ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

आंखों देखी :- पन्ना में प्रवासी कामगारों की वापसी,,,,, परेशान है बाहर फंसे पन्ना के लोग

मुंबई और इंदौर में फंसे हजारों लोग

प्रतिदिन आ रहे हैं मजबूर कामगार

कुछ सरकारी मदद से तो कुछ पैदल और धक्के खाते पहुंचे

अब सतर्क रहने की जरूरत

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना )

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद पूरे देश में फॅसे पन्ना जिले के लोग परेशान हो रहे हैं अधिकांश लोगों के पास पैसा खत्म होने के कारण खाने का संकट पैदा हो गया है वही सभी का काम बंद होने के चलते किसी भी कीमत में घर आने को परेशान है उनकी दिन बडे संकट में गुजर रहे हैं वही दूसरा पहलू यह भी है कि
जिले की प्रवासी कामगार अब पन्ना वापस आ रहे हैं जिससे खतरा बढ़ सकता है हर रोज हजारों लोग पन्ना आ रहे हैं इससे संक्रमण फैले के खतरे के कारण ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है

सुबह आंखों देखी तस्वीर ,,, ड्राइवर ने बिना किराया लिए लखनऊ से पन्ना पहुंचाया

सुबह 8:00 बजे मोहन निवास चौराहे के पास एक भार वाहन लगाकर रुकता है और उससे 28 मजदूर अपने बच्चों के साथ उतरते हैं देखा तो चिंता और बढ़ी जब पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला गुखोर और अमानगंज के मजदूर लखनऊ में फंसे थे लाकडाउन में परेशान परिवार पैदल ही निकल पड़े 2 दिन पैदल चलने के बाद एक डग्गा भार वाहन से मदद मांगी तो ड्राइवर ने इंसानियत का परिचय दिया लखनऊ का वाहन चालक ने बिना पैसा लिए मजदूरों को घर पहुंचाने पन्ना आ गया परेशान मजदूरों ने खाना नहीं खाया था जब इसकी सूचना कांग्रेस के युवा नेता स्वतंत्र अवस्थी को दी तो वे भोजन लेकर मोहन निवास चौराहे पहुंच गए और बच्चों को बिस्कुट और सभी को पूरी सब्जी के पैकेट देकर मदद की सभी को भोजन कराया स्वतंत्र अवस्थी ने बताया कि जब से कांग्रेश के शीर्ष नेतृत्व ने परेशान लोगों की मदद करने के लिए युवाओं से अपील की है तब से प्रतिदिन भोजन बनवा कर सुबह भटक रहे मजदूरों को भोजन करा रहे हैं इस बीच व्यवसाई एवं कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता भी पहुंचे और उन्होंने मजदूरों की मदद की फिर प्रशासन को जब इसकी सूचना दी तब तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने बस भेजी और इन परेशान मजदूरों को घर पहुचाया आज 24 घंटेमें करीब बारह सौ लोग आए हैं उनकी मदद कर रहे हैं शीघ्र ही इन लोगों को भी घर भिजवाने की व्यवस्था करेंगे और दीपा चतुर्वेदी ने 2 घंटे बाद बस भेजकर इन्हें व्यवस्थित तरीके से घर भिजवाया

इंदौर में फंसे छात्रों को नहीं मिल रहा पास,, विवेक तंखा देंगे बस

कांग्रेश के युवा नेता मृगेंद्र सिंह परमार और अंकित शर्मा की टीम इंदौर में फंसे छात्रों की मदद के लिए सामने आए हैं और घर वापसी की पहल शुरू कर दी पर 1 सैकड़ा से अधिक छात्रों को वापसी का पास नहीं मिल पा रहा है जिससे इंदौर में फंसे यह लोग घर वापस नहीं आ पा रहे हैं मृगेंद्र सिंह ने कहा की इन बच्चों की वापसी के लिए सांसद विवेक तंखा ने मदद की पहल की है बे बस का किराया देने को तैयार हैं पर जिला प्रशासन इन्हें पास नहीं दे रहा है इसलिए इंदौर में फंसी लोगों की घर वापसी नहीं हो पा रही है जो चिंता की बात है दोनों युवा नेता कांग्रेश के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की अपील पर आम लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं

मुंबई में फंसे 855 लोग परेशान

मुंबई में पन्ना के करीब 855 लोग फंसे हुए हैं जिसमें अधिकांश हीरा की कटिंग पॉलिशिंग का काम करते हैं जो अब काम बंद होने से बेरोजगार हो गए इसी तरह नवरात्रि के कारण पुरोहित का कार्य करने के लिए मुंबई पहुंचे पन्ना के युवा पंडित भी फंस गए हैं जो मात्र 15 दिन के लिए वहां यज्ञ अनुष्ठान और पूजा पाठ करने गए थे लॉकडाउन के कारण उन्हें काम नहीं मिला ऊपर से लॉकडाउन में फंसे हुए हैं इन लोगों ने कई बार पन्ना से पास के लिए आवेदन किया पर रिजेक्ट कर दिया गया इनके पैसे भी खत्म हो गए हैं और फंसे हुए हैं वापसी आने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा परेशान इन प्रवासी लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार , क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा और पन्ना जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है कहां हम लोग मुसीबत में हैं हमें यहां से निकालकर हमारे घर पन्ना पहुंचाने में मदद की जाए

कोरोना पॉजिटिव के स्वास्थ्य में सुधार शीघ्र आ सकती है अच्छी खबर


पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में जो पॉजिटिव मरीज भर्ती है उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है और वह पूरी तरह से स्वास्थ्य बताया जा रहा है प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि पन्ना के लोगों के लिए शीघ्र ही अच्छी खबर मिल सकती है उम्मीद है शीघ्र ही यह पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपनी घर वापसी करेगा

प्रशासन कर रहा है मदद

  पन्ना जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के स्क्रीनिंग की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि कोबिड-19 विश्व महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने एवं प्रदेश को संक्रमित राज्य घोषित होने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्यवाही की जा रही है। देश के 29 प्रांतों में जिले के लगभग 9 हजार प्रवासी श्रमिक हैं। इन श्रमिकों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक राज्य एवं उन राज्यों के जिला कलेक्टरों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा दूरभाष, ईमेल तथा संचार के अन्य माध्यमों के द्वारा सम्पर्क स्थापित कर इनकी हरसंभव सहायता की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों को अपने जिले और ग्राम मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है। अभी तक देश के विभिन्न प्रांतों से 5 हजार से अधिक श्रमिक अपने घरों तक पहुंच चुके हैं। प्रवासी श्रमिकों के उनके घरों की वापसी के लिए ट्रेनें चलाई गयी हैं। ट्रेनों की रवानगी दिनांक प्रदेश के प्रत्येक जिला कलेक्टर को दी जाती है। जिला प्रशासन द्वारा अपने जिले के श्रमिकों की जानकारी ट्रेन रवाना होने वाले प्रदेश के अधिकारियों एवं संबंधित जिले के अधिकारियों को दी जाती है जिससे श्रमिक अपने जिला मुख्यालय के स्टेशन अथवा जिला मुख्यालय के निकटतम रेल्वे स्टेशन तक पहुंच सकें। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित रेल्वे स्टेशन से श्रमिकों को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती है।

