ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

पवई विधायक प्रहलाद लोधी को सजा,,,, विधायकी खतरे में,,,। सजा के बाद भी विधायक बने रहेंगे :- पुरुषेन्द्र कौरव

पांच साल पहले रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा तहसीलदार से की थी मारपीट
विधायकी खतरे में

.राजधानी की विशेष अदालत ने पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी सहित 12 लोगों को बलवे के मामले में दो साल की जेल और साढ़े तीन हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। लोधी पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा तहसीलदार को बीच रोड पर रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की थी। गुरूवार को सांसदाें और विधायकोंे के मामलों की सुनवाई कर रहें विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने यह फैसला सुनाया है।लोधी ने तहसीलदार की जीप रोककर मारपीट की थी

जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पन्ना जिले की तहसील रैपुरा में पदस्थ तहसीलदार आर के वर्मा ने 28 अगस्त 2014 को सिमरिया थाना अंर्तगत रेत से भरी टेक्टर ट्राली को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया था। वापस लौटते समय ग्राम मडवा के पास प्रहलाद लोधी और साथियों ने बीच रोड पर मिक्सर मशीन खड़ी कर तहसीलदार वर्मा की जीप को रोककर उनके साथ मारपीट-गालीगलोच की थी जिन लोगों को सजा सुनाई गई है उनके नाम इस प्रकार है
१.प्रहलाद पिता किशुन लाल लोधी निवासी रैयासाटा २. तिलक लोधी पिता उत्तम लोधी निवासी मड़वा (अर्जुनपुरा )३.मुकेश राय निवासी मड़वा ४.ध्यान सिंह ठाकुर निवासी मडवा ५.श्रीपाल पिता मूलचंद निवासी मड़वा ६.प्रहलाद लोधी निवासी मड़वा
७मुकेश पिता नारायण दास विश्वकर्मा निवासी मड़वा ८ दशरथ खरे पिता हजारीलाल खरे निवासी मड़वा ९.राजेंद्र लोधी पिता उत्तम लोधी निवासी मडवा (अर्जुनपुरा )१०.अंगद लोधी सूरत दीन लोधी निवासी मड़वा

सदस्यता को लेकर वकीलों की राय स्पष्ट नहीं
अधिकांश बोले सदस्यता खत्म

जानकारों के अनुसार 2 वर्ष की सजा होने के बाद पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म हो गई है इस तरह की राय सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश अधिवक्ताओं ने कही है सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बताते हैं कि 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस द्वारा लिए गए फैसले और अन्य नियमों के अनुसार जैसे ही जनप्रतिनिधि को सजा होती है सदस्यता सजा सुनाए जाते ही खत्म हो जाती है बशर्ते वह सजा 2 वर्ष से कम ना हो यदि इस तथ्य को सही माना जाए तो वर्तमान में प्रहलाद लोधी की विधायकी खत्म हो गई है
इतना अवश्य है कि इसके लिए न्यायालय द्वारा 30 दिन का समय दिया गया है यदि 30 दिन के अंदर हाईकोर्ट सजा में स्थगन दे देता है या सजा खत्म कर देता है तो पुनः विधायक प्रहलाद लोधी को मिल जाएगी हालांकि कई वकीलों इस राह से सहमत हैं कुछ कहते हैं अभी सदस्यता खत्म नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से यह फैसला आया है उसने भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है वहीं कुछ वकीलों का कहना है कि अपील का समय जो न्यायालय में दिया है उसमें यदि स्ट्रे हो जाता है तो सजा स्थगित हो जाने पर सदस्यता बची रहेगी और वर्तमान में भी सदस्यता खत्म नहीं हुई अधिकतर सजा होने पर सदस्यता खत्म कर होने की बात करते हैं

विधायक बने रहेंगे :- कौरव

सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता रहे पुरुषेन्द्र कौरव का इस संबंध में कहना है कि कई फैसलों के बाद कानूनी राय स्पष्ट यह है कि जब तक निर्वाचन आयोग प्रक्रिया पूरी कर सीट को रिक्त घोषित नहीं कर देता है तब तक प्रहलाद लोधी पवई के विधायक बने रहेंगे लिहाजा इस फैसले का अभी असर उनकी विधायकी पर नहीं पड़ेगा पुरुषेन्द्र कौरव ने कहा अपील का समय है और विधानसभा अध्यक्ष इस पर फैसला लेकर निर्वाचन आयोग को सूचित करेंगे तभी उन पर कोई फैसला होकर सदस्यता पर निर्णय होगा

लिली थॉमस के फैसले के अनुसार विधायकी खत्म

वही इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना है कि लिली थॉमस के फैसले के अनुसार जिस वक्त सजा सुनाई जाती है उसी समय जनप्रतिनिधि की सदस्यता खत्म हो जाती है यदि लिली थॉमस के फैसले को माना जाए तो प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म हो गई है हालांकि इस फैसले के बाद 2018 में जो फैसला सीजेआई ने दिया था उसमें कई धाराओं को नरम किया गया है यानी जब तक आदेश जारी कर विधायकी खत्म नहीं की जाती तब तक सस्पेंस बना रहेगा

इस संबंध में भाजपा नेता संजय नगाइच का कहना है कि सभी गवाह हॉस्ततऑइल हो गए थे इसके बावजूद सजा होना हमारे लिए चिंता का विषय है पूरे मामले में भाजपा और संगठन आगामी योजनाओं पर काम कर रहा है हमें उम्मीद है कि शीघ्र ही अपील कर सजा के खिलाफ स्थगन प्राप्त होगा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा की भाजपा संगठन विधायक प्रहलाद लोधी के साथ है इस फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी और हमें भरोसा है कि फैसले के खिलाफ स्थगन प्राप्त होगा

बिल्ली के भाग्य से सीका टूटने की बात ,,,,,?

