जिले में शांति व्यवस्था बनाने धारा 144 लागू ,, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिया आदेश,, पुलिस का फ्लैग मार्च
शान्ति व्यवस्था कायम रखने पन्ना जिले में धारा 144 लागू
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश, चित्र आदि भेजना प्रतिबंधित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जारी किया आदेश
पन्ना। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जन सामान्य के कल्याण एवं जिले में लोक शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के आदेश जारी कर दिये हैं। इस दौरान जिले की सीमा में धरना प्रदर्शन, रैली आदि निकालना प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार सोशल मीडिया साइट्स जैसे वाट्सअप, इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्यिूटर आदि के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को तोडऩे, विभिन्न समुदायों के मध्य व्यमनस्य की स्थिति निर्मित करने के लिये तरह-तरह के आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो, आडियो, संदेश, सूचनाओं आदि का प्रकाशन पूर्णता: प्रतिबंधित किया गया है। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये मानव जीवन, लोक सम्पत्ति की क्षति, लोक शान्ति बनाये रखने के लिये यह आदेश जारी किया गया है।
इस दौरान सोशल मीडिया का कोई भी व्यक्ति सामाजिक या व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक व अश्लील संदेश को प्रकाशित एवं फारवर्ड आदि नहीं कर सकेगा। इनमें किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, सम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩा, व्यक्तिगत अपेक्षित होकर दुष्प्रचार, आतंकवाद, जातिवाद, सम्प्रदायिकता से संबंधित महिला एवं अल्पसंख्यक वर्ग समुदाय जाति विशेष के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी, अफवाह, सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक, सामाजिक, परम्पारिक आदि सभी आयोजनों का बिना अनुमति आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति जिले में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूश, प्रदर्शन, आन्दोलन, धरने का आयोजन और न ही नेतृत्व करना प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर चाकू, डण्डा, धारदार हथियार एवं अन्य घातक हथियार जैसी वस्तुयें नहीं रख सकेगा। शासकीय परिसर एवं उससे लगे हुये 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यकता होने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिये सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यह आदेश जनसामान्य के जान माल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शान्ति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अन्तर्गत पारित किया गया है। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धा
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पन्ना शहर में कानून का कायम रखने पुलिस ने आज ताकत का प्रदर्शन किया और फ्लैग मार्च निकाला कि आई हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ रेल मार्ग पूरे शहर में निकाला गया जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है
भारत बचाओ रैली में ब्लॉक कांग्रेश से जाएंगे सैकड़ों कांग्रेसी
ब्लॉक कांग्रेस ने की तैयारी बैठक
अनीश खान ने बड़ी संख्या में शामिल होने की की अपील
लंबे समय बाद एकजुट होंगे कांग्रेसी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली भारत बचाओ रैली के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में अध्यक्ष अनीस खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में किया गया अध्यक्ष श्री अनीश खान ने बैठक में मौजूद कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्ता में आकर देश के क्या हालात कर दिए हैं लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को चलाने में सक्षम है अब हम अपने देश को बर्बाद नहीं होने देंगे इसलिए हमारी नेता सोनिया गांधी ने देश के कांग्रेसजनों का आह्वान किया है
इसलिए ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत सभी क्षेत्रों से मंडल, सेक्टर से सैकड़ों की तादाद में शामिल होने के लिए लोग दिल्ली जाएंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस जन उपस्थित रहे जिसमें शिवजीत सिंह ,मनीष मिश्रा, मुरारीलाल थापक,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मनोज केसरवानी, बी. एन. जोशी ,राजाराम जड़िया, रामगोपाल शिवहरे,यूसुफ खान, रामदास जाटव, अब्दुल रमजान चौहान, दीपक तिवारी , वैभव थापक,अक्षय तिवारी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, डमरू लाल सेन ,बाल किशोर शर्मा, केदार प्रसाद त्रिपाठी, मुन्नी लाल बंशकार, राजा तिवारी ,निधि पाठक ,गीता बंशकार, अनीश पिंकू सिद्दीकी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अनुराग मिश्रा मनोज द्विवेदी ,शशिकांत दीक्षित ,कादिर खान, पुरुषोत्तम जड़िया, मौसम खान ,नसीर मोहम्मद, अमित शर्मा, सलीम खान ,दिनेश साहू, वीरेंद्र सिंह ,रामानुज द्विवेदी, मनोज मिश्रा ,सत्येंद्र मिश्रा ,अक्षय जैन,अकरम खान, विपिन सैनी ,पूनम मिश्रा ,सुरेन्द्र सिंग,संतोष विश्वकर्मा, ब्रजेंद्र सिंह,अब्दुल हमीद,रियासत मोहम्मद सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे
