ताज़ा खबर
देश की राजधानी से ब्रजधानी तक,, बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर निकालेंगे हिंदू सनातन एकता यात्रा,,, प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच।

मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर एवं बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने किए श्री जुगल किशोर जी के दर्शन

मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन जी ने किये श्री जुगल किशोर जी के दर्शन

टाउनहाल में आयोजित की गई संक्षिप्त मार्गदर्शन कथा

साथ में थे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर, उमड़ा जनसैलाब

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना का संबंध ब्रजभूमि से गहरा और पुराना है यही कारण है कि पन्ना को उप बृन्दावन कहा जाता है यहां के दर्शन लोग अवश्य करना चाहते है बुंदेलखंड में कोई कथावाचक आए और श्री जुगल किशोर जी का आशीर्वाद न ले ऐसा नहीं होता इसीलिए देश के मशहूर कथावाचक एवं पुरातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर लोगों को सब मार्ग के लिए प्रेरित करने वाले श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज भगवान श्रीजुगल किशोर जी के दर्शन करने पन्ना पहुंचे

उनके साथ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज थे जैसे ही महान विभूतियां पन्ना पहुंची उनके अनुयायियों ने आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया और इसके बाद श्री जगन्नाथ स्वामी ऑडिटोरियम यानी टाउन हॉल में संक्षिप्त मार्गदर्शन कथा का आयोजन किया गया

जिसमें शहर के श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे इस बीच देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति पुरातन है जो जीव कल्याण के साथ जीवन जीने का तरीका बताती है लेकिन वर्तमान में लोगों की आस्था पर अतिक्रमण हो रहा है इसलिए युवाओं को संस्कृति बचाने एवं जीव कल्याण और गरीबों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए

समाज में युवा अपनी परंपराओं को दिखाने में संकोच करते हैं चोटी, जनेऊ , रक्षासूत्र, चंदन जैसी वैदिक परंपराओं से विमुख हो रहे हैं उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामने आए और भारतीय संस्कृति में जो लोग कुठाराघात कर रहे हैं उनका मुकाबला करें

महाराज जी का अभिनंदन करते भाजपा के पूर्व सतानंद गौतम एवं सहयजमॉन नरेंद्र शुक्ला

देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि माता-पिता व्यक्ति के लिए जीवन मे साक्षात भगवान है उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए इस बीच बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने कहा कि पन्ना देश में उपवृंदावन से एक है यहां विराजमान जुगल किशोर जी साक्षात बांके बिहारी का स्वरूप है यहां जो भी मान्यता मानी जाती है सभी पूर्ण होती है

महाराज जी अपने भक्तों के साथ

श्रद्धालु भक्तों के आग्रह पर दोनों ही महान विभूतियों ने कहा कि यदि श्री जुगल किशोर जी की कृपा हुई तो यहां भी एक बड़ी कथा आयोजित की जाएगी महाराज श्री का स्वागत करने में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सेतानंद गौतम बागेश्वर धाम भक्त मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी , बागेश्वरधाम में आयोजित कथा की सहयजमान नरेंद्र कुमार शुक्ला, श्रद्धालु वशिष्ठ कुमार उर्फ मनु चौबे, विष्णु पांडे मनीष मिश्रा तरुण पाठक  शैलेश नगायच मोहित सोनी कल्लू रावत बबलू खरे ध्रुव चौबे आशा गुप्ता स्नेहलता पाराशर स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी अंकित शर्मा चंद्रप्रभा तिवारी, गीता पाठक, मनीषा गोस्वामी कैलाश गुप्ता दीपेश ब्यास चंचल जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए

होटल सानवी लैंडमार्क मैं हुआ महाराज श्री का स्वागत

शहर के प्रतिष्ठित होटल सानवी लैंडमार्क के संचालक मोहित सोनी ने महाराज श्री का स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ होटल का स्टाफ एवं कई प्रतिष्ठित श्रद्धालु भक्त साथ में थे

यादव परिवार को दिया आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी के पूर्वपार्षद अरविंद यादव की बेटी एवं देवेंद्र यादव उर्फ बबलू यादव की भतीजी मोनिका के इंगेजमेंट मैं महाराज श्री पहुंचे और नव युगल को सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया

