ताज़ा खबर
देश की राजधानी से ब्रजधानी तक,, बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर निकालेंगे हिंदू सनातन एकता यात्रा,,, प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच।

बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा सवा लाख शिवलिंग निर्माण,, स्थान:- लखुरनबाग , लोकपालसागर मोड़, पुरुषोत्तमपुर पन्ना में

सवा लाख शिवलिंग निर्माण

श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के तत्वावधान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन सोमवार सुबह 6:00 बजे से किया गया है लखुरनबाग जहां प्रथम दिवस भगवान जगन्नाथ के रथ विश्राम करते हैं लोकपाल सागर मोड पुरुषोत्तमपुर में सुबह से ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा
बागेश्वर धाम भक्त मंडल पन्ना के इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमी जनता को आमंत्रित किया गया है जिसमें स्वयं उपस्थित होकर शिवलिंग का निर्माण करें साथ ही पारात स्वयं लेकर आवे इस पुण्य कार्य में वैदिक पंडित अपने मार्गदर्शन में पार्थिव निर्माण कराकर विधिवत रुद्राष्टाध्याई के साथ के शिव अभिषेक कराया जाएगा बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने बागेश्वर धाम से जुड़े समस्त सदस्यों से अनिवार्य रूप से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है साथ ही कहा कि स्वयं आए और अपने साथ धर्म प्रेमी बंधुओं को अवश्य लेकर आएं जिससे इस धार्मिक माहौल में पार्थिव पूजन का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके
श्रावण मास की तृतीय सोमवार को आयोजित इस पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन में दूर-दूर से पंडित आएंगे पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाएगा

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई युवती अनुषा चौहान

पुलिस की तत्परता से खाते में वापस आए 96 हजार

OLX मैं सामान बेचने के लिए किया था कांटेक्ट

पीड़ित छात्रा अपने पिता संजय सिंह चौहान के साथ

(शिवकुमार त्रिपाठी) देश में ऑनलाइन ठगी का बड़ा रैकेट सक्रिय है ठग भोले भाले लोगों को बेवकूफ तो बनाने ही है पढ़े-लिखे नौजवानों को भी यह ठग बेवकूफ बनाकर पैसा एठ रहे हैं ऐसा ही एक मामला पन्ना में सामने आया है ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई युवती कुमारी अनुषा चौहान ने बताया जब OLX में समान बेचने का ऑफर दिया तभी तभी हैदराबाद में बैठे एक ठग ने संपर्क किया कहा मुझे आपका सामान पसंद है और फोन पर बात कर उसने सौदा भी तय कर लिया इसके बाद उसने कहा मेरा बंदा आकर आपके घर में सामान उठा लेगा और पैसा आपके खाते में डाल देता हूं वह अपने आप को लिशु आनंद स्कूल के पास रहने वाला बता रहा था अच्छी बातें सुनकर कुमारी अनुषा चौहान तभी झांसे में आ गई उसने अपना बैंक खाता दे दिया उस ठग ने ₹96211 की ठगी कर ली 40, 20, 20 हजार इस तरह का पूरा पैसा खाते से निकाल लिया

मामले की जानकारी युवती को तब लगी जब खाते में लगातार s.m.s. आ रहे थे और पैसे निकलते जा रहे थे तब युवती ने अपने भाई  से भी बात की इसके पहले वह भाई अक्षय चौहान के खाते से भी 3हजार निकाल चुका था जब उन्हें पता चला तब तक खाते की पूरे पैसे निकल गए थे ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए घबराए भाई बहन ने पूरे मामले की जानकारी पिता संजय सिंह चौहान को दी  परिवार में हड़कंप मच गया क्योंकि परिजनों ने फीस जमा करने के लिए युवती के खाते में पैसे जमा किए थे तब और भी घर की स्थिति इस ऑनलाइन चीटिंग से परेशानी भारी हो गई तभी परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया

साइबर पुलिस ने दिखाई तत्परता

कोतवाली जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल साइबर सेंटर में शिकायत करने की सलाह दी जैसे ही परिजन ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने एसपी धर्मराज मीणा के पास पहुंचे उन्होंने तत्काल अपनी साइबर टीम लगा दी साइबर सेंटर में पदस्थ कर्मचारी राहुल बघेल और उनकी टीम ने मामले को  गंभीरता से लिया और पूरे मामले को समझते हुए पुलिस की ओर से शिकायत दर्ज कर कंपनियों और ऑनलाइन ठगों को धरपकड़ शुरू कर दी क्योंकि यह पैसा ऑनलाइन गेम तीन पत्ती में लगाया गया था और इसके बाद थर्ड पार्टी के खाते में ट्रांसफर हो गया था और मामला तत्काल और पुलिस की सक्रियता का रहा इसलिए 4 घंटे बाद पूरे पैसे खाते में वापस आ गए और ऑनलाइन ठगी से खाते से गया पैसा वापस मिल गया पीड़ित परिजनों ने पुलिस की कार्य की सराहना की है कहां एसपी धर्मराज मीणा और साइबर सेल की टीम यदि तत्परता से काम नहीं करती तो हमारे लिए बड़ी मुसीबत हो सकती थी

 

