ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो

लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त ने पन्ना में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित किया

 लाभार्थी सम्पर्क कर किया दीवार लेखन

बूथों में आम मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा को जिताने का कार्य करें

मोदी जी के जन कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए कायकर्ता

9 लाख वोटो से जीतेंगे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र
– डॉ. महेंद्र सिंह

भाजपा में कमल का फूल होता है प्रत्याशी

प्रधानमंत्री जी का संदेश घर-घर पहुंचाकर हर बूथ पर 370 नए वोट जोड़ें कार्यकर्ता- विष्णुदत्त शर्मा

( शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) भारतीय जनता पार्टी ने खजुराहो लोकसभा को 9 लाख से अधिक  से जीतने का लक्ष्य रखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को बूथ तक मोदी की गारंटी पहुंचने का संकल्प दिलाया है आज आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पूरा पन्ना शहर भाजपा में रहा, प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा  ने एक कार्यकर्ता के घर जाकर  दीवाल में स्वयं कमल का चिन्ह बनाया और भाजपा की हर कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में जितने का संदेश दिया और कहां प्रतीक बूथ में 370 नए मतदाता जोड़ने हैं तभी 9लाख से अधिक वोटो से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी

दीवाल पर कमल का चिन्ह बनाते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश का विकास करने के साथ दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री  ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में कहा था कि क्या आप सब मेरा एक काम करेंगे तब हम सब ने कहा था, करेंगे। उन्होंने कहा था कि मेरा प्रणाम लाभार्थियों तक पहुंचा देना। हमें उनके द्वारा की गई अपेक्षाओं की पूर्ति करते हुए हर लाभार्थी को उनका प्रणाम पहुंचना है और संपर्क करना है। यह बात लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने पन्ना में आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद  विष्णुदत्त शर्मा अपने संबोधन में कहा कि हम सबको प्रत्येक बूथ पर 370 कमल के फूल वोट के रूप में पार्टी में नए जोड़ने हैं। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश घर-घर तक पहुंचना है। भाजपा में कमल का फूल ही प्रत्याशी होता हैं। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र को हमें 9 लाख वोटों से जीतना है। आप सभी कार्यकर्ताओं ने 8 लाख का लक्ष्य लिया था। मुझे ऐसा लगता है कि जब आप लोग पिछले चुनाव में टिकट मिलने की पश्चात 12 दिनों में चार लाख वोटो से प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा को चुनाव जिता सकते हैं तो निश्चित तौर पर अब हमारी जीत 9 लाख वोटो से होनी चाहिए। यही हमारा लोकसभा की जीत का लक्ष्य है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा को ऐतिहासिक विजय के साथ दिल्ली भेजें

डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं में पार्टी विधानसभा चुनाव जीती है। हम सभी कार्यकर्ताओं को पिछले चुनाव से हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी जोड़ने के साथ 10 प्रतिशत वोट शेयर भी बढ़ाना है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के साथ दिल्ली भेजें। महाजनसंपर्क अभियान, सुझाव पेटी जैसे माध्यमों से हम बूथ के लोगों तक पहुंचे हैं। हमें खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के 2293 बूथों पर पहुंचना है। हमें अपने बूथ अध्यक्ष, बीएलए एवं शक्ति केंन्द्रों को मजबूत करना है। ऐतिहासिक विजय के लिए सभी कार्यकर्ता प्रवास करें और गांव-गांव, घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं। उन्होंने कहा कि खजुराहो लोकसभा में नव मतदाताओं की संख्या लगभग 2,60,905 है। हमें इन सभी मतदाताओं के सम्मेलन करने हैं और पचासी वर्ष के ऊपर के मतदाताओं एवं दिव्यांग जनों की सूची बनाकर वोट लेने के लिए उनसे आग्रह करना है।

 मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को परम वैभव पर ले जाने का कार्य करना है

डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता महती भूमिका निभाएं। 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुट जाएं। श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को परम वैभव पर ले जाने का कार्य प्रशस्त करना है। विराट विजय के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के बूथ विजय अभियान के तहत प्रतिदिन 2 घंटे अपने बूथों पर जाकर पार्टी के पक्ष में सशक्त वातावरण बनाने का प्रयास करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो गरीब कल्याण और जनकल्याण के जो व्यापक कार्य किए हैं उन कामों को जन-जन तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षा में श्री मोदी जी की जन हितैषी योजनाओं से सरकार पर जनता का विश्वास बढ़ा है, सरकार के पक्ष में देश में ऐतिहासिक वातावरण हैं। बस इस विश्वास को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मत के रूप में परिवर्तित करवाना ही हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है। लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपने दायित्व को निभाकर और लाभार्थियों को श्री नरेन्द्र मोदी जी की राम राम पहुंचा कर 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करना है। हम सब जानते हैं कि चुनाव जीतना अलग बात है और लोगों का दिल जीतना अलग बात है परन्तु श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लोगों का दिल जीता है।

बूथ को मजबूत करके सशस्क जीत का इतिहास रचना है

प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब खजुराहो से उम्मीदवार बनाया गया था तो हमारे पास जनता के पास जाने के लिए सिर्फ 12 दिन थे। लेकिन खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के देवतुल्य कार्यकर्ता हर बूथ पर प्रत्याशी बनकर ऐसी अथक मेहनत की थी कि जीत का रिकार्ड बन गया था। आज प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी भी यही बात कहते हैं कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है। पार्टी का कार्यकर्ता बूथ पर प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ें। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता की भूमिका संगठन तय करता है। मैं संगठन का कार्य करता था। इस बार फिर पार्टी ने मुझे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से आपका प्रत्याशी बनाया है। आप सबको इस चुनाव में बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ना है और आप सब भूत में अपने आप को प्रत्याशी मानकर चुनाव प्रचार करें ताकि इस बार हम इस लोकसभा क्षेत्र को अत्यधिक मतों से जीत सकें। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रत्येक बूथ पर 370 कमल के फूल वोट के रूप में और नए जोड़ने हैं, साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश घर-घर तक पहुंचना है।

कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया, हर बूथ मोदी बूथ बनेगा

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कुछ नहीं किया। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में जो बूथ हारे थे, उन पर अभी और मेहनत करने की जरूरत है। हमें इस लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर जीत दर्ज कर हर बूथ को मोदी बूथ बनाना है। हमें हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने के लिए बूथ विजय अभियान के तहत हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर प्रतिदिन दो घंटे का समय देना है। हम प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के साथ हम सभी बूथों पर ऐतिहाकसिक जीत दर्ज करेंगे, इस संकल्प को लेकर कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में जाएं।

गरीब कल्याण व जनहितैषी कार्यां को जनता तक पहुंचाएं

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट के साथ 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएं। सोशल मीडिया के जरिए भी प्रधानमंत्री जी के गरीब कल्याण, विकास, सुशासन और जनहितैषी कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। देश और प्रदेश की जनकल्याण की योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता अभियान, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ जल घर-घर पहुंच रहा है। योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार हुआ है और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये अबकी बार फिर से मोदी सरकार को जिताना है।

प्रदेश प्रभारी ने किया लाभार्थी संपर्क एवं दीवार लेखन

लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने पन्ना नगर के मोहन निवास चौराहे पर वार्ड क्रमांक 24 के बूथ क्रमांक 208 पर फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के नारे दीवारों पर लिखे। बूथ के लाभार्थीयों से सम्पर्क कर मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया।

बैठक में प्रदेश शासन के मंत्री  दिलीप अहिरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री व विधायक  बृजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक  संजय पाठक,  प्रहलाद लोधी,  राजेश वर्मा,  अरविंद पटेरिया,  प्रणय पांडेय, संदीप जयसवाल, लोकसभा प्रभारी  योगेश ताम्रकार, लोकसभा संयोजक  सतानंद गौतम, लोकसभा सह संयोजक  पीतांबर टोपनानी, जिला अध्यक्ष  बृजेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष छतरपुर  चंद्रभान सिंह गौतम, जिला अध्यक्ष कटनी  दीपक टंडन, महापौर कटनी  प्रीति सूरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन  सुशील त्रिपाठी ने किया व आभार प्रदर्शन दीपेंद्र सिंह ने किया

