पन्ना में सुधर रहे हैं कोरोना के हालात,,, टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता,,, कलेक्टर बोले बेड,दवा,ऑक्सीजन की कमी नहीं
कोबिड़ कमान सेंटर टोल फ्री नंबर 18002331075
व्हाट्सएप से कर सकते हैं संपर्क 9755991970
डॉक्टरों ने ज्वाइन किया
पन्ना जिला दूसरों को दे रहा है ऑक्सीजन
पन्ना में दवा ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं

(शिवकुमार त्रिपाठी) बीते कुछ दिनों से पन्ना सहित पूरे देश में कोविड से हाहाकार मचा हुआ है कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा है यही कारण है कि हर जगह lock-down लगा दिया गया और कोविड रोकने सब बंद होने की स्थिति में है मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार की व्यवस्थाएं चरमरा गई है मरीज और परिजन तड़पते हुए घूम रहे हैं हर जगह हालात चिंताजनक है पन्ना की स्थिति तब और बुरी हो गई थी जब टेस्टिंग की रिपोर्ट 1 हफ्ते तक नहीं मिल रही थी मरीज घरों में पहुंचकर दूसरों को संक्रमित कर रहे थे और कुरौना ने विकराल रूप धारण कर लिया डॉक्टरों के संक्रमित हो जाने से कोरोना वार्ड में हाहाकार मच गया था प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए ऐसी में हर जगह दहशत का माहौल निर्मित हो गया था पर अब धीरे-धीरे पन्ना की स्थिति में सुधार आने लगा है कोरोना मरीजों की संख्या भी घट रही है पर अब भी टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही है क्योंकि बहुत से लोग जो बीमार होने के बावजूद घरों में कैद है उनकी स्थिति बिगड़ सकती है
कलेक्टर ने कोरोना व्यवस्थाओं की दी जानकारी

जिले के पूरे मामले पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सिलसिलेवार सरकारी व्यवस्थाओं की जानकारी दी है संजय कुमार मिश्र ने कहा की पन्ना में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नहीं है पन्ना जिला सागर संभाग के अलावा कटनी जिले को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है क्योंकि पन्ना जिले की रैपुरा में स्थित ऑक्सीजन प्लांट 2 वर्ष पूर्व बंद हो जाने पर हमने सितंबर में प्लांट मालिक को मदद कर ऑक्सीजन प्लांट चालू करा लिया था इसके अलावा यहां कटनी जिले से विद्युत आपूर्ति होती है जिसका कनेक्शन कटा था पन्ना जिला प्रशासन के प्रयास से फैक्ट्री पुनः चालू हो गई अब पन्ना सागर संभाग के सभी जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति कर रहा है इसके अलावा कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि निश्चित ही कोरोना संक्रमण तेजी से जिले में बढा है लेकिन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण है हमारे अभी ऑक्सीजन और सामान्य को बेड बेड 50 फ़ीसदी खाली है जरूरतमंद मरीजों को तत्काल पलंग मिल रहे हैं इसके अलावा एक हजार होम आइसोलेशन bed (पलंग) की व्यवस्था हमने कर ली है रेडमेसीविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में पन्ना में मौजूद है उपयोग में आने वाली किसी भी दवा की कमी नहीं है कलेक्टर ने कहा कि हम फिजिकली आम जनता से भले दूर हो लेकिन कनेक्टिविटी के माध्यम से हम पास में खड़े हैं हमने कोबिड कमान सेंटर टोल फ्री नंबर 18002331075 से जोड़ दिया है इसके अतिरिक्त मैं स्वयं व्हाट्सएप (9755991970) के माध्यम से सीधे संपर्क में हूं जिस व्यक्ति को भी कोई समस्या हो मुझ से सीधे संपर्क कर सकता है घबराने की जरूरत नहीं है पन्ना जिले में कोविड उपचार की संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आगे कहा कि हमारे डॉक्टर संक्रमित हो गए थे अब उन्होंने भी ज्वाइन कर लिया है कर्मठ डॉ प्रदीप द्विवेदी कल से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं सिविल सर्जन डॉ बीएस उपाध्याय ने आज से जॉइनिंग दे दी है इसके अतिरिक्त छतरपुर जिले से एक डॉक्टर पन्ना आ गए हैं जो सभी लोग संक्रमित मरीजों की उपचार कर रहे हैं इसके अलावा भी जो डॉक्टर है फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से सेवारत हैं उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि असुविधा होती है तो मुझसे व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे संपर्क करें
संक्रमण रोकने टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
पन्ना में तेजी से कोरोना मरीज इसलिए बड़े क्योंकि यहां रैपिड टेस्टिंग किट नही थी सागर से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट 1 सप्ताह तक नहीं मिल रही थी जिससे तेजी से मरीज बढ़े अब नियंत्रण करने के लिए टेस्टिंग किट के माध्यम से लोगों की टेस्टिंग संख्या बढ़ाने की जरूरत है यदि तेजी से टेस्ट बढ़ाए गए तो निश्चित ही कोरोना रोकने में मदद मिलेगी टेस्टिंग बढ़ाने और रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होने की समस्या को जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए
पिछले लॉकडाउन की तरह पैसा कमाने की जुगत में अवैध शराब माफिया
थाना अमानगंज थाना सलेहा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही
20 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की अबैध शराब जप्त
2 आरोपियो को किया गिरफ्तार
(शिवकुमार त्रिपाठी) पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना धर्मराज मीना द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री रोकने की कार्यवाही के अभियान के तहत् एडिशनल एसपी बी0के0एस0 परिहार के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय गुनौर पियूष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपने अनुभाग के थाना प्रभारियो को निर्देश देते हुए थाना प्रभारी सलेहा उनि0 अभिषेक पाण्डेय द्वारा लगातार कस्बा एवं देहात का भ्रमण किया गया एवं जगह जगह पर मुखबिर तैनात किए गए जो मुखबिर की सूचना उनि0 राकेश तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज को सूचना मिली की पवई तरफ से एक बोलेरो गाडी मे अबैध शराब रख कर सलेहा तरफ आ रही उक्त मुखविर की सूचना को थाना प्रभारी अमानगंज ने थाना प्रभारी सलेहा को अवगत कराया व दोनो थानो की पुलिस ने संयुक्त घेरा बंदी कर उक्त वाहन एम0पी0 17 सी0ए0 6134 बुलेरो बाहन को दर्दहाई मोड पटना तमोली मे रोक कर चैक किया तो वाहन मे 20 पेटी गोवा अंग्रेजी विस्की शराब की पेटिय़ां लोड थी बाहन चालक से पूंछताँछ किया जिसने बताया की पवई के शराब मैनेजर से शराब 3500/रू प्रति पेटी की दर से खरीद कर नरायणपुरा मे अपनी बुलेरो गाडी से लाकर नरायणपुरा मे माल मेरी गाडी मे लोड किया था जो रिछुल तथा आस पास विक्री करने हेतु लिये जाना बताया उक्त शराब रखने बेचने व परिवहन करने का लायसेन्स नही होना बताया कब्जे से अवैध 10000 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा विस्की(20 पेटी ) की कीमती 130000रू की शराब को गवाहो के समक्ष जप्त किया तथा बुलेरो क्र0 एम0पी0 17 सी0ए0 6134 बाहन को जप्त किया तथा साक्ष्य अधि0 के कथन के अधार पर पवई से बुलेरो गाडी यू0पी0 93 जेड 6231 को कब्जे मे लिया गया जिसने बताया की उक्त शराब रीछुल थाना जसो जिला सतना शराब का विक्रय करने ले जा रहे थे परिवहन करने का कोई वैध परमिट पेश नही किया गया अतः दोनो आरोपीगणो का का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दंण्डनीय पाये जाने पर गिरफ्तार किया बाद वापसी पर अपराध क्र0 116/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना किया दोनो आरोपियो का जे0आर0 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि0 राकेश तिवारी, थाना प्रभारी सलेहा उनि0 अभिषेक पाण्डेय सउनि0 बी0के0 शुक्ला, सउनि0 शिवमणि शुक्ला, प्रआर0 342 सेवकलाल प्रजापति, प्रआर0 अशोक चौरसिया साईबर सेल
पन्ना प्रआर0 नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 168 आशीष अवस्थी ,आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह रजावत ,आरक्षक राहुल पाण्डेय, आर0 606 राकेश सिंह, आर0 129 भूपेन्द्र त्रिपाठी, आर0 635 शिवेन्द्र मिश्रा, आर0 480 आनंद बागरी, आर0 660 पुष्पेन्द्र जाट. सै048 माधव की सराहनीय भूमिका रही ।
पन्ना के हालात देख सांसद अचानक पहुंचे
कोविड की संपूर्ण जानकारी ली,, नियंत्रण पाने दिए सख्त निर्देश
जिला अस्पताल में होगा सिटी स्कैन
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर में कोरोना के हालात बदतर होते जा रहे हैं लगातार कोरोना मरीजों की वृद्धि और शहर में मौतों का सिलसिला शुरू होने की खबर पाते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा एक्शन मोड में आ गए हैं उन्होंने आज देर शाम पन्ना पहुंचकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत में पन्ना में दवाओं का अभाव नहीं होना चाहिए और किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना न करना पड़े·
संपूर्ण जानकारी हासिल करने के बाद सांसद बीडी शर्मा ने सरकार के उच्च अधिकारियों से बात की और उन्हें पन्ना में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए हैं
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन शुरू कराया जाएगा जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके साथ ही कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए जो मेडिकल कॉलेज सागर में 10 आईसीयू बेड सुरक्षित है उनको दुगना करने के आदेश दिए हैं और अधिकारियों से बात कर तत्काल पन्ना के लिए रिजर्व आईसीयू बेड की संख्या 20 करा दी गई है सांसद ने कहा कि पन्ना मेरी प्राथमिकता में है इस कारण पन्ना में किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश सहित पन्ना में भी करो ना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है •
इस मीटिंग में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य एसपी धर्मराज मीणा प्रभारी कलेक्टर वाला गुरु के सहित ऑनलाइन कलेक्टर संजय कुमार मिश्र भी मीटिंग में जुड़े
आंकड़े छुपाये नहीं जाते तो इतनी बुरी स्थिति निर्मित नहीं होती
5 दिन बाद भी टेस्ट की रिपोर्ट भी नहीं मिल रही
रिजल्ट की इंतजार में संक्रमित लोग जगह-जगह घूम रहे
घर पर सुरक्षित रहना ही बचा अंतिम विकल्प