सावधानी बरतें खाता ओटीपी किसी को न दे


ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए परिवार के मुखिया संजय सिंह चौहान ने अपील की है कि मेरे बच्चों ने भूलवश ठगों के झांसे में आकर खाते नंबर दिए और उनके बताए अनुसार फोन पे पर क्लिक किया जिससे इतनी बड़ी रकम खाते से निकल गई थी लेकिन किसी को भी अपना खाता नंबर ओटीपी या उसके कहे अनुसार किसी s.m.s. पर रिप्लाई नहीं करना चाहिए क्योंकि ठग बड़े शातिर है और बड़ी सफाई से खातों से पैसे निकाल लेते हैं और ठगी के बाद परिजनों को पछतावा ही रह जाता है,संजय सिंह चौहान ने पन्ना पुलिस और साइबर सेल की सराहना की है कहा यदि एसपी धर्मराज मीणा और पूरी साइबर टीम सक्रियता से कार्य नहीं करती और हमारी मदद नहीं करती तो ठगी के पैसे वापस नहीं आते

पढ़े-लिखे बच्चों को ठगों ने बेवकूफ बनाया

ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग देश की दूर इलाकों में बैठकर मीठी बातें कर जब पढ़े-लिखे समझदार युवक युवतियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं तो भोले वाले ग्रामीणों का क्या हाल होगा कई बार ग्रामीणों को उचित पुलिस मदद भी नहीं मिल पाती इस कारण अपने खाते , ओटीपी,  आईडी, पासवर्ड में गोपनीयता बनाए रखें कभी किसी से यह जानकारी शेयर ना करें इसके लिए पुलिस के साथ सरकार भी जागरूकता अभियान चला रही है फिर भी ऑनलाइन ठगी के मामले प्रति दिन सामने आ रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है इतनी बड़ी रकम की ठगी होने के बाद पुलिस की तत्परता से पूरा पैसा वापस खाते में आ गया

 

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट और धन्यवाद का वीडियो

दिनांक – 01/08/21
*पन्ना पुलिस ने 04 घण्टे के अन्दर छात्रा के साथ हुये फ्रॉड में राशि वापस कराकर मानवता की मिशाल पेश की*

*• छात्रा द्वारा अपने बैंक खाते में पढ़ाई की फीस हेतु एकत्रित 96200 रूपये की राशि को जालसाज द्वारा OLX पर सामान खरीदने के नाम पर किया गया था फ्रॉड*

दिनांक 31/07/21 को फरियादिया अनुशा सिंह चौहान पिता संजय सिंह चौहान निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को लिखित आवेदन पत्र देते हुये शिकायत की गई थी जिसमें आवेदिका द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा पढ़ाई की फीस जमा करने हेतु मेरे बैंक खाता में 96200 रूपये की राशि एकत्रित की गई थी । आज दिनांक 31/07/21 के मेरे मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा OLX पर सामान खरीदने के बहाने कॉल किया गया और धोखे से मुझे पैसे भेजने के नाम पर मेरे खाते से अलग – अलग ट्रान्जेक्शन करते हुये मेरे खाते में जमा फीस की राशि में से कुल 96200 रूपये का फ्रॉड कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा तत्काल फरियादिया की शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस सायबर सेल पन्ना को निर्देशित किया गया पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार छात्रा के साथ हुये फ्रॉड में कार्यवाही करते हुये फरियादिया के साथ हुये फ्रॉड के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये 04 घण्टे के अन्दर राशि को फरियादिया के खाते में वापस कराया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये पूरी सायबर सेल टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर छात्रा अनुशा सिंह चौहान एवं छात्रा के पिता श्री संजय सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना को धन्यवाद दिया गया एवं अन्य लोगो को जागरूक करने हेतु 1 वीडियो फरियादिया के पिता द्वारा जारी किया गया ।

मंडोला गांव के युवक को जिंदा जलाने के आरोपियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी – BJP

जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी परिजनों से मिलने पहुंचे
–‐————-‐————————–

(शिवकुमार त्रिपाठी) जिले के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत मंडोला गांव के पास दो मोटर साइकिलों में एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित युवकों द्वारा एक युवक को मार कर जिंदा जलाने वाले आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे इलाके में असंतोष बढ़ता जा रहा है और पड़ोसी सतना जिले के लोग भी इस मामले में कूद पड़े हैं और नेतागिरी शुरू हो गई इस बीच भारतीय जनता पार्टी पार्टी के पदाधिकारी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष शतानंद गौतम के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी और दुखित परिवार को सांत्वना प्रदान की पीड़ित परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं मां का रो रो कर बुरा बुरा हाल है ऐसी स्थिति में दारुण दुख सुनकर सभी की आंखें नम हो गई इस बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम ने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है इस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी ने इस मामले में संज्ञान लिया है और उचित कार्यवाही करने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की है शतानंद गौतम ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से हमारी बात हुई है आरोपी चाहे जितने भी राजनीतिक संरक्षण के लोग हो पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है वही इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के उपाध्यक्ष रंजीत सरकार अमिता बागरी, वशिष्ठ उर्फ मनोज चौबे, मंडल अध्यक्ष ललित गुप्ता शैलेश अग्रवाल महामंत्री रमाकांत शुक्ला आशीष तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता चंचल जैन अजय पाठक नरेंद्र शुक्ला संदेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे

ज्ञात हो कि घटना बड़ी हृदय विदारक और घृणित है उमेश कुमार मिश्रा निवासी इटवा दुबहिया जिला पन्ना अपने दुपहिया वाहन से किसी काम से 25/07/21 को लग भग दोपहर 12 बजे ससुराल हथकुरी जा रहे थे देवेन्द्रनगर सलेहा मार्ग पर ग्राम मनटोला जहा पूरी वसाहट बागरी है। वहा मुख्य मार्ग के दोनो ओर बिल्कुल सडक से मकान बने हुए है। रोड अत्यंत संकीर्ण है इसके अलावा स्पीड ब्रेकर लगभग आठ जगह बने हुए है।अजनवी व्यक्ति के लिये बहुत ही धोखे होते है साथ ही गाँव के पास अंधा मोड़ भी है। महज इत्तेफाक था की आपस मे दुपहिया वाहन टकरा गये। चश्मदीदो का कहना है की बागरी युवक अपने सजातीय साथी के साथ जा रहे थे महज हलकी घटना से अक्रोशित युवको ने पहले लाठी ड़न्डो से बेदम पिटाई की लोगो का कहना है की इतना मारा की हाथ और पैर तोड दिये एक पैर शरीर से अलग हो गया।


