ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

किसान और बेरोजगारों ने भूमि अधिग्रहण के बदले माँगी नौकरी,,, नारेबाजी, प्रदर्शन और कलेक्टर को ज्ञापन,, काम रोकने की धमकी

नियमानुसार नौकरी दिए जाने की मांग

जिले में दो नीतिया अपना रहा है रेलवे विभाग

संसद के आश्वासन और वादे  का असर नहीं

किसानों और बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम चल रहा है । जिसमे किसानो की भूमि का अधीग्रहण किया गया था । और किसानों को या किसानों के आश्रितों को रेलवे में नोकरी देने का अस्वासन दिया गया था । लेकिन किसानों ने बताया कि रेलवे विभाग अब अपने वादे से मुकर रहा है । और किसानों को नोकरी नही दी जा रही है । जिससे किसानों में आक्रोश का माहौल है । और कई बार जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन के माध्यम से किसानों की इस गंभीर समस्या के विषय मे अवगत भी करा दिया है । लेकिन आज दिनांक तक किसानों की समस्या का कोई निदान नही किया गया है । इसलिए आज फिर रेलवे में भूमि अधिग्रहित से प्रभावित किसानों ने एकजुट होकर पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से रेलवे में किसानों को या उसके आश्रितों को नोकरी दिलवाने की मांग की है । वही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने के साथ साथ रेलवे का काम रुकवाने की चेतावनी दी है ।किसानों ने साफ तौर पर इस बार जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जबतक रेलवे विभाग से किसानों को नोकरी दिलवाने का मामला नही सुलझाया जाता तबतक पन्ना जिले में रेलवे का कोई काम नही होगा । हालांकि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने   बात गंभीरता से सुनते हुए किसानों को रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित कार्यवाही व किसानों के हित में काम करने का अस्वासन दिया है ।वही ज्ञापन में रेलवे में भूमि अधिग्रहित किसानों के साथ साथ किसान नेता भी शामिल रहे ।

 

 क्या है मामला

 

दरअसल पन्ना जिले में ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन  के  चतुर्थ फेज में पन्ना में भूमि अधिग्रहण का काम किया गया है जिसमें देवेंद्रनगर तक जो भूमि का अधिग्रहण हुआ उन्हें नौकरी दिए जाने की लिस्ट जारी हो गई और सत्यापन का कार्य किया जा रहा है पर पन्ना में 2017 में भूमि का अधिग्रहण किया गया और मुआवजा राशि खाते में लेट भेजी गई इसी दौरान 11 नवंबर 2019 को एक पत्र लिख रेलवे विभाग में नौकरी न देने की बात कह दी किसानों का कहना है कि जब हमारा 2017 में भूमि का अधिग्रहण हो गया था तो 2019 का आदेश कैसे लागू हो सकता है पर रेलवे विभाग मनमानी कर रहा है पहले तो जबलपुर और भोपाल में फार्म ही नहीं लिए जा रहे थे जिन किसानों ने फार्म जमा किए हैं उन्हें उनके आवेदन पर विचार न करने का पत्र जारी कर दिया गया जिससे किसान आक्रोश में है

सांसद विष्णु दत्त शर्मा से कई बार किसान मिले और बेरोजगारों ने अपना दर्द सुनाया सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेलवे को पत्र लिखा पर उनकी बातों और पत्रों को अनदेखा कर रेलवे नौकरी देने की से मुकर रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है अब नाराज लोग रेलवे का काम रोकने की धमकियां दे रहे हैं जिले में जिस तरह से रेलवे विभाग ने 2 तरीके की नीति अपनाई है वह गलत है अतः जनप्रतिनिधियों को आगे आकर किसानों का दर्द सुनना चाहिए और बेरोजगारों को भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार दिलाने की नीति का पालन कराना चाहिए


टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित 

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस कर रही है है किसानों को गुमराह,,  किसानों के हित में है बिल

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आज किसान सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के किसान शामिल हुए यूं तो सभी ब्लाकों में किसान सम्मेलन आयोजित किए गए थे पन्ना इसमें खास था क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे उन्होंने किसानों को कृषि बिलों की फायदे की बारीकी से जानकारी दी