 प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

हीरे माफियाओं पर कसी जा रही नकेल

कार्यवाही के दौरान एसडीएम तहसीलदार एवं थाना प्रभारी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में हीरे का अवैध उत्खनन और व्यापार कोई नई बात नहीं है यह व्यापार बीते कुछ दिनों से खूब फल फूल रहा था और माफिया सरकारी जमीनों पर पहले खखरी यानी पत्थर की वाल बना कर कब्जा करते थे और 25 बाई 25 का प्लॉट 1लाख में बेच देते थे सफेद हीरे के इस काले कारोबार में नीचे से ऊपर तक लोग शामिल रहे हैं अब जिला प्रशासन जागा है उत्तर बन मंडल के वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा एवं पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया अपने अमले को सख्त आदेश दिए इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और दोपहर से ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई पुलिस,खनिज, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की 150 से अधिक लोगों की टीम ने धरपकड़ अभियान शुरू किया और इसके बाद मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाना शुरू किया जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई माफियाओं में हड़कंप मच गया और भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई  और अधिकारी कर्मचारी अवैध उत्खनन की जांच पंचनामा कर जब्ती के काम में लगे रहे इस व्यापार से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है और जिन लोगों ने बेशकीमती हीरो से लाखों करोड़ों कमाए हैं वह मुंह छुपा कर भागने लगे हैं प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि जो भी अवैध काम करेगा उसे अब छोड़ा नहीं जाएगा इस कार्यवाही के दौरान DFO गौरव शर्मा ,बअनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार सुधीर कुशवाहा थाना प्रभारी अरुण सोनी वनविभाग के एसडीओ रेंजर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी इस कार्यवाही में शामिल रहे पन्ना एसडीएम सत्यनारायण रोड ने बताया कि राजस्व और वन दोनों की जमीन में कब्जा कर लिया गया था इसकी शिकायत मिली थी जिस पर हमनेेेे वन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही की है

अपनी निगरानी में कार्यवाही करवाते डीएफओ गौरव शर्मा

मजदूर के उजड़े आशियाने

हीरा माफिया अवैध उत्खनन में सबसे पहले मजदूरों को आगे करते हैं और मिट्टी में इन्हीं के माध्यम से खुदाई कराते हैं लिहाजा दूर-दूर से लाकर इन मजदूरों को इसी इलाके में अवैध अस्थाई आवास बनाकर रखा जाता है जब कार्यवाही शुरू हुई तो यह आशियाने भी उजड़ गए और मजदूरों को अपना सामान समेटकर भागना पड़ा हालांकि जिला प्रशासन ने मजदूरों को परेशान नहीं किया उन्हें अपना सामान निकाल कर ले जाने का आदेश दिया और मजदूर अपना खाने-पीने का राशन उत्खनन में प्रयुक्त होने वाले औजार लेकर सरकोहां अपने अपने घरों की ओर रवाना होने लगे पर उनके आनेे जाने का कोई प्रबंध नहीं था जो लो उन्हें लेकर आए थे ना उन्हें व्यवस्था की ना प्रशासनिक अधिकारियों ने श्री मजदूर अपने बच्चों को लेकर परेशान होते रहे 

 

यह है पूरा मामला

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई खखरी को हटाते हुए

बेशकीमती सफेद हीरे का काला कारोबार
हीरा माफिया सरकोहा में खोद रहे सरकारी ओर जंगल की जमीन

चोरी से बेच डालते करोड़ों के हीरे
सरकारी अमला बना मूकदर्शक

पन्ना में हीरा का अवैध उत्खनन कोई नई चीज नहीं है स्वभाविक है बगैर सरकारी महकमे के मिलीभगत से यह हो पाना संभव भी नहीं है सांठगांठ का आलम यह है की पन्ना शहर से 15 किलोमीटर दूर सरकोहा में तो इस समय अंधेर गर्दी मची हुई है सभी जानकारियां होने के बावजूद धड़ल्ले से हीरा की खदान संचालित कराई जाती है माफिया इतने बेखौफ है कि अब तो उन्होंने जंगल की जमीन पर ही कब जा कर दूसरों को 50 हजार प्रति खदान के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया है यह दबंग लोग सरेआम जंगल की जमीन में खखरी बनाकर पहले कब्जा करते हैं फिर इसी जमीन पर हीरो की खदान ए संचालित कर रहे और जो खूबसूरत बेशकीमती हीरे मिलते हैं इसमें सरकारी कार्यालय में जमा करने के बजाए काले बाजार में बेच देते हैं जिससे राजस्व का भारी नुकसान होता है वही जंगल की जमीन में अवैध उत्खनन होने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है