27 हजार की रिश्वत लेते आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक साबित खान पकड़े गए
कलेक्ट्रेट स्थित ऑफिस में ही लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा
इस कार्यवाही से हड़कंप,
पन्ना जिला कलेक्ट्रेट स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में विभाग के सबसे बड़े अधिकारी जिला संयोजक साबित खान को सागर लोकायुक्त पुलिस ने हॉस्टल में साइकिल स्टैंड निर्माण के भुगतान के एवज में ₹27000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया पन्ना जिला कलेक्टर के नवनिर्मित ऑफिस में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के सरकारी दफ्तर में ही हुई इस कार्यवाही से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि अधिकारी इतनी मोटी चमड़ी की हो गए सरकारी दफ्तर में ही बैठकर रिश्वत ले रहे हैं और उन पर सरकार के तमाम आदेशों निर्देशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है यही कारण है की दिलेरी से अपने दफ्तर में बैठकर इस तरह से पैसे लिए जा रहे थे और अधिकारियों को रिश्वत लेने में बिल्कुल भी डर नहीं है और विभाग की ही अधिक शिका ने उसे पकड़वा दिया
पन्ना जिले के आदिम जाति विभाग के सबसे बड़े अधिकारी साबित खान अपने ही कार्यालय में 27000 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास इंद्रपुरी में साइकिल स्टैंड के निर्माण के भुगतान के एवज में 27000 रिश्वत मांगी थी 15 फ़ीसदी के हिसाब से यह पोषण पूरा पैसा हॉस्टल अधीक्षक कृष्णा सोनी से पैसे ले रहे थे और लगातार दबाव बना रहे थे परेशान होकर अधिछिका कृष्णा सोनी ने सागर की लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की और पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जब रिश्वत लेते रहे थे तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया
लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि इसकी शिकायत मिलने के बाद शिकायत का सत्यापन किया गया और वैधानिक रूप से कार्यवाही की गई जिसमें साबित खान रंगे हाथों पकड़े गए हैं कार्यवाही जारी है
साबिर खान ने आरोपों से इनकार किया कहा पैसा मेरे टेबल में रखे कहां से आए मुझे नहीं पता है मैंने हाथ से नहीं लिए ना ही मेरे हाथ रंगे
पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित इस ऑफिस में हुई बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच गया है यह पहला मौका है जब कलेक्ट्रेट में ही इतना बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया हो इससे अब तय हो गया है कि सरकार चाहे जितने भी प्रयास करें सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आएंगे उम्मीद है इतने बड़े अधिकारी पर हुई सीधी कार्यवाही से रिश्वत पर कुछ अंकुश लगेगा और रिश्वत लेने वाले लोग थोड़ा शर्म करेंगे
पृथ्वी ट्रस्ट के सभागार में आयोजित हुई श्रद्धांजलि
जिला चिकित्सालय में विधायक गुनौर शिवदयाल बागरी ने किया फल वितरण
बड़ी संख्या में मौजूद रहे कांग्रेसी
पन्ना जिले की कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और राजनीति के चाणक्य के नाम से मशहूर स्वर्गीय श्री भास्कर दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर गरीबों को फल वितरण किया है गुनौर के विधायक शिवदयाल बागरी की अगुवाई में पहुंचे कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र सिंह देवेंद्र नगर से आनंद शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज गुप्ता यूथ कांग्रेस नेता वैभव थापक सुनील अवस्थी बीएन जोशी स्वतंत्र अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर
बच्चा वार्ड पोषण पुनर्वास केंद्र सहित विभिन्न वार्डों में फल वितरण किया और गरीबों की मदद करने का संकल्प लेकर भास्कर दीक्षित की पुण्यतिथि मनाई इस बीच सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे जहां गरीब अति कुपोषित बच्चों को फल वितरण किया और युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने आदिवासी बच्चे पहाड़ी खेड़ा निवासी 1 वर्षीय आर्यमन गौड़ को गोद लिया इसी तरह ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भी डेढ़ वर्षीय सुनहरा निवासी विकास गौड़ को गोद लिया और पूरी तरह इनके स्वस्थ होने तक संपूर्ण पोषण आहार आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जब तक यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता है खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्था मेरे द्वारा की जाएगी इसी तरह दीपक तिवारी ने भी तत्काल इस बच्चे की खाने पीने की व्यवस्था कराई
कांग्रेस पार्टी के जिले के एकमात्र विधायक शिवदयाल बागरी को जिला अस्पताल के प्रशासक हरि शंकर त्रिपाठी ने भ्रमण कराया और हॉस्पिटल की जानकारी दी इस बीच साफ सफाई का अच्छा बंदोबस्त दिखा प्रशासक ने अस्पताल में उन कमियों को भी बताया जिन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाना है विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि डॉ अब भी अस्पताल में कम है मरीजों का इलाज पूरी तरह से नहीं हो पाता है इसके लिए मेरी प्राथमिकता होगी कि पन्ना जिला चिकित्सालय में और डॉक्टरों की पदस्थापना कराई जाए जिससे मरीजों को इसका लाभ मिल सके उन्होंने अस्पताल में और व्यवस्थाएं सुधारने की भी बात कही