हालत बिल्कुल नाजुक देख कर युवक को उठाकर बाईक के ऊपर लिटा कर टंकी से पैट्रोल छिडक कर आँग लगा दी। विस्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय जन प्रति निधि के अति करीबी लोग थे जिनके द्वारा सूचना पुलिस थाना देवेन्द्र नगर को दी गई जले युवक को मरणासन्न अवस्था मे बिरला अस्पताल भेजा गया। जहा उपचार के दौरान मौत हो गई।


आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें :- ब्राह्मण समाज

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सतना निवासी सक्रिय राजनेता राजेश दुबे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करने के बाद कहा कि बड़ी दुखद घटना घटी है जिसमें ब्राह्मण समाज के युवक को निशाना बनाया गया है राजनीतिक पकड़ रखने वाले आरोपियों को पन्ना जिले के में राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है जिला प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं कर रहा है राजेश दुबे ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की कहा यदि आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा और इसका परिणाम भाजपा कोरेगांव चुनाव में भुगतना पड़ेगा ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

पन्ना जिले की कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र का निधन

मिलनसार और प्रतिभावान था अनुराग

अनुराग दीप के जीवित अवस्था का चित्र

(शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेश पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र अनुराग दीप पाठक का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है 35 वर्षीय अनुराग दीप न्देवेंद्रनगर तहसील की देवरीगढ़ी हल्के में पटवारी पद पर पदस्थ थे उनका एक्सीडेंट देर रात मोहन निवास चौराहे में हुआ उन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया प्राथमिक उपचार चल ही रहा था कि हृदय गति रुक गई शारदा पाठक के परिवार में पड़े इस वज्रपात से पूरा परिवार टूट गया है

अनुराग

इस हृदय विदारक घटना से चाहने वालों मैं शोक व्याप्त हो गया जैसे ही इस घटना की जानकारी लगते ही  बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए अनुराग दीप की अंत्येष्टि सुबह स्थानीय मुक्तिधाम में की जाएगी नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा पाठक के 2 बेटे थे  होनहार अनुराग दीप उर्फ अन्नू ने अभी हाल में psc का प्री एक्जाम अच्छे नंबरों से पास की है मेंस की तैयारी कर रहा था,,वह मिलनसार और प्रतिभावान थे

पन्ना शहर के चारों मरीज

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में 1 माह से अधिक समय बाद फिर कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिससे स्वास्थ्य महकमे में फिर हड़कंप मच गया जहां अगस्त के महीने में कोरोना तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही थी वही इन 4 मरीजों के मिलने से इस संभावना को और मजबूत कर दिया है अनलॉक होने के बाद जहां लोग बेहद लापरवाह हो गए हैं वहीं कोरोनावायरस धीरे धीरे फिर पैर पसारने लगा है आज पन्ना शहर में चार नए मरीज पाए गए हैं जो बाहर किसी काम से गए थे और पन्ना लौट कर आए हैं इनका कोरोला टेस्ट कराया गया और सभी चारों मरीज पॉजिटिव पाए गए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस पांडे ने 4 मरीजों के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की है वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर  एलके तिवारी ने बताया कि सभी चारों मरीज से पन्ना शहर के रहने वाले हैं उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है LK तिवारी अपनी टीम के साथ कुपोषित क्षेत्र चांदमारी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे उन्होंने कहा की निश्चित ही पन्ना में मरीजों की संख्या बढ़ने के आसान है लिहाजा लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए यदि कोरोनावायरस से बचना है तो सभी लोगों को कोरोला एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाना होगा यानी मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है तभी लोग कोरोनावायरस से बच सकते हैं

 

सावधानी जरूरी

अनलॉक के बाद होटल दुकान बजाज ऑफिस और यहां तक कि उन सभी स्थानों में लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है जहां खूब भीड़ होती है इसी कारण शहर में कोरोना पहले की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए कोरोना से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है और मास्क लगाएंगे तभी इस खतरनाक महामारी से बच जाए पाएंगे क्योंकि पूरा देश तीसरी लहर की संभावना व्यक्ति कर रहा है पन्ना ने दूसरी लहर में खतरनाक परिणाम देखे हैं जिसमें कई परिवारों ने अपने परिजनों गार्जियंस को खोया है

सड़क पर लाश रखकर हंगामा और जाम

मंटोला के पास एक्सीडेंट,हुआ था, ,,,

दुबहिया निवासी उमेश मिश्रा की मौत 

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना नेशनल हाईवे 39 में 3 घंटे से युवक की लाश रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है और हंगामा कर रहे हैं देवेंद्रनगर के पास मंटोला के नजदीक जाम लगा हुआ है भारी हंगामे को देखकर पुलिस बल तैनात किया गया है ग्रामीण इस बात से आक्रोशित हैं कि बीते 2 दिन पूर्व हुए एक एक्सीडेंट में युवक को मारा गया था और इसके बाद गाड़ी में आग लगा दी और जल्दी गाड़ी पर उस युवक को फेंक दिया जिसकी इलाज के दौरान सतना में मौत हो गई है