जुगल किशोर जी मंदिर में नवनिर्मित डोम्हाल का उद्घाटन

कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया जीत का मंत्र

 जुगल किशोर जी के दर्शन करने के बाद चुनावी शुरुआत

10 लाख के अंतर से जिताने की कर योजना तैयार

 नवनियुक्त  जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा की नेतृत्व में पहला आयोजन

( शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना की श्री जुगल किशोर जी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत विधिवत्त चुनावी शंखनाद कर दिया और उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जिले की जितने भी भूत हैं प्रत्येक मतदान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत होनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेरे नेता अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नद्धा ने मुझे इस क्षेत्र की और विकास के लिए चुना है पिछले चुनाव में खजुराहो क्षेत्र की जनता ने मुझे 5 लाख की अधिक के अंतर से जिताया था लेकिन इस बार 10 लाख के अंतर से जीत होनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने तो मैदान ही छोड़ दिया अब यहां कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी प्रधानमंत्री चाहते हैं कि खजुराहो में और विकास हो इस कारण मुझे अपना प्रत्याशी बनाया है मेडिकल कॉलेज कृषि महाविद्यालय आयुष अस्पताल जैसी बड़े कर स्वीकृत हुए हैं लेकिन अभी भी पन्ना को और सुंदर स्वच्छ बनाना है उन्होंने आम लोगों से अपील की की पन्ना को पवित्र और सुंदर बनाने के लिए सब का सहयोग बहुत जरूरी है इसलिए आप लोग सहयोग करें पन्ना को हीरा जैसा सुंदर बनाना है

 इस दौरान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में नवनिर्मित भव्य डोम पंडाल का उद्घाटन भी किया और नगरपालिका अध्यक्ष मीणा विष्णु पांडे ने सांसद भीष्म दत्त शर्मा की अगवानी की करोड़ों रुपए की विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीडी शर्मा जी के नेतृत्व में हम लोग विकास कार्य कर रहे हैं और इस बार जब हम 10 लाख के अंतर से जिताएंगे  तो यहां और अधिक कार्य होंगे और पन्ना का विकास होगा ऐसा मुझे विश्वास है

 इस दौरान भाजपा के संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी लोकसभा खजुराहो प्रभारी योगेश ताम्रकार  लोकसभा संयोजक सतानंद गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र दब्बू मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पांडे,पूर्व भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल यादव विनोद तिवारी, सुशील त्रिपाठी विवेक मिश्रा राम बिहारी चौरसिया,पार्षद कल्पना यादव आशा गुप्ता, देवेंद्र बबलू यादव,तरुण पाठक, रवि पांडे, अल्पेश शर्मा, बृजेंद्र गर्ग, जिला पंचायत सीईओ  संघ प्रिया अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी,कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह अशोक गुप्ता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शशि परमार, सहित बड़ी संख्या में भाजपा  कार्यकर्ता और नजन मौजूद रहे

 नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  बृजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पहला आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र उर्फ डब्बू मिश्रा की अभी हाल में नियुक्ति हुई है और उनके अध्यक्ष बनते ही पहला सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जुगल किशोर जी मंदिर में नवनिर्मित हाल का उद्घाटन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को सफल आयोजन की बधाई दी

 

 ठेकेदार का सम्मान

 श्री जुगल किशोर जी मंदिर में जो हाल का उद्घाटन किया गया है उसमें ठेकेदार सुभाष द्विवेदी द्वारा बड़ी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया गया जिसकी तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सुभाष द्विवेदी का मंच से सम्मान किया

 भगवान भोलेनाथ की थीम पर हुआ कार्यक्रम

मध्य प्रदेश शासन की संस्कृति विभाग द्वारा शंकर जी की थीम पर आधारित मंची कार्यक्रम किया गया जिसमें भोपाल से आई कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी

 

 

*प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना एवं गुन्नौर विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक को किया संबोधित*
*प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस के कई नेता भाजपा में हुए शामिल*
—————————-
*खजुराहो लोकसभा सीट से देश में सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाएंगे*
*मोदी जी के नेतृत्व में 2047 में भारत विश्व गुरू बनेगा*
*खजुराहो लोकसभा का हर बूथ मोदी बूथ बनेगा*
*- श्री विष्णुदत्त शर्मा*
भोपाल, 08/03/2024। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। चुनाव केवल राजनीति से नहीं, देश की संस्कृति, स्वाभिमान और गरीब कल्याण की योजनाओं के आधार पर जीते जाते हैं। प्रत्येक बूथ का कार्यकर्ता पार्टी का प्रत्याशी बनकर विराट विजय हासिल करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुसार प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के कार्य को कार्यकर्ताओं के उत्साह से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षों में देश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को पन्ना जिले के लवकुश वाटिका में पन्ना एवं गुन्नौर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कई कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
*खजुराहो लोकसभा का हर बूथ मोदी बूथ बनेगा*
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि देश में प्रदेश संगठन को सबसे अच्छा संगठन माना जाता है। खजुराहो लोकसभा का हर बूथ को मोदी बूथ बनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। हमें जिले से लेकर शक्ति केंद्र तक की रचना पर काम करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ’मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान मोदी जी ने प्रारंभ किया था। इस अभियान के कारण मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए हैं। अब हमें 10 प्रतिशत और वोट बढ़ाना है। पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर इतिहास बनाया है। इसी तरह अब लोकसभा चुनाव में भी जीत का इतिहास कायम करना है।
*2047 में हम भारत को परम वैभव पर पहुंचाएंगे*
पार्टी अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में विश्वास जागृत हुआ है और भारत में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला विराजमान हुए है। मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विश्व गुरू बनेगा। वर्तमान में देश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता हारे हुए बूथों पर कार्य करेंगे और सभी बूथों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री जी कहते हैं संगठन की ताकत व विचार के आधार पर ही हम जीत पाए हैं। पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां बूथ जीतने का संकल्प लेकर चुनाव अभियान में जुटेंगे।
*कांग्रेस नेताओं ने ली पार्टी की सदस्यता*
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष गुन्नौर से कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष श्री दुष्यंत सिंह बुन्देला, पन्ना के जिला महामंत्री श्री रोहाणी प्रसाद उपाध्याय, राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री शनि राजा पवई खम्हरिया सहित करणी सेना के पदाधिकारी, कई जनपद सदस्य, सरपंचों और अल्पसंख्यक भाईयों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू का पन्ना नगर में जोरदार स्वागत

कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी,

 जगह-जगह  हुआ स्वागत


श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंच कर लिया आशीर्वाद

( शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेंद्र उर्फ डब्बू मिश्रा पहली नियुक्ति के बाद पन्ना पहुंचे तो पन्ना जिले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया पन्ना नगर में जैसे ही बृजेंद्र मिश्रा अपने काफिला के साथ पहुंचे लोगों ने खूब आतिशबाजी की और अपने चाहते नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत किया बृजेंद्र मिश्रा का स्वागत सत्यम पैलेस, गांधी चौक, कटरा मोहल्ला, बेनी सागर, बलदेव चौक बड़ा बाजार अजयगढ़ चौराहा, पंचम सिंह चौराहा किशोर जी मंदिर  जगह में  लोगों ने खुशी का इजहार करते ही मिठाई खिलाई और माला पहनकर अपने जिला अध्यक्ष की अगवानी की  स्वागत के उपरांत बृजेंद्र मिश्रा श्री जुगल किशोर जी मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे और आशीर्वाद लिया का धन्यवाद व्यापित किया

जीवन परिचय:  भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू का संबंध एक सामान्य परिवार से है जो कि अजयगढ चौराहे के समीप निवासरत वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक भगवानदास मिश्रा के सुपुत्र है। छात्र जीवन में अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप छात्र राजनीति से जुडे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई में कोषाध्यक्ष के प्रांत कार्यकारणी सदस्य और जिला संयोजक के रूप में बेहतर संगठात्मक पहचान बनाई। इसके पश्चात वह भारतीय जनता पार्टी से जुडे तथा वर्ष १९९९ में पार्टी द्वारा युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वर्ष २००८ में श्री मिश्रा को भाजपा युवा मोर्चा की कार्य समिति में शामिल किया गया। भाजपा के जिला संगठन में तत्कालीन जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम की टीम में शामिल होकर श्री मिश्रा ने वर्ष २०१२ से लेकर २०१५ तक जिला कार्यालय मंत्री और फिर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। वर्ष २०१५ से वह निरतंर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के रूप में अब तक कार्य कर रहे थे।


