ताज़ा खबर
सांसद खेल महोत्सव संपन्न, ट्रॉफी और पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए खिलाड़ी,,, सांसद बीडी शर्मा ने हर पंचायत में खेल मैदान बनाने का प्रयास शुरू किया सांसद खेल महोत्सव के समापन की जोरदार तैयारी,, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान,,, सांसद बीडी शर्मा हर खिलाड़ी को कर रहे हैं प्रोत्साहित IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,,

गुनौर नगर परिषद के लिए अमिता बागरी दे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया,,, मध्य प्रदेश सरकार को बनाया निशाना ,,,जन आंदोलन की तैयारी

गुनौर नगर परिषद के विघटन के प्रस्ताव क ा विरोध
भाजपा नेत्री ने उच्च न्यायालय मे दायर की जनहित याचिका
बीजेपी कार्यालय मे प्रेस कांफे्रस कर कहा जनहितैषी निर्णय नही बदलने देगें


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम प्रवक्ता आशीष तिवारी के साथ अमिता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल मे गठित की गई ३० नगर परिषदो जिनमे गुनौर नगर परिषद शामिल है विघटित करते हुये पुन: पंचायतें बनाई जा रही है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद राजनीति गर्मा गई है। वही गुनौर नगर परिषद को विघटित किये जाने के प्रस्ताव के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री श्रीमती अमिता बागरी द्वारा इस पूरे मामले मे उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करते हुये विघटन की कार्यवाही के प्रस्ताव को रोकने की मांग की गई है। पूरे मामले को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम के साथ श्रीमती बागरी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जहां पर श्रीमती बागरी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो द्वारा गुनौर नगर परिषद जो की तहसील अनुभाग तथा विकासखण्ड का मुख्यालय है को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुनौर नगर परिषद बनाये जाने की घोषणा की गई थी और जिस पर अमल करते हुये केबिनेट से इसकी मंजूरी हुई। और गुनौर नगर परिषद के निर्वाचन किये जाने को लेकर प्रक्रिया एवं तैयारियां की जा रही है। परंतु कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे गठित की गई 30 नगर परिषदो को केवल इसलिये विघटित करने का प्रयास कर रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल मे इन क्षेत्रो के विकास के लिये लिया गया निर्णय था। प्रेस कान्फे्रंस मे पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुनौर नगर परिषद को विघटित कर पुन: उसमे शामिल की गई पंचायतो को यथावत पंचायतो के रूप मे किये जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। पार्टी द्वारा इस संंबंध मे गुनौर मे प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा जा चुका है। कांग्रेस पार्टी जनविरोधी जो निर्णय ले रही है उसक े विरोध मे हम संघर्ष के लिये तैयार है। उन्होने कहा कि इस मामले को हमारे द्वारा न्यायालय के समक्ष रखा जा चुका है साथ ही साथ जमीनी स्तर पर भी लड़ाई लडेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस मे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो घोषणाएं की गई थी वह सरकार पूरी नही कर पा रही है बल्कि उल्टा यह हो रहा है कि जनता के हित मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थी तथा विकास व लोकहित मे जो निर्णय लिये गये थे, उनको बदलने की कोशिश कर रही है। आयोजित प्रेस कान्फ्रेस मे भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी भी मौजूद थे।