घटनास्थल में बयान दर्ज कर ग्रामीणों को मनाने में जुटे पुलिस अधिकारी

उसी की लाश को रखकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं मृतक दुबहिया निवासी उमेश मिश्रा है  जबकि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया वह दोनोंं युवक राजनीतिक प्रभाव के बतलााए जा रहे हैं लाश रखकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे परिजन और ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज दर्ज करने मांग कर रहे हैं प्रशासन नेे परिजनों आश्वासन दिया है कि वैधानिक कार्यवाहीी की परिजनों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया गया है पर अभी भी जाम जारी रहा

मौके पर जानकारी देते हुए देवेंद्रनगर तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा

देवेन्द्रनगर तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजन कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है इसलिए उनको मनाने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं इस शर्त पर परिजन अंत्येष्टि करने को तैयार हो गए हैं जब सभी के बयान दर्ज कर लिए जाएंगे तो ग्रामीण मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे

 

 

 

3 आरोपियों को डबल उम्र कैद 2 को उम्रकैद

शिवकुमार त्रिपाठी

फाइल फोटो श्रेयांश और प्रियांश

चित्रकूट के बहुचर्चित मासूम अपहरण और हत्याकांड में अदालत ने  फैसला सुनाया है जिसमे सभी पांचों आरोपी पद्मकांत शुक्ला, रजीव तोमर, लकी तोमर, पिंटा यादव विक्रमजीत को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है, सतना के जिला अपर सत्र न्यायाधीश (ADJ) प्रदीप कुशवाह की अदालत ने सज़ा सजा सुनाते समय  रेयरेस्ट टू रेयर केस माना है, हत्यारों  ने 12 फरवरी 2019 को चित्रकूट में मासूम श्रेयांश व प्रियांश को अपहरण कर मौत के घाट उतारा था ।

चित्रकूट के सबसे बड़े और बहुचर्चित श्रेयांश  प्रियांश अपहरण कांड में सभी हत्यारों ने एक बद्ध होकर चलती हुई स्कूल बस से अपहरण कर लिया था और एक मोटरसाइकिल से दोनों बच्चों को लेकर भाग गए फिर नशा देकर बेहोशी की हालत में एक कमरे में बंद कर दिया था और कई दिन तक रखें रहे इसके बाद 20 लाख फिरौती वसूलने के बावजूद इन दोनों बच्चों की हत्या कर दी दिल दहला देने वाली घटना का तब खुलासा हुआ जब जंजीरों में बंधी हुई दोनों बच्चों की लाश बांदा के पास केन नदी की में पाई गई यूपी और एमपी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी चित्रकूट में इस घटना से हलचल पैदा हो गई थी और हालात बिगड़ने लगे जब लोगों का आक्रोश फूट कर सामने आने लगा लिहाजा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस ने इस बहुचर्चित मासूम अपहरण और हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया तब कहीं मामला खुल सका पिता बृजेश रावत चित्रकूट के चर्चित तेल व्यापारी है अपनी कठिन मेहनत से 20 साल में अच्छा रोजगार जमाया था, यही पैसा देखकर मुजरिमों ने इस हत्याकांड से पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया था सभी को इस फैसले का इंतजार था आज फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है

पार्टी अध्यक्ष के साथ चांदमारी बस्ती पहुंचे कांग्रेसी, बच्चो की मौत पर जताया शोक
मृत बच्चो के परिवारों को एक एक लाख रूपये की सहायता राशि मिले : श्रीमती पाठक
गरीब आदिवासियों को इंसाफ दिलाने के लिये संघर्ष करेगी कांग्रेस


ब्यू्यू्यू्य्यू्यू्््यू्यू्यू्यू्यू्य्यू्यू्््य

 

