रेलवे लाइन पीड़ितों की उचित मुआवजे की मांग ,,, कलेक्टर से लगाई गुहार,,
रेलवे लाइन की अधिग्रहण से पीड़ित हितग्राहियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार ,,,
शासन की गाइडलाइन पर जमीन अधिग्रहण की मांग
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से न्याय की उम्मीद
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया ज्ञापन
कलेक्टर ने कहा मामले की गंभीरता से जानकारी लूंगा
पन्ना जिले में बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का काम बीते कुछ मानपुर शुरू होने के बाद बंद हो गया है राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण रेल परियोजना में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है क्योंकि राजस्व अधिकारी शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं देना चाहते इस कारण से पीड़ितों पर और भी परेशानी की स्थिति निर्मित होती जा रही है क्योंकि जनकपुर के पास कई ऐसे प्लाट और मकान है जिनकी कीमत 25 से 50 लाख हैं और उन्हें 5 से 15000 मुआबजा राशि के नोटिस दिए गए हैं जिसमें पीड़ितों ने 1 वर्ष पूर्व ही आपत्ति लगा दी थी पर एसडीएम पन्ना ने ना तो आज तक इन आपत्तियों का निराकरण किया ना ही नियमानुसार मुआवजा दिया
तत्कालीन कलेक्टर मनोज खत्री को कई बार पीड़ितों ने ज्ञापन दिया और मनोज खत्री ने शासन से गाइडलाइन भी मांगी, शासन से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया इसके बावजूद नियमानुसार उचित मुआवजा स्वीकृत नहीं किया गया जिससे प्रभावितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है इस संबंध में रेलवे विभाग ने भी कलेक्टर पन्ना को एक पत्र लिखा था जिसमें लेख किया गया की 300 वर्ग मीटर तक प्लाट के आधार पर मूल्यांकन कर मुआवजा प्रदान किया जाए और इसके बाद हेक्टेयर में जमीन का मुआवजा दिया जाए इसके बावजूद राजस्व विभाग ने मुआवजा नहीं दिया जिससे लोग नाराज हैं