इसी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन के माध्यम से संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय दुगनी हो अब तक जो हमने एमएसपी पर खरीदी की है कभी कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई हमने सबसे ज्यादा फसल का रेट दिया है हम लगातार किसानों को सशक्त बनाने की कदम उठा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अपने घोषणापत्र में किसान हित की बात करते थे वही आज किसानों को गुमराह करने में लगे हैं मैं कभी भी अन्नदाता किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली बात नहीं सोच सकता प्रधानमंत्री ने कहा जिस तरह गंगा का जल पवित्र है नर्मदा का पानी शुद्ध है उसी तरह मेरी और मेरी सरकार की आत्मा किसानों के प्रति पवित्र है मैं कभी भी किसान के विरोध में कोई बात नहीं सोच भी नही  सकत

यही बातें मंच से मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी कही उन्होंने कहा कि किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है भाजपा सरकार ने सोच-समझकर किसानों को फायदा देने वाला बिल पहुंचाया है इस बिल के माध्यम से किसानों का विकास होगा फसलों को उचित मूल्य मिलेगा किसान जहां चाहेंगे जब चाहेंगे वहां का फसल भी सकेंगे बृजेंद्र सिंह ने आगे कहा की किसानों की जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें हम दूर कर रहे हैं लेकिन सीधे सच्चे किसानों को कांग्रेस पार्टी के नेता गुमराह करने में लगे हुए हैं इतना अवश्य है इस बिल के माध्यम से जो किसानों की फसलों में बिचौलिए पल रहे थे वह भेजा मुनाफा नहीं कमा पाएंगे इसलिए जो घोटाले की सरकार हुआ करती थी उन्हें बिचौलिए की भूमिका नहीं मिल पा रही है इसलिए उनके पेट में चूहे लौट रहे हैं

बृजेंद्र सिंह ने किसानों से आह्वान किया कि जो कृषि बिल है उनका समर्थन करें और इसी बिल के माध्यम से ही खेती लाभ का धंधा बन पाएगा हमारा प्रयास है कि जिस तरह से सरकारी नौकरी पेशा व्यक्ति का लड़का सरकारी नौकरी चाहता है और किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता लेकिन हम उसे इतना कारगर बना देंगे कि किसान का बेटा भी किसान बनने की सोचने लगेगा मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी भाजपा नेता ब्रजेन्द्र गर्ग,कमल लालवानी,  कलेक्टर संजय मिश्र सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हो बातें सुनने के लिए जिले की सभी प्रमुख अधिकारी किसान और प्रबुद्ध जन मौजूद थे

स्वतंत्र अवस्थी को मिले 499 वोट,,,(मो-8770087723)

दीपक तिवारी बने किंगमेकर

दूसरे में रहे  अक्षय तिवारी

ब्लॉक अध्यक्ष के लिए 200 से अधिक वोटों से जीते सौरव पटेरिया

(शिवकुमार त्रिपाठी)  कांग्रेस पार्टी के लंबे समय से चल रही चुनाव प्रक्रिया अंततः आज पूर्ण हो गई युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव में एक माह की गहमागहमी के बीच आज परिणाम घोषित किए गए हैं जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार पन्ना जिले के लिए जिलाध्यक्ष के जो परिणाम सामने आए हैं उसमें स्वतंत्र अवस्थी निवासी बड़ा बाजार पन्ना को युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है स्वतंत्र अवस्थी को 499 वोट मिले वही दूसरे स्थान पर  अक्षय तिवारी रहे जिसको 423 वोट मिले हैं और और 327 वोट पाकर मृगेंद्र सिंह गहरवार तीसरे स्थान पर रहे इसी तरह पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दूसरों की वोटों से अधिक अंतर से सौरव पटेरिया अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं

इसी चुनाव में अंकित शर्मा को युवक कांग्रेस का महासचिव चुना गया है

 

 

ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई

 

