पन्ना में फिल्म की शूटिंग शुरू,,, देखने उमड़ी भीड़,,,चर्चित दक्षिण के फिल्म निर्माता तेजा की फिल्म है अहिंसा
महेंद्र भवन में हो रही तेलगू फिल्म अहिंसा की शूटिंग
फिल्म की अधिकांश शूटिंग पन्ना में ही होगी
-भारीभरकम बजट वाली इस फिल्म यूनिट में करीब 150 लोग कर रहे काम
महेंद्र भवन के अंदर के हिस्से को कोर्ट रूम के सेट के रूप में सजाया गया

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की मनोरम दृश्य और हसीन वादियां अब फिल्म मेकरों को भी लुभाने लगे हैं, इनको खूबसूरत दृश्य को कैमरे में कैद करने और लोगों के मनोरंजन के लिए तेलगू फिल्मों के डायरेक्टर तेजा इन दिनों यहां अपनी एक्शन लव स्टोरी पर आधारित फिल्म अहिंसा की शूटिंग कर रहे हैं। वे महेंद्र भवन सहित पन्ना जिले के आधा दर्जन लोकेशन पर फिल्म की ८० फीसदी शूटिंग होगी। उनके साथ करीब डेढ़ सौ लोगों की पूरी टीम चल रही है। महेंद्र भवन में कोर्ट रूम की दृश्यों को फिल्माया जा रहा है। जिसके लिए महेंद्र भवन में कोर्ट रूम का सेट तैयार किया है। महेंद्र भवन को हैरिटेज होटल बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा बीते महीनों टेंडर बुलाए गए हैं। हैरिटेज होटल होटल बनने से पहले यह तेलगू फिल्म के सेट के रूप में बदल रहा है।
फिल्म के म्यूजिक प्रोडयूसर ऋषि किंग ने बताया, यह फिल्म ढाई घंटे की तमिल भाषा की फिल्म है। एक अक्टूबर से पन्ना में इसकी शूटिंग चल रही है। अब तक जिले में तीन स्थानों गजना धरमपुर, कुंजवन पन्ना और बसई देवेंद्रनगर में शूटिंग की है। इसके अलावा आगे १० से १५ नवंबर तक फिल्म की शूटिंग चालू रहेगी। इसके लिए वे बृहस्पतिकुंड, पन्ना टाइगर रिजर्व में शूटिंग करने के साथ ही शहर में धाम मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, धरम सागर में भी फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट करेंगे।
महेंद्र भवन में पांच दिन तक चलेगी कोर्ट रूम की शूटिंग

शूटिंग के दौरान का दृश्य
महेंद्र भवन में कोर्ट रूप का सेट तैयार किया गया है। यहां पांच दिनों तक कोर्ट के गतिविधियों की शूटिंग चलेगी। कारीगर महेंद्र भवन के अंदर के हिस्सों को कोर्ट रूम का आकार देने में रातदिन लगे रहे हैं। , फिल्म में तेलगू फिल्मो के जानेमाने अभिनेता अभिराम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का अभियान करने वाले कलाकार के भाई के रूप में भी पहचाना जाता है। जबकि हिरोइन दीपिका नई कलाकार हैं और वे मप्र के जबलपुर से हैं।
पूरा प्रोडक्शन हाउस पहियों में

म्यूजिक प्रोडयूसर ऋषि बताते हैं कि फिल्म यूनिट में करीब डेढ़ सौ लोग शामिल हैं। इनमें कलाकार, सहायक कलाकार, प्रोडक्शन टीम, एडीटिंग टीम, मेकअप आर्टिस्ट सहित अन्य फिल्म के लिए जरूरी लोग और उनके सहायक शामिल हैं। पूरी टीम और उनका प्रोडक्शन हाउसे ४० से ५० छोटे और बड़े वाहनों में सफर कर रहा है। पूरा प्रोडक्शन हाउस ही वाहनों में आ गया है। वे कहते हैं कि हमें पन्ना के लोगों से फिल्म पूरी करने में सहयोग की अपेक्षा हैं। जिससे फिल्म यूनिट के लोग अन्य फिल्मों की शूटिंग भी पन्ना में करने के लिए प्रेरित हों।
गांधी चौक में सूट होगा क्राइम सीन

फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि पन्ना शहर की मुख्य चौराहे गांधी चौक में फिल्म का एक बड़ा क्राइम सीन शूट किया जाएगा गांधीजी के सामने फिल्माया जाने वाला यह दृश्य बीते कुछ दिनों में सूट होगा बड़ी बजट की इस फिल्म का पूरा काम पन्ना में किया जा रहा है
फिल्म की शूटिंग देखने लग रही भीड़

दर्शकों की भीड़
दक्षिण भारत की चर्चित डायरेक्टर तीजा की इस बड़ी फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं और फिल्म कैसे शूट होती है और कैसे तैयारियां की जाती है इसकी गतिविधियों को भी लोग देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और उनका मनोरंजन भी हो रहा है
फिल्म से बढ़े रोजगार के अवसर

अहिंसा फिल्म की शूटिंग के लिए भले ही डेढ़ सौ लोग बाहर से आए हो पर इससे स्थानीय लोगों को भी काम मिल रहा है कई नवयुवक फिल्म में कलाकार बने हैं तो सहयोगी कलाकारों के साथ अन्य वस्तुओं और उनकी सहयोग में भी भागीदारी निभा रहे हैं इसके अलावा पन्ना शहर की सभी होटल लाज फूल हो गए हैं इसके अलावा भी छोटी कारोबारियों को रोजगार मिल रहा है यदि पन्ना की खूबसूरत दृश्य फिल्मी दुनिया के लोगों को लोहार ने लगे तो निश्चित ही पन्ना में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और पन्ना को हीरा टाइगर के साथ फिल्मों में भी बड़ी पहचान मिलेगी
·नहरपट्टी की सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने दिनभर चली गहमागहमी
प्रशासन और दिव्यारानी का परिवार आमने-सामने
प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया
प्रशासन का बोर्ड हटाया गया ,अपना बोर्ड लगाया,,, देर रात कार्रवाई के बाद प्रशासन ने फिर कब्जे में लेकर अपना बोर्ड लगाए

