) नियम, 1995। याचिकाकर्ता का मामला आधार के अंतर्गत आता है किसी भी चुनाव को शून्य घोषित करने के साथ-साथ नियम 22 की घोषणा के लिए उसमें उल्लेख किया गया है नियम, 1995 जो भ्रष्ट आचरण के लिए प्रदान करता है, जैसे कि याचिका बर्खास्त करने योग्य है। इसके अलावा, के संविधान के अनुच्छेद 243 (ओ) (बी) भारत ने चुनावी मामलों में दखल देने पर रोक लगा दी है.
उत्तर में, याचिकाकर्ता के विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता ने तर्क दिया कि
संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत याचिका विचारणीय है, भले ही कोई
भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (ओ) (बी) के तहत संवैधानिक प्रतिबंध। उसके पास
मामले में इस न्यायालय की डिवीजन बेंच के फैसले पर भरोसा रखा
ओ एफ प्रद्युम्न वर्मा बनाम। म.प्र. राज्य और अन्य, एआईआर 2017 एमपी 71
(ग्वालियर बेंच)(डीबी)। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए कोई आधार उपलब्ध नहीं है
याचिकाकर्ता, नियमों के नियम 21 और 22 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार,
1995, चुनाव याचिका दायर करने के लिए, इसलिए, ऐसी स्थिति में जहां
मौलिक अधिकारों के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन किया जा रहा है, रिट is
कानून को बनाए रखने के उद्देश्य से बनाए रखने योग्य।
उक्त स्थिति को देखते हुए प्रत्यर्थी संख्या 2 का अधिवक्ता है
मूल सारणीकरण रजिस्टर एवं 70 . का परिणाम पत्रक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया
सुनवाई की अगली तिथि पर सकारात्मक रूप से इस न्यायालय के अवलोकन के लिए बूथ।
List this case on 04.08.2022.


राजनीति के दिग्गज हार गए चुनाव

पत्नियों के सहारे नेतागिरी चमकाने वाले राजनेताओं को जनता ने नहीं किया पसंद

जिला पंचायत के विजय प्रत्याशी

(रिपोर्ट – शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव संपन्न हुए हैं और इसमें जो तस्वीर सामने आई है वह चौंकाने वाली है क्योंकि राजनेताओं ने अपनी पत्नियों के सहारे राजनीति को कब्जे में करने की कोशिश की पर जनता ने इन्हें नकार दिया है भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेश सभी दल के नेताओं ने अपनी पत्नियों के सहारे चुनाव लड़ा और हार गए  अब चर्चा  है जो महिलाएं अपने दम पर राजनीति करती है मतदाता उन्हें ही अवसर देंगे और जो नेता अपनी पत्नियों के सहारे जनप्रतिनिधि बनकर सेवा और मेवा चाहते हैं उन्हें अवसर नहीं मिलेगा कई दिग्गज नेता हैं जिनकी पत्नियां चुनाव हारी है लिस्ट देखें

अपने पति भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करते हुए गुनौर की जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया

1- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी श्रीमती रेखा चौरसिया वार्ड क्रमांक 7 से जिला पंचायत का चुनाव हारी

 

2 कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं अजयगढ़ जनपद के अध्यक्ष रहे भारत मिलन पांडे की पत्नी श्रीमती माया पांडे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से हारी

 

3 — भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता  पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के भतीजे पार्थ महदेले पूर्व दाऊ  जिला पंचायत का चुनाव हारे, लोधी बाहुल्य क्षेत्र से भाजपा की दिग्गज नेता, मध्य प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्री रही कुसुम महदेले के परिवार को चुनाव हारना चौंकाने वाला है उनके राजनैतिक उत्तराधिकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है

 

नामांकन दाखिल करते भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी

 

4- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी श्रीमती मोहिनी पांडे जिला पंचायत का चुनाव हारी

 