खाखरी बनाकर किया कब्जा रास्ता बंद


स्थानीय देवेंद्र यादव ने बताया कि सरकोहा गांव के ही सुरेंद्र यादव , मंजा यादव और अन्य ने करीब 35 एकड़ जंगल और राजस्व की जमीन में कब्जा कर लिया है और रास्ता भी बंद कर दिया अवैध हीरा खदान संचालित कराई जा रहे हैं है जबकि इस जमीन का संयुक्त सीमांकन हो चुका है उसके पास मात्र 5 एकड़ का कब्जा पट्टा है है और 40 से अधिक एकड़ में कब्जा कर हीरा खदाने संचालित कराई जा रही है इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन वन विभाग एवं अन्य लोगों से की गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना होना चिंता का विषय है

6 लाख में दी किराए से खदान

सरकारी और जंगल की जमीन में पहले कब्जा कर यही जमीन अवैध उत्खनन के लिए किराए पर दे दी जाती है हाल ही में बृजपुर के एक व्यापारी को 6लाख में 25 बाई 25 के 6 प्लाट हीरा निकलने के लिए किराए से दिए हैं जिसमें काम संचालित कर दिया गया

खखरी के लिए पहाड़ से खोदे पत्थर

खखरी यानी पत्थर की बाल बना कर जंगल की जमीन में कब्जा करने के लिए पास की पहाड़ी से पत्थर खोदे जा रही है जिससे कई पेड़ भी काट डाले जंगल में सरेआम हो रहे खनन और पर्यावरण के नुकसान पर विश्रामगंज रेंज के कर्मचारी जानकारी होने के बावजूद इसे नजरअंदाज कर रहे हैं और मामले को छुपा रहे

बेरहमी से किये जा रहे हीरे का अवैध उत्खनन गंभीर चिंता का विषय है और तब जब शिकायतों के बावजूद प्रशासन कार्यवाही नहीं करता तो जिम्मेदार लोगों की नियत पर प्रश्न उठना लाजमी है वन विभाग एक और किसानों को खेती करने पर उनके ट्रैक्टर जप्त कर लेता है और इस मामले में कार्यवाही न करना उनकी नियत पर खोट दर्शाता है उम्मीद है अब बड़े जिम्मेदार अधिकारी ऐसे मामलों पर कार्यवाही कराएंगे

इनका कहना है,,,
मैंने रेंजर बिश्रमगंज और एसडीओ को मौके पर जांच कर कार्यवाही करने को कहा है जरूरत पड़ेगी तो मैं स्वयं जाऊंगा कुछ लोग इसे राजस्व जमीन बता रहे हैं और पत्थर हीरा खदानों से लाए जाने की जानकारी है मैं कलेक्टर को इस जमीन के संयुक्त सीमांकन का पत्र भी लिख रहा हूं

गौरव शर्मा
वनमंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल पन्ना

मुरलिया में हीरा जड़े ,,

बुंदेलखंड में अनोखा है जुगल किशोर जी का मंदिर

(शिवकुमार त्रिपाठी)  पन्ना के जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े हैं ” यह लोक भजन बुंदेलखंड के हर गांव और घर में प्रत्येक शुभ कार्य में गाया और बजाया जाता है यह लोक भजन पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर जी मंदिर की महिमा से जुड़ा हुआ है बुंदेलखंड के आराध्य देव श्री जुगल किशोर जी की महिमा निराली है कहते हैं जो भी श्रद्धा भाव से वर मांगा जाता है सभी पूर्ण होते हैं तभी तो पूरे भारतवर्ष के लोग यहां दर्शन करने आते हैं और भक्त भगवान की नयनाभिराम झांकी को देखकर अभिभूत हो जाते इस ऐतिहासिक अद्भुत मंदिर की परंपराएं भी निराली है कहते हैं भगवान जुगल किशोर जी के राज्य में कभी कोई भूखा नहीं सोता इसीलिए भगवान को दोपहर का भोग 2:30 बजे एवं रात की बयारी आरती 10:30 बजे होती है जब सामान्यतः सभी लोग दोपहर का भोजन एवं रात्रि की बयारी कर चुके होते हैं इस मंदिर से भक्तों की कई किंबदंती या जुड़ी है जिस में हिम्मत दास जी को प्रत्यक्ष दर्शन देना प्रमुख है शहर का प्रत्येक नागरिक दिन में एक बार मंदिर दर्शन करने अवश्य आता है