शिवकुमार त्रिपाठी

तीन मासूमों की एक हफ्ते के भीतर हुई मौत के बाद सुर्खियों में आये जिला पंचायत मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर से लगी चांदमारी बस्ती में निवासरत एक सवा दो साल के बच्चे की बीते दिवस मौत हो गयी, जिसके बाद इस बस्ती में फिर से मातम छाया हुआ है। जिस चौथे मासूम बच्चे की मौत हुई है वह कुपोषित तथा टीबी की बीमारी से पीडि़त था। छोटी सी आदिवासी बस्ती में निवासरत ७० से अधिक आदिवासी खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित पाये गये है आदिवासी बस्ती में सड़क, नालियां तथा सफाई के प्रबंध नही होने से गंदगी की वजह से गरीब आदिवासियों एवं उनके बच्चों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन ४ मासूम बच्चों की मौत हुई है उनमें से दो मासूम बच्चों को टीबी जैसी बीमारी का होना भी पाया गया है। आदिवासी बस्ती में अब तक ४ मासूमों की मौत के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक आज पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ चांदमारी बस्ती पहुंची जहां पर उन्होने गत दिवस मृत हुये बच्चे सत्यम आदिवासी के माता पिता से मुलाकात की तथा पूर्व में मृत तीन अन्य बच्चों के घर तक पहुंचकर दुख जताया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा ग्रामीण आदिवासियों से बातचीत की गई तथा कहा गया कि जिन बच्चो की मौत हुई है उसका कारण भूख और कुपोषण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जो अपने आप को मामा बताते है उनके राज्य में पन्ना शहर से लगी छोटी सी आदिवासी बस्ती के हालात सरकार की व्यवस्थाओं की कलई खोलने वाले है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा आदिवासी तथा गरीब भूखे न रहे इसके लिये खाद्य सुरक्षा कानून बनाया गया था किंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि इस छोटी सी बस्ती में ७० से अधिक ऐसे आदिवासी है जिन्हें आज तक खाद्यान्न नही मिला है उनके पास जरूरी कागजात तक नही बनाये गये है वृद्ध एवं वेवा महिलाएं कागजो के आभाव में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित हो रही है। चांदमारी बस्ती के साथ पूरे जिले में आदिवासियों एवं गरीबों के साथ इसी तरह से अन्याय हो रहा है। श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि हमारी सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग है कि चांदमारी बस्ती में निवासरत जिन बच्चों की असमय मौत हुई है उसकी उच्चस्तरिय जांच हो,दोषियों की जिम्मेदारी तय करते हुये उन पर कार्यवाही की जाये साथ ही साथ मृत बच्चो के परिवारों को एक एक लाख रूपये की कम से कम सहायता राशि दी जाये। साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जाये कि यहां पर रहने वाले लोगो एवं गरीब आदिवासियों के आधार कार्ड, समग्र आईडी, वोटर आईडी, बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र, जिन बेवा महिलाओं के पतियों के मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये जाये तथा बस्ती में बुनियादी सड़क पानी की व्यवस्थाएं की जाये तथा गरीब आदिवासियों के रोजगार के प्रबंध हों। उन्होने कहा कि सोमवार को इस पूरे मामलें को लेकर बस्ती के आदिवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी जिला कलेक्टर से मुलाकात करेगी। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के जनपद अध्यक्ष अजयगढ़ भरत मिलन पाण्डेय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैयाराजा, डीके दुबे, पवन जैन, मनीष मिश्रा, दीपक तिवारी, वैभव थापक, सुनील अवस्थी, इल्यास राईन(मिस्टर राईन), नृपेन्द्र सिंह, मृगेन्द्र सिंह, अक्षय तिवारी, रेहान खान, मनोज गुप्ता, मनोज त्रिपाठी, दारा आदिवासी, जयराम यादव, मनोस सेन, राजू यादव, सोलू पाण्डेय, देबू आदिवासी, राजाबाबू पटेल, सुनील रजक, सत्यम पाण्डेय, इजाज मोहम्मद, फैज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महारानी जीतेश्वरी को नही मिली जमानत, जेल पहुची

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गर्भग्रह में घुसकर आरती बुझाने और व्यवधान डालने की मामले में कैमरे में सरेआम कैद हुई जीतेश्वरी कुमारी को जेल की हवा खानी पड़ी है है मंदिर के सबसे बड़े पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर पन्ना राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी अचानक चौर डुलाने के दौरान गर्भगृह में घुस गई और उन्होंने अमर्यादित आचरण किया जिससे लोगों में भारी आक्रोश है, देर रात घटित इस घटना से पन्ना में हर जगह राजपरिवार की थू-थू हो रही है और इस प्रतिष्ठित परिवार की इज्जत को धक्का लगा है क्योंकि जन्माष्टमी के दौरान यह घटना घटी जब भारी संख्या में मंदिर परिसर में श्रद्धालु मौजूद थे वह अचानक चौर हिलाकर पुजारी से अभद्रता करने लगी और बदसलू की

इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं और पुलिस ने किसी तरह से जीतेश्वरी कुमारी को बाहर निकाला जिस पर मुसद्दी और श्रद्धालुओं ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है धारा 295A तथा 353 यानी शासकीय कार्य में बाधा और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया गया है

 

ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर के गर्भ ग्रह में घुसकर उपद्रव करने के मामले में गिरफ्तार पन्ना राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को जेल भेज दिया गया है पुलिस ने आज शासकीय कार्य में बाधा एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर  सीजेएम की अदालत में पेश किया  और उनके अपराध की हिस्ट्री भी लगाई गई जिस पर विचरण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत खारिज करते हुए जेल भेज दिया अब कम से कम तीन दिन  जेल में ही बिताने पड़ेंगे
कभी डायमंड किंग के नाम से मशहूर इस राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी आए दिन अभद्र आचरण करती रहती हैं इसी का परिणाम है कि इन्हें दूसरी बार अब जेल जाना पड़ा है उनके वकीलों ने खूब अरगुमेंट की पर न्यायालय ने उनके व्यवहार और प्रवृत्ति को देखते हुए जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया इस बीच जीतेश्वरी कुमारी ने कहा कि मुझे षड्यंत्र के तहत फसाया गया है

उनके वकील मुन्नालाल अवस्थी ने बताया  कि हमने प्रयास किया पर हमारे क्लाइंट की जमानत निरस्त कर दी गई है अब पुनः अग्रिम अदालत में जमानत पेस करेंगे हमें उम्मीद है कि अगली अदालत से जमानत मिल जाएगी

ज्ञात हो की सबसे प्रसिद्ध मंदिर में जीतेश्वरी कुमारी द्वारा किया गया आचरण की हर जगह निंदा हो रही है लोगों में भारी आक्रोश है अभद्र आचरण की आदि जीतेश्वरी कुमारी को ऊपरी अदालत से जमानत नहीं मिल जाती तब तक पन्ना अप जेल में ही रहना पड़ेगा

 

