ताज़ा खबर
सांसद खेल महोत्सव संपन्न, ट्रॉफी और पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए खिलाड़ी,,, सांसद बीडी शर्मा ने हर पंचायत में खेल मैदान बनाने का प्रयास शुरू किया सांसद खेल महोत्सव के समापन की जोरदार तैयारी,, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला सम्मान,,, सांसद बीडी शर्मा हर खिलाड़ी को कर रहे हैं प्रोत्साहित IAS संतोष वर्मा पर कार्यवाही न होना बेहद शर्मनाक, आरक्षण खत्म कराने स्वर्ण एकजुट हो रहे - अनिल मिश्रा झीलनुमा धरमसागर तालाब में छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण,, सौंदर्य देखने लायक,, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद बीडी शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया अनावरण,,

धरमपुर में दंगल ,,, कुश्ती के दाव देखने उमड़ा जनसैलाब,,, भाजपा अध्यक्ष सतानंद और विधायक ब्रजेन्द्र सिंह ने की शिरकत

बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़े में जबरदस्त दंगल
,
मेरठ दिल्ली हरियाणा पंजाब के पहलवान शामिल
विधायक और भाजपा अध्यक्ष ने पहलवानों को लड़ाया
ठेकेदार मनु चौबे बने विशिष्ट अतिथि

बुंदेलखंड में पुराने जमाने से जबरदस्त कुश्ती होती रही है आल्हा उदल से लेकर तमाम पहलवान हुए लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां की कुश्ती विलुप्त सी होती जा रही है लेकिन कुश्ती का शौक लोगों में कम नहीं हुआ है आज बुंदेलखंड की चर्चित अखाड़ों में से एक धर्मपुर की दूरियां अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें पूरे बुंदेलखंड के कुश्ती प्रेमी शामिल हुए
इस चर्चित कुश्ती में हरियाणा पंजाब दिल्ली मेरठ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से लेकर तमाम क्षेत्रों के पहलवान आए और कई मनोरंजक खुशियां देखने को मिली मेरठ से आए पहलवान ने जबरदस्त कुश्ती खेली और हरियाणा के पहलवान को पछाड़ दिया जिससे अचानक माहौल गर्म हो गया विजेता पहलवान ने कहा कि पहली बार बुंदेलखंड आया हूं लेकर जिस तरह से इस इलाके में कुश्ती के प्रति प्रेम है उसकी तारीफ होनी चाहिए सुना था बुंदेलखंड में प्राचीन समय में नामी पहलवान हुए हैं लेकिन अब पहलवानों की कमी हो गई है सरकार यदि प्रोत्साहन करें तो इस इलाके में और बड़े पहलवान निकल सकते हैं विजेता जाकिर चौधरी ने कहा कि कुछ कुश्ती को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

– जाकिर चौधरी पहलवान ने जीतने के बाद सभी पहलवानो को चैलेंज कर दिया तो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से आए पहलवान को यह गवारा नहीं हुआ और उसने अपने से वजनदार पहलवान को कुश्ती की ताल ठोक दी और पहले राउंड में 7 मिनट तक जबरदस्त कुर्सी कुश्ती हुई पर बराबर की कुश्ती देख लोग उत्साहित थे इस रोमांचकारी कुश्ती का परिणाम निकालने के लिए आयोजकों ने 3 मिनट का और समय बढ़ाया पर पहलवानों में एक से बड़ा एक पहलवान देखते हुए दोनों ने जबरदस्त ताकत लगाई पर कुश्ती का परिणाम नहीं निकला और बराबरी की कुश्ती हुई इससे पहले करीब दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती लड़ी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया सुलोचन द्विवेदी पहलवान ने कहा कि यदि सरकार हम जैसे गांव के पहलवानों को प्रोत्साहित करें तो हम भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकते हैं इस बीच मंच से संबोधित करते हुए पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पवई में हम सुशील कुमार जैसे नामी पहलवान को लेकर आए थे जहां उसकी के प्रति लोगों में रुझान कम है लेकिन धर्मपुर क्षेत्र में जिस तरीके से भारी भीड़ कुश्ती देखने पहुंची है

और इस इलाके का कुश्ती प्रेम देखकर लगता है कि कुश्ती के कई बड़े अखाड़े शुरू किए जाने चाहिए और पहलवानों को प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान लेकर आने चाहिए उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार से जो हम मांग करेंगे इस इलाके में बड़ी पहलवान लेकर आएंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम ने कहा कि भूरिया बाबा का स्थान बहुत पुराना है यह की कुश्ती प्रेम जगजाहिर है इस इलाके में कई बड़े पहलवान हुए हैं पर प्रोत्साहन की कमी के कारण अब नामी पहलवान नहीं निकल पा रहे हैं सदानंद ने कहा कि यदि प्रोत्साहन किया जाए तो धर्मपुर क्षेत्र के पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीत सकते हैं शतानंद गौतम ने कहा कि इस इलाके में कई बड़े पहलवान कुश्ती लड़ने आते हैं और जिस तरह से लोग इस इलाके में उसी से प्रेम करते हैं उसकी तारीफ हर जगह होती है धर्मपुर जैसे छोटे अखाड़े को यदि बड़ी पहचान दिलाई जाए तो राष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकलेंगे

इस कुश्ती के मुख्य अतिथि पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम ठेकेदार मनु चौबे थे इस दंगल का आयोजन जनपद सदस्य रामबाबू गौतम की टीम ने किया है जो दशहरे की दूसरे दिन आयोजित होता है और हर वर्ष इसी तरह आयोजन किया जाता है

बोलेरो में अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
नौ पेटी गोवा व्हीस्की तथा चार पेटी वियर के साथ बोलेरा गाड़ी जप्त

शराब कारोबारियो द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री का जाल गांव-गांव बिछाया गया है। गांव-गांव में अवैध रूप से दलालो के जरिये शराब की बिक्री के लिये अवैधानिक तरीके से शराब की सप्लाई शराब कारोबारी कर रहे है। पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिये धरपकड़ की कार्यवाहिया भी की जा रही है। परंतु पर्दे के पीछे रह कर शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहे कारोबारियो पर पुलिस के यहां नही पहुंच पा रहे है। जिसके चलते कार्यवाहियो के बावजूद भी बड़े मुनाफे के चलते अपने नौकरो तथा गुर्गों के जरिये शराब का कारोबार गांव-गांव बिछा हुआ है सिमरिया थाना पुलिस शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो की धरपकड़ के लिये लगातार कार्यवाही कर रही है बीते दिवस सिमरिया थाना पुलिस द्वारा बडख़ेरा ग्राम में छापामार कार्यवाही करते हुये एक आरोपी के मकान के सामने स्थित बाड़े से काफी मात्रा में गोवा व्हीस्की शराब जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी थी। जिसके बाद दूसरे दिन ७ अक्टूबर को सिमरिया थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये बोलेरो में भर कर जा रही अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब को जप्त करते हुये दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है सिमरिया थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार सिमरिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जायी जा रही है। सूचना प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा थाना पुलिस बल जिसमें एसआई ईश्वर सिंह, पीएसआई अंजली सिंह, एएसआई आरती प्रजापति, रामअवतार पटेल, आरक्षक बलवंत, अनिल गर्ग, दिव्या, अजय, अतुल, सैनिक अखिल, गणेश तिवारी, चंद्रकिशोर बागरी शामिल किये गये। सूचना के मुताबिक दनवारा बडख़ेरा आम रोड में पुलिस की टीम बोलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी-९३-डब्ल्यू-०४३६ को पकडऩे के लिये तैनात हो गयी। सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रही बोलेरो गाड़ी को टीम द्वारा रूकवाया गया जिससे जैसे ही गाड़ी धीमि हुई गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उससे कूद कर भाग गया। पुलिस द्वारा गाड़ी की घेरा बंदी करते हुये रोका गया जिसमें दो आरोपी बृजेश यादव पिता देशपत यादव उम्र ३० वर्ष निवासी कारी थाना कोतवाली देहात टीकमगढ़, लच्छू कुशवाहा पिता कल्लू कुशवाहा उम्र २८ वर्ष निवासी मझगवां थाना सटई जिला छतरपुर सवार थे पुलिस द्वारा गाड़ी को रूकवाने के बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब की ९ पेटिया तथा वियर की ४ पेटिया पायी गयी पुलिस द्वारा वाहन में सवार आरोपियो से शराब के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गये जो उनके पास नही पाये गये जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण में शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये बोलेरो वाहन तथा गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब की ९ पेटिया जिनमें कुल ८१ लीटर शराब कीमतन करीब ४५ हजार रूपये तथा ४ पेटी वियर कुल २६ लीटर कीमतन करीब ८ हजार रूपये को जप्त किया गया साथ ही साथ पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। बोलेरो सहित जप्तशुदा शराब और दोनो आरोपियो को पुलिस द्वारा थाना सिमरिया ले जाया गया जहां पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) का प्रकरण दर्ज करते हुये गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस का कहना है कि बोलेरा गाड़ी में सवार अन्य तीसरे आरोपी के संबंध में पकड़े गये दोनो आरोपियो से पुलिस पूछ-तांछ कर रही है तीसरा आरोपी अज्ञात है। पूरे मामले में पुलिस आरोपियो से यह भी
पूछ-तांछ कर रही है कि उनके द्वारा यह शराब कहां से और किससे लायी गयी है। दर्ज अपराधिक प्रकरण की विवेचना कार्यवाही शुरू हो गयी है।