कांग्रेस पार्टी ने अपने जमीनी स्तर पर संगठन खड़ा करने के लिए युवाओं के बीच चुनाव संपन्न कराए हैं अभी तक जो प्रभारी या कार्यकारी अध्यक्ष हुआ करते थे उनके स्थान पर निर्वाचित अध्यक्ष चुने जाने के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का उपयोग किया गया जिसमें एक सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन वोट डाले जाने थे और जो सदस्य थे उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रहा था इसलिए आधुनिकता  के साथ युवाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार संगठन के पदाधिकारियों का वोट करा कर निष्पक्ष रूप से अध्यक्ष चुनने का फैसला किया है जो रिजल्ट सामने आए हैं उससे अब तय है कि कांग्रेश भी जमीनी स्तर पर अपना संगठन खड़ा करने के लिए आगे आ रही है

 

बागेश्वरधाम भक्त मंडल ने गौशाला में भ्रमण कर गायों को भूसा किया दान 

गौ सेवा का संकल्प लिया

 पन्ना के बागेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा आज पन्ना की अनाथ गायों के लिए संचालित बाईपास में गौ सदन का भ्रमण किया और गायों के लिए भूसा दान करने के साथ ही गौशाला की गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही सभी सदस्यों ने जिले में गौ संरक्षण के लिए काम करने और गोवंश की सेवा का संकल्प लिया बीते दिनों बैठक में तय हुआ था कि जिले में संचालित गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं है गाय भूखी परेशान रहती हैं कई ग्राम पंचायतों में जो गोशाला खोली गई है उनमें मवेशी भी नहीं रखे जाते इस स्थिति को देखते हुए भक्त मंडल ने गौ संरक्षण में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया है इसी क्रम में आज बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने एकत्र होकर शहर की गौशाला में भूसा दान करने के साथ जिले की अन्य गौशालाओं में नियमित भ्रमण करने की बात कही साथ ही यहां पहुंचे कई सदस्यों ने   कि वर्तमान में जो लोग सेवा दे रहे हैं अभी निशुल्क रूप से कार्य कर रहे हैं ऐसे में हम लोग भी समय निकालकर गोसेवा करेंगे और साफ-सफाई के साथ गोवंश को भोजन देने का काम करेंगे अब भक्त मंडल नियमित रूप से गायों की सेवाओं के लिए आगे आएगा
ज्ञात हो कि आए बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द कृष्ण जी महाराज ने  इच्छा प्रकट की थी कि पन्ना में यहां का शिक्षण मंडल गोवंश के संरक्षण और धर्म संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए आगे आए और कार्य करें  क्योंकि भगाए भारतीय संस्कृति में प्रमुख तो है ही प्राकृतिक संतुलन के लिए भी जरूरी है गाय सेवा करने वाले वक्त निरोगी रहते हैं गायों से की सेवा से घर मे समृद्धि आती है प्रमुख रूप से दीपक उपाध्याय,  अनंत प्रकाश चतुर्वेदी, सुननु गुप्ता, सतानंद गौतम, राम अवतार पाठक, शिवकुमार त्रिपाठी कल्लू रावत   नरेंद्र शुक्ला, बबलू खरे , संजय सेठ अशोक कुमार अरविंद कुमार गुप्ता  पप्पू जी अभिषेक खरे,  कुंज बिहारी शर्मा सहित बैठक में प्रमुख  लोग  मौजूद रहे

गौशाला की  व्यवस्था में हुआ है सुधार

 पन्ना की बाईपास में संचालित गौ सदन में इस समय 120 गए हैं नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा संचालित अनाथ गोवंश की इस गौशाला में पहले स्थिति बहुत खराब थी भूख और प्यास से कई जानवर तड़प कर मर जाते थे ऐसे में नगर की कुछ युवकों ने समिति बनाकर निशुल्क रूप से सेवा करना शुरू किया है जिसमें 10  गो सेवक नियमित सुबह-शाम और दोपहर चारा भूसा साफ सफाई कर गायों की सेवा करते हैं जब से इन लोगों ने निशुल्क रूप से यहां सेवाएं देना प्रदान की है तब से गायो की स्थिति में सुधार हुआ है और गौशाला की व्यवस्थाएं अच्छे से संचालित होने लगी है पानी के लिए बोर करा दिया गया है और इस समिति के सदस्य हरी घास उगा कर गाय और बछड़ा को खिलाते हैं इन्हीं के साथ भक्त मंडल के सदस्य भी सेवाएं देंगे उम्मीद है पन्ना में गोवंश की अच्छे से सेवा होगी गौशाला में सेवा करने वाले  लोग दुर्घटनाग्रस्त घायल हुई गायों को लाकर इलाज और शिवा का भी काम करते हैं