(शिवकुमार त्रिपाठी)पन्ना शहर की बेशकीमती नहरपट्टी की शासकीय 7.86 एकड़ जमीन से कब्जा हटाने के हाई प्रोफाइल मामले में आज दिनभर गहमागहमी रही जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीएम सत्यनारायण दर्रो के नेतृत्व में पहुंचे और कुछ झाड़ियां काटकर कब्जा हटाने की कोशिश की उसी समय कांग्रेस पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की खास समर्थक दिव्यारानी सिंह, उनके पति केशव प्रताप सिंह , ससुर भानु प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ पहुंच गए और उन्होंने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया जिसको लेकर दिनभर तनातनी चलती रही प्रशासन अपनी जमीन बता कर कब्जा हटाने की बात करता रहा एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया कि पन्ना शहर की आराजी क्रमांक 387, 388,389 कुल रकबा 3.144 हेक्टेयर नहरपट्टी की शासकीय जमीन है जहां वाकिंग ट्रेक बनाया जाना है इसके लिए खाली कराने के प्रयास किए जा रहे हैं पर सभी प्रशासनिक अधिकारी दिन भर इंतजार करते रहे और इस हाईप्रोफाइल मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका जबकि दोपहर में कुछ देर के लिए हंगामा और तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थीी क्योंकि भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और बज्र वाहन के साथ पुलिस सख्ती बरतने के मूड में थी पर दोनोंं पक्षों संयम बरता कार्यवाही नही हुई अंततः देर रात शासन ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटााा दिया अपना बोर्ड् लगाकर कब्जे में ले लिया
दिग्विजय सिंह की शासन में दी गई थी करोड़ों की जमीन

सूत्रों का कहना है कि 1993-94 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने चहेतों को उपकृत करते हुए बेशकीमती शहर की जमीनें दे दी थी उसी में पन्ना की भी करोड़ों रुपए की यह जमीन आवंटित की गई उसे सार्वजनिक हित में लिया गया है जो न्याय संगत है दिग्विजय सिंह जहां लोगों पर कीचड़ उछाल रहे हैं झूठे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं उन्होंने खुद अपने शासनकाल में कांग्रेश कार्यकर्ताओं और अपने चहेतों को पूरे मध्यप्रदेश में सबसे कीमती जमीनों का बंदरबांट किया है जो ठीक नहीं है पूरे मध्यप्रदेश में ऐसी जमीने वापस ली जानी चाहिए और उनका सार्वजनिक उपयोग किया जाना चाहिए
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम का कहना है मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को लाभ जमीन का गलत अनु क्या दिलाई थी जिसकी अनुमति मात्र 2 वर्ष की थी अब खत्म हो गए हैं प्रशासन की कार्यवाही उचित है पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जिमेदार है
कार्यवाही के विरोध में कांग्रेसी पहुंचे

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह के कब्जे की इस जमीन पर कार्यवाही का विरोध करने जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसी एकत्र हो गए और कार्यवाही पर आपत्ति उठाई कहा कांग्रेसियों को निशाना बनाया जा रहा है पर इस हाई प्रोफाइल बहुचर्चित मामले में नोकझोंक अवश्य हुई पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर सका दिव्या रानी सिंह ने बताया कि यह राजशाही जमाने से हमारे कब्जे में रही है वृक्षारोपण यानी फलदार वृक्ष लगाने के लिए हमें पट्टा मिला था सुबह से ही जो जेसीबी मशीन और अतिक्रमण हटाने मजदूर लगाए गए थे पर बिना कब्ज़ा हटाए उन्हें मौके से भगा दिया
जहां प्रशासन ने सरकारी जमीन बताकर लगाया बोर्ड , उसे हटाकर अपना बोर्ड लगाया

कल शाम जिला प्रशासन के मुखिया संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में गैस गोदाम के बाजू में एक बोर्ड लगाया गया जिसमें आराजी क्रमांक 387, 388,389 कुल रकबा 3.144 हेक्टेयर भूमि को मध्यप्रदेश शासन की जमीन बताकर अवैध प्रवेश करने वाले पर 188 की धारा के तहत कार्यवाही करने की बात लिखी गई थी पर रात में ही बोर्ड उखाड़ कर गायब कर दिया गया सुबह जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए पर बोर्ड को हटाने वाले व्यक्तियों कब पता लगाने की कोशिश करते रहे
दोपहर बाद दिव्यारानी सिंह ने इस जमीन को अपना बताकर स्वयं का बोर्ड लगा दिया जिसमें लेख किया गया है कि यदि कोई इस पर कुछ हस्तक्षेप करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी मतलब साफ है कि इस हाईप्रोफाइल मामले मैं दिन भर शहर में गहमागहमी और चर्चा का विषय मात्र रही
पट्टा पुराना लेटर सामने आया

दिव्या रानी सिंह के नाम जो पट्टा मिला उसकी कॉपी
जिला प्रशासन द्वारा जो पत्र उपलब्ध कराया गया है उसमें पन्ना तहसीलदार कार्यालय का सन 1993-94 का एक पत्र सामने आया है जिसमें आराजी क्रमांक 388 में दिव्या रानी सिंह को आम इमली जामुन महुआ की फलदार वृक्ष लगाए जाने का 2 वर्ष के लिए पट्टा मिला था इसकी अवधि पहले ही खत्म हो गई पर दिव्या रानी सिंह का कहना है कि रेवेन्यू बोर्ड से हमारे पक्ष में फैसला आया है और हमारा कब्जा माना गया है जबकि प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं पट्टा की अवधि खत्म हो गई और मौके पर फलदार वृक्ष नहीं लगे हैं जबकि दिव्यारानी सिंह यह जमीन अपनी पुरानी पैतृक जमीन बता रही है सरकारी अभिलेखों में नहर पट्टी मध्य प्रदेश शासन के नाम दर्ज है

प्रशासन ने पूरे दिन रुकने के बाद सख्ती बरती और कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटा दिया चैनल फैंनसिंग कि अपना बोर्ड लगा दिया एसडीएम सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि शासकीय भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए वाकिंग ट्रेक बनाया जाना है यह जमीन तू वर्ष के लिए फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रयोग की गई थी जिसे आप खाली करा लिया गया है एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि यदि इसमें प्रशासनिक स्वीकृति के बगैर कोई प्रवेश कोई दूसरी गतिविधि करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी एहसास की भूमि है जिसे हमने अपने कब्जे में ले लिया है शीघ्र वाकिंग ट्रेक का निर्माण शुरू किया जाएगा
अकोला गेट पर्यटन के लिए खोलना बहुत जरूरी तभी मिलेगा पन्ना को फायदा :- मंत्री
पन्ना टाइगर रिजर्व बन चुका है पन्ना की पहचान : बृजेंद्र प्रताप सिंह
- वन्य प्राणी संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने पन्ना में निकली रैली
- प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने रैली को दिखाई हरी झंडी
 |
वन्यप्राणियों के संरक्षण हेतु जागरूकता लाने निकली रैली को हरी झंडी दिखाते खनिज मंत्री। |
पन्ना। टाइगर और इंसान एक दूसरे के पूरक है यदि पन्ना में टाइगर रिजर्व का विकास करना है तो इंसानों के विकास का भी ध्यान रखना होगा पन्ना के लोगों की अनदेखी करना ठीक नहीं है इसलिए पन्ना में बाघों के संरक्षण के साथ लोगों के विकास की भी बड़ी योजना बनानी होगी तभी पन्ना के लोगों का टाइगर रिजर्व से लगाओ होगा इसके लिए बहुत जरूरी है कि पर्यटन के लिए अकोला गेट खोला जाए जिससे शहर में टूरिस्टो का मूवमेंट होगा और लोगों को रोजगार मिलेंगे इस आशय के विचार मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने टाइगर रिजर्व में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए हैं, उन्होंने आगे कहा बाघों से आबाद हो चुका पन्ना टाइगर रिजर्व अब पन्ना जिले की पहचान बन चुका है। देश के 51 टाइगर रिजर्व में यह इकलौता टाइगर रिजर्व है, जिसे शहर के नाम से जाना जाता है पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय परिसर में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। आपने कहा कि पन्नावासियों ने अब पन्ना टाइगर रिजर्व को अपना लिया है, हमें अब इसी से रोजगार के नये अवसरों का सृजन करना होगा।