नवरात्रि की अघोषित बंदी का फायदा उठाना चाहते हैं ठेकेदार

दरअसल नवरात्र के सीजन पर अधिकांश लोगों ने लगाना बंद कर दिया था आज नवमी है कल से लोग खूब जाम टकराएंगे इसका फायदा उठाने के लिए अवैध शराब के कारोबारियों ने योजना बना रखी है और दीपावली तक खूब पीने और पिलाने का दौर चलेगा लिहाजा पुलिस को इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव में जो अघोषित ठेके खुल चुके हैं उन पर धरपकड़ की कार्यवाही करनी चाहिए पुलिस की यह कार्रवाई तारीफ के काबिल है पर यह शराब कहां से लाई गई और कौन इसे भी कोने में शामिल है उस पर भी एफ आई आर दर्ज करनी चाहिए जिससे ठेकेदार घर घर और गांव गांव शराब न बिकवा सके

चित्रकूट,MP (जनसंपर्क विभाग) महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार माध्यमों को लेकर हुए एक शोध में बुंदेलखंड की आँचलिक पत्रकारिता के यथार्थ का रहस्योद्घाटन हुआ है। यह कठिन कार्य बुंदेलखंड की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पत्रकारिता से जुड़े नरेंद्र कुमार अरजरिया ,टीकमगढ़,मध्यप्रदेश ने शोधप्रविधि के मापदंडों और गुणवत्ता के मानकों को अपनाते हुए किया है। महात्मा ग़ांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने पत्रकारिता और जनसंचार छेत्र के लब्धप्रतिष्ठ विद्द्वानो के मूल्यांकन ,उनके समक्ष आकर्षक प्रस्तुति और सफल मौखकी परीक्षा – परिणाम के बाद पत्रकार नरेंद्र कुमार अरजरिया को पी एच डी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया है। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लाल जी टंडन ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आगमी दीक्षात समारोह में डॉ नरेन्द्र कुमार अरजरिया को सार्वजनिक रूप से पी एच डी की उपाधि पूरे1 गौरव के साथ प्रदान करेंगे।इस समारोह में डॉ अरजरिया की वात्सल्यमयी बुजुर्ग माँ उपस्थित रहकर उनके स्वर्गीय पिताश्री का प्रतिनिधित्व भी करेगीं।ज्ञातव्य है कि डॉ नरेंद्र अरजरिया ने बुंदेलखंड की आँचलिक पत्रकारिता और कार्यरत पत्रकारों पर अनुसंधान कार्य अपने स्वर्गीय पिताश्री की भावना और उनके आदेश पर प्रख्यात जनसंचार वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार व्यास के सफल निर्देशन में किया है। पत्रकारिता के अंतरराष्ट्रीय विद्द्वान डॉ अर्जुन तिवारी ने डॉ अरजरिया के शोध कार्य की सराहना करते हुए सुझाव दिया है कि इसका प्रकाशन किया जाना चाहिए।डॉ अरजरिया ने बताया कि बुंदेलखंड की पत्रकारिता बड़ा कठिन और श्रमसाध्य कार्य है।आंचलिक पत्रकार शोषित और सामंती ताकतों से लगभग प्रत्येक दिन संघर्ष करता है।डॉ अरजरिया के अनुसार बुंदेलखंड की आंचलिक पत्रकारिता पर यह पहला शोध हैं,जिसमे मध्यप्रदेश के 06 जिले और उत्तरप्रदेश के 7 जिले शामिल थे।

साथियों ने दी बधाई

नरेंद्र अरजरिया 2003 से सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के टीकमगढ़ में संवाददाता है उन्होंने बुंदेलखंड के पिछड़ेपन और सामंतवाद के खिलाफ कई चर्चित स्टोरियां की है उनके शोध और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर सहारा समय से जुड़े साथियों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

न्ना जिले को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार,पन्नावासी हुए गौरवान्वित

पन्ना – पन्ना जिले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को दिया गया। मिली इस पुरस्कार से हर जगह चर्चा शुरू हो गई है और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को बधाई दी जा रही है

महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा दिया गया पुरस्कार

पन्ना जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिले के वृद्धजनों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। इनमें शिविर लगाकर वृद्धजनों की समस्याओं का निराकरण, उन्हें कानूनी सलाह, वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति आदि का उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।

पन्ना जिले मिलने वाले इस राष्ट्रीय पुरस्कार से जिलेवासी गौरवान्वित है और कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा की कर्तब्यनिष्ठा और कर्मठता से जिले को नई पहचान मिलने पर कलेक्टर पन्ना को खूब बधाइयाँ मिल रही और भूरि भूरि तारीफ़ की जा रही

पूरे बुंदेलखंड की आराध्य देवी है मां पद्मावती
नवरात्रि शुरू होते ही भक्तों की भीड़
हर मनोकामना होती है पूर्ण
बड़ी देवन के नाम से मशहूर है मंदिर

