ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

 बागेश्वरधाम महाराज जी का दरबार पुरुषोत्तमपुर में,, शिष्य पहुचे

बागेश्वर धाम महाराज जी का दरबार पुरुषोत्तमपुर में आज     पूर्व bjp जिला अध्यक्ष के घर रुके पूर्व bjp जिला अध्यक्ष सतानन्द गौतन के घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है महराज जी उनके घर मे रुके है

(more…)

वनराज का सिर काटने वाले आरोपियों का हुआ खुलासा

 

 

 सिर कटे बाघ का शव और कार्यवाही में लगे तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर k.s. भदौरिया


पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर का सिर काटे जाने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स के दल ने तीन लोगों को पकड़ा था, जिनसे पूछताछ किये जाने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। देश और प्रदेश के वन्यजीव प्रेमियों को हैरानी में डालने वाले इस सनसनीखेज मामले में लिप्त आरोपियों का उप वन संरक्षक (वन्य प्राणी) प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय भोपाल द्वारा बकायदा प्रेस नोट जारी कर गुरुवार 1 अक्टूबर को खुलासा भी कर दिया गया है। आरोपी ग्राम पलकोहा, थाना बमीठा जिला छतरपुर के निवासी बताये गये हैं। इन आरोपियों में एक कथित झोलाछाप डॉक्टर भी शामिल है।

 उल्लेखनीय है कि विगत 10 अगस्त 2020 को एक वयस्क नर बाघ का सिर कटा शव केन नदी में तैरता हुआ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होने पर कि बाघ का न सिर्फ सिर काटा गया है अपितु धारदार हथियार से उसके संवेदनशील अंगों को भी निकाला गया है, तो पन्ना से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन 3 सितंबर को जांच दल गठित कर इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। निर्देश मिलते ही एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गई और एक माह के भीतर ही बाघ का सिर काटने वाले आरोपियों को दबोच लिया। स्पेशल टास्क फोर्स के इस दल की कामयाबी व उत्कृष्ट कार्य की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने सराहना करते हुए इस पूरी टीम को सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।

भोपाल से आज जारी हुए प्रेस नोट में बताया गया है कि स्पेशल टास्क फोर्स वन्य प्राणी के द्वारा पीटीआर द्वारा दर्ज अपराधिक प्रकरण क्रमांक 561/22 दिनांक 9-8-20 की जांच हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र विकसित कर 30 सितंबर 20 को ग्राम पलकोहा थाना बमीठा जिला छतरपुर से तीन व्यक्तियों को अपनी अभिरक्षा में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि बाघ के अंगों को काटने के बाद पकड़े जाने के डर से केन नदी में फेंक दिया था। उक्त आरोपियों के द्वारा बाघ के अंगों को काटकर जहां गड़ा दिया गया था, उक्त स्थल से भी एसटीएफ के द्वारा कुछ अवशेष जप्त किया गया है, जिन्हें फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा जायेगा। प्रकरण में पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम घनश्याम पिता रामस्वरूप कुशवाहा उर्फ डॉक्टर, अच्छे लाल पिता भूरा एवं नत्थू निवासी ग्राम पलकोहा, थाना बमीठा, जिला छतरपुर बताया है। इन तीनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सौंपा गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही अब पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा की जायेगी।

 विवादों में रहा टाइगर रिजर्व

लॉकडाउन के दौरान टाइगर रिजर्व में पर्यटन पूरी तरह से बंद था ऐसे में शिकारियों ने रिजर्व को अपना अड्डा बना लिया और लगातार बाघ को निशाना बना रहे थे ऐसी में सक्रिय शिकारियों ने कई बाघों को क्षति पहुंचाई है जिसकी किरकिरी पूरे देश में हो रही थी ऐसे में इस मामले का खुलासा करना टाइगर रिजर्व प्रबंधन को बड़ी चुनौती थी इसी का परिणाम है कि रिटायरमेंट के कुछ माह पूर्व ही तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर केस भदौरिया को इसकी कीमत अपनी कुर्सी गांवा कर चुकानी पड़ी और सरकार ने इसी विवाद के चलते उन्हें यहां से हटाकर स्थानांतरण भोपाल कर दिया है अब इस खुलासे के बाद वन्यजीव प्रेमियों ने राहत की सांस ली है और पकड़े जाने के बाद जो इलाके में पोचिंग  चल रही है उस पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है

रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की जमीन के पीड़ितों के फार्म नहीं जमा कर रहा था रेलवे