पवई विधानसभा में विधायकी का ख्वाब देखने वाले कई नेता इन दिनों चर्चा में है जातिगत समीकरण देखें तो ठाकुर और ब्राम्हण प्रत्याशी सबसे आगे रहते हैं लेकिन करिश्माई अंदाज में ओबीसी नेता प्रहलाद लोधी ने जिस तरह से बड़ी जीत हासिल की है उससे ओबीसी वर्ग के नेता भी पवई में हाथ पैर मारने लगे हैं जैसे ही प्रहलाद लोधी की सजा और सदस्यता खत्म होने की बात सामने आई लोग बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा की कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने ख्वाब के घोड़े दौड़ाने लगे हैं भले ही प्रहलाद लोधी की हाईकोर्ट के स्थगन से विधायकी बच जाए पर 24 घंटे के अंदर जिस तरीके से राजनेताओं के मन में लड्डू फूट रहे हैं उससे तो यही लगता है कि बहुत से नेता पवई में अपने आप को विधायक मानने लगे हैं

पन्ना जिला जेल में अवैध वसूली का मामला उजागर

पैसे ना देने पर कैदी को गंभीर यातनाये

कैदी को जमकर पीटा हालत गंभीर

मां ने लगाई डीजे से गुहार

जिला जज के आदेश के बाद भी चोरी-छिपे कराया मेडिकल

डॉक्टर की सलाह के बाद भी नहीं कराया इलाज

पन्ना जिला उप जेल में कैदियों से पैसे की अवैध वसूली और पैसा न देने पर यातनाये देने मारपीट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जब एक बंदी की मां ने जिला जज से शिकायत की तब जिला जज ने कैदी का मेडिकल करने का आदेश दिया पर जेल प्रबंधन ने चोरी-छिपे मेडिकल कराने और कैदी का इलाज न कराने का मामला उजागर हुआ है जिससे कैदियों में आक्रोश और परिजनों में गुस्सा है

पन्ना जिला उप जेल में घटिया खाना की शिकायत होती ही रहती है पर अब कैदियों से जेल प्रशासन अवैध वसूली भी कर रहा है और जो कैदी पैसे नहीं देते उन्हें जमकर पीटा कर यातनाये दी जा रही है ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब 10 साल की सजा पाए कैदी कैदी सुरजीत आदिवासी से ₹20000 की मांग की गई और नहीं मिलने पर उसे जमकर पीटा गया इसकी शिकायत पीड़ित की मां ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश , कलेक्टर एवं एसपी से की है इसे गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने मेडिकल कराने का आदेश दिया तो जेल प्रशासन ने चोरी-छिपे रात में मेडिकल कराया और डॉक्टर ने जब भर्ती कराकर इलाज कराने के लिए कहा तो बिना भर्ती कराए उसे पुनः जेल में बंद कर दिया जिससे कैदी की हालत गंभीर हो गई है जिससे परिजनों में भी भारी आक्रोश है परिजनों का कहना है कि प्रबंधन धमकियां दे रहा है कैदी की मां राम जानकी सिंह ने बताया कि मैं जब झील मिलने गई थी तो उन्होंने यह कहते हुए मिलना आने से मना कर दिया कि अब एक माह तक मिला ही नहीं होगी जब मैंने पता किया तो पता चला कि ₹20000 न देने पर जमकर पीटा गया है और कैदी को धमकी दी जा रही है कि अगर पैसे नहीं दिए तो फांसी पर लटका देंगे जिसकी शिकायत मैंने माननीय न्यायालय में की और न्यायालय ने जब आदेश दिया तो दिलवर मेडिकल नहीं कराया और रात में मेडिकल कराने आए डॉक्टर कह रहे हैं मैंने वार्ड में भर्ती करा दिया है मैं 2 घंटे से खोज रही हूं पटना तो यह मेरा बेटा है ना कोई जेल के लोग पीड़ित की मां का आरोप है कि जेल प्रशासन लगातार अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहा है जिसने जेल अधीक्षक दिनेश कुमार इमली की उपस्थिति में आरक्षक वीरेंद्र कौशिक जगत नारायण शर्मा एवं मोहनदास पचौरी ने सुजीत को जमकर पीटा है 500 से अधिक डंडे मारे हैं जिससे उसकी हालत गंभीर है इस पर तत्काल जेल प्रहरी ऊपर कार्यवाही की जाए
राम जानकी का आरोप है कि अधीक्षक दिनेश कुमार इमली आरक्षक वीरेंद्र कौशिक जगत नारायण शर्मा एवं मोहनदास पचौरी जेल में टीवी रिचार्ज कराने खाने का सामान और अन्य सुविधाओं और उनके घर के खर्च के लिए ₹20000 मांग रहे हैं मैं गरीब महिला हूं और इतना पैसा नहीं दे सकती जिस कारण यातनाएं दी जा रही है