जिला मुख्यालय पर प्रवासी श्रमिकों के लाने संबंधी व्यवस्था का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर  जे.पी. धुर्वे को बनाया गया है। उनके मार्गदर्शन में राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा पूरी कार्यवाही का सम्पादन किया जा रहा है। जिले के श्रमिकों को निकटतम रेल्वे स्टेशन झांसी, हरपालपुर, खजुराहो, सतना, रीवा आदि से ट्रेन से आये हुए श्रमिकों को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती है। जिला मुख्यालय पर जब श्रमिक पहुंचता है तो उसकी चिकित्सक दल द्वारा स्क्रीनिंग करने के साथ उसकी पूरी जानकारी पंजीबद्ध करने के साथ गूगल सीट पर दर्ज की जाती है। आने वाले हर श्रमिक को जिला मुख्यालय पर भोजन उपलब्ध कराने के साथ उन्हें वाहन से तहसील मुख्यालय भेजा जाता है। तहसील मुख्यालय पर पुनः श्रमिक की स्क्रीनिंग की जाती है। यहां पर भी श्रमिक की सम्पूर्ण जानकारी को पंजीबद्ध करने की व्यवस्था की गई है। इसके उपरांत श्रमिक को संबंधित ग्राम पंचायत या उसके ग्राम पहुंचने पर उसकी स्क्रीनिंग करने के साथ – साथ उसे होम क्वारेंटाइन किया जाता है। उसके मकान पर श्रमिक के क्वारेंटाइन किये जाने की जानकारी चस्पा करने के साथ ग्राम स्तर पर गठित अभ्युदय दल के कर्मचारियों एवं आशा व आगंनवाडी कार्यकर्ता को जानकारी दी जाती है कि इस गांव में इस इस व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जिससे उस व्यक्ति पर निगरानी रखी जा सके। क्वारेंटाइन किए गये प्रवासी श्रमिक के स्वास्थ्य की जानकारी समय – समय पर चलित इकाई के चिकित्सा दल द्वारा ली जाती है। आवश्यकता होने पर आवश्यक उपचार एवं लक्षण दिखाई देने पर उसके नमूने लेने की व्यवस्था की जाती है।

प्रवासी श्रमिक कोरोना नियंत्रण कक्ष में दें अपनी जानकारी

जिले के नागरिकों एवं प्रवासी व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ई-नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में जिले की सीमाओं के अन्दर के निवासी एवं जिले से बाहर प्रवास पर रहने वाले व्यक्तियों की समस्याओं के संबंध में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के आम नागरिकों एवं जो जिले से बाहर प्रवास पर हैं उनसे अपेक्षा की है कि जिला मुख्यालय पर जिला कोरोना कन्ट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष क्रमांक 07732-253262 तथा मोबाइल नम्बर 9425962024 पर वाट्सअप मैसेज प्राप्त करने के साथ 9425383782 मोबाइल नम्बर पर अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 104 और 181 पर दर्ज ऑनलाईन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी प्रवासी व्यक्ति अपने मूल निवास के तहसील मुख्यालय पर पदस्थ अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

समझदार है कोरोना पॉजिटिव मरीज मोहम्मद

स्वस्थ महसूस कर रहा अच्छे संकेत

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप ने दी सावधानी बरतने की सलाह घबराए और परेशान ना हो

आत्मविश्वास से जीतेंगे कोरोना की जंग

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में जब से कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है हर जगह इसी की चर्चा चिकित्सीय स्टाफ का कार्य और कोरोना मरीज के बारे में जानने की उत्सुकता हर आम और खास व्यक्ति की है कुछ समय के लिए लोगों में डर जैसा माहौल पैदा हो गया था पर जिस आत्मविश्वास के साथ चिकित्सीय स्टाफ अपना काम कर रहा है और कोरोना पॉजिटिव मरीज में जिस तरह से आत्मबल दिखाई दे रहा है वह निश्चित ही तारीफ के काबिल है और शीघ्र ही पन्ना जिला इस कोरोना की जंग जीतेगा
जो जानकारी प्राप्त हुई है कोरोना मरीज पर किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं मरीज बहुत अनुशासित है डॉक्टरों की हर साल और निर्देश का पालन कर रहा है जब मरीज से खाने-पीने और उसके शौक पर डॉक्टरों ने बात की और कहा कि जो चाहते हो हर चीज हम उपलब्ध कराएंगे तो खास मांग नहीं रखी और सामान्य भोजन ही मांगा है पूरे संयम आत्मविश्वास और धैर्य के साथ यह मरीज रह रहा है उसने अतिरिक्त सुविधाओं में साफ-सुथरे कपड़े और नवाज पढ़ने की उचित व्यवस्था मात्र की मांग की है निश्चित ही अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार ईश्वरीय साधना मरीजों के लिए दवा से ज्यादा मददगार हो रही है और यही दुआ सकारात्मक संकेत दे रहे

आम आदमी को डॉक्टर की सलाह

जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप द्विवेदी ने हस्तलिखित एक पत्र देकर आम लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमित बीमारी है पर इससे डरने घबराने की जरूरत नहीं है यह बीमारी क्योंकि लोगों से ट्रांसफर होती है तो बार बार हाथ में विटामिन सी से युक्त फलों का सेवन करें बार-बार पानी पिए और अपने घरों में सुरक्षित रहें यही को रोना की सबसे उचित दवा है और ध्यान योग के साथ अपनी यूनिटी बढ़ाकर इस जंग से लड़ने में अपने आप को तैयार कर सकते हैं डॉ प्रदीप द्विवेदी ने सलाह दी है कि जो फल इत्यादि बाहर से लाए जा रहे हैं उन्हें गुनगुने पानी में धोए अनावश्यक बाहर ना निकले और करुणा के बारे में नेगेटिव सूचना रखें क्योंकि यह देशव्यापी बीमारी है हर किसी को मिलजुलकर लड़ना है जब सब लोग शासन प्रशासन का सहयोग करेंगे तो इसमें विजय अवश्य मिलेगी

चिकित्सीय स्टाफ की पारिवारिक परिस्थिति और उनका मनोबल


    पन्ना में जब कोरोना का पहला मरीज लाया गया तो उसकी देखभाल इलाज के लिए करीब 40 से 50 लोगों का चिकित्सीय और सुरक्षा स्टाफ लगाया गया है जिसमें जो लोग उसका इलाज करते हैं भोजन देते हैं और हर वक्त उसकी सीधे संपर्क में रहते हैं उनकी आत्मबल कितने मजबूत होगा क्योंकि इन स्टाफ में जो लोग हैं उनकी अपनी परिवारिक परिस्थितियां भी हैं अधिकांश नर्स अपने परिवार मां पिता से दूर यहां ड्यूटी कर रही थी और उन्हें मरीज के आते ही एक होटल में रख दिया गया जो सीधे किसी के संपर्क में नहीं आ सकते और वे भी स्वयं जानते हैं कि ऐसा करना उनकी और समाज और परिवार दोनों के लिए घातक है पैर से दिव्यांग और कोरोना रोग के प्रभारी डॉ प्रदीप द्विवेदी के 2 छोटे बच्चे हैं छोटा बच्चा 1 वर्ष और बड़ा बेटा 5 वर्ष का है जिला अस्पताल परिसर में अपने बच्चों पत्नी के साथ द्विवेदी रह रहे है अब उन्हें परिवार से सीधे मिलने की कोई अनुमति नहीं है इसी तरह अन्य स्टाफ को भी अपने परिवार मिलना और घर जाने की इजाजत नहीं है
    अब वे अस्पताल और होटल में ही रह सकते हैं उन्हें मरीज के ठीक होने और इसके बाद तक सैंपल में इन्हें नेगेटिव आने तक होटल में ही कोरनटाइम रहना पड़ेगा जब उनके परिवारिक परिस्थिति के बारे में बात की तो ज्यादा उन्होंने कुछ कहने से तो मना किया पर कहते हैं कि अब मरीज के ठीक होने और इसकी बाद समस्त चिकित्सीय स्टाफ के नमूने परीक्षण के बाद ही परिवार से मिलूंगा मरीज की सेवा के लिए ऐसा करना जरूरी है और हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम इस नेक कार्य को करें अपने और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए संपर्क में नहीं आऊंगा