इस दौरान वह एक बार नगर पालिका परिषद पन्ना के निविरोध निर्वाचित होकर पार्षद भी रह चुके है। विधानसभा चुनाव में उन्होंने पन्ना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह के चुनावी कार्यालय का भी सफलता पूर्वक संचालन किया था। श्री मिश्रा को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा का करीबी बताया जा रहा है। करीब ३० वर्ष तक सफलता पूर्वक विद्यार्थी परिषद और फिर भाजपा में मिले दायित्वों को सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता एवं नेता के रूप में कार्य करने वाले श्री मिश्रा को पार्टी के जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के हर वर्ग के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर की देखी जा रही है।

बृजेन्द्र मिश्रा डब्बू के पार्टी जिलाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी जा रही है। श्री मिश्रा ने पार्टी नेतृत्व से मिली इस जिम्मेदारी पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के प्रदेश संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है। श्री मिश्रा ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के संयोजक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ युवा कार्यकर्ताओ एवं भाजपा के जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों का आभार जताया है

अजयगढ़ चौराहे में किया गया तुलादान

बृजेंद्र उर्फ डब्बू मिश्रा हमेशा अजयगढ़ चौराहे में ही रहते हैं उनके समर्थकों और इष्ट मित्रों एवं परिवार के सदस्यों ने उनकी आगमनी की और इसके बाद तुलादान किया गया, इस दौरान उनके परिवार की सदस्य पत्नी,भाई सब लोग मौजूद रहे

इस बीच नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करूंगा जमीनी कार्यकर्ता का सम्मान रखना मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में होगा हमारे वरिष्ठ नजन जो भी मार्गदर्शन देंगे उसका पालन करूंगा हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय सांसद जी एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह जी ने जो भरोसा जताया है मैं उसे पर खरा उतरूंगा

″•

कांग्रेस का हांथ जिले में साफ, पन्ना की तीनों विधानसभाओं में खिला कमल

भाग्य के धनीं प्रहलाद लोधी को जिले मेें मिली सबसे बडी जीत २२०४३ मतों से विजयी

विकास से बृजेन्द्र प्रताप सिंह को मिला फिर जनता का आर्शीवाद, १७९१० मतों की जीत

·
पिछली बार हार गए थे राजेश वर्मा, कांटे के मुकाबले में ११६० मतों से जीतकर की वापिसी


(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) पन्ना विधानसभा में विकास की नई इमारत लिखने वाले श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को पन्ना की मतदाताओं ने अपना समर्थन देकर बड़ी जीत दी है जिससे पन्ना में फिर नए विकास के आयाम लिखे जाने की शुरुआत हो गई स्वच्छ छवि के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को घाटी यानी अजयगढ़ की क्षेत्र में बराबर वोट मिले तो पन्ना में अच्छा समर्थन देते हुए मतदाताओं ने सिरमौर बनाया है वही गुनौर विधानसभा से पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने कांटे की टक्कर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ को हरा दिया पवई में फिर एक बार मुकेश नायक को हर का सामना करना पड़ा है वर्तमान विधायक प्रहलाद लोधी ने मुकेश नायक को फिर से बड़े अंतर से हरा दिया,, अब जिले का नेतृत्व इन्हीं कद्दावर नेताओं के हाथ में होगा

विधानसभा चुनाव २०२३ के लिए मध्य प्रदेश की सभी २३० विधानसभाओं के लिए दिनांक १७ नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ था। भाजपा की फिर से सरकार बनेगी या फिर परिवर्तन के नारे के साथ कांग्रेस की सत्ता में वापिसी होगी। इसको लेकर दावे किए जा रहे थे जिसका पटाक्षेप आज ३ दिसम्बर को हुई मतगणना के साथ ही परिणाम आने से साफ हो गया। भाजपा को प्रदेश में प्रचण्ड मतों के साथ जीत हांसिल हो चुकी है। प्रदेश व्यापी भारतीय जनता पार्टी की लहर में पन्ना जिले में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। पन्ना जिले की तीनों विधानसभाओं में से वर्ष २०१८ में कांग्रेस ने गुनौर विधानसभा में जीत दर्ज की थी परंतु वर्ष २०२३ के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी गुनौर विधानसभा सीट भी गवां दी। भाजपा को जिले की तीनों विधानसभाओंं में से दो विधानसभाओं पन्ना व पवई में जहां एक बार फिर से बडी जीत हांसिल हुई है वहीं गुनौर विधानसभा क्षेत्र में कांटे के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सीट को छींनने में कामयाब हो गई है। जिले में सबसे बडी जीत पवई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विधायक प्रहलाद लोधी को मिली। श्री लोधी ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मुकेश नायक को करारी शिकस्त देते हुए २२०४३ मतों से पराजित कर दिया। भाजपा के प्रहलाद लोधी को १०६४११ मत तथा कांग्रेस के मुकेश नायक को ८४३६८ मत प्राप्त हुए। पवई विधानसभा क्षेत्र से कुल १६ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे भाजपा तथा कांग्रेस को छोडकर चुनावी मैदान में खडे सभी प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

जिले के पन्ना विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह को उनके विकास कार्यों से फिर से अपना आर्शीवाद दिया। पन्ना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय को १७९१० मतों के अंतर से पराजित किया। बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने ९६६६८ मत प्राप्त किए वहीं कांग्रेस के भरत मिलन पाण्डेय को ७८७५८ मत प्राप्त हुए। पन्ना विधानसभा क्षेत्र में कुल ११ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिनमें से भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को छोडकर चुनावी मैदान में खडे हुए अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। विधानसभा में बसपा एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की हालत भी काफी दयनीय रही। जिले के तीसरे विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित गुनौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ को कडे मुकाबले में ११६० मतों के अंतर से पराजित किया।

भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को ७७१९६ मत मिले वहीं कांग्रेस के इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ को ७६०३६ मत प्राप्त हुए। गुनौर विधानसभा में कुल ९ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे इस विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा व कांग्रेस को छोडकर सभी सात प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।

पन्ना विधानसभा में घाटी चढ़ते ही फूल खिला


पन्ना विधानसभा क्षेत्र में घाटी के नीचे जो कि अजयगढ का क्षेत्र कहा जाता है इसी क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा भरत मिलन पाण्डेय को अपना प्रत्याशी बनाया गया था। कांग्रेस समर्थक विशलेषक घाटी के नीचे कांग्रेस प्रत्याशी की बढी बढत का दावा कर रहे थे और इसी घाटी के नीचे कितना दम है इसको लेकर लगातार चुनावी परिणामों के अनुमानों पर चर्चा हो रही थी परंतु कांग्रेस का घार्टी पर जीत का बडा दावा हुई मतगणना में घाटी के नीचे के मतदान केन्द्रों की गिनती के सामने आने से धराशायी हो गया।

