राजनीति :- 12 बजे दर्शन करने किशोर जी मंदिर पन्ना पहुंचेंगे भाजपा के बीडी शर्मा, और कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेश की कविता राजे
बीडी शर्मा के स्वागत की तैयारियों में जुटे भाजपाई
कांग्रेश ने की नामांकन की तैयारी लवकुश वाटिका में होंगे इकट्ठे
प्रशासन चुस्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खजुराहो लोकसभा 8 के नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है आज दिन भर जिला मुख्यालय में सरगर्मियां रहेंगी भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा आज पन्ना पहुंच रहे हैं वे 12:00 बजे श्री किशोर जी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे उनके स्वागत की तैयारियां संगठन ने जगह-जगह शुरू कर दी है भाजपा कार्यकर्ता जहां उत्साह में है वहीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा सतना पहुंच गए हैं बे 10:30 बजे सुंदरा पहुंचेंगे जहां जोरदार स्वागत किया जाएगा और अपने समर्थकों और के साथ मिलते हुए वह 12:00 बजे श्री किशोर जी मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे तदोपरांत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद 2:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करेंगे और सतानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और बीडी शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया जाएगा

लवकुश वाटिका में कांग्रेसी
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है 11:00 बजे कांग्रेश के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी लव कुश वाटिका में इकट्ठे होंगे प्रत्याशी कविता राजा के साथ पैदल चलते हुए किशोर जी मंदिर से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां अपने समर्थकों के साथ कविता राजा कांग्रेस पार्टी का नामांकन दाखिल करेंगी और विधिवत आज पन्ना में खजुराहो लोकसभा के नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा अभी तक किसी ने भी फार्म नहीं भरा है
प्रशासन ने की तैयारियां

जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिला कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर मनोज खत्री ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में 10 से 3:00 बजे तक सार्वजनिक कार्यों को रोका गया है सिर्फ निर्वाचन का कार्य होगा यदि किसी को कोई समस्या है तो मुख्य द्वार में एसडीएम उनके आवेदन लेंगे और जरूरी हुआ तो वही प्रवेश जारी करेंगे लेकिन 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर बगैर पास धारियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा जो नामांकन दाखिल करना चाहते हैं उन सभी को प्रवेश दिया जाएगा मनोज खत्री ने जिले के आम लोगों से निर्वाचन के दौरान सहयोग करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की अपील की है
प्रमाण पत्र वितरण पर पेंच फंसा
आचार संहिता के दौरान सहकारी समितियां बांट रही है ऋण माफी प्रमाण :- सतानंद
पन्ना भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफीसर खजुराहो लोकसभा मनोज खत्री से लिखित शिकायत की है कि पन्ना जिले में सहकारी समितियां और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चुनाव के दौरान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कर रहा है जो आचार संहिता का उल्लंघन है तत्कालीन पर रोक लगा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए
इस आशय का पत्र लिखते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाई है और चुनाव तत्काल हेडिंग से ऐसी गतिविधि रोकने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन मांगा है इस तरीके से ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित नहीं होंगे और इस कार्यवाही से आचार संहिता के उल्लंघन में लगे लोगों पर शक्ति बरतनी शुरू कर दी गई है और अब कोई भी ऋण माफी प्रमाण पत्र चुनाव तक वितरित नहीं होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने तत्काल इस पर शक्ति से कदम उठाया है
बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़ थाम सकते हैं भाजपा का हाथ
यादव नेता की तलाश में है भाजपा नेतृत्व
भाजपा की टिकट दावेदारी की सुगबुगाहट
विधानसभा चुनाव में भारी पैसा खर्चा कर आए थे चर्चा में
उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूंजीपति हैं चरण सिंह यादव
दो बार mp में किस्मत आजमा चुके हैं
पन्ना में जमा रहे हैं राजनीतिक आधार