17 मई तक जिले में धारा 144 लागू

बाहरी लोगों और वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध

शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 तक जिला पूरी तरह रहेगा लॉक डाउन

जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जारी किए आदेश

कुछ छूट पर आजादी नही

मतलब साफ घर में रहे सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित रहने में मदद
करें

कुछ समय शांत और कुछ समय क्रियाशील होगा पन्ना जैसा भगवान चौमुख नाथ शांत और आवेश में

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कोरोना वायरस की रोकथाम की एडवाइजरी के तहत जिले में आज से 17 मई तक लाकडाउन कर दिया है धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश में कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं और जिस तरह से अभी जिला चल रहा था इसी तरह से हम लोगों को रहना पड़ेगा ना तो अतिरिक्त कोई छूट दी गई है और ना ही अतिरिक्त कोई प्रतिबंध लगाए गए हैं आदेश में कहा गया है की लाकडाउन अवधि के विस्तार की स्थिति में विशेष परिस्थितियों को छोड़ते हुए पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाता है इस दौरान जिले की सभी निवासियों को इसका पूरी तरह पालन करना होगा अवहेलना की स्थिति में FIR दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी और जिस तरीके से महामारी फैल रही है और हमारा पन्ना जिला भी अछूता नहीं है पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुका है ऐसी स्थिति में सभी लोगों को धारा 144 का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा

हालांकि इस आदेश में कुछ छूट भी दी गई है लेकिन इस छूट का कतई मतलब नहीं है कि आजादी दे दी गई है सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोली जाने वाले दुकाने तो खुल सकेंगे पर रात के समय पूरी तरह से लाकडाउन ही रहेगा और इसका पालन करना अनिवार्य है

इन पर पूरी तरह पाबंदी

आवश्यक मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा जिले के बाहर का आवागमन बिना अनुमति के नहीं होगा पन्ना जिले के अंदर दूसरे राज्यों से आए वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध यात्री वाहन नहीं चलेंगे यानी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध रहेगा जिले के अंदर प्राइवेट वाहनों से लोग आवागमन कर सकेंगे पर फोर व्हीलर में दो और टू व्हीलर में एक आदमी ही चल सकेगा किसी भी प्रकार के वाहनों में लोडिंग अनलोडिंग परिवहन की निर्बाध अनुमति रहेगी पर माल परिवहन वाहनों की में अधिकतम 3 लोग ड्राइवर क्लीनर और एक अन्य यात्री ही चल सकेंगे

सभी प्रकार के सार्वजनिक धार्मिक राजनीतिक साहित्यिक सांस्कृतिक और अन्य समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा सभी प्रकार के धार्मिक स्थल, पूजा स्थल , आम जनता की प्रवेश के लिए प्रतिबंधित ही रहेंगे सिनेमाघर माल शॉपिंग कांप्लेक्स जिम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ऑडिटोरियम स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर असेंबली आल मैरिज हाल पूरी तरह प्रतिबंधित किए गए हैं सभी प्रकार की शैक्षणिक प्रशिक्षण कोचिंग ट्यूशन मदरसा आदि क्लास नहीं चलेगी ऑनलाइन अध्ययन स्थानीय चैनल तथा शैक्षणिक चैनलों के माध्यम से यह कार्य किए जा सकेंगे
एस्पा हेयर सैलून ब्यूटी पार्लर मसाज पार्लर की दुकानें प्रतिबंधित है परंतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में इनकी सेवाएं घर पहुंचकर संक्रमण रहित एवं सावधानी पूर्वक प्राप्त की जा सकेंगी सभी आतिथ्य सेवाएं होटल रेस्टोरेंट लार्ज रिसोर्ट गेस्ट हाउस हॉस्टल पीजी में निर्मित खाद्य एवं पेय पदार्थ हाट बाजार सप्ताहिक बाजार तंबाकू गुटखा पान बीड़ी सिगरेट प्रतिबंधित रहेंगे प्रत्येक व्यक्ति को घर में बाहर निकलने के पूर्व किसी कपड़े से मुंह ढक ना अनिवार्य किया गया है
मास्क लगाना जरूरी होने के साथ मुंह ढके गए कपड़े को साबुन से धोना होगा ग्रामीण क्षेत्रों में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में उपरोक्त दोनों के अलावा व्यवसाय एवं समस्त प्रकार की गतिविधियां सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक चल सकेंगी शहरी क्षेत्रों में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर उपरोक्त प्रतिबंधों के अलावा मुख्य बाजार मार्केट कांप्लेक्स को छोड़कर अन्य व्यवसाय व्यापारिक गतिविधियां दुकानें शुरू की जा सकेंगी समस्त दुकाने 9:00 से शाम 5:00 बजे तक ही खुल सकेंगे सेवा क्षेत्र के कार्य था होटल में बेचे जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ में संक्रमण की संभावना प्रतिबंधित होंगे सेवा क्षेत्र में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा जिला अस्पताल परिसर के आसपास केवल आवश्यक दुकानों की दुकानें ही खुलेंगी