ड्यूटी डॉक्टर और कैदी का मेडिकल करने वाले डॉक्टर के एस ठाकुर ने बताया कि 8:15 बजे रात में जेल के प्रहरी दिलीप कुमार गुप्ता न्यायालय की प्रतिवेदन पर मेडिकल कराने आया था जिसको मैंने देखा बड़ी-बड़ी 56 चोटें लगी थी और खून जमा हुआ है मैंने तत्काल इलाज की आवश्यकता बताते हुए अस्पताल में भर्ती करा दिया है पर जेल प्रहरी दिलीप गुप्ता कैदी और कैदी के सभी पर्ची लेकर गायब है जिसकी मैंने थाने में लिखित सूचना भेज दी है और इस संबंध में कलेक्टर पन्ना को भी अवगत करा दिया है

रात 8:15 बजे जिला अस्पताल चोरी-छिपे कैदी सुरजीत का मेडिकल कराने पहुंचे डॉक्टर ने गंभीर चोटें देख भर्ती कराकर इलाज के लिए लिखा तो कैदी को बिना अस्पताल में भर्ती किए ही जेल ले गए कैदी का इलाज तक नहीं कराया डॉक्टर का कहना है की मरीज को गंभीर चोटें हैं इसकी सूचना जेलर और कलेक्टर को दी पर बिना बताए और बिना इलाज कराए जेल के प्रहरी जेल ले गए हैं

मामला तब प्रकाश में आया जब भाई दूज के दिन कैदी सुरजीत की मां और बहन टीका लगाने और मिलने जिला जेल पहुंचे और प्रबंधन ने उसे मिलने नहीं दिया जेल से रिहा हुए कैदियों ने बताया कि जेल प्रहरी यों ने पैसा ना देने पर नंगा कर 500 से अधिक डंडे मारे हैं और गंभीर चोट लगी है तब कैदी के परिवार ने न्यायालय में इसकी शिकायत की जेल के अंदर चल रहे इस अवैध वसूली की काली करतूतों से जेल में बंद बंदियों के परिजनों और कैदियों में दहशत है ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही एक बंदी ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
नियमानुसार सूर्य अस्त के बाद जेल नहीं खुलती इसके बावजूद प्रबंधन ने रात में चोरी-छिपे मेडिकल कराया है जो गंभीर मामला है

बच रहा है जेल प्रशासन

इस संबंध में जेल विभाग का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वहां के प्रहरी बात करने से बच रहे हैं और जेलर भी संपर्क करने के बाद फोन नहीं उठा रहे कि आखिर कैदियों को इस तरह की गंभीर यातनाये क्यों दी जा रही है


अब जिला न्यायालय कलेक्टर और sp से उम्मीद

इस संबंध में पीड़ित की मां ने एसपी कलेक्टर और जिला न्यायाधीश से गुहार लगाई है न्यायाधीश ने तत्काल मेडिकल कराने के आदेश तो दे दिए पर जिस तरीके से जेल प्रशासन सांठगांठ कर मेडिकल कराने और मामले को रफा-दफा करने में लगा है जिस पर पीड़ित की मां राम जानकी सिंह ने कहा कि अब हमें जिला न्यायालय कलेक्टर और एसपी पर ही भरोसा बचा है यही मेरी लड़की की जान बचा सकते हैं वरना जेल प्रबंधन कभी भी मेरे लड़के को मारकर फांसी में टांग देगा तत्काल लड़के का इलाज कराए जाने की मांग की है

पर्चा कटा 5:30 का मेडिकल कराया 8:00 बजे रात के बाद

जो इस मामले की पड़ताल की यह बात पता चली है कि जेल प्रशासन मेडिकल कराते समय किसी को जानकारी नहीं देना चाहता था न परिजनों से मिलने देना चाह रहा था और डॉक्टर से भी सांठगांठ कोशिश कर रहा था इसलिए सुजीत का परिचय शाम 5:30 बजे जनरल पर्चा ₹10 जमा कर कटवाया गया जेल की कैदी का सरकारी फ्री परिचय बनता है पर उस समय मेडिकल नहीं कराया मेडिकल कराने के लिए प्रहरी 8:15 पर रात में लेकर पहुंचे और भी गंभीर बन जाता है क्योंकि सूर्यास्त के बाद lock-up यानी जेल के पट बंद हो जाते हैं तो ऐसी क्या मजबूरी थी किला कब होने के बाद भी जेल से परियों ने कैदी को बाहर निकाला इसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए मेडिकल के बाद जब कह दी को वापस ले जाया जा रहा था तो वह चिल्ला रहा था कि मुझे बचा लो वरना यह लोग मार डालेंगे

सुजीत को हुई है 5 वर्ष की सजा
जिस कैदी को गंभीर मारपीट हुई है वह पुराना पन्ना का निवासी है सुजीत सिंह आदिवासी को न्यायालय से आईपीसी की धारा 307 34 के तहत दोष सिद्ध पाकर 5 वर्ष का सश्रम कारावास से दंडित किया गया है और इसी मामले की वह सजा काट रहा है

रेत से भरे 13 ओवरलोड ट्रक एवं डंपर पर कोतवाली एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही वसूला करीब 96000 समन शुल्क—-

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हेतु संपूर्ण जिले को निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज दिनांक 22 10 2019 को सुबह करीब 3:00 से 4:00 के बीच में थाना प्रभारी यातायात एवं कोतवाली अरविंद कुजूर को सूचना प्राप्त हुई की रेत से भरे ओवरलोड ट्रक एवं डंपर अजयगढ़ तरफ से पन्ना की ओर आ रहे हैं उक्त सूचना की जानकारी अरविंद कुजूर द्वारा श्पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात एवं कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुए मांझा बेरियल से दहलान चौकी तक रेत से ओवरलोड ट्रक एवं डंफर मिले जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी कुल 13 ट्रक एवं डंपर पकड़ाए गए