उप मुख्य अभियंता तृतीय पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के पत्र क्रमांक 07 दिनांक 13-09-2018 को लिखे गए पत्र में कलेक्टर पन्ना को संबोधित करते हुए उप मुख्य अभियंता ने लिखा है की ललितपुर सतना रीवा सिंगरौली महोबा खजुराहो 541 किलोमीटर बड़ी रेल लाइन के निर्माण हेतु पन्ना जिला अंतर्गत अर्जित की जाने वाली भूमियों का मुआवजा निर्धारण के संबंध में कहा है कि ग्रामों की आगामी समय में अर्जित की जाने वाली भूमियों का मुआवजा निर्धारण 300 वर्ग मीटर के भूखंडों का मूल प्रति वर्ग मीटर की निर्धारित दर से एवं 300 वर्ग मीटर से अधिक भूमि का मूल्य निर्धारण प्रति हेक्टेयर के मान से प्रदाय किए जाने की करवाएं कार्यवाही करने का कष्ट करें इसके बावजूद कलेक्टर पन्ना ने इस मूल पर भूमियों का अधिग्रहण नहीं किया जिससे पन्ना में चल रहे रेल कार की गति ठप हो गई है जिससे रेल की उम्मीद लगाए बैठे पन्ना जिले वासियों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है और यदि प्रशासन ने इसमें हठधर्मिता दिखाई तो मामला कोर्ट पहुंचकर लंबा खिंच सकता है
नवागत कलेक्टर से उम्मीद
करीब 200 संख्या में पहुंचे प्रभावित किसान और हितग्राहियों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से अपना दुखड़ा सुनाया और उम्मीद जताई कि नियमानुसार शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही उन्हें मुआवजा दिया जाएगा कई लोगों ने कहा कि जब रजिस्टर की जाती है तब जिस रेट पर भूमि का मूल्यांकन किया जाता है उसी रेट पर हमें मुआवजा दिया जाए
पीड़ितों का कहना है
पीड़ितों ने कहा कि सतना और छतरपुर में जिस रेट से रेलवे की भूमि का अधिग्रहण किया गया है उसी मापदंड के अनुसार से पन्ना में किया जाए पीड़ितों ने कहा कि कुछ लोगों ने जमीन का डायवर्सन कराकर मकान बना लिया है लोन लेकर मकान बना है जिसकी कीमत 25 लाख से अधिक है इसके बावजूद ₹6000 का मुआवजा नोटिस दिया गया कई जमीने बेशकीमती है और बात कर लिया जा रहा है कुछ किसानों की जमीनों में तो मिट्टी डाल दी गई है जिसमें खेती बंद हो गई और शासन ने मुआवजा भी नहीं दिया
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है मैं इसका परीक्षण कराकर न्याय संगत निर्णय लूंगा जो शासन की नियम होंगे उनके अनुसार मुआवजा दिया जाएगा
अटक सकता है रेलवे का काम
राजस्व विभाग ने यदि शासन की गाइडलाइन के अनुसार पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया तो बड़ी मात्रा में लोगों के पैसे इन्वेस्ट हुए हैं और भारी घाटा किसानों को उठाना पड़ेगा जिस पर स्वभाविक है कि हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा पीड़ित खट खट आएंगे इस परियोजना की प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कार्य प्रभावित होगा इसलिए राजस्व विभाग को इस पूरे मामले को न्यायसंगत तरीके से गंभीरता से लेना चाहिए
डीआईजी अनिल माहेश्वरी निरीक्षण दौरे पर पन्ना पहुंचे
सुबह करेंगे परेड का निरीक्षण और थानों का दौरा
छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी आज पन्ना जिले के वार्षिक निरीक्षण दौरे पर आए हैं इसके लिए बीते 1 सप्ताह से पुलिस ने निरीक्षण की तैयारियां शुरू कर दी थी पन्ना के एसपी रह चुके अनिल माहेश्वरी दौरे पर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया इसके बाद अपने वार्षिक निरीक्षण दौरे पर वे गुनौर और अमानगंज थाने पहुंचे थानों में साफ-सफाई शस्त्रों के रखरखाव पुलिस की तैयारियां और वाहनों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि यह वार्षिक निरीक्षण दौरा है पुलिस लोगों के सहयोगी बने और अपराधियों पर पुलिस का खौफ रहे और अपराधों को नियंत्रण में रखना यह पुलिस का पहला कर्तव्य है और अपने कार्य पर तैनात रहने और ईमानदारी से कार्य करने के आदेश दिए सुबह डीआईजी अनिल माहेश्वरी पुलिस लाइन पर परेड का निरीक्षण करेंगे इसके बाद 11:00 बजे नगर के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि समाज के बुद्धिजीवियों और अच्छे लोगों और पुलिस के बीच में अच्छा तारतम में रहे यह पुलिस का पहला प्रयास रहता है और इस तरह क्या तारतम बना रहे इसकी कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो मुझसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं
डीआईजी ने पेंडिंग अपराधों के शीघ्र निराकरण के आदेश भी दिए हैं श्री माहेश्वरी ने विभागीय जांचों में तेजी लाने की निर्देश भी जांच अधिकारियों को दिए
भीषण गर्मी के चलते 24 जून को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते सभी स्कूलों की छुट्टियां 23 जून तक बढ़ा दी गई हैं। गर्मी के चलते किसी भी प्रकार की परेशानी बच्चों को न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां 23 जून तक बढ़ा दी हैं। इस आदेश के बाद अब सभी स्कूल 24 जून को खुलेंगे

24 जून से शुरू होंगी कक्षाएं : इससे पहले सरकारी स्कूल 17 जून को और प्राइवेट स्कूल 10 से 20 जून के बीच खुल रहे थे। प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और पारे के लगातार बढ़ने के कारण सरकार ने सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है
उफान पर है गर्मी :
जून के तपने से गर्मी का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। इससे आम जनता की हालात बहुत खराब है। बहुत जरूरी काम होने पर ही जनसामान्य अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में बढ़ते तापमान कस रिकॉर्ड टूट चुका है।
भोपाल में टूटा सालों का रिकॉर्ड : राजधानी भोपाल में 40 सालों में सर्वाधिक गर्मी का रिकॉर्ड रविवार को फिर टूटा है। 1979 और 1995 के बाद पहले 7 जून और अब रविवार को भोपाल का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
भीषण गर्मी के चलते 24 जून को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
धरम सागर तालाब में निकले है खतरनाक जानलेवा सरिया
जान को खतरा का बोर्ड लगाकर नगर पालिका ने पल्ला झाड़ा
2016 से धरम सागर में निकले हैं जानलेवा सरिया
बरसात शुरू होते ही फिर डूब जाएंगी पानी में
पन्ना शहर में ऐतिहासिक धरम सागर तालाब लोगों के निजी उपयोग का सबसे बड़ा साधन है यहां का साफ सुथरा पानी लोगों की दैनिक उपयोग में आता है कल ही दो मासूम बालकों से कि यहां डूबने से मौत हुई है धरम सागर के गहरीकरण का कार्य जन सहयोग से 2016 में किया गया था यह जनभागीदारी का कार्य कब आंदोलन बन गया किसी को नहीं पता खुदाई में भारी मिट्टी निकाली गई और घाटों का पुनर्निर्माण और रखरखाव किया जा रहा था इसी क्रम में धरम सागर तालाब के बाबा घाट में रिटेनिंग वॉल के निर्माण का कार्य चल रहा था दरक रहे घाटों को टूटने से बचाने और तालाब की मेड को मजबूत करने के लिए पानी में आरसीसी कंकरीट की वाल बनाई जा रही थी इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई और चार पांच फीट की निकली जानलेवा खतरनाक सरिया का काम अधूरा रह गया और वह भी पानी में डूब गए जो आप लोगों के लिए जानलेवा बने हुए हैं
इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जनभागीदारी से और पन्ना नगर के लोगों से दान किए गए पैसे नगर पालिका के पास रखे हैं अब यह सरिया पानी से बाहर फिर निकल आए जिस में फंसकर नहाने वालों की जान जा सकती है इसका निर्माण कार्य भी
शुरू कर दिया जाए तो जानलेवा सरिय से मुक्ति मिल सकती है पर शासन और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है
नहाने की घाट में निकली जानलेवा सरियों से लोगों की जान बचाने के लिए बरसात शुरू होने की पूर्व तत्काल निर्माण कार्य कर इन सरियों ओं को खत्म करना जरूरी है यही यदि नहीं किया गया तो हमेशा जानलेवा बने रहेंगे और कभी भी किसी की जान जा सकती है

