ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

पन्ना में ऐतिहासिक कदम, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ से पहले पन्ना के विकास को दी नई दिशा।

1 लाख करोड़ की नदी जोड़ो योजना से 8.81 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित।

.राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान कहा संसद में राहुल गांधी के व्यवहार को बताया दुर्भाग्यपूर्ण।कहा इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय।

!!शिवकुमार त्रिपाठी!! आज प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव पन्ना नगर के पॉलिटेक्निक मैदान में जल संरक्षण के लिए किया जा रहे अभूतपूर्व प्रयास एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम एवं संत सम्मेलन, जल कलश यात्रा एवं लोक कल्याण शिविर कार्यक्रम में शामिल होने पन्ना पहुंचे इस द्वरान उन्होंने करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात पन्ना जिले को दी। उक्त कार्यक्रम में पन्ना जिले की तीनों विधानसभाओं के विधायक एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

पन्ना जिले में विकास की नई लहर दौड़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिक योजना के शुभारंभ पर खजुराहो में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को आमंत्रित किया है। इस अवसर पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ होगा, जो न केवल जिले बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। जिससे मध्य प्रदेश की करीब 8 लाख 81 हज़ार सिंचित जमीन होगी पन्ना जिले के करीब 388 गांव लाभान्वित होंगे

वही पन्ना में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 93 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी इसमें पन्ना में जुगल किशोर लोके सहित पवई से झुकेही हाईवे मार्ग सहित गुनौर के अनेक विकास कार्यों को मंजूरी दी गई

राहुल गांधी का संसद में व्यवहार निंदनीय -cm मोहन यादव,, संसद में धक्का मुक्की और सांसदों की घायल होने की बात पर दी प्रतिक्रिया

 वहीं जमकर कांग्रेस पर भड़ास निकाली, कहां संसद में जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय है उन्होंने राहुल गांधी के व्यवहार की निंदा की उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने व्यवहार पर संयम बरसाना चाहिए उन्होंने जो सांसदों को धक्का दी उसकी व्यवहार की निंदा करता हूं

,, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंच से भी कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली कहा , कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है राम के अस्तित्व को नकारा, इसीलिए कांग्रेस देश से खत्म हो रही है प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा कहां फिलिस्तीन का बैग लेकर संसद पहुंचती है प्रियंका गांधी कोफिलिस्तीन ही चली जाना चाहिए,,, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने कलश यात्रा किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कैन वेतवा लिंक परियोजना की शिलान्यास करने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री खजुराहो आ रहे हैं योजना से पूरे बुंदेलखंड को लाभ मिलेगा, बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब की तरह खुशहाल हो जाएगा

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की हुई तारीफ 

 भारतीय जनता पार्टी के लिए शुभंकर साबित हो रहे खजुराहो लोकसभा सांसद जब से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में नए-नए इतिहास लिखा हैं और विष्णु दत्त शर्मा भारतजपा को शुभंकर साबित हो रहे हैं इस कारण मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जमकर तारीफ हुई

 

 सांसद के घर पहुंचे सीएम 

 खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा की संसद सुविधा केंद्र यानी उनके निवास पर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे और कुछ देर दोनों नेताओं ने पन्ना के विकास और आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की इस दौरान विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना जिले में क्रमबद्ध तरीके से कार्य कराए जाने की चर्चा की और उन्होंने जो कार्य हो रहे हैं उनकी प्रगति की भी समीक्षा की

केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखण्ड हरा भरा एवं समृद्धशाली बनेगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 98 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात

25 दिसम्बर को परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बुन्देलखण्ड विकास की बदौलत अब नये दौर में पहुंच रहा है। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना के क्रियान्वयन से बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली उत्पादन, कई फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के खेल मैदान में जल कलश यात्रा, संत सम्मलेन एवं जनकल्याण पर्व में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर 98 करोड़ 88 लाख रूपए लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संत समाज का पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान भी किया। साथ ही कन्या पूजन कर बालिकाओं को उपहार भेंट किए। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर एवं बुन्देलखण्ड की गौरव पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला एवं भगवान श्री जुुगल किशोर का चित्र भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मंे देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय महत्व की केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे। परियोजना के साकार रूप लेने पर बुन्देलखण्ड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा। इससे पलायन भी रूकेगा। मुख्यमंत्री ने आमजनों को वृहद परियोजना के शुभारंभ अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया और सभी उपस्थितजनों को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम मंे आने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री द्वारा श्री जुगल किशोर महालोक के निर्माण के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही पन्ना के चहुंमुखी विकास की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। गत 11 दिसम्बर से गीता जयंती पर शुरू हुए जनकल्याण पखवाड़े का आयोजन निरंतर होगा। उन्होंने पन्ना को रत्नगर्भा धरती एवं बुन्देलखण्ड को शौर्य एवं पराक्रम की भूमि बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 20 वर्ष से लंबित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से चंबल एवं मालवांचल मंे खुशहाली आएगी। 70 हजार करोड़ रूपए लागत की इस परियोजना का निर्माण भी अब निर्बाध रूप से होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। धार्मिक क्षेत्र मंे भी विकास की अपार संभावना है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। तीर्थ क्षेत्रों के विकास के साथ सर्वसमाज एवं सर्वहरा वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी का प्रयास भी किया जा रहा है। गत दिनों में संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए गए हैं। इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा के दौरान भी निवेशकों को आगामी फरवरी माह में भोपाल में प्रस्तावित इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया गया है।

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुुन्दलेखण्ड की जीवन रेखा साबित होगी। इससे 62 लाख लोगों को पेयजल सुविधा मिलने के साथ साढे़ 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन एवं सकारात्मक सोच के फलस्वरूप अन्य विकास योजनाएं भी क्रियान्वित होंगी। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार का भागीरथी प्रयास सराहनीय है। उन्होंने परियोजना के कारण आदिवासी बाहुल्य 11 विस्थापित ग्राम के लोगों को निकट के स्थान पर स्थाई रूप से बसाने की मांग रखी। साथ ही सूखाग्रस्त क्षेत्र पहाड़ीखेरा में सर्वे के माध्यम से पानी की उपलब्धता तथा चंदेलकालीन तालाबों को नहर के माध्यम से लाभांवित करने सहित मुख्यमंत्री द्वारा गत अगस्त माह में की गई घोषणाओं के अविलंब क्रियान्वयन के लिए कहा। साथ ही विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा बगैर देरी के एनओसी जारी करने और पन्ना में धार्मिक पर्यटन विकसित करने तथा कोरीडोर निर्माण की आवश्यकता बताई।

विभागीय प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पन्ना प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जनकल्याण एवं विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिला प्रशासन के निर्देशन मंे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। साथ ही आजीविका मिशन के स्टॉल में समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन कर व्यंजन भी चखा। हीरा कार्यालय द्वारा यहां हीरा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर गत दिवस प्राप्त 17 कैरेट के हीरे का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री के प्रदर्शनी स्थल पर आगमन के दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली और पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यहां आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया था। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पन्ना स्थित हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। हेलीपैड आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायकगण प्रह्लाद लोधी एवं डॉ. राजेश वर्मा सहित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, डॉ. महेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जयप्रकाश चतुर्वेदी, रामऔतार पाठक, सतानंद गौतम, रविराज यादव, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा एवं अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे

पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या

 जादू टोना, झाड़फूंक और पुरानी रंजिश को लेकर 3 की हत्या

 कढ़ना गांव की घटना, एक आरोपी गिरफ्तार,तिलक सिंह और ज्ञान सिंह पर आरोप 

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)- पन्ना जिले की मोहद्रा चौकी अंतर्गत कढ़ना गांव में तंत्र-मंत्र झाड़ फूंक और पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई है घटना के बाद से गांव में हड़कंप है पुलिस ने हत्या करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को राउंडअप कर लिया है 

 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में झाड़ू फूक और पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है गांव की ही दो लोगों ने पीठ पीठ कर तीन को मौत के घाट उतार दिया मृतक पिता पुत्र हैं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल तैनात किया गया एडिशनल एसपी आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पूर्व सरपंच अर्जुन पांडा, गोविंद आदिवासी और धूप सिंह है जिनको गांव के ही दो लोगों तिलक सिंह और ज्ञान सिंह ने मौत के घाट उतार दिया है एक आदमी को राउंडअप कर लिया गया है

