बागी हुए कांग्रेस विधायकों की सद्बुद्वि के लिए एनएसयूआई ने किया हवन,,,
बागी हुए कांग्रेस विधायकों की सद्बुद्वि के लिए एनएसयूआई ने किया हवन
मतदाताओं के विश्वास के साथ विश्वास घात न करें बागी विधायक-मृगेन्द्र सिंह गहरवार
सरकार को बचाने व विधायकों को सद् बुद्वि के लिए गॉधी चौक में हुआ हवन
हवन कार्यक्रम में शामिल हुए जिले भर के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का पत्र जारी किया गया है, जिसकों लेकर कमलनाथ सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट खडा हो गया है। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से विदा लेने, बीजेपी में शामिल होने और उनके समर्थक मंत्रियों व विधायकों का साथ छोडते हुए इस्तीफा देने से मध्यप्रदेश सरकार डगमगाने लगी है, सरकार को संकट से उबारने के लिए मंत्रीगण अपने अपने तरीके से प्रयास कर रहे है। तो वही आज एनएसयूआई ने गॉधी चौक में हवन व पूजा पाठ कर बागी विधायकों की सद्बुद्वि के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में जिले के कांग्रेसी नेता शामिल हुए और हवन में आहुतियां दी। इस दौरान मृगेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रित तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है और कांग्रेस के विधायकों को भाजपा शासित राज्य में बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हे अपने परिवार वालों से भी मिलने की अनुमति नही दी जा रही है। भाजपा द्वारा प्रदेश में आराजकता का माहौल तैयार किया गया है। लेकिन भाजपा कितना भी प्रयास कर ले प्रदेश में कमलनाथ की सरकार यथावत रहेगी। उन्होने हवन के संबंध में कहा कि हम सभी लोग हवन कर भगवान श्री जुगल किशोर जी प्रार्थना करते है भाजपा द्वारा बहकाये गये हमारे विधायकों को सद्बुद्वि दे और उनकी सकुशल घर वापिसी हो। विधि शास्त्र अनुसार हवन व पूजा पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
बहुमत साबित करने में सफल होगी कमलनाथ सरकार
गांधी चौक में एक घण्टे चले हवन कार्यक्रम में बागी विधायकों के साथ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्वि के लिए भी भगवान से प्रार्थना की गई। कांग्रेसियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसान, गरीब व आम जन के लिए कई हितैषी कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में पहली बार हर घर में मात्र 100 रूपयें का बिजली का बिल आ रहा है, किसानों का कर्जा माफ हुआ है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक कई प्रकार की जन हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे परेशान भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कूट नीति के चलते सरकार को परेशान करने का प्रयास कर रही है। भाजपा कितने भी दाव पेंच लगा ले कमलनाथ उनके मंसूबे को कामयाब नही होने देगें। उन्होने कहा कि विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार आगे चलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जायेगी।
इनकी रही उपस्थिति
एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांगे्रस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईया राजा, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, संगठन प्रभारी मनीष शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, रविन्द्र शुक्ला, मनोज केशरवानी, डी.के. दुबे, जगत पाल सिंह, मार्तण्ड देव बुन्देला, रेहान मोहम्मद, नृपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह परमार, ब्लाक अध्यक्ष पन्ना अनीस खान, अजयगढ़ राकेश गर्ग, दीपचन्द्र अग्रवाल, सेवा दल के जिला मुख्य संगठक रामबहादुर द्विवेदी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशीकांत दीक्षित, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्षगणों में वैभव थापक, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, भरत सिंह, कदिर खान, रियासत खान, फैज खान, फैयाज खान, सरफराज फारूकी, जुबेर खान, जीतू तिवारी, राजा तिवारी, सुशील खरे, मनीष शर्मा, गोपाल मिश्रा, प्रधान जी, रमन दीक्षित, रकेश शर्मा, रवि तिवारी, रोहित परौहा, लोकेन्द्र यादव, कमलेश रावत, मिस्टर राईन, शैलेष विश्वकर्मा, सौरभ पटेरिया, विनय कांत पाण्डेय, जय राम यादव, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, आकाश पराशर, सचिन दुबे, बबलू यादव, अनुराग मिश्रा सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चाइना के कोरोना की पन्ना में दहशत