•जीतेश्वरी को नहीं है पछतावा जेल जाते समय कहा षड्यंत्र के तहत फसाया

महाराज स्वर्गीय राघवेंद्र सिंह जूदेव की मृत्यु के बाद इस परिवार के विवाद थमने की उम्मीद जगी थी उन्होंने जीते जी माँ राजमाता दिलहर कुमारी एवं पत्नी जीतेश्वरी कुमारी के बीच सुलह कराने की खूब प्रयास किए पर वह एकता नहीं करा पाए यह परिवार राजमाता दिलहर कुमारी ,जीतेश्वरी कुमारी ,राजकुमारी कृष्णा कुमारी एवं स्वर्गीय महाराज लोकेंद्र सिंह जूदेव के बीच हमेशा विवादों में बना रहा लेकिन अब इस विवाद के थमने की उम्मीद थी उनके पुरुष उत्तराधिकारी छत्रसाल हैं जो सभी को साथ में लेकर चलने का प्रयास करते हैं पर जीतेश्वरी कुमारी अपने परिवार में लड़ते-लड़ते अचानक मंदिर में अभद्र आचरण कर बैठी जिससे श्रद्धालु और आम लोगों में भारी आक्रोश है इस परिवार में हमेशा विवाद तो होते रहे हैं मां- बेटा, पिता -पुत्र, भाई -बहन ,चाचा -भतीजे , सास बहू के रिश्ते तो तार तार होते रहे हैं लेकिन अब भगवान की आस्था को भी इन्होंने तार तार कर दिया जिससे श्रद्धालु दुखी है हर जगह जीतेश्वरी कुमारी के इस कृति की निंदा हो रही

 

पुरानी खबर  भी पढ़े

राजमाता दिलहर कुमारी ने किया था जमानत का विरोध

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को 5 दिन बाद जमानत मिल गई है जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से आज फैसला आया है शाम को अदालत ने जमानत देने का जैसे ही आदेश पारित किया जिसके बाद महारानी जीतेश्वरी कुमारी के परिजनों खुशी की लहर दौड़ गई महारानी के वकील एम एल अवस्थी एवं बृजभान यादव ने बताया कि आज शाम डीजे कोट से जमानत पर रिहा करने आदेश पारित किया गया है आज शाम को ही महारानी पन्ना जेल से 27 जुला2021  को जेल से बाहर आ गई 

अभिरक्षा में जीतेश्वरी कुमारी

 

 

क्या था मामला,, पूरा घटनाक्रम

 

राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को जमानत नहीं मिली है इस कारण उन्हें अब 26 जुलाई तक जेल में ही रहना होगा उनके वकीलों ने जमानत कराने की खूब कोशिश की पर भी सफल नहीं हुए क्योंकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश छुट्टी पर है इस कारण उनकी जमानत पर सुनवाई ही नहीं हो सकी अब 26 जुलाई 2021 को ही जमानत पर सुनवाई होगी महारानी के वकील एम एल अवस्थी ने बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश की छुट्टी में होने के कारण हमने एडीजे न्यायालय में बेल एप्लीकेशन लगाई थी पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया इस कारण जमानत आवेदन पर विचार ही नहीं हुआ हमारे मुवक्किल को आगे जेल में ही रहना पड़ेगा वकील एमएल अवस्थी ने कहा की बहुत छोटा मामला है पुराना पारिवारिक विवाद है हमारी मुवक्किल की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए परिवारी जनों ने षड्यंत्र रचा है और मेरी मुवक्किल को प्रताड़ित किया जा रहा है उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार को जमानत अवश्य मिल जाएगी

पन्ना राजपरिवार का विवाद फिर सामने

महाराजा यादवेद्र सिंह की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहे हैं वंशज

 

महारानी जीतेश्वरी कुमारी गिरफ्तार, जमानत न मिलने से पहुंची जेल

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में जीतेस्वरी

 करोड़ों के हीरो केे मालिक पन्ना राजपरिवार का संपत्ति विवाद कोई नई बात नहीं है बीते दो दशक से वरिष्ठ सदस्य आमने-सामने हैं लेकिन महाराजा की मौत के बाद कुछ दिनों की शांति के बाद यह विवाद फिर सामने आया है जिसमें पन्ना राजपरिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य राजमाता दिलहर कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने महारानी जीतेेश्वरी कुमारी , उनके पति महाराज राघवेंद्र सिंह, पुुत्र , बेटियों और अन्य लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट ,गाली-गलौज ,धमकी घर में अवैध प्रवेश सहित विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया है जिसमें जीतेश्वरी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया  और पुलिस नेे इन्हें न्यायालय में पेश किया  है जहांंं सीजेएम की अदालत नेेेेेेे जमानत खारिज करते न्यायिक अभिरक्षा में भेेज दिया

फाइल फोटो – राघवेंद्र सिंह एवं जीतेश्वरी कुमारी

क्या हुई FIR

राजमाता दिलहर कुमारी ने एक माह पूर्व कोतवाली पन्ना में FIR दर्ज कराई है कि शराब के नशे में एक राय होकर छह आरोपी आए और उनके घर में प्रवेश कर दरवाजे, पाइपलाइन में तोड़फोड़ की तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए हाथ में अवैध कट्टा लिए हुए थे जिससे उनको जान का खतरा है यह रिपोर्ट एक मां दिलहर कुमारी ने अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह, पुत्रवधू जितेशवरी कुमारी, एकमात्र नाती एवं 2 नातिनो के खिलाफ लिखाई है जिसमें एक अन्य आरोपी सलीम खान भी हैं जो जितेशवरी कुमारी का खास है जिसे पहले गिरफ्तार कर लिया गया था अब जमानत पर रिहा है

अभिरक्षा में जीतेश्वरी कुमारी

वही गिरफ्तारी के बाद जीतेस्वरी कुमारी ने  मामले को झूठी  कार्यवाही बताया है कहा साजिश के तहत कार्यवाही की जा रही जमानत खारिज होने और  जेल भेजे जाने के बाद उनके वकील एम एल अवस्थी एवं बृजभान यादव ने बताया कि