5- कांग्रेश पार्टी के प्रदेश सचिव दिल्ली तक कांग्रेस में तगड़ी पकड़ रखने वाले कांग्रेस ने वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी श्रीमती पूनम द्विवेदी जिला पंचायत का चुनाव हारी

नामांकन दाखिल करते हुए वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम

 

6 -जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता माधवेंद्र सिंह उर्फ मदधू राजा की पत्नी राजमणि बुंदेला जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारी

 

7- भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जागेश्वर शुक्ला की पत्नी  श्रीमती इंद्र शुक्ला जिला पंचायत की वार्ड क्रमांक 10 से सदस्य का चुनाव हार गई है

 

8–भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग पहाड़ीखेरा से सरपंच का चुनाव हारे

 

9– भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय काशी बागरी की बहू श्रीमती प्रतिमा विजय बागरी जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव हारी

 

10- भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ग्राम पंचायत पुरैना से चुनाव हारी नहीं बन पाई सरपंच

 

11- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बद्री गिरी गोस्वामी की पत्नी श्रीमती कमला गिरी गोस्वामी एवं मंडल अध्यक्ष राकेश गिरी गोस्वामी की माँ इटवाकला ग्राम पंचायत का चुनाव हारे

 

12- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह दीया ग्राम पंचायत का चुनाव हारे

 

13- भारतीय जनता पार्टी के रेपुरा मंडल अध्यक्ष कमलेश लोधी की पत्नी श्रीमती पुष्पा लोधी वार्ड क्रमांक 14 से जिला पंचायत का चुनाव हार गई है 

 

जिला पंचायत की बहुचर्चित सीट से राघवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना राजा जीते कांग्रेसियों में खुशी

चित्रकूट में निकली भव्य और दिव्य शोभायात्रा,

जानकी कुंड के फलाहारी आश्रम में महान संत राजेंद्र दास जी की श्री प्रेम परमार्थ रामकथा

भक्ति मय हुआ माहौल , गूँजे वैदिक मंत्र

विशाल पंडाल सजाया गया

दूर-दूर से पहुंच रहे हैं भक्त, 

रघुवीर मंदिर में हुई मलूक पीठाधीश्वर की आगवनी

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक डॉ वीके जैन ने शोभायात्रा की आग मानी भी की

महाराज जी का स्वागत करने पहुंचा संत समुदाय

(शिवकुमार त्रिपाठी) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के जानकी कुंड स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर श्री जुगल किशोर कुंज फलाहारी आश्रम में की बगिया में रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रसिद्ध संत राजेंद्र दास जी महाराज कथा कहेंगे आज से प्रारंभ होने वाली कथा के स्थापना दिवस पर भगवान राम और हनुमान के मिलन स्थल श्री रामघाट से 500 कलशों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ चित्रकूट के समस्त तपस्वी संत ,आचार्य एवं सभी आश्रमों के महंतों ने शामिल होकर इस विशाल शोभायात्रा को और भव्य दिव्य बना दिया
रामघाट से जानकीकुंड तक आयोजित इस विशाल शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए वैदिक मंत्रों की गूंज, संगीत की मधुर धुन और भक्ति भजन कुछ अलग ही माहौल पैदा कर रहे थे संगीत की मधुर लहरियों में गूंजते  

संगीत की मधुर लहरियों में गूंजते भक्ति गीत एवं जयकारों ने पूरे चित्रकूट का माहौल भक्तिमय बना दिया है

कथा की जानकारी देते  जुगल विनोद कुंज के महंत श्री राम प्यारे शरण जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कथा का आयोजन मंदिर की बगिया यानी रघुवीर मंदिर गौशाला के नजदीक विशालकाय वाटरप्रूफ पंडाल में किया गया है जिसमें दूर-दूर के भक्त और संत महात्मा शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि नित्य प्रति भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, रामप्यारी शरण जी महाराज ने कहा कि इस शोभायात्रा मैं कन्याएं, देवियां , माताएं और भक्तगण शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज की कथा का पुण्य लाभ लेने के लिए दूर-दूर से भक्त तो आ ही रहे हैं चित्रकूट की संत महात्मा भी इस पवित्र कार्य में शामिल होंगे उन्होंने सभी भक्तों से कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है

