जुआ का अड्डा पकड़ा गया –एसपी मयंक अवस्थी ने दो चौकी प्रभारियों सहित तीन निलंबित
जुआ के अड्डे पर देर रात छापा
दो चौकी प्रभारी निलंबित सहित तीन निलंबित
एसपी के निर्देश पर पन्ना की विशेष दल ने की कार्यवाही
टीआई को नोटिस
छतरपुर जिले का बड़ा जुआरी भागा
एसपी मयंक अवस्थी ने लगातार हो रहे जुआ और उसको पकड़ने में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी मोहंद्रा हरीराम उपाध्याय चौकी प्रभारी हरदुआ डीपी कुशवाहा और प्रधान आरक्षक रामकृपाल धाकड़ थाना सिमरिया को निलंबित कर दिया गया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया इतना ही नहीं एसपी ने लापरवाह टीआई सिमरिया आसाराम अहिरवार को शो का नोटिस जारी किया गया एसपी ने जिले में शराब की अवैध बिक्री जुआ और रेत के अवैध व्यापार की को पकड़ने विशेष टीम बनाई है
पन्ना पुलिस अधीक्षक की टीम द्वारा जुआ फङ पर छापा
दिनांक 05.07.19 को पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अम्हा के आगे बनौली रोड के पास जबाहर लोधी की नर्सरी थाना सिमरिया में बाहरी लोग जुआ खेल रहे हैं जो पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्ही.के. एस. परिहार के मार्ग दर्शन में व श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पवई बलराम सिंह परिहार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनवानी उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान को रेड कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना मंयक अवस्थी के द्वारा आदेशित किया गया जो थाना प्रभारी सुनवानी उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान के द्वारा अपनी टीम के साथ जवाहर लोधी की नर्सरी में रात्री करीब 1 बजे जाकर रेड कार्यवाही की गई जो जुआडी गैस (पेट्रोमैक्स) की रोशनी में तास के पत्तों पर रूपयों के हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हे टीम के द्वारा घेराबन्दी कर पकङा गया जिसमे 01. राजू पिता अम्मू प्रसाद गुप्ता उम्र 41 साल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर 02. ,संतोष पिता किशनलाल चौरसिया उम्र 41 साल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर 03. ,दिनेश पिता रामचरन बर्मन उम्र 26 साल निवासी सिहोरा जिला जबलपुर को पकडा व 01. वीरू पाठन निवासी राजनगर ,02. कल्लू खटीक निवासी राजनगर ,03.अद्दे खटीक निवासी राजनगर जिला छतरपुर ,04. बल्लू अग्रवाल निवासी रैपुरा जिला पन्ना ,05.लक्ष्मण सिंह ठाकुर निवासी दनवारा व06. गोविन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दनवारा थाना सिमरिया जिला पन्ना के अंधेरा का लाभ लेकर पेडों की आड लेकर भाग गये उक्त पकङे गए तीनों के फड व जेव से कुल रकम 20545 रूपये नगद ,तास के 52 पत्ते ,एक प्लास्टिक का डिब्बा पानी भरा , एक स्टील का लोटा , दो स्टील के गिलास , दो बरसाती संफेद रंग की , पाँच राजश्री गुटखा के पाऊच , दो बिस्टल सिगरेट की डिब्बी भरी हुई व सात बंडल बीडी के , छ: माचिस व एक गैस सिलेन्डर मौके से जप्त किया गया , अपराध की कायमी थाना सिमरिया से करायी गई । उक्त कार्यवाही मे थाना सुनवानी से प्रधान आरक्षक 414 हेतराम शुक्ला प्रधान आरक्षक 555 प्रेमलाल शर्मा प्रधान आरक्षक 408 चन्द्र कुमार बागरी आरक्षक 520 संदीप कुशबाहा आरक्षक 319 राजललन सिंह आरक्षक 577 श्यामलाल सैनिक 79 रोशनलाल एवं पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक 558 लल्लू सिंह आरक्षक 603 शिशुपाल आरक्षक 582 सुभम शुक्ला आरक्षक 181 केशव सिंह आरक्षक 381 लक्ष्मीनारायण आरक्षक 606 राकेश पटेल आरक्षक 707 आलोक सिंह आरक्षक 689 सुजीत सिंह आरक्षक 695 वैभव मिश्रा रहे जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उक्त टीम को पुरूषकृत करने की घोषणा की है ।
ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकलेंगे सुभद्रा और बलभद्र
बुन्देलखण्ड के पन्ना जिले में अनूठी है रथयात्रा की परम्परा
जगन्नाथपुरी के बाद देश की सबसे पुरानी रथयात्राओं में शामिल
इस धार्मिक समारोह में मिलती है राजशी ठाट-बाट व वैभव की झलक
बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पन्ना में हर साल आयोजित होने वाली रथयात्रा की परम्परा अनूठी है । देश की तीन सबसे पुरानी व बड़ी रथयात्राओं में पन्ना की रथयात्रा भी शामिल है। ओडि़शा के जगन्नाथपुरी की तर्ज पर यहां आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक समारोह में राजशी ठाट-बाट और वैभव की झलक देखने को मिलती है । रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ स्वामी की एक झलक पाने समूचे बुन्देलखण्ड क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुँचते हैं । पन्ना जिले के इस सबसे बड़े धार्मिक समारोह के दरम्यान यहां की अद्भुत और निराली छटा देखते ही बनती है । पन्ना की यह ऐतिहासिक रथयात्रा 166 वर्ष पूर्व तत्कालीन पन्ना नरेश महाराजा किशोर सिंह द्वारा शुरू कराई गई थी, जो परम्परानुसार अनवरत् जारी है । इस वर्ष रथयात्रा 4 जुलाई को शाम 6:30 बजे पूरे विधि विधान के साथ जगन्नाथ स्वामी मन्दिर से निकलेगी।
उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले की प्राचीन व ऐतिहासिक रथयात्रा महोत्सव को भव्यता व गरिमा प्रदान करने के लिये इस वर्ष विशेष तैयारियां की जा रही हैं । जिले के प्रशासनिक मुखिया कर्मवीर शर्मा सहित नगर के गणमान्य जन इसमें विशेष रूचि ले रहे हैं । जानकारों का कहना है कि पन्ना नरेश महाराजा किशोर सिंह ने जब यहां रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत की थी, उस समय वे पुरी से भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की मूर्ति लेकर आये थे और पन्ना में भव्य मन्दिर का निर्माण कराया था। पुरी में चूंकि समुद्र है इसलिये पन्ना के जगन्नाथ स्वामी मन्दिर के सामने सुन्दर सरोवर का निर्माण कराया गया था। तभी से यहां पुरी की ही तर्ज पर रथयात्रा समारोह का आयोजन होता है जिसमें लाखों लोग पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं । ऐसी किवदंती है कि जिस वर्ष यहां मन्दिर का निर्माण हुआ तो यहाँ अटका चढ़ाया गया। महाराजा किशोर सिंह को स्वप्न आया कि पन्ना में अटका न चढ़ाया जाये अन्यथा पुरी का महत्व कम हो जायेगा। इसलिये यहां भगवान जगन्नाथ स्वामी को अंकुरित मूँग का प्रसाद चढ़ाया जाता है । आज भी यहां पर अंकुरित मूँग व मिश्री का प्रसाद चढ़ता है ।
शहर के पुराने बुजुर्ग बताते हैं कि राजाशाही जमाने में पन्ना की रथयात्रा बड़े ही शान-शौकत व वैभव के साथ निकलती थी। इस रथयात्रा में सैकड़ों हांथी, घुड़सवार, सेना के जवान, राजे-महाराजे व जागीरदार सब शामिल होते थे। रूस्तम गज हांथी की कहानी भी यहां काफी प्रचलित है । बताते हैं कि तत्कालीन महाराज का यह प्रिय हांथी रथयात्रा में अपनी सूड़ से चाँदी का चँवर हिलाते हुये चलता था। हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल माह की द्वितीय तिथि को यहां पुरी के जगन्नाथ मन्दिर की तरह हर साल रथयात्रा निकलती है । रथयात्रा के दौरान यहां भी भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ मन्दिर से बाहर सैर के लिये निकलते हैं । यह अनूठी रथयात्रा पन्ना से शुरू होकर तीसरे दिन जनकपुर पहुँचती है । तत्कालीन पन्ना नरेशों द्वारा जनकपुर में भी भव्य मन्दिर का निर्माण कराया गया है । रथयात्रा के जनकपुर पहुँचने पर यहां के मन्दिर को बड़े ही आकर्षक ढ़ंग से सजाया जाता है तथा यहां पर मेला भी लगता है ।
धार्मिक पर्यटन को मिल सकता है बढ़ावा
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पन्ना की इस प्राचीन और ऐतिहासिक रथयात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिलनी चाहिये थी, वह नहीं मिल सकी। इस दिशा में यदि शासन स्तर पर ठोस व प्रभावी पहल की जाये तो पन्ना में ईको टूरिज्म के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है । रियासत काल में इस समारोह का महत्व इतना ज्यादा था कि तत्कालीन नरेशों ने जगन्नाथ स्वामी मन्दिर से लेकर अजयगढ़ चौराहा तक डेढ़ किमी. रथयात्रा मार्ग के दोनों तरफ बरामदा का निर्माण कराया था, जहां पर रथयात्रा में शामिल होने के लिये आने वाले श्रद्धालु ठहरते थे। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते वह प्राचीन व्यवस्था अतिक्रमण के चलते ध्वस्त हो गई फलस्वरूप रथयात्रा वाला मार्ग संकीर्ण हो गया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पन्ना के ऐतिहासिक रथयात्रा को उसका पुराना वैभव वापस दिलाने की दिशा में रूचि ली थी और वे 2003 में पन्ना आकर समारोह में शामिल हुये थे। लेकिन इसके बाद फिर किसी मुख्यमंत्री ने पन्ना की प्राचीन रथयात्रा को वह महत्व नहीं दिया, जिसकी पन्ना नगर के लोग अपेक्षा करते हैं । पन्ना नगरवासियों का यह मानना है कि समूचे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों की आस्था व धार्मिक महत्ता को देखते हुये पन्ना की ऐतिहासिक व प्राचीन रथयात्रा समारोह को राज्य उत्सव का दर्जा मिलना चाहिये।