रैली और यात्रा को हरी झंडी दिखाते मंत्री बृजेंद्र सिंह
उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी दौरान 2 से 8 अक्टूबर तक 18 टाइगर स्टेट के 51 टाइगर रिजर्व में इंडिया फॉर टाइगर्स – ए रैली ऑन व्हील कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एनटीसीए द्वारा आयोजित कराए जा रहे इस कार्यक्रम में एनटीसीए का ध्वज लेकर संजय टाइगर रिजर्व से अधिकारी आज पन्ना पहुंचे। इस अनूठे कार्यक्रम के माध्यम से बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है तथा यह बताया जा रहा है कि बाघ हमारे इको सिस्टम का पैमाना है। बाघ के संरक्षण के साथ ही हम अपने त्रिस्तरीय फूड चैन को भी संरक्षित करते हैं।
 |
बच्चों को पन्ना टाइगर रिज़र्व की कैप व टी-शर्ट प्रदान करते मुख्य अतिथि श्री सिंह। |
समारोह को संबोधित करते हुए खनिज मंत्री ने पन्ना टाइगर रिजर्व के पूर्व क्षेत्र संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति को याद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही पन्ना ने शून्य से यहां तक का सफर तय किया है। आज पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर व बफर क्षेत्र हर कहीं बाघ स्वच्छंद रूप से विचरण कर रहे हैं। बाघों की मौजूदगी से पन्ना का आकर्षण बढ़ा है, नतीजतन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी परिवार सहित यहां आकर प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व से यहां के लोगों को रोजी-रोजगार कैसे मिले, इस दिशा में सोचने व काम करने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए पन्ना- अमानगंज मार्ग पर रमपुरा गेट पर्यटन हेतु खोले जाने की आवश्यकता बताई और कहा कि वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बुनियादी व मूलभूत सुविधा मिले यह सुनिश्चित करना चाहिए।
पारिस्थितिकी तंत्र का इंडिकेटर होता है बाघ

देश में ऐसे दृश्य दिखे तो बचेंगे जंगल
जिस जंगल में बाघ की मौजूदगी होती है, उससे पता चलता है कि वहां का जंगल अच्छा व समृद्ध है। पारिस्थितिकी तंत्र का बाघ सबसे बड़ा इंडिकेटर है, इसीलिए टाइगर का इतना ज्यादा महत्व है। बाघ संरक्षण की महत्ता बताने वाली यह बात पन्ना के पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा ने कही। उन्होंने बाघ पुनर्स्थापना योजना पर भी प्रकाश डाला और बताया कि पन्ना कैसे शून्य से 70 तक पहुंचा। श्री मीणा ने कहा कि बाघ रोजगार देने का भी बहुत बड़ा जरिया बन चुका है, इसलिए यह पन्ना जिले के लोगों की जिम्मेदारी है कि यहां बाघ सुरक्षित और संरक्षित रहें। आपने उन वन योद्धाओं को भी याद किया जो वन्य प्राणियों खासकर बाघ को बचाने में अपनी कुर्बानी दी है। आपने कहा कि यह कुर्बानी सेना व पुलिस के जवानों की कुर्बानी से कम नहीं है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में एसपी को टाइगर भी बोलते हैं। यह टाईगर आप सबसे अपील करता है कि आगे आएं और पन्ना के टाइगरों को सुरक्षित रखें। क्योंकि पन्ना सिर्फ हीरों के लिए नहीं बल्कि टाइगर के लिए भी जाना जाता है।
संरक्षण की बागडोर अब नई पीढ़ी के हाथों
 |
कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति देते श्री अरविंदो स्कूल के बच्चे। |
कार्यक्रम को पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए हम कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम को उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व विजयानाथम टी. आर. ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों तथा पारधी समुदाय के बच्चों सहित सभी को वन्य प्राणी संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। समारोह में श्री अरबिंदो स्कूल के बच्चों ने अनूठी प्रस्तुति देकर बाघ की महत्ता पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। पारधी समुदाय के बच्चों ने भी कविता पाठ के माध्यम से यह बताया कि किसी समय वे लोग शिकारी थे और वन्य प्राणियों सहित बाघ का भी शिकार करते थे। लेकिन अब उन्होंने वन्य प्राणियों का संरक्षण करने के कार्य से आजीविका चलाना सीख लिया है। पारधी समुदाय को संरक्षण की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाले इंद्रभान सिंह बुंदेला ने गीत के माध्यम से प्रकृति, पर्यावरण और वन्यजीवों के बारे में सारगर्भित जानकारी दी।
खनिज मंत्री ने बच्चों को किया सम्मानित

समारोह में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को पन्ना टाइगर रिजर्व की कैप वाली टी-शर्ट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सहायक संचालक डॉ आर.के. गुरुदेव व आभार प्रदर्शन हरमन त्रिपाठी सहायक संचालक पन्ना ने किया। कार्यक्रम के उपरांत खनिज मंत्री ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली क्षेत्र संचालक कार्यालय से कोतवाली चौराहा होते हुए गांधी चौक पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बच्चे रैली में आकर्षक नारे लगा रहे थे, जो आकर्षण का केंद्र रहे।
पन्ना – जिला खाद्य अधिकारी आरके श्रीवास्तव सहित रिश्वत लेते दो गिरफ्तार
–खाद्य विभाग में लोकायुक्त ने को छापेमार कार्यवाही,,
-फरियादी ध्रुव कुमार लोधी से पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में मांगी गई थी 3 लाख 20 हजार की रिश्वत,,
-1 लाख 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पन्ना खाद्य अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव एवं 15 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया खाद्य विभाग का लिपिक गंगेले,,
(शिवकुमार त्रिपाठी) सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है आज पन्ना जिला कलेक्ट्रेट में सागर के लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमें पन्ना जिले के पूर्व अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव को 125000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है उनके साथ 25000 की रिश्वत लेते हुए लिपिक गंगेले को भी पकड़ा सागर की लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबोच लिया रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया यह पहली बड़ी कार्रवाई है जो इतनी अधिक रिश्वत लेते हुए किसी अधिकारी को पकड़ा गया है फ़ूड अधिकारी ने एक पेट्रोल पंप की एनओसी देने की एवज में तीन लाख से अधिक की रिश्वत मांगी थी लेकिन परेशान होकर ध्रुव लोधी ने कानून का सहारा लिया और और आज लोकायुक्त ने दबोच लिया कार्यवाही जारी है जिससे हड़कंप मचा हुआ है