श्री रघुवीर मंदिर में हुई आगवनी

श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक डॉ वीके जैन ने सपरिवार मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज की अगवानी की और शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की प्रेमपरमार्थ श्री मद रामकथा के आयोजन की , श्री राम कथा 4 जुलाई से 10 जुलाई तक सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक फल्हारी आश्रम बगिया में आयोजित की गई है सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी जैसे ही हाथी घोड़ा बैंड बाजों के साथ नाचते गाते भक्त रघुवीर मंदिर द्वार पर पहुंचे तो यहां के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की

डॉ जैन दंपति ने उतारी आरती

श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक एवं ट्रष्टि डॉ बीके जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा जैन ने मलूक पीठाधीश्वर एवं चित्रकूट के समस्त आश्रमों के महंतों की आरती उतारकर स्वागत किया और मालाएं पहनाई और इस रामकथा के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए संत समुदाय का आशीर्वाद लिया

चित्रकूट में जगह-जगह हुआ स्वागत

वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच रामघाट से शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और जयकारे लगाते हुए भक्तगण राम कथा पंडाल तक पहुंचे फलाहारी आश्रम की महंत राम प्यारी शरण में संत समुदाय एवं भक्तों गणों से प्रेम परमार्थ आयोजित श्री मद रामकथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है

समस्त संत महंत हुए शामिल

इस विशाल शोभायात्रा में, कबीर आश्रम के महंत साहब बाबा जी, रामानंद आश्रम के महंत बलराम दास, श्री परमानंद आश्रम के महंत जगत प्रकाश त्यागी जी श्री जानकी महल के महंत श्री सीता शरण ,पंजाबी भगवान आश्रम के महंत संत नागाजी दिनेश दास जी रामसखा आश्रम के महंत जी, महंत मतंग ऋषि जी, करार आश्रम के महंत सुखराम दास जी सप्त ऋषि आश्रम के महंत जी दतिया आश्रम

 

के महंत राम कृपाल दास जी माधव दास जी संत सुखराम दास जी सरवन दास जी महंत राम प्रकाश दास जी, परमानंद आश्रम संत काव्यनंद जी दादराउआ सरकार के महंत जी शांति धाम आश्रम के महंत जी महंत स्वामी स्वर्गवास जी सहित बड़ी संख्या में संत महंत एवं श्रद्धालु भक्त शामिल हुए

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी , भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया,,सतानंद गौतम,महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि परमार अमिता बागरी और रवि राज यादव ने की हेलीपैड में आगमानी

पन्ना में मुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित, पार्टी प्रत्याशीयों के समर्थन में किया रोड-शो

प्राचीन परंपराओं को बनाए रखते हुए इस शहर काआधुनिकीकरण के साथ किया जाएगा विकास –शिवराज सिंह चौहान

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज पन्ना पहुंचे श्री चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना प्राचीन नगरी है इसकी प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसका आधुनिकीकरण के साथ विकास किया जाएगा मैं विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा
 चौहान ने कहा कि पन्ना में पानी की कमी नहीं आने दूंगा इसके लिए मैं हर एक संभव प्रयास करूंगा
श्री चौहान भगवान श्री जुगल किशोर जी को स्मरण करते हुए बोले कि मैं जब भी पन्ना आता हूं मुझे लगता है कि मैं भगवान श्री जुगल किशोर जी के सामने बैठा रहूं उनके सामने ध्यान करने से मन में शांति प्राप्त होती है
श्री चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के लिए एक लाख पच्चीस हजार से अधिक भर्तियां मैं आने वाले समय में करूंगा साथ ही पन्ना में रोजगार के लिए जो भी किया जा सकता है वह करूंगा चाहे वह धार्मिक आधार पर अथवा खनन के माध्यम से रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने का काम मध्य प्रदेश की सरकार आने वाले समय में करेगी
मुझे लगता है कि काम करने वाली महिलाओं की आमदनी कम से कम ₹10000 हो जाए इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं

रोजगार के नए अवसर लोगों को मिले मैं चाहता हूं कि युवा आगे आएं रोजगार लगाएं मामा एक लाख से डेढ़ लाख तक का लोन काम करने के लिए धंधे के लिए दे रहा है,

योजनाएं बंद करने वाली कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि हमने विकास की योजनाएं चलाईं, कांग्रेस ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए संबल योजना पर कैची चलाई, लाडली लक्ष्मी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा दिया। हमने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाईं थीं। 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दीं अब कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है, जनकल्याण की योजनाएं हमने फिर से शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में भाजपा प्रत्याशीयों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को जिताएं पन्ना के सपनों को हम पूरा करेंगे।

कांग्रेसी बड़े मायावी, उनसे सावधान रहें : शिवराज सिंह चौहान

 

मैं सावधान करने आया हूॅ कि कांग्रेसी बड़े मायावी हैं, चुनाव में कांग्रेसी आयेंगे, साड़ी और पैसा लायेंगे, जाल बिछायेंगे, लेकिन हमें फसना नहीं है।
हमें सावधान होकर पन्ना के विकास के लिए मतदान करना है और भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से

भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने की अपील की,

श्री चौहान ने उत्तराखंड में पन्ना जिले के जो लोग दुर्घटना में मृत हुए थे उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरा धर्म था कि मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति यदि दुखी होता है परेशान होता है तो मैं उसकी मदद के लिए जाऊं जब मैं अपने सीएम हाउस में था मुझे सूचना मिली कि उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के लोग दुर्घटना में मृत हुए हैं तभी मैंने सांसद विष्णु दत्त शर्मा व अपने सहयोगी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत की और हम लोग उनकी मदद के लिए उत्तराखंड पहुंचे मैंने वहां की सरकार से कहा कि यह हमारे मध्य प्रदेश के लोग हैं मेरे परिवार के लोग हैं जिन को बचाया जा सकता है उन्हें बचाएं जो मृत हो गए हैं उनके शव सुरक्षित तरीके से मध्यप्रदेश भेजने में मदद करें ,
यदि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में होती तो क्या होता कांग्रेसी कुछ नहीं करते कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में भी कुछ नहीं किया केवल और केवल जनता को धोखा देने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कमलनाथ ने किया दिग्विजय सिंह ने किया यह केवल अपने लिए और अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं इन्हें जनता के दुख से कोई लेना देना नहीं है सभा में उपस्थित सभी वार्ड प्रत्याशियों ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी से अपील की कि पन्ना में जो जल संकट है उसे निराकृत करने में मदद करें और आपने जो घोषणाएं पूर्व में की हैं उन घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो जाए जिससे पन्ना में जल संकट समाप्त हो जाएगा
मंत्री श्री सिंह ने उत्तराखंड में दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों की मदद किस तरीके से की जा सकती थी उसके बारे में बताया श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तत्परता के कारण ही उत्तराखंड में लोगों की मदद की जा सकी है भारतीय जनता पार्टी के पन्ना नगर पालिका के सभी भाजपा प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे साथ ही पन्ना शहर के रोड शो में शहर की जनता द्वारा उनका स्वागत किया गया और जन समर्थन भाजपा के पक्ष में दिया गया

जिला पंचायत चुनाव वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,,

3 नंबर से भुर्जी की जीत

 वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला, भरत मिलन 500 वोट से जीत मान रहे और पटेल 300 वोट से जीता बता रह

अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) ,  पन्ना जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव की वोटिंग 25 जून को की गई मौके पर ही मतगणना के प्रावधान थे लिहाजा देर रात तक चली वोटिंग के बाद पूरी रात गिनती की गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के परिणाम की तस्वीर सुबह तक पूरी तरह से क्लियर नहीं हुई थी हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं की जानी है इसके बावजूद जो पंचायतों में मत टेबल प्राप्त हुए हैं

इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला है जिसमें अभी पूरी तरह से तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है क्योंकि दूरदराज की पंचायतों की मतगणना टेबल ही प्राप्त नहीं हो सकी

 जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3  से पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले के भतीजे पार्थ मेहंदले की हार हुई  अधिकृत घोषणा नहीं हुई वार्ड क्रमांक 3 में हनुमंत प्रताप सिंह उर्फ रजऊ राजा के समर्थित प्रत्याशी की जीत हो गई है और यहां प्रत्याशी राजेश भुर्जी जीते हैं

इसी तरह बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 4 का मुकाबला भी संतोष यादव के नाम रहा है यादव महासभा के अध्यक्ष संतोष यादव और माधवेंद्र सिंह की पत्नी के बीच में मुकाबला था जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उर्फ मधु को अच्छे मत प्राप्त हुए पर संतोष के सामने  टिक नही पाए उनको अपने गढ़  में जितना अच्छा करने की उम्मीद थी वह मत प्राप्त नहीं हुई लिहाजा संतोष यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है

ग्राम पंचायत गौरा में निर्विरोध निर्वाचित हुुई सरपंच व पंच

(more…)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के कहने पर बिंदिया मनु चौबे ने लिया नामांकन वापस

नामांकन वापस लिएलेते श्रीमती बिंदिया मन चौबे

पन्ना।  — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के कहने पर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से प्रत्याशी श्रीमती बिंदिया मनोज चौबे से नामांकन वापस ले लिया है उन्होंने कहा की मैन bjp प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में नामांकन वापस ले लिया है आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन श्रीमती बिंदिया अपने पति मनु चौबे , एवं देवर एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री ध्रुव चौबे साथ फार्म वापस लेने पहुंचे

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी एवं जनपद अध्यक्ष गुनौर श्रीमती रेखा चौरसिया यहां चुनाव लड़ रही हैं अगर मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया मनु चौबे चुनाव लड़ती तो मामला त्रिकोणीय होता अब वार्ड क्रमांक 7 में सीधा मुकाबला वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा एवं जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया के बीच होगा

ज्ञात हो कि कांग्रेश नेता रमाकांत शर्मा की पत्नी श्रीमती ममता शर्मा लंबे समय से जिला पंचायत की सदस्य हैं और उनका क्षेत् में प्रभाव है इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया भी इसी इलाके से आते हैं उनका अपना प्रभाव है इस कारण मामला सीधा मुकाबला होगा और कांटे की टक्कर हो सकती है

उत्तराखंड बस हादसा′ 

स्थापित किया कंट्रोल रूम कलेक्टर और मृतकों के नाम

पन्ना के 24 लोगो की मौत 4 घायल पन्ना में जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

पन्ना में कलेक्टर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है एसपी एवं कलेक्टर दोनों कंट्रोल रूम में मौजूद है समस्त जानकारी लेकर उनके परिजनों को दी जा रही है

 पन्ना में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342

07732250204

(शिवकुमार त्रिपाठी) उत्तराखंड बस हादसे पर पन्ना कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बस हादसे में  कुल 24 तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों को जानकारी मुहैया कराए जाने के लिए कंट्रोलरूप  बनाया गया है। जिसका नो.07732252342 , 07732250204
है। उन्होंने बताया कि इस बस में कुल कई लोग सवार थे।जिसमें से 24 की मृत्यु हुई है।मृतकों में पवई बिधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल है मेनका प्रसाद कटैहा एवं उनकी पत्नी सरोज कटैह पन्ना जिले की मोहंद्रा गांव की रहने वाले हैं।
 बेहद दुखद घटना है। हमारे मुख्यमंत्री और पवई बिधायक ओर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है।बनाये गए कंट्रोलरूम में एसपी ओर कलेक्टर बैठे हुए है। हादसे में जान गवाने वाले ज्यादातर लोग पवई विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया मोहंद्रा और साटा बुध सिंह के बताए जा रहे है।  मृतकों में सबसे ज्यादा पवई विधानसभा के लोग हैं जो हमारी खबर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पुष्टि की है