खजुराहो लोकसभा को भाजपा का गढ़ माना जाता है कहा जाता है कि किसी को भी टिकट दे दे आम आदमी भी भाजपा की टिकट से सांसद बन जाएगा पर अब तक भारतीय जनता पार्टी ने यहां से टिकट घोषित नहीं की है और दावेदारों की लिस्ट को पेचीदा बना दिया है जिससे तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली पूंजीपति नेता चरण सिंह यादव का नाम अचानक उछल कर सामने आ गया है
अभी कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्यारानी को टिकट देने और भाजपा ज्वाइन कराने की चर्चा जोरों पर रही उनके पति द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात इन चर्चाओं को और बल दे रही थी कि अब एक नया समीकरण सामने आया है जिसमें गत विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले बहुत चर्चित यादव नेता चरण सिंह यादव कि भाजपा में जाने की सुगबुगाहट जोर पकड़ रही है भाजपा टिकट घोषित ना कर क्यों घबराहट में है यह तो समझ से परे है पर जिस तरीके से दूसरे दलों के लोगों द्वारा भाजपा से संपर्क किया जा रहा है और कई नेता इन को तवज्जो भी दे रहे हैं उसमें एक नाम चरण सिंह यादव का भी आता है जो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी हो सकते हैं ,,,, अपुष्ट सूत्रों की मानें तो चरण सिंह और भाजपा के कई बड़े नेता लगातार संपर्क में है क्योंकि कि एक यादव प्रत्याशी की तलाश कुछ दिन से भाजपा का नेतृत्व कर रहा है कई नाम भाजपा से आने के बाद उन पर सहमति नहीं बनी है यूं तो कई भाजपा के बड़े नाम है प्रभावशाली है और उन्हें ही टिकट दी जाएगी यह भी लोग फाइनल मानकर चल रहे हैं लेकिन जिस तरीके से यादव उम्मीदवार की तलाश में चरण सिंह यादव का नाम सामने आया है और भाजपा कोई निर्णय नहीं ले पा रही है उससे यह माना जा रहा है कि कुछ भी संभव है लिहाजा चरण सिंह के नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से हो रही है
,,,,यदि चरण सिंह लड़े तो सड़कों पर बरसेगा रुपैया,,,

कभी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की आंख कान रहे चरण सिंह यादव का समाजवादी पार्टी से वियोग समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि कुछ दिनों से वह बहुजन समाज पार्टी की ही राजनीति में सक्रिय है और पन्ना विधानसभा से अपनी पत्नी अनुपमा चरण सिंह यादव को चुनाव लड़ाया था और खूब पैसा खर्च किए थे आलीशान होटल में अपना कार्यालय बनाकर हर दिन भुगतान प्राप्त कार्यकर्ताओं की माध्यम से लग्जरी गाड़ियों को शहरों और गांवों तक घुमा कर जोरदार प्रचार करने में माहेर चरण सिंह यादव यदि भाजपा से उम्मीदवार हुए तो लोग यह मान कर चल रहे हैं यदि चरण सिंह खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े पिछली विधानसभा की तरह अकूत पैसे खर्च होंगे और लोग खूब मजे लूटेंगे साथ ही रात के आदि लोगों का भी आनंद हो जाएगा
हालांकि यह जानकारी अपुष्ट सूत्रों के हवाले से है पर राजनीति के पंडित चरण सिंह और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लगातार संपर्क की बातें कर रहे हैं भाजपा अपने मूल कार्यकर्ता और अच्छे प्रत्याशी को टिकट देती है या किसी आयातित दूसरे राजनीतिक दल के ताकतवर आदमी को अपना सदस्य बनाती है यह टिकट घोषित होने पर ही पता चलेगा पर जिस तरीके से चरण सिंह का नाम सामने आया अचानक राजनीति का बाजार गर्म हो गया जो लोग चुनाव में पैसा कमाना चाहते हैं यह भी यही सोच रहे हैं की भाजपा के चरण,,, चरण सिंह यादव पर पड़े
कांग्रेस के बड़े नेता और जिला प्रवक्ता है केशव प्रताप
दिनभर चर्चा का विषय बना तोमर से मुलाकात
कांग्रेश अध्यक्ष सहित केशव जॉइन कर सकते हैं भाजपा
बीजेपी के नेता बोले पार्टी बड़ी है कोई भी आए स्वागत