मां पद्मावती देवी जिसे हम सब लोग बड़ी देवी के नाम से पहचानते हैं बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं मां के दर्शन करने। यहां पद्मावती शक्तिपीठ है जिसे लेकर मान्यता है कि यहां जो भी मनोकामना की जाती है उसे मां भगवती जरूर पूरा करती है। पन्ना में मां सती के पदम यानि पैर गिरे थे और इसी लिए इस शक्तिपीठ की नाम पद्मावती शक्तिपीठ पड़ा।

यहां मां का जो प्राचीन मंदिर है उसे लेकर मान्यता है कि प्राचीन काल में इस क्षेत्र में पद्मावत नाम के राजा हुए थे जो शक्ति के उपासक थे। उन्होंने अपनी आराध्य देवी मां दुर्गा को पद्मावती नाम से इस प्राचीन मंदिर में स्थापित किया। कालांतर में इस क्षेत्र का नाम इसी मंदिर के कारण पद्मावतीपुरी हुआ, जो बाद में परना और वर्तमान में पन्ना के नाम से पहचाना जाता है। पद्मावती देवी का उल्लेख भविष्य पुराण तथा विष्णु धर्मोत्तर पुराण में भी है। ये मंदिर गौण नरेशों का आराध्यस्थल भी था।


पद्मावती शक्तिपीठ के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा और विश्वास है। भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

– पन्ना में किलकिला नदी के पास मां का यह प्राचीन देवी मंदिर है। इस मंदिर को स्थानीय बोली मे बड़ी देवन कहा जाता है।
– मंदिर के पुजारी राम कुमार शुक्ला के अनुसार, नवरात्रि में यहां बड़ा आयोजन होता है और देशभर से भक्त आते हैं।
– इस दौरान मां के दरबार में क्षेत्रीय बुंदेली भजन गीत गाए जाते है। मान्यता है कि देवी पद्मावती के आशीर्वाद के कारण ही पन्ना इतना समृद्ध है।


यहां गिरे थे मां सती के पदम

मां सती भगवान शिव की पहली पत्नी थी। वह राजा दक्ष की बेटी थी जिसने भगवान शिव को अपनी पुत्री से शादी के लिए मना कर दिया था। उनके इंकार के बाद भी मां सती ने भगवान शिव से शादी की। एक दिन दक्ष राजा ने बड़े यज्ञ का आयोजन किया। उन्होंने सभी ऋषियों और देवताओ को बुलाया लेकिन भगवान शिव को नहीं आमंत्रित किया क्योंकि वे भगवान शिव को पसंद नहीं करते थे।
मां सती ये अपमान नहीं सहन नहीं कर पायी। जब वे पिता से इसका उत्तर जानने यज्ञ स्थल पहुंची तो पिता ने उनका अपमान किया भगवान शिव को भला बुरा कहा। मां सती अपने पति भगवान शिव का अपमान सहन नहीं कर पायी और उन्होंने अपने आप को यज्ञ की अग्नि में भस्म कर दिया।
जब भगवान शिव को इस बारे में पता चला तो क्रोधित शिव ने यज्ञ को नष्ट कर दिया और राजा दक्ष को मार डाला। इसके बाद भगवान शिव मां सती को अपने कंधे पर बिठाकर सम्पूर्ण भूमंडल पर विचरण करने लगे। भूमंडल को स्थिर रखने के लिए भगवान विष्णु ने पीछे से अपने सुदर्शन चक्र से मां सती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जिस-जिस स्थान पर मां भगवती के शरीर के टुकड़े गिरे, उन स्थानों पर शक्तिपीठ स्थापित हुए। पन्ना में मां के दाहिना पैर गिरा था, इस कारण इस शक्तिपीठ का नाम पद्मावती शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है।

पन्ना, मैहर और पबई का चमत्कारिक त्रिकोण

पन्ना शक्तिपीठ और मैहर की शारदा माता का मंदिर और पबई की कालिका माता का मंदिर अपने आप में समानांतर त्रिकोण बनाते हैं। पन्ना से पबई की दूरी 45 किलोमीटर और पबई से मैहर की दूरी 45 किलोमीटर है यानि ये तीनों स्थानों की आपस में दूरी 45 किलोमीटर है। इस तरह ये तीनों देवी स्थान आपस में त्रिकोणीय समानांतर कोण बनाते हैं।

9 वी सदी से प्राचीन का शिलालेख

मंदिर के ईशान कोण में एक चबूतरे में पत्थर गड़ा हुआ है जिसमें शिलालेख ब्राम्ही लिपि में लिखा गया है जो अपाठ्य है 925 ईस्वी में तुर्की यात्री इन एक वरदान ने अपने यात्रा अभिलेख में इस मंदिर का वर्णन किया है जिसमें अपनी यात्रा की कालिंजर से आगे पढ़ना नामक स्थान बताया है और लिखा यहां गोल राजाओं की एक कुल पूज्य देवी है जिस पर सभी की आस्था है यानी यह अत्यंत प्राचीन स्थान है और इतिहासकारों ने यहां की लाली अभिलेख और प्राचीनता को उतना महत्व नहीं दिया जितने प्राचीन है