प्रशासन ने सतर्कता आदेश जारी किए
टाइगर रिजर्व में हर विदेशी की हो रही है जांच
अब हर विदेशी को 14 दिन तक रखा जाएगा ऑब्जरवेशन में
सभी के सैंपल लेने के आदेश
आनन-फानन में सीएमएचओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
घबराएं नहीं सुरक्षा उपाय अपनाएं:-डॉ एनके तिवारी
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में धीरे-धीरे महामारी का रूप धारण करना शुरू कर दिया है अब तक 70 देशों में पॉजिटिव किस मिल चुके हैं और चीन दक्षिण कोरिया इटली ईरान इराक में इससे पीड़ित मरीजों की मौतें भी हो चुकी है और भारत में भी कई कोरोना की पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिससे चाइना की कोरोना की दहशत अब धीरे-धीरे हर देश में पहुंच रही है चीन की इस खतरनाक वायरस की दहशत पन्ना में भी सुनाई देने लगी है किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने और कभी भी ऐसा केस पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए चार डॉक्टरों की कुछ टीम तैयार की गई है और इसके लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है इस सब की जानकारी देने के लिए आज सरकार के सख्त आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेस कान्फ्रेंस एवं कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया जिसमें इस बीमारी से बचाव के उपाय और जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी सीएमएलके तिवारी ने पत्रकारों को दी एलके तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है जो बुखार खांसी जुखाम गले में खराश जैसे लक्षणों के साथ मरीज में पाई जाती है यह एक संक्रमण विषाणु जनित रोग है जो भारत के पड़ोसी देश चीन से पूरी दुनिया में फैल रहा है इसलिए इस वायरस का बचाव ही एक सबसे अच्छा उपाय है एलके तिवारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पिछले एक माह के दौरान चीन के भ्रमण से आया है या कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी है तो उसके संपर्क में ना आए या ऐसे लोगों के संपर्क में यदि कोई व्यक्ति आया है तो उससे बचें या तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें और मांस का उपयोग कर ऐसे लोगों से दूरी बचाने की कोशिश करें तिवारी ने कहा कि कोरोनावायरस से अनावश्यक भ्रम की स्थिति निर्मित करने की जरूरत नहीं है सावधानी एवं सतर्कता से ही आसानी से बचा जा सकता है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का भोजन करें एवं शिष्टाचार के रूप में हाथ ना मिलाएं गले न लगे या संपर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें बिना किसी चिकित्सीय परामर्श की दवाइयां ना लें और अनावश्यक रूप से यात्रा करने से परहेज करें यदि किसी से आपको संपर्क और अभिवादन करना है तो गले लगने या हाथ छूने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करें यह एक अच्छा उपाय हो सकता है
विशेष वार्ड तैयार किया गया
मॉकड्रिल कर स्वास्थ्य विभाग की ली गई परीक्षा
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां की है एक विशेष वार्ड जो पुरानी एनआरसी जिला चिकित्सालय पन्ना को बनाया गया है आवश्यकता पड़ने पर संभावित या इससे पीड़ित लोगों को यहां रखा जाएगा और एक मॉक ड्रिल ही किया गया जिसमें 1 मरीज का कैसे इलाज किया जाए इसकी तैयारियां भी की गई दरअसल चीन की बुहान एवं नोबल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि 2 दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में ही पुराना वायरस की पहचान हुई थी जो सीफूड मार्केट व जानवरों की बाजार से आया था इससे भारत में अब तक तीन मारी मरीजों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है इस कारण से विशेष तैयारियां की जा रही है