चुनाव के समय दल बदलने और दलदल में फसने का सिलसिला कोई नई बात नहीं है रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा में गए और दलदल में फंसे और इसके बाद कई लोगों ने अपने अपने दल छोड़कर दूसरे दलों की सदस्यता ली ऐसी ही बात की चर्चा सुबह से पन्ना में है लोग कह रहे हैं कांग्रेस के बड़े नेता अपने बड़े पदों से त्यागपत्र देकर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं
ऐसी ही कुछ चर्चाएं कांग्रेस के जिले के बड़े नेता और जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर से हुई ग्वालियर में मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है पूरे जिले में दिन भर इसी बात के कयास लगाए जाते रहे राजनीति के पंडित भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं क्योंकि केशव प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या रानी सिंह के पति हैं और पन्ना जिले की कांग्रेस की कमान पार्टी ने उन्हीं को दे रखी है ऐसे में उनके पति द्वारा भाजपा के नेता से गुपचुप तरीके से मुलाकात के कयास लगाए जाना स्वाभाविक है
जैसे ही इसका वीडियो सामने आया लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे केशव प्रताप सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर से हुई इस मुलाकात को से इनकार नहीं किया है और कहा कि इसका राजनीतिक अर्थ नहीं लगाना चाहिए यह मेरी निजी और व्यक्तिगत विषयों पर चर्चा थी लेकिन जो राजनीति का दौर चल रहा है भाजपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर से मिलना चर्चा का विषय बनना स्वभाविक है हालांकि केशव प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरों से इनकार किया है और उन्होंने कहा कि यह निजी मुलाकात थी पर एक दिन पहले ही ऐसी मुलाकात मैं चर्चा होना स्वभाविक है जब फोन पर बात की गई तो कैसे प्रताप सिंह ने कहा कि यह पुराना वीडियो है जबकि उसी कपड़े में नरेंद्र सिंह तोमर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देकर उनसे सोपे में बैठकर मिल रहे हैं मतलब वीडियो देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह वीडियो पुराना है
लोग कह रहे हैं कि क्या दिव्यारानी सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट मांगने में लग गई है यह बात कितनी सच है यह तो वही लोग समझे लेकिन जो चर्चा है उसने राजनीति का बाजार जरूर गर्म कर दिया है

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा राजनीतिक दल है भारतीय जनता पार्टी की अपनी विचारधारा है यदि कोई भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन करना चाहता है तो उसका स्वागत है चाहे वह केशव प्रताप सिंह हो या दिव्या रानी सिंह हो या कोई अन्य हम सभी का स्वागत करते हैं लेकिन कोई टिकट की शर्त पर भाजपा ज्वाइन कर रहा है या करेगा मैं यह नहीं कह सकता और भारतीय जनता पार्टी किसी की शर्तों पर किसी को अपना सदस्य नहीं बनाती टिकट देना या ना देना शीर्ष नेतृत्व का काम है सतानंद ने आगे कहा कि यदि केशव प्रताप सिंह भाजपा की विचारधारा से प्रेरित है तो एक अच्छी बात है
वहीं भाजपा नेता पन्ना से विधायक और पूर्व मंत्री तथा कांग्रेश जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह और जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह के रिश्तेदार बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी है विचारधारा से जुड़ना और भाजपा की सदस्यता कोई भी ले सकता है और इसी तरह के लोग भाजपा से प्रेरित होकर जुड़े हैं यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा राजनीतिक दल बन गया है और सभी सदस्य परिवार के लोगो की तरह रहते हैं यदि कांग्रेश पार्टी की नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं तो जुड़े सभी का स्वागत है पर टिकट की उम्मीद से वह आ रहे हो तो ऐसा मेरी जानकारी में भारतीय जनता पार्टी में नहीं होगा
केशव प्रताप सिंह ने भाजपा ज्वाइन करने की बातों से इंकार किया है
और इस मुलाकात पर कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह की प्रतिक्रिया का इंतजार है कि वे इस मुलाकात पर क्या कहती हैं उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो सका
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
मध्ययप्रदेश के लिए 9 नाम घोषित किये गए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे।

खजुुराहो से कविता सिंह उम्मीदवार होंगी।

टीकमगढ़ से किरण अहिरवार को उम्मीदवार बनाया गया है

जबकि शहडोल से प्रमिला सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
रतलाम से कांतिलाल भूरिया उम्मीदवार होंगे।

मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन को उम्मीदवार घोषित किया है