हर संभव मदद करेंगे बीडी शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने क्षेत्र के लोगों के साथ हुए इस भीषण हादसे पर दुख प्रकट करते हुए संवेदना व्यक्त की है और कहां की हम पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद कर रहे हैं किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा समस्त शवो को सम्मान के साथ पन्ना लेकर आएंगे दुखी परिजन मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वहां के प्रशासन से संपर्क में हु और यदि जरूरत पड़ी तो मैं भी उत्तराखंड जाऊंगा

जिला पंचायत के लिए कई दिग्गजों ने किया नामांकन,

वार्ड 7 से  मनु चौबे की पत्नी  बिंदिया चौबे ने किया नामांकन

भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी गुनौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती  रेखा चौरसिया,

10 से भाजयुमो अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी

13 से कांग्रेस नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम ने नामांकन दाखिल किया

पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे मनोज चौबे

(शिवकुमार त्रिपाठी) त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है शनिवार के दिन 4 जून को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है सबसे ज्यादा नेताओं की पत्नियां चुनाव लड़ रही है क्योंकि इस बार जिले की शत-प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है आज पन्ना कलेक्ट्रेट में भारी सरगर्मी रही जिसमें नामांकन दाखिल करने के लिए पूरे जिले से लोग आए कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जोर लगा कर चुनाव में के समर में उतरने की तैयारियां कर ली है जिसमें आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है
 भाजपा से ताल्लुक रखने वाले वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे का का नामांकन भी सुर्खियों में रहा उनकी पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ेंगी, बिंदिया चौबे ने वार्ड क्रमांक सात के अलावा वार्ड नंबर 4 से भी नामांकन दाखिल किया है क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य यानी अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व है इस कारण महिलाएं ज्यादा नामांकन दाखिल कर रहे हैं इसी क्रम में मनु चौबे ने अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतारा है लाव लश्कर के साथ पहुंचे मनु में जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की समझ दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन दाखिल किया है उन्हें लोगों का खूब जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा

 

अपने पति भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करते हुए गुनौर की जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया

आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी जनपद पंचायत गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया भी नामांकन दाखिल करने में शामिल है राम बिहारी चौरसिया की पत्नी रेखा सलेहा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 से अपना भाग्य आजमा रहे हैं

नामांकन दाखिल करते भाजपा जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी

इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी भास्कर पांडे ने वार्ड क्रमांक 10 से नामांकन दाखिल किया उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी नामांकन दाखिल करने पहुंचे और उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की

नामांकन दाखिल करते हुए वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी

वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेसी नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेश प्रदेश सचिव वीरेंद्र वेदिके प्रभाव क्षेत्र का वार्ड है इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 से ही मोहंद्रा की पुरुषोत्तम पांडे उर्फ दीपू पांडे की पत्नी श्रीमती प्रतिभा पांडे ने भी नामांकन दाखिल किया ह

श्रीमती प्रतिभा पांडे ने प्रचार ही शुरु कर दिया

 

नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष

 

स्थानीय चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त

म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जे.एस. मण्डलोई (9425018822) को पन्ना जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से प्रेक्षक श्री मण्डलोई का संपर्क अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय (9039438781) को बनाया है।

 

रविवार को नामांकन दाखिल नहीं होंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत 5 जून को रविवार अवकाश दिवस में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होंगे। इस संबंध में सर्वसाधारण और निर्वाचन से संबंधित सभी शासकीय सेवकों को सूचित किया गया है।

