मनोज द्विवेदी को मिला वाइल्डलाइफ गाइड का पुरस्कार,,,,,,, उपराष्ट्रपति और पर्यटन मंत्री ने किया सम्मानित
पन्ना टाइगर रिजर्व की गाइड मनोज को दिल्ली में मिला पुरस्कार
हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़
अपने व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं मनोज
पन्ना टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए सरकार ने जिन गाइडों को प्रशिक्षित किया है साल भर यहां आने वाले देसी और विदेशी सैलानियों को वाइल्डलाइफ की प्रकृति पहचान और पन्ना के प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों से रूबरू कराते हैं ऐसे ही गाइडों को श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार करने की योजना के तहत दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने पन्ना के निवासी गाइड मनोज द्विवेदी को सम्मानित किया है
मनोज द्विवेदी को वर्ष 2017-2018 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया मनोज को सम्मानित किए जाने पर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े गाइड पत्रकार और स्थानीय समाजसेवियों ने बधाई दी है
मनोज को पन्ना टाइगर रिजर्व की अच्छी जानकारी है और अपने कार्य के प्रति हमेशा संजीदा रहते हैं जो भी देशी और विदेशी सैलानी आते हैं उनको बिना किसी निजी हित या लगाओ से सीधे अच्छी जानकारियां देते हैं जिससे यहां की टूरिस्ट पन्ना टाइगर रिजर्व आना चाहते हैं
बाघ पुनर्स्थापना योजना में योगदान
मनोज द्विवेदी पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं 2000 4 से भाग खत्म होने 2009 तक पार्टियों की जानकारी प्रबंधन तक पहुंचाते रहे इसके बाद जब बाघ पुनर्स्थापना योजना शुरू हुई तो उन्होंने मन से प्रबंधन का सहयोग किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रबंधन को और गाइडों को दी इसी कारण उनके व्यक्तित्व कार के प्रति लगाव के लिए भारत सरकार ने वन्यजीव पुरस्कार प्रदान किया है मनुष्य जुड़े लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है
प्रभारी मंत्री ने पन्ना में नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर का किया लोकार्पण
सांसद की पहल पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में भी मनाया
जिला चिकित्सालय परिसर में 379.33 लाख रू. की लागत से हुआ है निर्माण ट्रामा सेन्टर में दुर्घटना के शिकार लोगों को मिलेगा त्वरित उपचार चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधाओं के विकास में देंगे पूरा ध्यान: प्रभारी मंत्री
ट्रामा सेन्टर के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री व मंचासीन अतिथि।
अरुण सिंह,पन्ना। जिला चिकित्सालय परिसर पन्ना में 379.33 लाख रू. की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेन्टर का आज प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोकार्पण किया। ट्रामा सेन्टर की सौगात मिलने से अब सड़क दुर्घटनाओं के शिकार सहित अन्य एक्सीडेन्टल केसों में लोगों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। पूरे विधि विधान के साथ ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधाओं के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है। सामूहिक प्रयासों से ही इन दोनों क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम हासिल किया जा सकता है। समारोह में क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह , गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, नपा अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह,पूर्व गृह मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, केशव प्रताप सिंह, रवीन्द्र शुक्ल, शिवजीत सिंह, शारदा पाठक, मनीष शर्मा, भरत मिलन पान्डेय कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित कांग्रेस के नेता व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
O
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी ने भी चिन्ता जताई है। आपने बताया कि प्रदेश में अतिशीघ्र एक हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी, फलस्वरूप पन्ना जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों के पद भी भरे जायेंगे। उन्होंने पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू किये गये संजीवनी अभियान की प्रशंसा करते हुये कहा कि कुपोषण को खत्म करने के लिये यह अभिनव प्रयास है। इस अभियान के तहत जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है। अब तक जिले में 2891 कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा चुका है। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिये शुरू किये गये संजीवनी अभियान की तर्ज पर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये भी पहल होनी चाहिये। आपने कहा कि शासकीय स्कूलों को भी गोद लेने के लिये लोग आगे आयें, ताकि स्कूल बेहतर बन सकें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल ऐसे होने चाहिये कि अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर स्वमेव सरकारी स्कूलों में भर्ती कराने के लिये प्रेरित हों। आपने कहा कि म.प्र. के बच्चे शिक्षित होंगे तो प्रदेश का तेजी से विकास होगा। प्रभारी मंत्री ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही पर जोर देते हुये कहा कि मिलावटखोरी बीमारी की जड़ है। प्रदेश सरकार द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही भी हो रही है।