जिनमें कुछ सतना एवं कुछ पन्ना की है जिनका तोल कांटा द्वारा तौल कराई गई जो सभी 13 ट्रक एवं डंपर क्षमता से अधिक रेत होना पाए जाने से सभी 13 ट्रकों पर चालानी कार्रवाई दी गई जिसमें करीब ₹96000 का शमन शुल्क वसूल किया गया इस समय भी कार्यवाही चल रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सहायक उपनिरीक्षक जी पी तिवारी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पांडे सज्जन प्रसाद आरक्षक वृशकेतु रावत सर्वेंद्र कुमार राजेश सिंह एवं यातायात से सुनील पांडे उमाशंकर सिंह विक्रम बागले सुनील मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा उक्त कार्रवाई के लिए उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह हुए शामिल
अजयगढ़ में जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ की
प्रत्येक बच्चो को जन्मदिन पर लगाना चाहिए एक पेड़ सांसदखजुराहो।
मोबाईल गुम और और पन्ना विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में हुई यात्राएं
पवई में संजय नगाइच और विधायक यात्राओं की अगवानी

-गांधी जी की एक सौ पचासवीं वी यात्रा पर कल गुनोर विधानसभा के दूसरे चरण पर मंडल देवेंद्रनगर के ग्राम गिरवारा से शुरू हुई यात्रा जो मंडल के ग्राम सिलगी ,धर्मपुरा भिलशाय, फुलवारी ,
देवेंद्रनगर होते हुए इस यात्रा का समापन हुआ ।यात्रा में ग्रामीणों को सांसद द्वारा संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसमें उन्होंने गांधी यात्रा का मूल उद्देश्य गांव गांव को स्वच्छ बनाना एवं गाँव का पानी गाँव मे खेत का पानी खेत मे इस अभियान को वृहद रूप से चलाना है ।उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी द्वारा करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर और करोड़ो महिलाओं को धुए से मुक्ति दिला कर पर्यावरण संरक्षण का काम किया और साथ में उनके द्वारा जल मंत्रालय भी बनाया गया जिसमें गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में रखा जाए ।माननीय मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया गया ,नशा मुक्ति अभियान दिया गया जिससे कैंसर जैसी कई भयानक बीमारियां समाज मे फैल रही है गांधीजी की 150वी जयंती पर स्वच्छता अभियान को व्यापक रूप से पैमाने पर बनाने के लिए गांव गांव अलख जग कर स्वच्छता की जाए उन्होंने माननीय मोदी जी के कुंभ मेले में सफाई कर्मियों को पुरस्कृत करना तमिलनाडु में हाल ही में चीन के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान मॉर्निंग वॉक में माननीय मोदी जी द्वारा समुद्र के किनारे गंदगी दिखी तो स्वयं प्रधानमंत्री जी द्वारा उस गंदगी को साफ किया गया ।उन्होंने देश को एक स्वच्छता के नाम संदेश दिया। सांसद जी ने ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण पर बात करी उन्होंने कहा कि आज बच्चे स्कूल जाते हैं और बच्चों अपना जन्मदिन मनाते है वो संकल्प ले कर स्कूल परिसर में अपने जन्मदिन में एक पेड़ अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण संतुलित होगा उन्होंने कहा कि हमारे घर में तुलसी की पूजा होती है तुलसी ऑक्सीजन देती है आज हमारे पूर्वजों द्वारा आज हमारे द्वारा गांव में तालाब बनाए जाते थे और घर में पेड़ लगाए जाते उन्होंने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणो से इस यात्रा के माध्यम से संदेश दिया।सांसद महोदय द्वारा भिलशाय के स्कूल के परिसर वृक्षा रोपण किया गया। गांधी यात्रा का जगह-जगह स्वागत फूल मालाओं एवं आतिशबाजी से स्वागत और जगह जगह हुआ स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम चलाए गए और उन्होंने गांधीजी के संदेश को भारत देश को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रामीणों से चर्चा की।उन्होंने देवेंद्रनगर में बाल्मीक मोहल्ले में सफाईकर्मीयो से मुलाकात करें और उनके साथ मिलकर उनके साथ बैठ कर बात करें ऐसी में उन्होंने कहा कि मुझसे जो बन पड़ेगा इसके लिए मैं करूंगा ।