होशंगाबाद से शैलेंद्र दीवान कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं
बालाघाट से मधु भगत कांग्रेस का टिकट मिला है
बेतूल से रामू टेकाम टिकट दिया गया है
इस लिस्ट की घोषित होते ही मध्य प्रदेश में चुनावी पारा गरम हो गया है और प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में प्रयास शुरू कर दिए हैं खजुराहो लोकसभा भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है लेकिन सबसे ज्यादा पशोपेश में भाजपा ही है क्योंकि यहां स्थानीय प्रत्यासी की मांग उठती रही है और भाजपा हमेशा से ही बाहरी लोगों को टिकट देकर सांसद बनवा टी आई है अब इस बार टिकट स्थानी प्रत्याशी को दी जाए या नहीं इसी की पशोपेश में है वही दूसरा खजुराहो का गणित भाजपा का क्षेत्रीय प्रत्याशी का रहता है अब कांग्रेस ने पहले ही छतरी प्रत्याशी उतार दिया है तो भाजपा कल से ही ओबीसी प्रत्याशी की तलाश में लगी हुई है और इस बार ब्राह्मण प्रत्याशी की भी लाटरी लग सकती है
उधर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है. पार्टी अबतक कुल 286 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि उमा भारती के चुनाव नहीं लड़ने की मांग को पार्टी ने मान लिया है. उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है
भाजपा खजुराहो से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है
रियाज इकबाल होंगे सतना के नए एसपी
संतोष सिंह को हटाया गया
पन्ना और सिंगरौली में रह चुके हैं रियाज
विधायक पुत्र पर एफ आई आर दर्ज करने पर कुछ दिन पहले भिंड से हटाया गया था
आईटी के मास्टर है रियाज इकबाल

विधानसभा उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह से लड़ाई सतना एसपी संतोष सिंह गौर को महंगी पड़ी है राजेंद्र सिंह की शिकायत पर सतना एसपी संतोष सिंह गौर को हटा दिया गया है जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और मासूम बालकों के अपहरण और इसके बाद हत्या के मामले को लेकर सुर्खियों में रहे सतना संतोष सिंह गौर को हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक महा निरीक्षक बना दिया गया है

साथ ही पुलिस मुख्यालय मैं पदस्थ साइबर सेल की सहायक पुलिस महानिरीक्षक रियाज इकबाल को सतना एसपी की कमान सौंपी गई है सतना में आइ स्थिर हो चले हालात के बीच रिया इक्वल की पदस्थापना चुनौती भरी होगी रियाज इकबाल कम उम्र की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी है ईमानदार छवि और रितिका रबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मशहूर रियाज इकबाल पन्ना सिंगरौली में भी पदस्थ रह चुके हैं और इन्होंने कई ब्लाइंड अपराधों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत अच्छी तरह की से सुलझाया है
अभी हाल में सिंगरौली से हटाकर भिंड पदस्थ किया गया था जहां कांग्रेस विधायक के पुत्र द्वारा टोल नाके में मारपीट करने पर जब एफआईआर दर्ज की तो उन्हें हटा दिया गया
पन्ना में भी उन्होंने बड़ी सख्त कार्रवाई की थी जिसमें एक जज के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया था जो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा रेत कारोबारियों और जज पर एफआईआर के लिए रियाज इकबाल का नाम पन्ना में बखूबी लिया जाता है
साइबर एक्सपर्ट और इंफोसिस जैसी नामी कंपनी के बड़े पद पर रह चुके रियाज इकबाल आईटी के अच्छे जानकार हैं अपराधों में नियंत्रण करना और ईमानदार छवि उनको और भी अच्छा अधिकारी बनाती है
सतना में चुनौती

रियाज इकबाल को पहुंचते ही सतना में बिगड़ी कानून व्यवस्था से पाला पड़ेगा इसके साथ चुनाव में दबाव तो है ही इसके अलावा कराई आंचल में डकैत समस्या सबसे बड़ी चुनौती है यूपी और एमपी के इस डकैत प्रभावित इलाके में एसपी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है हालांकि रियाज इकबाल एडी क्षेत्र में काम कर चुके हैं लेकिन संभव है इस तरह की दृष्टि भी उन को फिर देखने को मिले जब स्वयं जंगल में पुलिस की सगन कमान संभाल ली हो और दिन रात डकैतों की आगे पीछे भटकना पढ़े
पुलिस ने दी घटना की सिलसिलेवार जानकारी
आईजी चंचल शेखर ने किया खुलासा
कई सवालों का जवाब मिला अभी बाकी
राजनीति के और बढा यह अपहरण हत्याकांड
बीजेपी ने उठाए सरकार पर सवाल तो आरोपी बजरंग दल से जुड़े मिले