श्री जुगल किशोरजी मंदिर का निर्माण पन्ना के चौथे बुंदेला राजा राजा हिंदूपत सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान 1758 से 1778 तक किया था। किंवदंतियों के अनुसार, इस मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति को ओरछा के रास्ते वृंदावन से लाई गई थी। स्वामी के आभूषण और पोशाक बुंदेलखंडी शैली को दर्शाते हैं। मंदिर में बुंदेली स्थापत्य कला से बनाया गया है, जिसमें एक नट मंडप, भोग मंडप और प्रदक्ष्णा मार्ग शामिल हैं। मंदिर दर्शन प्रतिदिन सुबह 5 बजे,सुबह 7 बजे,दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे होते हैं और कनक कटोरा से लेकर शाम तक की आरती के समय पट खोले जाते हैं

श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना

 

श्री बलदाऊ जी मंदिर पन्ना

 

चर्च की स्टाइल मे बना पन्ना मे अनोखा मंदिर
प्रकट हुये बलराम …राजा को था खेती से लगाव
हलछठ के त्योहार में पुत्रवती महिलाएं पुत्र की उम्र की कामना व पुत्र प्राप्ति के लिए रखती वृत

भगवान बलराम की नयनाभिराम झांकी

(शिवकुमार त्रिपाठी) दुनिया के अनोकहे और अद्भुत मंदिर में बलदाऊ मंदिर में भगवान बलदेव का आज अनोखे अंदाज में जन्मोत्सव मनाया गया महिलाओं की मौजूदगी में जैसे ही भगवान का जन्म हुए पन्ना का माहौल भक्तिमय हो गया लंदन के सेंट पॉल चर्च की स्टाइल पर बना अनोखे वास्तु के लिए मशहूर इस मंदिर का निर्माण महाराजा रूद्र प्रताप ने कराया था तभी से यहां भगवान कृष्ण के भाई बड़े भैया बलदेव की पूजा होती है राजा को खेती से लगाओ था इस कारण कृषि के देवता की स्थापना की गई इस वास्तुशिल्प का चर्च की स्टाइल पर बना मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है इसलिए लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है जन्मोत्सव में श्रद्धालु खूब झूमे एवं महिलाओं ने पुत्र और पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत और पूजन किया

भगवान बलराम के जन्मोत्सव का दृश्य

भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पूरी दुनिया मे हर जगह मिल जाते है लेकिन उनके दाऊ भैया को पूजने वाले कम ही लोग नजर आते है और शायद ही कही इनके मंदिर मिले पर पन्ना मे चर्च की स्टाइल पर बना एक अनोखा मंदिर है जिसमे पाश्चात्य और बुदेली स्थापत्य कला को समेटे गर्भ ग्रह मे हलधर भगवान विराजे है पन्ना का महत्व शुरू से ही धर्मिक रहा है यहॉ पर धार्मिक आयोजन बडे धूमधाम से मनाये जाते है उसी के तहत आज भादो माह की छठी के दिन कृष्ण के बडे भॉई बल्दाऊ जी का जन्म पन्ना की पवित्र नगरी मे बडे धूमधाम से मनाया गया क्या बडा क्या छोटा सभी भक्ति भाव मे रस विभोर थे यह राजशाही जमाने का मंदिर है जिसे राजा रूद्रप्रताप ने बनाया था इसमे 16 गुम्बद 16 झरोखे 16 श्रीणी 16 खिडकी से अंलक्रत ये अदभुत मंदिर है बताया जाता है की राजा को खेती से बडा लगाव था इसी कारण से राजा ने यह मंदिर बनवाया था यह मंदिर लंदन के सेटपॉल चर्च की स्टाइल का मंदिर है इस जन्मोत्सव के कार्यक्रम मे पन्ना राजधराने के सदस्य भी शामिल होते है प्रशासन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी भी देखरेख मे लगाये गये है औरते बुदेलखण्ड के प्रसिद गान सोहरे भी गाती है ओर नाचती गाती है लोग भगवान से अच्छी खेती के लिये दुआ मॉगते है ओर मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है

इस दिन मॉ अपने बच्चे की लम्बी आयु के लिये यह उपवास रखती है हलछठ के दिन महिलाएं छटी की पूजा करती है बर्ष के सबसे बडे इस आयोजन मे सबसे ज्यादा महिलाएॅ शामिल होती है
वल्देव जी के जन्म उत्सव पूरा पन्ना भक्तिमय मे डूब गया है ओर हजारो श्रदालू दर्शन कर अपने आप को धन्य धान्य से परिपुर्ण कर रहे है इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत भगवान वल्देव का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का  ध्यान रखा गया