 जिले में ग्राम पंचायतों में खोली गई गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं 

 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गौशाला खोली गई हैं जहां तार वारी लगा दी गई पर गाय नदारद हैं जगह-जगह आवारा गाय घूमती मिल जाएंगी पर इनको गौशालाओं में इन्हें नही रखा जाता है न खाना दिया जाता है इसलिए भक्त मंडल पूरे जिले में सभी गौशालाओं की जानकारी जुटाकर नियमित रूप से यहां भ्रमण करेगा उनकी दशा को समाज के सामने उजागर करेगा जिससे यहां होने वाला का दुरुपयोग ना हो और गायों की सेवा हो सके गाय सेवा और इनकी व्यवस्था में सुधार करने का संकल्प बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने लिया है

बागेश्वर धाम भक्त मंडल की बैठक संपन्न 

पद्मावती देवी मंदिर में हुई बैठक 

गोवंश के संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प

(शिव कुमार त्रिपाठी) पन्ना में श्री बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल की बैठक आज पद्मावती देवी मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें शिष्टमंडल ने पहली बैठक में   आयोजित की गई जिसमें शिशु मंदिर की गतिविधियों और आगे की जाने वाली कारों पर चर्चा की गई जैसा कि महाराज श्री की मंशा है कि लोगों को दैहिक दैविक और 

(more…)

 

पन्ना शहर का सुनियोजित विकास हमारी जिम्मेदारी : मंत्री

इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम में भूमिपूजन उपरांत सम्बोधित करते खनिज मंत्री।


 मंदिरों के शहर पन्ना को साफ सुथरा और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पन्ना शहर का सुनियोजित विकास हो, यह हमारी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन हर हाल में किया जायेगा, क्योंकि यहां की जनता ने हमें इसी मंशा से चुना है ताकि पन्ना का विकास हो। यह बात प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को शहर के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम में अधोसंरचना विकास कार्य के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण व समय-सीमा में पूरे हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पन्ना महज नाम के लिए स्मार्ट सिटी न हो यहां उसके अनुरूप काम दिखना भी चाहिए।

खनिज मंत्री ने कहा कि शहर के सभी मुक्तिधामों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना तथा वहां का विकास हमारी प्राथमिकता है। यही वह स्थान होता है जहां आकर जीवन की वास्तविकता का बोध होता है। यह स्थल बुनियादी सुविधाओं से युक्त तथा यहां की आबोहवा और वातावरण ऐसा होना चाहिए कि लोग कुछ समय यहां शांतिपूर्वक बैठकर जीवन की सच्चाई से रूबरू हो सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक दिन सभी को यहां आना है, इसीलिए इस स्थल को धाम कहा जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर व नगर पालिका के प्रशासक संजय कुमार मिश्रा की ओर मुखातिब होकर कहा कि नई परिषद बनने से पहले मुक्तिधाम के कार्य पूरे हो जाएं इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएं। मंत्री श्री सिंह द्वारा आज वार्ड क्रमांक 11 आगरा मोहल्ला के मुक्ति धाम में 34.70 लाख रूपये की लागत से पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, बाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य, वेटिंग ऐरिया शेड निर्माण कार्य एवं चैकीदार क्वाटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके उपरांत आरटीओ आफिस के बगल में बीडी कालोनी के पास मुक्तिधाम की बाउण्ड्रीबाल लागत 13.32 लाख, इन्द्रपुरी कालोनी मुक्तिधाम में इन्टरलॉक पेवर ब्लॉक, आरसीसी वर्निंग शेड एवं बेटिंग एरिया शेड लागत 26.04 लाख तथा इन्द्रपुरी कालोनी के वार्ड क्र. 3 के पार्क की बाउण्ड्रीबाल पेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य लागत 7.60 लाख रूपये के कार्यो का शिलान्यास किया गया।