देवेंद्रनगर में गाँधी यात्रा में माननीय सांसद महोदय का भव्य तुला दान सतना रोड स्थित प्रदीप गुप्ता सुड्डू के ऑफिस के पास किया गया में ।इसके बाद यात्रा का स्वागत भाजपा नेत्री अमिता बागरी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को माननीय सांसद महोदय द्वारा साड़ी एवं टी शर्ट का वितरण किया गया इसके बाद नशा मुक्ति अभियान गोष्टी की गई चांदनी चौक में यात्रा का समापन हुआ यात्रा में मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष शतानंद गौतम ,सुधीर अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,गाँधी यात्रा के जिले पन्ना के प्रभारी रविराज सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत ,संजय नगायच पूर्व सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष ,विवेक मिश्रा महामंत्री जिला महामंत्री ,बृजेंद्र मिश्रा संजीतसरकार द्वय जिला उपाध्यक्ष ,महेंद्र बागरी पूर्व विधायक ,राजेश वर्मा पूर्व विधायक ,वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा,हरदेव सिंह ,अनिल सिंह ,अरविंद यादव उपाध्यक्ष जनपद,मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष श्री शिवशंकरद्विवेदी ,शंभू सोनी अध्यक्ष नगर परिसद,रमाकांत शुक्ला सरपंच ,प्रमोद शुक्ला ,सरपंच प्रमोद बागरी जनपद सदस्य , शीलू मिश्रा,रमाकांत तिवारी ,शैलेष अग्रवाल मंडल महामंत्री,आशीष तिवारी ,एम एल विश्वकर्मा, राजेश गौतम,रमेश गर्ग,मनोज पांडेय गजेंद्र सिंह हीरा पटेल सोनू सिंह,गणेश तिवारी कल्याण सिंह सहित सभी पदाधिकारी रहे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित

बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़े में जबरदस्त दंगल
,
मेरठ दिल्ली हरियाणा पंजाब के पहलवान शामिल
विधायक और भाजपा अध्यक्ष ने पहलवानों को लड़ाया
ठेकेदार मनु चौबे बने विशिष्ट अतिथि

बुंदेलखंड में पुराने जमाने से जबरदस्त कुश्ती होती रही है आल्हा उदल से लेकर तमाम पहलवान हुए लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां की कुश्ती विलुप्त सी होती जा रही है लेकिन कुश्ती का शौक लोगों में कम नहीं हुआ है आज बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर की दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें पूरे बुंदेलखंड के कुश्ती प्रेमी शामिल हुए
इस चर्चित कुश्ती में हरियाणा पंजाब दिल्ली मेरठ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से लेकर तमाम क्षेत्रों के पहलवान आए और कई मनोरंजक खुशियां देखने को मिली मेरठ से आए पहलवान ने जबरदस्त कुश्ती खेली और हरियाणा के पहलवान को पछाड़ दिया जिससे अचानक माहौल गर्म हो गया विजेता पहलवान ने कहा कि पहली बार बुंदेलखंड आया हूं लेकर जिस तरह से इस इलाके में कुश्ती के प्रति प्रेम है उसकी तारीफ होनी चाहिए सुना था बुंदेलखंड में प्राचीन समय में नामी पहलवान हुए हैं लेकिन अब पहलवानों की कमी हो गई है सरकार यदि प्रोत्साहन करें तो इस इलाके में और बड़े पहलवान निकल सकते हैं विजेता जाकिर चौधरी ने कहा कि कुछ कुश्ती को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

– जाकिर चौधरी पहलवान ने जीतने के बाद सभी पहलवानो को चैलेंज कर दिया तो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से आए पहलवान को यह गवारा नहीं हुआ और उसने अपने से वजनदार पहलवान को कुश्ती की ताल ठोक दी और पहले राउंड में 7 मिनट तक जबरदस्त कुर्सी कुश्ती हुई पर बराबर की कुश्ती देख लोग उत्साहित थे इस रोमांचकारी कुश्ती का परिणाम निकालने के लिए आयोजकों ने 3 मिनट का और समय बढ़ाया पर पहलवानों में एक से बड़ा एक पहलवान देखते हुए दोनों ने जबरदस्त ताकत लगाई पर कुश्ती का परिणाम नहीं निकला और बराबरी की कुश्ती हुई इससे पहले करीब दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती लड़ी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया सुलोचन द्विवेदी पहलवान ने कहा कि यदि सरकार हम जैसे गांव के पहलवानों को प्रोत्साहित करें तो हम भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकते हैं इस बीच मंच से संबोधित करते हुए पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पवई में हम सुशील कुमार जैसे नामी पहलवान को लेकर आए थे जहां उसकी के प्रति लोगों में रुझान कम है लेकिन धर्मपुर क्षेत्र में जिस तरीके से भारी भीड़ कुश्ती देखने पहुंची है

और इस इलाके का कुश्ती प्रेम देखकर लगता है कि कुश्ती के कई बड़े अखाड़े शुरू किए जाने चाहिए और पहलवानों को प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान लेकर आने चाहिए उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार से जो हम मांग करेंगे इस इलाके में बड़ी पहलवान लेकर आएंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम ने कहा कि भूरिया बाबा का स्थान बहुत पुराना है यह की कुश्ती प्रेम जगजाहिर है इस इलाके में कई बड़े पहलवान हुए हैं पर प्रोत्साहन की कमी के कारण अब नामी पहलवान नहीं निकल पा रहे हैं सदानंद ने कहा कि यदि प्रोत्साहन किया जाए तो धर्मपुर क्षेत्र के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीत सकते हैं शतानंद गौतम ने कहा कि इस इलाके में कई बड़े पहलवान कुश्ती लड़ने आते हैं और जिस तरह से लोग इस इलाके में उसी से प्रेम करते हैं उसकी तारीफ हर जगह होती है धर्मपुर जैसे छोटे अखाड़े को यदि बड़ी पहचान दिलाई जाए तो राष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकलेंगे

इस कुश्ती के मुख्य अतिथि पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम ठेकेदार मनु चौबे थे इस दंगल का आयोजन जनपद सदस्य रामबाबू गौतम की टीम ने किया है जो दशहरे की दूसरे दिन आयोजित होता है और हर वर्ष इसी तरह आयोजन किया जाता है