भारतीय जनता पार्टी की नीति और संसद में भाषण को लेकर भी विचार रखे
सांसद बीडी शर्मा ने धारा 370 के पहलुओं को बताया
एचएन शर्मा और नायक के घर पहुंचे बीडी

खजुराहो लोकसभा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से घर-घर जाकर मुलाकात की एवं भारतीय जनता पार्टी की धारा 370 पर अब तक की गई कार्यवाही और धारा 370 में किए गए प्रावधानों पर चर्चा की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा संघर्ष के दौरान से ही भारतीय जनता कश्मीर पर धारा 370 को लेकर अपनी विचारधारा को बताया और बीडी शर्मा ने एक पुस्तक भेंट कर कहा कि तत्कालीन सरकार के मुखियाओ ने कितनी खतरनाक धारा कश्मीर पर जोड़ी थी जो वहां के लोगों को हमारे देश से अलग कर सकती थी
भाजपा सरकार ने अभी हाल में जो धारा 370 हटाई है और क्यों जरूरी थी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो संसद में अपने विचार रखे और प्रयास किए उस पर चर्चा की और बताया कि अब कश्मीर में खुशहाली आ रही है और शीघ्र ही कश्मीर का विकास होगा

सांसद बीडी शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पन्ना जिले के रिटायर्ड सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे डॉक्टर एचएन शर्मा नगर के प्रतिष्ठित कवि नायक के घर पहुंचे उन से चर्चा करते हुए कहा की एक देश एक कानून की पक्षधर भारतीय जनता पार्टी पहले से रही है एक विधान एक निशान की बात की बुद्धिजीवियों को कई पहलुओं की जानकारी दी कि यहां की बेटी अगर किसी भारतीय से शादी करे तो उसकी नागरिकता और संपत्ति का अधिकार समाप्त हो जाता था पर यदि पाकिस्तान के नागरिक से शादी कर ले तो उसे कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी जो देश के लिए घातक थी

उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विवेक मिश्रा उपाध्यक्ष तरुण पाठक डब्बू मिश्रा शीलू मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोक शामिल हुए

पन्ना टाइगर रिजर्व की गाइड मनोज को दिल्ली में मिला पुरस्कार

हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़

अपने व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं मनोज

पन्ना टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए सरकार ने जिन गाइडों को प्रशिक्षित किया है साल भर यहां आने वाले देसी और विदेशी सैलानियों को वाइल्डलाइफ की प्रकृति पहचान और पन्ना के प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों से रूबरू कराते हैं ऐसे ही गाइडों को श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार करने की योजना के तहत दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने पन्ना के निवासी गाइड मनोज द्विवेदी को सम्मानित किया है

मनोज द्विवेदी को वर्ष 2017-2018 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया मनोज को सम्मानित किए जाने पर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े गाइड पत्रकार और स्थानीय समाजसेवियों ने बधाई दी है

मनोज को पन्ना टाइगर रिजर्व की अच्छी जानकारी है और अपने कार्य के प्रति हमेशा संजीदा रहते हैं जो भी देशी और विदेशी सैलानी आते हैं उनको बिना किसी निजी हित या लगाओ से सीधे अच्छी जानकारियां देते हैं जिससे यहां की टूरिस्ट पन्ना टाइगर रिजर्व आना चाहते हैं

बाघ पुनर्स्थापना योजना में योगदान

मनोज द्विवेदी पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं 2000 4 से भाग खत्म होने 2009 तक पार्टियों की जानकारी प्रबंधन तक पहुंचाते रहे इसके बाद जब बाघ पुनर्स्थापना योजना शुरू हुई तो उन्होंने मन से प्रबंधन का सहयोग किया और कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रबंधन को और गाइडों को दी इसी कारण उनके व्यक्तित्व कार के प्रति लगाव के लिए भारत सरकार ने वन्यजीव पुरस्कार प्रदान किया है मनुष्य जुड़े लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है

प्रभारी मंत्री ने पन्ना में नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर का किया लोकार्पण
सांसद की पहल पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में भी मनाया

  जिला चिकित्सालय परिसर में 379.33 लाख रू. की लागत से हुआ है निर्माण  ट्रामा सेन्टर में दुर्घटना के शिकार लोगों को मिलेगा त्वरित उपचार  चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधाओं के विकास में देंगे पूरा ध्यान: प्रभारी मंत्री


ट्रामा सेन्टर के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री व मंचासीन अतिथि। 
 अरुण सिंह,पन्ना। जिला चिकित्सालय परिसर पन्ना में 379.33 लाख रू. की लागत से निर्मित  सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेन्टर का आज प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोकार्पण किया। ट्रामा सेन्टर की सौगात मिलने से अब सड़क दुर्घटनाओं के शिकार सहित अन्य एक्सीडेन्टल केसों में लोगों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। पूरे विधि विधान के साथ ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा सुविधाओं के विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है। सामूहिक प्रयासों से ही इन दोनों क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम हासिल किया जा सकता है। समारोह में क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह , गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, नपा अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह,पूर्व गृह मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, केशव प्रताप सिंह, रवीन्द्र शुक्ल, शिवजीत सिंह, शारदा पाठक, मनीष शर्मा, भरत मिलन पान्डेय कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित कांग्रेस के नेता व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
O