गुनौर तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

40 हजार की मांगी थी रिश्वत

सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही

अपने ही घर में पकड़े गए

गुनौर थाने में ले जाकर हो रही है पूछताछ


(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)
पन्ना जिले में तमाम कार्यवाहिनों के बावजूद रिश्वत लेना बंद नहीं हो रहा है ऐसे में राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों में गिने जाने वाले अधिकारी नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ल को सागर लोकायुक्त पुलिस ने अपने ही आवास में 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है एक किसान के रेत से भरे ट्रक की पकड़े जाने के एवज में ₹40000 की रिश्वत मांगी थी और लगातार परेशान किया जा रहा था जिससे परेशान होकर किसान ने सागर के लोकायुक्त में शिकायत की और आज सुबह दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इस कार्यवाही के साथ ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है रविशंकर शुक्ल सलेहा क्षेत्र में नायब तहसीलदार के पद में पदस्थ हैं और मूलता नागौद के पास के रहने वाले हैं और अभी हाल में उन्हें तहसील पवई का चार्ज दिया गया था उनकी कार्यप्रणाली पर पहले से ही प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं और इस कार्यवाही ने राजस्व विभाग की खूब किरकिरी की है जिसमें इस तरह से अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हो जो लोकायुक्त की इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से Dsp राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,आरक्षक आशुतोष व्यास, गणेश सिंह, यशवंत सिंह, विक्रम सिंह, अजय क्षेत्रीय, औऱ स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल हुए इन सभी ने बड़ी गोपनीय तरीके से यह छापामार कार्यवाही की

आवेदक:- ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना

आरोपी:- 1. रविशंकर शुक्ला नायव तहसीलदार तहसील गुन्नौर जिला पन्ना
2. देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया तहसील गुन्नौर जिला पन्ना

रिश्वत राशि:- 25,000/-

विवरण:- आवेदक का रेत का ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 40,000/- रु0 की मांग की थी जो आरोपी आज दिनांक 25.01.2020 को 25,000/- की रिश्वत लेते पकड़े गए

घटना स्थल:- आरोपी का निवास तहसील परिसर गुन्नौर जिला पन्ना


अब लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र में

रेत का कारोबार अजयगढ़ क्षेत्र में होता है और तमाम मामले उसी क्षेत्र में चर्चाओं में रहते हैं पर रेत में रिश्वत लेने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लोग बताते हैं कि अधिकारी रात में अपने बंगलों में नहीं सोते दिन में ऑफिस से छुट्टी मार कर नींद ले लेते हैं रात में ट्रकों के पीछे पीछे भागते रहते हैं जिससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सके अब लोगों के यह समझ में आ गया है कि जब गुनौर क्षेत्र में रेत नहीं है इसके बावजूद रेत के ट्रैक्टर को पकड़ने की बात छोड़ने में नायब तहसीलदार 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे तो जहां रेत का दिन रात बड़ा कारोबार होता है वहां के अधिकारी कितनी मलाई चाट रहे होंगे अब अचानक लोगों की नजर अजयगढ़ क्षेत्र के इस कारोबार में संलिप्त हो रहे अधिकारियों के ऊपर भी पहुंच गई है देखते हैं इस व्यापार में जिस पथ बंद होती है या लोकायुक्त की नजरें भी पहुंचती हैं

न्ना कलेक्टर के तीखे तेवर ,,, रेत माफियाओं में हड़कंप

मोहाना, जिगनी और रामनई की खदानों में की गई कार्रवाई

(शिव कुमार त्रिपाठी) रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन को रोकने के लिए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वयं अंजाम दिया है
जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दलबल के साथ अजयगढ़ क्षेत्र की तीन रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 एलएनटी मशीनें 15 ट्रक-डम्फर पकड़े हैं।जिगनी में अवैध रूप से रेत खनन कार्य में लगी रहीं दो एलएनटी मशीनें जब्त की गईं।रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ बुधवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई देर रात्रि तक जारी रही जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है। पन्ना कलेक्टर द्वारा स्वयं खदानों में दबिश देकर रेत से लोड वाहनों तथा रेत का खनन करने वाली दैत्याकार मशीनों को पकड़ने की कार्रवाई देर रात तक की गई कलेक्टर ने कार्यवाही करने के बाद भी पकड़े गए सभी वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही का आदेश देकर कमिश्नर की मीटिंग में सागर निकल गए हुई इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मच गया है इन खदानों से भारी मात्रा में रेत निकाल कर यूपी की ओर बेची जा रही थी और इसकी जानकारी लंबे समय से आ रही थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यवाही की गई है पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के कार्यकाल की यह पहली बड़ी कार्यवाही है सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध कार्य को रोकने के लिए हुई इस कार्यवाही की समाचार माध्यमों में खूब चर्चा हो रही है

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि वैधानिक कार्य को रोका नहीं जाएगा लेकिन अवैध कार्य को किसी भी कीमत में संचालित नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि नियम विरुद्ध मशीनों से नदी में उत्खनन किया जा रहा है जो एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है इस कारण से प्रशासन ने यह कार्यवाही की है कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी


अजयगढ़ एसडीएम सुरेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 22 जनवरी को क्षेत्र की रेत खदानों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में शाम 4 बजे से लेकर आज तड़के 3 बजे तक चली कार्रवाई में कुल 3 एलएनटी मशीनें 15 ट्रक-डम्फर पकड़े गए हैं। आपने बताया कि कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की थीं। उनके द्वारा सबसे पहले मोहाना खदान में दबिश देकर वहाँ से एक एलएनटी मशीन, रेत से लोड एक ट्रक को पकड़ा गया। इसके पश्चात कलेक्टर ने बीरा खदान का निरीक्षण किया और अंत में वे रामनई गए जहाँ से 14 ट्रक-डम्फर जब्त किए गए। एसडीएम सुरेश गुप्ता और प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ धीरज गौतम के द्वारा जिगनी से दो एलएनटी मशीनों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई की भनक लगने पर रेत माफिया ने जिगनी में नदी से एलएनटी मशीनों को निकालकर समीप ही छिपा दिया था। हालाँकि रेत माफिया की यह चालाकी उसके काम नहीं आई।कई ट्रकों और मशीनों को नहीं पकड़ारामनई में बुधवार की शाम रेत का खनन करती मशीनें जिन्हें पकड़ा नहीं गया।चारों तरफ से उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की सीमा से घिरे पन्ना जिले के अंतिम गाँव रामनई में रेत से लोड वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी के नेतृत्व में की गई थी। रामनई में वाहन बेशक सबसे ज्यादा पकड़ी गई पर लोग बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण इसका फायदा उठाकर बहुत से ट्रक नदी पार कर यूपी और छतरपुर की ओर भाग गए हैं

उधर, अजयगढ़ एसडीएम सुरेश गुप्ता गुरुवार को रामनई गए और वहाँ एक दिन पहले पकड़े गए सभी 14 ट्रकों को चंदौरा चौकी लाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दने की कार्रवाई कराते रहे।
चूँकि ड्रायवर भाग गए हैं इसलिए दूसरे ड्रायवरों की मदद से उन्हें सुरक्षित चंदौरा पुलिस चौकी में खड़ा कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके पश्चात अन्य वाहनों की मौके पर जाकर जाँच की जायेगी।

कार्यवाही के दौरान पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा और जिसको जहां मौका मिला अपने वाहनों को छुपा कर खड़े करते रहे कि कहीं प्रशासन की नजर ना पड़ जाए जितने सामने मिले उन्हें पकड़ कर थानों में खड़ा किया गया है खनिज विभाग के अधिकारियों को इन पर किस बना कर कार्यवाही करने को कहा गया है

जूल तहसीलदार अवंतिका तिवारी की सरकारी आवास में चोरी,, सिविल लाइन की घटना

Shiv kumar Tripathi  

ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर

लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची


पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10हजार थे और कुछ जेवर भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे

एसडीओपी आर एस रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी


ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर

लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची


पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10000 थे और कुछ जीवन भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे

एसडीओपी ओपी रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी

पेंटिंग से दूर होगा कुपोषण

कुपोषित बच्चों को गुड फील कराने वॉलिंटियर्स की अनोखी पहल

दिल्ली मुंबई से आए आर्ट्स के कलाकार कर रहे हैं निशुल्क पेंटिंग

दिल्ली की समाज सेवी संस्था आई वालंटियर से जुड़े हैं कलाकार

चमकने लगा पन्ना का पोषण पुनर्वास केंद्र

पन्ना जिला देश के प्रमुख कुपोषित जिलों में से एक है पन्ना में कुपोषण की चर्चा दिल्ली और मुंबई तक हो रही है तमाम प्रयासों के बावजूद जिले का कुपोषण दूर नहीं हो सका है सरकार की योजनाओं के बावजूद गांवों से अति कुपोषित बच्चे हर रोज चिन्हित हो रहे हैं जिला प्रशासन ने ऐसे अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण दूर करने की अपील भी की है लेकिन अब दिल्ली मुंबई जैसे महानगर के आर्ट्स कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग
के माध्यम से जिले का कुपोषण दूर करने की अनोखी पहिल की है कई नामचीन आर्ट्स के कलाकार बीते 5 दिनों से पन्ना में निशुल्क पेंटिंग कर सेवाएं दे रहे हैं पन्ना जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स निशुल्क की जा रही है मुंबई और दिल्ली से आए इन कलाकारों ने सोचा कि यदि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अति कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को चित्रकला के माध्यम से अच्छा अनुभव कराया जाए
तो मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ होने के साथ अच्छा भोजन भी करेंगे और उन्हें गुड फील होगा जिससे उनका कुपोषण दूर हो सकता है इसी उद्देश्य को लेकर 10 आर्ट्स के कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पेंटिंग्स कर रहे हैं और इन खूबसूरत पेंटिंग्स को देखकर किसी का भी मन मोह जाएगा दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे कोशिका प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की संस्था आई वॉलिंटियर्स से जुड़े आर्टिस्टो द्वारा इस संबंध में संपर्क किया गया और इन्हीं ने मिलकर इस कार्य की सकारात्मक पहल की है
मुंबई से आई कलाकार प्रियदर्शनी ओहोल ने बताया कि हमें पन्ना में कुपोषण की जानकारी लगी थी जिससे हमने सोचा कि सामाजिक कार्य के तहत हम यहां खूबसूरत पेंटिंग बनाएं जिससे बच्चों को अच्छा महसूस होगा और गुड फील होने से बच्चे खाना अधिक खाएंगे और उनका कुपोषण दूर हो जाएगा इसी तरह सौरभ जो खूबसूरत पेंटिंग्स बनाने में माहिर है उन्होंने कहा कि हम एक समाजसेवी संस्था के माध्यम से पन्ना कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाते रहे हैं और वहां के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर आते थे जब हमें लगा कि पोषण पुनर्वास केंद्र का माहौल और अच्छा कैसे किया जाए तभी इन सब कलाकारों से संपर्क कर उन्हें पन्ना बुलाया और सभी लोग निशुल्क रूप से यह पेंटिंग्स कर रहे हैं और हमें लगता है कि जब अति कुपोषित बच्चों की माताओं और बच्चों को पेंटिंग्स देखकर अच्छा अनुभव होगा तो निश्चित ही उनकी कुपोषण को दूर करने में मदद मिलेगी

पोषण पुनर्वास केंद्र की पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे कई बार खेल खेल में और खूबसूरत चित्रकारी को देखकर अधिक भोजन कर लेते हैं और उन्हें जब अच्छा अनुभव होता है तो उनका तेजी से वजन बढ़ने लगता है यही सोच इस चित्रकारी को आगे बढ़ाने और वार्ड को सुंदर सजाने में मदद कर रही है इस विचार से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनके तिवारी और सिविल सर्जन डॉ आरएस त्रिपाठी से चर्चा की और उनके मार्गदर्शन में यह काम प्रारंभ किया गया रश्मि त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवी संस्था आई वलिंटियर्स के सहयोग से जो दिल्ली और मुंबई से जो वॉलिंटियर्सआए हैं खूबसूरत पेंटिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से निशुल्क है वार्ड खूबसूरत हो गया है निश्चित ही यहां भर्ती होने वाले बच्चों को अच्छा अनुभव होगा

इन आर्ट्स कलाकारों की ग्रुप लीडर निकिता ने बताया कि अच्छी पेंटिंग्स बनाने में प्रमुख रूप से दिल्ली से आस्था कुमारी, नवीन सुंदरयाल, मोहम्मद कासिम, सरिता भंडारी , प्रशांत सौरभ P, शाहनवाज खान, मुस्कान उपाध्याय , सौरव वर्मा , निकिता डिक्रूज, मुंबई से आई प्रियदर्शनी ओहोल आई हुई है और हम लोग 5 दिन से प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पेंटिंग करते हैं कई कलाकार अपने व्यस्त समय निकालकर यहां आए हैं और कुछ लोगों ने तो अधिक समय लगने के कारण 1 दिन रिजर्वेशन कैंसिल करा के अतिरिक्त समय दिया है हमारे सभी 10 कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र को खूबसूरत पेंटिंग ओं से सजा रहे हैं उम्मीद है इसका फायदा जिले की बच्चों को मिलेगा और उन्हें अच्छा अनुभव होगा