कलेक्टर को देना होगा ध्यान
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को संभव है इसकी जानकारी ही न हो घाट के निर्माण की जानकारी सभी को है पर अधूरे कार्य मैं निकली सरिया छूट जाने और इन सरियों से लोगों की जान बचाने के लिए संवेदनशील नवागत कलेक्टर को ध्यान देना होगा और नगरपालिका या संबंधित एजेंसी को तत्काल निर्देश देकर 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण कर आना होगा अन्यथा पुनः बारिश होती ही यह सरिया फिर डूब जाएंगे और हमेशा के लिए पन्ना नगर के लोगों की जान पर खतरा बना रहेगा
कल ही हुई है डूबने से 2 बच्चों की मौत
तालाब में नहाने गए रानीगंज मोहल्ले की दो 8 वर्षीय बच्चों की डूबने से मौत हो गई है जिससे नगर में शोक का माहौल है इसके बावजूद प्रशासन का इन जानलेवा निकले लोहे की सरिया की ओर ध्यान नहीं गया तत्काल इन पर कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए जिससे लोगों की जान पच सके
सांसद ने बताया दुखद
खजुराहो लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने तालाब में डूबने से हुई दो बच्चों की असमय मौत पर दुख जताया है और कहा कि जो मैंने देखा है उससे यह सरिया खतरनाक लग रहे हैं कभी भी और कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए कलेक्टर और प्रशासन से मैं तत्काल बात करूंगा कि बरसात शुरू होने
से पूर्व ही यह कार्य कराया जाए बीडी शर्मा ने कहा की यह निकली हुई सर या बड़ी किसी घटना को आमंत्रण दे रहे हैं जो चिंता का विषय है

संवेदनशील नहीं है नगरपालिका
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी नगर पालिका की है पैसा भी पर्याप्त मात्रा में रखा हुआ है पर जब सरिया डूब गई तो नगरपालिका ने यहां दीवानों पर सूचना बोर्ड लगा दिए कि यहां जानलेवा सरिया निकले हुए हैं आपकी जान को खतरा हो सकता है पर इसके बाद हर वर्ष गर्मियों में यह सरिया पानी से बाहर निकल आते हैं उसे ढकने और निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिम्मत नहीं जुटाई अगर नगर पालिका चाहे तो तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूर्ण कर सकती है जिससे तालाब की दीवार मजबूत होगी और जानलेवा सरिया भी ढक जाएंगे
अजयगढ़ क्षेत्र का किया सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने दौरा, मतदाताओं का आभार जताया
जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत,, पेड़ के नीचे लगी चौपाल
बंद पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को शुरू कराना मेरी पहली प्राथमिकता :- बीडी

खजुराहो लोकसभा के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा ने चुनाव जीतने के बाद पन्ना विधानसभा का विधिवत दौरा किया हरसा बगोहा से होते हुए झिन्ना के मंदिर में मत्था टेका और अजयगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की विष्णु दत्त शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया
विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की खजुराहो लोकसभा की लोगों ने अपार जन समर्थन दिया है जिससे नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और अब क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी है मैं पूरे तन मन से क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के कारण ही इतनी विशाल जीत हुई है उसका ऋण चुकाने का वक्त है मैंने बिना समय गवाएं कार्य करना शुरू कर दिया है