पृथ्वी ट्रस्ट के सभागार में हुई श्रद्धांजलि
इससे पूर्व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता तलैया फील्ड स्थित पृथ्वी ट्रस्ट की सभागार में पहुंचे और स्वर्गीय भास्कर दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि भास्कर दद्दा राजनीतिक चाणक्य थे और उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष रहते और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रहते पन्ना के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं
विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि स्वर्गीय भास्कर दीक्षित कांग्रेश की महत्वपूर्ण आधार स्तंभ थे उनके प्रयासों से ही कांग्रेश पार्टी अभी जिले में मजबूत स्थिति में है विधायक ने भास्कर दीक्षित को याद करते हुए कहा कि उनकी हमेशा किए गए प्रयास आज भी हमको याद दिलाते हैं इसी तरह पृथ्वी ट्रस्ट के संचालक युसूफ बेग ने भास्कर दद्दा को याद किया और कहा कि भास्कर दद्दा और मुझे गिरफ्तार किया गया था तो दद्दा ने 24 घंटे झील में पानी नहीं पिया और जेल में ही न्यायालय लगाकर जमानत दी गई थी दद्दा हमेशा गरीबों की मदद करते थे मेरे पिताजी को उन्होंने राजनीति में प्रवेश कराया और हर संभव मदद की
खनिज सचिव नरेंद्र सिंह परमार ने दी जानकारी
खनिज साधन मंत्री प्रदीप जयसवाल करेंगे कल घोषणा
खजुराहो में उच्च स्तरीय बैठक
पन्ना के महेंद्र भवन में बनेगा डायमंड पार्क
पन्ना की बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी
पन्ना में मिलता है सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा
(शिवकुमार त्रिपाठी) देश दुनिया का सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा पन्ना में मिलता है पन्ना शहर में बहुत अच्छे हीरा के कारीगर है कटिंग और पॉलिशिंग के गुण यहां के लोगों में वंशानुगत चले जा रहे हैं यही कारण है कि सूरत मुंबई सहित तमाम जगह के डायमंड के बड़े कारखानों में पन्ना के लोग काम करते हैं यहां के लोगों को हीरा से रोजगार प्राप्त हो इसके लिए डायमंड पार्क की मांग बहुत पुरानी है लंबे समय से चली आ रही डायमंड पार्क के निर्माण की मांग शीघ्र ही पूरी हो रही है क्योंकि कल खजुराहो में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक के बाद खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल पन्ना में डायमंड पार्क बनाए जाने की घोषणा करेंगे इस आशय की जानकारी खनिज सचिव नरेंद्र सिंह परमार ने दी है
नरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पन्ना में सर्वोत्तम क्वालिटी के हीरे मिलते हैं यहां के लोग लंबे समय से डायमंड पार्क की मांग करते आ रहे हैं एक किसी स्थान में डायमंड के सभी काम कर सके और व्यापारियों को एक ही स्थान में हीरे मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है नरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि पन्ना की लोगों की जन भावना के अनुरूप महेंद्र भवन में डायमंड पार्क बनाए जाने का फैसला किया गया है परमार ने बताया कि डायमंड की कटिंग पॉलिसी के साथ संपूर्ण प्रोसेसिंग यूनिट यहां लगाई जाएगी जिससे पन्ना के लोगों को रोजगार प्राप्त हो और यहां पाए जाने वाले हीरे से लोगों को व्यापार करने में सहूलियत हो इस कारण से सरकार ने डायमंड पार्क बनाने का फैसला किया है
इतना ही नहीं खनिज सचिव ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त खजुराहो में एक डायमंड एग्जीबिशन एवं ऑक्शन सेंटर का भी निर्माण किया जाना है इसके लिए खनिज सचिव प्रदीप जयसवाल आज देर रात खजुराहो पहुंचेंगे और उनकी उपस्थिति में उच्च स्तरीय प्लानिंग बैठक होगी जिसमें पन्ना मैं डायमंड पार्क के साथ खजुराहो में एग्जीबिशन एवं ऑक्शन सेंटर का निर्माण किया जाएगा इसकी सभी तैयारियां कर ली गई है और कल अंतिम मुहर लगने के बाद खनिज मंत्री इसकी घोषणा करेंगे
खनिज सचिव नरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि बुंदेलखंड में अच्छे हीरे मिलते हैं अभी हाल में बंदर प्रोजेक्ट से मिले हीरो की दो बार प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है बड़े उद्योगपति बंदर प्रोजेक्ट को खरीदने और हीरे का उत्पादन करने के इच्छुक हैं इस कारण से खजुराहो में सभी सुविधाओं से युक्त एक एग्जिबिशन सेंटर भी सरकार बनाने जा रही है जिससे हीरा उद्योग को बड़ा फायदा होगा और पन्ना में डायमंड पार्क बन जाने से हीरा के काम में लगे लोगों को बाहर दिल्ली पंजाब सूरत है हरियाणा नहीं जाना पड़ेगा यही लोग डायमंड का कार्य कर सकेंगे
इसकी प्रक्रिया सरकार ने 6 माह पूर्व ही शुरू कर दी थी और बीते 4 माह से कई बड़े अधिकारी खजुराहो और पन्ना के दौरे पर आए प्लानिंग करें और जब रूपरेखा तैयार हो गई तो कल खजुराहो में बैठक के बाद एक साथ इसकी घोषणा खनिज मंत्री करेंगे पन्ना में डायमंड पार्क बनाए जाने की घोषणा होने से पूर्व ही लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो खुशी का इजहार किया है और कहा उम्मीद है पन्ना की मां महेंद्र भवन में डायमंड पार्क बन जाने से लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