शाकाहार सर्वोत्तम उपाय
कोरोना वायरस से बचने के लिए सर्वोत्तम उपाय शाकाहार है क्योंकि जो अब तक जानकारों ने उपाय बताए हैं उनमें मांस न खाने की लगातार सलाह दी जा रही है और ऐसे ही स्थानों और इनका उपयोग करने वालों को कोरोनावायरस हुआ है जिससे पूरी दुनिया में शाकाहार अपनाने की बात की जा रही है जो लोग मांस मदिरा का उपयोग नहीं करते यह इस वायरस से ज्यादा सुरक्षित हैं इस कारण से लोगों को सीफूड और मांस से बचना चाहिए जहां तक संभव है भीड़भाड़ वाली जगहों से भी बचें हालांकि मध्यप्रदेश में अब तक कोई भी इस से पीड़ित मरीज नहीं मिला है क्योंकि खजुराहो में विदेशी सैलानियों का आना जाना लगा रहता है इसलिए पन्ना टाइगर रिजर्व और इससे लगे इलाके में विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है
सप्तम दिन की कथा आज
यूट्यूब में हो रहा है लाइव प्रसारण
रुकमणी विवाह पर खूब थिरके भक्त
कथा रसपान को पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु
पहाड़ी खेरा की द्विवेदी परिवार ने किया है आयोजन
ईश्वर की कृपा से ही भगवान प्राप्त होते हैं
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसका आज अंतिम दिन होगा शाम को बड़े भक्ति भाव से कथा का विश्राम हो जाएगा चित्रकूट से पधारे बदरी प्रपन्नाचार्य युवराज स्वामी के श्री मुख से संगीतमय कथा को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं महाराज श्री ने रुक्मणी विवाह प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा की भगवान की प्राप्ति ईश्वर की बगैर नहीं हो सकती ईश्वर जब चाहता है तभी लोग सद मार्ग पर चलते हैं और सद मार्ग पर चलकर ही भगवान को पाया जा सकता है इसलिए ईश्वर की भक्ति अपनी शक्ति के अनुसार करते रहना चाहिए
और इसी भक्ति से ही लोग सद मार्ग पर चलते हैं युवराज स्वामी ने कहा की देश में शांति खुशहाली प्रेम और भाईचारे के साथ ही लोग सद मार्ग मैं चलकर सभी का कल्याण होता है महाराज ने रुक्मणी विवाह, उधो प्रसंग की चर्चा कर भक्ति भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया कथा समापन के समय जय माल और विवाह प्रसंग का आयोजन किया गया और महाराज श्री ने उधो गोपियों के बीच मार्मिक वार्तालाप पर्सन की भी चर्चा की संगीत की स्वर स्वर लहरियों के बीच जब मंदिर परिसर में भक्ति गीत सुनाई दिए वहां मौजूद सभी श्रद्धालु थिरकने लगे और खूब जयकारे लगाए
संगीतमय कथा कह रहे युवराज स्वामी ने 7 दिनों के इस भव्य आयोजन में ज्ञान और शतकर्म की चर्चा तो की ही बहुत बड़े सरल और सहज अंदाज में लोगों को भागवत प्रसंगो को समझाया और कहा कि यदि जीवन में एक बार भी सच्चे मन से भगवान का स्मरण किया जाता है तो एक सत्कर्म ही लोगों को स्वर्ग की प्राप्ति करा देता है इसलिए इंसान को बुरे कर्म छोड़ शब्द मार्ग पर चलकर अच्छे कार्य करना चाहिए जिससे लोगों की भलाई और समाज का कल्याण हो सके
पन्ना की श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित की गई भाग श्रीमद् भागवत कथा का आज शाम अंतिम दिन है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं इसके बाद कल भंडारा आयोजित किया जाएगा चित्रकूट से पधारे आचार्य आश्रम के श्री बदरी प्रपन्नाचार्य युवराज स्वामी के साथ पुरोहित और संगीत साधना करने वाले साथी 7 दिन से लगातार कथा श्रवण करा रहे हैं और पन्ना नगर सहित आसपास के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे आज अंतिम दिन होने के कारण सायं 3:00 बजे से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे और रात्रि 8:00 बजे तक कथा की जाएगी और आज कई मार्मिक प्रसंगों की चर्चा होगी
नानाजी की 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के साथ 5000 लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
उमा भारती और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे
(शिवकुमार त्रिपाठी) नानाजी के स्मृति चिन्ह के रूप में दीनदयाल परिसर चित्रकूट में श्रद्धा स्थल पर उनकी दशम पुण्यतिथि 27 फरवरी को संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और चित्रकूट क्षेत्र के लोगों द्वारा विधि-विधान पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एक दिन पूर्व ही नानाजी को श्रद्धांजलि देने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों का तांता दीनदयाल परिसर में लगने लगा था। प्रातः से ही चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण लोग आना शुरू हो गए और पंडित दीनदयाल पार्क में बने नानाजी के श्रद्धा स्थल पर पुष्पांजलि का दौर चलता रहा, वहीं दूसरी ओर श्रीरामचरितमानस पाठ का हवन पूजन कार्यक्रम में भी लोग अपनी आहुति पूर्ण कर रहे थे। दीनदयाल परिसर के ग्राउंड में भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से साधु-संतों के प्रसाद से प्रारंभ होकर अनवरत देर शाम तक चलता रहा। जिसमें लगभग 5 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
एक मुट्ठी अनाज एवं एक रूपये के अंशदान से हुआ विशाल भंडारा
व्यक्ति पुरुषार्थी, परावलंबी तब बनता है जब उसका आत्मबल मजबूत होता है। आत्मविश्वास को मजबूती देने में आस्था का होना जरूरी है। ऐसी ही कुछ आस्था चित्रकूट क्षेत्र के ग्राम वासियों में भारत रत्न नानाजी देशमुख के लिए दिखी। नानाजी ने जिस तरह आम जनता की पहल और पुरुषार्थ से चित्रकूट में जो सामाजिक पुनर्रचना का काम खड़ा किया है उसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी उन्होंने सुनिश्चित करने का प्रयास किया था, उसी भागीदारी को बरकरार रखने के लिए नानाजी की दशम पुण्यतिथि 27 फरवरी को होने वाला विशाल भंडारा प्रसाद आम जनमानस के एक मुट्ठी अनाज एवं एक रूपये अंशदान सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं की टोली मझगवां एवं चित्रकूट जनपद के अधिकांश गांव एवं घरों तक पहुंची, पुण्यतिथि कार्यक्रम का आमंत्रण दिया और सहयोग की अपेक्षा की। हरेक गांव में आस्था के प्रति सहभागिता का नजारा देखने लायक था। जिसमें 8935 परिवारों से ₹552249 का अंशदान तथा 90 क्विंटलअनाज का संकलन हुआ।
सियाराम कुटीर मैं भी हुआ पुष्पार्चन
देशभर के कई स्थानों से नानाजी से जुड़े हुए तथा उनके कार्य के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने चित्रकूट आकर नानाजी के आवास सियाराम कुटीर में जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। धारकुंडी के रामायणी महाराज जी ने अपने संतों की पूरी टोली के साथ सियाराम कुटीर आकर नानाजी के कक्ष में पहुंचकर उनको याद किए तथा अमरावती आश्रम के 109 वर्षीय महाराज जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके द्वारा भावुकता के साथ अपने और नानाजी के आत्मीय संबंधों एवं कुछ संस्करणों को बताते समय उनकी आंखें नम हो गई।
गुनौर नगर परिषद के विघटन के प्रस्ताव क ा विरोध
भाजपा नेत्री ने उच्च न्यायालय मे दायर की जनहित याचिका
बीजेपी कार्यालय मे प्रेस कांफे्रस कर कहा जनहितैषी निर्णय नही बदलने देगें
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम प्रवक्ता आशीष तिवारी के साथ अमिता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल मे गठित की गई ३० नगर परिषदो जिनमे गुनौर नगर परिषद शामिल है विघटित करते हुये पुन: पंचायतें बनाई जा रही है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद राजनीति गर्मा गई है। वही गुनौर नगर परिषद को विघटित किये जाने के प्रस्ताव के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा इस पूरे मामले मे उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करते हुये विघटन की कार्यवाही के प्रस्ताव को रोकने की मांग की गई है। पूरे मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम के साथ श्रीमती बागरी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जहां पर श्रीमती बागरी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो द्वारा गुनौर नगर परिषद जो की तहसील अनुभाग तथा विकासखण्ड का मुख्यालय है को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुनौर नगर परिषद बनाये जाने की घोषणा की गई