प्रवेश न मिलने से महिलाएं परेशान सड़क में उमड़ा हुजूम

प्रवेश न मिलने पर गेट पर पूरी महिलाओं की भीड़

जब जन्मोत्सव की आरती हो रही थी तब किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया प्रशासनिक अधिकारी और कुछ चुनिंदा लोग ही गर्भ गृह में थी इसलिए अंदर तो भीड़ रही थी पर बाहर सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई बड़ी संख्या में महिलाएं और आम नागरिकों के सड़क पर पहुंच जाने से भारी भीड़ लग गई आवागमन अवरुद्ध हो गया और खूब धक्का-मुक्की होती रही जब अंदर प्रवेश द जिससे कई महिलाओं को चोटें भी लगी है पर आस्था ऐसी थी कि यह कष्ट भी किसी को कष्ट नहीं लगा क्योंकि वह अपने प्यारे दाऊ भैया की जन्मोत्सव के बाद दर्शन करना चाहते थे लोग परेशान अवश्य हुए पर किसी ने किसी की कोई शिकायत नहीं की

महिला मोर्चा पदाधिकारी सहित आधा दर्जन महिलाओं ने कांग्रेस की ली सदस्यता
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर किया गया शामिल

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने 2 दिन पूर्व एक सैकड़ा लोगों को भाजपा में किया था शामिल उसी का जवाब कांग्रेश ने दिया

कांग्रेस की सदस्यता दिलाने की बाद आपस में परिचर्चा करते कांग्रेसी

(शिवकुमार त्रिपाठी)  मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कटरा सुनहरा में एक सैकड़ा लोगों को भाजपा में शामिल कर कांग्रेश को चिंता में डाल दिया था उसी का 2 दिन पूर्व करारा जवाब कांग्रेश पार्टी ने दिया है आज महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई और उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की घर पहुंच कर कांग्रेस की सदस्यता ली और मौजूद कांग्रेसियों ने उनके साथ एक दर्जन महिलाओं का कांग्रेसमें स्वागत किया और जय जय कमलनाथ के नारे लगाए ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा के पदाधिकारियों ने कटरा सुनहरा के 100 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला कर माला पहनाया था और भाजपा का ग्राफ बढ़ाने की कोशिश की थी उसी पर सेंध मारते हुए आज कांग्रेश पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए महिला मोर्चा की पदाधिकारी को कांग्रेश में शामिल कराकर भाजपा की चिंताएं बढ़ा दी

सदस्यता फार्म भरने के बाद अंग वस्त्र पहनाती कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा पाठक के निवास पर पहुंचकर आज शाम ४ बजे भाजपा महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री श्रीमती सुषमा दुबे सहित एक आधा दर्जन महिलाओं युवतियों ने कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के नेता व मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण मौजूद रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सहित सभी नेताओं में शामिल हुई महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की पट्टीका पहनाकर स्वागत किया। क्र ांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि जिन लोगो ने आज पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करते हुये सदस्यता ली है उन सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। श्रीमती पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की पुरानी पार्टी है और हर जाति धर्म सम्प्रदाय के लोगो को साथ में लेकर चलने वाली है। आज पूरे देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनकर उनके द्वारा जो कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये गये थे, उनको पुन: शुरू करते हुये प्रदेश का सर्वागीण विकास किया जायेगा। आज जिन लोगो ने सदस्यता ग्रहण की है उनमें समाजसेवी सुश्री रोशनी शिवहरे, सुश्री प्रीति यादव, श्रीमती रेखा सिंह तोमर, प्रतिमा यादव, खुशबू सेन, आदि शामिल है। इस अवसर पर डी.के.दुबे, पवन जैन, मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, बीएन जोशी, राजबहादुर पटेल, शशिकांत दीक्षित, नृपेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र जाटव, मृगेन्द्र सिंह, कदीर खान, सौरभ पटेरिया, मनोज सेन, वैभव थापक, अरविंद सोनी उपस्थित रहे। 

(more…)