विकास के मुद्दे पर करेंगे मिलकर काम: सांसद
पन्ना जिले को ट्रामा सेन्टर की सौगात मिलने पर क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रभारी मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विकास के मुद्दे पर हम सब मिलकर काम करेंगे। दलगत राजनीति क्षेत्र व जिले के विकास में कहीं भी आड़े नहीं आनी चाहिये। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु बतौर सांसद जो भी संभव है, उसके लिये मैं तत्पर हूँ। उन्होंने आश्वस्त किया कि सांसद निधि से जिला अस्पताल की आवश्यकताओं की पूॢत हेतु वे मदद करेंगे। आपने भी कुपोषण के खिलाफ जिले में शुरू किये गये संजीवनी अभियान की सराहना करते हुये कहा कि पन्ना जिले में पर्यटन के विकास हेतु हम हर संभव प्रयास करेंगे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की कमी दूर हो: बृजेन्द्र प्रताप सिंह
ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण पन्ना जिले के लिहाज से निश्चित ही एक अच्छी शुरूआत है, लेकिन इसका पूरा लाभ जिले के लोगों को मिले, इसके लिये चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाना चाहिये। यह बात समारोह को संबोधित करते हुये पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेन्टर तो खुल गया है लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की जिला अस्पताल में भारी कमी है। पन्ना विधायक ने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलिज खोले जाने की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई जबकि इसकी सारी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं तथा बजट भी स्वीकृत है। दोनों उच्च शिक्षण संस्थायें खुल जाने पर पन्ना जिले के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
ट्रामा सेन्टर पन्ना के लिये बड़ी सौगात: दिव्यारानी सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि ट्रामा सेन्टर के रूप में पन्ना को बड़ी सौगात मिली है। सड़क मार्गों पर आये दिन हादसे घटित होते हैं, फलस्वरूप घायलों को जिला अस्पताल में समुचित रूप से त्वरित उपचार नहीं मिल पाता था, जिससे घायलों को बाहर के लिये रेफर करना पड़ता था। अब ट्रामा सेन्टर खुलने से पन्ना में ही घायलों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से उत्पन्न हो रही समस्या की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और रिक्त चिकित्सकों के पदों की पूॢत कराने का अनुरोध किया।
ट्रामा सेन्टर के संचालन हेतु 73 पद स्वीकृत: डॉ. तिवारी
नवनिॢमत ट्रामा सेन्टर के सफल संचालन हेतु शासन द्वारा कुल 73 पद स्वीकृत किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत चिकित्सक विशेषज्ञ 6 पद, चिकित्सा अधिकारी के 6 पद, पैरामेडिकल के 36 तथा मल्टी वर्कर के 12 पद स्वीकृत किये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि ट्रामा सेन्टर में कम्प्यूटराईज्ड पंजीयन कक्ष, 9 चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, माईनर शल्य क्रिया, ड्रेङ्क्षसग हेतु ओटी कक्ष, महिला वार्ड, फीजियोथेरेपी कक्ष, दवा वितरण काउण्टर, पैथालॉजी लैब, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष तथा प्लास्टर कक्ष की सुविधा भू-तल पर उपलब्ध हो सकेंगी। जबकि ट्रामा सेन्टर के प्रथम तल पर मरीजों के लिये 5 बिस्तरीय 3 जनरल वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, स्टोर, ऑटोक्लेव कक्ष, 2 ऑपरेशन थियेटर, स्टाफ नर्स कक्ष, आईसीयू वार्ड तथा पैथालॉजी रिकार्ड कक्ष की सुविधा रहेगी।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा की योजना से रक्त की कमी होगी पूरी
सांसद के प्रयास से रक्तदान करने वालों की लगी भीड़
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
पन्ना में बहुप्रतीक्षित ड्रामा सेंटर का आज उद्घाटन था जिसमें कई पल देखने को मिले जिसमें खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने एक दूरगामी रक्तदान की योजना बनाई है जिससे पन्ना जिले में जरूरतमंद लोगों की रक्त की कमी पूरी हो सकेगी और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिलेगा और रक्तदान को बढ़ावा मिलेगा
दरअसल हुआ यह की खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ड्रामा सेंटर के उद्घाटन पर समय से पहुंचे पर प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी लेट हो गए कुछ समय इंतजार करने का करना आवश्यक था लिहाजा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा अचानक ब्लड बैंक पहुंच गए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने की बात कहते हुए उन्होंने भाजपा के एक कार्यकर्ता को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया इतना देखते ही भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की रक्तदान की भीड़ लग गई भाजपा के लोगों ने तो रक्तदान किया ही डाक्टरों ने भी यहां सांसद की पहल पर रक्तदान किया है सुबह से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया और महाराज सागर तालाब पर श्रमदान किया