पन्ना में कृषि महाविद्यालय किरोड़ी दूर कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर आऊंगा साथ ही जिले की जो सिंचाई परियोजना निर्माणाधीन है और उनका काम बंद पड़ा है उनको त्वरित गति से चालू कराना मेरी पहली प्राथमिकता में है
विष्णु दत्त शर्मा के साथ पन्ना के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव ,उपाध्यक्ष तरुण पाठक अंकुर त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी थे और आज अजयगढ़ क्षेत्र में बीडी शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया
शहर में शोक का माहौल
दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले
आज कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्म सागर तालाब में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब नहाते समय तो बच्चे अचानक तालाब में डूब गए तालाब में डूबने से दोनों ही बच्चों की मौत हो गई यह दोनों बच्चे रानीगंज मोहल्ले के बताए जाते हैं एक सेन समाज का बच्चा है जबकि एक मुस्लिम समुदाय का बच्चा है जहाँ उन्हें आनन-फानन में पन्ना जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
मृतकों का नाम इरफान पिता फिरोज खान है दूसरा 8 शुभम उर्फ राम खिलावन सेन है दोनों रानीगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं दोनों 8 वर्षीय मासूम तब डूब गए जब तैरती समय अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और उनसे अच्छे से तैरना नहीं आता था

परिजनों की नाराजगी पुलिस और हंड्रेड डायल से भी जिसकी बुलाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी
इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हालांकि परिजनों ने पुलिस की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है कहा हंड्रेड डायल लगाते रहे पर किसी ने फोन ही नहीं उठाया इस घटना के से लोगों में यह और चिंता बढ़ गई है एक तो तालाब में पानी कम है दूसरा इस तरीके से बड़ी घटना घट गई जैसे ही लोगों को पता चला दौड़ के आए और पूरे तालाब में खोजा एक जगह डूबे हुए दोनों बच्चे मिले 
कलेक्टर ने की सहायता की घोषणा
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 2 बच्चों की असमय मौत पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की है और कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है प्रशासन हर संभव मदद देगा कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम को सहायता प्रकरण तैयार करने के आदेश दिए हैं,,,
पन्ना के नए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ज्वाइन किया
पहले दिन सभी अधिकारियों के साथ की जनसुनवाई
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ स्वास्थ्य, महिला बाल विकास , कानून व्यवस्था में प्राथमिकता से काम
पन्ना के नए कलेक्टर बनाए गए 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आज जिले का पदभार ग्रहण कर लिया पहले दिन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा 11:00 बजे कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद जनसुनवाई में पहुंच गए और कलेक्टर के दरवाजे पर आए पीड़ित दुखी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि मेरी प्राथमिकता शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ स्वास्थ्य, महिला बाल विकास और जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना मेरी प्राथमिकताओं में है मैं पॉजिटिव अप्रोच के साथ लोगों के हित में काम करने की इच्छा रखता हूं
मेरी प्राथमिकता पन्ना में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ लोगों को रोजगार के अवसर मिले इस पर काम करना है कर्मवीर शर्मा ने कहा कि गलत काम न हो और अच्छे कार्य करने वाले परेशान न हो यह मेरा उद्देश रहेगा जब उनसे पूछा गया कि पन्ना जिले की सबसे बड़ी समस्या राजस्व वन भूमि विवाद के कारण रोजगार के अवसर प्रभावित होना और दो वक्त की रोटी के लिए मजबूरी में पलायन है तो उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के साथ स्थानीय लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सलाह से जनता के कल्याण के लिए किये जाने वाले सभी कार्य करूंगा उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मक सोच का व्यक्ति हूं और मेरी प्राथमिकता रहती है कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम करु और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करूंगा
नए कलेक्टर को चुनौतियां
लचर प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्व अधिकारियों की भारी कमी और अधिकारियों की प्रति लोगों में अविश्वास से निपटना नए कलेक्टर को सबसे बड़ी चुनौती होगी, बुंदेलखंड के सबसे गरीब पिछड़े जिलों में एक पन्ना में रोजगार की कमी और जिले में पलायन रोकना और रोजगार के अवसर सृजित करना बड़ी चुनौतियों में से एक है यदि नए कलेक्टर सकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं तो पन्ना के विकास के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं चुनावी वर्ष होने के कारण अधिकांश निर्माण कार्य बंद हो गए हैं या गुणवत्ता हीन कार्य किए जा रहे हैं इस पर पैनी निगाह रखनी होगी
एडिशनल एसपी के नाम पर ठगी,
पेट्रोल पंप संचालक से पैसे हड़पे,
अजयगढ़ थाने में FIR दर्ज,
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पैसे की ठगी का नया तरीका
अब तक एटीएम कार्ड और ओटीपी पूछकर खातों से पैसे हड़पने के खूब मामले प्रकाश में आते रहे हैं पर पन्ना में एक अजीब तरह का मामला प्रकाश में आया है जब दूर बैठे ठगों ने एडिशनल एसपी के नाम पर पेट्रोल पंप संचालक से पैसे खाते में डलवा लिए और इस पैसे हड़पे जाने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है