विवाद की एक और किरदार कृष्णा कुमारी

फाइल फोटो कृष्णा कुमारी

पन्ना राजपरिवार का विवादों से चोली-दामन का साथ हो गया है झगड़ा-फसाद आम बात है कई बार मामले थानों से से होते हुए न्यायालयों तक पहुंची जिसकी कई किरदार है जिसमें एक अहम किरदार पन्ना राजपरिवार की राजकुमारी कृष्णा कुमारी भी है जो महाराजा राघवेंद्र की बहन एवं महाराज राजमाता तिलहर कुमारी की पुत्री है जो अपने मां के साथ ही रह रही हैं और संपत्ति में अधिक अपना अधिकार जताती है राजकुमारी कृष्णा कुमारी की शादी 1995 में कोटी हिमाचल प्रदेश में हुआ था शादी के कुछ समय बाद से ही पारिवारिक कलह शुरू हो गई और 10 बर्ष मैं ही उनकी शादी टूट कर तलाक हो गया वे आकर पन्ना में रहने लगी मां उन्हें संपत्ति का हिस्सा देखना चाहती है पर भाई और भाभी को रास नहीं आ रहा इस कारण और भी विवाद होते रहते हैं इसलिए राज महल की विवादों में कृष्णा कुमारी का अहम किरदार होना भाभी बताती रही है विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब बाहरगंज कोठी में जीतेश्वरी कुमारी ने कृष्णा कुमारी के साथ मारपीट की और बाल पकड़कर सर दीवाल पर मार दिया इस मामले में जीती श्रीकुमारी को छह माह की सजा भी हुई थी जो बाद में ऊंची अदालत से बरी हो गई कृष्णा कुमारी राजमाता दिलहर कुमारी इस सबसे चहेती है

 

महारानी के अधिवक्ता MLअवस्थी एवं बृजभान यादवमहारानी जितेशवरी कुमारी अपने महल में थी तब झूठा मामला दर्ज करा दिया गया उनको राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की नियत से और छवि को खराब करने के उद्देश्य झूठा मामला दर्ज कराया है जितेशवरी कुमारी के वकील बृजभान यादव ने आगे कहा कि गिरफ्तारी के बाद प्रताड़ित किया गया है और शरीर में चोट के निशान है उन्होंने कहा कि हमारे मुवक्किल को परेशान और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य साजिश रची जा रही है हम आज ही ऊपरी अदालत में जमानत की अर्जी दे रहे हैं

क्या है राज परिवार का संपत्ति विवाद

फाइल फोटो राजमाता दिलहर कुमारी

पन्ना राजपरिवार आजाद भारत के पूर्व एक प्रतिष्ठित राजपरिवारो में था इनकी धाक दूर-दूर तक थी महाराजा छत्रसाल के वंशजों के पास हीरो की अकूत संपत्ति है इसी संपत्ति को पाने के लिए सभी सदस्य एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं जिसको लेकर मां-पुत्र, सास – बहू , देवर और भाभी का परिवार आपस में लड़ रहा है राजमहल के अलग-अलग हिस्से में इन लोगों का कब्जा है और कई मामले पन्ना के न्यायालयों में विचाराधीन हैं

राजपरिवार का इतिहास

फाइल फोटो – दिलहर कुमारी की पुत्री राजकुमारी कृष्णा कुमारी

महाप्रतापी, बुंदेलकेसरी महाराजा छत्रसाल के वंशज पन्ना राजपरिवार के अंतिम वैधानिक शासक महाराज यादवेंद्र सिंह थे उनके पुत्र नरेंद्र सिंह जूदेव की अच्छी प्रतिष्ठा रही उनके दो पुत्र महाराज मानवेंद्र सिंह और लोकेंद्र सिंह हुए, मानवेंद्र सिंह की पत्नी राजमाता दिलहर कुमारी है जिनकी दो संताने महाराज राघवेंद्र सिंह एवं राजकुमारी कृष्णा कुमारी है दिलहर कुमारी की बहू जीतेस्वरी कुमारी और उनकी तीन संताने 1 पुत्र एवं दो पुत्रियां है वही महाराज नरेंद्र सिंह के दूसरे पुत्र लोकेंद्र सिंह थे जिनकी मृत्यु 2020 में हुई पन्ना टाइगर रिजर्व के संस्थापक, सांसद और विधायक हुए उनकी पत्नी महारानी इंदिरा कुमारी एवं पुत्री कामाख्या कुमारी है जो नागौद राजपरिवार से ताल्लुक रखती है वर्तमान में राजमहल की संपत्ति मैं दावा करने वाले तीन गुट है पहला गुट दिलहर कुमारी और कृष्णा कुमारी का है कृष्णा कुमारी तलाक के बाद अपनी मां के साथ मुख्य महल में रह रही है, दूसरा गुट राघवेंद्र सिंह और जितेशवरी कुमारी तथा तीसरा गुट लोकेंद्र सिंह की पत्नी इंदिरा कुमारी एवं कामाख्या कुमारी का है जो राज महल और इनकी संपत्तियों में अपना अधिकार जता रहे हैं इसी को पाने के लिए इस प्रतिष्ठित परिवार के लोग आमने सामने हैं इनकी प्रतिष्ठा राजमहल की चार दिवारी लांघ सड़कों पर आ रही है 