इस सब की प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी हैं पन्ना में डायमंड पार्क इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां जैन इंडस्ट्रियल वैरायटी के अच्छी हीरे मिलते हैं और इनको तराशने का जो मानव श्रम है वह पन्ना में ही मौजूद है और यदि यहां के लोगों को पन्ना में ही रोजगार के अवसर मिल जाते हैं तो डायमंड इंडस्ट्री को लाभ तो मिलेगा ही यहां के लोगों को भी घर में ही रोजगार मिलने लगेगा
रामलला की जीत, विवादित स्थल पर बनेगा भव्य राम मंदिर
देश का बहुचर्चित राम मंदिर का फैसला आ गया है जिसमें रामलला पक्ष की जीत हुई है इसका प्रमुख आधार पुरातत्व विभाग यानी एएसआई बना है कई दावों और प्रति दावों को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि विवादित स्थल पर श्री राम मंदिर का निर्माण होगा जो केंद्र सरकार की निगरानी में किया जाएगा केंद्र सरकार 3 महीने के अंदर ट्रस्ट बनाकर मंदिर के निर्माण के नियम बनाएं साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मस्जित के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है जो अयोध्या में ही दी जाएगी जिससे देश में अनेकता में एकता की बात शिद्ध हुई है और इसी तरह का फैसला आया है
सुप्रीम कोर्ट के इस वर्ष इस बहुचर्चित फैसले से कई लोगों की कई भ्रांतियां भी दूर हो गई है
खास प्रमुख बिंदु
पूरी जमीन रामलला की
मतलब 2.77 एकड़ में मंदिर अयोध्या में विवादित स्थल में ही बनेगा
मुस्लिम पक्ष अपना दावा साबित नहीं कर पाए
मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन
मुस्लिम पक्ष को अधिग्रहित हिस्से या अयोध्या में जमीन दे
मंदिर निर्माण के लिए सरकार 3 महीने में नियम बनाए
सरकार निर्मोही अखाड़े को ट्रस्ट में भागीदारी दे सकती है
राम चबूतरा भंडारा सीता रसोई पर दावे की पुष्टि हुई
गवाहों की क्रास एग्जामिनेशन में हिंदुओं का दावा झूठा साबित नहीं
अयोध्या में राम जन्म होने के दावे का कोई विरोध नहीं हुआ
बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी
पुरातात्विक सबूतों की अनदेखी नहीं कर सकते
नीचे विशाल रचना थी जो रचना इस्लामिक नहीं थी
बाहर हिंदुओं की पूजा लंबे समय से चली आ रही है
अंदरूनी हिस्से में नवाज बंद हो जाने के सबूत नहीं मिले
निर्मोही अखाड़ा का दावा खारिज किया मंदिर में पूजा का मालिकाना हक नहीं दिया
विवादित जमीन के बाहर 67.7 एकड़ जमीन सरकार के पास है
पूरा फैसला 1045 पन्ने का है
पूरा फैसला वेबसाइट में अपलोड
एकमत होकर पांचों जजों ने फैसला दिया
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पढ़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने कहा देवता एक कानूनी व्यक्ति
फैसला आस्था का आधार नहीं कानूनी पक्ष प्रमुख
एक जज ने कहा कि विवादित जगह भगवान राम का जन्म स्थान थी
इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला खारिज किया
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ पढ़ रही फैसलाशिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिजअदालत ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थीकोर्ट ने कहा कि रामजन्मभूमि कोई व्यक्ति नहीं है
मस्जिद गिराना कानून का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्टबाबरी मस्जिद विध्वंस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद को गिराना कानून का उल्लंघन है।अदालत ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि तीन महीने के भीतर मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाया जाए और मुस्लिम पक्ष को अलग से पांच एकड़ जमीन दी जाए। इस जमीन पर नई मस्जिद बनाई जाएगी।सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना दावा रखने में विफल हुआ: कोर्टअदालत ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड अयोध्या विवाद में अपना दावा रखने में विफल हुआ है। मुस्लिम पक्ष ऐसे सबूत पेश करने में विफल रहा है कि विवादित जमीन पर सिर्फ उसका ही अधिकार है।कोर्ट ने फैसले में कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अलग जमीन दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि मुस्लिमों को नई मस्जिद बनाने के लिए वैकल्पिक जमीन दी जाए।मुस्लिम अंदर नमाज पढ़ते थे और हिंदू बाहरी परिसर में पूजा करते थेयह स्पष्ट है कि मुस्लिम अंदर नमाज पढ़ा करते थे और हिंदू बाहरी परिसर में पूजा किया करते थे।हालांकि हिंदुओं ने गर्भगृह पर भी अपना दावा कर दिया। जबकि मुस्लिमों ने मस्जिद को छोड़ा नहीं था।कोर्ट ने कहा- रामजन्मभूमि कोई व्यक्ति नहींअदालत ने यह भी कहा कि रामजन्मभूमि कोई व्यक्ति नहीं है, जो कानून के दायरे में आता हो।अदालत ने कहा कि आस्था के आधार पर फैसले नहीं लिए जा सकते हैं। ये विवाद सुलझाने के लिए सांकेतक जरूर हो सकते हैं।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में राम चबूतरा और सीता रसोई में पूजा हुआ करती थी। इस बात के सबूत हैं कि हिंदुओं के पास विवादित जमीन के बाहरी हिस्से का कब्जा था।निर्मोही अखाड़ा न तो सेवादार और ना ही श्रद्धालु: कोर्टसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्मोही अखाड़ा न तो सेवादार है और न ही भगवान रामलला के श्रद्धालु है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ‘लिमिटेशन’ की वजह से अखाड़े का दावा खारिज हुआ था।