जिला अस्पताल की हालत बेहद गंभीर ,,,कर्मचारियों की दशा भी दयनीय
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में 1 दिन में रिकॉर्ड 98 कोरोना के मरीज सामने आए हैं इससे कई गुना ज्यादा संक्रमित लोग इलाज के अभाव में दर दर घूम रहे हैं और कोरोना कि मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते ही पन्ना में लॉकडाउन बढ़ाने की स्थिति निर्मित हो गई है क्योंकि शहर में सर्वाधिक संक्रमित मरीज आ रहे हैं और लगातार मौतें हो रही हैं कांग्रेश के नेता मनीष शर्मा, क्रिकेटर वसीम खान एवं समाजसेवी BM नायक की मौत के बाद जिला मुख्यालय के हालात चिंताजनक हो गए हैं इसकी असल वजह कोरोना को छुपाने की आदत है जिन्हें कोरोंना हो जाता है वे भी मेडिकल स्टोर से दवा लेकर कर छुपाने की कोशिश करता है और दूसरों को भी नहीं बताता जिससे संक्रमण और तेजी से फैल रहा है
जिला प्रशासन भी सही आंकड़े नहीं बता रहा था और टेस्टिंग की संख्या बहुत कम कर दी थी जिससे हालात और खराब हो गए अब शहर की स्थिति तो नियंत्रण से बाहर हो गई है भले ही प्रशासन 100 का आंकड़ा बता रहा हूं लेकिन सच्चाई यह है आरटीपीसीआर टेस्ट के परिणाम भी 5 दिनों तक नहीं आते क्योंकि यह टेस्ट सागर में होता है और वहां भी भीड़ लगी है इस कारण रिपोर्ट ही नहीं आ रही है
Repeat integen टेस्टिंग किट खत्म इसलिए नहीं हो पाता तत्काल टेस्ट
कोरोना का तत्काल टेस्ट रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से किया जाता था वह किट खत्म हो गई है इस कारण से किट से टेस्ट ही नहीं हो रहा है जानकारी प्राप्त हुई है कि पन्ना जिला चिकित्सालय में कोरोना टेस्टिंग किट खत्म हो गई है इस काम पर लगे लोग बताते हैं कि मात्र 10 किट प्रतिदिन के हिसाब से दी जाती है इससे कहीं ज्यादा गंभीर मरीज आते हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 70 से कम है और तत्काल उन्हें इलाज की आवश्यकता है कई बार गंभीर मरीजों का भी टेस्ट नहीं हो पा रहा है

आयुष चिकित्सकों पर निर्भर जिला चिकित्सालय का कोविड वार्ड
जिले में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या विस्फोटक रूप से बढ़ती जा रही है वहीं मरीजों के उपचार को लेकर प्रबंधन को की स्थिति दयनीय है जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में लंबे समय से कोबिट प्रभारी डॉ प्रदीप द्विवेदी इस समय अपने संक्रमित माता-पिता एवं बड़े भाई के उपचार के मद्देनजर बाहर चले गए हैं जिसके बाद जिला चिकित्सालय का कोविड वार्ड आयुष चिकित्सकों पर निर्भर है आपातकालीन व्यवस्था पूरी तरह से हप्सी पड़ गई है को वार्ड में भारी अव्यवस्था का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है जिससे जिले के हालात और बिगड़ते जा रहे हैं प्रशासन को इस गंभीर स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि को भी डेडीकेटेड केयर सेंटर में जो नर्सिंग स्टाफ है उन्हें भी बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण ओवरलोड हो गया है सीएमएचओ संक्रमित हैं और सिविल सर्जन भी उपचार रात है इस कारण जिले की हालात गंभीर हो गए हैं

टेस्ट के इंतजार में भटकते लोग
जिला चिकित्सालय में मरीज भर्ती हुए हैं उनसे कहीं ज्यादा संक्रमित मरीज टेस्टिंग के अभाव में दर-दर ठोकर खाते हुए घूम रहे हैं क्योंकि उनके रिजल्ट उन्हें प्राप्त नहीं हो रहे हैं इसलिए वे अपने आपको सामान्य व्यक्ति मानकर जगह-जगह घूम रहे हैं जो इस समय कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं
नहीं दिखती जिला प्रशासन की गतिविधियां
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन को सख्ती दिखाने चाहिए लेकिन बीते कुछ दिनों से लगता है जिले की व्यवस्था भगवान भरोसे छोड़ दी गई है और जिला प्रशासन की हलचल दिखाई नहीं दे रही क्योंकि एसडीएम कोरोना संक्रमित हैं तहसीलदार भी संक्रमित हैं जिला मुख्यालय की जिम्मेदारी गुनौर एसडीएम सुरेश गुप्ता एवं नायब तहसीलदार धीरज गौतम को सौंपी गई है ऐसी विषम परिस्थिति में उन्हें जिला मुख्यालय और अपने क्षेत्र का काम देखना पड़ रहा है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के संक्रमित हो जाने और कई अधिकारियों के का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण राजस्व की सभी कार्यों की जिम्मेदारी निचले स्तर के कर्मचारियों पर आ गई है लिहाजा प्रशासन की कोरोना गतिविधियां ठप सी पड़ गई है
इन पंक्तियों को पढ़े समझे और घर पर सुरक्षित रहे
*हवाओं में कुछ हलचल है,थोड़े समझदार हो जाइए!!*
*तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए!!*
*बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते चराग़ इन हवाओं से!!*
*इल्तिज़ा है सबसे यही कि, थोड़े होशियार हो जाइए!!*
*हरने आई ये बंद हवाएं, चैन ओ सुकून जिंदगी का!!*
*सब कुछ छोड़ के पहले, ख़ुद के पहरेदार हो जाइए!!*
*उड़ने लगी रंगत देखो, इन कायनाती फिज़ाओं की!!*
*कैद कर के ख़ुद को अब, घर में गुलज़ार हो जाइए!!*
*अजब है ये जंग जिंदगी की, जीत ना सकते दौड़ के!!*
*ठहर के अपने मुक़ाम पे, जीत के दावेदार हो जाइए!!*.