नानाजी देशमुख की है चाहेती

समाज सेवा के क्षेत्र में किया अतुलनीय काम

(शिवकुमार त्रिपाठी) डा० नंदिता पाठक मूलतः आन्ध्रप्रदेश की रहनें वाली हैं आपके पिता जी मलांजखण्ड में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में काम करते थे ,नन्दिता जी नें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के होम साइंस कॉलेज से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की सभी परीक्षाएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की वे इस दौरान एन एस एस एवं एन सी सी भी जुड़ी रहीं उन्होंने एन सी सी के कैडेट के रूप में दिल्ली में होनें वाली गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लिया जबलपुर में कॉलेज की पढ़ाई के समय ही विद्यार्थी परिषद से जुड़ीं पढ़ाई पूरी करनें के बाद चित्रकूट आ गईं वहाँ कुछ दिन ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रारम्भिक समय के गतिविधियों में जुड़ी रही फिर परम आदरणीय नानाजी देशमुख जी के मार्गदर्शन में कार्य करनें दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में काम करनें लगीं

वहाँ उन्होंने फल परिरक्षण इकाई का काम सम्हाला बाद में वे धीरे-धीरे काम को समझते हुए उद्यमिता में चलनें वाली सभी इकाइयों को देखनें लगीं और उद्यमिता विद्यापीठ प्रथम निदेशक बनीं उन्होंने कार्य के अनुभवों के आधार पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया । ग्रामीण युवक युवतियों को रोज़गार उपलब्ध करानें के सफल प्रयोगों को उन्होंने देश एवं विदेश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रस्तुत किया जिसमें हारवर्ड यूनिवर्सिटी बोस्टन अमेरिका तथा भारत में अनेक आई आई टीस आई आई एम , केंद्र एवं राज्य के विश्वविद्यालय ,आई सी ए आर तथा अनेक सामाजिक संस्थान । एक प्रस्तुतिकरण विशेष है जब उन्होंने इन्दौर के आई आई एम में डा० ए पी जे अब्दुल कलाम जी के सामनें दीनदयाल शोध संस्थान के सफल प्रयोगों को उनके समक्ष रखा । डा० नन्दिता पाठक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें अपनें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राध्यापक यशवंत राव केलकर पुरस्कार से सम्मानित किया । पुरस्कार में मिली राशि को विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों के लिए दे दिया । इन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानें के लिए बहुत काम किया ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए मिलन समारोह, महिला संगम का आयोजन लगातार कई वर्षों तक किया चित्रकूट में आयोजित एक समारोह में तो 2लाख से भी अधिक महिलाएँ अपनें खर्चे से चित्रकूट पहुंची । 250-300 ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के युवक युवतियाँ प्रति वर्ष उद्यमिता विद्यापीठ से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोज़गार प्रारम्भ करते थे । भारतीय शिक्षण मंडल एवं संस्कार भारती नें महारानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया ।

ये कई विश्वविद्यालयों के प्रबंध मंडल की सदस्य रहीं इन्हें देश की प्रमुख 100 महिलाओं में चयन होनें पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया गया ।इनका विवाह डा० भरत पाठक जी से हुआ, दो बेटियॉं हैं अपूर्वा , अनन्या । सम्पूर्ण जीवन पूज्य संत महात्माओं के साथ परम श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । अभी एन आई ओ एस के प्रबंध मंडल की सदस्य हैं एवं गंगा समग्र दिल्ली प्रांत की संयोजक हैं ।

 

वंदे मातरम से हर किसी को कर देती है मंत्रमुग्ध

नंदिता पाठक चित्रकूट में समाज सेवा के क्षेत्र से जुुड़कर उन्होंने कई अविस्मरणीय कार्य किए हैं ग्रामोत्थान , स्वरोजगार व स्वाबलंबन की दिशा में कार्य करते हुए उन्होंने नई पहचान बनाई इसके अलावा एक उनकी खासियत वंदे मातरम का संपूर्ण गायन भी है जब भी अपने मधुर कंठ से वंदे गीत का गायन और उद्घोष करती है हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है राष्ट्रपति से लेकर ग्रामीण महिलाओं के बीच में हर कहीं वे वंदे मातरम गीत का गायन कर चुकी है संपूर्ण गीत के गायन में भी उनकी एक अपनी अलग पहचान है, वे लंबे समय से बुंदेलखंड खासकर खजुराहो मैं राजनीतिक रूप से भी सक्रिय है

शुभकामना संदेश :- आजादी के पर्व पर आप को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

आज से 75 वर्ष पूर्व हम आप सभी को स्वतंत्र जीने , स्वतंत्र रहने ,परिश्रम कर तरक्की करने , सफलता की नई ऊंचाइयां प्राप्त करने के अवसर, समाज में समानता के रूप में जीने जैसे तमाम अधिकार मिले थे इस पावन पर्व पर हम सभी आजादी का पर्व मना रहे हैं और इस आजादी को हमेशा संभाल कर रखें  आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- (शिवकुमार त्रिपाठी) संपादक

