ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य

चित्रकूट अपहरण कांड का पुलिस ने किया खुलासा, राजनीति भी शुरू :- प्रभुराम की तपोस्थली में अपहरण, फिरौती, हत्या, प्रदर्शन और लाठीचार्ज, दहशत का माहौल, मासूमों की लाशें देख लोग चीख पड़े

पुलिस ने दी घटना की सिलसिलेवार जानकारी
आईजी चंचल शेखर ने किया खुलासा
कई सवालों का जवाब मिला अभी बाकी
राजनीति के और बढा यह अपहरण हत्याकांड

बीजेपी ने उठाए सरकार पर सवाल तो आरोपी बजरंग दल से जुड़े मिले

डकैतों के लिए बदनाम रहे मप्र और उप्र की सीमा पर बसे चित्रकूट में ऐसा घिनौना काम जो डकैतों ने नहीं किया, वह जल्द पैसा कमाने के लिए स्थानीय इंजीनियरिंग छात्रों ने कर दिया। पहले फिरौती के लिए एलकेजी में पढऩे वाले जुडवां भाइयों का अपहरण किया और पैसा मिलने के बाद भी दोनों को हाथ पैर बांधकर ओगासी के पास यमुना नदी में फेंक दिया।
शनिवार को हुई इस घटना की खबर रविवार सुबह जैसे ही चित्रकूट तक पहुंची लोगों का गुस्सा फूट गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कर भारी बल तैनात किया है। रीवा रेंज के चारों जिला का बल तैनात किया गया है।
स्कूल बस से अपहृत 2 मासूम बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अगासी के पास यमुना में मिले हैं। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम कराकर छह लोगों को हिरासत में लिया है। 20 लाख की फिरौती लेने के बाद भी इन लोगों ने बच्चों को सिर्फ इसलिए मार डाला कि अपहरण करने वालों ने बच्चों से पूछा कि क्या तुम हमें पहचान लोगे- इस पर बच्चों ने हां में जवाब दिया और उन्होंने बच्चों को मार दिया। अपहरण करने वाले मोबाइल की जगह इंटरनेट के जरिए बातचीत करते थे। शुरुआती दौर में एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। पकड़ गए छात्रों में एक चित्रकूट विवि का छात्र है।
वहीं छिपा रखा था 
अपहरण करनेे के छात्रों ने जानकी कुंड पानी टंकी के पास एक किराए के मकान में छात्रों को बेहोशी की हालत में रखा हुआ था। मोहल्ले में इन बच्चों को 3 दिन तक रखा था। पहचान उजागर होने की आशंका पर 20 लाख रुपये की फिरौती के बाद भी उन्होंने बच्चों की के हाथ पैर बांधकर यमुना नदी में फेंक दिए। जिन छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ये कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते थे। आरोपियों में एक स्कूल के सुरक्षा गार्ड का बेटा, एक बच्चों कोचिंग पढ़ाने वाला लडक़ा, एक बीटेक छात्र और एक पुरोहित का बेटा शामिल है। जिन्हें हिरासत में लिया गया है उसमें पदम शुक्ला, राजू दिवेदी, छोटू सिंगर विष्णु शुक्ला जो बजरंग दल से जुड़ा बताया जा रहा है को पुलिस ने राउंडअप किया है

आईजी चंचल शेखर ने कहा की मुख्य सरगना पदम शुक्ला है बजरंग दल से जुड़े विष्णु शुक्ला का भाई है स्वभाविक है अब इस पर राजनीति होगी
क्योंकि बीजेपी के बड़े नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस को लेकर सरकार पर निशाना साधा है अब जब बजरंग दल का नाम और गाड़ी में बीजेपी का झंडा जैसे बातें जुड़ गई हैं तो इस पूरे मामले पर राजनीति भी होगी जहां एक और इन मासूमों की हत्या से लोग दुखी है इस जघन्य, निर्मम, अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले नरपिशाचो पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है वहीं यह मामला राजनीतिक रंग लेते दिखाई दे रहा है क्योंकि राजनीति करने वाले लोग दुखी परिवार से संवेदना प्रकट करने की बजाय अपने फेसबुक पोस्ट ओं पर इस तरीके की पोस्ट भेजने लगे हैं संभव है कि अब यह राजनीतिक युद्ध के रूप में इन मासूमों की हत्या को बदला जाएगा जबकि नैतिकता का तकाजा है की दुखी परिवार की भावनाओं को लोग समझे और उनके दुख में साथ खड़े हो

कुछ समय के लिए तो चित्रकूट की सड़कें इस तरह जल उठी जैसे 2002 में हुए ग्रामोदय में अपहरण और प्रदर्शन के बाद हालात बेकाबू हुई थे