डकैतों के लिए बदनाम रहे मप्र और उप्र की सीमा पर बसे चित्रकूट में ऐसा घिनौना काम जो डकैतों ने नहीं किया, वह जल्द पैसा कमाने के लिए स्थानीय इंजीनियरिंग छात्रों ने कर दिया। पहले फिरौती के लिए एलकेजी में पढऩे वाले जुडवां भाइयों का अपहरण किया और पैसा मिलने के बाद भी दोनों को हाथ पैर बांधकर ओगासी के पास यमुना नदी में फेंक दिया।
शनिवार को हुई इस घटना की खबर रविवार सुबह जैसे ही चित्रकूट तक पहुंची लोगों का गुस्सा फूट गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कर भारी बल तैनात किया है। रीवा रेंज के चारों जिला का बल तैनात किया गया है।
स्कूल बस से अपहृत 2 मासूम बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अगासी के पास यमुना में मिले हैं। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम कराकर छह लोगों को हिरासत में लिया है। 20 लाख की फिरौती लेने के बाद भी इन लोगों ने बच्चों को सिर्फ इसलिए मार डाला कि अपहरण करने वालों ने बच्चों से पूछा कि क्या तुम हमें पहचान लोगे- इस पर बच्चों ने हां में जवाब दिया और उन्होंने बच्चों को मार दिया। अपहरण करने वाले मोबाइल की जगह इंटरनेट के जरिए बातचीत करते थे। शुरुआती दौर में एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। पकड़ गए छात्रों में एक चित्रकूट विवि का छात्र है।
वहीं छिपा रखा था
अपहरण करनेे के छात्रों ने जानकी कुंड पानी टंकी के पास एक किराए के मकान में छात्रों को बेहोशी की हालत में रखा हुआ था। मोहल्ले में इन बच्चों को 3 दिन तक रखा था। पहचान उजागर होने की आशंका पर 20 लाख रुपये की फिरौती के बाद भी उन्होंने बच्चों की के हाथ पैर बांधकर यमुना नदी में फेंक दिए। जिन छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ये कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे। आरोपियों में एक स्कूल के सुरक्षा गार्ड का बेटा, एक बच्चों कोचिंग पढ़ाने वाला लडक़ा, एक बीटेक छात्र और एक पुरोहित का बेटा शामिल है। जिन्हें हिरासत में लिया गया है उसमें पदम शुक्ला, राजू दिवेदी, छोटू सिंगर विष्णु शुक्ला जो बजरंग दल से जुड़ा बताया जा रहा है को पुलिस ने राउंडअप किया है

आईजी चंचल शेखर ने कहा की मुख्य सरगना पदम शुक्ला है बजरंग दल से जुड़े विष्णु शुक्ला का भाई है स्वभाविक है अब इस पर राजनीति होगी
क्योंकि बीजेपी के बड़े नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस को लेकर सरकार पर निशाना साधा है अब जब बजरंग दल का नाम और गाड़ी में बीजेपी का झंडा जैसे बातें जुड़ गई हैं तो इस पूरे मामले पर राजनीति भी होगी जहां एक और इन मासूमों की हत्या से लोग दुखी है इस जघन्य, निर्मम, अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले नरपिशाचो पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है वहीं यह मामला राजनीतिक रंग लेते दिखाई दे रहा है क्योंकि राजनीति करने वाले लोग दुखी परिवार से संवेदना प्रकट करने की बजाय अपने फेसबुक पोस्ट ओं पर इस तरीके की पोस्ट भेजने लगे हैं संभव है कि अब यह राजनीतिक युद्ध के रूप में इन मासूमों की हत्या को बदला जाएगा जबकि नैतिकता का तकाजा है की दुखी परिवार की भावनाओं को लोग समझे और उनके दुख में साथ खड़े हो