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी ने भी चिन्ता जताई है। आपने बताया कि प्रदेश में अतिशीघ्र एक हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी, फलस्वरूप पन्ना जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों के पद भी भरे जायेंगे। उन्होंने पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू किये गये संजीवनी अभियान की प्रशंसा करते हुये कहा कि कुपोषण को खत्म करने के लिये यह अभिनव प्रयास है। इस अभियान के तहत जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है। अब तक जिले में 2891 कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा चुका है। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिये शुरू किये गये संजीवनी अभियान की तर्ज पर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये भी पहल होनी चाहिये। आपने कहा कि शासकीय स्कूलों को भी गोद लेने के लिये लोग आगे आयें, ताकि स्कूल बेहतर बन सकें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल ऐसे होने चाहिये कि अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर स्वमेव सरकारी स्कूलों में भर्ती कराने के लिये प्रेरित हों। आपने कहा कि म.प्र. के बच्चे शिक्षित होंगे तो प्रदेश का तेजी से विकास होगा। प्रभारी मंत्री ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही पर जोर देते हुये कहा कि मिलावटखोरी बीमारी की जड़ है। प्रदेश सरकार द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही भी हो रही है।

विकास के मुद्दे पर करेंगे मिलकर काम: सांसद

पन्ना जिले को ट्रामा सेन्टर की सौगात मिलने पर क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रभारी मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विकास के मुद्दे पर हम सब मिलकर काम करेंगे। दलगत राजनीति क्षेत्र व जिले के विकास में कहीं भी आड़े नहीं आनी चाहिये। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु बतौर सांसद जो भी संभव है, उसके लिये मैं तत्पर हूँ। उन्होंने आश्वस्त किया कि सांसद निधि से जिला अस्पताल की आवश्यकताओं की पूॢत हेतु वे मदद करेंगे। आपने भी कुपोषण के खिलाफ जिले में शुरू किये गये संजीवनी अभियान की सराहना करते हुये कहा कि पन्ना जिले में पर्यटन के विकास हेतु हम हर संभव प्रयास करेंगे।

विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की कमी दूर हो: बृजेन्द्र प्रताप सिंह 

ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण पन्ना जिले के लिहाज से निश्चित ही एक अच्छी शुरूआत है, लेकिन इसका पूरा लाभ जिले के लोगों को मिले, इसके लिये चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाना चाहिये। यह बात समारोह को संबोधित करते हुये पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह  ने कही। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेन्टर तो खुल गया है लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की जिला अस्पताल में भारी कमी है। पन्ना विधायक ने प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय व इंजीनियरिंग  कॉलिज खोले जाने की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई जबकि इसकी सारी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं तथा बजट भी स्वीकृत है। दोनों उच्च शिक्षण संस्थायें खुल जाने पर पन्ना जिले के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

ट्रामा सेन्टर पन्ना के लिये बड़ी सौगात: दिव्यारानी सिंह 
 जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति दिव्यारानी सिंह  ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि ट्रामा सेन्टर के रूप में पन्ना को बड़ी सौगात मिली है। सड़क मार्गों पर आये दिन हादसे घटित होते हैं, फलस्वरूप घायलों को जिला अस्पताल में समुचित रूप से त्वरित उपचार नहीं मिल पाता था, जिससे घायलों को बाहर के लिये रेफर करना पड़ता था। अब ट्रामा सेन्टर खुलने से पन्ना में ही घायलों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से उत्पन्न हो रही समस्या की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और रिक्त चिकित्सकों के पदों की पूॢत कराने का अनुरोध किया।

ट्रामा सेन्टर के संचालन हेतु 73 पद स्वीकृत: डॉ. तिवारी

नवनिॢमत ट्रामा सेन्टर के सफल संचालन हेतु शासन द्वारा कुल 73 पद स्वीकृत किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत चिकित्सक विशेषज्ञ 6 पद, चिकित्सा अधिकारी के 6 पद, पैरामेडिकल के 36 तथा मल्टी वर्कर के 12 पद स्वीकृत किये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि ट्रामा सेन्टर में कम्प्यूटराईज्ड पंजीयन कक्ष, 9 चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, माईनर शल्य क्रिया, ड्रेङ्क्षसग हेतु ओटी कक्ष, महिला वार्ड, फीजियोथेरेपी कक्ष, दवा वितरण काउण्टर, पैथालॉजी लैब, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष तथा प्लास्टर कक्ष की सुविधा भू-तल पर उपलब्ध हो सकेंगी। जबकि ट्रामा सेन्टर के प्रथम तल पर मरीजों के लिये 5 बिस्तरीय 3 जनरल वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, स्टोर, ऑटोक्लेव कक्ष, 2 ऑपरेशन थियेटर, स्टाफ नर्स कक्ष, आईसीयू वार्ड तथा पैथालॉजी रिकार्ड कक्ष की सुविधा रहेगी।