 विकास कार्यों के संबंध में मंत्री को सौंपा गया आवेदन

नगर की इकलौती सुव्यवस्थित नगर सुधार न्यास कॉलोनी में जन सुविधा की दृष्टि से आवश्यक कार्यों की ओर खनिज मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कॉलोनी वासियों ने इस मौके पर एक आवेदन भी सौंपा। आवेदन में मुख्य मार्ग से छात्रावास एवं मुक्तिधाम तक 5 मीटर चौड़ी सीसी रोड का निर्माण तथा जल निकासी हेतु दोनों तरफ नाली निर्माण कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा सामुदायिक भवन का निर्माण, आरक्षित भूमि पर पार्क का निर्माण, शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण, छात्रावास के सामने मार्ग पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण, कॉलोनी में साफ-सफाई तथा कचरा उठाने की समुचित व्यवस्था तथा खपत के अनुसार ट्रांसफार्मर की स्थापना व यहां स्थित एकमात्र मंदिर के विकास की मांग रखी गई। इन सभी मांगों को मंत्री श्री सिंह ने जरूरी बताया और इन्हें पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

समयसीमा में पूर्ण होंगे विकास कार्य – कलेक्टर

इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि नगर में नागरिक सुविधाओं एवं नगर को आकर्षक बनाने के लिए जिन कार्यो का शिलान्यास किया गया है उन सभी कार्यो को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। मंदिरों के सौन्दर्यीकरण का कार्य एवं स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहाडकोठी पर डायमंड म्यूजियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पुराने पन्ना में पेयजल की समस्या के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आगामी आने वाले समय में पाइप लाइन डालकर प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। मंत्री श्री सिंह द्वारा भूमिपूजन करने तथा जनसुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने की उनकी द्रढ़ इच्छा शक्ति को देख नगरवासियों ने प्रशन्नता व्यक्त की।

 

दिवाली के दिन दुखद खबर,, पन्ना में टाइगर की मौत
प्रबंधन में हड़कंप

 पन्ना टाइगर रिजर्व से एक दुख देने वाली बड़ी खबर सामने आई है जिसमें नेशनल हाईवे पर एक टाइगर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई 10 माह की मादा बाघिन पन्ना रेंज की अमरिया में रात में अज्ञात वाहन से टकरा गया जिससे तत्काल मौत हो गई इस बड़ी दुखद खबर के बाद टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा एवं डिप्टी डायरेक्टर जरांडे ईश्वर राम हरि सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी गई है

सड़क दुर्घटना में पन्ना में पहला मामला है जो इस तरह बाघ की मौत हुई हो ज्ञात हो कि बीते 6 माह से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत तेजी से हो रही है कुछ दिन पूर्व ही शिकारियों ने एक टाइगर की गर्दन काट ली थी और आज इस तरह की बड़ी खबर ने हड़कंप मचा दिया है

 

फिल्म डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है घटना के बाद हम लोग जांच कर रहे हैं और पता कर रहे हैं यह बाघ का एक्सीडेंट हुआ अन्य कारण है लेकिन जिस तरीके से टाइगर की मौत हुई है चिंता का विषय है पन्ना का यह पहला मामला है जिसमें हाईवे में एक्सीडेंट से इस टाइगर की मौत हुई है बीते कुछ समय से टाइगर मर चुके हैं

P-235 का बच्चा है जो बीते कुछ दिनों से लगातार इस इलाके में बना हुआ था और यह एक बड़ी घटना हो गई घटना के बाद वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता ने पीएम करना शुरू कर दिया है

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न

कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत त्यौहारों का आयोजन के लिए सर्वसम्मति

कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर मिश्र द्वारा शासन द्वारा धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में दिए गए कोविड-19 संक्रमण रोकने संबंधी निर्देशों की जानकारी दी गयी। इस पर बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्म एवं समाज के प्रतिनिधियों द्वारा त्यौहारों का आयोजन एवं विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सहमति जताई गयी। कलेक्टर  ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सभी लोग त्यौहारों को मनाएं। जिला प्रशासन द्वारा जो सहयोग अपेक्षित होगा नियमानुसार किया जाएगा।