कुछ समय के लिए तो चित्रकूट की सड़कें इस तरह जल उठी जैसे 2002 में हुए ग्रामोदय में अपहरण और प्रदर्शन के बाद हालात बेकाबू हुई थे
घटना की खबर लगते ही चित्रकूट में हालात बिगड़ गए एक तरफ जहाँ स्थानी लोग सड़कों पर उतर आए स्कूल प्रबंधन को गिरफ्तार करने की माँग को लेकर ट्रस्ट के कैम्पस में घुसने लगे पुलिस बल ने रोका ओर देखते ही देखते हालात बिगड़ गई जिस पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा प्रदर्सन करियो ने भी पत्थर बाजी की पुलिस को अंशु गैश के गोले दागने पड़े। ट्रस्ट के लोग भी लाठी डंडे लेकर जवाब देते दिखे।पुलिस ने सभी पर लाठियां भांजनी शुरू की जैसे तैसे हालात को काबू में किया गया है।
मौके पर सतना कलेक्टर, एस पी भी मौजूद रहे सतना कलेक्टर ने पुलिस बल को एल एम जी माउंट करने के निर्देश दिए है।लाठी चार्ज और पुलिस व जिला प्रशाशन के एक्सन मोड के चलते अब धार्मिक नगरी चित्रकूट में ख़ौफ़ का सन्नाटा है।
बीटेक के छात्र अपहरण में शामिल
6 हिरासत में
20लाख की फिरौती वसूली
चित्रकूट के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस से हुआ था दो सगे भाइयों का अपहरण
घटना के 1 किलोमीटर दूर ही 3 दिन तक रखे रहे किसी को खबर नहीं लगी
भारी पुलिस बल तैनात
शोक और दहशत का माहौल

चित्रकूट भले ही डकैतों के आतंक के लिए बदनाम रहा हो पर जो जघन्य अपराध बड़े-बड़े डकैतों ने नहीं किया यह दिल दहला देने वाली घटना पढ़े-लिखे छात्रों ने कर डाली पैसे के लिए चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बी टेक जैसी प्रतिष्ठित डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों ने मिलकर 20लाख फिरौती के लिए दो मासूम बच्चों का अपहरण किया और पैसा वसूलने के बाद इन दोनों सगे भाइयों को हाथ पैर बांधकर जिंदा जमुना नदी में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले इन पढ़े-लिखे इंजीनियर छात्रों के हाथ भी नहीं काँपे दोनों मासूमों की लाश up बांदा जिले के ऑगासी के पास जमुना नदी में मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की और धर पकड़ अभियान शुरू हो गया है इनको उठाया 20 लाख की फिरौती के बाद जो कॉल डिटेल सामने आए हैं

जिसमें अभी जो खबरें सामने आई है उसमें ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एक सुरक्षा अधिकारी का बेटा चित्रकूट के प्रतिष्ठित पुरोहित का पुत्र सहित 6 छात्र शामिल है जिसे पुलिस ने राउंडअप कर लिया है
इस जघन्य दिल दहला देने वाली घटना को सुनकर हर कोई बेहद दुखी है
जो अभी सूचनाएं मिली है उससे पता चला है कि अपहरण वाली घटना के बाद वही नजदीक एक किराए के मकान पर इन छात्रों को बेहोशी की हालत में रख लिया गया था अगर आसपास के इलाके में तलाशी ली जाती तो शायद इनका पता चल सकता था जानकी कुंड पानी टंकी के पास वाले मोहल्ले में किसी मकान में रखा था और 3 दिन बाद वह इन बच्चों को ले गए
स्कूल प्रबंधन ने की थी एक लाख की घोषणा
चित्रकूट की सबसे प्रतिष्ठित संस्था द्वारा इस इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जाता है जहां से इन बच्चों का अपहरण किया गया था इसके बाद से प्रबंधन बेहद हताश परेशान था प्रमुख संचालक 2 दिन तक भोजन नहीं कर सके उन्होंने सूचना देने वालों को ₹1लाख पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी बताया जा रहा है कि इसी संस्था से जुड़े एक बड़े पुरोहित के बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे और भी लोग परेशान हैं और दहशत के माहौल में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे

बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है सिलसिलेवार पुलिस अब घटना को उजागर करेगी फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले नरपिशाचो को हिरासत में ले लिया गया है
अपने अड़ियल रुख के लिए बदनाम है बासु कनौजिया
नियम विरुद्ध कार्यवाही करने पर न्यायालय से लग चुका है जुर्माना
ऐसे ही उत्तरवन मंडल से हटाई गई थी 2010 बैच की आईएफएस अधिकारी
टाइगर रिजर्व के उप संचालक पद से भी हटाया गया
बाघों की सुरक्षा को हो गया था खतरा पैदा अब मजबूत होंगी गतिविधियां