अभी पोषण पुनर्वास केंद्र में कई सुविधाओं का अभाव है और इस तरह से यदि अन्य समाजसेवी संस्था सामने आती हैं तो इस केंद्र को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है और जिले में कुपोषित बच्चों की कमी करने में मदद मिलेगी

इनका कहना है
निश्चित ही खूबसूरत पेंटिंग बच्चों के मन को सम्मोहित करेंगी और उनके स्वास्थ्य में अच्छा फील होगा विभाग के ने इन वॉलिंटियर्स से संपर्क किया और निशुल्क रूप से यह जो खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है इन कलाकारों की तारीफ होनी चाहिए स्वास्थ्य विभाग इन कलाकारों का आभारी है
डॉ एल के तिवारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना

पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग्स हो जाने से वार्ड अच्छा हो गया है हम प्रयास कर रहे हैं कि यह वालंटियर और भी स्थानों में ऐसी पेंटिंग करें अस्पताल प्रबंधन पूरा सहयोग देने को तैयार है

डॉ आरएस त्रिपाठी सिविल सर्जन पन्ना

शान्ति व्यवस्था कायम रखने पन्ना जिले में धारा 144 लागू

  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश, चित्र आदि भेजना प्रतिबंधित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जारी किया आदेश

पन्ना। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जन सामान्य के कल्याण एवं जिले में लोक शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के आदेश जारी कर दिये हैं। इस दौरान जिले की सीमा में धरना प्रदर्शन, रैली आदि निकालना प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार सोशल मीडिया साइट्स जैसे वाट्सअप, इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्यिूटर आदि के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को तोडऩे, विभिन्न समुदायों के मध्य व्यमनस्य की स्थिति निर्मित करने के लिये तरह-तरह के आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो, आडियो, संदेश, सूचनाओं आदि का प्रकाशन पूर्णता: प्रतिबंधित किया गया है। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये मानव जीवन, लोक सम्पत्ति की क्षति, लोक शान्ति बनाये रखने के लिये यह आदेश जारी किया गया है।

इस दौरान सोशल मीडिया का कोई भी व्यक्ति सामाजिक या व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक व अश्लील संदेश को प्रकाशित एवं फारवर्ड आदि नहीं कर सकेगा। इनमें किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, सम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩा, व्यक्तिगत अपेक्षित होकर दुष्प्रचार, आतंकवाद, जातिवाद, सम्प्रदायिकता से संबंधित महिला एवं अल्पसंख्यक वर्ग समुदाय जाति विशेष के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी, अफवाह, सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक, सामाजिक, परम्पारिक आदि सभी आयोजनों का बिना अनुमति आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति जिले में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूश, प्रदर्शन, आन्दोलन, धरने का आयोजन और न ही नेतृत्व करना प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर चाकू, डण्डा, धारदार हथियार एवं अन्य घातक हथियार जैसी वस्तुयें नहीं रख सकेगा। शासकीय परिसर एवं उससे लगे हुये 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यकता होने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिये सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यह आदेश जनसामान्य के जान माल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शान्ति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अन्तर्गत पारित किया गया है। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धा

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पन्ना शहर में कानून का कायम रखने पुलिस ने आज ताकत का प्रदर्शन किया और फ्लैग मार्च निकाला कि आई हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ रेल मार्ग पूरे शहर में निकाला गया जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है

भारत बचाओ रैली में ब्लॉक कांग्रेश से जाएंगे सैकड़ों कांग्रेसी

ब्लॉक कांग्रेस ने की तैयारी बैठक

अनीश खान ने बड़ी संख्या में शामिल होने की की अपील

लंबे समय बाद एकजुट होंगे कांग्रेसी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली भारत बचाओ रैली के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में अध्यक्ष अनीस खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में किया गया अध्यक्ष श्री अनीश खान ने बैठक में मौजूद कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्ता में आकर देश के क्या हालात कर दिए हैं लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को चलाने में सक्षम है अब हम अपने देश को बर्बाद नहीं होने देंगे इसलिए हमारी नेता सोनिया गांधी ने देश के कांग्रेसजनों का आह्वान किया है