 गांव में आक्रोश स्थिति बेकाबू 

 इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा  व्याप्त हो गई हैं गांव के एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृतक लगातार जादू टोना कर रहे थे और गांव के लोग परेशान थे इस कारण कल दोपहर को दो लोगों को पीट -पीट कर मार डाला गया और इसके बाद जब पुलिस लाश लेकर चली गई तो एक व्यक्ति को फिर मारा गया है मृतक लगातार जादू टोना कर रहे थे इस कारण से यह हत्या की गई है हालांकि पूरे गांव की महिलाएं और पुरुष इकट्ठे हैं सभी लोग कह रहे हैं कि हमने मारा यानी पुलिस को वास्तविक आरोपियों  का पता लगाने में परेशानी हो रही है  आदिवासियों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद तीन लोगों की मौत से हड़कंप की स्थिति है पुलिस भी दुविधा में है, लाठियां से पीट-पीटकर हत्या की गई है पुलिस  ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में  लिया है लाश को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस हर पहलू की जांच कर कार्यवाही कर रही है फिलहाल सिमरिया में पोस्टमार्टम चल रहा है

 पुलिस ने कहा  पुरानी रंजिश 

 

 एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि यह पुरानी रंजिश की कारण इतनी बड़ी घटना हुई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो जादू टोना की बात की जा रही है ऐसे सभी पहलुओं पर हम जांच कर रहे हैं और जो भी सच्चाई होगी उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है हमारी प्राथमिकता पहले सच्चाई का पता लगाना मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करना है और हम सभी वास्तविक आरोपियों का पता लगाकर उनको पकड़ लेंगे, एडिशनल एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टा आपसी रंजिश का मामला है पर जो भी वास्तविकता होगी उसी हिसाब से हम कार्यवाही करेंगे

सिद्धनाथ में गुणवत्ताहीन काम की होगी जांच- बीडी शर्मा

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं पर्यटन विभाग के दोनों इंजीनियर अपने कारनामों के लिए चर्चित

और भी कामों की हो जांच

पहाड़ी खेड़ा मार्ग की भी धस रही है पुलिया

(शिवकुमार त्रिपाठी ) पन्ना जिले की सबसे प्राचीनतम और भगवान राम के आगमन का स्थान सिद्धनाथ इन दिनों चर्चा में है यहां किए गए गुणवत्ताहीन काम की पहली बरसात ने ही पोल खोल कर रख दी जिसमें सड़क और पुलिया का बड़ा हिस्सा पहली बरसात में ही बह गया, अब विभागों के इंजीनियरों के कारनामों की चर्चा हर जगह हो रही है जैसे ही नवनिर्मित सड़क और पुलिया की बह जाने की खबर भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा को लगी उन्होंने तत्काल नाराजगी व्यक्त की है

उन्होंने कलेक्टर सुरेश कुमार को तत्काल पत्र लिखकर घटिया निर्माण की विस्तृत जांच कराए जाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं पत्र में उन्होंने लिखा कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से काम की गुणवत्ता और रास्ता की क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है तत्काल इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की जाए और कलेक्टर ने भी तत्काल जांच की आदेश दे दिए हैं

 


अज्ञात हो कि इस निर्माण कार्य की राशि सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने ही स्वीकृत कराई थी उन्होंने जब शिलान्यास किया था तभी हिदायत देते हुए अच्छा कार्य किए जाने की निर्देश दिए थे फिर भी इंजीनियरों ने बन्दर बाँट किया और घटिया निर्माण किया

दो विभागों के कार्यपालन यंत्री करेंगे जांच

सिद्धनाथ मंदिर का दृश्य

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने जैसे ही बही पुलिया सड़क के गुणवत्ताहीन काम की जांच के लिए पत्र लिखा तत्काल कलेक्टर सुरेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन जयंती एवं पीयू के कार्यपालन नियंत्रित दो लोगों की जांच समिति बनाई है और दोषियों पर कार्यवाही के लिए विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है कहा मौके पर जाकर गुणवत्ता की जांच करें और इस पर कौन सा विभाग दोषी है बताएं जिससे कार्रवाई की जा सके

पहाड़ीखेरा मार्ग की भी धस रही है पुलिया

अभी हाल में ही करोड़ों रुपए की लागत से पन्ना और पहाड़ीखेरा के लिए मार्ग का निर्माण किया गया है इस मार्ग की शुरू से ही निर्माण पर प्रश्न चिन्ह उठते रहे हैं अब जो पुलियों का निर्माण किया गया है उसकी बगल की मिट्टी धस रही है जैसे वर्षात हुई मिट्टी धसने लगी और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए जिसे रिपेयर करने के लिए ठेकेदार ने प्रयास किया लेकिन पुलिया लगातार धस रही है और राहगीरों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़े-बड़े गड्ढे के पढ़ने से एक्सीडेंट हो रहे हैं लोगों ने अपील की है कि जो भी पहाड़ीखेड़ा से पन्ना के मार्ग पर सफर करता है धीरे वाहन चलाएं और पुलियों पर बड़े आराम से निकले क्योंकि यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं,,