11नाबम्बर2019 से लगा दिया था फार्म जमा करने पर प्रतिबंध

सांसद ने रेलवे मंत्री और संसद में उठाया था मुद्दा

50 से अधिक लोगों ने जमा किए फार्म

(शिवकुमार त्रिपाठी ) खजुराहो के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा  एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह  ने पन्ना में रेल लाइन शुरू करने का वादा किया है उसके लिए प्रयास कर रहे हैं और रेलवे लाइन में पढ़ने वाली जमीन का अधिग्रहण भी हो गया पर देवेंद्रनगर से पन्ना की ओर जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण हुआ है उस में देरी के कारण और एसपीएम पन्ना द्वारा भू अधिग्रहण प्रमाण पत्र जारी न करने से पीड़ित फार्म जमा नहीं कर पा रहे थे जिन लोगों के आवेदन पत्र कंप्लीट हो गए वे जब भोपाल डीआरएम फॉर्म जमा करने पहुंचे तो वहां आवेदन फार्म लेने से मना कर दिया गया था इस मामले की जब जानकारी खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा को लगी तब उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और रेलवे प्रबंधन को पत्र लिखा साथ ही रेलवे मंत्री से भी बात की जो पीड़ित है जिनकी जमीन का अधिग्रहण हो गया है उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की  व्यवस्था का पालन किया जाए और जो लोग आवेदन लेकर दर-दर भटक रहे हैं उनके फार्म अवश्य जमा कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाए सांसद के इस प्रयास के बाद भोपाल के डीआरएम ऑफिस में आवेदन फार्म जमा होना शुरू हो गया है पन्ना से पहुंचे लोगों के कल 20 से अधिक फार्म जमा किए गए जिसकी सूचना मिलते ही आज बड़ी संख्या में पन्ना के लोग भोपाल फार्म जमा करने पहुंचे हैं जिसके लगातार आवेदन फॉर्म जमा किए जा रहे हैं अब तक 50 से अधिक लोगों के फार्म जमा हो चुके हैं

 28  सितंबर तक होंगे फार्म जमा

जो जानकारी प्राप्त हुई है 28 सितंबर तक लोग फार्म जमा कर सकते हैं  रेलवे बोर्ड ने आवेदन फार्म लेने से मना कर दिया था जिसकी जमीन अधिग्रहण में चली गई और मुआवजा मिल गया वह नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं इन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से भी मदद की गुहार लगाई थी उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रयास किए सांसद और मंत्री के प्रयास के बाद पन्ना के लोगों को उम्मीद जगी है कि अब रेलवे में नौकरी मिलेगी और जो पन्ना के साथ पक्षपात किया जा रहा था वह नहीं होगा

-गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने मदद की लगाई गुहार

-कहाँ मौत दे दो या करवा दो इलाज

गरीबी के चलते नही करवा पा रहा अपना इलाज

– पन्ना कलेक्टर ने तत्काल लिया संज्ञान

आर्थिक मदद कर उपचार के लिए भेजा एम्स

 (शिवकुमार त्रिपाठी)

लंबे समय से गैंगरीन नामक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षा मृत्यु की मांग इसलिए कर दी क्योंकि वह एक तो अपनी गरीबी के बजह से अपना इलाज नही करवा पा रहा था औऱ दूसरा जब वह प्रशासन से मदद मांग मांग कर थक गया तो उसने अब प्रशासन से सीधे इक्षामृत्यु की मांग करने  लगा जब यह बात पन्ना के संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा तक बात पहुंची तो उन्होंने तत्काल इलाज के लिए हां कर इलाज की व्यवस्था कराई जिसका इलाज भोपाल के एम्स में होगा पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पीड़ित शहजाद और  उनके परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया है

,,, मामला जैसे ही पन्ना कलेक्टर के संज्ञान में आया वैसे ही पन्ना कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत इलाज की व्यवस्था करवाने हेतु प्रशासनिक कर्मचारियों को आदेश दिया और खुद पीड़ित को आर्थिक मदद पहुँचाई

 पन्ना जिले के देवेंद्रनगर में अपनी गरीबी व प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर एक गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षामृत्यु की मांग कर दी. जानकारी के मुताबिक देवेंद्रनगर के वार्ड क्र.05 में एक व्यक्ति गैंगरीन नामक बीमारी से लंबे समय से पीड़ित था इस व्यक्ति की पारिवारिक स्तिथि बेहद गरीबी होने के कारण वह इलाज करवाने में सक्षम नही था थोड़ा बहुत कर्ज लेकर उसने अपना इलाज करवाया साथ ही वह बार बार काफी समय से प्रशासन से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन सिस्टम की लाचारी ने उसकी तरफ ध्यान नही दिया सिर्फ अस्वाशन मात्र से उसे संतुष्ट कर बापिस भेज दिया जाता था…

 कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जब मेरे यह संज्ञान में आया और शासन की मंशा के अनुसार हर गरीब को मुफ्त इलाज का हक है मैंने तत्परता से कार्यवाही कर समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं पीड़ित शहजाद का एम्स में इलाज होगा भोपाल के डॉक्टरों से बात हो चुकी है मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही शहजाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस पन्ना आएगा क्योंकि यह गरीब परिवार है इसलिए आर्थिक मदद दे रहे हैं

. कोरोना संक्रमित 82 वर्षीय वृद्ध की जबलपुर में मौत

 . स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही  उजागर

 पन्ना शहर के टिकुरिया मोहल्ला मठ्या तालाब के समीप निवासी 82  वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण की वजह से जबलपुर मेडिकल कॉलेज में गत दिवस २८-२९ अगस्त की दरम्यानी रात्री को लगभग १२.३० बजे मौत हो गई। मृतक के पुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध हृदय रोग की बीमारी से भी पीडि़त थे, जिसका उपचार कराने के लिये कुछ दिन पूर्व उनके परिजन उन्हे जबलपुर मे उपचार हेतु ले गये थे, जहां पर उनकी बीमारी के उपचार के साथ ही 23 अगस्त को कोविड-१९ की जांच के लिये सैंपल लिया गया। जबलपुर में हृदय की बीमारी का उपचार में राहत नही मिलने की स्थिति के चलते परिजनो द्वारा उन्हे बाद मे कहीं और बाहर ले जाकर दिखाना है इस समझ के साथ दिनांक २४ अगस्त की रात्री को अपने घर पन्ना वापस ले आये, लेकिन दूसरे दिन जब उनकी हालत खराब हुई तो २५ अगस्त को उन्हे जिला चिकित्सालय पन्ना उपचार के लिये भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा उनकी जांच की गई, तथा सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सक द्वारा पृथक से उन्हे वार्ड मे रखते हुये उपचार कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान जबलपुर में उनके द्वारा कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधन को पता चली, जिसके बाद वृद्ध की बीमारी की स्थिति गंभीर देखते हुये २५ अगस्त को ही दोपहर मे सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सागर मेडिकल कॉलेज मे भर्ती होने के बाद दो दिन तक उनका सागर मेडिकल कॉलेज मे ही उपचार चला, जहां पर सागर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन द्वारा जांच जबलपुर मे हुई है यह तथ्य सामने आने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में २८ अगस्त की रात्रि को ८ बजे एम्बूलेंस से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात्री १०.३० बजे कोरोना संक्रमित वृद्ध मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर करीब २ घंटे के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन द्वारा उनके पुत्र को दी गई। आज सुबह दिनांक २९ अगस्त को सुरक्षित तरीके से वृद्ध का अंतिम संस्कार कोरोना की गाईड लाईन के अनुसार जबलपुर मे ही उनके पुत्र द्वारा किया गया। अंत्येष्टि के दौरान सिर्फ परिवार के 5 लोग ही उपस्थित हो सके अब परिजन अंतिम संस्कार करने के बाद पन्ना अपने घर वापस लौट रहे हैं क्योंकि यह शहर का प्रतिष्ठित और बड़ा परिवार है इनके संपर्क में बहुत से परिजन रहे हैं उनकी सैंपल भी कराएं गए हैं और बुजुर्ग के परिवार को मैं बैरिकेड लगाकर बंद भी किया गया था पर जिला प्रशासन की रिपोर्ट में अब तक जिले में कोरोना से मौत नहीं दर्ज किया गया है यानी आंकड़ों को सुधार कर बताने के प्रयास में कोरोना संक्रमण से हुई मौत को जबलपुर में हुई मौत बताकर छुपाने का प्रयास किया जा रहा है जो कोरोना के काम मे लापरवाही है