इनकी संपूर्ण जिले में अनुमति होगी

दुग्ध विक्रेता सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक ही दूध बेच सकेंगे परंतु शाम को घर घर होम डिलीवरी की जा सकेगी सब्जी फल हाथ ठेला फेरीवाले सुबह 7:00 से 4:00 बजे तक बेच सकेंगे परंतु इनको सड़कों पर कपड़ा बिछाकर दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी सभी प्रकार के शासकीय एवं निजी नर्सिंग होम केली मैडिसन सुविधाएं क्लीनिंग चिकित्सा प्रयोगशाला संग्रह केंद्र कार्यशील रहेंगे डिस्पेंसरी फार्मेसी मेडिकल उपकरण की दुकानें सप्लायर दवा की अनुमति रहेगी पशु चिकित्सा अस्पताल औषधि क्लीनिंग पैथोलॉजी लैब वैक्सीन की दवा बिक्री आपूर्ति हो सकेगी
बैंक शाखा एटीएम बैंकिंग बीमा कार्यालय मीडिया कोरियर ई-कॉमर्स गैस एजेंसी पेट्रोल कोरियर सेवाएं वेयरहाउस कोल्ड स्टोरेज दुग्ध केंद्र फसलों का उपार्जन कृषि मंडियों का संचालन भंडारण बारदाना को पूरी तरह छूट रहेगी कृषि उत्पादों की खरीद उपार्जन में लगी एजेंसियों समितियां संचालन चालू रहेगा हार्वेस्टर ट्रैक्टर फार्म मशीनरी चालू रहेगी गौशालाओं सहित अन्य आश्रय ग्रहों का संचालन परिवहन और आपूर्ति श्रृंखला दुग्ध दुग्ध उत्पादन वितरण पोल्ट्री फार्म पशुधन खेती मछली पालन चालू रहेंगे शासकीय उचित मूल्य की दुकानें प्रतिदिन खोली जाएंगी ग्रामीण क्षेत्र में समस्त प्रकार के निर्माण उद्योग गतिविधियां बिना किसी अनुमति के चालू हो सकेंगी शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्य की अनुमति होगी जिसमें लेवर के लोकल की ही लगाई जाएगी जिले के बाहर से अति आवश्यक वस्तुओं का आदान प्रदान अथवा लोगों को लाने ले जाने की आवश्यकता है तब की स्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से प्रथक से अनुमति प्राप्त करनी होगी राज्य सरकार में नियमों के तहत आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायतों में मनरेगा गतिविधियां वनीकरण पौध करण श्रम मुल्क कार उद्योग संबंधित कार्य की अनुमति दी जाती है

समस्त प्रकार की मीडिया को संबंधित कार्यालय कार्य करने में स्वतंत्र रहेगी सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाने पर रोक लगाई जाती है
जिले के अंदर समस्त प्रकार के खनिज उत्पादन परिवहन सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने की छूट रहेगी इसकी उसका परिवहन पास माना जाएगा जिले के बाहर से खनिज माल आने पर उसकी सूचना संबंधित तहसीलदार तथा खनिज अधिकारी को दिया जाना होगा स्थानीय परिस्थिति के आधार पर उन्हें अनुमति दे सकेंगे कार्यालय और अशासकीय परिषद में रखरखाव एवं निजी सुरक्षा सेवाएं सुविधाएं प्रबंधन की व्यवस्था की जा सकेगी
सार्वजनिक उपयोग के पेट्रोल पंप एलपीजी गैस खुदरा गैस भंडारण आउटलेट विद्युत वितरण इकाइयां डाकघर नगरपालिका स्थानीय निकाय जल स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संचालन दूरसंचार इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर 2 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रश्न प्रतिष्ठान की संचालक की होगी प्रतिष्ठान में दर्शनीय स्थल व कर्मचारियों के रोस्टर चार्ज प्रदर्शित करेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराए जाने पर कोविद-19 के प्रोटोकाल के पालन नहीं होने की दशा में दुकानें प्रतिष्ठान को सील कर बंद कर दिया जाएगा इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 एवं अन्य प्रतिबंधों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी

सार्वजनिक स्थल पर ध्यान देने योग्य बातें

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती माताएं , 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे स्वस्थ आवश्यकताओं की पूर्ति के अतिरिक्त घर में ही रहे सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेहरे को कपड़े से ढकना मास्क लगाना अनिवार्य कोई भी दुकानदार ऐसे व्यक्ति को जिसमें अपना मुंह नहीं ढका है कोई सामान नहीं बेचेगा सार्वजनिक स्थल कार्य स्थलों परिवहन में प्रभारी व्यक्ति सार्वजनिक दूरी कम से कम 6 फीट का पालन सुनिश्चित करेंगे किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति को एकत्रित नहीं होंगे विवाह कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन एवं दोनों पक्ष सहित 30 लोग को केवल निज निवास पर भी अनुमति होगी उसकी अनुमति देने के लिए तहसीलदार एवं अनुभवी अधिकारी अधिकृत हैं अंतिम संस्कार अंतिम विधियों से संबंधित अवसर पर सार्वजनिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी अधिकतम 10 लोगों की अनुमति होगी सार्वजनिक स्थलों पर जुर्माने से दंडनीय होगा शासन के नियमानुसार उल्लंघन की दशा में ₹100 जुर्माना लगेगा


कार्यस्थल
शासकीय और अशासकीय कार्यालय एक समय में अपने 33% वर्क पावर के साथ कार्य कर सकेंगे शेष कर्मचारी घर से कार्य करेंगे आवश्यकता पड़ने पर शासकीय कार्य में विभागीय प्रमुख मैनपावर को अतिरिक्त रूप से भुला सकेंगे स्थलों पर चेहरे को ढकना अनिवार्य होगा राज्य शासन के ऑफिस राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के ऑफिस समय-समय पर आदेशों के अनुरूप कार्य करेंगे उनकी जवाबदेही कार्यालय प्रमुख की होगी सभी कार्य स्थलों के प्रभारी व्यक्ति कार्यस्थल पर कंपनी गतिविधियां दोनों चार्जिंग दूरी को सुनिश्चित करेंगे कार्य स्थलों पर पर परियों के मध्य तथा कर्मियों के लंच ब्रेक के अंतराल आदि के मध्य सार्वजनिक दूरी सुनिश्चित किया जाएगा पाली बदलने पर कम से कम आधे घंटे का अंतराल होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा स्थल को सेंट्राइस किया जाएगा

अन्य जानकारी और निर्देश

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ऐसा व्यक्ति जिस में संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं या ऐसा व्यक्ति जो विदेश यात्रा कर लौटा है वह अपना संपूर्ण पता मुख्य चिकित्सा अधिकारी पन्ना को उपलब्ध कराएगा यह इस दौरान किस किस के संपर्क में आया उसकी सूचना भी देनी होगी चिकित्सा अधिकारी की निर्देश एवं चिकित्सीय परीक्षण के उपस्थित रहना होगा और स्वयं को होम कॉरन टाइम रखना होगा प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य होगा कि चेक पोस्ट अथवा किसी स्थल पर शासकीय अमले को चिकित्सीय जांच के आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध होगा चिकित्सीय अमले द्वारा होमकोर्ट अथवा शासकीय भवन में स्थित कौरनटाइम सेंटरों में रहने के निर्देश दिए जाने पर संबंधित व्यक्ति और व्यक्तियों के समूह परिवार को उसका पालन करना अनिवार्य होगा किसी के साथ जानबूझकर किसी प्रकार के संक्रमण फैलाई जाने पर तत्काल रोक लगाई जाती है सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध रहेगा होम कोरनटाइम हेतु आदेशित कोई भी व्यक्ति घर से बाहर पाए जाने पर उसके विरुद्ध अन्य प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 270 के तहत कार्यवाही की जाएगी पंजीकृत झोलाछाप डॉक्टर झाड़-फूंक करने वाले व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी अंशु दवाइयां वस्तु से संक्रमण के नाम पर देने पर लोग जगह रोक लगाई जाती है बिना सांस की अनुमति के किसी को भी ठहरने रोकने पर प्रतिबंध रहेगा उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने तहसीलदार चिकित्सा अधिकारी तीनों को देनी होगी जिला आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य एवं औषधि प्रकार की सभी अधिकारी रोस्टर में खाद्य पदार्थों एवं अत्यावश्यक वस्तु के तहत कालाबाजारी और जमाखोरी ना होने पाए यह सुनिश्चित करेंगे एमपी हेल्थ पब्लिक एक्ट 1949 के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए जाने वाले आदेशों का पालन करना होगा जिले के बाहर परिवहन हेतु अनुमति अपर जिला मजिस्ट्रेट जारी करेंगे इस हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे किसी क्षेत्र इस न्यायालय द्वारा आदेश के क्रम में कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जाता है तो उक्त छूट परिवर्तन में रहेगी समस्त छूट समय समाप्त होकर निषेधाज्ञा लागू हो जाएगी यह आदेश पन्ना जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा के अंतर्गत जनसामान्य को जानमाल सुरक्षा भविष्य में लोग शांति भंग होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है लेकिन जिले में निवासरत प्रत्येक नागरिक को व्यक्ति शामिल कराया जाना संभव नहीं इस कारण मीडिया समाचार पत्र और सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा को ही तमिल माना जाएगा