*🙏🙏शुभ🙏🙏*
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जारी किए आदेश
शहरी क्षेत्रों में रहेगा प्रभाव शील
लापरवाही की तो और भी उठाए जा सकते हैं कठोर कदम
जिले में धारा 144 प्रभावशील
कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) दपूरे भारत साथ पन्ना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पन्ना में इस महामारी को रोकने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है लगातार कोरोना की केसों में इजाफा और गंभीर स्थिति होते देख यह कदम उठाया गया है इसको लेकर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आज लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं जिसमें शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लाभ डाउन रहेगा

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के निर्णय फलस्वरूप पन्ना जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण प्रभावी नियंत्रण एवं जनसामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) 72 (2) के तहत सम्पूर्ण जिले में अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं।

लागू किए गए आदेशों में जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों एवं नगर परिषद क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कालीन लाॅक डाउन रहेगा। समस्त नगरीय क्षेत्रों मंे शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। लाॅकडाउन अवधि में अन्य राज्यों से माॅल सेवाओं का आगमन, केमिस्ट राशन दुकाने, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, दूध, सब्जी की दुकानें एवं समाचार पत्र वितरण, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा माॅल,तैयार माॅल, उद्योगों के अधिकारी, कर्मचारियों का आवागमन, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी, कर्मचारियों का आवागमन, परीक्षा केन्द्र, आने जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षाओं से जुडे अधिकारी, कर्मचारी, एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड सेवाएं, टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक एवं कर्मचारी, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने जाने वाले नागरिक, पंजीकृत गैस एजेन्सी द्वारा गैस आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए यात्रा, अपातकाल उद्देश्यों के लिए दो या चार पहिया वाहन का उपयोग, दो पहिया पर एक व्यक्ति, चार पहिया पर दो व्यक्ति (मेडिकल आपातकालीन स्थिति को छोडकर) ऐसे समस्त होटल जिनमें यात्रियों के ठहरने के साथ भोजन की सुविधा उपलब्ध है उन्हें नियमानुसार छूट रहेगी। उपरोक्त गतिविधियों मंें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाया जा सकेगा।

जिले के समस्त कार्यालयों का कार्यदिवस सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार निर्धारित किया जाता है। शनिवार एवं रविवार को समस्त कार्यालय बंद रहेंगे। 5 कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश 31 जुलाई तक प्रभावशील रहेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार घोषित किए गए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र कन्टेंमेंट जोन में आवाजाही पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रतिबंध लागू होंगे। सम्पूर्ण जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। विशेष परिस्थियों में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति लेकर ही आयोजन किए जा सकेंगे। शासन की गाइड लाइन के अनुसार शादी समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम में अधिकतम 100 एवं तिलक कार्यक्रम मंे दोनों पक्षों से कुल 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। उठावना मृत्यु आदि कार्यक्रम में 50 व्यक्ति शामिल हो सकेगे। इसके अलावा इन कार्यक्रम में डीजे, हलवाई तथा अन्य स्टाफ उपरोक्त 100 की संख्या मंे शामिल माने जाएंगे। बंद हाॅल में आयोजित कार्यक्रमों में क्षमता का 50 प्रतिशत अधिकतम 100 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक बंद रहेगी। जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई पेटी लगाई जाएगी जिसमें आवेदक अपना आवेदन डाल सकेंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल (फेस मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग) का पालन अनिवार्य होगा। मास्क न लगाने पर 100 रूपये का जुर्माना तथा आवश्यकता होने पर अस्थाई जेल भेजा जा सकेगा। जिले की समस्त दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जाए। व्यापारी व स्टाफ तथा दुकान में आने वालों के लिए मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर 500 रूपये जुर्माना व दूसरी बार उल्लंघन होने पर दुकान को 24 घण्टे के लिए सील किया जाएगा। बार-बार उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