घटना की खबर लगते ही चित्रकूट में हालात बिगड़ गए एक तरफ जहाँ स्थानी लोग सड़कों पर उतर आए स्कूल प्रबंधन को गिरफ्तार करने की माँग को लेकर ट्रस्ट के कैम्पस में घुसने लगे पुलिस बल ने रोका ओर देखते ही देखते हालात बिगड़ गई जिस पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा प्रदर्सन करियो ने भी पत्थर बाजी की पुलिस को अंशु गैश के गोले दागने पड़े। ट्रस्ट के लोग भी लाठी डंडे लेकर जवाब देते दिखे।पुलिस ने सभी पर लाठियां भांजनी शुरू की जैसे तैसे हालात को काबू में किया गया है।
मौके पर सतना कलेक्टर, एस पी भी मौजूद रहे सतना कलेक्टर ने पुलिस बल को एल एम जी माउंट करने के निर्देश दिए है।लाठी चार्ज और पुलिस व जिला प्रशाशन के एक्सन मोड के चलते अब धार्मिक नगरी चित्रकूट में ख़ौफ़ का सन्नाटा है।

बीटेक के छात्र अपहरण में शामिल
6 हिरासत में
20लाख की फिरौती वसूली
चित्रकूट के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस से हुआ था दो सगे भाइयों का अपहरण
घटना के 1 किलोमीटर दूर ही 3 दिन तक रखे रहे किसी को खबर नहीं लगी
भारी पुलिस बल तैनात
शोक और दहशत का माहौल

चित्रकूट भले ही डकैतों के आतंक के लिए बदनाम रहा हो पर जो जघन्य अपराध बड़े-बड़े डकैतों ने नहीं किया यह दिल दहला देने वाली घटना पढ़े-लिखे छात्रों ने कर डाली पैसे के लिए चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बी टेक जैसी प्रतिष्ठित डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों ने मिलकर 20लाख फिरौती के लिए दो मासूम बच्चों का अपहरण किया और पैसा वसूलने के बाद इन दोनों सगे भाइयों को हाथ पैर बांधकर जिंदा जमुना नदी में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले इन पढ़े-लिखे इंजीनियर छात्रों के हाथ भी नहीं काँपे दोनों मासूमों की लाश up बांदा जिले के ऑगासी के पास जमुना नदी में मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की और धर पकड़ अभियान शुरू हो गया है इनको उठाया 20 लाख की फिरौती के बाद जो कॉल डिटेल सामने आए हैं

उससे अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है यह पढ़े-लिखे छात्र मोबाइल की जगह इंटरनेट का उपयोग करते थे और पहले 1करोड़ रुपए फिरौती मांगी

जिसमें अभी जो खबरें सामने आई है उसमें ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एक सुरक्षा अधिकारी का बेटा चित्रकूट के प्रतिष्ठित पुरोहित का पुत्र सहित 6 छात्र शामिल है जिसे पुलिस ने राउंडअप कर लिया है
इस जघन्य दिल दहला देने वाली घटना को सुनकर हर कोई बेहद दुखी है

जो अभी सूचनाएं मिली है उससे पता चला है कि अपहरण वाली घटना के बाद वही नजदीक एक किराए के मकान पर इन छात्रों को बेहोशी की हालत में रख लिया गया था अगर आसपास के इलाके में तलाशी ली जाती तो शायद इनका पता चल सकता था जानकी कुंड पानी टंकी के पास वाले मोहल्ले में किसी मकान में रखा था और 3 दिन बाद वह इन बच्चों को ले गए


स्कूल प्रबंधन ने की थी एक लाख की घोषणा
चित्रकूट की सबसे प्रतिष्ठित संस्था द्वारा इस इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जाता है जहां से इन बच्चों का अपहरण किया गया था इसके बाद से प्रबंधन बेहद हताश परेशान था प्रमुख संचालक 2 दिन तक भोजन नहीं कर सके उन्होंने सूचना देने वालों को ₹1लाख पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी बताया जा रहा है कि इसी संस्था से जुड़े एक बड़े पुरोहित के बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे और भी लोग परेशान हैं और दहशत के माहौल में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे

बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है सिलसिलेवार पुलिस अब घटना को उजागर करेगी फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले नरपिशाचो को हिरासत में ले लिया गया है

हानी बाघों की:- बुंदेलखंड की धरती फिर हुई आवाद
विलुप्त हो गया है बुंदेली खंड का जींस
बाघों के खात्मे के लिए बदनाम रहा है पन्ना
पर्यटन की रीढ़ है पन्ना टाइगर रिजर्व