राजनैतिक अनदेखी का भी शिकार
पहले राज परिवार के सदस्यों के साथ वर्तमान के राजा यानी सरकार के नुमाइंदे इस रथयात्रा में शामिल हुआ करते थे जिससे प्रशासन और भी व्यवस्थाएं करता था पर बीते कुछ वर्षों से राजनैतिक रूप से अनदेखी होने के कारण बड़े राजनेता नहीं शामिल होते जिससे जो सुरक्षा के या प्रशासनिक व्यवस्था के इंतजाम होने चाहिए वे पूरे नहीं हो पाते
आज जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकलेगी पर जनकपुर जाने के रास्ते में गल्ला मंडी के आगे रास्ता बेहद खराब है बरसात होने के कारण पानी भर गया है लापरवाही कहें या गैर जिम्मेदारी दोनों पटरियों में मिट्टी भरकर ऊंचा कर दिया गया और मिट्टी भर दी गई सड़क डिपार्टमेंट ने ध्यान नहीं दिया बीच सड़क में पानी भर गया है जिससे 2 दिन से निकलने वालों को भारी परेशानी हो रही है और इसी परेशानी का सामना रथ यात्रा को भी करना पड़ेगा
एनआरसी में लगने लगी कुपोषित बच्चों की भीड़
अधिकारी कुपोषित बच्चों को ले रहे हैं गोद
कलेक्टर ने शुरू की कुपोषण के खिलाफ तेज मुहिम
कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता पर लगता है अब यह कहावत बदल रही है क्योंकि पन्ना जिले में एक व्यक्ति के बदलने से पूरा हालात बदल जाते हैं ऐसा ही अब फिर एक मामला चर्चा में है और उसका असर भी दिखाई देने लगा है पन्ना के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में कुपोषण के खिलाफ व्यक्तिगत रुचि के आधार पर मुहिम चला रखी है इसका परिणाम सामने दिखाई देने लगा है क्योंकि जो पोषण पुनर्वास केंद्र महिला बाल विकास की लापरवाही के कारण खाली पड़े रहते थे अब उन पोषण पुनर्वास केंद्रों में भारी भीड़ नजर आने लगी है
गांव की जिस भी गली में देखा जाए हर जगह कुपोषित बच्चे देखने को मिल रहे हैं सरकारी रिकॉर्ड में भले ही कुपोषण ना हो लेकिन इसकी जमीनी हकीकत एकदम उलट थी और यही कारण है की धरातल में कुपोषण होने के बावजूद ग्राउंड की सच्चाई सामने नहीं आ पा रही थी अब कलेक्टर पन्ना की प्रयास से पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की भारी भीड़ जुट रही है और कलेक्टर ने निजी रुचि के आधार पर अधिकारियों से कुपोषण दूर करने की मुहिम में शामिल होने की अपील की और कहा कि जो कुपोषित बच्चे हैं उनका कुपोषण दूर करने के लिए उन्हें गोद लिया जाए और उनका कुपोषण दूर करने अपने निजी संसाधनों से पहल भी करें उन्होंने स्वयं भी पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना जाकर एक बच्चे को गोद लिया और उसका यह परिणाम हुआ कि मैं अकेला ही चला था कारवां जुड़ता गया और उनके साथ साथ अब तमाम अधिकारी भी कुपोषित बच्चों को गोद ले रहे हैं
आज पन्ना की तहसीलदार दीपक चतुर्वेदी और पटवारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने भी एक एक बच्चे को गोद लिया है
एसपी ने दो बच्चे लिए गोद
पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर की मुहिम से जोड़ते हुए देवेंद्र नगर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती दो बच्चों को गोद लिया है और इन बच्चों की कुपोषण दूर होने तक परवरिश एसपी मयंक अवस्थी करेंगे हालांकि यह तय नहीं है कि जो व्यक्ति गोद कुपोषित बच्चों को ले रहा है वह क्या मदद करेगा पर इतना स्पष्ट है कि यदि गोद लिया जाता है तो खाने-पीने दिख रहा की व्यवस्था करेंगे जिससे इन वासु गरीब बच्चों का कुपोषण दूर होगा और उनका स्वास्थ्य ठीक हो सकेगा
कलेक्टर की जाते ही ठप हो जाते हैं उनकी विशेष प्रोग्राम
अच्छी बात है कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कुपोषण के खिलाफ तेज मुहिम शुरू की है इसका फायदा गरीब कुपोषित असहाय बच्चों को जरूर मिलेगा कुपोषित बच्चों की मदद करने वाले लोगों को पुण्य भी प्राप्त होगा पर सच है कि जब कोई कलेक्टर अपने व्यक्तिगत रूचि से कोई अच्छा प्रोग्राम शुरू करता है तो उनकी जाते ही पूरे प्रोग्राम ठप हो जाते हैं जैसे धरम सागर तालाब की खुदाई तत्कालीन कलेक्टर शिव नारायण सिंह चौहान की निजी प्रयास और जनभागीदारी से हुए थे उनके स्थानांतरण होते ही धरम सागर की खुदाई और घाट निर्माण का कार्य ठप हो गया जानलेवा सरिया अब भी निकले हुए हैं पर उनको ढकने वाला भी 3 साल में कोई नहीं मिला
इसी तरह तत्कालीन कलेक्टर अजीत कुमार ने छोटे-छोटे अस्पतालों में डिलीवरी और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मुहिम शुरू की थी उनके जाते ही स्वास्थ्य विभाग आहें भरने लगा इसी तरह कई मामले हैं जब निजी प्रयासों से सफलताएं तो अच्छी मिलती है पर उनके जाते ही प्रोग्राम थप्पड़ जाते हैं इसलिए कहावत भी बदली जा सकती है कि अकेला चना भाड़ छोड़ता है