घाटी के नीचे बडा दमखम बताने वाली कांग्रेस पार्टी महज लगभग १२५ मतों से भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह से बढत बना पाई और जैसे ही घाटी के ऊपर के मतदान केन्द्रों की गिनती शुरू हुई कमल का फूल इस तरह खिला कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला कांटे का भी नहीं रह गया और भाजपा के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अनुमानों से कहीं अधिक १७९१० मतों के अंतर से बाजी मार ली। भाजपा के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपना पूरा चुनाव पन्ना विधानसभा क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों के नाम पर लडा था जिस पर जनता ने उनके विकास पर पूरा विश्वास जताते हुए प्रचण्ड मतों से जीत को उनकी झोली में डाल दिया। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से जाति और घाटी का जो चक्रव्यू तैयार किया गया था वह बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विकास कार्यों, नारों और वादों के साथ टूटकर धराशायी हो गया।
पवई विधानसभा में विकास के साथ क्षेत्रवाद का चला जादू
पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मुकेश नायक को २२०४३ मतों के अंतर से पराजित करते हुए जिले में सबसे बडी जीत हांसिल की है। दूसरी बार जीत हांसिल कर प्रहलाद लोधी ने अपने आपको फिर से भाग्य का धनीं साबित किया। वर्ष २०१८ में जिला पंचायत सदस्य रहते हुए चुनाव लडने के प्रबल इरादे के साथ समाजवादी पार्टी से टिकिट हांसिल कर प्रहलाद लोधी ने विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भी दाखिल कर दिया था। सपा प्रत्याशी के रूप में वह कितने मत हांसिल कर पायेंगे इस पर भी कोई गौर नहीं कर रहा था परंतु पवई विधानसभा क्षेत्र में वर्ष २०१८ में पवई विधानसभा से बृजेन्द्र प्रताप सिंह की टिकिट घोषित करने के बाद उनकी घोषित टिकिट को बदलकर पन्ना विधानसभा से प्रत्याशी बना दिया गया था तथा सपा से घोषित प्रत्याशी के रूप में प्रहलाद लोधी को भाजपा ने पार्टी में शामिल करते हुए पवई विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दे दी। क्षेत्रवाद के नारे के बीच पवई विधानसभा क्षेत्र से करीब २४ हजार से अधिक मतों से जीत हांसिल कर पवई विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। विधायक चुने जाने के बाद वर्ष २०२० में कोविड के संक्रमण के चलते उन्हें जीवन संकट के दौर से गुजरना पडा इसके साथ ही साथ पैर के खराब हो जाने की वजह से वह अपने पूरे कार्यकाल के दौरान असहनीय दर्द झेलते हुए बार-बार उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती रहे। ऐसे में वह अपने क्षेत्र में अधिक समय नहीं दे पाए।

श्री लोधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते ज्यादातर लोगों का अनुमान था कि उन्हें पार्टी से वर्ष २०२३ में टिकिट नहीं मिलेगी इसको लेकर भाजपा से टिकिट की दावेदारी कर रहे कई दावेदारों ने एक मंच पर उतरकर उनका खुला विरोध शुरू कर दिया किंतु कहते हैं कि भाग्य जब प्रबल होता है तो कांटे अपने आप ही साफ हो जात हैं। कुछ ऐसा ही हुआ कि प्रहलाद लोधी को भाजपा द्वारा २०२३ में भी पवई विधानसभा से प्रत्याशी बना दिया गया। कांग्रेस से मुकेश नायक उनके सामने फिर से एक बार मुकाबले में थे। शुरूआत में लोग यह दावा करने लगे कि कांग्रेस के नेता मुकेश नायक के सामने प्रहलाद लोधी दूर-दूर तक टिक भी नहीं पायेंगे किंतु प्रबल भाग्य से प्रहलाद लोधी को लेकर जो प्रतिकूल परिस्थितियां दिख रहीं थीं वहीं उनके अनुकूल होने लगीं। भाजपा के विकास, जनकल्याण और लाडली बहिना योजना के साथ क्षेत्रवाद का जादू पवई विधानसभा क्षेत्र में जमकर चला और वह दूसरी बार पवई विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत हांसिल करने में कामयाब हो गए हैं।

जीवन की किस्मत से इस बार भी दूर हुई विधायकी


गुनौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ को इस बार प्रत्याशी बनाया गया था इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ द्वारा अपना राजनैतिक जीवन बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था और बसपा में रहते हुए वह लगातार कडी मेहनत करते रहे। बहुजन समाज पार्टी से वह लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव लडे दो बार वह दूसरे स्थान पर भी रहे। विधानसभा चुनाव में उन्हें हर बार अच्छे खासे मत भी प्राप्त होते रहे और बसपा से वह जीत नहीं पा रहे हैं। इसे देखते हुए उन्होंने वर्ष २०१८ में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। पूर्व विधानसभा चुनाव में उनके मतों की टेली को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वर्तमान विधायक शिवदयाल बागरी की टिकिट काटकर कांग्रेस का प्रत्याशी भाजपा के राजेश वर्मा के मुकाबले घोषित कर दिया गया। बसपा की पृष्ठभूमि और कांग्रेस के हांथ के साथ इस बार गुनौर विधानसभा से उनकी जीत को लेकर ज्यादातर विशलेषक अनुमान लगा रहे थे। तमाम विशलेषक गुनौर विधानसभा को ही कांग्रेस के लिए मजबूत सीट के तौर पर देख रही थी किंतु आज जब मतों की गणना हुई तो जीवन के करीब आकर विधायकी उनसे दूर हो गई। भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा जो कि वर्ष २०१८ के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिवदयाल बागरी से मामूली अंतर से हार गए थे और इस बार कांटे के मुकाबले में जीवनलाल सिद्धार्थ को पराजित करने में वह सफल हुए।

कर्मचारियों ने भाजपा को तीनों विधानसभाओं में हराया

विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों में पुरानी पेंशन की बहाली सबसे बडे मुद्दे के रूप में देखने को मिली। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू किए जाने की घोषणा की थी। वहीं भाजपा ओल्ड पेंशन स्कीम की प्रबल मांग के बावजूद इसे लागू करने के वायदे को लेकर दूर थी। जिसके चलते विधानसभा चुनाव में ज्यादातर कर्मचारी कांग्रेस के पक्ष में नजर आए। इसका रूप डाक मतपत्र से मतदान करने वाले मतदाताओं जिसमें राज्य के कर्मचारी जो कि चुनाव ड्यूटी में रहे उनकी संख्या कहीं अधिक थी उन्होंने पन्ना जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। जिले के पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल २११८ डाक मतपत्र पडे जिसमें भाजपा के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह को मात्र ३८५ मत प्राप्त हुए उनके मुकाबले कांग्रेस पार्टी के भरत मिलन पाण्डेय को १०११ मत मिले तथा ६९८ डाक मत निरस्त हो गए। इसी तरह गुनौर विधानसभा के लिए कुल १५९३ डाक मत पत्र पडे जिनमें भाजपा के राजेश वर्मा को २८९ डाक मत मिले तथा कांग्रेस के जीवनलाल सिद्धार्थ को ८५३ डाक मत मिले वहीं ३९९ डाक मत निरस्त हो गए। जिले की पवई विधानसभा में कुल १४६२ डाक मत डले जिनमें से भाजपा के प्रहलाद लोधी को २८५ मत व कांग्रेस के मुकेश नायक को ७५८ डाक मत मिले तथा ३८१ डाक मत पत्र निरस्त कर दिए गए।
कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना

तीनों विधानसभाओं के लिए मतगणना का कार्य पन्ना जिला मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना के लिए आज सुबह ७ बजे विधानसभावार स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईव्हीएम मशीनों को निकाला गया तथा विधानसभावार गणना कक्षों में लगाई गई १४-१४ टेबिलों में मशीनों को रखा गया। गणना के लिए मतगणना कर्मियों की टेबिलों के लिए रेण्डमाइजेशन के लिए चयन किया गया। ईव्हीएम मशीनों के साथ ही डाक मतपत्रों को भी स्ट्रंाग रूम से निकालकर लाया गया। डाक मतों की गणना के कार्य के लिए कार्यवाही सुबह ८ बजे से शुरू हुई। वहीं साढे ८ बजे से मतगणना कक्षों में ईव्हीएम मशीनों की चक्रवार गणना की प्रक्रिया शुरू हुई। पवई विधानसभा क्षेत्र में शुरूआत से ही भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी की बढत मिलने शुरू हो गई थी वहीं गुनौर विधानसभा क्षेत्र को लेकर प्रत्येक चक्रों में करीबी की स्थिति अंत तक देखने मिलीं। जबकि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह की प्रारंभिक दो चक्रों में बढत रही। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय करीब दस चक्र तक अपनी बढत बनाने में कामयाब नजर आए और दस चक्रों के बाद कांग्रेस की जो मामूली बढत थी वह स्थिर हो गई और शेष चक्रों में भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह लगातार बढत बनाए रहे और भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। मतगणना के लिए पूरे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। पासधारी व्यक्तियों को भी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया गया। पूर्व के चुनाव में कव्हरेज के लिए मीडिया सेंटर अंदर बनाया जाता था परंतु इस बार मीडिया सेंटर परिसर क्षेत्र में बनाया गया जिससे मीडियाकर्मियों को चुनाव से संबधित जानकारियों को त्वरित रूप से हांसिल करने में काफी असुविधा का सामना करना पडा।
मतदान केन्द्र के बाहर वाहनों की लगीं कतारें