थी और जिस पर अमल करते हुये केबिनेट से इसकी मंजूरी हुई। और गुनौर नगर परिषद के निर्वाचन किये जाने को लेकर प्रक्रिया एवं तैयारियां की जा रही है। परंतु कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे गठित की गई 30 नगर परिषदो को केवल इसलिये विघटित करने का प्रयास कर रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल मे इन क्षेत्रो के विकास के लिये लिया गया निर्णय था। प्रेस कान्फे्रंस मे पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुनौर नगर परिषद को विघटित कर पुन: उसमे शामिल की गई पंचायतो को यथावत पंचायतो के रूप मे किये जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। पार्टी द्वारा इस संंबंध मे गुनौर मे प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा जा चुका है। कांग्रेस पार्टी जनविरोधी जो निर्णय ले रही है उसक े विरोध मे हम संघर्ष के लिये तैयार है। उन्होने कहा कि इस मामले को हमारे द्वारा न्यायालय के समक्ष रखा जा चुका है साथ ही साथ जमीनी स्तर पर भी लड़ाई लडेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस मे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो घोषणाएं की गई थी वह सरकार पूरी नही कर पा रही है बल्कि उल्टा यह हो रहा है कि जनता के हित मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थी तथा विकास व लोकहित मे जो निर्णय लिये गये थे, उनको बदलने की कोशिश कर रही है। आयोजित प्रेस कान्फ्रेस मे भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी भी मौजूद थे।
गुनौर तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार
40 हजार की मांगी थी रिश्वत
सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही
अपने ही घर में पकड़े गए
गुनौर थाने में ले जाकर हो रही है पूछताछ
(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)
पन्ना जिले में तमाम कार्यवाहिनों के बावजूद रिश्वत लेना बंद नहीं हो रहा है ऐसे में राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों में गिने जाने वाले अधिकारी नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ल को सागर लोकायुक्त पुलिस ने अपने ही आवास में 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है एक किसान के रेत से भरे ट्रक की पकड़े जाने के एवज में ₹40000 की रिश्वत मांगी थी और लगातार परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर किसान ने सागर के लोकायुक्त में शिकायत की और आज सुबह दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इस कार्यवाही के साथ ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है रविशंकर शुक्ल सलेहा क्षेत्र में नायब तहसीलदार के पद में पदस्थ हैं और मूलता नागौद के पास के रहने वाले हैं और अभी हाल में उन्हें तहसील पवई का चार्ज दिया गया था उनकी कार्यप्रणाली पर पहले से ही प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं और इस कार्यवाही ने राजस्व विभाग की खूब किरकिरी की है जिसमें इस तरह से अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हो जो लोकायुक्त की इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से Dsp राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,आरक्षक आशुतोष व्यास, गणेश सिंह, यशवंत सिंह, विक्रम सिंह, अजय क्षेत्रीय, औऱ स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल हुए इन सभी ने बड़ी गोपनीय तरीके से यह छापामार कार्यवाही की
आवेदक:- ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
आरोपी:- 1. रविशंकर शुक्ला नायव तहसीलदार तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
2. देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
रिश्वत राशि:- 25,000/-
विवरण:- आवेदक का रेत का ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 40,000/- रु0 की मांग की थी जो आरोपी आज दिनांक 25.01.2020 को 25,000/- की रिश्वत लेते पकड़े गए
घटना स्थल:- आरोपी का निवास तहसील परिसर गुन्नौर जिला पन्ना