एनआरसी में लगने लगी कुपोषित बच्चों की भीड़
अधिकारी कुपोषित बच्चों को ले रहे हैं गोद
कलेक्टर ने शुरू की कुपोषण के खिलाफ तेज मुहिम
कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता पर लगता है अब यह कहावत बदल रही है क्योंकि पन्ना जिले में एक व्यक्ति के बदलने से पूरा हालात बदल जाते हैं ऐसा ही अब फिर एक मामला चर्चा में है और उसका असर भी दिखाई देने लगा है पन्ना के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में कुपोषण के खिलाफ व्यक्तिगत रुचि के आधार पर मुहिम चला रखी है इसका परिणाम सामने दिखाई देने लगा है क्योंकि जो पोषण पुनर्वास केंद्र महिला बाल विकास की लापरवाही के कारण खाली पड़े रहते थे अब उन पोषण पुनर्वास केंद्रों में भारी भीड़ नजर आने लगी है
गांव की जिस भी गली में देखा जाए हर जगह कुपोषित बच्चे देखने को मिल रहे हैं सरकारी रिकॉर्ड में भले ही कुपोषण ना हो लेकिन इसकी जमीनी हकीकत एकदम उलट थी और यही कारण है की धरातल में कुपोषण होने के बावजूद ग्राउंड की सच्चाई सामने नहीं आ पा रही थी अब कलेक्टर पन्ना की प्रयास से पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की भारी भीड़ जुट रही है और कलेक्टर ने निजी रुचि के आधार पर अधिकारियों से कुपोषण दूर करने की मुहिम में शामिल होने की अपील की और कहा कि जो कुपोषित बच्चे हैं उनका कुपोषण दूर करने के लिए उन्हें गोद लिया जाए और उनका कुपोषण दूर करने अपने निजी संसाधनों से पहल भी करें उन्होंने स्वयं भी पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना जाकर एक बच्चे को गोद लिया और उसका यह परिणाम हुआ कि मैं अकेला ही चला था कारवां जुड़ता गया और उनके साथ साथ अब तमाम अधिकारी भी कुपोषित बच्चों को गोद ले रहे हैं
आज पन्ना की तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और पटवारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने भी एक एक बच्चे को गोद लिया है
एसपी ने दो बच्चे लिए गोद
पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर की मुहिम से जोड़ते हुए देवेंद्र नगर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती दो बच्चों को गोद लिया है और इन बच्चों की कुपोषण दूर होने तक परवरिश एसपी मयंक अवस्थी करेंगे हालांकि यह तय नहीं है कि जो व्यक्ति गोद कुपोषित बच्चों को ले रहा है वह क्या मदद करेगा पर इतना स्पष्ट है कि यदि गोद लिया जाता है तो खाने-पीने दिख रहा की व्यवस्था करेंगे जिससे इन वासु गरीब बच्चों का कुपोषण दूर होगा और उनका स्वास्थ्य ठीक हो सकेगा
प्रेस के सामने ठगों को लेकर आए एसपी
मयंक अवस्थी ने कहा बड़ी सफलता
20 हजार का इनाम घोषित था
साइबर ट्रैकिंग से पकड़े गए ठग
5लाख 90 हजार के धोखाधड़ी का खुलासा
2 आरोपी गिरफ्तार उनके कब्जे से 1 लाख रूपये नगद एवं 10 ए.टी.एम. कार्ड एवं अपराध मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
आवेदक जगत सिंह पिता रामसिंह घोष उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम करहिया पोस्ट डडवरिया हाल भृत्य नगर पंचायत देवेन्द्रनगर द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर दिनांक दिनांक 18/01/2019 से लगातार दिनांक 06/02/2019 तक आवेदक के स्टेट बैंक खाता क्रमांक 11400391349 से 5 लाख 90 हजार रूपये अलग शहरो के ए.टी.एम. से निकालने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक 22.02.2019 को थाना देवेन्द्रनगर मे अप.क्र. 40/19 धारा 420 भादवि 66 (ग),(घ) आई.टी.एक्ट का कायम किया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस. परिहार के मार्गदर्शन मे एवं SDO(P)पन्ना आर.एस. रावत के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम को निर्देशित किया गया कि लोगों की मेहनत की कमाई से अर्जित रकम को धोखाधड़ी के माध्यम से हड़पने वाले गिरोहो पर पैनी नजर रखें व बैंक/एटीएम के आसपास सादे कपडो में कर्मचारियो को लगाकर इन्हें पकड़ा जाए। आरोपीगणो के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को प्रसारित कर एवं फरियादी के बैंक स्टेटमेन्ट के आधार पर पैसे आहरित करने के स्थानो की जानकारी प्रचार प्रसार करने हेतु सायबर टीम व टीम प्रभारी को निर्देशित किया गया । टीम प्रभारी द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 29/06/2019 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बडवारा तिराहा के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे सफेद रंग की गाडी क्रमांक UP66V2526 मे बैठे हुये है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही टीम प्रभारी द्वारा उक्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को पकडने हेतु टीम को निर्देशित किया गया । तत्काल ही पुलिस द्वारा बडवारा तिराहा पहुँचकर उक्त कार की घेराबंदी की गई पुलिस को देखकर गाडी मे सवार दोनो व्यक्ति गाडी को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया । उक्त दोनो व्यक्तियो की शक्ल ए.