मतगणना के चलते जहां आज कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे वहीं मतगणना के नतीजों को जानने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ ही जनमानस में उत्साह देखने मिला। मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ ही गणना एजेन्टों, पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि पालीटेक्निक कालेज के ग्राउण्ड से लेकर अस्पताल तिराहा और ब्लाक तिराहा रोड पुराने उद्योग विभाग के मोहल्ले में भी वाहनों की कतार लगी रही। नतीजों को जानने के लिए मतगणना शुरू होने के साथ ही भारी भीड पूरे समय तक जमीं रही और समर्थकों में परिणामों के आने के साथ ही उत्साह बढता चलता जायेगा। कांग्रेस खेमा जहां परिणामों को लेकर निराश था वहीं भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जीत के जश्न में सरोबार हो गए।

 

जीत के जश्न में आतिशबाजी से गूंजा शहर

प्रदेश के साथ भाजपा को जिले की तीनों विधानसभाओ में मिली प्रचण्ड जीत का जश्न परिणाम आने के साथ ही शुरू हो गया था। पालीटेक्निक महाविद्यालय में बडी संख्या में भाजपा के समर्थक और कार्यकर्ता सुबह से मौजूद थे और जैसे ही भाजपा प्रत्याशियों की बढत और उनकी जीत को लेकर तस्वीर साफ होनी शुरू हुई तो आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। दोपहर करीब २ बजे के बाद से शहर में स्थिति यह हो गई कि जीत का जश्न मनाते हुए सडकों, चौराहों के साथ मोहल्ले में भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा जमकर पटाखे फोडे गए साथ ही साथ जीत के जश्न में बैण्ड बाजे के साथ झूमने लगे। जिला मुख्यालय पन्ना में बृजेन्द्र प्रताप सिंह को मिली बडी जीत के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में कुछ ही समय के अंतराल में जीत और बधाई के बैनर और पोस्टरों से शहर को भर दिया

पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अंतिम रूप से चुनावी परिणाम सबसे पहले सामने आए। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर पन्ना विधानसभा क्षेत्र एसडीएम पन्ना अशोक अवस्थी द्वारा पन्ना विधानसभा से विजयी प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के बाद देर शाम गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम और डाक मतपत्रों की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी राजेश वर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर गुनौर विधानसभा क्षेत्र द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। सर्वाधिक २४ चक्र में गणना होने की वजह से सबसे अंत में पवई विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम और डाक मतपत्र की गणना पूरी हुई और परिणामों का सारणीकरण किए जाने के बाद पवई विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी भाजपा के प्रहलाद लोधी को रिटर्निंग ऑफिसर पवई द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।
विधानसभावार चुनाव परिणाम एक नजर में

पन्ना विधानसभा


प्रत्याशी दल ईव्हीएम से डाक से कुल मत
बृजेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा ९६२८३ ३८५ ९६६६८
भरत मिलन पाण्डेय कांग्रेस ७७७४७ १०११ ७८७५८
महेन्द्र पाल वर्मा सपा २८७० ०७ २८७७
विमला अहिरवार बसपा २८४३ १२ २८५५
मेवालाल अहिरवार असपा ११३७ ०१ ११३८
राजेश श्रीवास्तव निर्दलीय १०५६ ० १०५६
सोनेलाल प्रजापति निर्दलीय ९११ ०२ ९१३
जिज्ञासा कन्नौजिया निर्दलीय ८७९ ०२ ८८१
मो० इकराम निर्दलीय ६३५ ० ६३५
नंद कुमार व्यास निर्दलीय ४८४ ० ४८४
फिरोज खान निर्दलीय ३६४ ० ३६४
नोटा २३६४ ० २३६४
कुल १८७५७३ १४२० १८८९९३
निरस्त मत ६९८

गुनौर विधानसभा


  1. प्रत्याशी दल ईव्हीएम से डाक से कुल मत
    राजेश वर्मा भाजपा ७६९०७ २८९ ७७१९६
    जीवनलाल सिद्धार्थ कांग्रेस ७५१८३ ८५३ ७६०३६
    देवीदीन अहिरवार बसपा ५९२७ १९ ५९४६
    अमिता बागरी सपा ३८७४ १८ ३८९२
    संतलाल प्रजापति निर्दलीय ८०८ ०१ ८०९
    परशु चौधरी निर्दलीय ७७८ ०१ ७७९
    पूरनलाल कोरी निर्दलीय ५९५ ०३ ५९८
    अरविंद बागरी विंजपा ४९५ ०३ ४९८
    जीतेन्द्र कुमार दहायत जअपा ४३८ ०३ ४४१
    नोटा २००८ ०४ २०१२
    कुल १६७०१३ ११९४ १६८२०७
    निरस्त मत ३९९

पवई विधानसभा


प्रत्याशी दल ईव्हीएम से डाक से कुल मत
प्रहलाद लोधी भाजपा १०६१२६ २८५ १०६४११
मुकेश नायक कांग्रेस ८३६१० ७५८ ८४३६८
रामपाल सिंह भगपा ४१०० ०९ ४१०९
हरीलाल चौधरी निर्दलीय ३३८३ ०४ ३३८७
हेमंत ऋषिराज सिंह बसपा ३३०५ ०९ ३३१४
रजनी यादव सपा २८८९ ०७ २८९६
विजय कुमार सोनी निर्दलीय १६७८ ०० १६७८
राममूर्ति चौरसिया निर्दलीय ९२६ ०० ९२६
आनंद विश्वकर्मा निर्दलीय ८४४ ०० ८४४
प्रहलाद चौरसिया निर्दलीय ७३२ ०१ ७३३
प्रहलाद कुमार निर्दलीय ६७६ ०१ ६७७
प्रहलाद प्रजापति निर्दलीय ५६९ ०१ ५७०
आशीष निर्दलीय ४५५ ०० ४५५
आशीष कुमार जअपा ४२७ ०० ४२७
वीरन पटेल राजसं दल २७८ ०० २७८
भरत लाल वाभापा २६७ ०४ २७१
नोटा २४९६ ०२ २४९८
कुल २१२७६१ १०८१ २१३८४२
निरस्त मत ३८१

 

प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा के संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के लिए बुंदेलखण्ड के साथ ही संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के परिणाम में करिश्माई नेतृत्व देखने को मिला है विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में हुई इस चुनाव में उनके लोकसभा की सभी सीटों में पहली बार एक साथ भाजपा ने जीत दर्ज की जिससे भाजपा के लोग उत्साहित है आज जब मतों की गणना के साथ ही चुनावी परिणाम आए तो भाजपा ने बुंदेलखण्ड की समूची विधानसभाओं में अप्रत्याशित रूप से जीत हांसिल की है। सांसद विष्णुदत्त शर्मा के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो में शामिल सभी आठ की आठ विधानसभाओं जिनमें पन्ना जिले की तीन विधानसभा पन्ना, पवई, गुनौर, छतरपुर जिले की दो विधानसभा राजनगर, चंदला तथा कटनी जिले की तीन विधानसभाओं विजयराघवगढ, बहोरीबंद और मुडवारा में भाजपा के प्रत्याशियों को जीत हांसिल हुई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया मतदाताओं का आभार

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया द्वारा पार्टी के सभी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जिले के मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। श्री चौरसिया ने कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री की गारण्टी पर जनता का भरोसा, डबल इंजन की सरकार के विकास और जनकल्याण का परिणाम है।

बेरोजगार युवा रोजगार की भीख मांग रहे हैं उसके बदले मिल रही है लाठियां – रोशनी यादव

कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन की पक्ष में की जनसभा मांगे वोट