कलेक्टर  मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के संबंध में दिशानिर्देश दिए हैं कि कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा आदि नही निकाली जाएगी। जो धार्मिक आयोजन किसी खुले मैदान में आयोजित किए जाएंगे उसमें 100 लोगों से अधिक एकत्र नही हो सकेंगे। इसी प्रकार किसी हाॅल या धार्मिक स्थल पर 200 से अधिक व्यक्ति एकत्र नही होंगे। प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क एवं हांथों को बार-बार सेनेटाइज करना होगा। किसी भी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार किया जा सकेगा। प्रत्येक कार्यक्रम आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से लेनी होगी। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी तैयार कर 48 घण्टे के अन्दर जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।

उन्होंने कहा कि जिले के निवासियों की जागरूकता के चलते जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। यदि जिले के लोग कडाई से कोविड-19 संक्रमण रोकने संबंधी निर्देशों का पालन करते रहेंगे तो पन्ना जिले को बहुत जल्दी ही कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद संभवतः वैक्सीन आ जाएगा जो प्राथमिकता के आधार पर सभी को लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री मिश्र ने मुख्य नगरपालिका को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान पूर्व की तरह ही साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करें। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि त्यौहार के अवसर पर निर्वाध रूप से विद्युत प्रदाय जारी रखें।

पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जो भी शासन द्वारा दिशानिर्देश दिए गए है उसके अन्तर्गत ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई भी सामुदाय कार्यक्रम आयोजित नही करेगा। शोभा यात्रा, जुलूस आदि निकालना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी भी व्यक्ति या समुदाय द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना की जाएगी तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुर्गा विसर्जन के संबंध में बताया कि जिला मुख्यालय के कमला बाई तालाब, दहलान ताल, धरम सागर के यादवेन्द्र क्लब के नीचे चैपरा में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते समय कोई जुलूस नही निकाला जाएगा। प्रत्येक विसर्जन स्थल पर समुचित व्यवस्था की गयी है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव की गति में कमी आई है। जिले में कुल 786 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं इनमें 765 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से लिए जा रहे 250 से 300 नमूनों में जांच के उपरांत एक या दो पाॅजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी समय में वैक्सीन आने वाला है। शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण में वैक्सीन किसे लगाया जाना है इसकी जानकारी तैयार कर शासन को भेजी जा रही है।

सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के, अपर कलेक्टर  जे.पी धुर्वे, एसडीएम पन्ना  शेर सिंह मीणा, तहसीलदार पन्ना  दिव्या जैन, जनप्रतिनिधि के रूप में  रामबिहारी चैरसिया,  सतानन्द गौतम,  बाबूलाल यादव आदि के विभिन्न समुदायों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिले में सराय अधिनियम 1867 प्रभावशील

आवास स्थलों पर रूकने वाले व्यक्तियों की देनी होगी प्रतिदिन जानकारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा अवगत कराए गए शासनादेशों के परिपालन में जिले में सराय अधिनियम 1867 के अन्तर्गत धारा 3, 4, 5 एवं 8 के प्रावधानों को लागू किया गया है। इस आदेश के तहत जिले के सरायों, होटल, विश्रामगृह, छात्रावास, आश्रम, बोडिंग हाउस, धर्मशाला, रेस्ट हाउस होटल, लाॅज, मोटल, पेइंगगेस्ट, रिसाॅर्ट, प्रापटी पर रूकने वाले व्यक्तियों की जानकारी संधारित किया जाना आवश्यक है। क्योंकि ऐसे स्थानों पर असामाजिक एवं अवंछनीय गतिविधियों का संचालन किए जाने की प्रबल संभावना रहती है। अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी करना अत्यंत गठित होता है। जिससे शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ मानव जीवन एवं लोक सम्पत्ति की क्षति होने का भय बना रहता है।  