खाली जमीन पर नहीं थी मस्जिद: सुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी। एएसआई के मुताबिक मंदिर के ढांचे के ऊपर ही मंदिर बनाया गया था।अदालत ने कहा कि हिंदू इसे भगवान राम की जन्मभूमि मानते हैं। उनकी अपनी धार्मिक भावनाएं हैं। मुस्लिम इसे मस्जिद कहते हैं। हिंदुओं का मानना है कि भगवान राम केंद्रीय गुंबद के नीचे जन्मे थे। यह व्यक्तिगत आस्था की बात है।
चीफ जस्टिस बोले संतुलन बनाना होगाचीफ जस्टिस ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि अदालत को लोगों की आस्था को स्वीकार करना होगा। अदालत को संतुलन बनाना होगा।निर्मोही अखाड़े के दावे पर फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट पर भरोसा जताया। कोर्ट ने कहा कि इस पर शक नहीं किया जा सकता। साथ ही पुरातत्व विभाग की खोज को नजरअंदाज करना मुश्किल है।शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिजचीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हम शिया वक्फ बोर्ड की विशेष याचिका को खारिज करते हैं। शिया वक्फ बोर्ड ने 1946 में फैजाबाद कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।अदालत ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी। अदालत के लिए धर्मशास्त्र के क्षेत्र में जाना सही नहीं होगा।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राजस्व रिकॉर्ड में विवादित जमीन सरकारी जमीन के नाम पर दर्ज है।
इससे पहले पन्ना जिले में शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने यह कदम उठाए हैं
स्कूल कॉलेज बंद
अयोध्या के श्री राम मंदिर के फैसले के मद्देनजर प्रशासन ने उठाए कदम
सोशल मीडिया पर पैनी निगाह कई टीमें बनाई गई
देश के सबसे बड़े और बहुत प्रतीक्षित मामले में आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है इस फैसले के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पुलिस को अलर्ट किया गया है और जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात है किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं
सागर रेंज के आईजी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की है और सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं स्पष्ट कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कीमत पर प्रयास किए जाएं किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं और किसी भी तरह की अफवाह वैमनस्य फैलाने वालों की धरपकड़ कर कठोर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं जिस तरह से पन्ना जिले की पुलिस अधिकारियों से बात हुई है उससे स्पष्ट है कि सरकार ने कठोर कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं पुलिस भी किसी भी कीमत पर किसी को छोड़ने के मूड में नहीं है लिहाजा अगर कुछ भी वैमनस्य की बात होती है उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी खासकर फेसबुक सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और सभी से अपने घरों में रहकर शांति से अपना कार्य करने और किसी को प्रभावित न करने की बात कही गई
एसपी मयंक अवस्थी ने सभी से सौहार्द बनाए रखने और फैसले पर किसी तरह से जोशीली प्रतिक्रिया व्यक्त न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है
अपील
*पन्ना के नागरिको से अपील*
सभी सम्मानीय नागरिक से अपील है कि सभी शांति संयम धैर्य के साथ जो भी माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला आये उसको स्वीकार करे।
हमारी गंगा जमुनी तहजीब और भाई चारे की पन्ना की परंपरा को निभाने का समय आ गया है।
कल जिले के सभी *सरकारी निजी स्कूल,कालेज,आंगनवाड़ी,एवम*
*शराब की दुकानें* पूरी तरह से *बंद* रहेगी।
जिले मे *धारा 144 का सख्ती से लागू* की जाएगी।
*सभी प्रकार के रैली , सार्वजनिक आयोजन जिनकी अनुमति पूर्व मे दी गई थी वो सभी कल के लिए तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते है।*
मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर जिले भाईचारा अमन शांति को बनायेगे
आपके सहयोग के विश्वास के साथ
आपका
*कर्मवीर शर्मा*
*कलेक्टर पन्ना*
अमानगंज थाने के अंदर युवक ने जहर खाया
घटना सीसीटीवी में कैद
कमताना निवासी कृष्ण कुमार पांडे ने खाया जहर
परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
एक महिला लगातार लिखवा रही थी झूठी रिपोर्ट
पुलिस से नाराज
पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत कमताना गांव की निवासी कृष्ण कुमार पांडे ने झूठी रिपोर्ट और पुलिस से परेशान होकर थाने के अंदर आज जहर खा लिया इस सनसनीखेज घटना के बाद से जहां इलाके में नाराजगी है
कृष्ण कुमार पांडे की इलाज के दौरान सतना में मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार पांडे की कमताना गांव की निवासी पयासी महिला से पहले से ही विवाद था वह कई बार रिपोर्ट लिखवा चुकी थी कृष्ण कुमार पांडे के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज था 6 महीना पूर्व दर्ज हुए इस मामले से कृष्ण कुमार लगातार परेशान थे लेकिन आज फिर उसी महिला की छोटी बहन रिपोर्ट लिखाने पहुंच गई परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी परेशान कर रही थी जिससे थाने के अंदर जहर खा लिया यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो सीसीटीवी फुटेज है उसमें रिपोर्ट लिखाने जब महिला पहुंची तो उसके कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से कृष्ण कुमार पांडे भी पहुंच गए और उन्होंने कहा कि झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है मेरी भी रिपोर्ट लिखिए तभी थाने में कुछ बहस हुई और इसके बाद उसने बाथरूम में जाकर जहर खा लिया और कहा कि मैंने सल्फास खा ली है अब मेरी भी रिपोर्ट लिखो मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई जा रही है