पहाड़ीखेरा मार्ग की भी हो जांच

पहाड़ी खीर मार्ग में गुणवत्ता हैं काम की भी जांच कराई जाने की आवश्यकता है क्योंकि यह अति महत्वपूर्ण मार्ग है और इस तरह से पलिया धसने लगेगी तो लोगों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा और रोड भी जल्दी टूट जाएगी

भाजपा ने जारी किया प्रेस नोट

सांसद विष्णु शर्मा ने क्षतिग्रस्त सिद्धनाथ मार्ग के दिए जांच के आदेश
महर्षि अगस्त्य की तपोस्थली कही जाने वाली सिद्धनाथ तीर्थ स्थल में गत वर्षो में विकास पुरुष कहे जाने वाले स्थानीय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा ने कई विकास के कार्य किए है
उन्हें जैसे ही मीडिया से प्रकाशित समाचार पत्रों से यह पता चला कि अभी हाल ही में निर्मित सिद्धनाथ मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है उक्त मार्ग का निर्माण कार्य निचले स्तर (मिट्टी एवं जीएसबी )का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा द्वारा कराया गया है तथा मार्ग में सी सी रोड का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा कराया गया है लेकिन उक्त मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे स्पष्ट होता है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है जो अत्यंत खेद जनक है ,

श्री शर्मा ने कलेक्टर पन्ना को पत्र के माध्यम से तुरंत आदेश दिया की यह लापरवाही किस स्तर पर और किन के द्वारा की गई है जिससे मार्ग क्षति ग्रस्त हो गयाहै ।
ऐसे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए राशि वसूली के साथ-साथ, निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जाए
तथा मार्ग का निर्माण शीघ्रकराया जाए।

पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी घायल 
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी को मॉर्निंगबाक के दौरान एक ट्रक ने पीछे से पैर कुचल दिया,


गंभीर हालत में इलाज के लिए सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया है

 शिवकुमार त्रिपाठी ) पन्ना जिले में लगातार  ओवर लोड अनियंत्रित ट्रक से हादसे रोज निकल कर सामने आ रहे हैं ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 पन्ना सतना मार्ग का है यहां पर ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अपनी पत्नी सहित सुबह घूमने को गए थे लेकिन अचानक रेत से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उन्हें पैर सर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालत में पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है वहीं परिजन उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाया

गया इस घटना की जानकारी जैसे ही भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सदस्य शर्मा को लगी उन्होंने स मरीज को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए और उनके प्रयास से आज पन्ना जिले का पहला मरीज एयरलिफ्ट किया गया 

 मॉर्निंग वॉक में सुरक्षित चले 

सेहत सुरक्षित रखने लोग सड़कों पर मॉर्निंग बात को निकलते हैं लेकिन आज एक बड़ी घटना घट गई जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी को पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दी और पर कुचल दिया जिसकी हालत गंभीर हो गई सुबह घटित हुई इस घटना में घायल तिवारी को भोपाल में इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है

सुबह से ही उन्हें देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लगी थी जब इन्हें विमान से भेजा गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित, मनीष मिश्रा पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, दीपक तिवारी उनके रिश्तेदार भाजपा नेता रामावतार बबलू पाठक, खजुराहो में एयरलिफ्ट करने के दौरान मौजूद रहे बबलू पाठक तो भोपाल साथ में लेकर गए हैं, सुबह से ही उन्हें देखने के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय में भीड़ लगी रही 


हाईवे और सड़कों पर जो मॉर्निंग बात के लिए जो निकालते हैं उन्हें बचकर चलना चाहिए क्योंकि बड़े डंपर ट्राला और अनियंत्रित वाहन बड़ी घटना दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं,

*इसलिए कह रहा हूं मॉर्निंगबाक करें जरा बचके*

कल्दा के सरसा गांव में वोटिंग का बहिष्कार, सांसद के आश्वासन के बाद शुरू हुई वोटिंग