इनका कहना है –


जबलपुुुर में वृद्ध की कोरोना जांच हुई थी, जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही वृद्ध को उनके परिजन पन्ना ले आये थे, और तबियत ज्यादा बिगडने पर उनके द्वारा २५ अगस्त को सुबह जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया। इसी दौरान जबलपुर मे वृद्ध की हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी हमें पता चली। वृद्ध चूंकि हार्ट पेंसेट थे और उनकी हालत नाजुक थी, जिसकी वजह से उन्हे पन्ना से सागर मेडिकल कॉलेज २५ अगस्त को ही दोपहर मे भेज दिया गया था। वृद्ध के संबंध मे हमें अब जानकारी प्राप्त हुई है कि उन्हे सागर से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया था और वहां उनकी मौत हुई है।  हमें अभी अधिकृत रिपोर्ट प्राप्त नहींं  हुई है ट्रू नॉट मशीन से जो सैंपल कराया गया है उसकी रिपोर्ट की भी मुझे जानकारी नहीं है पता कराऊगा

डॉ. एल.के.तिवारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला चिकित्सालय पन्ना।

 गंभीर लापरवाही उजागर

1- 82 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हुई पर पन्ना जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को हल्के अंदाज में ले रहा है जब कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को सागर रेफर किया गया था तो ट्रू नॉट  मशीन से जो जांच कराए जाने की बात कही जा रही है उसकी रिपोर्ट कहां है

 

2  ट्रू नॉट रिपोर्ट यदि पॉजिटिव है तो मौत का आंकड़ा जिले की कोरोना संक्रमण में क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है क्या पन्ना में कोरोना को बहुत हल्के से लिया जा रहा है या गंभीर लापरवाही की जा रही है

3- जिले के  2 डॉक्टर संक्रमित पाए जा चुके हैं तो ऐसे में क्यों इस तरह की लापरवाही की जा रही है या पूरा अमला थक गया है जिसको कोरोना की परवाह ही नहीं बची जिसके गंभीर परिणाम भी सामने आयेगे ,, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस 3 दिन के लिए बंद भी किया गया है फिर भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लोग इतने लापरवाह क्यों है जिसका खामियाजा जिले की 10 लाख लोगों को भुगतना पड़ेगा

 

4–  ट्रू नॉट  मशीन के सैंपल की रिपोर्ट 2 घंटे के अंदर आ जाती है  4 दिन बीत जाने के बाद भी उस रिपोर्ट का अता पता क्यों नहीं है जबकि जिस व्यक्ति को बाहर रिफर किया जाता है  उसकी  कोरोना पर रिपोर्ट  साथ में भेजना अनिवार्य है  ऐसे में  4 दिन बीत जाने के बाद भी सीएमओ  कह रहे हैं हमें रिपोर्ट का पता करने दीजिए है

5-  जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन रात बहुत तेजी से बढ़ रही है करोड़ों रुपए का बजट भी सरकार ने दिया है इसके बावजूद जब जिले में इस तरह की लापरवाही  हो रही है तो जब स्पीक आएगा और गंभीर स्थिति बनेगी तब क्या होगा इसकी चिंता जिला प्रशासन को अवश्य करनी चाहिए अगर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की निगरानी नहीं की गई तो जिले के हालात बहुत बुरे हो जाएंगे

प्राकृतिक सौंदर्य को देख अभिभूत हुए कलेक्टर

मनमोहक झरने की तस्वीरों को कैमरे में किया कैद

पर्यटन के रूप में विकसित करने का वादा किया

नीचे जाने सीढ़ियां और रेलिंग की आवश्यकता हो रही महसूस

बरसात शुरू होते ही मदमस्त बहने लगता है झरना

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना प्राकृतिक रूप से समृद्ध जिला है यहां की खूबसूरत वादियां हर किसी को सम्मोहित करती हैं इन पहाड़ियों और झाड़ियों के बीच बहने वाली नदियां और नाले खूबसूरत झरने के रूप में प्राकृतिक सौंदर्य बनाते है ऐसे ही मनमोहक स्थानों में बृहस्पति कुंड प्रमुख है

यहां बड़ी संख्या में प्रकृति को नजदीक से जानने और पहचानने के लिए पर्यटक खींचे चले आते हैं पर जिले में इस स्थान को अब तक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा गया है लिहाजा आज नवागत कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने यहां का दौरा किया और खूबसूरत झरने को देखकर अभिभूत हो गए उन्होंने कहा कि यहां का इतिहास पौराणिक काल से है प्राकृतिक रूप से संपन्न होने और मनमोहक झरने को टूरिस्ट देख पाए इसके लिए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा यहां की आने जाने का रास्ता पर्यटकों के लिए खाद्य सामग्री, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए इस इलाके की विकसित करने की योजना बनाई जा रही है कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि यदि इस इलाके में पर्यटन स्पॉट बन जाएगा तो लगातार टूरिस्ट आएंगे और पहाड़ीखेरा, बृजपुर क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इस क्षेत्र का विकास होगा