इस बात को दृष्टिगत रखते हुए सरायों के रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी संकलित किए जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस, राज्य अपराध ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय द्वारा बेव वेस्ट एप्लीकेशन आॅनलाइन सिटी विजिटर रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट तैयार किया गया है। जिसका यूआरएल ूूूण्ंजपजीपण्उचचवसपबमण्हवअण्पद है डेस्कटाप, लैपटाप अथवा मोबाइल के माध्यम से अतिथि एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मिश्र ने जिले में सराय अधिनियम 1867 के अन्तर्गत धारा 3, 4, 5 एवं 8 के तहत जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक परिशांति बनाए रखने हेतु जिले की भौगोलिक सीमा में पारित किए हैं।

इस अधिनियम की धारा 3 के अनुसार पन्ना जिले की सीमा में स्थित समस्त सराय (होटल/विश्रामगृह/छात्रावास आदि) के प्रबंधक को रजिस्ट्रीकृत किए जाने हेतु आदेशित किया जाता है। सरायों को रजिस्ट्रीकृत किए जाने एवं रजिस्ट्रीकृत के उपरांत पूर्वगामी दिन या शाम के दौरान सराय में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त किए जाने के नियमित हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना को दायित्व सौंपा जाता है। समस्त सरायपाल बेव एप्लीकेशन के माध्यम से अपने आपको रजिस्ट्रीकृत करना सुनिश्चित करेंगे। सराय अधिनियम की धारा 4 के अनुसार रजिस्ट्रीकरण हेतु जिले की सीमाओं में स्थित सराय (होटल/विश्रामगृह/छात्रावास आदि) के प्रबंधक/स्वामी द्वारा सरायों एवं सरायपालों के नाम और निवास स्थलों तथा प्रत्येक सराय की अवस्थिति बेव एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।

सराय अधिनियम 1867 की धारा 5 के अनुसार आदेश जारी होने के दिनांक से एक माह के अन्दर सरायों को रजिस्ट्रीकृत न कराए जाने की स्थिति में सरायपाल द्वारा सराय में किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति नही होगी। अधिनियम की धारा 8 के अनुसार जिले की सीमाओं में स्थित समस्त सराय के प्रबंधक/स्वामी द्वारा रजिस्ट्रीकरण के उपरांत पूर्वगामी दिन या शाम के समय सराय में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी बेव एप्लीकेशन ूूूण्ंजपजीपण्उचचवसपबमण्हवअण्पद के माध्यम से सतत उपलब्ध कराएंगे। आदेश के तीन बार उल्लंघन करने की स्थिति में सराय का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा।

यह आदेश जन साधारण की सुविधा एवं अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम, अपराधियों की पतारसी, धरपकड एवं जनमानस व लोक सम्पत्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। आश्रम, बोर्डिंग हाउस, सक्रिट हाउस, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, छात्रावास, होटल, लाॅज, मोटल, पेंइग गेस्ट, रिजाॅर्ट, रेस्टहाउस एवं किराए पर दी गयी प्रापर्टी आदि के सभी प्रबंधक/स्वामी इन निर्देशों के साथ-साथ ूूूण्ंजपजीपण्उचचवसपबमण्हवअण्पद से अपना रजिस्ट्रेशन कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

  1. पर्यटकों के भ्रमण को खुला पन्ना टाईगर रिजर्व

पर्यटकों के भ्रमण हेतु आज खोले गये मंडला प्रवेश द्वार का नजारा।

 