इसके बाद जब परिजन पहुंचे तो इलाज के लिए पन्ना ले आए कृष्ण कुमार पांडे की पत्नी ने जहर खाने के बाद पुलिस पर तत्काल इलाज न कराने और लापरवाही की भी आरोप लगाए हैं जैसे ही यह घटना पता चली जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया और डायन डिक्लेरेशन यानी मृत्यु पूर्व कथन भी कराया गया है जैसे ही कृष्ण कुमार पांडे को रेफर किया गया रास्ते में मौत हो गई जिसका सतना जिला चिकित्सालय में रखा गया है कल पोस्टमार्टम किया जाएगा
ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी थे कृष्ण कुमार
कृष्ण कुमार पांडे ब्राह्मण समाज के संभागीय पदाधिकारी थे सामाजिक गतिविधियों में सबसे पहले बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे मिलनसार और मददगार स्वभाव के कृष्ण कुमार पांडे की पहचान कुछ ही समय में पूरे जिले में बन गई थी और वह समाज के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं इस घटना के बाद से समाज के लोगों ने दुख प्रकट किया है
और कृष्ण कुमार पांडे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे
परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
कृष्ण कुमार पांडे की छोटे-छोटे बच्चे हैं घटना के बाद से ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है पत्नी ने महिला द्वारा लगातार परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए हैं
मजिस्ट्रेट रियल जांच कराएंगे दोषियों पर कठोर कार्यवाही होगी:- एसपी
इस संबंध में एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि यह गंभीर मामला है कृष्ण कुमार पांडे ने थाने में आकर जहर खाया है इस कारण से हमने बड़ी गंभीरता से लिया है इसकी मजिस्ट्रियल जांच कराने पर हम विचार कर रहे हैं घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस पर जो परिजनों ने परेशान करने के आरोप लगाए हैं उस पर कहा कि शीघ्र ही थाना प्रभारी को वहां से हटाया जा रहा है और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी पुलिस की कार्यवाही पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है कृष्ण कुमार पांडे जी को कोई पुलिस वाला परेशान करते नहीं दिख रहा है इसके बावजूद जो भी बात मजिस्ट्रियल जांच में सामने आएगी वैधानिक कठोर कार्यवाही की जाएगी एसपी मयंक अवस्थी ने इस पूरी घटना पर दुख प्रकट किया है और सभी लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है
7 जनवरी तक के लिए अंतरिम राहत बच गई विधायकी
विधायकी बहाल अधिवक्ता धीरेंद्र परमार
( शिवकुमार त्रिपाठी) जबलपुर हाई कोर्ट का फैसला पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर स्थगन आदेश प्राप्त हो गया है हाईकोर्ट ने 7 जनवरी तक के लिए अंतरिम राहत दी है 7 जनवरी को सजा की अपील पर फाइनल सुनवाई करेगा की जाएगी माननीय विष्णु प्रताप सिंह चौहान की अदालत से आया फैसला कल सुनवाई के बाद आज फैसला सुनाया इस मामले की पवई विधायक के पक्ष में पूर्व महाधिवक्ता द्वय रवि नंदन सिंह और पुरुषेद्र कौरव ने की थी तीखी बहस और अपने तर्क रखे
स्पीकर ने दिखाई जल्दबाजी
हाई कोर्ट से आए फैसले में अंतिम राहत देते हुए न्यायाधीश ने पैरा क्रमांक 26 में लिखा है कि स्पीकर ने सदस्यता खत्म करने के आदेश राजपत्र में प्रकाशन में जो तत्परता दिखाई है जल्दबाजी में उठाया गया कदम लिखता है इस संबंध में प्रहलाद लोधी का पक्ष रख रहे पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेद्र कौरव ने कहा कि न्यायालय ने यह समझा है कि राजनीतिक विद्वेष वस जल्दबाजी में हटाने के आदेश जारी किए गए हैं और अल्पमत में चल रही प्रदेश की सरकार का निजी हित दिखता है यही कारण है कि हमारे पक्ष पर फैसला आया है पुरुषेद्र कौरव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पवई विधायक प्रहलाद लोधी इस मामले में पूरी तरह से बरी हो जाएंगे
बच गई विधायकी
इस संबंध में जब कानून के जानकारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लिली थॉमस फैसले से स्पष्ट है कि जैसे ही किसी को दोषी पाया जाता है वैसी ही उनका सदस्यता खत्म हो जाती है और यदि दोष सिद्धि पर स्थगन प्राप्त हो जाता है तो स्वता ही सदस्यता बहाल हो जाती है
सुप्रीम कोर्ट के वकील और राजनीतिक मामलों में गहरी समझ रखने वाले कानून के जानकार धीरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि चूंकि यह विधायक से जुड़ा मामला है इस कारण से विशेष अदालत ने जो फैसला सुनाया उस पर कई पक्ष तरित एक्टिव हो गए थे जनप्रतिनिधि को सजा और दोषी ठहराए जाते ही सदस्यता खत्म होने का प्रावधान है धीरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि वैसी ही प्रावधान दोष सिद्धि पर स्थगन प्राप्त होते ही स्वतः सदस्यता बहाल होने का प्रावधान है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश स्पष्ट है कि यदि कन्वैक्शन में स्थान प्राप्त हो जाता है सदस्यता ही बहाल हो जाएगी लिहाजा पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाल हो गई है