टी.एम. से प्राप्त सी.सी.टी.व्ही. फुटेज से मेल खा रही थी जो उक्त व्यक्तियो से नाम पता पूँछने पर उन्होने अपने अपने नाम 1. अनुपम उर्फ सूरज तिवारी पिता स्व. श्री राजेश तिवारी उम्र 24 साल निवासी ज्ञानपुर टाउन मोहल्ला थाना ज्ञानपुर जिला भदोही ( उ.प्र. ) 2. राहुल यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 24 साल निवासी मूसी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली भदोही जिला भदोही (उ.प्र.) का होना बताये दोनो संदिग्धो से कडाई से पूँछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वो दोनो एवं अन्य साथियों की मदद से ए.टी.एम. बूथो मे व्यक्तियो का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उनके खातो से पैसे निकालने की वारदातो को अंजाम देते है । अनुपम उर्फ सूरज तिवारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 18/01/2019 को मै , राहुल एवं अन्य 03 साथी ( 1.रत्नाकर सिंह उर्फ भोलू निवासी गडौरा जिला भदोही (उ.प्र.), 2.नीलेश उर्फ रज्जू तिवारी निवासी ज्ञानपुर मोहल्ला जिला भदोही उ.प्र. 3. अंशुमान सिंह निवासी शाहदाबाद खपटहा हडिया जिला प्रयागराज उ.प्र. ) रीवा , सतना होते हुये देवेन्द्रनगर के ए.टी.एम. बूथ से जगत सिंह नाम के खाताधारक के ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर ले गये थे जिसके खाते मे हम लोगो द्वारा कुल 5 लाख 90 हजार रूपये देवेन्द्रनगर , पन्ना , छतरपुर , सागर , रेलवे स्टेशन हबीबगंज भोपाल , उज्जैन , फतेहपुर , इलाहाबाद , संतनगर दिल्ली , भदोही , वाराणसी आदि अलग अलग स्थानो के ए.टी.एम. बूथो से निकाले थे। उक्त पैसा हम लोगो द्वारा आपस मे 1-1 लाख रूपये बाँट लिया गया था बाकि पैसा हम लोगो द्वारा रास्ता मे आने जाने रूकने एवं खाने मे खर्च हो गया था ।
जप्त की गई सामग्री – अनुपम उर्फ सूरज तिवारी के कब्जे से कुल 60 हजार रूपये नगद ,01 सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यू.पी. 66 व्ही. 2526, अन्य व्यक्तियो के विभिन्न बैंको के 04 नग ए.टी.एम कार्ड , मोबाइल सिम 04 , मोबाइल 03 नग एवं राहुल यादव के कब्जे से कुल 40 हजार रूपये नगद , विभिन्न बैंको के 04 ए.टी.एम.कार्ड , 01 मोबाइल फोन जप्त किये गये ।
तरीका वारदात – आरोपियो द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने सफर के दौरान बीच बीच में भीड़भाड़ वाले एटीएम बूथों में घुसकर किसी को रकम निकालने में मदद करने के नाम पर या धक्का देकर एटीएम गिरा देने और सामने वाले का ध्यान विचलित कर एटीएम बदल लेते थे एवं उक्त व्यक्तियो का पासवर्ड ए.टी.एम. बूथ मे देख लेते थे बाद मे दूसरी जगहों से नगदी रकम एवं स्वैप के माध्यम से रकम हड़प लेते थे । पर्याप्त पैसा मिल जाने पर घर जाकर ऐश आराम करते थे । इनके द्वारा ऐसे एटीएम उपभोक्ता को टारगेट किया जाता था जो एटीएम आपरेट करने में माहिर नहीं होते हैं,उनकी मदद करने के नाम पर ए.टी.एम बदल लेते हैं पिन कोड भी देख लेते हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश होने पर घटनाओं में विराम लगेगा वहीं पुलिस के प्रति जन सामान्य में विश्वास बढ़ेगा । उक्त आरोपियो द्वारा पन्ना जिले के अलावा म.प्र.के मैहर ,सतना, रीवा, सागर , छतरपुर , टीकमगढ, भोपाल, उज्जैन , इंदौर एवं अन्य प्रान्तो उ.प्र., राजस्थान, दिल्ली के विभिन्न जिलो मे अलग अलग स्थानो से इस तरीके की वारदातो को अंजाम दिया जा चुका है । उक्त आरोपियो को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड मे लेकर अन्य अपराधो के संबंध मे पूँछताछ की जावेगी व अन्य राज्यो मे इनके द्वारा की गई वारदातो के खुलासा होने की संभावना है ।