इसके बाद सांसद ने बताया कि तत्काल जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले इसके लिए योजना बद्ध तरीके से रक्तदान करने वालों की डायरेक्टरी बनाई जाएगी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकाल के दौरान हम लोग रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए डायरेक्टरी बनाया करते थे और यह डायरेक्टरी महत्वपूर्ण स्थानों में रख देते थे और जब भी किसी को जरूरत होती थी तो ऐसे दानदाताओं से संपर्क कर रक्त की आवश्यकता पूर्ण कर लेते थे इसलिए पन्ना में भी इस तरह की रक्त दान दाताओं की डायरेक्टरी तैयार की जाएगी जिससे जरूरतमंदों को लाभ होगा सासद विष्णु दत्त शर्मा ने आह्वान किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर इस डायरेक्टरी के निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए
सांसद विष्णु दत्त शर्मा की पहल पर हुए इस रक्तदान के समय क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव रामअवतार उर्फ बबलू पाठक बृजेंद्र गर्ग भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तरुण पाठक व्यापारी संघ के कमल लालवानी पीसी यादव अंकुर त्रिवेदी दुर्गेश शिवहरे राजकुमार वर्मा चाणक्य रैकवार बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
गोली चलाने का वीडियो हुआ था कैमरे में कैद
पूरे कस्बे में फैली थी दहशत
कस्बा देवेन्द्रनगर मे हुये गोली काण्ड का मुख्य आरोपी भरत सिंह परमार निवासी बडागांव का गिरफ्तार
18 अगस्त.2019 को आरोपी भरत सिंह निवासी बडा गाँव अपने साथियों रिंकू गोस्वामी , लोकेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह ,गजराज सिंह ,दीपेन्द्र सिंह , चाली राजा , गोलू पंडित , भास्कर द्विवेदी , दिप्पू उर्फ दीपक तिवारी , ऋतुराज बागरी व अन्य 10-15 लोग लाठी डंडा एवं लोहे की राड लेकर फरियादी के सीताराम पिता मोती लाल गुप्ता उम्र 56 साल निवासी देवेन्द्रनगर के घर के सामने पहुँचे । भरत सिंह द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से गोरे लाल गुप्ता निवासी देवेन्द्रनगर पर 2 फायर किये । घटना के बाद पूरे देवेन्द्रनगर कस्बे मे सनसनी फैल गई तथा कस्बे मे गोली चलने के कारण ब्यापारियो तथा नगर की जनता मे भारी आक्रोश था जो पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा तत्काल भारी मात्रा मे पुलिस बल देवेन्द्रनगर रवाना किया गया तथा शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया तथा फरियादी सीताराम गुप्ता की रिपोर्ट पर अपराधियो के विरूध्द धारा 307 ताहि सहित विभिन्न धाराओ का अपराध पंजीबध्द किया गया अपराधियो की धर पकड हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा टीम गठित की गई । घटना के बाद से मामले का मुख्य आरोपी भरत सिंह परमार लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा 10000 रूपये का नगद इनाम घोषित किया गया था , पुलिस द्वारा जगह जगह छापामारी की गई , लेकिन वह लगातार बचता रहा । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वी,के,एस परिहार एवं एसडीओपी आर.एस.रावत के मार्ग दर्शन मे आरोपी की तलाश की गई ।
आज दिनांक 15.09.19 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भरत सिंह परमार राजा दहार मंदिर के पास नर्सरी मे छिपा है जो प्राप्त सूचना को निरी श्री अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली को अवगत कराया गया तथा उनके हमराह राजा दहार मंदिर के पीछे मय थाना स्टाप के पहुँचा जो आरोपी भरत को देखकर मौके से भागा जिसे घेरा बंदी करके गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना , उप निरी घनश्याम प्रसाद मिश्रा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर सउनि राकेश सिंह बघेल आर 424 धीरेन्द्र सिंह आर 57 सत्यवीर सिंह आर 658 अमर सिंह आर 235 पुष्पराज सिंह आर 754 रामनिरंजन कुशवाहा आर 433 अंजनी तिवारी आर 26 महेश आर 172 आदित्य कुशवाहा आर 06 बृषकेतु रावत आर 334 सर्वेन्द्र चालक आर 17 रवि खरे चालक आर 701 प्रमोद एवं साईबर सेल पन्ना प्रभारी सूबेदार नेहा पवार आर नीरज रैकवार , आशीष अवस्थी व धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को घोषित इनाम राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
म0प्र0 शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल की मंशानुसार प्रत्येक परियोजना से एक-एक आॅगनवाडी केन्द्र को प्री स्कूल की तरह बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया! जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना पन्ना ग्रामीण अन्तर्गत सेक्टर ककरहटी के आॅगनवाडी केन्द्र महात्मा गाॅधी वार्ड क्रमाॅक 02 को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया गया हैं। बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किए गए आॅगनवाडी केन्द्र का शुभारंभ कार्यक्रम आज दिनाॅक 28.08.2019 को आयोजित किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी कोरी अध्यक्ष नगर पंचायत ककरहटी द्वारा की गई। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री आनंद शुक्ला बतौर विधायक प्रतिनिधि गुनौर द्वारा रिविन काट कर बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया एवं अपने उद्वोधन में जन समुदाय को बताया गया कि हर विकासखंड में एक बाल शिक्षा केंद्र होगा। इन केंद्रों को छोटे बच्चों की रुचि के अनुरूप विकसित किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन से छह वर्ष उम्र तक के बच्चों के लिए 19 विषयों का माहवार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। सत्र में स्वयं की पहचान, मेरा घर, व्यक्तिगत साफ-सफाई, रंगों और आकृति, तापमान एवं पर्यावरण, पशु-पक्षी, यातायात के साधन और सुरक्षा के नियम, हमारे मददगार मौसम और बच्चों का आत्मविश्वास तथा हमारे त्योहार शामिल हैं।