सीढ़ियों और रेलिंग की आवश्यकता हो रही महसूस

बृहस्पति कुंड का झरना करीब 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है नीचे सतना जिला की सीमा आती है और कुछ वन क्षेत्र भी है ऊपर का इलाका पन्ना जिले में आता है लिहाजा ऐसे में नीचे तक सीढ़ियां नहीं बन पाई है जिससे टूरिस्ट उबड़ खाबड़ रास्ते से होकर नीचे जाते हैं और पैर फिसलने व गिरने से कई लोग चोटिल भी हुए हैं अगर इस इलाके को विकसित करना है तो यहां शीड़िया और रेलिंग बहुत आवश्यक है पर 2 जिले की सीमा इस विकाश काम में बाधक है ऐसे में संजय कुमार मिश्रा ने तत्काल सीमांकन के आदेश दिए और कहां आवश्यकता पड़ी तो सतना कलेक्टर से कोऑर्डिनेट कर यहां शीघ्र ही सीढ़ियां और रेलिंग बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा जिससे टूरिस्टो को नीचे तक आने-जाने में सुविधा हो सके,, कलेक्टर के दौरे के दौरान धरमपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा, पन्ना तहसीलदार दिव्या जैन सहित कई कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने पूरी जानकारी से नवागत कलेक्टर को अवगत कराया

बृहस्पति कुंड का इतिहास

बृहस्पति कुंड बुंदेलखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है कालिंजर किले की नजदीक होने के कारण टूरिस्ट आसानी से पहुंच सकते हैं रामवन गमन के दौरान भगवान राम यहां से होकर गुजरे थे और ऋषि बृहस्पति आश्रम होने के कारण उनके नाम से इस कुंड का नाम बृहस्पति कुंड पड़ा है यहां ऋषि-मुनियों ने कई तरह के यज्ञ किए हैं इसलिए इस का धार्मिक महत्व ज्यादा है यहां बाघ नदी एक झरने के रूप में गिरती है जो खूबसूरत वाटरफॉल बनाती है प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक महत्व के इस स्थान पर टूरिस्ट आते रहते हैं

यहां रॉक पेंटिंग्स भी मौजूद है यानी जब मानव सभ्यता का विकास नहीं हुआ था तब भी यहां मानव की आवाज स्थली रही होगी तभी तो कुंड के नीचे खूबसूरत हजारों हजार वर्ष पुरानी रॉक पेंटिंग्स बनी हुई है जो आदिमानव काल की हो सकती है यह पेंटिंग यानी भित्ति चित्र उस समय की आंखें मुद्रा और जीवन के रहस्य को प्रदर्शित करती हैं टूरिस्ट इन ही रॉक पेंटिंग्स को देखने पहुंचते हैं

स्थान पर देवगुरु (भगवान के विश्वास शिक्षक) - बृहस्पति ने एक आश्रम की स्थापना की थी और अपने यज्ञों को संपन्न किया था।
बाद में भगवान राम ने वनवास काल के दौरान विभिन्न ऋषियों से मिलने के लिए यहां का दौरा किया।

आप यहाँ से बाघिन (बाघिन) नदी की घाटी और झरनों की प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं।

ग्रामीण आदिवासी से छलपूर्वक अवैधानिक रूप से हीरा हडपने वाले अपराधियो का हुआ पर्दाफाश

कुछ दिन पूर्व ग्राम खिरवा में हुये झूठे अपहरण की विवेचना के दौरान मिला महत्वपूर्ण सुराग
हीरा तस्करी का नया खुलासा
दो हीरा तस्कर व्यापारी गिरफ्तार

(शिवकुमार त्रिपाठी),,,पन्ना में बरसात में गड्ढे नदी और खेतों में अचानक हीरे मिलने लगते हैं और

 