बोलेरो में अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
नौ पेटी गोवा व्हीस्की तथा चार पेटी वियर के साथ बोलेरा गाड़ी जप्त

शराब कारोबारियो द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री का जाल गांव-गांव बिछाया गया है। गांव-गांव में अवैध रूप से दलालो के जरिये शराब की बिक्री के लिये अवैधानिक तरीके से शराब की सप्लाई शराब कारोबारी कर रहे है। पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिये धरपकड़ की कार्यवाहिया भी की जा रही है। परंतु पर्दे के पीछे रह कर शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहे कारोबारियो पर पुलिस के यहां नही पहुंच पा रहे है। जिसके चलते कार्यवाहियो के बावजूद भी बड़े मुनाफे के चलते अपने नौकरो तथा गुर्गों के जरिये शराब का कारोबार गांव-गांव बिछा हुआ है सिमरिया थाना पुलिस शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो की धरपकड़ के लिये लगातार कार्यवाही कर रही है बीते दिवस सिमरिया थाना पुलिस द्वारा बडख़ेरा ग्राम में छापामार कार्यवाही करते हुये एक आरोपी के मकान के सामने स्थित बाड़े से काफी मात्रा में गोवा व्हीस्की शराब जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी थी। जिसके बाद दूसरे दिन ७ अक्टूबर को सिमरिया थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये बोलेरो में भर कर जा रही अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब को जप्त करते हुये दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है सिमरिया थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार सिमरिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जायी जा रही है। सूचना प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा थाना पुलिस बल जिसमें एसआई ईश्वर सिंह, पीएसआई अंजली सिंह, एएसआई आरती प्रजापति, रामअवतार पटेल, आरक्षक बलवंत, अनिल गर्ग, दिव्या, अजय, अतुल, सैनिक अखिल, गणेश तिवारी, चंद्रकिशोर बागरी शामिल किये गये। सूचना के मुताबिक दनवारा बडख़ेरा आम रोड में पुलिस की टीम बोलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी-९३-डब्ल्यू-०४३६ को पकडऩे के लिये तैनात हो गयी। सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रही बोलेरो गाड़ी को टीम द्वारा रूकवाया गया जिससे जैसे ही गाड़ी धीमि हुई गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उससे कूद कर भाग गया। पुलिस द्वारा गाड़ी की घेरा बंदी करते हुये रोका गया जिसमें दो आरोपी बृजेश यादव पिता देशपत यादव उम्र ३० वर्ष निवासी कारी थाना कोतवाली देहात टीकमगढ़, लच्छू कुशवाहा पिता कल्लू कुशवाहा उम्र २८ वर्ष निवासी मझगवां थाना सटई जिला छतरपुर सवार थे पुलिस द्वारा गाड़ी को रूकवाने के बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब की ९ पेटिया तथा वियर की ४ पेटिया पायी गयी पुलिस द्वारा वाहन में सवार आरोपियो से शराब के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गये जो उनके पास नही पाये गये जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण में शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये बोलेरो वाहन तथा गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब की ९ पेटिया जिनमें कुल ८१ लीटर शराब कीमतन करीब ४५ हजार रूपये तथा ४ पेटी वियर कुल २६ लीटर कीमतन करीब ८ हजार रूपये को जप्त किया गया साथ ही साथ पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। बोलेरो सहित जप्तशुदा शराब और दोनो आरोपियो को पुलिस द्वारा थाना सिमरिया ले जाया गया जहां पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) का प्रकरण दर्ज करते हुये गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस का कहना है कि बोलेरा गाड़ी में सवार अन्य तीसरे आरोपी के संबंध में पकड़े गये दोनो आरोपियो से पुलिस पूछ-तांछ कर रही है तीसरा आरोपी अज्ञात है। पूरे मामले में पुलिस आरोपियो से यह भी
पूछ-तांछ कर रही है कि उनके द्वारा यह शराब कहां से और किससे लायी गयी है। दर्ज अपराधिक प्रकरण की विवेचना कार्यवाही शुरू हो गयी है।

नवरात्रि की अघोषित बंदी का फायदा उठाना चाहते हैं ठेकेदार

दरअसल नवरात्र के सीजन पर अधिकांश लोगों ने लगाना बंद कर दिया था आज नवमी है कल से लोग खूब जाम टकराएंगे इसका फायदा उठाने के लिए अवैध शराब के कारोबारियों ने योजना बना रखी है और दीपावली तक खूब पीने और पिलाने का दौर चलेगा लिहाजा पुलिस को इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव में जो अघोषित ठेके खुल चुके हैं उन पर धरपकड़ की कार्यवाही करनी चाहिए पुलिस की यह कार्रवाई तारीफ के काबिल है पर यह शराब कहां से लाई गई और कौन इसे भी कोने में शामिल है उस पर भी एफ आई आर दर्ज करनी चाहिए जिससे ठेकेदार घर घर और गांव गांव शराब न बिकवा सके