इसलिए ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत सभी क्षेत्रों से मंडल, सेक्टर से सैकड़ों की तादाद में शामिल होने के लिए लोग दिल्ली जाएंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस जन उपस्थित रहे जिसमें शिवजीत सिंह ,मनीष मिश्रा, मुरारीलाल थापक,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मनोज केसरवानी, बी. एन. जोशी ,राजाराम जड़िया, रामगोपाल शिवहरे,यूसुफ खान, रामदास जाटव, अब्दुल रमजान चौहान, दीपक तिवारी , वैभव थापक,अक्षय तिवारी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, डमरू लाल सेन ,बाल किशोर शर्मा, केदार प्रसाद त्रिपाठी, मुन्नी लाल बंशकार, राजा तिवारी ,निधि पाठक ,गीता बंशकार, अनीश पिंकू सिद्दीकी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अनुराग मिश्रा मनोज द्विवेदी ,शशिकांत दीक्षित ,कादिर खान, पुरुषोत्तम जड़िया, मौसम खान ,नसीर मोहम्मद, अमित शर्मा, सलीम खान ,दिनेश साहू, वीरेंद्र सिंह ,रामानुज द्विवेदी, मनोज मिश्रा ,सत्येंद्र मिश्रा ,अक्षय जैन,अकरम खान, विपिन सैनी ,पूनम मिश्रा ,सुरेन्द्र सिंग,संतोष विश्वकर्मा, ब्रजेंद्र सिंह,अब्दुल हमीद,रियासत मोहम्मद सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे

27 हजार की रिश्वत लेते आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक साबित खान पकड़े गए

कलेक्ट्रेट स्थित ऑफिस में ही लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

इस कार्यवाही से हड़कंप,

पन्ना जिला कलेक्ट्रेट स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में विभाग के सबसे बड़े अधिकारी जिला संयोजक साबित खान को सागर लोकायुक्त पुलिस ने हॉस्टल में साइकिल स्टैंड निर्माण के भुगतान के एवज में ₹27000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया पन्ना जिला कलेक्टर के नवनिर्मित ऑफिस में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के सरकारी दफ्तर में ही हुई इस कार्यवाही से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि अधिकारी इतनी मोटी चमड़ी की हो गए सरकारी दफ्तर में ही बैठकर रिश्वत ले रहे हैं और उन पर सरकार के तमाम आदेशों निर्देशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है यही कारण है की दिलेरी से अपने दफ्तर में बैठकर इस तरह से पैसे लिए जा रहे थे और अधिकारियों को रिश्वत लेने में बिल्कुल भी डर नहीं है और विभाग की ही अधिक शिका ने उसे पकड़वा दिया

पन्ना जिले के आदिम जाति विभाग के सबसे बड़े अधिकारी साबित खान अपने ही कार्यालय में 27000 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास इंद्रपुरी में साइकिल स्टैंड के निर्माण के भुगतान के एवज में 27000 रिश्वत मांगी थी 15 फ़ीसदी के हिसाब से यह पोषण पूरा पैसा हॉस्टल अधीक्षक कृष्णा सोनी से पैसे ले रहे थे और लगातार दबाव बना रहे थे परेशान होकर अधिछिका कृष्णा सोनी ने सागर की लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की और पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जब रिश्वत लेते रहे थे तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया

लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि इसकी शिकायत मिलने के बाद शिकायत का सत्यापन किया गया और वैधानिक रूप से कार्यवाही की गई जिसमें साबित खान रंगे हाथों पकड़े गए हैं कार्यवाही जारी है

साबिर खान ने आरोपों से इनकार किया कहा पैसा मेरे टेबल में रखे कहां से आए मुझे नहीं पता है मैंने हाथ से नहीं लिए ना ही मेरे हाथ रंगे

पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित इस ऑफिस में हुई बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच गया है यह पहला मौका है जब कलेक्ट्रेट में ही इतना बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया हो इससे अब तय हो गया है कि सरकार चाहे जितने भी प्रयास करें सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आएंगे उम्मीद है इतने बड़े अधिकारी पर हुई सीधी कार्यवाही से रिश्वत पर कुछ अंकुश लगेगा और रिश्वत लेने वाले लोग थोड़ा शर्म करेंगे

पृथ्वी ट्रस्ट के सभागार में आयोजित हुई श्रद्धांजलि


जिला चिकित्सालय में विधायक गुनौर शिवदयाल बागरी ने किया फल वितरण

बड़ी संख्या में मौजूद रहे कांग्रेसी

पन्ना जिले की कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और राजनीति के चाणक्य के नाम से मशहूर स्वर्गीय श्री भास्कर दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर गरीबों को फल वितरण किया है गुनौर के विधायक शिवदयाल बागरी की अगुवाई में पहुंचे कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र सिंह देवेंद्र नगर से आनंद शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज गुप्ता यूथ कांग्रेस नेता वैभव थापक सुनील अवस्थी बीएन जोशी स्वतंत्र अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर

बच्चा वार्ड पोषण पुनर्वास केंद्र सहित विभिन्न वार्डों में फल वितरण किया और गरीबों की मदद करने का संकल्प लेकर भास्कर दीक्षित की पुण्यतिथि मनाई इस बीच सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे जहां गरीब अति कुपोषित बच्चों को फल वितरण किया और युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने आदिवासी बच्चे पहाड़ी खेड़ा निवासी 1 वर्षीय आर्यमन गौड़ को गोद लिया इसी तरह ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भी डेढ़ वर्षीय सुनहरा निवासी विकास गौड़ को गोद लिया और पूरी तरह इनके स्वस्थ होने तक संपूर्ण पोषण आहार आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जब तक यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता है खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्था मेरे द्वारा की जाएगी इसी तरह दीपक तिवारी ने भी तत्काल इस बच्चे की खाने पीने की व्यवस्था कराई

कांग्रेस पार्टी के जिले के एकमात्र विधायक शिवदयाल बागरी को जिला अस्पताल के प्रशासक हरि शंकर त्रिपाठी ने भ्रमण कराया और हॉस्पिटल की जानकारी दी इस बीच साफ सफाई का अच्छा बंदोबस्त दिखा प्रशासक ने अस्पताल में उन कमियों को भी बताया जिन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाना है विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि डॉ अब भी अस्पताल में कम है मरीजों का इलाज पूरी तरह से नहीं हो पाता है इसके लिए मेरी प्राथमिकता होगी कि पन्ना जिला चिकित्सालय में और डॉक्टरों की पदस्थापना कराई जाए जिससे मरीजों को इसका लाभ मिल सके उन्होंने अस्पताल में और व्यवस्थाएं सुधारने की भी बात कही


पृथ्वी ट्रस्ट के सभागार में हुई श्रद्धांजलि

इससे पूर्व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता तलैया फील्ड स्थित पृथ्वी ट्रस्ट की सभागार में पहुंचे और स्वर्गीय भास्कर दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि भास्कर दद्दा राजनीतिक चाणक्य थे और उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष रहते और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रहते पन्ना के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं

विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि स्वर्गीय भास्कर दीक्षित कांग्रेश की महत्वपूर्ण आधार स्तंभ थे उनके प्रयासों से ही कांग्रेश पार्टी अभी जिले में मजबूत स्थिति में है विधायक ने भास्कर दीक्षित को याद करते हुए कहा कि उनकी हमेशा किए गए प्रयास आज भी हमको याद दिलाते हैं इसी तरह पृथ्वी ट्रस्ट के संचालक युसूफ बेग ने भास्कर दद्दा को याद किया और कहा कि भास्कर दद्दा और मुझे गिरफ्तार किया गया था तो दद्दा ने 24 घंटे झील में पानी नहीं पिया और जेल में ही न्यायालय लगाकर जमानत दी गई थी दद्दा हमेशा गरीबों की मदद करते थे मेरे पिताजी को उन्होंने राजनीति में प्रवेश कराया और हर संभव मदद की