सराहनीय भूमिका- परि. उ.पु.अ. उमेश प्रजापति ,थाना प्रभारी थाना अमानगंज निरीक्षक विजेन्द्र मर्सकोले , थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर बी.पी. दुबे, थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक कमलेश साहू , प्रभारी सायबर सेल सूबेदार नेहा सिंह, सउनि राकेश सिंह बघेल , आर. 424 धीरेन्द्र सिंह, आर. सोनू खटीक , आर. सत्यबीर , आर. दीपक सोनकिया , आर. निरंजन कुशवाहा , आर. महेश कुमार , सायबर सेल से आर. नीरज रैकवार , आर. आशीष अवस्थी , आर. धर्मेन्द्र सिंह ।
उक्त टीम को उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर द्वारा 20 हजार रूपये से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
बीडी शर्मा को लोकसभा में बोलते देख जगी उम्मीद
अपने सांसद को टीवी में देख कर खुश हुए खजुराहो लोकसभा के मतदाता
खजुराहो में फ्लाइट बंद होने और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का मुद्दा उठाया
ध्यानाकर्षण पर हुई चर्चा
खजुराहो लोकसभा के सांसद ने आज खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट में दो नियमित फ्लाइट होने के बावजूद दोनों बंद होने का मुद्दा उठाया और लोकसभा के सदस्य और अध्यक्ष को खजुराहो आने के लिए आमंत्रित भी किया उन्होंने खजुराहो का मुद्दा उठाते हुए प्रश्न पूछा की ,,,,,खजुराहो एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, एवं देश – विदेश से पर्यटक यहां आते हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहाँ पर विमान सेवा बंद होने से पर्यटकों को असुविधा हो रही है एवं उनकी संख्या में भी कमी हुई है। इसका बुरा असर पर्यटन पर आधारित रोजगार पर भी पड़ा है।
आज लोक सभा में शून्यकाल में प्रश्न उठाकर शीघ्र दिल्ली – खजुराहो- मुंबई विमान सेवा शुरू करने एवं खजुराहो हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने का आग्रह किया।
रेलवे लाइन की अधिग्रहण से पीड़ित हितग्राहियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार ,,,
शासन की गाइडलाइन पर जमीन अधिग्रहण की मांग
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से न्याय की उम्मीद
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया ज्ञापन
कलेक्टर ने कहा मामले की गंभीरता से जानकारी लूंगा
पन्ना जिले में बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का काम बीते कुछ मानपुर शुरू होने के बाद बंद हो गया है राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण रेल परियोजना में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है क्योंकि राजस्व अधिकारी शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं देना चाहते इस कारण से पीड़ितों पर और भी परेशानी की स्थिति निर्मित होती जा रही है क्योंकि जनकपुर के पास कई ऐसे प्लाट और मकान है जिनकी कीमत 25 से 50 लाख हैं और उन्हें 5 से 15000 मुआबजा राशि के नोटिस दिए गए हैं जिसमें पीड़ितों ने 1 वर्ष पूर्व ही आपत्ति लगा दी थी पर एसडीएम पन्ना ने ना तो आज तक इन आपत्तियों का निराकरण किया ना ही नियमानुसार मुआवजा दिया
तत्कालीन कलेक्टर मनोज खत्री को कई बार पीड़ितों ने ज्ञापन दिया और मनोज खत्री ने शासन से गाइडलाइन भी मांगी, शासन से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया इसके बावजूद नियमानुसार उचित मुआवजा स्वीकृत नहीं किया गया जिससे प्रभावितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है इस संबंध में रेलवे विभाग ने भी कलेक्टर पन्ना को एक पत्र लिखा था जिसमें लेख किया गया की 300 वर्ग मीटर तक प्लाट के आधार पर मूल्यांकन कर मुआवजा प्रदान किया जाए और इसके बाद हेक्टेयर में जमीन का मुआवजा दिया जाए इसके बावजूद राजस्व विभाग ने मुआवजा नहीं दिया जिससे लोग नाराज हैं
उप मुख्य अभियंता तृतीय पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के पत्र क्रमांक 07 दिनांक 13-09-2018 को लिखे गए पत्र में कलेक्टर पन्ना को संबोधित करते हुए उप मुख्य अभियंता ने लिखा है की ललितपुर सतना रीवा सिंगरौली महोबा खजुराहो 541 किलोमीटर बड़ी रेल लाइन के निर्माण हेतु पन्ना जिला अंतर्गत अर्जित की जाने वाली भूमियों का मुआवजा निर्धारण के संबंध में कहा है कि ग्रामों की आगामी समय में अर्जित की जाने वाली भूमियों का मुआवजा निर्धारण 300 वर्ग मीटर के भूखंडों का मूल प्रति वर्ग मीटर की निर्धारित दर से एवं 300 वर्ग मीटर से अधिक भूमि का मूल्य निर्धारण प्रति हेक्टेयर के मान से प्रदाय किए जाने की करवाएं कार्यवाही करने का कष्ट करें इसके बावजूद कलेक्टर पन्ना ने इस मूल पर भूमियों का अधिग्रहण नहीं किया जिससे पन्ना में चल रहे रेल कार की गति ठप हो गई है जिससे रेल की उम्मीद लगाए बैठे पन्ना जिले वासियों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है और यदि प्रशासन ने इसमें हठधर्मिता दिखाई तो मामला कोर्ट पहुंचकर लंबा खिंच सकता है