वोटिंग कम होने से से ऐतिहासिक जीत की उम्मीद घाटी

बीडी शर्मा ने लिया भगवान जुगल किशोर और मनीष गजेंद्र स्वामी का आशीर्वाद

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी) खजुराहो लोकसभा में आज वोटिंग संपन्न हो गई और द्वितीय चरण की मतदान में उम्मीद से कम वोटिंग देखने को मिली हालांकि सांसद विष्णु दत्त शर्मा लगातार जनता के बीच में थे और अपील करते रहे की अच्छा मतदान करें इसके बावजूद त्यौहार के सीजन और लोगों की व्यवस्था के कारण तथा चुनाव में जोश कम होने के कारण विगत वर्ष की तुलना में इस बार 12 फीस थी मतदान हुआ है लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शुक्रवार को खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान हुआ। पन्ना जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए कुल 901 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने सुबह से ही पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकतंत्र के महापर्व पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं सहित महिला-पुरूष एवं युवा मतदाताओं द्वारा भी मतदान किया गया। खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

खजुराहो लोकसभ में उम्मीद से कम मतदान हुआ 56.09% वोटिंग हुई ,, 2019 की तुलना में 12 फ़ीसदी कम वोटिंग हुई

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम और नंबर

गुन्नौर – 59

59.71%

चांदला – 49

50.05%

पन्ना – 60

58.61%

पवई – 58

60.64%

बहोरीबंद – 94

54.00%

मुड़वारा – 93

51.44%

राजनगर 50

57.28 %

विजयराघवगढ़ 92

56.25%

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने सुबह शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय में बनाए गए मॉडल पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें। मतदान केन्द्र पर उपस्थित सभी मतदाताओं से चर्चा भी की। इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 183 पर पहुंचकर वोट डाला। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन कार्य कार्य में संलग्न अन्य लोकसेवकों द्वारा भी मतदान किया गया।
युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी दिखाई दिलचस्पी
जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 901 मतदान केन्द्रों पर संपन्न हुुए मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग व युवा मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ भागीदारी की। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत मूलभूत व्यवस्थाएं व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। विशेष श्रेणी के मतदान केन्द्रों में आकर्षक तरीके से साज-सज्जा भी की गई थी।

खजुराहो क्षेत्र के लिए अपरिचित है मनोज यादव,,,

 बीडी शर्मा की होगी बड़ी जीत

मनोज यादव सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के साथ

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)  मध्य प्रदेश की बहुचर्चित खजुराहो लोकसभा 8 से जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं गठबंधन में कांग्रेस ने यह सीट समाजवादी पार्टी को दे दी है,, इस गठबंधन में आज समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को  अपना प्रत्याशित घोषित किया है,पा नेता मनोज यादव की इस क्षेत्र में अभी कोई पहचान नहीं है जैसे ही प्रत्याशी घोषित हुआ लोग इसकी जानकारी इकट्ठी करने लग गऐ कि आखिर जो सपा प्रत्याशी घोषित हुए हैं कौन हैं

अभी तक जो प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है मनोज यादव को सपा ने पहले बिजावर से टिकट दिया था बाद में बदलकर रेखा यादव को दे दी और उन्होंने पर्चा वापस ले लिया था मनोज यादव के बारे में और जो जानकारी प्राप्त हुई है वह विदिशा से चुनाव लड़ चुके हैं और इंदौर के रहने वाले हैं शेष अभी संपूर्ण जानकारी होना बाकी है

 भाजपा की होगी बड़ी जीत

समाजवादी पार्टी ने अपरिचित प्रत्याशी को देकर जहां मध्य प्रदेश में अपना पहला प्रत्याशी उतारा है वहीं इस क्षेत्र से अपरिचित होने के कारण लोग यह कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की बड़ी जीत होगी और सपा बड़ा झटका मतदाता देंगे

 

कांग्रेस एक समस्या है वह समस्या बनाने में विश्वास करते हैं और भाजपा समाधान है- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पन्ना के अजयगढ़ में की सभा

भाजपा के लिए मांगा समर्थन

प्रदेश के खनिज मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने विकास कार्य गिनाकर मांगे वोट