स्थगन के बाद प्रहलाद लोधी की बच गई विधायकी
पवई विधायक प्रहलाद लोधी को बहुत बड़ी राहत मिली है और भाजपा भी सुकून महसूस कर रही है क्योंकि विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 7 जनवरी तक अंतरिम स्थगन आदेश दे दिया है अब 7 जनवरी को इसकी सुनवाई कर फैसला लिया जाएगा विधायकी खत्म होने के इस बड़े निर्णय से भाजपा में हड़कंप का माहौल था
फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शतानंद गौतम ने खुशी जाहिर की है और पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने राहत की सांस ली
ज्ञात हो कि स्पेशल कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द कर दी है। दरअसल स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक को 2 साल की सजा दी थी। गुरुवार को सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने यह फैसला सुनाया था। लोधी ने तहसीलदार की जीप को रोककर उनके साथ मारपीट की थी।
पन्ना जिले की तहसील रैपुरा में पदासीन तहसीलदार आरके वर्मा ने 28 अगस्त 2014 को सिमरिया थाने में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके थाने में खड़ा कर दिया था इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा विधायक को मिली तो उन्होंने वापस लौट रहे तहसीलदार वर्मा की जीप को मंडवा गांव के पास रोककर साथियों के साथ मिलकर तहसीलदार के साथ मारपीट की और गालियां दीं।
इसी मामले में प्रहलाध लोधी सहित 12 लोगों को भोपाल की विशेष अदालत ने दो साल की जेल और साढ़े तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने दी थी। विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को इस मामले में कोर्ट के फैसले की रिपोर्ट मांगी थी। उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। विधानसभा सचिवालय ने अब पवई विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।
इस फैसले के बाद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है
मध्यप्रदेश विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा था की पवई से विधायक प्रहलाद लोधी को स्पेशल कोर्ट से 2 साल की सजा उनको दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का नियम है उनके वर्डिक्ट के अनुसार जैसे ही उनको सजा मिलती है उसी क्षण उनकी सदस्यता तत्काल ख़त्म हो जाती है। इस संबंध में सर्टिफाइड कॉपी मेरे सामने रखी गई तत संबंधी जानकारी राजपत्र में छपने के लिए और चुनाव आयोग को सूचित कर दिया गया है कि विधानसभा में 1 पद रिक्त हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट के तहत 2 साल की सजा होने पर विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है। इसके अलावा अगले 6 साल तक संबंधित जन प्रतिनिधि को अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने से भी रोका जा सकता है ।यह फैसला जस्टिस एके पटनायक और जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की पीठ ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8(4) को असंवैधानिक करार देते हुए कहा था कि दोषी ठहराए जाने की तारीख से ही अयोग्यता प्रभावी होती है। क्योंकि इसी धारा के तहत आपराधिक रिकॉर्ड वाले जनप्रतिनिधियों को अयोग्यता से संरक्षण हासिल है।
भाजपा को करारा झटका,
पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा से सदस्यता खत्मस्पेशल कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द कर दी है। दरअसल स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक को 2 साल की सजा दी थी।
स्पेशल कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द कर दी है। दरअसल स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक को 2 साल की सजा दी थी। गुरुवार को सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने यह फैसला सुनाया था। लोधी ने तहसीलदार की जीप को रोककर उनके साथ मारपीट की थी।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पन्ना जिले की तहसील रैपुरा में पदासीन तहसीलदार आरके वर्मा ने 28 अगस्त 2014 को सिमरिया थाने में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके थाने में खड़ा कर दिया था इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा विधायक को मिली तो उन्होंने वापस लौट रहे तहसीलदार वर्मा की जीप को मंडवा गांव के पास रोककर साथियों के साथ मिलकर तहसीलदार के साथ मारपीट की और गालियां दीं।
इसी मामले में प्रहलाध लोधी सहित 12 लोगों को भोपाल की विशेष अदालत ने दो साल की जेल और साढ़े तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने दी थी। विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को इस मामले में कोर्ट के फैसले की रिपोर्ट मांगी थी। उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। विधानसभा सचिवालय ने अब पवई विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बताया की पवई से विधायक प्रहलाद लोधी को स्पेशल कोर्ट से 2 साल की सजा उनको दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का नियम है उनके वर्डिक्ट के अनुसार जैसे ही उनको सजा मिलती है उसी क्षण उनकी सदस्यता तत्काल ख़त्म हो जाती है। इस संबंध में सर्टिफाइड कॉपी मेरे सामने रखी गई तत संबंधी जानकारी राजपत्र में छपने के लिए और चुनाव आयोग को सूचित कर दिया गया है कि विधानसभा में 1 पद रिक्त हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट के तहत 2 साल की सजा होने पर विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है। इसके अलावा अगले 6 साल तक संबंधित जन प्रतिनिधि को अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने से भी रोका जा सकता है ।यह फैसला जस्टिस एके पटनायक और जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की पीठ ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8(4) को असंवैधानिक करार देते हुए कहा था कि दोषी ठहराए जाने की तारीख से ही अयोग्यता प्रभावी होती है। क्योंकि इसी धारा के तहत आपराधिक रिकॉर्ड वाले जनप्रतिनिधियों को अयोग्यता से संरक्षण हासिल है।