देर रात लाया गया कोरोना पौष्टिक मरीज

3:30 बजे रात में पहुंचा

स्पेशल कोविड अस्पताल में रखा गया

सुरक्षा और चिकित्सा के पुख्ता बंदोबस्त

कलेक्टर ने जिले में 2 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया


पन्ना जिले में लॉकडाउन खत्म होने के 1 दिन पूर्व अचानक कोरोना का पहला मरीज मिल गया जिससे जिले में कुछ समय के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी प्रशासन ने बर्नोली कॉरनटाइम सेंटर और आसपास के इलाके को पूरी तरह शील कर दिया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए इस विषाणु से संक्रमित व्यक्ति से और किसी तक कोरोना ना पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन ने दिन रात प्रयास किए अब कोरोना के पॉजिटिव पाए गए इस मरीज को पन्ना जिला चिकित्सालय के स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पन्ना जिला चिकित्सालय का आधा परिसर कोविड स्पेशल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया जगह-जगह संक्रमित क्षेत्र लिखकर लोगों की इस इलाके में आवाजाही रोक दी गई है और इलाज सहित सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , एसपी मयंक अवस्थी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने शाम को पहुंचकर 8 घंटे तक पूरी तैयारियां की पहले से ही यह कोविड स्पेशल अस्पताल बनकर तैयार था इसके बावजूद कोई कमी ना छूटने पाए और सरकार के सभी आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हुए तैयारियां की गई जिसमें कलेक्टर स्वयं 8 घंटे तक अस्पताल में रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल के एक विशेष सुविधा युक्त कमरे में रखा गया है चिकित्सा में लगे डॉक्टर, स्टाफ, सफाईकर्मी नर्सिंग और पुलिस सुरक्षा कर्मियों को अपने परिवार से अलग रहने के आदेश कर दिए गए हैं जिले के सबसे अच्छे होटल शानवी लैंड मार्क प्रशासन ने अपने आधीन लेकर संपूर्ण स्टाफ को होटल में रात 12:00 बजे रुकवा दिया सभी को कमरे दे दिए गए हैं इस स्थान पर ड्यूटी करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के पास नहीं जा सकेगा संपूर्ण सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें परिवार से अलग होटल में रहने की हिदायत दी गई है समस्त चिकित्सीय स्टार होटल में रहेगा वही खाना पीना दिया जाएगा और समाज के अन्य लोगों से सीधे संपर्क में नहीं आ सकेंगे सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद कोरोना मरीज को बर्नोली से पन्ना जिला चिकित्सालय रात 3:30 बजे लाया गया और स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है अब संपूर्ण जांच और उसकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा जानकारी के अनुसार इस मरीज की तबीयत पूरी तरह से ठीक है कोरोना के सीधे कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं चुकी विषाणु से संक्रमित पाया गया है इसलिए यहीं रख कर जब तक ठीक नहीं हो जाता इलाज किया जाएगा

कलेक्टर ने कहा मरीज स्वस्थ ,, घबराने की जरूरत नहीं

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि यह पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं बढ़िया सबसे बातें कर रहा है कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं एहतियात के तौर पर सभी चिकित्सीय व्यवस्थाएं कर दी गई हैं उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह संक्रमित बीमारी है इसलिए ज्यादा एहतियात बरते गए हैं

जिले में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध मरीज पूरी तरह ठीक डॉक्टर एनके तिवारी

मुंबई के धारावी से आए और कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं जिले में कॉमेडी लाज की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के समस्त नागरिकों की स्वास्थ्य की चिंताएं कर रहा है किसी को परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि तिवारी ने कहा हम आप और समाज के हर नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं

2 दिन बढ़ा लॉकडाउन

    न्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने धारा 144 का संशोधित आदेश जारी कर दिया है देर रात जारी हुए आदेश में कहा गया है की पूर्व से लागू लाडला और धारा 144 को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है पूर्व के आदेश में जो छूट दी गई थी वह यथावत रहेंगी और इसके अलावा अतिरिक्त कोई भी झूठ प्रदान नहीं की जाएगी नया आदेश 5 मई देर रात तक लागू रहेगा यानी कि पन्ना जिले को 2 दिन और लाख डाउन कर दिया गया है यदि कोई लाख डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

*पन्ना में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से आया,,, परेशान न हो हम आप सुरछित है*

कुछ समय के लिए दहशत फैली

पूरी तरह स्वस्थ है

कोरोना के विशेष लक्षण नहीं दिख रहे

कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे इलाके को सीज किया गया

जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी

देर रात 11:00 बजे के बाद जारी किया प्रेस नोट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एल के तिवारी ने प्रेस नोट जारी कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संबंध में यह जानकारी दी है ,, पन्ना के सभी लोग सुरक्षित हैं घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी मयंक अवस्थी और सीएमएचओ डॉ LK तिवारी मौके पर अपने दल बल के साथ मौजूद रहकर स्वास्थ्य संबंधी कार्यवाही करा रहे हैं बहुत से लोग बार-बार फोन कर व्यक्तिगत रूप से मुझसे जानकारी चाह रहे है

किन्ही कारणवश वेबसाइट ब्लॉक हो गई थी या करा दी गई पता नहीं चला प्रशासन के लोग कह रहे थे मरीज का नाम नहीं छाप सकते जबकि अधिकृत रूप से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें मरीज का नाम और पता अंकित है इसके बावजूद मैंने यह नाम पता हटा दिया
इस मरीज को बर्नोली की कौरनटाइम सेंटर में रखा गया है वही इलाज किया जा रहा डॉक्टर एलके तिवारी का कहना है की मुंबई से आए इस मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं पॉजिटिव मरीज को जो समस्याएं होती हैं वह भी नहीं हो रही लिहाजा उसे इसी सेंटर में ही आइसोलेट कर दिया गया है पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति हो जाने के कारण प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी मयंक अवस्थी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

*डॉक्टर L K तिवारी द्वारा व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया प्रेस नोट*