इसी क्रम में परियोजना अधिकारी श्री विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि बाल शिक्षा केंद्र में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयु समूह के अनुसार, तीन ऐक्टिविटी वर्कबुक तैयार की गई हैं। बच्चों के विकास की निगरानी के लिए शिशु विकास कार्ड बनाए गए हैं। आंगनवाड़ी शिक्षा केंद्रों में खेल-खेल में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए दैनिक गतिविधियां होंगी। इसमें क्रियात्मक खेल, रचनात्मक नाटक या नकल करने वाले खेल, सामूहिक और नियमबद्ध खेल शामिल हैं। इन केंद्रों पर खेलों के आधार पर बच्चों से अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। बच्चों को आकर्षित करने के लिए आंगनवाड़ी बाल शिक्षा केंद्र में रंग-बिरंगी साज- सज्जा की जाएगी। कक्ष में दीवारों पर चार्ट, पोस्टर, कटआउट आदि लगाए जाएंगे। बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बड़े समूह की गतिविधियों के लिए कक्ष के एक कोने में मंच की व्यवस्था रहेगी, जहां बच्चे विभिन्न तरह की गतिविधियां प्रस्तुत कर सकेंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाल शिक्षा केंद्र के कक्ष के अंदर का वातावरण छोटे बच्चों की रुचि एवं विकासात्मक जरूरतों के अनुसार बनाया गया है। बच्चों के खेलने के लिए अलग-अलग कोने, जैसे- गुड़ियाघर का कोना, संगीत का कोना, कहानियों का कोना, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रयोग का कोना आदि बनाए गए हैं। कार्यक्रम के अंत में श्री पुनीत तिवारी विकासखण्ड समन्यव्यक एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती करूणा अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत ककरहटी के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक तुलसीदास त्रिपाठी, जावेद खान, तुलसी दास यादव, पूरन सिंह यादव, अरुण त्रिपाठी, कड़ोरी बाल्मीक, नूर मोहम्मद, राम भगत चैधरी, संदीप शुक्ला, राम लगन चैधरी, अमरनाथ त्रिपाठी, अशोक पाण्डेय, पुष्पेन्द्र शर्मा, रामलगन तिवारी, हरी प्रसाद पाठक नगर पंचायत ककरहटी की समस्त आॅगनवाडी कार्यकताॅए उपस्थित रहीं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन
जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने सब का किया स्वागत
बड़ी संख्या में भाजपा की पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए
पन्ना भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय काफी समय से बनकर तैयार है लेकिन शुभ मुहूर्त और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी का इंतजार कर रहे इस कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन कर दिया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह , संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी , सांसद बीडी शर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे उद्घाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को याद किया और कहा कि बहुत से ऐसे भाजपा के कार्यकर्ता अब इस दुनिया में नहीं है जिन्होंने अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय पार्टी के लिए दिया है इसी के दम पर आज देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मोदी जी और अमित शाह जैसे व्यक्ति धारा 370 को हटाकर कश्मीर पर संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छा पूर्ण कर रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही मानती रही है कि देश में दो विधान दो निशान और दो प्रधान नहीं चल सकते लेकिन परम वैभव को प्राप्त कर रहे भारतवर्ष में अब एकरूपता आ रही है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जितनी आजादी सुविधाएं आज प्राप्त है हो सकता है हमारे पुराने कार्यकर्ताओं ने इसकी कल्पना भी न की हो लेकिन अब हमें इस पार्टी को और उच्चतम के शिखर पर पहुंचाना है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कार्य कार्यकर्ता कार्यालय महत्वपूर्ण है अब कार्यालय बनकर तैयार हो गया है
इस बीच भाजपा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव में किए गए कार्य और उनके योगदान की सराहना की कहा आज मुझे ऐसा लग रहा है कि संगठन के माध्यम से ही चुनाव लड़े और जीते जाते हैं मैंने सोचा भी नहीं था जितना भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मेरा काम कर जीत दिलाई है कई लोगों ने अपना तन मन के साथ धन भी लगाया है मैं इसका ऋणी हूं वही कार्यालय के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य हो गया है
सभी आगंतुकों और वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा कि हमारे बहुत से पदाधिकारी कार्यकर्ता हैं जो अपने हर कार्य के ऊपर भारतीय जनता पार्टी को रखते हैं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष सदानंद गौतम ने सबका किया स्वागत बड़ी संख्या में भाजपा की पदाधिकारी सार्थकता शामिल हुए शतानंद गौतम ने कहा कि जब प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा थे तब इस कार्यालय का शिलान्यास किया गया था और तब की विधायक गुनौर राजेश वर्मा ने इस कार्यालय की निर्माण का शुभारंभ कराया इसके बाद स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह बुंदेला ने इस कार्य को गति भी लगातार हम इस कार्यालय के निर्माण मैं प्रयास कर रहे थे जिले की सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों का एक एक रुपए इस कार्यालय में लगा है
विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले के योगदान से कार्यालय का बड़ा हिस्सा निर्मित हुआ इस कार्यालय में कोई एक व्यक्ति नहीं कह सकता कि मैंने इसका निर्माण कराया है शतानंद ने कहा कि जिले के हर कार्यकर्ता पदाधिकारी का धन इस कार्यालय में लगा है अब पूरी भारतीय जनता पार्टी इसी कार्यालय से संचालित होगी और इस शुभ घड़ी का हमें इंतजार था इस बीच मंच पर पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह बाबू लाल यादव पूर्व विधायक महेंद्र बागरी राजेश वर्मा गोरी लाल अहिरवार पवई विधायक प्रहलाद लोधी वरिष्ठ भाजपा नेता संजय नगाइच पूर्व भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी छतरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू कॉपरेटिव बैंक के जिलाध्यक्ष करण इंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भारी संख्या में पूरे जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए और कार्यालय के उद्घाटन पर सभी ने खुशी का इजहार किया
रविराज और अमिता ने भेंट किए स्मृति चिन्ह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद बीडी शर्मा एवं संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को जिला पंचायत के अध्यक्ष रवि राज सिंह यादव एवं महिला मोर्चा की महामंत्री अमिता बागरी ने स्वयं की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर इनका स्वागत किया
विधायक की भाषण के दौरान चली गई बिजली
पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह जब भाषण दे रहे थे तभी अचानक बिजली चली गई और सभी ने कहा यह बिजली यह संकेत दिलाती है इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनी है अगर भाजपा की सरकार बनी होती तो यह बिजली नहीं जाती बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली की आंख में चोली इस चीज का प्रमाण है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं रही पुरानी दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की सरकार लौट आई है
चंद्रप्रभा ने भी किए किशोर जी
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नगर पालिका परिषद पन्ना की पार्षद चंद्रप्रभा मंटू तिवारी ने किशोर जी के छायाचित्र भेंट किया जिसे तत्काल प्रदेश अध्यक्ष ने अपने माथे में लगा लिया
20 और 21 अगस्त को होगा हाई प्रोफाइल एग्जीबिशन
भोपाल के अधिकारियों की टीम पहुंची
साज सज्जा कर तैयार किया जा रहा है महेंद्र भवन
इन हीरो की बाद में होगी नीलामी
बक्सवाहा की बंदर प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला
डायमंड पार्क बनने के लिए खुल सकते हैं रास्ते
बंद हुआ बक्सवाहा का बंदर प्रोजेक्ट भविष्य में होगा नीलाम
देश दुनिया में सबसे अच्छा हीरा पन्ना में मिलता है जेम क्वालिटी के सर्वश्रेष्ठ हीरे को खरीदने और देखने के लिए हर किसी की इच्छा रहती है यही कारण है कि पन्ना का हीरा देश दुनिया में हाथों हाथ बिक जाता है लेकिन बीते कुछ दिनों से पन्ना का हीरा उद्योग ठप होने की कगार पर है जिले में मिलने बाला हीरा अधिकांश क्षेत्रों में खदानें बंद होने से निकलना बंद हो गया है लेकिन इस बीच एक नई विकास की किरण खुलती दिखाई दे रही है क्योंकि छतरपुर जिले की बकस्वाहा के बंदर प्रोजेक्ट से मिले करीब 2700 कैरेट हीरो का एग्जीबिशन पन्ना के महेंद्र भवन यानी पुराने कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में रखा गया है जिसकी में शामिल होने के लिए देश की नामी गिरामी कंपनियां सामने आई है रियो टिंटो द्वारा बंदर प्रोजेक्ट से हीरे छानबीन के दौरान जो पुरुष सिंह की गई थी उसमें मिले हीरो की नीलामी एग्जीबिशन का आयोजन सरकार कर रही है फिलहाल एग्जीबिशन यानी देखने के लिए 20 और 21 अगस्त को पन्ना के महेंद्र भवन में रखी गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन कराकर बड़ी कंपनियां इस में शामिल होने जा रही है जिसमें अदानी समूह वेदांता ग्रुप शिवरा रूटा माइनिंग जेम्स, अरविंद रूरल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एसेल माइनिंग एंड लिमिटेड अदानी इंटरप्रिटीज लिमिटेड, अदानी कोल एंड माइनिंग एनएमडीसी सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल होने आ रहे हैं
जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की है और महेंद्र भवन की साज-सज्जा की जा रही है इस बंदर प्रोजेक्ट से करीब 60 करोड़ रुपए की ही रे इस एग्जीबिशन में रखे जाएंगे इसके लिए प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां शुरू कर दी है इसके लिए भोपाल से माइनिंग डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी खाने जी सचिव क्षेत्रीय कार्यालय रीवा एवं क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अधिकारियों की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई है इन कच्चे हीरो को पैकेट में रखकर देवल भाई एग्जीबिशन में रखा गया है माइनिंग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन खनिज विभाग द्वारा छतरपुर स्थित हीरा खनिज खंड बंदर डायमंड प्रोजेक्ट तहसील बक्सवाहा की अन्वेषण के दौरान एकत्र किए गए हीरे जो पन्ना में जमा किए गए थे उनको रखा गया है इस पूरे कार्य को संपादन कराने के लिए आरके पांडे खनिज अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा पन्ना में हीरा अधिकारी रहे रत्नेश दीक्षित अनुराग चौबे उप महाप्रबंधक एनएमडीसी मझगवां के जयप्रकाश हीरा पाखी एनएमडीसी के अनुपम सिंह हीरा पाखी कार्यालय पन्ना जिला कोषालय से हीरा निकालकर दिखाएंगे और पुनः कोषालय में जमा करेंगे इसके अलावा सभा कक्ष की स्वागत एवं समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दिनेश कुमार बागडे अधीक्षक भूमि की विद भोपाल एवं संजीव मोहन पांडे क्षेत्रीय प्रमुख को सौंपी गई है