 कारोबार में अंकुश लगेगा


*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 21/08/2020 को फरियादी रामविश्वास पिता जिठुआ गौड उम्र 40 साल निवासी ग्राम खिरवा थाना बृजपुर द्वारा थाना बृजपुर मे रिपोर्ट की गई कि आज से करीब 3-4 माह पहले मेरी बहन ममता गौड को खेत में किसानी का काम करते हुये हीरा मिला था जो मेरी बहन ने मेरे घर आकर मुझे बताया कि मुझे हीरा मिला है तो मैने देखा मुझे हीरा जैसा लगा । हीरा मिलने के कुछ दिन पूर्व मेरे पास पन्ना का छोटू जडिया आया था और मुझे अपने नाम का कार्ड दे गया था कह रहा था कि इस कार्ड में मेरा मोबाइल नम्बर लिखा है अगर किसी को हीरा बेचना हो तो इस नम्बर पर संपर्क कर लेना । हीरा मिलने के 8-10 दिन बाद मेरे द्वारा उस नम्बर पर फोन लगाकर छोटू जडिया को हीरा मिलने की बात बताई गई तो वह अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर मेरे खेत मे आया था जब मैने उसे हीरा दिखाया तो छोटू जडिया ने कहा कि यह तो हीरा ही है । उसने अपने साथ आये व्यक्ति से कहा कि शुभम तुम भी देख लो कैसा है इसके बाद उसने कहा कि यह हीरा मुझे दोगे तो यही नगद रूपये दे दूँगा । तो मेरे द्वारा कहा गया कि मुझे शासन की चोरी नही करना है आप लोग मेरा हीरा हीरा कार्यालय में जमा करवा दीजिए तो वो लोग बोले ठीक है हम लोगो हीरा कार्यालय से हीरा चेक करवाकर तुम्हे बता देगे कि हीरा कैसा है व इसकी कीमत कितनी है हम लोगो की पहचान है हीरा कार्यालय मे तो हम लोग तुम्हे हीरा की अच्छी कीमत दिलवा देंगें । मैने विश्वास में आकर छोटू जडिया को हीरा दे दिया एवं उससे हीरा कार्यालय मे हीरा जमा करने की रशीद देने के लिये कहा तो उसने कहा चिन्ता न करो मै तुमको 2-3 दिन में रशीद दे दूँगा, उसके बाद छोटू जडिया एवं शुभम जडिया हीरा लेकर चले गये कुछ दिन बाद मैने छोटू को फोन लगाया तो वह बोला मैने तुम्हारा हीरा जमा कर दिया है तुम्हारी रशीद मेरे पास है 1-2 दिन मे दे दूँगा इसके बाद वो मेरे पास नही आया तो रक्षाबंधन के दो-तीन दिन पहले मै अपने भान्जे कल्लू के साथ पन्ना गया था जहाँ छोटू जडिया से मिला व उससे कहा कि हीरा की रशीद दे दो तो बोला कि तुम्हारी रशीद घर में रखी है फिर कभी दे दूँगा अभी तुम्हारे घर 1 लाख रूपये भिजवा देता हूँ बाद में जब हीरा की नीलामी होगी तब मेरा रूपया वापस कर देना । छोटू जडिया द्वारा न तो रूपये भिजवाये गये और न ही हीरा जमा करने की रशीद मुझे दी गई । फिर मैने 8 दिन पूर्व हीरा कार्यालय पहुँचकर कर्मचारियो से पता किया कि तीन – चार माह पहले छोटू जडिया ने रामविश्वास के नाम से कोई हीरा जमा किया है या नही तो वहाँ के कर्मचारियो द्वारा रिकार्ड देखकर बताया गया कि तुम्हारे नाम से यहाँ कोई हीरा जमा नही किया गया है । उसके बाद मै फिर से छोटू जडिया के पास गया और उससे रशीद माँगी तो वह बोला कौन सी रशीद मै तुम्हारा हीरा नही लाया हूँ । अब तुम यहाँ मत आना । मेरा हीरा करीब 3-4 कैरेट का था जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये थी जो हीरा कार्यालय मे जमा करने के नाम से छोटू एवं शुभम जडिया ले गये थे जो आज दिनांक तक छोटू द्वारा हीरा जमा नही किया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बृजपुर में अप0क्र0 203/2020 धारा 379,420 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को मामले से अवगत कराया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन , अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस परिहार एवं अनु0 विभा0 अधि0 पुलिस अजयगढ श्री इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी बृजपुर उनि सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीमो का गठन किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशो का पालन करते हुये पुलिस टीमो द्वारा संभावित स्थानो पर आरोपियो की तलाश की गई । पुलिस को विवेचना दौरान जानकारी मिला कि पूर्व मे रक्षाबंधन के समय जब रामविश्वास के साथ कल्लू गौड पन्ना आया था तो छोटू जडिया द्वारा 01 लाख रूपये घर भेजने की बात कही गई थी जिसे लेकर उसे लगा था कि पैसा रामविश्वास को मिल गया है इसी बात को लेकर उसके द्वारा अपहरण की झूठी कहानी रची गई थी । मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनो आरोपी बायपास रोड पन्ना तरफ है ।आज दिनांक 22.08.2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीमो द्वारा दोनो आरोपियो को बायपास रोड पन्ना से पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूँछताछ की गई तो छोटू जडिया द्वारा बताया गया कि 3-4 माह पहले मैने शुभम जडिया के साथ मिलकर रामविश्वास से छलपूर्वक हीरा हडपने हेतु यह बोला था कि हम लोग तुम्हारा हीरा , हीरा कार्यालय मे जमा करवाकर अच्छी कीमत दिलवा देगे जिसकी पक्की रशीद भी तुम्हे मिलेगी ऐसा बोलकर हम लोग रामविश्वास से हीरा ले आये थे जिसे हम लोगो ने हीराकार्यालय मे जमा नही किया अपने पास रख लिया है जो शुभम के पास है पुलिस द्वारा शुभम से पूँछताछ किये जाने पर उसके द्वारा हीरा अपने घर मे रखा होना बताया गया जिसे पुलिस द्वारा शुभम के घर से जप्त किया गया एवं हीरा का परीक्षण हीरा कार्यालय पन्ना से करवाया गया जो हीरा कार्यालय से हीरे का वजन करीब 3 कैरेट 29 सेन्ट को होना बताया जिसकी अनुमानित राशि 08 लाख रूपये है । दोनो आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर कब्जे से हीरा जप्त किया गया है।