*किरोना अपडेट @पन्ना दिनाक 02 मई रात्रि 11 PM*

आज पन्ना में एक केस मोहम्मद ,,,,,,,, पिता ,,,,,,,,, पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जो ,,,,,,,,,,गांव का रहने वाला है यह 30 तारीख को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर आया था ।
इसको तथा इसके ग्रुप को सिमरिया बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था तथा इन्हें समीप हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था।
*ग्रुप के 10 सदस्यों मे से 9 नेगेटिव और एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। पॉजिटिव मरीज भी अभी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण से मुक्त है तथा इसका प्रारंभ उपचार बनैली कोविड सेंटर मे शुरू किया जा चुका है।*
चुकी सिमरिया चेकपोस्ट से सीधा हॉस्टल लाया गया था तथा इनका संपर्क किसी रहवासी क्षेत्रों में नहीं हुआ है अतः *पन्ना जिले के सभी नागरिक सुरक्षित है किसी को घबराबे की जरूरत नही है।*
इनकी फर्स्ट कॉन्टैक्ट पर्सन की हिस्ट्री निकाल ली गई है जिसमें 8 लोग प्राप्त हुए हैं आठो लोगो के सैंपल ले लिए गए हैं तथा वह डॉक्टर की निगरानी में कोविड सेन्टर मे है
इनके सेकंड कांटेक्ट पर्सन को भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा वह भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन एवम पुलिस की निगरानी में आइसोलेशन मे किया गया है
किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोग ट्रेस हो चुके हैं तथा *वह किसी भी रहवासी क्षेत्र में नहीं संपर्क में आए हैं ।*
*अभी कलेक्टर, SP औऱ CMHO ,एवम अन्य स्थानीय अधिकारी मौके पर ही है।*
*CMHO PANNA*

कोरोना संक्रमित के मिलते ही पन्ना ग्रीन जोन से हुआ ऑरेंज

0 पहला संक्रमित मरीज मिलते ही मचा हड़कंप, सतर्कता बढ़ी
0 यह मजदूर 30 अप्रैल को महाराष्ट धरावी से आया था पन्ना
पन्ना। बुन्देलखण्ड क्षेत्र का पन्ना जिला 2 मई की शाम तक ग्रीन जोन में शामिल था, लेकिन कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद यह ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। दूसरे प्रान्तों के हॉट स्पॉट इलाकों से बड़ी संख्या में प्रतिदिन आ रहे मजदूरों को देखते हुये यह आशंका बनी हुई थी कि पन्ना ज्यादा दिनों तक ग्रीन जोन नहीं रह पायेगा, जो सच साबित हुआ। विगत 30 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ जो मजदूर महाराष्ट धरावी से आया था वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह खबर शनिवार की शाम जैसे ही प्रकाश में आई समूचे जिले में हड़कंप मच गया। पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा सीएमएचओ डॉ एल. के. तिवारी सहित स्वास्थ अमला की टीम आनन फानन रात्रि में ही बनौली गांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची जहाँ इस मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था। क्वारेंटाइन सेंटर के चारो तरफ फोर्स लगाकर इलाके को सील कर दिया गया है।


मामले के सम्बन्ध में देर रात्रि जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक पन्ना में एक केस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जो अजयगढ़ तहसील के ग्राम हरदी का रहने वाला है। यह 30 तारीख को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर आया था। इसको तथा इसके अन्य साथियों को सिमरिया बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था तथा इन्हें समीप हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था। सीएमएचओ डॉ एल. के. तिवारी ने बताया कि ग्रुप के 10 सदस्यों मे से 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपने बताया कि पॉजिटिव मरीज भी अभी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण से मुक्त है तथा इसका प्रारंभिक उपचार बनौली कोविड सेंटर मे शुरू किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज 30 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ जब पन्ना जिले में प्रवेश किया था तो उसे सिमरिया चेकपोस्ट से सीधा हॉस्टल ले जाया गया था। इनका संपर्क किसी रहवासी क्षेत्रों में नहीं हुआ है अतः पन्ना जिले के सभी नागरिक सुरक्षित हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में लेख किया गया है कि इनकी फर्स्ट कांटेक्ट पर्सन की हिस्ट्री निकाल ली गई है जिसमें 8 लोग प्राप्त हुए हैं। इन आठों लोगों के सैंपल ले लिये गये हैं तथा सभी डॉक्टर की निगरानी में कोविड सेन्टर में हैं। इनके सेकंड कांटेक्ट पर्सन को भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा उन्हें भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन एवं पुलिस की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन द्वारा जिले के लोगों को आश्वस्त किया गया है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, सभी लोग ट्रेस हो चुके हैं तथा वे किसी भी रहवासी क्षेत्र के संपर्क में नहीं आये हैं।

जिले में अब तक लिये गये 214 नमूने

लॉकडाउन के बाद पन्ना जिले में अब तक कुल 214 नमूने ही लिये गये हैं जो जिले की आबादी व लॉकडाउन के दौरान यहाँ पहुंचे प्रवासी मजदूरों की संख्या को द्रष्टिगत रखते हुये बहुत कम है। जाँच की धीमी गति चिंता की बड़ी वजह बनी हुई है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में बाहर से कुल 15345 लोग आये हैं जिनकी स्क्रीनिंग की जा चुकी है लेकिन जाँच हेतु नमूने नहीं लिये गये। जब यह तथ्य सभी के संज्ञान में है कि बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है ऐसी स्थिति में संभावित मरीजों को आईडेंटिफाई करने के लिये क्या जाँच की रफ़्तार बढ़ाना जरुरी नहीं है? मालुम हो कि शनिवार को जिस प्रवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उसमें भी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाये गये थे।

बांदा के कोरोना पॉजिटिव मामले से जिले में मचा हड़कंप,,, क्योंकि पन्ना से जुड़ी है ट्रबल हिस्ट्री
सिमरिया के रास्ते किया था पन्ना में प्रवेश
पुलिसकर्मियों के संपर्क में आया था शख्स
जिले में बरता जा रहा है एहतियात
ट्रबल हिस्ट्री से जुड़े सभी लोग आइसोलेट किए गए

क्या है मामला दरअसल पन्ना जिले की धर्मपुर क्षेत्र अंतर्गत हरदी के 6 युवक और उत्तर प्रदेश की नरेनी की एक युवक एक साथ मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे जो लाख डाउन के दौरान वही फस गए जब इन्हें परेशानी हुई तो किसी तरह से मुंबई से भागते हुए और ट्रक और अन्य वाहनों से पन्ना जिले के सिमरिया पहुंचे वहां पुलिस के संपर्क में आने के बाद उन्हें हरदी के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया इस दौरान इस युवक ने अपने साथियों के साथ सिमरिया मे 35 लोगों के साथ 1 दिन के लिए कॉरन टाइम किया गया फिर इसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप इन्हें हरदी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया राष्ट्रीय से यूपी का युवक ट्रक के माध्यम से नरेनी पहुंच गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो बांदा में सैंपल लिया गया और यह युवक पॉजिटिव पाया जिससे हड़कंप मचा हुआ है और क्योंकि ट्रबल हिस्ट्री पन्ना से जुड़ी हुई है तो पन्ना में भी लोगों में डर का माहौल निर्मित है ऐसे माहौल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है कहा जिले में घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके तिवारी ने अपनी ओर से वक्तव्य जारी करते ही कहां है बांदा में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की हिस्ट्री कल ही पूरी निकाल ली गई थी। हमारे जिले के 8 लोग फर्स्ट कांटेक्ट पर्सन थे सभी के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं
और सभी कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर की निगरानी में है
साथ ही सेकंड कांटेक्ट पर्सन भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा वह भी कोविड केअर सेंटर में ही है
अतः *बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है*
इन व्यक्तियों का किसी भी पब्लिक जोन में कांटेक्ट नहीं हुआ है
जैसे ही रिपोर्ट आएगी सभी को अवगत किया जाएगा.
CMHO Panna