*सागर लोकायुक्त की कलेक्टर कार्या.पन्ना में बड़ी कार्यवाही * 1.आवेदक:- ध्रुव कुमार लोधी पिता श्री उत्तम लोधी 48 वर्ष निवासी हरदुआ खमरिया पन्ना।
2.आरोपी:-1.राजकुमार श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी कलेक्टर कार्यालय पन्ना, 2.महेश गंगेले, सहायक ग्रेड 3, जिला आपूर्ति कार्यालय पन्ना।
3.रिश्वत राशि:- 1,40,000/- ( 1,25,000 जि.आ.अधि.से+ 15,000 सहा.ग्रे.3 से )।
4.विवरण:- आवेदक के पेट्रोल पंप की NOC के एवज में आरोपीगणों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- कलेक्टर कार्यालय पन्ना। टीम: उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, ,व अन्य स्टाफ विपुस्था लोकायुक्त सागर।
-लोकायुक्त सागर ने खाद्य अधिकारी व लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा,
-फरियादी ने 1 लाख 80 हजार की रिश्वत दो माह की राशि पहले दे दी गई थी,,जिसमे 1 लाख 50 हजार खाद्य अधिकारी आर के श्रीवास्तव को एवं 30 हजार लिपिक को,,
-सागर लोकायुक्त की कार्यवाही खाद्य विभाग पन्ना में जारी,,
पन्ना को पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जायेगा
पन्ना के मंदिरों के दर्शन के लिए ’’टेम्पल वॉक ’’बनेगा
पन्ना को कृषि महाविद्यालय वापिस मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर संभाग के जिलों को 119 करोड़ से अधिक की सौगात
पन्ना सहित सागर संभाग के जिलों की स्वास्थ्य संस्थाओं का हुआ उन्नयन

(शिवकुमार त्रिपाठी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले को पवित्र और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और अद्भुत बताया गया है। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले को पर्यटन और रोजगार से जोड़कर प्रदेश का एक नम्बर का जिला बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में जनकल्याण और सुराज अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सागर संभाग व विभिन्न जिलों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार के 38 कार्यो की सौगात भी दी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन तथा विकास कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम मे खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 प्रभुराम चौधरी, आयुष एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर ’’नानो’’ कावरे, सांसद एवं म0प्र0 भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, विधायक सर्व प्रहलाद लोधी, शिवलाल बागरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चोैहान ने कहा कि पन्ना के लिए पूर्व मेें स्वीकृत तथा छिंदवाड़ा स्थानातरित कृषि महाविद्यालय को पुनः वापिस दिलाया जायेगा। पन्ना टाईगर रिजर्व उद्यान के माध्यम से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ कराये जायेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पन्ना जिला अस्पताल के लिए आज सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण हो रहा है। पन्ना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। 200 बिस्तर के जिला अस्पताल को 300 बिस्तरीय किया जायेगा।
उन्होेंने कहा कि पन्ना में मंदिरों के गौरवशाली इतिहास को देखते हुये यहां ’’टेम्पल वॉक ’’ बनेगा, ताकि जो पर्यटक खजुराहो आये वो पन्ना भी आकर मंदिरों के दर्शन कर सकें। इससे रोजगार के अवसर बढें़गे। चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में हवाई पट्टी बनेंगी। जिले के गॉवों को होम स्टे योजना में शामिल करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि हीरा-पन्ना के लिये प्रसिद्ध पन्ना जिले में डायमंड पार्क की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी है। श्री चौहान ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में व्यवसाय से जुडे़ नये ट्रेड और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहां कि एक जिला एक उत्पाद के तहत ऑवला के लिये चयनित पन्ना में ऑवला आधारित प्र-संस्करण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। हनुमान भाटा-पवई रोड का कार्य भी शीघ्र होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि जिले में जो 2 हजार व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष रह गये हैं, उनको शीघ्र वैक्सीन लगवायें जायें। यह भी निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जिले में 03 लाख 57 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है। मुख्यमंत्री ने संभागीय कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कि जानकारी लेकर सभी पात्र हितग्राहियों को इसमें शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों के हाथों में हथकडी पहनाई जायेगी। चौहान ने जिले के पट्टा विहीन बंगाली समाज के 150 परिवारों को तत्काल पट्टा दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को पट्टा विहीन नहीं रहने दिया जायेगा। गरीबों को रहने के लिये जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जायेगा। जिसके पास पट्टे नहीं हेैं उन्हें भूखण्ड दिये जायेंगे। ऐसे गरीब जिनके पास पट्टे हैं, उनके लिये चरणबद्ध तरीके से मकान बना कर दिये जायेंगे। प्रदेश में विभिन्न चरणों में सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। इस साल 300 स्कूल खुलेंगे। जहां बच्चों को गणित अंग्रेजी , विज्ञान की शिक्षा मिलेगी। स्कूल के निर्माण पर 18 से 24 करोड़ खर्च होंगे तथा आस-पास के 20-25 गांव लाभांवित होंगे। पन्ना जिले मंे 3 चरण में 159 स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पोषण आहार बनाने का काम ठेकेदारों से लेकर महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश कि महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को विद्यार्थियों के गणवेश सिलने का काम भी सौंपा जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने मंे जो पात्र हितग्राही छूट गये हैं, सर्वे कराकर उनके नाम सूची में शामिल करने के भी निर्देश दिये।

चौहान ने क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि जिले में सिंचाई व पेयजल की योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाया जायेगा। अगले तीन साल मंे पाईप लाइन बिछा कर घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा तथा सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रतिदिन पेयजल प्रदाय हो। उन्होंने जिले में राजस्व से लंबित मामलों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सागर संभाग को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार रूपये के 38 कार्यो का शिलान्यास भूमिपूजन एवं डिजीटल लोकार्पण भी किया। इन कार्यो में जिला निवाड़ी को 10 करोड़ रूपये की लागत से 60 से 100 बिस्तरों में, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ को 20 करोड़ रूपये की लागत से 200 से 300 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य, 40 करोड़ की लागत से छतरपुर जिले के बड़ामलहरा, पन्ना जिले के पवई, सागर जिले के बंडा, राहतगढ़ के 30 बिस्तरी

मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह
य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों के भवन के उन्नयन एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
श्री चौहान ने 22 करोड़ 95 लाख लागत के छतरपुर जिले के महाराजपुर, मातगुवां, टीकमगढ़ जिले के बम्हौरीकला और लिधौरा के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन और उन्नयन कार्यों का शिलान्यास, 18 करोड़ 47 लाख की लागत के सागर जिले के सिलौंधा, खैराना, झिला, चितौरा, पन्ना जिले के सारंगपुर, दमोह जिले के लुहारी, छतरपुर जिले के बम्होरी, ठकुर्रा, टीकमगढ़ जिले के ककरवाड़ा और निवाड़ी जिले के मडिया के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन और निर्माण कार्य, 5 करोड़ 93 लाख 22 हजार के सागर जिले में पडरिया, तिन्सुआ, पुत्तर्रा, पाटन, पन्ना जिले के बहादुरगंज, नचने, दमोह जिले के चिलोद, बोरदा, छतरपुर जिले के जुझारपुरा, बराखेरा, लुहरपुरा, टीकमगढ़ जिले के तालमउ, उपरारा और निवाड़ी जिले के जनौली उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय छतरपुर, सिविल अस्पताल हटा और पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ और जिला अस्पताल सागर में 2 करोड़ 48 लाख लागत के ऑक्सीजन प्लांट का डिजीटल लोकार्पण भी किया।

सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करते हुए सीएम एवं बीडी शर्मा
कार्यक्रम में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुये इसको रोजगार और पर्यटन से जोड़ने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहां कि पन्ना को सागर संभाग के विभिन्न जिलों के विकास कार्यो की श्ुारूआत का सौभाग्य मिला है। कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज में मध्यप्रदेश प्रथम रहा है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 54 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड का पन्ना जिला अब पिछड़ा नहीं रह जायेगा। उन्होंने बताया कि हीरा-पन्ना के कारण पूरे विश्व के लोग यहां आना चाहते हैं। पन्ना को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन किसी भी क्षेत्र में पिछड़ने नहीं देंगे। खजुराहो के जरिये पन्ना को पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। सकरिया हवाई पट्टी का कार्य भी पूरा हो गया है। जिले की पेयजल और सिंचाई समस्या को भी दूर किया जा रहा है।

सिटी स्कैन के साथ अतिथि गण
प्रारम्भ मंे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन कर विकास कार्यो का डिजीटल शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यायकों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह, श्री रामबिहारी चौरसिया और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और श्री विष्णु दत्त शर्मा का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन श्री रामकिशोर कावरे ने दिया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ऑवला उत्पादित सामग्री अतिथियों को भेंट की। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला, लाड़ली लक्ष्मी योजना और वन अधिकार के पट्टा वितरण संबंधित हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विशाल जनसमूह उपस्थित था।
पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के अपमान से नाराज भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ी , कांग्रेश में शामिल

कांग्रेश अध्यक्ष शारदा पाठक से सदस्यता लेने के उपरांत
भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री कुसुम मेहेंदले CM के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई जब इसकी खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी उन्होंने कुसुम मेहंदी में से सीधे फोन पर बात की विश्वसनीय सूत्रों ने बताया की पार्टी पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित न किए जाने से वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तब मुख्यमंत्री ने स्वयं उनके पास आने की इच्छा जताई और इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई पर ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री उनके घर नहीं पहुंच सके जिससे कुसुम मेहंदेले नाराज बताई जा रही है इस अपमान से दुखी जिला पंचायत वार्ड नंबर-2 की सदस्य श्रीमती माया यादव , उनके पति और अन्य नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है और 15 से अधिक संख्या में पहुंचे इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के घर पहुंच कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली शारदा पाठक ने सभी लोगों का अपनी पार्टी में स्वागत किया और कहा हर सुख दुख में पार्टी उनके साथ खड़े रहेंगे जिन लोगों ने कांग्रेश ज्वाइन की है उनमें प्रमुख रूप से राजा भैनया मिश्रा , राम लखन नामदेव , बांटो यादव, चरण सिंह , यादव प्रेम लाल अहिरवार विनोद यादव विश्राम वर्मा आनंद कुमार श्रीमती अनु सिंह परिहार उमरी सहित बहुत से लोगो ने अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेश ज्वाइन की है
मुख्यमंत्री जी आज पन्ना में आयोजित कार्यक्रम मंे भाग लेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा होंगे शामिल

विज्ञापन जिला प्रशासन
(शिवकुमार त्रिपाठी) प्रदेश के मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत पन्ना में आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के साथ जिले के निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जी 11.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर खजुराहो आयेंगे। दोपहर 12.25 बजे खजुराहो से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.40 बजे पन्ना आयेंगे। पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 02.45 बजे पन्ना से प्रस्थान कर खजुराहो जायेंगे। खजुराहो से 05.15 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आज पन्ना में
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ0 प्रभू राम चौधरी 24 सितम्बर को पन्ना आयंेगे। पन्ना में आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम भाग लेंगे। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ. चौधरी 24 सितम्बर को प्रातः 06.40 बजे सतना से प्रस्थान कर पन्ना आयेंगे। प्रातः 07.30 बजे सर्किटहाउस पन्ना आगमन के उपरान्त दोपहर 12.30 बजे पन्ना में मान्नीय मुख्यमंत्री जी के स्थानिय कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे। रात्रि 09 बजे पन्ना सर्किट हाउस से दमोह के लिये प्रस्थान करेंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री कावरे पन्ना पहुचे

मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर
/प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन विभाग, पन्ना एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर ’’नानो’’ कावरे, राज्य मंत्री 24 सितम्बर को पन्ना में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम भाग लेने पन्ना पहुंच गए हैं। राज्य मंत्री श्री कावरे द्वारा 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिये की गई तैयारियों की समीक्षा की। रात्रि विश्राम करने के उपरान्त 24 सितम्बर को दोपहर 12.40 बजे मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल पहुंच कर स्थानिय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 05 बजे पन्ना से प्रस्थान कर सागर जायेंगे।
युवती की दोनों आंखें सुरक्षित – कलेक्टर
एसिड नहीं कौआ का दूध आंखों में डाला गया – एसपी
चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय में चल रहा है इलाज कलेक्टर और एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी और कलेक्टर
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सुनवारी के छोटे से गांव बराहों की युवती की आंखों से अंधा करने की नियत से डाला गए जहरीले पदार्थ का मामला और गरमा गया है इस वीभत्स घटना की चर्चा प्रदेश की राजधानी तक रही सरकार की ओर से मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी तो पन्ना में एसपी कलेक्टर ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी वहीं दूसरी ओर यह मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सभी व्लाक मुख्यालयों में युवती सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया गया वहीं दूसरी और इंसाफ दल नाम के नवोदित दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहुंचकर एसपी और कलेक्टर की तारीफ की अपराधियों के पकड़े जाने पर खुशी जाहिर की कहा जिला प्रशासन के कुशल रवैया से जिले की महिलाएं सुरक्षित हैं हम समाज की ओर से प्रशासन के कार्यों की तारीफ करते हैं
प्रेसकॉन्फ्रेंस में घटना के बारे में यह बताया गया, प्रेस नोट
नवयुवती के ऊपर प्राणघातक हमला कर अकौआ के दूध में डिस्टिल वाटर मिलाकर चेहरे एवं दोनो आँखों में डालने वाले दोनो आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया 05 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
•आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग किये गये अकौआ के दूध की शीशी, डिस्टिल वाटर की शीशी, 02 डन्डे, आरोपी का 01 मोबाइल एवं मोटर साइकिल जप्त