 

 आप के संदेश और शुभकामनाएं 

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं विष्णु दत्त शर्मा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश

आजादी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई पन्ना विधानसभा किया विकास मेरी पहली प्राथमिकता :- बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन

 

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – शिवदयाल बागरी विधायक गुनौर

क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

शिवदयाल बागरी विधायक गुनौर

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – सतानंद गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संगठन प्रभारी सिवनी पूर्व जिला अध्यक्ष पन्ना

जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- राम बिहारी चौरसिया अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पन्ना

शुभकामनाएं संदीप राम बिहारी चौरसिया अध्यक्ष भाजपा

शुभकामना राम बिहारी चौरसिया bjp

जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं तरुण पाठक सदस्य एयरपोर्ट एडवाइजरी बोर्ड एवं पूर्व अध्यक्ष जी युवा मोर्चा पन्ना

आजादी के पावन पर्व पर जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :–मनोज गुप्ता कांग्रेस नेता

शुभकामनाएं मनोज गुप्ता

 

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- वशिष्ठ चौबे उर्फ मोनू चौबे संविदाकार

 

 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :-  बृजेंद्र मिश्रा डब्बू भैया  भारतीय जनता पार्टी पन्ना

शुभकामना बृजेंद्र मिश्रा

 

स्वतंत्रत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- अमिता बागरी भाजपा नेत्री विधानसभा गुनौर

स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :-  माधवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत

शुभकामनाएं माधवेंद्र सिंह

 

जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  — अल्पेश शर्मा भाजपा नेता

शुभकामनाएं अल्पेश शर्मा भाजपा नेता

जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं हरेंद्र त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सलेहा

जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत कुलगवा मढैयन

ग्राम पंचायत सचिव अजय सिंह

 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत श्रीरामपुर नीरज राजा सरपंच

 

जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं राकेश पाठक पवई

राकेश पाठक पत्रकार पवई

सतीश पटेल पत्रकार पवई

 

 

 

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत,

वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

 

(शिवकुमार त्रिपाठी)- पन्ना जिले के देवरा पगरा में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री जेके सीमेंट प्लांट परिसर में लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक ट्रेलरवेचिंग मशीन में फंसकर झारखंड निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई -झारखंड निवासी मजदूर तुलसी बांद्रा वेचिग मशीन साफ कर रहा था तभी ऑपरेटर ने मशीन चालू कर दी और तुलसी फस गया उसकी मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लापरवाही का इतना बड़ा आलम था कि वह जानकारी होने के बावजूद ऑपरेटर पत्नी से बात करते-2 ही वेचिंग मशीन को चलाने लगा और उसने मजदूर को मार डाला
प्रत्यक्षदर्शी सनातन तमसा निवासी झारखंड प्रत्यक्षदर्शी अंकित तमसा ने बताया किि आपरेटर ने  तुलसी को वेचिंग  साफ करनेे भेजा उसनेेे मशीन चालू दी तुलसी फस गयााा और उसकी इस घटना के बाद से प्लांट में हड़कंप मच गया मजदूर दहशत में है प्रत्यक्षषदर्शी ने की ऑपरेटर की लापरवाही है उसने ही साफ करने केेे लिए भेज था और मशीन चालू कर उसेेे मार डाला 

घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची डेड बॉडी को रिकवर कर मर्ग कायम किया है और जांच शुरू कर दी लाश का पोस्टमार्टम पन्ना में कराया गया पुलिस का कहना है कि वेचीन मशीन मैं दबकर मौत हुई है थाना प्रभारी RP पांडे एसआई सिमरिया का कहना था कि लापरवाही से हादसा हुआ है पुलिस कार्यवाही कर रही है

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव ले जाते

लापरवाही के कारण एक आदमी की जान जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने इस घटना में अपना पक्ष भी बताने को तैयार नहीं हुए वही परिजनों की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को झारखंड रवाना कर दिया है इस घटना के बाद से साथी मजदूरों में डर का माहौल है

पहले मजदूर नाराज थे और शव का पोस्टमार्टम कराने और घर ले जाने को तैयार नहीं थे फिर सब कुछ आनन-फानन में हो गया