अब लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र में
रेत का कारोबार अजयगढ़ क्षेत्र में होता है और तमाम मामले उसी क्षेत्र में चर्चाओं में रहते हैं पर रेत में रिश्वत लेने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लोग बताते हैं कि अधिकारी रात में अपने बंगलों में नहीं सोते दिन में ऑफिस से छुट्टी मार कर नींद ले लेते हैं रात में ट्रकों के पीछे पीछे भागते रहते हैं जिससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सके अब लोगों के यह समझ में आ गया है कि जब गुनौर क्षेत्र में रेत नहीं है इसके बावजूद रेत के ट्रैक्टर को पकड़ने की बात छोड़ने में नायब तहसीलदार 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे तो जहां रेत का दिन रात बड़ा कारोबार होता है वहां के अधिकारी कितनी मलाई चाट रहे होंगे अब अचानक लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र के इस कारोबार में संलिप्त हो रहे अधिकारियों के ऊपर भी पहुंच गई है देखते हैं इस व्यापार में जिस पथ बंद होती है या लोकायुक्त की नजरें भी पहुंचती हैं
पन्ना कलेक्टर के तीखे तेवर ,,, रेत माफियाओं में हड़कंप
मोहाना, जिगनी और रामनई की खदानों में की गई कार्रवाई
(शिव कुमार त्रिपाठी) रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन को रोकने के लिए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वयं अंजाम दिया है
जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दलबल के साथ अजयगढ़ क्षेत्र की तीन रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 एलएनटी मशीनें 15 ट्रक-डम्फर पकड़े हैं।जिगनी में अवैध रूप से रेत खनन कार्य में लगी रहीं दो एलएनटी मशीनें जब्त की गईं।रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ बुधवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई देर रात्रि तक जारी रही जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है। पन्ना कलेक्टर द्वारा स्वयं खदानों में दबिश देकर रेत से लोड वाहनों तथा रेत का खनन करने वाली दैत्याकार मशीनों को पकड़ने की कार्रवाई देर रात तक की गई कलेक्टर ने कार्यवाही करने के बाद भी पकड़े गए सभी वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही का आदेश देकर कमिश्नर की मीटिंग में सागर निकल गए हुई इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मच गया है इन खदानों से भारी मात्रा में रेत निकाल कर यूपी की ओर बेची जा रही थी और इसकी जानकारी लंबे समय से आ रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यवाही की गई है पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल की यह पहली बड़ी कार्यवाही है सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध कार्य को रोकने के लिए हुई इस कार्यवाही की समाचार माध्यमों में खूब चर्चा हो रही है
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि वैधानिक कार्य को रोका नहीं जाएगा लेकिन अवैध कार्य को किसी भी कीमत में संचालित नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि नियम विरुद्ध मशीनों से नदी में उत्खनन किया जा रहा है जो एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है इस कारण से प्रशासन ने यह कार्यवाही की है कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
अजयगढ़ एसडीएम सुरेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 22 जनवरी को क्षेत्र की रेत खदानों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में शाम 4 बजे से लेकर आज तड़के 3 बजे तक चली कार्रवाई में कुल 3 एलएनटी मशीनें 15 ट्रक-डम्फर पकड़े गए हैं। आपने बताया कि कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की थीं। उनके द्वारा सबसे पहले मोहाना खदान में दबिश देकर वहाँ से एक एलएनटी मशीन, रेत से लोड एक ट्रक को पकड़ा गया। इसके पश्चात कलेक्टर ने बीरा खदान का निरीक्षण किया और अंत में वे रामनई गए जहाँ से 14 ट्रक-डम्फर जब्त किए गए। एसडीएम सुरेश गुप्ता और प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ धीरज गौतम के द्वारा जिगनी से दो एलएनटी मशीनों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई की भनक लगने पर रेत माफिया ने जिगनी में नदी से एलएनटी मशीनों को निकालकर समीप ही छिपा दिया था। हालाँकि रेत माफिया की यह चालाकी उसके काम नहीं आई।