चित्रकूट,MP (जनसंपर्क विभाग) महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार माध्यमों को लेकर हुए एक शोध में बुंदेलखंड की आँचलिक पत्रकारिता के यथार्थ का रहस्योद्घाटन हुआ है। यह कठिन कार्य बुंदेलखंड की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पत्रकारिता से जुड़े नरेंद्र कुमार अरजरिया ,टीकमगढ़,मध्यप्रदेश ने शोधप्रविधि के मापदंडों और गुणवत्ता के मानकों को अपनाते हुए किया है। महात्मा ग़ांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने पत्रकारिता और जनसंचार छेत्र के लब्धप्रतिष्ठ विद्द्वानो के मूल्यांकन ,उनके समक्ष आकर्षक प्रस्तुति और सफल मौखकी परीक्षा – परिणाम के बाद पत्रकार नरेंद्र कुमार अरजरिया को पी एच डी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया है। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लाल जी टंडन ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आगमी दीक्षात समारोह में डॉ नरेन्द्र कुमार अरजरिया को सार्वजनिक रूप से पी एच डी की उपाधि पूरे1 गौरव के साथ प्रदान करेंगे।इस समारोह में डॉ अरजरिया की वात्सल्यमयी बुजुर्ग माँ उपस्थित रहकर उनके स्वर्गीय पिताश्री का प्रतिनिधित्व भी करेगीं।ज्ञातव्य है कि डॉ नरेंद्र अरजरिया ने बुंदेलखंड की आँचलिक पत्रकारिता और कार्यरत पत्रकारों पर अनुसंधान कार्य अपने स्वर्गीय पिताश्री की भावना और उनके आदेश पर प्रख्यात जनसंचार वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार व्यास के सफल निर्देशन में किया है। पत्रकारिता के अंतरराष्ट्रीय विद्द्वान डॉ अर्जुन तिवारी ने डॉ अरजरिया के शोध कार्य की सराहना करते हुए सुझाव दिया है कि इसका प्रकाशन किया जाना चाहिए।डॉ अरजरिया ने बताया कि बुंदेलखंड की पत्रकारिता बड़ा कठिन और श्रमसाध्य कार्य है।आंचलिक पत्रकार शोषित और सामंती ताकतों से लगभग प्रत्येक दिन संघर्ष करता है।डॉ अरजरिया के अनुसार बुंदेलखंड की आंचलिक पत्रकारिता पर यह पहला शोध हैं,जिसमे मध्यप्रदेश के 06 जिले और उत्तरप्रदेश के 7 जिले शामिल थे।

साथियों ने दी बधाई

नरेंद्र अरजरिया 2003 से सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के टीकमगढ़ में संवाददाता है उन्होंने बुंदेलखंड के पिछड़ेपन और सामंतवाद के खिलाफ कई चर्चित स्टोरियां की है उनके शोध और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर सहारा समय से जुड़े साथियों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

न्ना जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार,पन्नावासी हुए गौरवान्वित

पन्ना – पन्ना जिले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को दिया गया। मिली इस पुरस्कार से हर जगह चर्चा शुरू हो गई है और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को बधाई दी जा रही है

महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा दिया गया पुरस्कार

पन्ना जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले के वृद्धजनों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। इनमें शिविर लगाकर वृद्धजनों की समस्याओं का निराकरण, उन्हें कानूनी सलाह, वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति आदि का उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।

पन्ना जिले मिलने वाले इस राष्ट्रीय पुरस्कार से जिलेवासी गौरवान्वित है और कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा की कर्तब्यनिष्ठा और कर्मठता से जिले को नई पहचान मिलने पर कलेक्टर पन्ना को खूब बधाइयाँ मिल रही और भूरि भूरि तारीफ़ की जा रही

पूरे बुंदेलखंड की आराध्य देवी है मां पद्मावती
नवरात्रि शुरू होते ही भक्तों की भीड़
हर मनोकामना होती है पूर्ण
बड़ी देवन के नाम से मशहूर है मंदिर

मां पद्मावती देवी जिसे हम सब लोग बड़ी देवी के नाम से पहचानते हैं बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं मां के दर्शन करने। यहां पद्मावती शक्तिपीठ है जिसे लेकर मान्यता है कि यहां जो भी मनोकामना की जाती है उसे मां भगवती जरूर पूरा करती है। पन्ना में मां सती के पदम यानि पैर गिरे थे और इसी लिए इस शक्तिपीठ की नाम पद्मावती शक्तिपीठ पड़ा।

यहां मां का जो प्राचीन मंदिर है उसे लेकर मान्यता है कि प्राचीन काल में इस क्षेत्र में पद्मावत नाम के राजा हुए थे जो शक्ति के उपासक थे। उन्होंने अपनी आराध्य देवी मां दुर्गा को पद्मावती नाम से इस प्राचीन मंदिर में स्थापित किया। कालांतर में इस क्षेत्र का नाम इसी मंदिर के कारण पद्मावतीपुरी हुआ, जो बाद में परना और वर्तमान में पन्ना के नाम से पहचाना जाता है। पद्मावती देवी का उल्लेख भविष्य पुराण तथा विष्णु धर्मोत्तर पुराण में भी है। ये मंदिर गौण नरेशों का आराध्यस्थल भी था।


पद्मावती शक्तिपीठ के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा और विश्वास है। भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

– पन्ना में किलकिला नदी के पास मां का यह प्राचीन देवी मंदिर है। इस मंदिर को स्थानीय बोली मे बड़ी देवन कहा जाता है।
– मंदिर के पुजारी राम कुमार शुक्ला के अनुसार, नवरात्रि में यहां बड़ा आयोजन होता है और देशभर से भक्त आते हैं।
– इस दौरान मां के दरबार में क्षेत्रीय बुंदेली भजन गीत गाए जाते है। मान्यता है कि देवी पद्मावती के आशीर्वाद के कारण ही पन्ना इतना समृद्ध है।