सराहनीय योगदान – उक्त प्रकरण के खुलासा में थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी बृजपुर उनि सिद्धार्थ शर्मा, थाना प्रभारी धरमपुर उनि सुधीर बैगी,चौकी प्रभारी सिविल लाइन उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि भानु मिश्रा , सउनि आर0एस0 पाण्डेय, आर0 धीरेन्द्र सिंह , सुरेन्द्र कुमार, गिरधारी साहू, वृषकेतु रावत, सर्वेन्द्र कुमार, पदम रावत सायबर सेल से आर0 नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है हम स्वच्छंद जीने के लिए और अपने सर्वांगीण विकास , बाधारहित कार्य और सुरक्षित रहकर पूरी आजादी से जी सकें यह अनमोल आजादी आज के दिन ही प्राप्त हुई थी आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं झंडा वंदन करें और राष्ट्रीय ध्वज को नमन,,, देश की एकता और अखंडता बनी रहे ,,,,,,

(शिवकुमार त्रिपाठी) स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- विष्णु दत्त शर्मा (सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा)

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :-बृजेंद्र प्रताप सिंह (मंत्री मध्य प्रदेश सरकार)

 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं नगर पालिका परिषद पन्ना

संदेश 1- पानी बचाओ वृक्ष लगाएं

2- नगर को साफ सुथरा बनाने कचरा नियत कचरा वाहन पर ही डालें

समस्त करो का भुगतान समय पर करें 

4 पानी का दुरुपयोग ना करें ध्वनि प्रदूषण से बचें

5 -नगर को साफ सुथरा स्वच्छ सुंदर बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें  -समस्त अधिकारी कर्मचारी नगर पालिका परिषद पन्ना

 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई शिवदयाल बागरी विधायक गुनौर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - प्रहलाद लोधी विधायक पवई स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - श्रीकांत दीक्षित (पप्पू भैया) महामंत्री कांग्रेस पार्टी पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- सतानंद गौतम पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई - रविराज यादव अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- विनोद तिवारी भाजपा नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- संजय नगाइच पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- रविंद्र शुक्ला कांग्रेस नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- संजीत सरकार महामंत्री भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- तरुण पाठक (उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पन्ना) स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- अंकुर त्रिवेदी संचालक वैष्णो माता विधि महाविद्यालय एवं भाजपा नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- वशिष्ठ उर्फ मनोज चौबे ठेकेदार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- श्रीमती अमिता बागरी भाजपा नेत्री विधानसभा क्षेत्र गुनौर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - माधवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- मनोज गुप्ता कांग्रेस नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :-अनिल तिवारी वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी विधानसभा क्षेत्र पवई स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - जय प्रकाश चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- श्रीमती स्नेह लता पाराशर उपाध्यक्ष नगर पालिका पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- राजेंद्र कुशवाहा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पन्ना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- दीपक तिवारी कांग्रेस नेता स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं --मलखान सिंह बेस्ट मंडल अध्यक्ष गुनौर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - अल्पेश शर्मा भाजपा नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी कांग्रेश युवा नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- अमित गुप्ता अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पन्ना स्थल तथा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं:- प्रदीप द्विवेदी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- रामलाल लखेरा मंडल अध्यक्ष अमानगंज स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - मृगेंद्र सिंह कांग्रेसी युवा नेता स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - अंकित शर्मा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई - वैभव थापक कांग्रेस युवा नेता