दरअसल दूर बैठे ठग ने पहले कंट्रोल रूम से जिले के थानों के अधिकारी और वहां के हेड मुंशी के नंबर लिए और एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार के नाम पर फोन किया और कहा कि पेट्रोल पंप संचालक से मेरी बात कराओ और जब पेट्रोल पंप संचालक ने बात की तो एडिशनल एसपी के नाम से पैसे मांगे कई पेट्रोल पंप संचालकों ने तो सीधे एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार से संपर्क किया तो उन्होंने पैसे मांगने से मना कर दिया

पर अजयगढ़ के पेट्रोल पंप संचालक संजय सुल्लेरे ने जब थाने के आरक्षक आईमत सेन द्वारा दिए गए संदेश को पर और आरक्षक के कहने पर उस नंबर पर बात की और 50,000 खाते में डाल दिए यह पैसे ठगे जाने के बाद जब संजय सुल्लेरे ने एडिशनल एसपी से संपर्क किया तो देर हो चुकी थी और खाते से पूरे पैसे निकल गए इस तरीके की ठगी के इस नए मामले से हड़कंप मचा हुआ है और जब पुलिस के नाम पर ही लोग ठगे जा रहे हैं ठग उन्हीं का सहारा ले रहा है
और जिले की पुलिस भी उस में मदद कर रही है तो लोग कैसे सुरक्षित रहे एफ आई आर दर्ज करने के बाद पुलिस ने ठगों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि किसी ठगने एडिशनल एसपी का सहारा लेकर पैसा लिया है हम पता लगा रहे हैं खाता और मोबाइल नंबर के नाम पर पुलिस को तक पहुंचेगी एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार ने कहा कि ना तो मैंने किसी से पैसे मांगे ना किसी पुलिस आरक्षक को मैंने पैसे के लिए भेजा जबकि संजय सुल्लेरे के पास अजयगढ़ में पदस्थ आरक्षक आईमत सेन ही फोन नंबर लेकर पहुंचा था जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह हो रहा है
दुर्भाग्य की बात है कि थाने की पुलिस ऐसे ठगों की झांसी में आ गई और पुलिस आरक्षक ओं की कहने पर पेट्रोल पंप संचालक भी खाते में पैसे डालने को तैयार हो गए कुछ नहीं दिमाग लगाया सीधे संपर्क किया तो बच गए और जिसने डाले वह ठगे गए पर पुलिस को भी अपने इतने बड़े अधिकारी के नाम पर इस तरीके से त्योहार पर दिमाग लगाना चाहिए अब सोचे कि पुलिस स्मार्ट है या क्या
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मदत्त शर्मा ने निर्णायक बढ़त ले ली है अब उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है लगातार ईवीएम उनके पक्ष में निर्णय दे रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बेतहाशा वोट मिले हैं इस बंपर बुक से गदगद विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा के प्रत्याशियों का अभी से आभार जताना शुरू कर दिया है
पन्ना खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित,,,, 346064की निर्णायक बढ़त ली बीडी शर्मा को मिले 562843 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मिले 216779 वोट मिले हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगभग हार स्वीकार कर ली है और निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है भाजपा कार्यकर्ताओं
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो लोकसभा से 230030 वोटों से आगे चल रहे हैं

उन्हें पन्ना जिले से भारी बोर्ड मिल रहा है
पवई विधानसभा से 15 में राउंड तक 43000 वोटों से आगे चल रहे हैं
वहीं पन्ना विधानसभा से दसवें राउंड में 21000 वोटों से आगे चल रहे हैं
और गुनौर विधानसभा में 12 राउंड में 32000 वोटों से आगे चल रहे हैं
इसी तरह राजनगर से 30000 वोटों से आगे चल रहे हैं
कविता राजे को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है उनके खुद के क्षेत्र में यानी उनके पति विधायक राज नगर नातीराजा के क्षेत्र में 30,000 से पिछला शर्मनाक हार हो सकती है