कई ट्रकों और मशीनों को नहीं पकड़ारामनई में बुधवार की शाम रेत का खनन करती मशीनें जिन्हें पकड़ा नहीं गया।चारों तरफ से उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की सीमा से घिरे पन्ना जिले के अंतिम गाँव रामनई में रेत से लोड वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी के नेतृत्व में की गई थी। रामनई में वाहन बेशक सबसे ज्यादा पकड़ी गई पर लोग बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण इसका फायदा उठाकर बहुत से ट्रक नदी पार कर यूपी और छतरपुर की ओर भाग गए हैं
उधर, अजयगढ़ एसडीएम सुरेश गुप्ता गुरुवार को रामनई गए और वहाँ एक दिन पहले पकड़े गए सभी 14 ट्रकों को चंदौरा चौकी लाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दने की कार्रवाई कराते रहे।
चूँकि ड्रायवर भाग गए हैं इसलिए दूसरे ड्रायवरों की मदद से उन्हें सुरक्षित चंदौरा पुलिस चौकी में खड़ा कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके पश्चात अन्य वाहनों की मौके पर जाकर जाँच की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा और जिसको जहां मौका मिला अपने वाहनों को छुपा कर खड़े करते रहे कि कहीं प्रशासन की नजर ना पड़ जाए जितने सामने मिले उन्हें पकड़ कर थानों में खड़ा किया गया है खनिज विभाग के अधिकारियों को इन पर किस बना कर कार्यवाही करने को कहा गया है
नजूल तहसीलदार अवंतिका तिवारी की सरकारी आवास में चोरी,, सिविल लाइन की घटना
Shiv kumar Tripathi
ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर
लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची
पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10हजार थे और कुछ जेवर भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे
एसडीओपी आर एस रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी
ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर
लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची
पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10000 थे और कुछ जीवन भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे
एसडीओपी ओपी रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी
पेंटिंग से दूर होगा कुपोषण
कुपोषित बच्चों को गुड फील कराने वॉलिंटियर्स की अनोखी पहल
दिल्ली मुंबई से आए आर्ट्स के कलाकार कर रहे हैं निशुल्क पेंटिंग
दिल्ली की समाज सेवी संस्था आई वालंटियर से जुड़े हैं कलाकार
चमकने लगा पन्ना का पोषण पुनर्वास केंद्र
पन्ना जिला देश के प्रमुख कुपोषित जिलों में से एक है पन्ना में कुपोषण की चर्चा दिल्ली और मुंबई तक हो रही है तमाम प्रयासों के बावजूद जिले का कुपोषण दूर नहीं हो सका है सरकार की योजनाओं के बावजूद गांवों से अति कुपोषित बच्चे हर रोज चिन्हित हो रहे हैं जिला प्रशासन ने ऐसे अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण दूर करने की अपील भी की है लेकिन अब दिल्ली मुंबई जैसे महानगर के आर्ट्स कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग
के माध्यम से जिले का कुपोषण दूर करने की अनोखी पहिल की है कई नामचीन आर्ट्स के कलाकार बीते 5 दिनों से पन्ना में निशुल्क पेंटिंग कर सेवाएं दे रहे हैं पन्ना जिला मुख्यालय के
जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स निशुल्क की जा रही है मुंबई और दिल्ली से आए इन कलाकारों ने सोचा कि यदि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अति कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को चित्रकला के माध्यम से अच्छा अनुभव कराया जाए