  1. सवतंतता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत रानीपुरा जनपद पन्ना  तहसील देवनगर  सरपंच और सचिव ग्राम पंचायत रानीपुरा
  2. स्वतं (more…)

रचनाएं आ रही सामने

हौसला बुलंद करने में जी नहीं है पुलिस अधिकारी

पन्ना में पदस्थ रहे पुलिस अधिकारी सतीश चतुर्वेदी की भेजी गई कविता

हौसले से ही जीत पाएंगे कोरोना की जंग

स्वास्थ्य पुलिस और सफाई कर्मचारियों का अतुलनीय योगदान

पन्ना की कोरोना कर्म वीरों को सलाम

जबसे कोरोना फैला है तब से कोरोना के अलावा पूरे देश में कुछ भी दिखाई और सुनाई नहीं दे रहा है और जिस तरह से यह भयानक विषाणु फैल रहा है इसकी बगैर कुछ सूचना भी लाजमी नहीं है इसकी जंग लड़ रहे स्वास्थ्य , पुलिस और सफाई कर्मचारी अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं लोग खुलकर इनका उत्साह वर्धन भी कर रहे हम आपको इन सभी का ह्रदय से सम्मान करना चाहिए और आभार भी जो खतरे को मोर ले कर यह काम कर रहे हैं जैसे पन्ना में आज हुआ कल्पना कीजिए कि अपनी नौकरी में आपको अचानक परिवार से अलग कर दिया जाए और इस खतरनाक जंग में सीधे लगा दिया जाए कुछ समय के लिए विचलित होना भी स्वाभाविक है और मानव मन क्या कह रहा होगा यह जरा अपने से सोचिए पर इन विषम परिस्थितियों में जो काम कर रहे हैं उनके हौसले की तारीफ करनी चाहिए यही कारण है कि पन्ना में जिन करीब 50 लोगों को होटल में परिवार से अलग भेजा गया है वे इस कोरोना की जंग जीतना चाहते हैं हम आप उन सभी के साहस को सलाम करते हैं और इनकी कार्य का सम्मान भी ऐसे में एक खबर के बाद पन्ना में पदस्थ रहे पुलिस अधिकारी सतीश चतुर्वेदी ने कोरोना तुझे क्या कहूं,, एक कविता भेजी जो मन से अच्छी लगी और आपके लिए भी, यह कविता उनकी मूल कृति है या किसी और की भी जाने पर जिस तरह से प्रकृति को समर्पित यह कविता है निश्चित ही समाज को जागरूक करने वाली है

(साभार-सतीश चतुर्वेदी)

तूही बता तुझे क्या कहूं..??
बीमारी कहूं…
कि बहार कहूं…
पीड़ा कहूं…
कि त्यौहार कहूं…
संतुलन कहूं…
कि संहार कहूं…
अब तूही बता तुझे क्या कहूं..??

मानव जो उद्दंड था..
पाप का प्रचंड था…
सामर्थ्य का घमंड था..

नदियां सारी त्रस्त थी..
सड़के सारी व्यस्त थी..
जंगलों में आग थी..
हवाओं में राख थी..
कोलाहल का स्वर था..
खतरे में जीवो का घर था..
चांद पर पहरे थे..
वसुधा के दर्द बड़े गहरे थे..

फिर अचानक तू आई..
मृत्यु का खौफ लाई..
संसार को डरा गई..
विज्ञान भी घबरा गई..
लोग यूं मरने लगे..
खुद को घरों में भरने लगे..
इच्छाओं को सीमित करने लगे..
प्रकृति से डरने लगे.

अब लोग सारे बंद हैं..
नदियां स्वच्छंद हैं..
हवाओं में सुगंध है..
वनों में आनंद है..
जीव सारे मस्त हैं..
वातावरण भी स्वस्थ हैं..
पक्षी स्वरों में गा रहे..
तितलियां भी इतरा रही..
अब तूही बता तुझे क्या कहूं…??🙏*