अजयगढ़ की सभा में उमड़ी भीड़

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) मध्य प्रदेश में जहां पढ़े-लिखे युवा परेशान है वही किसान और मजदूर अपनी बदहाली के आंसू रो रहे हैं यह बात आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव रोशनी यादव ने पन्ना विधानसभा के अंतर्गत अजयगढ़ के बस स्टैंड में कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवा युवतियां रोजगार पाने के लिए अपनी डिग्रियां लेकर भोपाल जाकर लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें रोजगार की जगह सरकार लाठियां से पिटवाती रही है।

उन्होंने कहा कि अभी मैं सड़क मार्ग से हरसा- बगोहा से आई तो मैंने देखा कि इस सरकार की नुमाईंदों के द्वारा न जाने कितने नारियल चटकाय गई लेकिन आज तक वह सड़क नहीं बन पाई पन्ना जहां नायाब हीरे निकलते हैं लेकिन यह दुर्भाग्य कहा जाए कि यहां पर जिस प्रकार से विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में चार मंत्री रहे व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे लेकिन इन लोगों के द्वारा कोई काम नहीं किया गया। श्रीमती यादव ने कहा कि बुंदेलखंड सूखा पीड़ित क्षेत्र है लेकिन यहां के किसानों के लिए पानी का इंतजाम नहीं किया गया 10 वर्ष से केंन बेतवा लिंक परियोजना का झुनझुना बजाया जा रहा है लेकिन किसानों के खेत तक पानी अभी तक नहीं पहुंचा। श्रीमती यादव ने कहा कि बेटी नहीं हो तो वहां बहू कहां से लाओगे और जब तक किसान मजबूत नहीं होगा तो रोटी कहां से खाओगे। उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो महंगाई नहीं बड़ी थी लेकिन आज 450 रुपए का सिलेंडर ₹1200 में एवं डीजल पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जो महिलाओं, किसानों, युवाओं व बेरोजगारों के लिए जनहितैषी घोषणाएं की है उसके बारे में विस्तार से बत लाते हुए कांग्रेस पार्टी को मौका दिए जाने की बात कही। आयोजित आमसभा में क्षेत्र आंचल के भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाएं शामिल रही।

कांग्रेस एक समस्या है वह समस्या बनाने में विश्वास करते हैं और भाजपा समाधान है- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पन्ना के अजयगढ़ में की सभा

भाजपा के लिए मांगा समर्थन

प्रदेश के खनिज मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने विकास कार्य गिनाकर मांगे वोट

(शिवकुमार त्रिपाठी)- भारतीय जनता पार्टी के करिश्माई हिंदुत्व चेहरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में पन्ना जिले के अजयगढ़ में जनसभा की और भाजपा की पक्ष में जन समर्थन मांगा आज हेलीकॉप्टर से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे अजयगढ़ पहुंचे कांग्रेस शासन की तीखी आलोचना की और कहां देश का भविष्य भाजपा ही बना सकती है और लोगों को कम और रोजगार भाजपा सरकारों ने ही दिए हैं


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप हमारे क्षेत्र से जुड़े हैं उत्तर प्रदेश से आपका आना-जाना और नाते रिश्तेदारी है उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त अच्छा शासन हो गया है मैं चाहता हूं कि जब सत्ता में बुरे लोग आ जाते हैं तो बड़ा शासन होता है इसलिए आप अच्छे लोगों को चुने अब उत्तर प्रदेश की पहचान माफियाओं से नहीं प्रभु राम से है झांसी रानी की रानी और अवंतीबाई से है लोगों को रोजगार अच्छा शासन अच्छे लोगों के काम करने से बनता है कांग्रेस लंबे समय तक शासन किया पर mp को पहचान नहीं दे पाई कांग्रेस ने विकास नहीं किया हम हर घर नल से आरो जैसा पानी दे रहे हैं, सभी को स्वास्थ्य भाजपा सरकार ने दिया मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना की तारीफ की, कांग्रेस कोई विकास की योजना नहीं दे पाई और प्रदेश की छवि भी अच्छी नहीं बनी
योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को भी निशाने में लिया उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि वह केदारनाथ गए हैं वह इसलिए केदारनाथ गए क्योंकि वह जानते हैं कि वह हारने वाले हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस एक अपने आप में समस्या है अब आपसे करिए कि कांग्रेस जैसी समस्या चाहिए या भाजपा जैसा समाधान यदि समाधान चाहिए तो भाजपा सरकार को वोट दें

इस बीच मंच से बोलते हुए पन्ना से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल के विकास कार्य गिनाए उन्होंने कहा कि बिरापुल छाते की मार्ग स्वास्थ्य मेडिकल कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं मैं अपने किए गए विकास कार्यों पर आपसे अपना समर्थन मांग रहा हूं और उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर मुझे भी जीव बनाएं

योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा की गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे उन्होंने दीपावली में अयोध्या में दिए जलाने और 500 वर्षों बाद जनवरी में राम मंदिर निर्माण कर राम लाल की स्थापना की भी चर्चा की और भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा

 

 चुनाव प्रचार में आई तेजी 

निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत आज नाम वापसी की प्रक्रिया उपरांत निर्दलीय अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पवई से 16, गुनौर से 9 और पन्ना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 11 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। आज नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के दिन पन्ना विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए इसी तरीके से पवई विधानसभा से चार और गुनौर विधानसभा से चार प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन वापस लिए पर्चा वापस लेने में पवई से भुवन विक्रम सिंह और पन्ना से पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे और गुनौर से जितेंद्र जाटव प्रमुख है 

विधानसभा क्षेत्र 58 पवई 

-पवई से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी से प्रह्लाद लोधी (कमल का फूल), इंडियन नेशनल कांग्रेस से पं. मुकेश नायक (हाथ का पंजा), बहुजन समाज पार्टी से हेमंत ऋषिराज सिंह (हाथी), जन अधिकार पार्टी से आशीष कुमार कुशवाहा (डोली), राष्ट्रीय जन संचार दल से बीरन पटेल (बैटरी टार्च), वास्तविक भारत पार्टी से भरतलाल पटेल (गैस सिलेण्डर), समाजवादी पार्टी से रजनी यादव (साईकिल), भारतीय गणराज्य पार्टी से रामपाल सिंह गोन्डेला (नारियल फार्म), निर्दलीय आनंद कुमार विश्वकर्मा (कांच का गिलास), निर्दलीय आशीष (डीजल पम्प), निर्दलीय प्रह्लाद (फूलगोभी), निर्दलीय प्रह्लाद कुमार प्रजापति (ट्रक), निर्दलीय प्रह्लाद लोधी (केक), निर्दलीय राममूर्ति चौरसिया (रोड रोलर), निर्दलीय विजय कुमार सोनी (मोतियों का हार) और निर्दलीय हरी लाल चौधरी रिटायर्ड टीआई (कड़ाही) शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र 59 गुनौर

-गुनौर से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी जीवनलाल सिद्धार्थ (हाथ का पंजा), बहुजन समाजपार्टी से देवीदीन ’’आंशू’’ (हाथी), भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार वर्मा (कमल का फूल), समाजवादी पार्टी से अमिता बागरी (साईकिल), विंध्य जनता पार्टी से अरविन्द बागरी (गन्ना किसान), जन अधिकार पार्टी से जीतेन्द्र कुमार दहायत (गैस सिलेण्डर), पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से पूरनलाल कोरी (स्कूल का बस्ता), निर्दलीय परसू चौधरी (चारपाई) और निर्दलीय संतलाल प्रजापति उर्फ टाईगर (चक्की) चुनाव लड़ंेगे।

विधानसभा क्षेत्र 60 पन्ना

-पन्ना से अभ्यर्थी ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी (कमल का फूल), भरत मिलन पाण्डेय इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ का पंजा), विमला अहिरवार बहुजन समाज पार्टी (हाथी), लोधी महेन्द्र पाल वर्मा समाजवादी पार्टी (साईकिल), मेवालाल अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (केतली), जिज्ञासा कनौजिया निर्दलीय (हीरा), नंद कुमार व्यास निर्दलीय (ऑटो रिक्शा), फिरोज खान निर्दलीय (बल्लेबाज), मोहम्मद इकराम निर्दलीय (कांच का गिलास), राजेश श्रीवास्तव निर्दलीय (कलम की निब सात किरणों के साथ) और सोनेलाल प्रजापति (आरी) चुनाव मैदान में हैं।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुनौर विधानसभा में देवेंद्र नगर में की आम सभा