(शिवकुमार त्रिपाठी)- भारतीय जनता पार्टी के करिश्माई हिंदुत्व चेहरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में पन्ना जिले के अजयगढ़ में जनसभा की और भाजपा की पक्ष में जन समर्थन मांगा आज हेलीकॉप्टर से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे अजयगढ़ पहुंचे कांग्रेस शासन की तीखी आलोचना की और कहां देश का भविष्य भाजपा ही बना सकती है और लोगों को कम और रोजगार भाजपा सरकारों ने ही दिए हैं


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप हमारे क्षेत्र से जुड़े हैं उत्तर प्रदेश से आपका आना-जाना और नाते रिश्तेदारी है उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त अच्छा शासन हो गया है मैं चाहता हूं कि जब सत्ता में बुरे लोग आ जाते हैं तो बड़ा शासन होता है इसलिए आप अच्छे लोगों को चुने अब उत्तर प्रदेश की पहचान माफियाओं से नहीं प्रभु राम से है झांसी रानी की रानी और अवंतीबाई से है लोगों को रोजगार अच्छा शासन अच्छे लोगों के काम करने से बनता है कांग्रेस लंबे समय तक शासन किया पर mp को पहचान नहीं दे पाई कांग्रेस ने विकास नहीं किया हम हर घर नल से आरो जैसा पानी दे रहे हैं, सभी को स्वास्थ्य भाजपा सरकार ने दिया मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना की तारीफ की, कांग्रेस कोई विकास की योजना नहीं दे पाई और प्रदेश की छवि भी अच्छी नहीं बनी
योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को भी निशाने में लिया उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि वह केदारनाथ गए हैं वह इसलिए केदारनाथ गए क्योंकि वह जानते हैं कि वह हारने वाले हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस एक अपने आप में समस्या है अब आपसे करिए कि कांग्रेस जैसी समस्या चाहिए या भाजपा जैसा समाधान यदि समाधान चाहिए तो भाजपा सरकार को वोट दें

इस बीच मंच से बोलते हुए पन्ना से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल के विकास कार्य गिनाए उन्होंने कहा कि बिरापुल छाते की मार्ग स्वास्थ्य मेडिकल कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं मैं अपने किए गए विकास कार्यों पर आपसे अपना समर्थन मांग रहा हूं और उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर मुझे भी जीव बनाएं

योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा की गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे उन्होंने दीपावली में अयोध्या में दिए जलाने और 500 वर्षों बाद जनवरी में राम मंदिर निर्माण कर राम लाल की स्थापना की भी चर्चा की और भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा

 

जेके सीमेंट सेंट्रल लिमिटेड पन्ना प्लांट हरदुआ कैन द्वारा बोदा ग्राम में ई क्लास रूम का किया शुभारंभ बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

(शिवकुमार त्रिपाठी) उद्योग विहीन पन्ना में इकलौता प्लांट जो अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले हरदुआ कैन में स्थापित है जिसके द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में आज जेके सीमेंट सेंट्रल लिमिटेड पन्ना हरदुआ केन के द्वारा बोदा ग्राम के सशकीय माध्यमिक विद्यालय में बीते दिनों ई क्लास रूम का निर्माण किया गया था जिस बिल्डिंग का आज शुभारंभ जेके सीमेंट ग्रुप के सीओओ रजनीश कपूर द्वारा किया गया जहां मैन्युफैक्चरिंग हेड एसके राठौर मौजूद रहे इन क्लास रूम के शुभारंभ को लेकर सीओओ रजनीश कपूर ने कहा की बच्चों को कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन क्लासों का संचालन होगा जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा जिससे बच्चे आज के आधुनिक युग में बड़े महानगरों की तर्ज पर आगे बढ़ेंगे और अपना भविष्य उज्जवल करेंगे तदोपरांत जेके सीमेंट प्लांट द्वारा जीर्णोद्धार किए गए विद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया जहां जेके सीमेंट कंपनी द्वारा बच्चों के लिए ठंडा पानी पीने एवं साफ स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य वाटर फिल्टर फ्रीजर आर ओ विद्यालय परिवार को उपलब्ध कराया साथ ही विद्यालय के आसपास वृक्षारोपण किया गया