  1. (शिवकुमार त्रिपाठी),  कोरोना  के कारण लंबे समय से बंद पन्ना टाइगर रिजर्व टूरिस्टो के लिए  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोल दिया गया  बाघों के  दीदार  के लिए  मशहूर बुंदेलखंड  का खूबसूरत  टाइगर रिजर्व  में  पहले दिन ही देशी और विदेशी सैलानी पहुंची  कोरौना गाइडलाइन लिए के साथ  टाईगर रिजर्व के दोनों प्रवेश द्वारों मड़ला एवं हिनौता में फिर से चहल पहल शुरू हो गई है। पहले दिन आज टाईगर रिजर्व के मड़ला प्रवेश द्वार पर पार्क भ्रमण हेतु  आने वाले पर्यटकों का प्रातः 6 बजे  पन्ना टाइगर रिजर्व के पंजीकृत गाइड, क्षेत्र संचालक एवं अन्य स्टाफ तथा टूर आपरेटरों के द्वारा स्वागत किया गया। आज प्रातः मड़ला गेट से 10 पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये पार्क प्रबंधन द्वारा सभी जरुरी तैयारियां कर ली गई थीं। पार्क भ्रमण हेतु जाने वाले पर्यटकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नवागत क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने आज सुबह फीता काटकर विधिवत पर्यटक वाहनों को मंडला गेट से प्रवेश करने की इजाजत दी। बेहद खुशनुमा माहौल में आज सुबह मड़ला गेट से 10 पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया, जिनमें सभी भारतीय पर्यटक सवार थे। गौरतलब है कि पन्ना टाईगर रिजर्व का जंगल मौजूदा समय बाघों से गुलजार है। यहाँ के वन क्षेत्र में 27 वयस्क तथा 27 अर्धवयस्क बाघों सहित 9 शावक विचरण कर रहे हैं। जिससे पन्ना पार्क के प्रति देशी व विदेशी पर्यटकों का आकर्षण बढ़ा है। इस मौसम में टाईगर रिजर्व की हरी-भरी वादियां और गहरे सेहा भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं। बाघों का कुनवा बढने से बाघ दर्शन की संभावनायें भी पहले के मुकाबले बढ़ी हैं, जिससे पर्यटक पन्ना टाईगर रिजर्व के भ्रमण को प्राथमिकता देने लगे हैं। कोर क्षेत्र के अलावा पन्ना टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अकोला एवं झिन्ना को पर्यटन हेतु विकसित किया गया है।

 पन्ना जिले के इतिहास में सबसे बड़ी पंजीयन शुल्क मिली

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जेके सीमेंट से किया खनिज अनुबंध

(शिवकुमार त्रिपाठी) खनिज संसाधन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जे के सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में आज जिले के अमानगंज तहसील के ग्राम ककरा,  देवरा , कमथाना ,जुड़ी , स्पतिया देवरा पुरोहित की कुल 1594 हेक्टेयर भूमि का लाइमस्टोन के खनन हेतु 50 वर्ष की अवधि के लिए लीज डीड का निष्पादन किया गया

लीज डीड की रजिस्ट्रीकरण मैं आज राज्य शासन को की ओर से संजय कुमार मिश्र कलेक्टर पन्ना मध्य प्रदेश तथा जे के सेंटर लिमिटेड के प्रतिनिधि के द्वारा उप पंजीयक कार्यालय पन्ना में  ई पंजीयन के माध्यम से कराया गया जिसमें रजिस्ट्रीकरण का कुल 21 करोड़ 40 लाख 57 हजार ₹39 तथा पंजीयन शुल्क के रूप में ₹146420706 कुल 36 करोड़ 6 लाख 77 हजार 447 रुपए का राजस्व स्टांप शुल्क के रूप में प्राप्त हुआ उक्त स्टांप ड्यूटी का भुगतान रजिस्ट्रार पन्ना रामेश्वर प्रसाद अहिरवार द्वारा ऑनलाइन मोड से कराया गया

खास बात यह रही कि इस पंजीयन की सर्विस प्रोवाइड  द्वारा जो 1.5% कमीशन प्राप्त होती है वह सर्विस प्रोवाइडर लोकेश शर्मा उर्फ लकी ने शासन के पक्ष में छोड़ दी यानी 3216855 रुपए  सर्विस प्रोवाइडर को प्राप्त होना था वह सीधे मध्यप्रदेश शासन की खजाने में जमा करा दी गई यानी आज 1 दिन में पन्ना रजिस्ट्रार कार्यालय को अब तक की सबसे बड़ी स्टांप ड्यूटी प्राप्त हुई है

अब अमानगंज क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री खुलना निश्चित हो गया है सीमेंट फैक्ट्री खुलने से क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा वही सरकार को 36 करोड़ से अधिक का राजस्व भी आज प्राप्त हो गया