लागू किए गए उपरोक्त आदेश का पालन न करने पर नगरपालिका क्षेत्र पन्ना में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, अनुभाग अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी के उडनदस्ता दल द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल (फेस मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग) का पालन न किए जाने तथा आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर अर्थदण्ड तथा वैधानिक कार्यवाही करेंगे। कोविड संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के लिए पन्ना जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिवस तक अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पन्ना ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका परिषद समस्त नगर पंचायत, नगरीय क्षेत्रों में जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में संधारित करेंगे और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र फीवर क्लीनिक में भेजकर उनका स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति की जानकारी कोरोना कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम को भेजेंगे तथा आवश्यक होने पर मरीज के होम आइसोलेशन अथवा होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के सचिव नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्रभारी द्वारा भी मास्क नही लगाए जाने पर लोगों के विरूद्ध 100 रूपये का जुर्माना लगाएंगे। पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में आने वाले सर्दी, जुकाम, बुखार एवं कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक लोगों को स्कूल, आंगनवाडी भवनों मंे रूकने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त कार्यालयों, बैंकों, अस्पताल परिसरों में शत प्रतिशत मास्क लगाना सुनिश्चित करें। इन संस्थाओं के प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी की ड्यूटी प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगाई जिससे संस्थान पर आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी दर्ज की जा सके।
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए आटो रिक्शा, बसों, समस्त सार्वजनिक यात्री बसों में यात्रा के दौरान समस्त यात्री तथा चालक परिचालक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाना दण्डनीय होगा। यात्रियों से मास्क लगवाने की जिम्मेदारी वाहन आपरेटर की होगी। प्रथम बार उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्यवाही, द्वितीय वार उल्लंघन किए जाने पर वाहन का परमिट रद्द करते हुए वाहन जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु राष्ट्रीय एवं मध्यप्रदेश शासन के दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अलावा आईपीसी की धारा 188 एवं अन्य विधिसंगत कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत जुर्माना सहित दण्डिक कार्यवाही की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पूर्व से गठित रैपिड रिस्पांस टीम पूर्ववत कार्य करेगी। समस्त टीमें आवंटित कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमण कर उपरोक्त आदेशों एवं अन्य आदेशों के प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए उत्तरदायी होंगी। चूंकि वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां है कि जनसामान्य को जिन्हें यह आदेश निर्दिष्ट है को व्यक्तिशः सूचना सम्यक रूप से तामील किया जाना संभव नही है अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (2) के अन्तर्गत एक पक्षीय रूप से आदेश पारित किया जाता है। इस सूचना का प्रकाशन जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला अस्पताल कार्यालय, समस्त राजस्व अधिकारी कार्यालय, समस्त जनपद पंचायत कार्यालय, पुलिस थाने के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ आमजन की जानकारी के लिए समाचार पत्रों में इसका प्रकाशन जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 271 कोविड-19 रेग्युलेशन 2020 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य संगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।•
¢तत्कालीन डीएफओ बासु कन्नौजिया सहित पांच पर जुर्माना
अवैध रूप से पत्थर जब्त करने वाले एसडीओ, रेंजर व वनरक्षक भी भुगतेंगे खामियाजा
पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल क्षेत्रांतर्गत ग्राम जनकपुर का मामला
प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीष वर्ग-2 ने पारित किया निर्णय
शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना। अवैधानिक रूप से आम लोगों पर की जाने वाली कार्यवाहियों को लेकर वन विभाग सुर्खियों में बना रहता है और वन विभाग द्वारा की जाने वाली अवैध कार्यवाहियों का खामियाजा पन्ना जिले के सीधे सादे लोगों को भुगतना पड़ता है। एक इसी तरह की कार्यवाही 9 जून 2016 में सामने आई थी, जिसमें जिले के उत्तर वन मण्डल के तत्कालीन डीएफओ, एसडीओ, रेन्जर व वनरक्षकों द्वारा ग्राम जनकपुर स्थित स्वीकृत स्टाक में रखा गया फर्षी पत्थर ट्रेक्टर ट्राली से उठवा लिया गया था, जिसमें फरियादी सोनीलाल केवट निवासी ग्राम जनकपुर द्वारा न्यायालय की शरण ली गयी और वन अफसरों की कार्यवाही को गलत बताते हुए अपने वकील के माध्यम से विभिन्न तथ्य कोर्ट में प्रस्तुत किये गये। जिसके बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आकर खड़ी हो गयी। इस मामले में मान्नीय चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 श्री रवि कुमार वौरासी द्वारा दोषी वन अफसरों व वन कर्मियों से वसूली किये जाने का निर्णय पारित किया गया। उक्त निर्णय के विरूद्ध मान्नीय प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायालय में अपील दायर की गयी, जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त करते हुए दोषी वन अधिकारियों डीएफओ, एसडीओ, रेंजर व वन कर्मियों से 80 हजार रूपये की वसूली एवं दिनांक 26 सितम्बर 2016 से वसूली दिनांक तक इस राषि पर 6 प्रतिषत ब्याज सहित अपील का व्यय फरियादी सोनीलाल केवट को दिये जाने सम्बंधी निर्णय को स्थिर रखते हुए डिक्री पारित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार

इस मामले के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रामलखन त्रिपाठी ने बताया कि पन्ना जिले के उत्तर वन मण्डलाधिकारी बासु कन्नौजिया, एसडीओ नरेन्द्र सिंह, रेन्जर आर.के. गोनेकर, वनरक्षक ऋषि कपूर यादव व वनरक्षक संजय अर्गल द्वारा दिनांक 9 जून 2016 को ग्राम जनकपुर में सोनीलाल केवट के स्वीकृत खनिज व्यापारी अनुज्ञप्ति क्षेत्र में रखे हुए क्रयषुदा फर्षी पत्थर को जबरन ट्रेक्टर ट्राली में भरवाकर ले गये थे। इस सम्बंध में सोनीलाल केवट द्वारा पन्ना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना को लिखित षिकायत देकर बताया था कि रेन्जर आर.के. गोनेकर ने दस हजार रुपये प्रतिमाह देने की मांग की थी और मना करने पर खनिज का व्यापार न करने देने को धमकाया था व डीएफओ बासु कन्नौजिया, एसडीओ नरेन्द्र सिंह, रेन्जर आरके गोनेकर, वनरक्षक ऋषि कपूर एवं संजय अर्गल को अभिवहन पास एवं स्वीकृत खनिज व्यापारी अनुज्ञप्ति दिखाने पर भी उनके द्वारा जबरन 60 हजार रुपये का उसके द्वारा क्रय पत्थर जब्त कर लिया गया, इस पत्थर को वह 80 हजार रुपये में विभिन्न साइज तैयार करवाकर लोगों को बेंचता। लेकिन वन अफसरों व वन कर्मियों की इस कार्यवाही से उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। सोनीलाल केवट द्वारा सिविल न्यायालय में क्षतिपूर्ति व स्थायी निषेधाज्ञा का दावा पेष किया गया था, जिसे दिनांक 17 अप्रैल 2018 को स्वीकार किया गया। इसके विरूद्ध उक्त सभी अधिकारी व वनकर्मियों ने अपील प्रस्तुत की, जिसे निरस्त कर दिया गया है। मान्नीय प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीष वर्ग-2 श्री अनुराग द्विवेदी के इस निर्णय की सर्वत्र प्रषंसा हो रही है। सोनीलाल केवट की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रामलखन त्रिपाठी व उनके सहायक अधिवक्ता अजय पटैरिया, नवीन शर्मा, अंजनी सिंह एवं राजकुमार सेन द्वारा पैरवी की गयी।
पूरी हुई मजदूरों की तमन्ना
पन्ना में फिर गूंजा पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले की रतनगर्भा धरती में कब किस की किस्मत चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां एक युवक को एक साथ दो हीरे मिले हैं, जिससे वह पलक झपकते लखपति बन गया है।
हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक भगवानदास कुशवाहा को गत शनिवार किटहा हीरा खदान में एक ही दिन में दो हीरे मिले हैं, जिनका वजन 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट है। जेम क्वालिटी वाले इन हीरो की अधिकृत कीमत नहीं बताई गई लेकिन जानकारों का कहना है कि इन हीरो की कीमत 25 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है। हीरा मिलने के दूसरे दिन आज इस युवक ने नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर दोनों हीरे जमा किए हैं, जिन्हें बिक्री के लिए आगामी हीरों की नीलामी में रखा जायेगा। हीरा अधिकारी ने बताया कि युवक मुंबई में काम करता है। अपने गृह ग्राम किटहा आने पर बीते माह उसने खदान का पट्टा बनवाया था। उसकी किस्मत ने साथ दिया और उसे एक ही दिन में दो हीरे मिल गये। हीरा मिलने पर युवक भगवानदास कुशवाहा अत्यधिक खुश है।
कलेक्टर ने दी मजदूरों को शुभकामनाएं

देश दुनिया में सर्वोत्तम क्वालिटी के हीरो के लिए मशहूर है यहां की सेलोंमाइंस से अच्छे हीरे मिलते रहे हैं पर आज गरीब मजदूर को बड़े हीरे मिले जिससे गरीबों में खुशी का माहौल है वर्ष 2021 के पहले बड़े हीरे प्राप्त हुए जिन्हें नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है शीघ्र नीलामी के बाद मजदूरों को लाखों रुपए प्राप्त होंगे जिस पर हीरा प्राप्त करने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा एवं उनकी साथियों को शुभकामनाएं दी है
मजदूर की हुई तमन्ना पूरी