पन्ना में परशुराम जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती रही है और समाज के लोग मिलकर शाम को शोभायात्रा निकालते थे लेकिन देशव्यापी संकट और कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए परशुराम जयंती को सामूहिक रूप से ना मनाने का फैसला किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी ने कहा की सभी लोग घर में ही भगवान परशुराम जयंती को मना रहे हैं सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा समाज के सभी वर्गों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए रामगोपाल तिवारी ने कहा कि यथाशक्ति समाज के लोग गरीबों का की मदद करें और जरूरतमंदों को इस उपलक्ष में आर्थिक और खाद्यान्न के रूप में मदद कर सकते हैं उन्होंने अपील की किस समाज की यदि जरूरतमंद लोग परेशान होंगे तो निश्चित हम सब लोगों को दुख पहुंचेगा ऐसे अवसर पर हम सभी को मिलकर गरीबों की मदद करनी होगी यही परशुराम जयंती की शुभकामनाएं होंगी उन्होंने स्वयं घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा पाठ कर भगवान परशुराम जयंती मनाई और सभी को शुभकामनाएं दी और सभी ब्राम्हण समाज से घर में ही जयंती मना कर भगवान परशुराम की पूजा करने की अपील की

*🚩जय परशुराम🚩*

*भगवान परशुराम प्रकोटत्वस
*26 अप्रेल 2020*

भगवान परशुराम जी का प्रकोटत्वस प्रत्येक वर्ष हम सभी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते आए हैं,परन्तु इस वर्ष हमारे राष्ट्र को कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने घेर रखा है इसलिए, हम अपने घरों में रहकर भी इस दिन को अविस्मरणीय बनाना चाहते है। आप सभी से आग्रह है की हम अपने घर मे रह कर
लॉक-डाउन का पालन करते हुए भारतीय परिधान पारम्परिक वेषभूषा में अपने परिवार के साथ आराध्य भगवान श्री परशुराम जी का प्रकोटत्वस मनाए एवं पूजन हवन आरती करें तथा संध्या के समय अपने अपने आँगन में कम से कम 11दीपक अवश्य जलाएं भगवान परशुराम जी से प्रार्थना करें कि हमारे राष्ट्र को और संपूर्ण विश्व को इस महामारी से बचाए हमारे जो भाई बहन इस महामारी में आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं उन्हें शक्ति दे। भगवान परशुरामजी की आराधना के साथ हम कोरोना योद्धाओं के अच्छे स्वास्थ की कामना भी करें। जय श्री भगवान परशुराम जी की

*हारेगा कोरोना*
*जीतेगा हिंदुस्तान*

पं रामगोपाल तिवारी
जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा ) पन्ना म प्र

पं दिनेश गोस्वामी
जिला अध्यक्ष( युवा) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा ) पन्ना म प्र

सनातन परंपरा में सात ऐसे चिंरजीवी देवता हैं, जो युगों-युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी हैं। सात मई को अक्षय तृतीया के दिन ही इनकी जयंती मनाई जाती है। आइए जानते हैं भगवान परशुराम से जुड़ी वो सात बड़ी बातें शायद आप अब तक नहीं जानते —

1.
न्याय के देवता 
परशुराम भगवान विष्णु के आवेशावतार थे। उनका जन्म भगवान श्रीराम के जन्म से पहले हुआ था। मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन-रात्रि के प्रथम प्रहर में हुआ था। परशुराम जी के जन्म समय को सतयुग और त्रेता का संधिकाल माना जाता है। भगवान शिव के परमभक्त परशुराम जी को न्याय का देवता माना जाता है।

2.
गणपति को भी दिया था दंड
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान परशुराम के क्रोध से स्वयं गणेश जी भी नहीं बच पाये थे। ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, एक बार जब परशुराम जी भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी उन्हें शिव से मुलाकात करने के लिए रोक दिया। इस बात से क्रोधित होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था। जिसके बाद भगवान गणेश एकदंत कहलाने लगे।

3.
हर युग में रहे मौजूद
रामायण और महाभारत दो युगों की पहचान हैं। रामायण त्रेतायुग में और महाभारत द्वापर में हुआ था। पुराणों के अनुसार एक युग लाखों वर्षों का होता है। ऐसे में देखें तो भगवान परशुराम ने न सिर्फ श्री राम की लीला बल्कि महाभारत का युद्ध भी देखा।

4.
भगवान कृष्ण को दिया था चक्र
रामायण काल में सीता स्वयंवर में धनुष टूटने के पश्चात् परशुराम जी जब क्रोधित हुए और उनका लक्ष्मण से संवाद हुआ तो उसके बाद भगवान श्री राम ने परशुराम जी को अपना सुदर्शन चक्र सौंपा था। वही सुदर्शन चक्र परशुराम जी ने द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण को वापस किया। 

5.
कर्ण को दिया था यह श्राप
परशुराम जी ने कर्ण और पितामह भीष्म को अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा भी दी थी। कर्ण ने भगवान परशुराम से झूठ बोलकर शिक्षा ग्रहण की थी। जब यह बात परशुराम जी को पता चली तो उन्होंने कर्ण को श्राप दिया कि जिस विद्या को उसने झूठ बोलकर प्राप्त की है, वही विद्या युद्ध के समय वह भूल जाएगा और कोई भी अस्त्र या शस्त्र नहीं चला पाएगा। भगवान परशुराम का यही श्राप अंतत: कर्ण की मृत्यु का कारण भी बना। 

6.
21 बार किया क्षत्रियों का नाश
भगवान परशुराम कभी अकारण क्रोध नहीं करते थे। जब सम्राट सहस्त्रार्जुन का अत्याचार व अनाचार अपनी चरम सीमा लांघ गया तब भगवान परशुराम ने उसे दंडित किया। भगवान परशुराम को जब अपनी मां से पता चला कि ऋषि-मुनियों के आश्रमों को नष्ट और अकारण उनका वध करने वाला दुष्ट राजा सहस्त्रार्जुन ने उनके आश्रम में आग लगा दी और कामधेनु छीन कर ले गया। तब उन्होंने पृथ्वी को दुष्ट क्षत्रियों से रहित करने का प्रण किया। इसके पश्चात् उन्होंने सहस्त्रार्जुन की अक्षौहिणी सेना व उसके सौ पुत्रों के साथ ही उसका भी वध कर दिया। भगवान परशुराम ने 21 बार घूम-घूमकर दुष्ट क्षत्रियों का विनाश किया। 

7.
भगवान शिव ने दिया था परशु अस्त्र 
भगवान परशुराम जी की माता का नाम रेणुका और पिता का नाम जमदग्नि ॠषि था। वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे। परशुराम जी से बड़ी तीन भाई थे। उन्होंने पिता की आज्ञा पर अपनी मां का वध कर दिया था। जिसके कारण उन्हें मातृ हत्या का पाप लगा, जो भगवान शिव की तपस्या करने के बाद दूर हुआ। भगवान शिव ने उन्हें मृत्युलोक के कल्याणार्थ परशु अस्त्र प्रदान किया, जिसके कारण वे परशुराम कहलाए।