अवलोकन कराने अलग अलग टेबल ओं पर लगी ड्यूटिया
इसके अलावा हीरा अवलोकन कराने एवं अध्ययन के लिए टेबल हवाई व्यवस्था लगाई गई जिसमें टेबल क्रमांक 1 पर पन्ना के खनिज एवं हीरा अधिकारी रहे वर्तमान में उप संचालक भूमि की कर्म भोपाल में पदस्थ केपी दिनकर टेबल क्रमांक 2 बसंत राम सहायक भूमि की विद रिबटेबल क्रमांक 3 पर वीरेंद्र पटेल सहायक गुम की विद जबलपुर टेबल क्रमांक 4 पर त्रिलोक सिंह सहायक बम की विद जबलपुर टेबल क्रमांक 5 पर श्रीमती नूतन जैन खनिज निरीक्षक पन्ना टेबल क्रमांक 65 राजकुमार सिपाही रीवा हीरा कार्यालय टेबल क्रमांक 7 पर किशोरीलाल सिपाही हीरा कार्यालय और टेबल क्रमांक 8 पर हृदय लाल सिपाही हीरा कार्यालय पन्ना की विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई है जो अतिथियों को हीरो की विशेषता बताकर हीरो का अवलोकन कर आएंगे
इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी और मार्गदर्शन खनिज सचिव द्वारा किया जा रहा है खनिज सचिव व्यक्तिगत रूप से इस पूरी व्यवस्था को देखने में लगे हुए हैं यही कारण है कि अतिथियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए महेंद्र भवन को विशेष रूप से सजाया संवारा जा रहा है और सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था और पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्डिंग की जाएगी मीडिया के लिए अलग से मीडिया सेंटर बनाया गया है इस तरीके से भविष्य में हीरो के प्रति बड़ी कंपनियां आकर्षित हो और हीरा उद्योग में निवेश करें इसके लिए भी प्रशासन ने उद्योगपतियों के लिए पलक पावडे बिछाए हैं
क्या होगा फायदा
पन्ना जिले में हीरो के बड़े भंडार है इसके अलावा छतरपुर और टीकमगढ़ में भी कई क्षेत्रों में हीरो के भंडार मिले हैं हीरा का उत्पादन देश में हो इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रयास कर रही है क्योंकि हीरा केवल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सराउंडिंग क्षेत्र में पाया जाता है वही ऑस्ट्रेलिया की नामी-गिरामी कंपनी रियो टिंटो ने जो छतरपुर जिले की बकस्वाहा स्थित बंदर प्रोजेक्ट में हीरे की खोज की गई है इस प्रोजेक्ट में भी उत्खनन बंद है सरकार ने परमिशन नहीं दी और कंपनी भी काम छोड़कर चली गई लिहाजा इस प्रोजेक्ट को भी उत्खनन कार्य में लेने के लिए सरकार नीलाम कर सकती है और अच्छी क्वालिटी की यदि यह हीरे निकले तो बड़ी कंपनियां नीलामी में हिस्सा लेकर इस बंदर प्रोजेक्ट को उत्खनन के लिए खरीद सकती हैं इस कारण से भी इस एग्जीबिशन का विशेष महत्व है
डायमंड पार्क का भी खुल सकता है रास्ता
हीरा सिर्फ पन्ना जिले में पाया जाता है पर कटिंग , पालिसिग और एग्जीबिशन के लिए डायमंड पार्क का निर्माण नहीं हो सका पन्ना जिले की बहुप्रतीक्षित मांग अभी पूरी नहीं हुई सभी राजनेताओं ने भरोसा दिया पर कोई मांग पूरी ना होने से निराशा ही हाथ लगी है यदि बड़ी कंपनियां हीरे की एग्जीबिशन में हाथ बटा कर निवेश करती है तो पन्ना में शीघ्र ही प्रशासन डायमंड पार्क का निर्माण कर सकता है इस लिहाज से भी इस एग्जीबिशन का विशेष महत्व है
नीलेश द्विवेदी हत्याकांड ने राजनीतिक रंग लिया
कांग्रेश के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
क्षत्रिय महासभा ने हत्याकांड की निंदा की और भाजपा पर क्षत्रियों को बदनाम करने के आरोप लगाए
ककरहटी में सपाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलेश द्विवेदी हत्याकांड से जहां इलाके के लोग दुखी है और गांव में दहशत का माहौल है ऐसे में यह घटना अब राजनीतिक रंग लेती जा रही है आज क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है और भाजपा के नेताओं पर राजनीति कर क्षत्रियों को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परमार ने इस हत्याकांड की निंदा की कहा दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए पर निर्दोषों को फंसाया न जाए जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने इस निर्मम हत्या कांड को राजनीतिक रंग देकर क्षत्रियों को सामूहिक गाली दी है इसकी क्षत्रिय महासभा निंदा करता है
एक अन्य ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने भी भाजपा नेताओं पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं पूर्व मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं जो उचित नहीं है हालांकि यह बात भी सच है कि इस निर्मम हत्या कांड को राजनीतिक रंग देने में राजनीति करने वाले लोग ही आगे हैं