सांसद विष्णुदत्त शर्मा की योजना से रक्त की कमी होगी पूरी

सांसद के प्रयास से रक्तदान करने वालों की लगी भीड़

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

पन्ना में बहुप्रतीक्षित ड्रामा सेंटर का आज उद्घाटन था जिसमें कई पल देखने को मिले जिसमें खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने एक दूरगामी रक्तदान की योजना बनाई है जिससे पन्ना जिले में जरूरतमंद लोगों की रक्त की कमी पूरी हो सकेगी और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिलेगा और रक्तदान को बढ़ावा मिलेगा

दरअसल हुआ यह की खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ड्रामा सेंटर के उद्घाटन पर समय से पहुंचे पर प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी लेट हो गए कुछ समय इंतजार करने का करना आवश्यक था लिहाजा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा अचानक ब्लड बैंक पहुंच गए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने की बात कहते हुए उन्होंने भाजपा के एक कार्यकर्ता को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया इतना देखते ही भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की रक्तदान की भीड़ लग गई भाजपा के लोगों ने तो रक्तदान किया ही डाक्टरों ने भी यहां सांसद की पहल पर रक्तदान किया है सुबह से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया और महाराज सागर तालाब पर श्रमदान किया


इसके बाद सांसद ने बताया कि तत्काल जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले इसके लिए योजना बद्ध तरीके से रक्तदान करने वालों की डायरेक्टरी बनाई जाएगी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकाल के दौरान हम लोग रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए डायरेक्टरी बनाया करते थे और यह डायरेक्टरी महत्वपूर्ण स्थानों में रख देते थे और जब भी किसी को जरूरत होती थी तो ऐसे दानदाताओं से संपर्क कर रक्त की आवश्यकता पूर्ण कर लेते थे इसलिए पन्ना में भी इस तरह की रक्त दान दाताओं की डायरेक्टरी तैयार की जाएगी जिससे जरूरतमंदों को लाभ होगा सासद विष्णु दत्त शर्मा ने आह्वान किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर इस डायरेक्टरी के निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए

सांसद विष्णु दत्त शर्मा की पहल पर हुए इस रक्तदान के समय क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव रामअवतार उर्फ बबलू पाठक बृजेंद्र गर्ग भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तरुण पाठक व्यापारी संघ के कमल लालवानी पीसी यादव अंकुर त्रिवेदी दुर्गेश शिवहरे राजकुमार वर्मा चाणक्य रैकवार बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

गोली चलाने का वीडियो हुआ था कैमरे में कैद

पूरे कस्बे में फैली थी दहशत

कस्बा देवेन्द्रनगर मे हुये गोली काण्ड का मुख्य आरोपी भरत सिंह परमार निवासी बडागांव का गिरफ्तार
18 अगस्त.2019 को आरोपी भरत सिंह निवासी बडा गाँव अपने साथियों रिंकू गोस्वामी , लोकेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह ,गजराज सिंह ,दीपेन्द्र सिंह , चाली राजा , गोलू पंडित , भास्कर द्विवेदी , दिप्पू उर्फ दीपक तिवारी , ऋतुराज बागरी व अन्य 10-15 लोग लाठी डंडा एवं लोहे की राड लेकर फरियादी के सीताराम पिता मोती लाल गुप्ता उम्र 56 साल निवासी देवेन्द्रनगर के घर के सामने पहुँचे । भरत सिंह द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से गोरे लाल गुप्ता निवासी देवेन्द्रनगर पर 2 फायर किये । घटना के बाद पूरे देवेन्द्रनगर कस्बे मे सनसनी फैल गई तथा कस्बे मे गोली चलने के कारण ब्यापारियो तथा नगर की जनता मे भारी आक्रोश था जो पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा तत्काल भारी मात्रा मे पुलिस बल देवेन्द्रनगर रवाना किया गया तथा शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया तथा फरियादी सीताराम गुप्ता की रिपोर्ट पर अपराधियो के विरूध्द धारा 307 ताहि सहित विभिन्न धाराओ का अपराध पंजीबध्द किया गया अपराधियो की धर पकड हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा टीम गठित की गई । घटना के बाद से मामले का मुख्य आरोपी भरत सिंह परमार लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा 10000 रूपये का नगद इनाम घोषित किया गया था , पुलिस द्वारा जगह जगह छापामारी की गई , लेकिन वह लगातार बचता रहा । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वी,के,एस परिहार एवं एसडीओपी आर.एस.रावत के मार्ग दर्शन मे आरोपी की तलाश की गई ।