तो मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ होने के साथ अच्छा भोजन भी करेंगे और उन्हें गुड फील होगा जिससे उनका कुपोषण दूर हो सकता है इसी उद्देश्य को लेकर 10 आर्ट्स के कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पेंटिंग्स कर रहे हैं और इन खूबसूरत पेंटिंग्स को देखकर किसी का भी मन मोह जाएगा दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे कोशिका प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की संस्था आई वॉलिंटियर्स से जुड़े आर्टिस्टो द्वारा इस संबंध में संपर्क किया गया और इन्हीं ने मिलकर इस कार्य की सकारात्मक पहल की है
मुंबई से आई कलाकार प्रियदर्शनी ओहोल ने बताया कि हमें पन्ना में कुपोषण की जानकारी लगी थी जिससे हमने सोचा कि सामाजिक कार्य के तहत हम यहां खूबसूरत पेंटिंग बनाएं जिससे बच्चों को अच्छा महसूस होगा और गुड फील होने से बच्चे खाना अधिक खाएंगे और उनका कुपोषण दूर हो जाएगा इसी तरह सौरभ जो खूबसूरत पेंटिंग्स बनाने में माहिर है उन्होंने कहा कि हम एक समाजसेवी संस्था के माध्यम से पन्ना कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाते रहे हैं और वहां के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर आते थे जब हमें लगा कि पोषण पुनर्वास केंद्र का माहौल और अच्छा कैसे किया जाए तभी इन सब कलाकारों से संपर्क कर उन्हें पन्ना बुलाया और सभी लोग निशुल्क रूप से यह पेंटिंग्स कर रहे हैं और हमें लगता है कि जब अति कुपोषित बच्चों की माताओं और बच्चों को पेंटिंग्स देखकर अच्छा अनुभव होगा तो निश्चित ही उनकी कुपोषण को दूर करने में मदद मिलेगी
पोषण पुनर्वास केंद्र की पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे कई बार खेल खेल में और खूबसूरत चित्रकारी को देखकर अधिक भोजन कर लेते हैं और उन्हें जब अच्छा अनुभव होता है तो उनका तेजी से वजन बढ़ने लगता है यही सोच इस चित्रकारी को आगे बढ़ाने और वार्ड को सुंदर सजाने में मदद कर रही है इस विचार से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनके तिवारी और सिविल सर्जन डॉ आरएस त्रिपाठी से चर्चा की और उनके मार्गदर्शन में यह काम प्रारंभ किया गया रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवी संस्था आई वलिंटियर्स के सहयोग से जो दिल्ली और मुंबई से जो वॉलिंटियर्सआए हैं खूबसूरत पेंटिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से निशुल्क है वार्ड खूबसूरत हो गया है निश्चित ही यहां भर्ती होने वाले बच्चों को अच्छा अनुभव होगा
इन आर्ट्स कलाकारों की ग्रुप लीडर निकिता ने बताया कि अच्छी पेंटिंग्स बनाने में प्रमुख रूप से दिल्ली से आस्था कुमारी, नवीन सुंदरयाल, मोहम्मद कासिम, सरिता भंडारी , प्रशांत सौरभ P, शाहनवाज खान, मुस्कान उपाध्याय , सौरव वर्मा , निकिता डिक्रूज, मुंबई से आई प्रियदर्शनी ओहोल आई हुई है और हम लोग 5 दिन से प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पेंटिंग करते हैं कई कलाकार अपने व्यस्त समय निकालकर यहां आए हैं और कुछ लोगों ने तो अधिक समय लगने के कारण 1 दिन रिजर्वेशन कैंसिल करा के अतिरिक्त समय दिया है हमारे सभी 10 कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र को खूबसूरत पेंटिंग ओं से सजा रहे हैं उम्मीद है इसका फायदा जिले की बच्चों को मिलेगा और उन्हें अच्छा अनुभव होगा
अभी पोषण पुनर्वास केंद्र में कई सुविधाओं का अभाव है और इस तरह से यदि अन्य समाजसेवी संस्था सामने आती हैं तो इस केंद्र को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है और जिले में कुपोषित बच्चों की कमी करने में मदद मिलेगी
इनका कहना है
निश्चित ही खूबसूरत पेंटिंग बच्चों के मन को सम्मोहित करेंगी और उनके स्वास्थ्य में अच्छा फील होगा विभाग के ने इन वॉलिंटियर्स से संपर्क किया और निशुल्क रूप से यह जो खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है इन कलाकारों की तारीफ होनी चाहिए स्वास्थ्य विभाग इन कलाकारों का आभारी है
डॉ एल के तिवारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना
पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स हो जाने से वार्ड अच्छा हो गया है हम प्रयास कर रहे हैं कि यह वालंटियर और भी स्थानों में ऐसी पेंटिंग करें अस्पताल प्रबंधन पूरा सहयोग देने को तैयार है