*सदस्य्ता खत्म होने पर विधायक प्रह्लाद लोधी ने लगाए षड्यंत्र के आरोप*
।पवई से भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी ने अपनी सदस्य्ता खत्म करने के मामले पर कहा यह कांग्रेस का षड्यंत्र है । मुझे कांग्रेस में शामिल होने दो करोड़ का ऑफर दिया था । मेने नही माना। इसलिए आननफानन में यह ककार्यवाहि की । मुझे हाईकोर्ट जाने आज ही कागज मिले है। कोर्ट से दिसम्बर तक कि समयसीमा मिली थी हाईकोर्ट के लिए,सरकार ने पहले ही फैसला कर दिया। यह दुर्भावना से भरी कार्यवाही है ।
हाई कोर्ट ही बचा सकता है
इस फैसले के बाद हाई कोर्ट यदि सजा में स्थगन आदेश दे देता है तो अभी भी सदस्यता बच सकती है लेकिन जिस तरीके से सरकार में तत्परता दिखाई है उससे तो तत्काल ही उनकी सदस्यता खत्म हो गई अब हाईकोर्ट पर ही सब कुछ निर्भर करता है कि इनकी सदस्यता बचेगी या जाएगी
श्री जुगलकिशोर जी मंदिर के पूजा पाठ में परिवर्तन को लेकर भक्तों ने जताई आपत्ति
वर्षों पुरानी परंपराओं के अनुसार ही होने दें पूजा पाठ
मंदिर खुलने के समय में परिवर्तन करना चाहते हैं कलेक्टर
गोधूलि बेला में मंदिरों के पट खोले जाने पर कर रहे विचार
पन्ना का श्री जुगलकिशोर जी मंदिर बुंदेलखंड की लोगों की सबसे बड़ी आस्था का केंद्र है जिस तरह यह मंदिर अनोखा है वैसी ही यहां की परंपरा और मान्यता अनोखी है कहते हैं कि भगवान जुगल किशोर अपने राज्य में भक्तों को कभी भूखा नहीं सोने देते लिहाजा भगवान पहले अपने श्रद्धालु भक्तों को भोजन कराते हैं बाद में भगवान भोजन करते इसी कारण से दोपहर का भोग जुगल किशोर जी को 2:30 बजे और रात की बयारी आरती रात 10:00 बजे होती है तब तक नगर के सभी भक्त भोजन कर चुके होते हैं,,,, जबकि भारत वर्ष के अन्य मंदिरों में भक्त पहले भगवान को भोग लगाते और बाद में स्वयं भोजन करते हैं
इसी कारण से जुगल किशोर जी मंदिर में हर किसी की आस्था है तभी तो *”पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया में हीरा जड़े हैं”* लोक भजन पूरे बुंदेलखंड के हर घर और हर शुभ कार्य में गाया जाता है
पर बीते कुछ दिनों से मंदिर की प्राचीन परंपराओं में परिवर्तन करते हुए 2 घंटे पूर्व मंदिर के पट खोले जाने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है जिस पर श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई है कुछ चुनिंदा राजनेताओं के बीच जिला प्रशासन की हुई बैठक में राजनेताओं ने सहमति जता दी थी जिसका पत्र कलेक्टर कार्यालय से जारी होते ही श्रद्धालु भक्तों में नाराजगी व्याप्त हो गई , इस समय परिवर्तन की योजना से दुखी श्रद्धालु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मंदिर में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि मंदिर की प्राचीन परंपराएं हैं इनसे जिला प्रशासन को छेड़खानी नहीं करनी चाहिए यदि हमारी परंपराओं में परिवर्तन कर छेड़खानी की जाती है तो हमारी आस्था आहत होंगी इसको लेकर सभी ने एक ज्ञापन भी दिया है
इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि गोधूलि बेला का अपना अलग महत्व है देश के अधिकांश मंदिर गोधूलि बेला पर खोले जाते हैं लिहाजा यहां भी समय की परिवर्तन का विचार आया है जिस पर सभी लोगों से सहमति ली जा रही है प्रशासन चाहता है कि पन्ना के मंदिर भी समय से पूर्व खोले जाए जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के दर्शन हो सके जिससे यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा कलेक्टर ने कहा कि मंदिर समय से पूर्व खोले जाने पर विचार किया जा रहा है जैसे सभी लोगों की इच्छा और मत होगा वैसा ही किया जाएगा
ज्ञापन देने पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलेक्टर चेंबर में बैठकर मंदिर की प्राचीन परंपराएं महत्व और सभी मंदिरों में अलग-अलग समय पर आरती होने की बात कही श्रद्धालुओं ने बताया कि जिस तरह प्रशासन चाहता है कि मंदिर का समय पहले किया जाए वह पहले से ही नगर में प्रचलित है क्योंकि श्री राम मंदिर, श्री बलदेव जी मंदिर और श्री जुगल किशोर जी मंदिर की आरती में आधा-आधा घंटे का अंतर है एक भक्त 1 दिन में तीनों मंदिरों की आरती में शामिल हो सकता है यही यहाँ की परंपरा की सुंदरता है ऐसी परंपराएं आज नहीं बरसों से चली आ रही हैं हम सभी लोग चाहते हैं कि मंदिर की आस्था और परंपरा से छेड़खानी ना की जाए
ज्ञापन में कहा गया है कि जिला प्रशासन प्राचीन परंपरा के अनुसार की मंदिर की पूजा पाठ होने दे समय में परिवर्तन करने की बजाय जिला प्रशासन को मंदिर में सुरक्षा साफ सफाई सुविधाओं का विस्तार जैसी बातों पर कार्य करना चाहिए