हम आपको बता दें कि विद्यालय मैं पढ़ने वाले बच्चों के लिए जेके सीमेंट प्लांट हरदुआ केन द्वारा फेंसिंग वर्क, वॉल पेंटिंग, एवँ विद्यालय के खराब पढ़े मेन गेट की जगह पर दूसरे गेट का निर्माण कार्य कराया गया साथ ही पुट्टी पुताई, दीवालो पर रंग रोगन, जर्जर खस्ता बिल्डिंग की पूर्ण मरमत, छत की मरम्मत, वाटर कूलर, आर ओ , सहित वृक्षारोपण किया गया, एवं छात्र छात्राओं के लिए अलग- अलग शौचालयों का निर्माण कराया गया जिनका आज शुभारंभ हुआ इसके बाद जेके प्लांट के अधिकारियों द्वारा बच्चों से कुछ सवाल किए सभी बच्चों ने सवालों के सही जवाब दीए जिस पर जेके सीमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा सभी को प्रोत्साहित करते हुए गिफ्ट भेंट की

 

गौरतलब हो की प्लांट लगातार क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज सहित कई प्रकार के आयाम स्थापित करने के प्रयास में जुटा है कार्यक्रम में जेके सीमेंट ग्रुप के सीओओ रजनीश कपूर, मैन्युफैक्चरिंग हेड एसके राठौर जेके सीमेंट पन्ना हरदुआ कैन प्लांट के हेड अनिल बड़गोत्री पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर एवं जनरल मैनेजर ए पी सिंह शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोदा के प्राचार्य द्विवेदी जी मौजूद रहे वही आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में, जेके प्लांट टीम का अहम योगदान रहा l

(more…)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह रामकिशोर कावरे उषा ठाकुर होंगी शामिल

राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप की तैयारियां पूर्ण, पूरे देश के खिलाड़ी पन्ना पहुंचे

वॉलीबाल पुरुष /महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन कार्यक्रम

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना राष्ट्रीय वॉलीबाल पुरुष /महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन दिनांक 16 दिसंबर को स्थानीय तलैया ग्राउंड पन्ना में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष,सुश्री उषा ठाकुर संस्कृति मंत्री, बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज मंत्री, रामकिशोर नानो कावरे प्रभारी मंत्री, प्रहलाद लोधी विधायक पवई उपस्थित मैं संपन्न होगा ,उक्त कार्यक्रम के संरक्षक क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा हैं एवं आयोजन मध्य प्रदेश(ए) वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा इस आशय की जानकारी भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा द्वारा प्रेस वार्ता दी
मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजित खेलों के प्रत्येक दिन को हम महोत्सव के रूप में मनाएंगे उक्त खेलों का समापन कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा !

उन्होंने पन्ना नगर वासियों से जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस खेल के महाकुंभ में आप सब सम्मिलित होकर आनंदित हो एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें पन्ना में खेलो को लेकर लोगों के मन में उत्साह का भाव रहता है और खेल भावना के साथ लोग खेल खेलते हैं यही कारण है कि यहां के लोगों को खेलों से लगाओ है

  1. मिश्रा ने कहा कि इस खेल आयोजन में लगभग 1280 खिलाड़ी आ रहे हैं अब तक 22 महिला टीमें एवं 26 पुरुष वर्ग की टीमें पन्ना आ चुकी है उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को सबसे पहले (गजानन पैलेस) कुमकुम टॉकीज से खिलाड़ी शहर के मुख्य मार्गो से होकर मार्ग पास्ट में सम्मिलित होंगे तदोपरांत सभी खिलाड़ी खेल मैदान तलैया फील्ड पहुंचेंगे ,
    जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चैंपियनशिप का ध्वजारोहण
    का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा!
    मार्च पास्ट को क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह झंडी दिखाएंगे साथ ही साथ प्रत्येक दिन देश के विभिन्न राज्यों से अतिथि गण, खिलाड़ी गण सम्मिलित होंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां सम्मिलित होगी यह कार्यक्रम पन्ना जिले के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है इस कार्यक्रम से बच्चों में खेल भावना का विकास होगा खेलों के प्रति उनका रुझान होगा और आने वाले समय में इस शहर से भी खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाएं आगे निकलेगी ,

  2. देशवासियों से अपील की है कि आयोजित चैंपियनशिप में सम्मिलित होकर खेलों का आनंद लें व कार्यक्रम को सफल बनाएं आयोजित वार्ता में उपस्थित रहे

  3. भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा एवं मध्य प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप जी व
    मंदसौर जिले के भाजपा महामंत्री विजय अटवाल प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी संयोजक व जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे जिला सह मीडिया प्रभारी अजय पाठक आयोजित वार्ता में उपस्थित रहे!