तेजतर्रार IFS अधिकारी बासु कनौजिया का व्यवहार लोगों को प्रताड़ित करने वाला सिद्ध होता रहा है यही कारण है कि उन्हें पोस्टिंग के तत्काल बाद उनकी क्रियाकलापों के कारण हटाने की मांग उठने लगती है एक बार फिर वासु कनौजिया को पन्ना टाइगर रिजर्व के उपसंचालक से हटाकर वनमंडल अधिकारी अलीराजपुर कर दिया गया है शासन के आदेश जारी होने के बाद ही पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है और टाइगर रिजर्व से लगे हुए ग्रामीणों को प्रताड़ना से भी मुक्ति मिल गई इतना ही नहीं 2010 बैच की आईएफएस वासु कनौजिया द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी से सीधी लड़ाई लड़ने और उनके लिए गए नियम सम्मत फैसलों पर आपत्ति जता कर न क्रियान्वित करने की भी आरोप लगते रहे हैं 
फील्ड डायरेक्टर के एस भदौरिया से उनके संबंध ठीक नहीं है
जो भी विकासात्मक कार्य भदौरिया करना चाहते हैं या पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा से संबंधित जो भी फैसले लिए जाते हैं उस पर बसु कनौजिया अडंगा खड़ा करती रही है और उनके फैसलों के खिलाफ ही उनको बिना जानकारी के कई विभागों को लिखकर कार्य रुकवाने पर इंटरेस्ट लेती रही और यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की काम-धाम इस समय प्रायः ठप हो गए थे और सुरक्षा में लगे अधिकारी कर्मचारी भी बेहद परेशान और जो नए पर्यटन क्षेत्र खोले जाने थे उन पर भी बसु कनौजिया ने आपत्ति लगाई थी इस कारण से शासन ने भी विवादित वासु कनौजिया का पन्ना से स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है 
उनके स्थान पर 2015 बैच के IFS जरांडे ईश्वर रामहरि को पदस्थ किया है जो अभी परिवीक्षा अवधि में है उम्मीद है कि राम हरि की पोस्टिंग के बाद टाइगर रिजर्व के हालात सुधरेंगे और इसका फायदा टाइगर रिजर्व और बाघों की सुरक्षा को मिलेगा
स्व. बृजेन्द्र सिंह बुंदेला मेमोरियल अखिल भारतीय फुटवाल टूर्नामेंट
पन्ना के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 2-1 से बिड़ला क्लब सतना को दी मात
एकतरफा मुकाबले में एनएमडीसी मझगवां को एसीबी कोरबा ने दी करारी षिकस्त
टूर्नामेंट के तीसरे दिन आयोजित हुए 4 मैच
रतलाम, पन्ना, कोरबा और बालाघाट ने किया दूसरे राउण्ड में प्रवेष

पन्ना। स्व. बृजेन्द्र सिंह बुंदेला मेमोरियल अखिल भारतीय फुटवाल टूर्नामेंट में आज तीसरे दिन 4 मैच का आयोजित किए गये। जिसमें लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला। आज जिले की दो टीमों के मैच होने से नजरबाग में लोगों की खासी भीड़ देखी गई। दोपहर 12 बजे पहला मुकाबला युनियन फुटवॉल क्लब रतलाम और डीएफए टीकमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें रतलाम की टीम ने टीकमगढ़ को 2-0 से मात दी। इसके बाद दूसरा मुकाबला मेजबान षिवजीत सिंह भईयाराजा फुटवॉल क्लब पन्ना और बिड़ला क्लब सतना के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पन्ना के खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रर्दषन करते हुए कांटे के मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। वहीं तीसरा मुकाबला एनएमडीसी मझगवां और एसीबी कोरबा के बीच खेला गया। जिसमें कोरबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दषन करते हुए 6-0 से मैच अपने नाम किया। इसके बाद अंतिम मैच बालाघाट एकेडमी और इंडीपेंडेंट क्लब नागौद के बीच खेला गया, जिसमे ंबालाघाट ने नागौद को 4-0 से मात दी।