कोरोला संकट के बीच अजयगढ़ पुलिस की अनोखी पहल

परिंदों को पानी देने पेड़ो में लगाएं कंटेनर

प्रतिदिन पानी पिलाने के लिए उतरी पुलिस

पन्ना जिले के जंगली क्षेत्रों में पक्षियों को पानी की समस्या को देखते हुई अजयगढ़ पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें पन्ना के एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने डिब्बों को काटकर ऐसे रूप दिया है जिसमें 5 लीटर पानी तो भर ही जाता है साथ में चारों ओर से पक्षी पानी पी सकते हैं इन पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पुलिस ने रोड के किनारे और जंगली क्षेत्र में पेड़ों पर यह डिब्बे टांग दिए हैं जिसमें आसपास के परिंदे आकर पानी पी सकते हैं

थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि कोविड-19 की सतत निगरानी और विस्ता के बीच मैंने जंगली क्षेत्रों में देखा कि पक्षी गर्मी की शुरुआत में ही पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लिहाजा अपने थाने की साथी पुलिसकर्मियों से चर्चा कर यह तैयारी की की प्रसिद्ध कैसे पानी इन पक्षियों को पिलाया जा सकता है तब तिल और डाल डिब्बे एकत्र किए और नंबर से इमो की कटाई करा कर ऐसी तैयार किया जिसमें बच्चे बैठ कर पानी पी सकते हैं और हमारे सभी पुलिसकर्मी आसपास के पेड़ों में इंडिगो रहे हैं और प्रतिदिन पानी भी भर रहे हैं जिससे पक्षियों को पानी प्राप्त हो सके इस कार्य में समस्त थाने की कर्मचारियों के साथ आरक्षक वृशकेतु रावत एवं सर्वेंद्र कुमार का विशेष योगदान है


- *एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोकडॉउन से प्रभावित गरीब ,निर्धन लोगों को पुलिस उनको राशन पानी सहित हर व्यवस्था करने में जुटी है उसके साथ साथ अजयगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल*
- *अजयगढ़ पुलिस ने पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था के लिए विश्रामगंज घाटी से लेकर अजयगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में पेड़ो पर टंगवाये सैकड़ो की संख्या में डिब्बे*
- *डिब्बो में पानी भरकर पक्षियों की पानी पीने की व्यवस्था की व पक्षियों को गर्मियों के सीजन भर पानी पिलाने उठाई जिम्मेदारी*
- *अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ,आरक्षक बृषकेतू रावत ,आरक्षक सर्वेन्द्र सहित समस्त स्टाफ ने की सराहनीय पहल औऱ अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ने इस कार्य को करने के लिए आम जनमानस से भी की अपील*

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने छूट के आदेश जारी किए

5 घंटे खुल सकेंगे उपयोगी दुकाने

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कंडीशनर छूट आदेश को यू समझे आजादी नहीं
मिली

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

हर चीज नहीं खोली गई

उत्खनन और खनिज परिवहन में संशय की स्थिति

परेशानियों के बावजूद परिस्थितियों से समझौता करना पड़ेगा

पन्ना जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन और दिशानिर्देशों के आधार पर मिली जुली गतिविधियां चालू करने की कंडीशनल अनुमति दे दी है यानी धारा 144 के संशोधित आदेश के तहत जिस तरह की छूट की उम्मीद लोग लगाए बैठी थी वैसी छूट नहीं मिली है पर कुछ अत्यावश्यक सेवाओं और कृषि कार्यों को इसमें छूट दी गई है

साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क लगाने और शासन की हर आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिन को खोले जाने की लोग उम्मीद लगाए बैठे थे उनको 5 घंटे खोलने की आदेश जारी कर दिए गए हैं

हालांकि कई मामलों में अब भी लोगों को भ्रम की स्थिति है क्योंकि इस आदेश में झूठ की भी बात कहीं गई है साथ ही अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेने कि आदेश भी दिए गए हैं लिहाजा जिले में एकदम से जो छूट की उम्मीद थी वह छूट नहीं मिली है लेकिन छोटी मोटी गतिविधियां चालू हो सकती है जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर अब भी प्रतिबंध लगा रहेगा

जिले की पूरी सीमाएं चीज रहेगी और 1 मई से जो लोग भी जिले में प्रवेश करेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम में अपनी सूचना देनी होगी मतलब साफ है जिला प्रशासन को रोना के इस भीषण संकट में किसी तरह से भी रिस्क नहीं लेना चाहता और जो परेशान लोग घूम रहे हैं उन्हें एकदम से परेशानियों से छूट नहीं मिलेगी

यानी कुरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए समझौता करना ही पड़ेगा

जुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी श्रीमती स्तुति शर्मा ने कोरोना से लड़ने के लिए स्वयं के व्यय से एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें संसदीय क्षेत्र के स्व सहायता समूह की महिलाओं से होममेड मास्क बनवाए हैं और गरीबों को वितरित करवाए

स्तुति शर्मा ने 11000 मास्क का गांव में निर्माण करवाया जिससे बेरोजगार बैठी महिलाओं को रोजगार तो मिला ही गरीब आदमियों को मास्क भी प्राप्त हो गए हैं स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराए गए मास्क निर्माण का वितरण भी उसी इलाके के जरूरतमंदों को अपने वालंटियर के माध्यम से किए हैं
स्तुति शर्मा द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास की आम लोगों ने तारीफ की है इस कार्य से घर में लॉक डाउन के दौरान फुर्सत बैठी महिलाओं का समय भी पास हुआ रोजगार भी मिला साथ ही जरूरतमंदों को मास्क प्राप्त हो गए स्तुति स्वयं भी अपने घर में फेस मास्क का निर्माण कर रहे हैं
इसकी जानकारी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने फेसबुक के माध्यम से भी दी है ज्ञात हो कि करोना की इस लड़ाई घड़ी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी निधि से धन तो उपलब्ध कराया ही है साथ ही भारतीय कंपनियों के सीएसआर मद से भी जिला प्रशासन को पैसा उपलब्ध करवाया है जिससे जरूरतमंदों को अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो रही हैं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की प्रयास से अस्पताल में कोविड-19 से निपटने के लिए संसाधन भी मिल रहे हैं

बीडी शर्मा ने फेसबुक से दी जानकारी में कहा ,,,

फेस मास्क कोरोना महामारी से लड़ाई में एक बहुत बड़ा हथियार है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से स्वयं के लिए घर पर मास्क बनाने एवं अतरिक्त मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने की अपील की है।

मेरी धर्म पत्नी ने भी मोदी जी के इस आह्वान पर संसदीय क्षेत्र खजुराहो के विभिन्य स्व-सहायता समूहों से संपर्क कर वहाँ की महिलाओं से 11,000 फेस मास्क बनवाये। जिससे इस महिलाओं को कुछ रोजगार भी मिला और जरूरतमंदों के लिए मास्क भी तैयार हो गए।

आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर इन 11,000 मास्कों को जरूरतमंद लोगों को बांटेंगी एवं कोरोना महामारी से इस लड़ाई में अपना सहयोग देंगी।

मैं भी आज पत्नी द्वारा घर पर बनाये गए मास्कों को कुछ गरीव बस्तियों में वितरित करूंगा।