घटना का संक्षिप्त विवरण –* थाना पवई में दिनाँक 21/09/2021 को सी.एच.सी. पवई से बराहों निवासी मजरूबा के घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई थी । तहरीर जाँच दौरान पुलिस द्वारा मजरूबा के कथनों के आधार पर 02 आरोपियों के विरूद्ध प्रथम दृष्टया थाना पवई में मजरूबा के साथ गालीगलौच कर मारपीट करने एवं मजरूबा की ऑखों में ड्राप के माध्यम से तरल तेज रासायनिक पदार्थ डालने का अपराध क्रमांक 379/21 धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 326, 326 ए, 307 भादवि का इजाफा किया जाकर विवेचना की जा रही है ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह द्वारा घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्परता पूर्वक मामले के दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी, थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी के सिंह, थाना प्रभारी बृजपुर उनि बखत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग 03 पुलिस टीमो का गठन किया गया जिसमें पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार को शामिल किया जाकर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के इलाकों, आरोपियों के छिपने संबंधी संभावित स्थानो , घटना स्थल के आस-पास के जंगलो एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आरोपियों के आश्रय लेने वाले संभावित स्थानो पर आरोपियों की तलाश की गई । पुलिस सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को जानकारी दी गई कि घटना के वांछित आरोपी बृजपुर तरफ के जंगली इलाके में हैं, पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल तीनों पुलिस टीमों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों की घेराबन्दी करने हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर आरोपियों को घेराबन्दी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई पुलिस टीम द्वारा की गई पूँछताछ पर बताया कि मैनें अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मजरूबा और उसके भाई को लाठी डन्डो से मारपीट किया एवं मजरूबा का चेहरा खराब कर ऑख फोड़ने व जान से मारने की नीयत से प्राणघातक हमला करते हुये अकौआ के दूध में डिस्टिल वाटर मिलाकर मजरूबा की दोनो ऑखों में डालकर घटना स्थल से भाग गये थे । आरोपियों के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 1 छोटी शीशी में अकौआ का दूध, 1 शीशी में डिस्टिल वाटर, 02 डन्डे ,आरोपी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी की मोटरसाइकिल को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*जप्त सामग्री -* आरोपियों के कब्जे से 1 छोटी शीशी में अकौआ का दूध, 1 शीशी में डिस्टिल वाटर, 02 डन्डे ,आरोपी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी की मोटरसाइकिल
*सराहनीय योगदान –* थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी के सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, थाना प्रभारी बृजपुर उनि0 बखत सिंह, उनि जी एस वाजपेयी, उनि सुशील शुक्ला, उनि अंजली राजपूत, उनि के पी रजक, सउनि राकेश सिंह बघेल, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय,सउनि सुरेन्द्र तिवारी, श्यामलाल पटेल, जगदीश सिंह, पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार ,राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, पुलिस टीम में शामिल प्र.आर.लक्ष्मीनारायण यादव, सतेन्द्र बागरी, शिवस्वरूप तिवारी, मनोज द्विवेदी, आर. बीरेन्द्र कुमार, सलीम खान, रोहित पाटकर, महिला आर. दीक्षा यादव, विनीती परमार, चालक प्र.आर. नागेन्द्र, आर. रवि खरे, विष्णुदत्त तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5000 रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
घटना दिनांक 21 सितंबर की उस ख़ौफ़नाक सुबह को याद कर पीड़िता सिहर उठती है। घटना के दूसरे दिन जब उसे गंभीर हालत में पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पन्ना जिला अस्पताल लाया गया, तो मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया। पीड़िता ने बताया कि वारदात को अंजाम गांव के ही सुमेर राजा व इनके रिश्तेदार गोल्डी राजा ने दिया है। पिछड़े वर्ग व गरीब परिवार की इस युवती ने बताया कि उसका छोटा भाई दिल्ली में मजदूरी करता है तथा वह गांव में छोटी सी दुकान चलाती है। घटना के बाद से रोशनी की जिंदगी में अंधेरा छा गया है। उसकी आंखें झुलस गई हैं तथा उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
क्यों दिया आरोपियों ने घटना को अंजाम
इस खौफनाक वारदात के पीछे की असल वजह क्या है ? इस संबंध में पीड़िता ने पत्रकारों को बताया कि विगत 4 माह पूर्व आरोपियों के परिवार की एक लड़की कहीं चली गई है। तभी से आरोपी उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। आरोपियों का गांव में दबदबा है, उनके खिलाफ कुछ कहने और बोलने की कोई हिम्मत नहीं करता। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों को यह शक था कि उनके परिवार की जो लड़की लापता हुई है उसकी जानकारी मुझे है। मैं उन्हें बताती रही कि मुझे कुछ भी नहीं पता फिर भी उन्होंने एक नहीं सुनी। मेरे छोटे भाई को दिल्ली से जबरन ले आए और मंगलवार को मुझे घर से जबरदस्ती उठाकर जंगल ले गए। वहां मेरे भाई व मुझे खूब मारा और फिर मुझे लिटाकर दोनों आंखों में कोई जहरीला घोल डाल दिया। मेरा भाई कहां है यह मुझे नहीं पता।
एसिड अटैक की घटना से स्तब्ध हैं लोग

पन्ना जिले में एसिड अटैक की यह पहली घटना है, यही वजह है कि घटना के बाद से लोग स्तब्ध व ख़ौफ़ज़दा हैं। बताया गया है कि 21 सितंबर को वारदात के बाद आरोपी ने ही मोटरसाइकिल से पीड़िता को दोपहर में उसके घर छोड़ा था। इसके बाद परिजनों ने 100 डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले गए और वहां भर्ती कराया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मामले पर विभिन्न संगठनों ने चिंता जाहिर करते हुए आक्रोश जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक पीड़िता से जिला अस्पताल में मिलीं और इस अमानवीय घटना को शर्मसार करने वाली बताया। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है। श्रीमती पाठक का कहना है कि एसिड अटैक का शिकार न तो मर पाता है और न ही जी पाता है। एसिड से उसका शरीर ही नहीं आत्मा भी झुलस जाती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 को दौरे पर आ रहे पन्ना