आज दिनांक 15.09.19 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भरत सिंह परमार राजा दहार मंदिर के पास नर्सरी मे छिपा है जो प्राप्त सूचना को निरी श्री अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली को अवगत कराया गया तथा उनके हमराह राजा दहार मंदिर के पीछे मय थाना स्टाप के पहुँचा जो आरोपी भरत को देखकर मौके से भागा जिसे घेरा बंदी करके गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना , उप निरी घनश्याम प्रसाद मिश्रा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर सउनि राकेश सिंह बघेल आर 424 धीरेन्द्र सिंह आर 57 सत्यवीर सिंह आर 658 अमर सिंह आर 235 पुष्पराज सिंह आर 754 रामनिरंजन कुशवाहा आर 433 अंजनी तिवारी आर 26 महेश आर 172 आदित्य कुशवाहा आर 06 बृषकेतु रावत आर 334 सर्वेन्द्र चालक आर 17 रवि खरे चालक आर 701 प्रमोद एवं साईबर सेल पन्ना प्रभारी सूबेदार नेहा पवार आर नीरज रैकवार , आशीष अवस्थी व धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को घोषित इनाम राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

0प्र0 शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल की मंशानुसार प्रत्येक परियोजना से एक-एक आॅगनवाडी केन्द्र को प्री स्कूल की तरह बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया! जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना पन्ना ग्रामीण अन्तर्गत सेक्टर ककरहटी के आॅगनवाडी केन्द्र महात्मा गाॅधी वार्ड क्रमाॅक 02 को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया गया हैं। बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किए गए आॅगनवाडी केन्द्र का शुभारंभ कार्यक्रम आज दिनाॅक 28.08.2019 को आयोजित किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी कोरी अध्यक्ष नगर पंचायत ककरहटी द्वारा की गई। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री आनंद शुक्ला बतौर विधायक प्रतिनिधि गुनौर द्वारा रिविन काट कर बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया एवं अपने उद्वोधन में जन समुदाय को बताया गया कि हर विकासखंड में एक बाल शिक्षा केंद्र होगा। इन केंद्रों को छोटे बच्चों की रुचि के अनुरूप विकसित किया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन से छह वर्ष उम्र तक के बच्चों के लिए 19 विषयों का माहवार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। सत्र में स्वयं की पहचान, मेरा घर, व्यक्तिगत साफ-सफाई, रंगों और आकृति, तापमान एवं पर्यावरण, पशु-पक्षी, यातायात के साधन और सुरक्षा के नियम, हमारे मददगार मौसम और बच्चों का आत्मविश्वास तथा हमारे त्योहार शामिल हैं।

इसी क्रम में परियोजना अधिकारी श्री विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि बाल शिक्षा केंद्र में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयु समूह के अनुसार, तीन ऐक्टिविटी वर्कबुक तैयार की गई हैं। बच्चों के विकास की निगरानी के लिए शिशु विकास कार्ड बनाए गए हैं। आंगनवाड़ी शिक्षा केंद्रों में खेल-खेल में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए दैनिक गतिविधियां होंगी। इसमें क्रियात्मक खेल, रचनात्मक नाटक या नकल करने वाले खेल, सामूहिक और नियमबद्ध खेल शामिल हैं। इन केंद्रों पर खेलों के आधार पर बच्चों से अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। बच्चों को आकर्षित करने के लिए आंगनवाड़ी बाल शिक्षा केंद्र में रंग-बिरंगी साज- सज्जा की जाएगी। कक्ष में दीवारों पर चार्ट, पोस्टर, कटआउट आदि लगाए जाएंगे। बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बड़े समूह की गतिविधियों के लिए कक्ष के एक कोने में मंच की व्यवस्था रहेगी, जहां बच्चे विभिन्न तरह की गतिविधियां प्रस्तुत कर सकेंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाल शिक्षा केंद्र के कक्ष के अंदर का वातावरण छोटे बच्चों की रुचि एवं विकासात्मक जरूरतों के अनुसार बनाया गया है। बच्चों के खेलने के लिए अलग-अलग कोने, जैसे- गुड़ियाघर का कोना, संगीत का कोना, कहानियों का कोना, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रयोग का कोना आदि बनाए गए हैं। कार्यक्रम के अंत में श्री पुनीत तिवारी विकासखण्ड समन्यव्यक एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती करूणा अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत ककरहटी के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक तुलसीदास त्रिपाठी, जावेद खान, तुलसी दास यादव, पूरन सिंह यादव, अरुण त्रिपाठी, कड़ोरी बाल्मीक, नूर मोहम्मद, राम भगत चैधरी, संदीप शुक्ला, राम लगन चैधरी, अमरनाथ त्रिपाठी, अशोक पाण्डेय, पुष्पेन्द्र शर्मा, रामलगन तिवारी, हरी प्रसाद पाठक नगर पंचायत ककरहटी की समस्त आॅगनवाडी कार्यकताॅए उपस्थित रहीं।