हीरा प्राप्त होने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा ने बताया कि घर में काम नहीं था लिहाजा 5 मजदूरों ने एक साथ मिलकर हीरा खदान लगाई और दो बड़े हीरे प्राप्त हुए जिससे सभी लोग खुश है
मजदूर को छप्पर फाड़ के मिले इन हीरो से मजदूरों की किस्मत बदलेगी क्योंकि 5 मजदूरों ने एक साथ मिलकर खदान लगाई थी किस्मत ने साथ दिया और उन्हें बड़े हीरे प्राप्त हुए जो लाखों रुपए में दिखेंगे और पूरी राशि इन्हीं को प्राप्त होगी
पन्ना में चार हजार की रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार
- फरियादी से ऑपरेशन के एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत
- चिकित्सक के निवास में लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में दोपहर लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने जिला चिकित्सालय पन्ना में पदस्थ डॉक्टर गुलाब तिवारी (सर्जन) को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चिकित्सक डॉक्टर तिवारी अस्पताल के निकट स्थित अपने शासकीय निवास में फरियादी मुकेश कुशवाहा से जब रिश्वत के पैसे ले रहे थे, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस कार्यवाही के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
 |
| चिकित्सक का शासकीय आवास जहाँ ट्रैप की कार्यवाही हुई। |
लोकायुक्त सागर के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी मुकेश कुशवाहा द्वारा शिकायत की गई थी कि फिशर बीमारी का ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर गुलाब तिवारी द्वारा उनसे 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को आज उन्हें 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। श्री खेड़े ने बताया कि आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक फरियादी मुकेश कुशवाहा लगभग 15 दिन पहले पाइल्स की बीमारी के चलते जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना के सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी कर रहे थे। बताया गया है कि फरियादी मुकेश कुशवाहा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के तहत गरीबों को इलाज के उद्देश्य से बनाए गया आयुष्मान कार्ड भी था, जिसे फरियादी ने अपने इलाज के लिए लगाया भी था। बावजूद इसके डॉक्टर द्वारा आपरेशन के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। आखिरकार जब कोई चारा नहीं बचा और फरियादी परेशान हो गया तो वह त्रस्त होकर सागर लोकायुक्त में मामले की शिकायत की। जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम के द्वारा ट्रैपिंग की कार्यवाही की गई और डाक्टर साहब रंगे हाँथ धर लिए गये।
एक माह के भीतर ट्रैप की यह दूसरी कार्यवाही
पन्ना जिले में रिश्वतखोरी की जड़ें इस कदर फ़ैल चुकी हैं कि अब भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। एक माह के भीतर रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ट्रैप की यह दूसरी कार्यवाही की है। मालूम हो कि इसके पूर्व अभी हाल ही में 20 जनवरी को प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ उमेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इसके वावजूद भृष्ट अधिकारी व कर्मचारी सबक लेने को तैयार नहीं हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि अच्छी खासी सम्मानजनक वेतन पाने वाले लोगों की नियत भी चंद रुपयों के लिए डोल जाती है।
मैं निर्दोष झूठा फंसाया गया :- डॉ गुलाब तिवारी
इस दौरान डॉ गुलाब तिवारी ने कहा कि इस पूरे मामले में मुझे झूठा फंसाया गया है मैं जब घर में था तब मुकेश कुशवाहा आया और उसने पैसे नहीं दिए ना मैंने रिश्वत मांगी है ना पैसे लिए हैं पूरे मामले में संयंत्र के तहत मुझे फंसाया गया है और जो भी रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं वह सरासर झूठे निराधार है
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गौरी अरजरिया को किया सम्मानित
प्रीति कमल लालवानी के द्वारा पन्ना की शान बहन गौरी अरजरिया का किया स्वागत

आज पन्ना की बेटी बहन गौरी अरजरिया जी ने केदार कांठा पहाड़ की 12 हजार फीट ऊंची चोटी पर माइनस 22 डिग्री की बर्फीली ठंड में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान

आज पन्ना नगर प्रथम आगमन पर गौरी अरजरिया व उनके माता पिता का तिलक लगा कर शाल श्रीफल पहना कर व फूल माला से पूरे परिवार के साथ मिलकर प्रीति कमल लालवानी के द्वारा द्वारा स्वागत किया गया।
पन्ना जिले की कु. गौरी बनी बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ब्राण्ड एम्बेस्डर
बेटो से कम नही होती बेटियां-कलेक्टर
उत्तरकाशी के केदारकाठा पर्वत पर अन्तर्राष्ट्रीय एडबेंचर ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर पन्ना जिले की बेटी कु. गौरी अरजरिया द्वारा -20 डिग्री ठण्ड में 12 हजार 500 की ऊंचाई पर तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रगान गाया गया। इसके लिए उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा बहादुर बेटी कु. गौरी अरजरिया को कलेक्ट्रेट में आमंत्रित बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत ब्राण्ड एम्बेंडर के रूप में 25 हजार रूपये का चैक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया।