 

अंतिम दिवस नामांकन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

पन्ना जिले मंे त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। सोमवार, 06 जून को नामांकन के अंतिम दिवस अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की संभावना के दृष्टिगत नामांकन पत्रों की प्रारंभिक जांच और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को व्यवस्था संचालन और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार को उद्घोषणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की प्रारम्भिक जांच के लिए भी ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड क्रमांक 01 से 05 के लिए प्रभारी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 6 से 10 के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह और वार्ड क्रमांक 11 से 15 के लिए नायब तहसीलदार अखिलेख प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।

पाथ वे पर बन रही सीसी रोड में गुणवत्ता हीन कार्य की जांच हो- शारदा पाठक

सांसद और  मंत्री जी को देना होगा ध्यान

Cc में आर पार दरार आई इस तरह 32 जगह फट गई है सीसी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सिविल लाइन में पाथ वे पर जो सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है इसको समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जांच अभी तक नहीं करवाई गई है। जिसके चलते संबंधित ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह घटिया मटेरियल का उपयोग करते हुए कार्य करवा रहे हैं श्रीमती पाठक ने कहा कि जब शहर में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालात होंगे यह अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से शहर वासियों को घूमने की दृष्टि से पाथ वे पर सीसी रोड बनाई जा रही जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखलाई दे रही है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री तथा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सांसद के निर्वाचन क्षेत्र में ठेकेदार की ज्यादती चल रही है। बन रही सीसी रोड पूरी होने के पूर्व ही कई जगह से दरक चुकी है जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि उसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और घटिया मटेरियल का उपयोग करके उसको

हनी कोम और cc के बीच में ही घटिया प्रयुक्त सामग्री

बनाया जा रहा है। नगर पालिका इसकी निर्माण एजेंसी है प्रशासन को एक उच्चस्तरीय तकनीकी समिति का गठन करते हुए इसकी बारीकी से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक ठेकेदार द्वारा उस रोड को सही तरीके से नहीं बनाया जाता है तब तक उसका किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि इसी तरह से शहर के अंदर जो निर्माण कार्य चल रहे है उसकी भी जांच की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए शहर की विभिन्न मांगों को उठाते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दिया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं को बना रखना देना चाहते हैं। और उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। श्रीमती पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से पूरा करते हुए जनहित में काम किया जाए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र उन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमें जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

सांसद और  मंत्री जी को देना होगा ध्यान

पन्ना शहर की पॉश इलाके सिविल लाइन में लोगों की पथ विहार यानी मॉर्निंग वॉक के लिए करोड़ों रुपए की जमीन खाली कराकर वाकिंग ट्रेक बनाया जा रहा है इसमें जिला प्रशासन सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पैसा स्वीकृत कराकर शीघ्र निर्माण कराने में अहम भूमिका रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं करोड़ों रुपए की इस कार्य का शिलान्यास किया था पर ठेकेदार ने लोगों की आंखों में धूल झोंक कर घटिया निर्माण कार्य किया है जिससे पूर्ण होने की पहली ही सीसी रोड 32 जगह से दरक गई और बड़े-बड़े दरार दिखाई देने लगे हनी को भारी मात्रा में है जिसे छुपाने के लिए रिपेयरिंग की जा रही है इससे ठेकेदार लंबा मुनाफा कमा रहा पर छवि सांसद और मंत्री जी की जुड़ी हुई है, इस कारण गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए सख्त निर्देश देकर इन्हें ही पहल करनी पड़ेगी अन्यथा इनकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कांग्रेश पार्टी इसी घटिया निर्माण को लेकर राजनीति करेगी जो अब शुरू भी हो चला है क्योंकि बड़े चुनाव नजदीक है ऐसे में पथ बिहार के घटिया निर्माण का मुद्दा बड़ा मुद्दा बन जाए यह कोई बड़ी बात नहीं