नीलेश द्विवेदी के पीड़ित परिवार से कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मिलने और संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा वहीं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा पन्ना भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम , पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी बड़ी संख्या में भाजपा नेता कल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और इसके पहले भाजपा के नेता संजय नगायच और अंकुर त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग शव के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे यहीं से हत्याकांड को अब राजनीति और जातिवाद का रंग देने की कोशिश की जा रही है
जबकि सच्चाई यह है कि जिस घर में यह हृदय विदारक घटना हुई है वह अपूरणीय क्षति है और इस परिवार को न्याय मिलना चाहिए
मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले में फैले पन्ना टाइगर रिजर्व में बुंदेली जींस के बाघ पूरी तरह से खत्म हो चुके है बाघों के लिए अनुकूल धरती अपनी ओर टाइगर रो को आकर्षित करती है यही कारण है कि 2009 में पूरी तरह से बाघों के खात्मे के बाद जब सरकार ने बाघ पुनर्स्थापना योजना शुरू की तो लगातार बाघों के प्रजनन से बुंदेलखंड की यह धरती आबाद हो गई है यहां की मनोरम वादियों के बीच जंगल के राजा की दहाड़ सुनाई देती है हालत तो अब यह हो गई हैं के टाइगर नेशनल हाईवे में भी विचरण करने लगे हैं हाल ही में एक टाइगर ने बीच सड़क में गाय का शिकार किया यानी हर जगह टाइगर दिखाई देते हैं लेकिन बाघों की प्रजनन मैं महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली मेल टाइगर जिसने इस वंश वृद्धि को बढ़ाया वह बाघ अब अपने रहवास के लिए परेशान है उसी की संतानों ने ही उसकी टेरिटरी में कब्जा कर लिया
पन्ना टाईगर रिजर्व में 7-8 वर्षों तक एकक्षत्र राज करने वाला वनराज टी-3 अब बूढ़ा हो गया है। उम्रदराज होने पर उसकी अपनी ही सन्तानों ने इस वनराज से उसकी बादशाहत छीनकर साम्राज्य से बेदखल कर दिया है। ऐसी स्थिति में यह बूढ़ा बाघ बेघर होकर पन्ना टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से बाहर बफर क्षेत्र में यहां से वहां भटकने को मजबूर है। इतना ही नहीं इस नर बाघ के संसर्ग से पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की नई दुनिया को आबाद करने में अहम भूमिका निभाने वाली सफलतम रानी टी-2 व पटरानी टी-1 भी उम्र बढऩे के साथ ही एकाकी जीवन जी रही हैं। इन दोनों बाघिनों ने पिछले ढाई-तीन वर्ष से शावकों को जन्म नहीं दिया है। बाघ पुनस्र्थापना योजना को चमत्कारिक सफलता दिलाने वाले ये तीनों संस्थापक बाघ (एक नर व दो मादा) जिन्दगी के अन्तिम पड़ाव पर हैं।
उल्लेखनीय है कि रहस्य और रोमांच से भरी जंगल की दुनिया बहुत ही निराली होती है। यहाँ हर पल कुछ न कुछ ऐसा घटित होता रहता है जो लोगो विश्मय विमुग्ध कर देता है। वर्ष 2009 में पन्ना टाईगर रिजर्व के बाघ विहीन हो जाने पर यहां बाघों की नई दुनिया को फिर से आबाद करने की दास्तान भी बेहद रोचक और दिलचस्प है। यहाँ बाघों के उजड़ चुके संसार फिर आबाद करने के लिये मार्च 2009 में ही बाघ पुनर्स्थापना योजना की शुरूआत तब हुई, जब कान्हा व बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से दो बाघिनों को पन्ना लाया गया। उस समय तक वन अधिकारियों का यह मानना था कि पन्ना के जंगल में एक नर बाघ मौजूद है। यही वजह है कि शुरूआत में सिर्फ दो बाघिनों को लाया गया, लेकिन जब इन्हें खुले जंगल में स्वच्छन्द विचरण के लिये छोड़ा गया तब पता चला कि पन्ना का इकलौता बचा नर बाघ लापता हो गया है। ऐसी स्थिति में बाघों की वंशवृद्धि के लिये प्रजनन क्षमता वाला नर बाघ कहीं अन्यत्र से यहां लाने की योजना बनी और 7 नवम्बर 2009 को पेंच टाईगर रिजर्व से बाघ टी-3 को पन्ना लाया गया।
नया ठिकाना इस नर बाघ को नहीं आया रासपेंच टाईगर रिजर्व से तकरीबन 400 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय करने के बाद पन्ना पहुँचे इस नर बाघ को एक हफ्ते तक बडग़ड़ी स्थित बाड़े में रखा गया। जब इस वनराज को बाड़े से पन्ना के खुले जंगल में विचरण हेतु रिलीज किया गया तो कुछ दिनों तक यह बाघ यहां के जंगल और आबोहवा का जायजा लिया जो शायद उसे रास नहीं आया। फलस्वरूप यह नर बाघ गहरीघाट-किशनगढ़ की ओर से पन्ना टाईगर रिजर्व के जंगल को अलविदा करते हुये अपने पुराने ठिकाने की ओर चल पड़ा। पेंच के इस बाघ ने एक माह से अधिक समय तक पार्क के अधिकारियों को हैरान और परेशान किया और अपने मूल ठिकाने की तरफ साढ़े चार सौ किमी की लम्बी दूरी तय कर डाली।
वन अधिकारियों की टीम ने किया सतत पीछापन्ना में बाघों के उजड़ चुके संसार को फिर से बसाने के लिये संकल्पित तत्कालीन क्षेत्र संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति व उप संचालक विक्रम सिंह परिहार तथा उनकी टीम ने हिम्मत नहीं हारी और इस बाघ का निरन्तर पीछा करते रहे। इस बाघ ने अपने अनूठे संकेतों से सुरक्षा व बिगड़ते हुये कॉरीडोरों के संबंध में भी प्रश्र चिह्न खड़े किये, जिससे वन अधिकारियों ने खासा सबक लिया। पन्ना में एक नया इतिहास रचने वाले इस नर बाघ को बेहोश कर 25 दिसम्बर 2009 को पुन: पन्ना लाया गया और 26 दिसम्बर को इसे खुले जंगल में छोड़ दिया गया।
बाघ को पन्ना में रोकने किया गया अभिनव प्रयोगपेंच का यह नर बाघ पन्ना टाईगर रिजर्व के जंगल को छोड़ फिर अपने मूल ठिकाने की ओर फिर कूच न करे, इसके लिये क्षेत्र संचालक श्री मूर्ति ने एक अभिनव युक्ति का प्रयोग किया। इस वनराज को आकर्षित करने के लिये बाघिन के यूरिन का जंगल में छिड़काव कराया गया, जिसका परिणाम यह हुआ कि चार दिन के भीतर ही बाघ टी-3 व बाघिन टी-1 की मुलाकात हो गई। बाघ और बाघिन के इस मिलन से पन्ना में नन्हे शावकों की नई पीढ़ी का आगमन हुआ। बाघिन टी-1 ने 16 अप्रैल 2010 को पन्ना टाईगर रिजर्व के धुंधुवा सेहा में अपनी पहली सन्तान को जन्म दिया। इसके बाद से यहां शावकों के जन्म का सिलसिला अनवरत् जारी है। मौजूदा समय पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 50 के आँकड़े को भी पार कर गई है।