विवादों का इतिहास

फाइल फोटो - स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह जूदेव

फाइल फोटो महाराज लोकेंद्र सिंह जूदेव

-संपत्ति को लेकर पन्ना का यह सबसे प्रतिष्ठित परिवार बीते दो दशक से एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है इस परिवार में मां- बेटा, सास-बहू, भाई-बहन के भी रिश्ते तार-तार हो रहे है क्योंकि इसके पूर्व भी कई बार ऐसी मारपीट गाली-गलौज उपद्रव, संपत्ति हड़पने के आरोप लगते और लगाते रहे हैं जिसमें मां दिलहर कुमारी की  शिकायत पर बेटा राघवेंद्र 1 वर्ष तक तिहाड़ जेल में रहा है इसी तरह मारपीट के एक मामले में जीतेश्वरी कुमारी को पहले सजा हुई बाद में ऊपरी अदालत से बरी हो गई

फहग्

लोक अभियोजक द्वारा मामले की दी गई जानकारी

 

कार्यालय-जिला लोक अभियोजन अधिकारी,जिला-पन्‍ना के मी.से.प्र./सहा.जि.लो.अभि.अधि., के द्वारा बताया गया कि,न्‍यायालय श्रीमान् मुख्‍य न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी पन्‍ना, द्वारा सुनवाई करते हुये आरोपी जीतेश्‍वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त किया गया।

पुरुषोत्तमपुर उप जेल में कैद महारानी ।

अभियोजन के अनुसार,फरियादिया राजमाता पन्‍ना राज परिवार श्रीमति दिल्‍हर कुमारी पति स्‍व.श्री मानवेन्‍द्र सिंह जू देव उम्र 75 वर्ष निवासी राजम‍ंदिर पैलेस पन्‍ना अपने स्‍टाफ सुरक्षा गार्ड राकेश तिवारी एवं सुरेन्‍द्र सिंह के साथ थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र अपने पुत्र श्री राघवेन्‍द्र सिंह महरानी पुत्रवधू जीतेश्‍वरी देवी एवं पोत्र एवं पौत्रियो तथा सहयोगियों सलीम खान द्वारा दिनांक 19.06.2021 की अर्द्धरात्रि 3 बजे राजमाता के निवास परिसर राजम‍ंदिर पैलेस में गह अतिचार करते हुये नशे की हालत में हाथ में कटटा लेकर गाली गलौच करते हुये महल के दरवाजों व पानी की सप्‍लाई की तोडफोड एवं चौकीदार के साथ मारपीट एवं जान से मार देने की धमकी देने संबंधी प्रस्‍तुत किया। जिस पर थाना कोत. पन्‍ना में अपराध क्र. 597/2021, अन्‍तर्गत धारा 147,148, 149,294,323, 506,458,427 भा.द.सं. एवं 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट के अन्‍तगर्त दर्ज किया तथा विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया। माननीय न्‍यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।

एक आरोपी को मिली जमानत

जमानत में रिहा होने के बाद अपने वकील के साथ सलीम खान1 माह पूर्व दर्ज हुए इसी मामले में सह आरोपी सलीम खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसको 3 दिन पूर्व जमानत मिल चुकी है अब वह न्यायिक अभिरक्षा से बाहर ह

 

भगवान जगन्नाथ पहुंचे गर्भ ग्रह

पहुंचते ही बरसात शुरू

झमाझम बारिश की उम्मीद

भगवान जगन्नाथ की नयनाभिराम झांकी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा की शुरुआत राजाशाही जमाने से हुई है पूरे बुंदेलखंड की प्रथम रथ यात्रा डेढ़ सौ से अधिक वर्ष पुरानी है जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर शुरू हुई इस रथयात्रा का महत्व पूरी के बराबर है बुंदेलखंड के लोग जो जगन्नाथपुरी नहीं जा पाते वह यहां अवश्य आते हैं इस रथयात्रा से कई आस्था और किंबदंती या भी जुड़ी है माना जाता है कि जब भगवान का रथ निकलता है तो बारिश अवश्य होती है भले थोड़ा क्यों न हो लेकिन जब विवाह के बाद भगवान वापस गर्भग्रह में जाते हैं तो झमाझम बारिश शुरू हो जाती है ऐसा ही आज भी हुआ जैसे ही जगत के नाथ दिवाले मैं पहुंचे उमड़ घुमड़ कर बदरा बरसने लगे और बरसात शुरू हो गई शुरू हुई

जोरदार बारिश से उम्मीद

भगवान की गर्भ गृह में पहुंचने से उम्मीद लगाई जा रही है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अब जोरदार बारिश  होगी क्योंकि बीते डेढ़ माह से पन्ना में बिल्कुल भी पानी नहीं बरस रहा है तालाब सूखे पड़े हैं लोगों को आषाढ़ के महीने में भी पीने के पानी की किल्लत है ऐसे में जब भगवान गर्भ गृह में पहुंच गए हैं और चतुर्मास शुरू हो गया तो जोरदार बारिश होगी इसके लक्षण भी दिखाई देने लगे हैं

 

झूठी हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणियां

बीते कई दिनों से मौसम विभाग पन्ना शहर में जोरदार बारिश अनुमान बता रहा है लेकिन सभी झूठी साबित हो रही है कई दिनों से लोग टकटकी नगर लगाए बैठे थे पर पानी नहीं बरस रहा था लेकिन जैसे ही आज भगवान जगन्नाथ अपने मंदिर के अंदर गर्भ गृह में पहुंचे जोरदार बारिश शुरु हो गई जो कई दिनों तक चलने की उम्मीद है ज्ञात हो कि पन्ना जिले में रथयात्रा का बड़ा महत्व है इसी रथयात्रा से ही किसान अपनी खेती की शुरुआत करते हैं और रथ यात्रा का ही महत्व है की खेती के लिए अच्छी और जोरदार बारिश होती है उसकी उम्मीद की जा रही है