फोटो – CM शिवराज
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को दौरे पर पन्ना आ रहे हैं। पूरा प्रशासन जब मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है उस समय यह घटना होने पर प्रशासन की धड़कने भी बढ़ी हुई हैं। जिले के प्रशासनिक मुखिया संजय कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचकर घटना पर मलहम लगाने का प्रयास किया है। उन्होंने पीड़िता की हरसंभव मदद व आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी ने बताया कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के आई हॉस्पिटल चित्रकूट के डायरेक्टर डॉ. वी.के. जैन से उनकी बात हो गई है, उन्होंने समुचित इलाज का भरोसा दिया है। आंखों के बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस के माध्यम से पीड़िता को चित्रकूट भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, इलाज की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन करेगा।
घटना के दूसरे दिन दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

आरोपियों का जुलूस निकला
युवती के चेहरे व आंखों पर जहरीला पदार्थ डालकर आशय पूर्वक प्राणघातक हमला एवं मारपीट करने जैसे घिनौने और सनसनीखेज अपराध के दो आरोपियों को पन्ना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साइबर सेल पन्ना ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि थाना पवई के सनसनीखेज अपराध जिसमें आरोपियों ने नवयुवती के आंख में विषैला व तरल रासायनिक अम्लीय/ क्षारीय पदार्थ डालकर जान से खत्म करने की नीयत से मारपीट कर उसका जीवन संकट में डाला था, उन अपराधियों को जिला पन्ना की पुलिस टीम ने पुलिस धर्मराज मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कुछ घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ़्तारी के बाद 22 सितम्बर की शाम आरोपियों को शहर की सड़कों से पैदल कोतवाली तक ले जाकर यह संदेश दिया गया है कि मध्य प्रदेश पुलिस एवं पन्ना जिले की पुलिस महिलाओं की स्वतंत्रता व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गंभीर एवं सदैव तत्पर है।
पीड़िता की स्थिति पहले से बेहतर : गृह मंत्री
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस मामले में बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पन्ना मामले के आरोपियों को बख्शा नही जाएगा। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उन पर कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी स्थिति पहले से बेहतर है। मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना के बराहों गांव की एसिड अटैक पीड़िता का इलाज चित्रकूट के श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में चल रहा है। यहाँ के डायरेक्टर डॉ वी.के. जैन एवं डॉ ईलेश जैन ने बताया आंखों की नेत्र ज्योति नहीं जाएगी यानी युवती अंधा होने से बच गई है। एक आंख अधिक डैमेज है, जिसको रिकवर करने में समय लगेगा।

सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ वीके जैन
डॉ ईलेश जैन का कहना है की पन्ना जिले के प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी संपर्क में है। स्वास्थ्य का अपडेट ले रहे हैं। हमारी टीम को पूरा विश्वास है कि किशोरी की नेत्र ज्योति सुरक्षित रहेगी। कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रखना पड़ेगा। आंख में जो बर्न है उसको ठीक होने में समय लगेगा। ऐसी ही जानकारी सिविल सर्जन डॉ एल.के. तिवारी ने दी है।
पीड़ित युवती को मिले 5 लाख मुआवजा एवं सुरक्षा व्यवस्था– कांग्रेस

ज्ञापन देते कांग्रेस जन
जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निर्देशानुसार आज पन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में महामहिम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार पन्ना को शॉप पर लिखकर मांग की गई कि पवई थाना अंतर्गत ग्राम बड़ों 89 गरीब अनाथ बच्ची पुत्री सुंदर ढीमर का कपड़ा कर आंखों में तेजाब डालकर प्राणघातक हमला दबंगों द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2021 को किया गया है पीड़ित युवती के भाई कपिल ढीमर के साथ मारपीट करते हुए उसकी आंखों में भी तेजाब डालने का प्रयास दबंगों द्वारा किया गया जिसकी जान को भी खतरा है उच्च संपूर्ण घटना निंदनीय है और सभ्य समाज पर कलंक है तथा जिले में कानून व्यवस्था खतरे में है पीड़ित परिवार हमारा भाई भी तथा पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कराई जाए व 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जावे उक्त ज्ञापन को सौंपने बालो में शिवप्रकाश दीक्षित उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना,दीपक तिवारी,वैभव थापक,राज बहादुर पटेल,शशिकांत दिक्षित, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी,कदीर खान,जीतेन्द्र जाटव,मृगेंद्र सिंह,सौरभ पटेरिया,मनोज सेन,अरविंद सोनी,अमित शर्मा,इलियास राइन,एजाज खान,रियासत खान,अंका रिक्षाडिया,नरेंद्र विश्वकर्मा, सीताराम पटेल,रामभरोसे प्रजापति,राजा बाबू पटेल,अनीस पिंकू सिद्दीकी, फैज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद पिंटू खान,अक्षय जैन,विपिन तिवारी सहित कांग्रेस जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
पन्ना में किशोरी पर एसिड अटैक , दोनों आंखे जली,,
गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती
पीड़िता का दर्द जानने पहुंची कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष शारदा पाठक,, घटना की निंदा की

पीड़िता का हाल-चाल जानने पहुंचे कलेक्टर संजय कुमार मिश्र
(शिवकुमार त्रिपाठी) भले ही देश में एसिड अटैक पर कठोर कानून बने है और कड़ी कार्यवाही के निर्देश है पर मध्यप्रदेश के पन्ना में आज भी अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हैं कि वे सरेआम किशोरियों को इसका निशाना बना रहे हैं पवई थाना क्षेत्र के बराहो गांव में दो युवकों ने एक किशोरी पर एसिड अटैक किया जिससे दोनों आंखें जल गई है अब वह पन्ना जिला चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती है एसिड अटैक का शिकार हुई किशोरी से मिलने पहुंचे एसपी धर्मराज मीणा और कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया हैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पन्ना आना है इसलिए प्रशासन ने कुछ ज्यादा ही संजीदगी दिखाई

एसपी के सामने न्याय को हाथ फैलाती एसिड पीड़ित किशोरी
घायल युवती गुड़िया ढीमर का कहना है कि गांव के ही सुमेर सिंह और गोल्डी राजा पहले इसको पकड़ कर ले गए इसके बाद बदसलूकी की और बुरी नियत से छेड़खानी करने लगे जब विरोध किया तो उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया इस युवती की मां बचपन में ही खत्म हो गई थी परिवारी परिचितों ने पालन पोषण किया अब जब कुछ करने और समाज में अपना स्थान बनाने स्थिति में है तो समाज के दरिंदे वहसी बन गए यूपी गांव में ही छोटी सी दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करती थी पर इस घटना ने उसका सब कुछ छीन लिया दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है वहीं आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस अब संजीदगी से ले रही है एसपी धर्मराज मीणा ने कहा शीघ्र गिरफ्तार करेंगे
पीड़िता से मिलने पहुंची कांग्रेस जिलाध्यक्ष