वृद्ध बाघ टी-3 अब बफर में गुजार रहा जिन्दगीफादर आफ दि पन्ना टाईगर रिजर्व के खिताब से नवाजा जा चुका वनराज टी-3 अब 16-17 वर्ष की आयु का हो चुका है। यह उम्र जंगल के बाघों की औसत उम्र से बहुत ज्यादा है। जंगल में अमूमन बाघ की औसत उम्र 12 से 14 वर्ष तक ही होती है, इस लिहाज से भी टी-3 एक नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है। उम्रदराज होने के कारण शारीरिक रूप से कमजोर हो चुका यह बाघ अब कोर क्षेत्र में अपना साम्राज्य कायम रखने की स्थिति में नहीं है। फलस्वरूप अपनी ही सन्तानों से बचने के लिये यह कोर क्षेत्र को अवलिदा कह बफर क्षेत्र में शेष बचा जीवन मवेशियों का शिकार करके गुजार रहा है। अभी हाल ही में बलैया सेहा के जंगल में बाघ पी-213(31) ने हमला कर इसे घायल भी कर दिया था। फलस्वरूप यह इलाका छोड़ टी-3 ने दूसरे इलाके में शरण ली है।
सपाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
इलाज के दौरान रीवा में हुई मौत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ली थी भाजपा की सदस्यता
समाना निवासी लालसाब पर साथियों के साथ मिलकर गोली मारने का आरोप
मृतक ने मरने से पहले बताया लाल साहब का नाम
अब तक चार के नाम सामने आए
आज पन्ना जिले के ककरहटी ग्राम के मोहनपुरा में सपाक्स पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष निलेश द्विवेदी पर गांव के ही 4 लोगों ने गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में सतना ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर रीवा के लिए रेफर किया गया यहां रीवा में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई बताते हैं कि चुनावी रंजिश के कारण विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था उसी के चलते 4 आरोपियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और घटना कारित करके मौके से फरार हो गए
-घायल हुए युवक को पन्ना से सतना ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है हालांकि इन दोनों पक्ष का काफी दिनों से विवाद चल रहा था और विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया
मृतक का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह लाल साहब का नाम ले रहा है कह रहा है कि 4 लोग सामने दिखे और दो पुलिया के नीचे थे
वही मृतक के साथी का कहना है कि दो लाख लूटे गए इसके बाद गोलियां मारी एक चौधरी और एक मुस्लिम का भी नाम बता रहे
लोकसभा में फिर बोले बीडी शर्मा
मझगांव डैम की कैनाल के लिए यूपी से दिलाएं एनओसी
पन्ना जिले के लोगों में खुशी का माहौल
खजुराहो लोकसभा से जाने वाले सांसद सामान्यतः लोकसभा में मौन धारण किए रहते थे इलाके के लोग अपने सांसद को लोकसभा में बोलते देखने के लिए परेशान रहते थे पर नवनिर्वाचित सांसद बीडी शर्मा जिस तरह से क्षेत्र का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं उससे पन्ना जिले सहित पूरी खजुराहो लोकसभा में खुशी का माहौल है उम्मीद है लोकसभा में अपनी आवाज उठाने वाली सांसद कुछ ना कुछ अवश्य कर पाने में सफल रहेंगे
अपने चुनाव के दौरान बीडी शर्मा शर्मा ने खजुराहो लोकसभा के मतदाताओं से जो वादे किए थे उन वादों पर लोकसभा में लगातार उठा रहे हैं एक बार फिर बीडी शर्मा लोकसभा में बोलते दिखाई दिए उन्होंने पन्ना जिले में निर्माणाधीन मझगांय डैम परियोजना का मुद्दा उठाया
मझगांय डेम के निर्माण से इलाके के आधा सैकड़ा से अधिक गांव को पर्याप्त मात्रा में पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा पर 1 किलोमीटर की कैनाल की एनओसी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिए जाने के कारण डैम का निर्माण बंद हो गया है
लिहाजा पन्ना जिले की लोगों की मांग को लेकर बीडी शर्मा लोकसभा अध्यक्ष से बोले की मझगांय डैम मेरी लोकसभा का महत्वपूर्ण डैम है जिसकी एनओसी उत्तर प्रदेश सरकार ने नहीं दी काम प्रभावित हो रहा है यदि उत्तर प्रदेश 1 किलोमीटर की एनओसी दे देता है तो हजारों लोगों को पानी प्राप्त होगा और अजयगढ़ क्षेत्र में विकास की गति में तेजी आएगी लिहाजा अध्यक्ष महोदय उत्तर प्रदेश से सरकार से तत्काल मजगांय डैम की कैनाल के लिए एनओसी दिलाएं
लोकसभा में यह बोलते देख पन्ना शहर निवासी लोकेंद्र सिंह परमार ने खुशी जाहिर की है हिंदूपथ महल के नजदीक रहने वाले लोकेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी आंखें अपने सांसद को टीवी में बोलते देखने के लिए तरसती रही है 46 वर्ष की उम्र होने के बाद भी अपने सांसद को बोलते देखने की इच्छा थी पर पुराने कोई भी सांसद पन्ना जिले का मुद्दा नहीं उठाते थे लोकेंद्र सिंह सहित पन्ना शहर के लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस तरह से कई मुद्दे सांसद बीडी शर्मा ने उठाए हैं उससे पन्ना जिले की विकास को गति मिलेगी और आजादी के इतने दिनों बाद भी उन्हें पड़े तमाम विवाद सुलझे गे उन्होंने बीडी शर्मा को शुभकामनाएं दी और कहा क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे ही संघर्ष करें
खजुराहो लोकसभा की जनता अपने सांसद के साथ है