पन्ना जिले की तहसील सिमरिया की रहने वाली बहादुर बेटी द्वारा बीएससी, बीएड, ब्यूटीपार्लर कोर्स के साथ बेसिक माउण्टेनियरिंग कोर्स किया गया है। इनके पिता रामकुमार अरजरिया पेशे से किसान है। इनकी माता कुसुम अरजरिया गृहणी है। इस गरीब परिवार में पढी-बडी बेटी द्वारा आगे भी माउण्टेनियरिंग करने एवं आगे शिक्षा जारी रखने की बात कही। उसका कहना है कि मैं एक बार एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना चाहती हॅू जिसकी तैयारी मैं कर रही हॅू।
कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा कु. गौरी के माता-पिता अन्य परिवारजनों से भी चर्चा की। उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। कु. गौरी ने बताया कि उनके दो छोटे भाई है जो पढाई कर रहे हैं। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि उनके माता-पिता को बेटी-बेटो की पढाई लिखाई के लिए कभी भी कोई सहयोग की आवश्यकता हो तो मदद की जाएगी। इसके अलावा शासन से जुडी कोई समस्या हो तो भी कभी भी फोन से या मुझसे मिलकर बता सकते हैं। हरसंभव सहायता की जाएगी।
पन्ना टाइगर रिज़र्व को मिली व्याख्यान केन्द्र की सौगात
- मौजूदा समय 65 बाघों का घर बन चुका है पन्ना
- कोर व बफर में टाइगर साइटिंग होने से पर्यटक बढ़े
 |
| पन्ना टाइगर रिज़र्व के मंडला गेट पर बने व्याख्यान केन्द्र का अवलोकन करते खनिज मंत्री। |
शिवकुमार त्रिपाठी। बाघ पुनर्स्थापना योजना को मिली शानदार सफलता के चलते देश और दुनिया में विख्यात हो चुके मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में पर्यटन सुविधाओं का भी विस्तार हो रहा है। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पर्यटन गांव मडला स्थित पन्ना टाइगर रिज़र्व के प्रवेश द्वार पर स्थापित वन व्याख्यान केन्द्र का लोकार्पण किया है। यह वन व्याख्यान केन्द्र 110 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। इस व्याख्यान केन्द्र में पर्यटकों के लिए कुछ समय बिताने की सुविधा के साथ वन एवं पर्यटन से जुडी जानकारियां देने के लिए म्यूजियम एवं पदर्शन की व्यवस्था है।
उल्लेखनीय है कि पन्ना टाइगर रिज़र्व मौजूदा समय 65 बाघों का घर बन चुका है। बाघों का कुनबा बढ़ने से कोर व बफर क्षेत्र में टाइगर साइटिंग खूब हो रही है, जिससे पर्यटक भी बढे हैं। खनिज मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट पर नवीन टिकट बुकिंग काउंटर एवं व्याख्यान केंद्र का शुभारंभ किया है। अब बाहर से आने वाले पर्यटकों को पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने के लिए मड़ला गेट से भी टिकट उपलब्ध हो सकेगी। इसके पूर्व पर्यटकों को पार्क भ्रमण हेतु टिकट के लिए गेट से तक़रीबन डेढ़ किमी. दूर कर्णावती प्रकृति व्याख्या केन्द्र में जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा पर्यटकों को गेट में ही मिल सकेगी। मंत्री श्री सिंह ने व्याख्यान केन्द्र के अन्दर पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। पर्यटकों के बैठने, प्रशाधन एवं जानकारी देने के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के प्रति उन्होंने संतोष जाहिर किया।
पर्यटन गांव मंडला में बनेगा आधुनिक थाना
पन्ना जिले के पर्यटन गांव मंडला में प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक पार्क भ्रमण के लिए आते हैं, जिसे देखते हुए यहाँ पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित थाना भवन का निर्माण होगा। खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने थाना परिसर मडला में 94.10 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आधुनिक थाना भवन का भूमिपूजन वैदिक रीति के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कुदाली से खुदाई कर भवन के आधारशिला की ईंट स्थापित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह थाना छतरपुर एवं पन्ना जिले की सीमा पर होने के साथ राष्ट्रीय उद्यान होने के कारण पर्यटकों का आना जाना निरंतर होता है। इसलिए आधुनिक तकनीकी से लैस थाना होना यहां की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह थाना भवन निर्मित हो जाने के बाद आमजनता को सुविधा मिलने के साथ अपराधों में कमी आएगी। यह थाना भवन बहुत ही आकर्षक एवं सुविधाजनक बनेगा, लोगों को थाने में आकर अच्छा महसूस होगा। इस क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत की समस्या का निराकरण भी शीघ्र किया जायेगा। मडला ग्राम भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना में भी शामिल है, फलस्वरूप यहाँ पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी। क्षेत्र में पर्यटकों का आना जाना बढ रहा है, जिससे इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। पर्यटन बढ़ने से यहां के लोगों को रोजगार के नये – नये अवसर मुहैया होंगे।