यहां गिरे थे मां सती के पदम

मां सती भगवान शिव की पहली पत्नी थी। वह राजा दक्ष की बेटी थी जिसने भगवान शिव को अपनी पुत्री से शादी के लिए मना कर दिया था। उनके इंकार के बाद भी मां सती ने भगवान शिव से शादी की। एक दिन दक्ष राजा ने बड़े यज्ञ का आयोजन किया। उन्होंने सभी ऋषियों और देवताओ को बुलाया लेकिन भगवान शिव को नहीं आमंत्रित किया क्योंकि वे भगवान शिव को पसंद नहीं करते थे।
मां सती ये अपमान नहीं सहन नहीं कर पायी। जब वे पिता से इसका उत्तर जानने यज्ञ स्थल पहुंची तो पिता ने उनका अपमान किया भगवान शिव को भला बुरा कहा। मां सती अपने पति भगवान शिव का अपमान सहन नहीं कर पायी और उन्होंने अपने आप को यज्ञ की अग्नि में भस्म कर दिया।
जब भगवान शिव को इस बारे में पता चला तो क्रोधित शिव ने यज्ञ को नष्ट कर दिया और राजा दक्ष को मार डाला। इसके बाद भगवान शिव मां सती को अपने कंधे पर बिठाकर सम्पूर्ण भूमंडल पर विचरण करने लगे। भूमंडल को स्थिर रखने के लिए भगवान विष्णु ने पीछे से अपने सुदर्शन चक्र से मां सती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जिस-जिस स्थान पर मां भगवती के शरीर के टुकड़े गिरे, उन स्थानों पर शक्तिपीठ स्थापित हुए। पन्ना में मां के दाहिना पैर गिरा था, इस कारण इस शक्तिपीठ का नाम पद्मावती शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है।

पन्ना, मैहर और पबई का चमत्कारिक त्रिकोण

पन्ना शक्तिपीठ और मैहर की शारदा माता का मंदिर और पबई की कालिका माता का मंदिर अपने आप में समानांतर त्रिकोण बनाते हैं। पन्ना से पबई की दूरी 45 किलोमीटर और पबई से मैहर की दूरी 45 किलोमीटर है यानि ये तीनों स्थानों की आपस में दूरी 45 किलोमीटर है। इस तरह ये तीनों देवी स्थान आपस में त्रिकोणीय समानांतर कोण बनाते हैं।

9 वी सदी से प्राचीन का शिलालेख

मंदिर के ईशान कोण में एक चबूतरे में पत्थर गड़ा हुआ है जिसमें शिलालेख ब्राम्ही लिपि में लिखा गया है जो अपाठ्य है 925 ईस्वी में तुर्की यात्री इन एक वरदान ने अपने यात्रा अभिलेख में इस मंदिर का वर्णन किया है जिसमें अपनी यात्रा की कालिंजर से आगे पढ़ना नामक स्थान बताया है और लिखा यहां गोल राजाओं की एक कुल पूज्य देवी है जिस पर सभी की आस्था है यानी यह अत्यंत प्राचीन स्थान है और इतिहासकारों ने यहां की लाली अभिलेख और प्राचीनता को उतना महत्व नहीं दिया जितने प्राचीन है

भारतीय जनता पार्टी की नीति और संसद में भाषण को लेकर भी विचार रखे
सांसद बीडी शर्मा ने धारा 370 के पहलुओं को बताया
एचएन शर्मा और नायक के घर पहुंचे बीडी

खजुराहो लोकसभा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से घर-घर जाकर मुलाकात की एवं भारतीय जनता पार्टी की धारा 370 पर अब तक की गई कार्यवाही और धारा 370 में किए गए प्रावधानों पर चर्चा की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा संघर्ष के दौरान से ही भारतीय जनता कश्मीर पर धारा 370 को लेकर अपनी विचारधारा को बताया और बीडी शर्मा ने एक पुस्तक भेंट कर कहा कि तत्कालीन सरकार के मुखियाओ ने कितनी खतरनाक धारा कश्मीर पर जोड़ी थी जो वहां के लोगों को हमारे देश से अलग कर सकती थी
भाजपा सरकार ने अभी हाल में जो धारा 370 हटाई है और क्यों जरूरी थी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो संसद में अपने विचार रखे और प्रयास किए उस पर चर्चा की और बताया कि अब कश्मीर में खुशहाली आ रही है और शीघ्र ही कश्मीर का विकास होगा

सांसद बीडी शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पन्ना जिले के रिटायर्ड सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे डॉक्टर एचएन शर्मा नगर के प्रतिष्ठित कवि नायक के घर पहुंचे उन से चर्चा करते हुए कहा की एक देश एक कानून की पक्षधर भारतीय जनता पार्टी पहले से रही है एक विधान एक निशान की बात की बुद्धिजीवियों को कई पहलुओं की जानकारी दी कि यहां की बेटी अगर किसी भारतीय से शादी करे तो उसकी नागरिकता और संपत्ति का अधिकार समाप्त हो जाता था पर यदि पाकिस्तान के नागरिक से शादी कर ले तो उसे कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी जो देश के लिए घातक थी

उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विवेक मिश्रा उपाध्यक्ष तरुण पाठक डब्बू मिश्रा शीलू मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोक शामिल हुए