 कहा कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में सारी योजना बंद करके किया पाप

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुनौर विधानसभा के देवेंद्र नगर पहुंचे जहां उन्होंने देवेंद्र नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर राजेश वर्मा बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में आम सभा की उन्होंने आम सभा के दौरान कहा कि मैं कहीं से लगता हूं कि मुख्यमंत्री हूं मैं तो तुम्हारा भैया और मामा हूं साथ में उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में संबल योजना किसान सम्मान निधि योजना बंद करके मध्य प्रदेश की जनता के साथ पाप किया हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं मध्य प्रदेश के भांजा भांजियों को एक नई सौगात दे रहा हूं अब हर 20 गांव के बीच में एक सी0एम0 राइज स्कूल खोला जाएगा जिससे शिक्षा सुगम हो सके

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर राजेश वर्मा जानकारी देते

भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए मुख्यमंत्री ने  जाते-जाते  देवेंद्रनगर में फेमस समोसे की दुकान में समोसे का मजा भी लिया साथ में समोसा खाया और चाय में चुस्की के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल भी बनाया

मुख्यमंत्री ने फुटपाथ किनारे टपरे की दुकान में जैसे ही समोसा लोग तारीफ करने लगे

लाडली बहनों को  कांग्रेश का पंद्रह सौ रुपए देने  का वादा झूठ  : विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा कार्यकर्त्ता ठानले तो हर बूथ कांग्रेस मुक्त हो जायेंगे

पन्ना के अजयगढ़ में त्रिदेव, पंच परमेश्वर सम्मेलन और धर्मपुर में लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेस के नेता एक नंबर के झूठेले है, जनता में भ्रम फ़ैलाने के लिए कांग्रेसी 24 घंटे सिर्फ झूठ बोलते है। अगर हम बूथ पर नही जायेंगे तो कांग्रेस के नेता लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को मिलने वाले लाभ का दुष्प्रचार करेंगे। जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी, तब इन्होने भाजपा सरकार के समय की सभी जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दी थी। कमलनाथ सरकार ने गरीबों को 1 रुपया तक नहीं दिया लेकिन आज विपक्ष में है तो 1500 रूपये देने का फिर झूठा वादा कर रहे है। कांग्रेस के इन झूठेले को जवाब देने का काम हमारे बूथ कार्यकर्ताओं का है। कार्यकर्त्ता बूथ तक जाकर जनता को कांग्रेस की हकीकत बताएं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को पन्ना के अजयगढ़ में त्रिदेव, पंच परमेश्वर सम्मेलन एवं धर्मपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। प्रदेश सरकार के मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सम्मलेन को सम्बोधित किया।

मोदी सरकार के 9 वर्षों में देश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन हुआ

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बीते 9 वर्षों में देश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। भाजपा सरकार की जनहितकारी नीतियों से न सिर्फ नागरिकों का जीवन बदला है बल्कि हमारा देश भी विकास पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्नपूर्णा योजना समेत किसान सम्मान निधि जैसी कई लोकहितैषी योजनाओं से गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को विकसित और प्रगतिशील मध्यप्रदेश बनाया है। आज प्रदेश में 45 लाख बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बनी है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना की पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित हो रहे है, 10 जून से इन बहनों खातों में एक हजार रूपये पहुंचेंगे। ऐसा कोई बूथ नहीं होगा जहाँ बहनों को इस योजना का लाभ नहीं मिला होगा। कार्यकर्त्ता हर बूथ पर योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वर्ग को सिर्फ वोट बैंक मानकर इन तक विकास योजनाएं नहीं पहुंचने दी। आज भाजपा सरकार में हर योजना का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को भी मिल रहा है। 36 प्रतिशत अल्पसंख्यक बहने लाड़ली बहना योजना में शामिल है।

20 से 30 जून तक घर-घर जाकर सम्पर्क करेंगे कार्यकर्ता

प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता भाजपा संगठन की मूल ताकत हैं, और यही बूथ कार्यकर्ता केन्द्र एवं प्रदेश भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने और संगठन के विभिन्न अभियानों से उन्हें जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 30 जून के बीच प्रदेश में महाजनसम्पर्क अभियान चलेगा। इस अभियान में कार्यकर्त्ता 10 दिनों तक घर- घर जाकर गरीबों का जीवन बदलने वाली गरीब कल्याण की योजनाओं का प्रचार करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता अगर वो ठान लें तो हर बूथ कांग्रेस मुक्त हो जाएंगा। प्रदेश अध्यक्ष  शर्मा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे बूथ के त्रिदेव, पन्ना प्रमुख समेत सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और समर्पण भाव के बल पर हम हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे पूरा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा के चुनाव में जीत का इतिहास बनाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ समिति सदस्यों को दिया संपदा कार्ड

विष्णुदत्त शर्मा ने सम्मेलन में बूथ समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को संपदा कार्ड सौंपते हुए कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं को मिला ‘संपदा’ कार्ड आपके सम्मान, पहचान देने के साथ ही अपने संगठन के प्रति दायित्व का भी बोध कराता है। अपने-अपने बूथों पर आप त्रिदेव ही भाजपा संगठन के आधार हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा नागरिकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय दल कहा जाता है तो उसके पीछे हमारे बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और समर्पणभाव है। मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है कि उनकी कडी मेहनत से प्रदेश में 38 लाख कार्यकर्ताओं का डिजिटल पंजीयन हुआ है। उन्होंने कहा कि डिजिटल बूथ बनाने में मध्यप्रदेश रोल मॉडल बना है।

विकास और भाजपा एक दूसरे के पर्याय

लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी जब इस देश के प्रधानमंत्री थे तो कहते थे केन्द्र सरकार गरीबों के लिए यदि 1 रुपये भेजती थी तो 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। सिर्फ 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचते थे लेकिन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने बिचौलियों को समाप्त करके डीबीटी के माध्यम से पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया है। आज केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना का लाभ सीधे हितग्राही के खातों में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विकास और भाजपा एक दूसरे के पर्याय है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने सुशासन को धरातल पर उतारा है।

कार्यक्रम की रूपरेखा जिलाध्यक्ष  रामबिहारी चौरसिया ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, जिला पंचायत सदस्य  संतोष यादव, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरोज गुप्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी  आशीष तिवारी, महामंत्री  विवेक मिश्रा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं दमोह जिले के प्रभारी  सतानंद गौतम,  रामअवतार बबलू पाठक, विधानसभा संयोजक श्री उमेश निगम, बबलू कुशवाहा

जयप्रकाश चतुर्वेदी संजय सुल्लेरे ब्रेजेंद्र मिश्रा सुशिल त्रिपाठी रामायण लोधी

कमल लालवानी कैलाश गुप्ता भास्कर पांडेय तरुण पाठक कोशल किशोर लोधी उमेश सोनी जिला सह मीडिया प्रभारी अजय पाठक

सीलू श्रीवास्तव धनंजय मिश्रा दीपेश व्यास सोनिया यादव त्रिदेव ,पंच परमेश्वर समस्त व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रह

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पन्ना गौरव दिवस पर जुगल किशोर सरकार लोक बनाने की घोषणा की

चारों मंदिर परिसर सम्मिलित कर बनेगा जुगल किशोर लोक

धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापित होगी
गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा पन्ना के विकास के लिए  178.51 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

(शिवकुमार त्रिपाठी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा कृषि मंत्री कमल पटेल एवं खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ 1 दिन में जिले में चार ताबड़तोड़ कार्यक्रम किए जिसमें हर जगह प्रभाकर लाडली बहना योजना मैं महिलाओं को दिए जा रहे लाभ गिनाए एवं अपने विकास के वादे कि इस बीच उन्होंने कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास भूमि पूजन रेलवे स्टेशन का शिलान्यास बर्नोली में सामूहिक कन्या विवाह एवं छत्रसाल नजरबाग स्टेडियम में पन्ना गौरव दिवस कार्यक्रम किया और अपने वादे और विकास की बातें करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और उन्होंने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पन्ना का कृषि महाविद्यालय छिंदवाड़ा खींच कर ले गए थे अब पुनः वापस किया है जगह-जगह मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया

पन्ना: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज बुन्देल केसरी महाराजा छत्रसाल की जयंती के अवसर पर पन्ना गौरव दिवस के आयोजन मंे उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर पन्ना में जुगल किशोर सरकार लोक बनाए जाने की घोषणा की। पन्ना को पवित्र धार्मिक नगरी बताते हुए उन्होंने कहा कि जुगल किशोर सरकार लोक में चारों मंदिर परिसर सम्मिलित किए जाएंगे। सुझाव और सलाह लेकर बनाया जाएगा जुगल किशोर लोक। स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित गौरव दिवस समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श कमल पटेल, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद  विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अधक्ष सतानंद गौतम , एयरपोर्ट अथॉरिटी के मेंबर तरुण पाठक पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, उपाध्यक्ष  संतोष यादव, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, राम बिहारी चैरसिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्षद उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चैहान ने लोगों को महाराजा छत्रसाल से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों का अनुसरण करने के उद्देश्य से धर्मसागर तालाब में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पन्ना जिले के विकास के लिए 178.51 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण गौरव दिवस समारोह के अवसर पर किया। जनप्रतिनिधियों की मांग पर श्री चैहान ने कहा कि जब 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों/जिलों में मेडिकल काॅलेज खोले जाने का फैसला होगा, तब उसमें पन्ना को भी शामिल किया जाएगा। श्री चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पन्ना के विकास में कोई कसर शेष नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि पन्ना को आज विकास की कई सौगातंे दी गई हैं। वर्ष 2018 में कृषि महाविद्यालय की मांग की गई थी, बाद में उसे तत्कालीन सरकार द्वारा अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसे अब पन्ना में पुनः वापिस लाया गया है।
महाराजा छत्रसाल की गौरव गाथा का जिक्र करते हुए श्री चैहान ने कहा कि वह महान योद्धा थे जो कभी पराजित नहीं हुए। उनके राज्य की सीमाएं विशाल थीं। पन्ना को अद्भुत शहर बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के त्यौहार, मेले, लोक कलाएं, व्यंजन, संस्कृति और सभ्यता विशिष्ट है। हीरे की चमक की तरह हमें पन्ना की पहचान यथावत बनाए रखना होगी। राज्य सरकार रोजगार और स्वरोजगार देने के साथ ही सभी विकास कार्य कर रही है साथ ही लोगों का जीवन स्तर भी सुधार रही है। इसके लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जांच के बाद जुगल किशोर मंदिर के कार्य में गडबड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाए। समारोह में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को 51 मीटर की चुनरी और एक बड़ी राखी भेंट की तथा उन्हें राखी भी बांधी। श्री चैहान ने नगर की अनेक प्रतिभाओं का सम्मानित भी किया।


मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री का छत्रसाल जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर आभार माना तथा धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल का हृदय विशाल था। उन्होंने अनेक युद्ध किए पर कभी हारे नहीं। बुन्देलखण्ड को मुगलों से मुक्त कराया। सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कृषि महाविद्यालय की स्थापना होने से अब कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान हो सकेगा। रेलवे स्टेशन प्रारंभ होने से पन्ना के विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर पन्ना का विकास करेंगे। श्री शर्मा ने भी जुगल किशोर लोक बनाए जाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।


प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कन्यापूजन एवं महाराजा छत्रसाल के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को साफा बांध एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को श्रीमती मीना पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका सुश्री कविता पौडवाल द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की गई।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास


मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आज पन्ना में कुल 178 करोड़ 51लाख 48 हजार रुपए के 14 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 6 करोड़ रुपए की लागत के नवीन कृषि महाविद्यालय एवं 25 करोड़ लागत के नवीन रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अलावा गौरव दिवस के कार्यक्रम में 2.89 करोड़ के अजयगढ़-कुंवरपुर-राजापुर मार्ग,  डुबकी में 40.81 लाख के करहिया-डुबकी मार्ग, 1 करोड़ 2लाख 80 हजार  के कल्याणपुर से सरकोहा मार्ग, 33.06 लाख  से वार्ड 11 के मुक्तिधाम में विभिन्न विकास कार्य, 26.04  लाख से वार्ड क्रमांक 3 के मुक्तिधाम में विभिन्न विकास कार्य, 53.96 लाख के वार्ड 18 में सागर तालाब के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 27 लाख 55 हजार लागत से ग्राम पंचायत बहिरवारा के ग्राम रतनपुरा से मुख्य मार्ग(3.50 किमी), 50 लाख  से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजय गढ़  में  पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण, 20 करोड़  से महेंद्र भवन पैलेस का हेरिटेज होटल के रूप में उन्नयन, 46. 42 करोड़ से अमृत 2.0 के अंतर्गत जल प्रदाय एवं वाटर बॉडी रिजुविनेशन के विकास कार्य,15 करोड़ लागत से सकरिया रोड स्थित हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण,3.86 करोड़ से निर्मित होने वाले जुगल किशोर इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास भी किया

महाप्रबंधक मिली मध्यप्रदेश के आदेश से चंबल चली गई 2.3 8 लाख मैट्रिक टन धान

सरकार पर पड़ा ट्रांसपोर्ट इन का अतिरिक्त खर्च

पन्ना की मजदूरों और लोग उसी काम छीना

बढ़ेगा मजदूरों का पलायन

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाई समस्या

महाप्रबंधक मिलिंग एम पी के आदेश से चंबल चली गयी 2.38 लाख मेट्रिक टन धान और भी 5 से 6 लाख मेट्रिक टन धान जाने का अंदेशा ……

बड़े स्तर पर दिखा भ्रष्टाचार 30 किमी की दूरी में धान न भेजकर 300 किमी दूर भाड़ा देकर धान भेज रही सरकार

जिले में 30 मिले होने के बाद भी बाहर गयी धान से पन्ना के मिल मालिक होंगे कंगाल और काम न मिलने से हजारों मजदूरों का होगा पलायन

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले का राजनीतिक परिवेश प्रबल है और राजनेताओं को पन्ना के छोटे बड़े हितों को देखकर फैसला लेना चाहिए आखिर पन्ना की धान हिं पन्ना में मिलें होने के बाद भी बाहर जा रही है जिससे मिलर मालिक कंगाल होने की स्थिति में है मिलर संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना में 40 मिले है और 10 हजार के लगभग मजदूर काम करते है धान भेजने का भाड़ा सरकार वहन करती है पर पन्ना की धान को 30 से 40 किलोमिटर की वजाय 300 किलोमीटर धान भेजकर साशन के पैसा को बर्बाद किया जा रहा है साथ ही स्थानीय मिलर मालिको को जो लोन लेकर काम कर रहे है उन्हें कंगाली की ओर धकेला जा रहा है ऐसी स्थिति में मजदूरों को भी पलायन करना पड़ेगा.

….बताया कि इस संबंध में स्थानीय सांसद बीडी शर्मा स्थानीय विधायक व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रशाशन को भी अवगत कराया गया है मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया…..
2022-23 में 15 से 16 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ है बर्तमान में पन्ना जिले में 40 के लगभग मिल है जिसकी 4 से 12 टन प्रति घंटा छमता है जिले की मासिक मिलिंग छमता 35 से 40 हजार मेट्रिक टन है यह धान पन्ना के मिलरों को मिलेगी तो रोजगार मिलेगा और मिलर मालिक कंगाल होने से भी बचेंगे

चंबल के राजनीतिक परिवेश पन्ना जिले से प्रबल होने के कारण व्यवसायी फायदा उठाकर धान अपने क्षेत्र ले जा रहे है इसी क्षेत्र से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,,,,,,वहीँ पन्ना से सांसद बीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह खनिज मंत्री हैं अपने क्षेत्र की व्यवसायियों के बारे में सोचना होगा और मजदूरों को रोजगार देना होगा