पहले मैच में खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई पूर्व खिलाडी और जिले के गणमान्य नागरिक नजरबाग ग्राउण्ड पर नजर आए। प्रथम दो मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता षिवजीत सिंह भईयाराजा विषिष्ट अतिथि डा. नवीन दीवान, सुरेन्द्र सिंह परमार, विनोद तिवारी उपस्थित रहे। वहीं तीसरे और चौथे मैच में बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला छतरपुर से मुख्य अतिथि के रूप में पन्ना पन्ना पहुंचे। उनके साथ विषिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुषवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला फुटवाल संघ पन्ना के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने की। इस दौरान समस्त अतिथियों का स्वागत आयोजक मंडल की ओर से अजेन्द्र सिंह बुंदेला, अकरम खान, रॉनी जैम्स, प्रकाष खरे, हनुमत प्रताप सिंह, मृगेन्द्र सिंह गहरवार, मनू बुंदेला, नीलमराज शर्मा, केपी सिंह परिहार, लखनराजा, मानवेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विजय बहादुर सिंह ने जिला फुटवाल संघ को अपनी ओर से 51 हजार रूपये की सहयोग राषि देने की घोषणा की। जिसके लिए आयोजन समिति की ओर से विनोद तिवारी ने उनका आभार जताया। संपूर्ण मैच के दौरान इषाक अली, पहलवान सिंह और लॉरेंस एट्स ने शानदार कॉमेंट्री करते हुए पल-पल की जानकारियों दी।
मेजबान पन्ना की जीत के साथ शुरूआत
टूर्नामेंट के तीसरे दिन पहला मैच युनियन फुटवॉल क्लब रतलाम और डीएफए टीकमगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच के पहले हाफ में ही रतलाम की टीम हावी दिखी। रतलाम के खिलाड़ी ने शुरूआती समय में ही 1 गोल की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में 1-0 की बढ़त के साथ उतरी रतलाम की टीम ने टीकमगढ़ कोई मौका नहीं दिया और एक और गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। मैच समाप्त होने तक टीकमगढ़ की टीम कोई गोल नहीं बना सकी और उसे मैच गंवाना पड़ा। इसके बाद टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरी मेजबान पन्ना की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रर्दषन किया। षिवजीत सिंह भईयाराजा फुटवॉल क्लब पन्ना और बिड़ला क्लब सतना के बीच हुए इस मुकाबले में पन्ना के खिलाड़ी सतना पर आक्रमक नजर आए। 10वें मिनट पर पन्ना की ओर से गोलू ने पहला गोल कर लोगों को उत्साहित कर दिया। पहले हाफ का खेल खत्म होने से पूर्व सतना की ओर से एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया गया। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल। इसी बीच दूसरे हाफ में पन्ना के आमीन ने शानदार किक से बॉल को गोल में डाला और टीम को निणार्यक जीत दिलाई। पन्ना की जीत से नजरबाग में खासा उत्साह देखने को मिला।

15 मिनट में कोरबा ने दागे 4 गोल
पन्ना की टीम की जीत के बाद जिले की दूसरी टीम एनएमडीसी मझगवां भी मुकाबले में उतरी। लेकिन उसका मुकाबला एसीबी कोरबा की मजबूत टीम के साथ हुआ। कोरबा के खिलाडियों के आगे मझगवां के खिलाड़ी बोने साबित हुए। पहले हाफ के 15 मिनट के अंदर ही कोरबा ने 4 गोल दाग कर मैच को एकतरफा बना दिया। कोरबा की ओर से पहला गोल 5वें मिनट पर प्रतीक ने किया, इसके बाद 7वें मिनट पर राहुल ने गोल दाग, 13वें मिनट पर गौतन ने शानदार गोल किया और 15वें मिनट में शंकर ने गोल कर मझगवां की टीम को बुरी तरह रौंद दिया। पहले हाफ का खेल खत्म होने से पहले प्रतीक ने एक और गोल कर 5-0 की शानदार बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच में औपचारिकताएं ही शेष थीं, कोरबा के खिलाड़ी फील्ड में सिर्फ टाइम निकाले नजर आए। मझगवां की ओर से कोई भी गोल नहीं कर सका। अंतत कोरबा के राहुल ने एक और गोल कर टीम को 6-0 से जीत दिलाई। अंतिम मैच भी एकतरफा ही रहा। यह मैच बालाघाट एकेडमी और इंडीपेंडेंट क्लब नागौद के बीच खेला गया। नागौद की टीम इस मैच में कोई गोल नहीं बना पाई। पहले हाफ में बालाघाट ने 10वें मिनट पर रोहन की शानदार किक के सहारे अपना खाता खोला और बालाघाट के खिलाड़ी रूपनाथ और राजा ने एक-एक गोल कर पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी नागौद के खिलाड़ी बेअसर रहे। बालाघाट के मोहिन ने एक और गोल कर टीम को 4-0 से आसान जीत दिला दी।