नवागत कलेक्टर से उम्मीद
करीब 200 संख्या में पहुंचे प्रभावित किसान और हितग्राहियों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से अपना दुखड़ा सुनाया और उम्मीद जताई कि नियमानुसार शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही उन्हें मुआवजा दिया जाएगा कई लोगों ने कहा कि जब रजिस्टर की जाती है तब जिस रेट पर भूमि का मूल्यांकन किया जाता है उसी रेट पर हमें मुआवजा दिया जाए
पीड़ितों का कहना है
पीड़ितों ने कहा कि सतना और छतरपुर में जिस रेट से रेलवे की भूमि का अधिग्रहण किया गया है उसी मापदंड के अनुसार से पन्ना में किया जाए पीड़ितों ने कहा कि कुछ लोगों ने जमीन का डायवर्सन कराकर मकान बना लिया है लोन लेकर मकान बना है जिसकी कीमत 25 लाख से अधिक है इसके बावजूद ₹6000 का मुआवजा नोटिस दिया गया कई जमीने बेशकीमती है और बात कर लिया जा रहा है कुछ किसानों की जमीनों में तो मिट्टी डाल दी गई है जिसमें खेती बंद हो गई और शासन ने मुआवजा भी नहीं दिया
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है मैं इसका परीक्षण कराकर न्याय संगत निर्णय लूंगा जो शासन की नियम होंगे उनके अनुसार मुआवजा दिया जाएगा
अटक सकता है रेलवे का काम
राजस्व विभाग ने यदि शासन की गाइडलाइन के अनुसार पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया तो बड़ी मात्रा में लोगों के पैसे इन्वेस्ट हुए हैं और भारी घाटा किसानों को उठाना पड़ेगा जिस पर स्वभाविक है कि हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा पीड़ित खट खट आएंगे इस परियोजना की प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कार्य प्रभावित होगा इसलिए राजस्व विभाग को इस पूरे मामले को न्यायसंगत तरीके से गंभीरता से लेना चाहिए
डीआईजी अनिल माहेश्वरी निरीक्षण दौरे पर पन्ना पहुंचे
सुबह करेंगे परेड का निरीक्षण और थानों का दौरा
छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी आज पन्ना जिले के वार्षिक निरीक्षण दौरे पर आए हैं इसके लिए बीते 1 सप्ताह से पुलिस ने निरीक्षण की तैयारियां शुरू कर दी थी पन्ना के एसपी रह चुके अनिल माहेश्वरी दौरे पर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया इसके बाद अपने वार्षिक निरीक्षण दौरे पर वे गुनौर और अमानगंज थाने पहुंचे थानों में साफ-सफाई शस्त्रों के रखरखाव पुलिस की तैयारियां और वाहनों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि यह वार्षिक निरीक्षण दौरा है पुलिस लोगों के सहयोगी बने और अपराधियों पर पुलिस का खौफ रहे और अपराधों को नियंत्रण में रखना यह पुलिस का पहला कर्तव्य है और अपने कार्य पर तैनात रहने और ईमानदारी से कार्य करने के आदेश दिए सुबह डीआईजी अनिल माहेश्वरी पुलिस लाइन पर परेड का निरीक्षण करेंगे इसके बाद 11:00 बजे नगर के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि समाज के बुद्धिजीवियों और अच्छे लोगों और पुलिस के बीच में अच्छा तारतम में रहे यह पुलिस का पहला प्रयास रहता है और इस तरह क्या तारतम बना रहे इसकी कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो मुझसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं
डीआईजी ने पेंडिंग अपराधों के शीघ्र निराकरण के आदेश भी दिए हैं श्री माहेश्वरी ने विभागीय जांचों में तेजी लाने की निर्देश भी जांच अधिकारियों को दिए
भीषण गर्मी के चलते 24 जून को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते सभी स्कूलों की छुट्टियां 23 जून तक बढ़ा दी गई हैं। गर्मी के चलते किसी भी प्रकार की परेशानी बच्चों को न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां 23 जून तक बढ़ा दी हैं। इस आदेश के बाद अब सभी स्कूल 24 जून को खुलेंगे
24 जून से शुरू होंगी कक्षाएं : इससे पहले सरकारी स्कूल 17 जून को और प्राइवेट स्कूल 10 से 20 जून के बीच खुल रहे थे। प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और पारे के लगातार बढ़ने के कारण सरकार ने सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है
उफान पर है गर्मी :
जून के तपने से गर्मी का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। इससे आम जनता की हालात बहुत खराब है। बहुत जरूरी काम होने पर ही जनसामान्य अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में बढ़ते तापमान कस रिकॉर्ड टूट चुका है।