किशोरी का दर्द सुनते कांग्रेसजन
इस घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शारदा पाठक को लगी उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती से मुलाकात की और उसका दर्द जाना और प्रशासन से कठोर कार्यवाही करने की मांग की मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सीधे एसपी ऑफिस पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची और उन्होंने घटना की कठोर निंदा की कहा इस तरह से किशोरी के साथ होना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है लिहाजा पुलिस को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलानी होगी तभी अपराधियों पर अंकुश लगेगा अन्यथा महिलाओं पर ऐसे अत्याचार बढ़ते जाएंगे उनके साथ कांग्रेश पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी डीके दुबे , अनीश खान , पवन जैन, अनीश खान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शशीकांत दिक्षित युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी सौरव पटेरिया वैभव थापक , जीतद्र जाटव, कदीर खान , अक्षय जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेश पदाधिकारी मौजूद रहे
आंखों के इलाज के लिए चित्रकूट भेजा जा रहा

पीड़ित किशोरी गुड़िया ढीमर की आंखें जल्दी है दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है लिहाजा वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिन बाद पन्ना आ रहे हैं ऐसे में प्रशासन ने युवती का समुचित इलाज कराने के लिए इलाके की आंखों की सबसे बड़े अस्पताल सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के आई हॉस्पिटल चित्रकूट भेजा जा रहा है इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर LK तिवारी ने बताया कि चित्रकूट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ वीके जैन से मेरी बात हो गई है उन्होंने समुचित इलाज का भरोसा दिया है लिहाजा आंखों की अच्छे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से पीड़िता को चित्रकूट भेज रहे हैं किशोरी के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी संपूर्ण इलाज की व्यवस्था प्रशासन करेगा
अस्पताल में मरीजों से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा : शारदा पाठक
स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति को लेकर एनएसयूआई ने किया जमकर प्रदर्शन
प्रदर्शन करते हुये एनएसयूआई सहित कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण

कांग्रेश अध्यक्ष शारदा पाठक अपने साथी प्रदर्शनकारियों के साथ
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला चिकित्सालय सहित पूरे स्वास्थ्य केन्द्रो की हालत खराब है, चिकित्सकों की भारी कमी है उनके आभाव में वहां पहुंचने वाले मरीज परेशान है। उक्ताशय की बात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शारदा पाठक ने एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष मोहम्मद फैज के संयोजन में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में कही। उन्होने जिला प्रशासन को आगाह करते हुये कहा कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा। श्रीमती पाठक ने कहा कि यदि बदहाल स्थिति को नही सुधारा गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर जनआंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। मौजूद कांग्रेसजनों व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार सुधीर कुशवाहा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के पद खाली पड़े हुये है। इतनी बड़ी आबादी वाले जिले में सिर्फ एक महिला डाक्टर पदस्थ है यदि वह एक दिन के अवकाश पर चली जायें तो महिलाएं कहा जायें। इसी तरह सप्ताह में एक दिन होने वाली सोनोग्राफी जांच की मशीन भी बंद रहती है एक ओर जहां कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सकों की कमी चिंताजनक है। उक्त कार्यक्रम में पवन जैन, मुरारी लाल थापक, डीके दुबे, मनीष मिश्रा, शशिकांत दीक्षित, मार्तण्ड देव बुंदेला, दीपक तिवारी, अनीष खान, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, वैभव थापक, राजबहादुर पटेल, अक्षय तिवारी, जीतेन्द्र जाटव, जयराम यादव, अंकित शर्मा, कदीर खान, गुड्डू बागरी, मिस्टर राईन, पिंकू सिद्दीकी, सौरभ पटेरिया, भूपेन्द्र परमार, रियासत खान, रामदास जाटव, राजाबाबू पटेल, आकाश जाटव, शेख हुसैन, अयूब खान, सुषमा दुबे, पिंटू आदि मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन मोहम्मद फैयाज द्वारा किया गया।
कलेक्टर को दौरे में बंद मिला स्कूल, बाहर बैठे बच्चों को तहसीलदार ने पढ़ाया
सभी बच्चे यूनिफार्म में व मास्क लगाए हुए थे
अनुपस्थित सभी शिक्षकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

छात्रों को पढ़ाती तहसीलदार श्रीमती अवंतिका तिवारी
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज माध्यमिक शाला के बाहर बैठे बच्चों को देख क्षेत्र भ्रमण पर निकले कलेक्टर वहां पहुंच गये। जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 50 किमी. दूर अमानगंज – पवई मार्ग के किनारे स्थित स्कूल में 11:30 बजे ताला जड़ा हुआ था और बच्चे ताला खुलने के इंतजार में बाहर बैठे थे। मामला अमानगंज तहसील क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला सपतैया का है।
माध्यमिक शाला के बाहर बैठे सभी बच्चे यूनिफार्म में तो थे ही, मास्क भी लगाए हुए थे। बच्चे स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ताकि कक्षाएं शुरू हों और वे पढ़ाई कर सकें। लेकिन 11:30 बजे तक प्रधानाध्यापक सहित कोई भी शिक्षक वहां उपस्थित नहीं मिला। यह नजारा देख कलेक्टर बेहद खफा हुए और सभी अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर मौजूद तहसीलदार को दिए।
तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने बताया कि कलेक्टर पन्ना के निर्देश पर वे भ्रमण पर आगे जाने के बजाय यहां पर रुक गई थीं। बच्चों को बैठे देख मैं उन्हें पढ़ाने लगी, जिससे बच्चे बेहद खुश नजर आये। आपने बताया कि शाला के प्रधानाध्यापक राकेश सेन को मोबाइल पर मैसेज करने के बावजूद 12:00 बजे तक स्कूल में कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा था। आपने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर रही हूँ।
मालूम हो कि विगत 1 सितंबर से सभी माध्यमिक शालायें शैक्षिक गतिविधियों के लिए खुल चुकी हैं तथा 20 सितंबर से प्राथमिक शालायें भी खुलने वाली हैं।कोरोना की बंदिशों के चलते लंबे समय तक घरों में कैद रहे बच्चे स्कूल खुलने से बेहद खुश हैं। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही व उनके स्कूल न जाने से शैक्षिक गतिविधियां सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं। कलेक्टर पन्ना ने इस बाबत ट्वीट कर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। (साभार पत्रकार अरुण सिंह)