चौमुखनाथ का अभिषेक गूंजे वैदिक मंत्र

बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण ने किया अभिषेक

पन्ना में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक

(शिवकुमार त्रिपाठी) अद्भुत संत बागेश्वरधाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने भगवान चौमुखनाथ मंदिर में अभिषेक किया, यहाँ सावन सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे, यह विलक्षण स्थान पांचवीं शताब्दी का है जिसमें भगवान शिव के चार स्वरूप के दर्शन होते है, भक्त कहते हैं इस पुरातात्विक महत्व की प्राचीनतम मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान भोलेनाथ की ऐसी प्रतिमा कही न देखी न सुनी है चारों दिशाओं चार मुख है भगवान की एक ही मूर्ति में दूल्हा, अर्धनारीश्वर , समाधि में लीन और हलाहल (बिष) धारण करते हुए भयानक स्वरूप भोलेनाथ है, पूरे बुंदेलखंड में लोगों की सबसे बड़ी आस्था का केंद्र है

अपने चमत्कारिक उद्बोधन और छतरपुर के गड़ागंज में स्थित बागेश्वर धाम में बढ़ती लोकप्रियता महाराज धीरेंद्र कृष्ण का पन्ना आगमन लोगों के लिए बड़ी उत्सुकता का विषय था झमाझम बारिश के बीच जैसे ही महाराज धीरेंद्र कृष्ण सलेहा पहुंचे भक्तों ने महाराज श्री का स्वागत किया फिर नचने स्थित भगवान चौमुख नाथ मंदिर में जोरदार बारिश हो रही थी तभी भीगते हुए सभी श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे 2 घंटे तक महाराज श्री ने भगवान रुद्र यानी हम सबकी आस्था का केंद्र चतुर्भुजनाथ का अभिषेक  शुरू किया जल दूध दही शक्कर पंचामृत से अभिषेक करने के बाद चौमुखनाथ जी का श्रृंगार किया गया और भजन कीर्तन हुए इस बीच महाराज धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि बुंदेलखंड की बड़ी आस्था का केंद्र चौमुखनाथ मंदिर से विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है श्रावण सोमवार में अभिषेक करना विशेष महत्व रखता है चौमुखनाथ की कृपा पूरे पन्नावासी और बुंदेलखंड के लोगों पर बनी रहे इसलिए विशेष अभिषेक का आयोजन किया गया है पांचवी शताब्दी कि इस प्राचीनतम प्रतिमा में भगवान शिव के 4 विलक्षण स्वरूपों को दर्शाया गया है यो जीवंत भाव पैदा करते हैं एक ही मूर्ति में भगवान शिव के 4 स्वरूपों के दर्शन हो रहे हैं जो अद्भुत है महाराज श्री ने सन्यासी बाबा के स्थान पर पूजा अर्चना की

 

मनु चौबे के घर देवेंद्रनगर पहुंचे महाराज

शासकीय ठेकेदार एवं बागेश्वर धाम में गहरी आस्था रखने वाले वशिष्ठ उपमन्यु चौबे के घर रात 9:00 बजे महाराज श्री पहुंची जिनका परिवार ने स्वागत किया और देवेंद्र नगर के आस्थावान श्रद्धालुओं ने महाराज श्री से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कई पीड़ित जरूरतमंद लोगों की कष्टों से निवारण का  आशीर्वाद दिया

 

पुरुषोत्तमपुर में किया गया सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक

बागेश्वर धाम शिष्य मंडल पन्ना के तत्वावधान में पुरुषोत्तमपुर में सवाल एक लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया जिसमें धाम से पधारे वैदिक पंडितों ने विधि विधान से शिवजी का अभिषेक कराया और देर रात महाराज जी पन्ना पहुंचे और सभी शिष्य वक्त मंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और कष्ट निवारण का आशीर्वाद दिया

महाराज श्री ने कहा कि भगवान शिव सब के पालनहार है और उनका निर्मा और अभिषेक सावन रास में विशेष पुण्य कार्य होता है ऐसे में शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक लोगों में धार्मिक भावना तो पैदा करता ही है समाज और भारतीय संस्कृति की रक्षा भी होती है इसलिए प्रत्येक भक्तों को श्रावण मास में अपने घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक अवश्य करना चाहिए

 

 

ठेकेदार नरेंद्र शुक्ला के संयोजन में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा अभिषेक में पन्ना के सभी बागेश्वर धाम भक्त मंडल के सदस्य शामिल हुए और भंडारे का आयोजन किया गया