भोपाल में टूटा सालों का रिकॉर्ड : राजधानी भोपाल में 40 सालों में सर्वाधिक गर्मी का रिकॉर्ड रविवार को फिर टूटा है। 1979 और 1995 के बाद पहले 7 जून और अब रविवार को भोपाल का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
भीषण गर्मी के चलते 24 जून को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
धरम सागर तालाब में निकले है खतरनाक जानलेवा सरिया
जान को खतरा का बोर्ड लगाकर नगर पालिका ने पल्ला झाड़ा
2016 से धरम सागर में निकले हैं जानलेवा सरिया
बरसात शुरू होते ही फिर डूब जाएंगी पानी में
पन्ना शहर में ऐतिहासिक धरम सागर तालाब लोगों के निजी उपयोग का सबसे बड़ा साधन है यहां का साफ सुथरा पानी लोगों की दैनिक उपयोग में आता है कल ही दो मासूम बालकों से कि यहां डूबने से मौत हुई है धरम सागर के गहरीकरण का कार्य जन सहयोग से 2016 में किया गया था यह जनभागीदारी का कार्य कब आंदोलन बन गया किसी को नहीं पता खुदाई में भारी मिट्टी निकाली गई और घाटों का पुनर्निर्माण और रखरखाव किया जा रहा था इसी क्रम में धरम सागर तालाब के बाबा घाट में रिटेनिंग वॉल के निर्माण का कार्य चल रहा था दरक रहे घाटों को टूटने से बचाने और तालाब की मेड को मजबूत करने के लिए पानी में आरसीसी कंकरीट की वाल बनाई जा रही थी इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई और चार पांच फीट की निकली जानलेवा खतरनाक सरिया का काम अधूरा रह गया और वह भी पानी में डूब गए जो आप लोगों के लिए जानलेवा बने हुए हैं
इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जनभागीदारी से और पन्ना नगर के लोगों से दान किए गए पैसे नगर पालिका के पास रखे हैं अब यह सरिया पानी से बाहर फिर निकल आए जिस में फंसकर नहाने वालों की जान जा सकती है इसका निर्माण कार्य भी
शुरू कर दिया जाए तो जानलेवा सरिय से मुक्ति मिल सकती है पर शासन और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है
नहाने की घाट में निकली जानलेवा सरियों से लोगों की जान बचाने के लिए बरसात शुरू होने की पूर्व तत्काल निर्माण कार्य कर इन सरियों ओं को खत्म करना जरूरी है यही यदि नहीं किया गया तो हमेशा जानलेवा बने रहेंगे और कभी भी किसी की जान जा सकती है
कलेक्टर को देना होगा ध्यान
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को संभव है इसकी जानकारी ही न हो घाट के निर्माण की जानकारी सभी को है पर अधूरे कार्य मैं निकली सरिया छूट जाने और इन सरियों से लोगों की जान बचाने के लिए संवेदनशील नवागत कलेक्टर को ध्यान देना होगा और नगरपालिका या संबंधित एजेंसी को तत्काल निर्देश देकर 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण कर आना होगा अन्यथा पुनः बारिश होती ही यह सरिया फिर डूब जाएंगे और हमेशा के लिए पन्ना नगर के लोगों की जान पर खतरा बना रहेगा
कल ही हुई है डूबने से 2 बच्चों की मौत
तालाब में नहाने गए रानीगंज मोहल्ले की दो 8 वर्षीय बच्चों की डूबने से मौत हो गई है जिससे नगर में शोक का माहौल है इसके बावजूद प्रशासन का इन जानलेवा निकले लोहे की सरिया की ओर ध्यान नहीं गया तत्काल इन पर कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए जिससे लोगों की जान पच सके
सांसद ने बताया दुखद
खजुराहो लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने तालाब में डूबने से हुई दो बच्चों की असमय मौत पर दुख जताया है और कहा कि जो मैंने देखा है उससे यह सरिया खतरनाक लग रहे हैं कभी भी और कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए कलेक्टर और प्रशासन से मैं तत्काल बात करूंगा कि बरसात शुरू होने
से पूर्व ही यह कार्य कराया जाए बीडी शर्मा ने कहा की यह निकली हुई सर या बड़ी किसी घटना को आमंत्रण दे रहे हैं जो चिंता का विषय है
संवेदनशील नहीं है नगरपालिका
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी नगर पालिका की है पैसा भी पर्याप्त मात्रा में रखा हुआ है पर जब सरिया डूब गई तो नगरपालिका ने यहां दीवानों पर सूचना बोर्ड लगा दिए कि यहां जानलेवा सरिया निकले हुए हैं आपकी जान को खतरा हो सकता है पर इसके बाद हर वर्ष गर्मियों में यह सरिया पानी से बाहर निकल आते हैं उसे ढकने और निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिम्मत नहीं जुटाई अगर नगर पालिका चाहे तो तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूर्ण कर सकती है जिससे तालाब की दीवार मजबूत होगी और जानलेवा सरिया भी ढक जाएंगे