पन्ना की धरती का बाग देश दुनिया में प्रसिद्ध रहा है बुंदेली जींस पूल के बाद ताकतवर और क्षमता वान माने जाते हैं सदानीरा केन की किनारे बाघों की मजबूत दुनिया बसती थी लेकिन प्रकृति के दुश्मनों की ऐसी नजर लगी कि पूरे भाग गायब हो गए सरकार की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के लगाव के कारण एक बार फिर बाघों से पन्ना आबाद है पर बीते कुछ दिनों से जो मामले सामने आ रहे हैं बाघों की दुनिया फिर खतरे में बताई जा रही है आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत शिकारी बहेलिया समुदाय के लोग सक्रिय है जो बड़ा नुकसान कर सकते हैं
बुन्देलखण्ड क्षेत्र का यह इलाका प्रकृति के अनगिनत सौगातों से समृद्ध रहा है। आजादी से पूर्व राजाशाही जमाने में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के घने जंगलों में 5 सौ से भी अधिक बाघ स्वच्छन्द रूप से विचरण करते रहे हैं, यही वजह है कि इस इलाके को बाघों की धरती भी कहा जाता रहा है। लेकिन आजादी के बाद तेजी के साथ मानव आबादी बढ़ी और जंगल सिकुड़ते चले गये। नतीजतन बाघों के प्राकृतिक रहवास उजडऩे लगे और इस शानदार वन्यजीव की संख्या भी घटने लगी। हमेशा बाघों से आबाद रहे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के इस इलाके को वर्ष 2009 में तब गहरा झटका लगा जब इस तथ्य का खुलासा हुआ कि पन्ना बाघ अभ्यारण्य में अब एक भी बाघ नहीं बचा। इस खुलासे के बाद पूरे देश में हड़कम्प मच गया। तब आनन-फानन सरकार द्वारा पन्ना में बाघ पुनस्र्थापना योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ ऐसे वन अधिकारी की खोजबीन भी शुरू हुई जिसमें वह काबिलियत और क्षमता हो जो पन्ना की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस ला सके। ऐसी विपरीत और विकट परिस्थितियों में आर. श्रीनिवास मूर्ति को पन्ना बाघ पुनर्स्थापना योजना को मूर्त रूप देने की जवाबदारी सौंपी गई।
किसी को नहीं थी सफलता की उम्मीद
बाघ पुनर्स्थापना योजना के शुरू होने पर किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि बाहर से बाघों को यहां लाकर उनके कुनवे को बढ़ाने में सफलता मिलेगी। हर तरफ आक्रोश और विरोध का माहौल था, ऐसे विपरीत माहौल में कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच से बाघों को पन्ना लाया गया। बेहद साधारण से दिखने वाले आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बाघों को पन्ना में फिर से बसाने के लिये खुद भी जंगल को अपना बसेरा बना लिया और जुनून की हद तक बाघों को आबाद करने के काम में जुट गये। बाघों के लिये अनुकूल और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिये उन्होंने कड़े कदम भी उठाये और कई प्रभावशाली लोगों को जेल तक पहुँचा दिया। बाघों के प्रति उनका सम्मान तथा लगन और मेहनत को देख कुछ लोग मूर्ति जी से प्रभावित हुये तथा उनके कार्य में सहभागी भी बने। धीरे-धीरे समर्थन और सहयोग करने वालों का कारवां बढऩे लगा नतीजतन पन्ना में यह नारा दिया गया जन समर्थन से बाघ संरक्षण, जिसका चमत्कारिक असर हुआ।

जनता का समर्थन

जन समर्थन से बाघ संरक्षण का नारा इतना प्रभावी और कारगर हुआ कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी बाघ संरक्षण की मुहिम से जुडऩे लगे। इस बीच कान्हा और बान्धवगढ़ से आई बाघिनों ने नन्हे शावकों को जन्म देकर वीरान से पड़े पन्ना टाईगर रिजर्व को फिर से गुलजार कर दिया। फिर तो सफलता की नित नई ऊँचाईयों को बाघ पुनर्स्थापना योजना छूने लगी। इस योजना के तहत यहां पर अनाथ और पालतू बाघिनों को जंगली बनाने का करिश्मा भी घटित हुआ, जिससे पन्ना पार्क विश्व स्तर पर चर्चित हो गया। बीते 7 वर्षों में पन्ना टाईगर रिजर्व में 55 से भी अधिक बाघ शावकों का जन्म हो चुका है। पन्ना में जन्मे बाघ अब बुन्देलखण्ड और बघेलखण्ड के अलावा अन्य इलाकों में भी विचरण कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने चुकाई बड़ी कीमत, अभाव में जीने को मजबूर

पन्ना टाइगर रिजर्व के चारों और रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ इसलिए नहीं मिल पाता क्योंकि आसपास टाइगर रिजर्व बसा हुआ है तमाम नियम कायदों में उलझा कर यहां का उद्योग चौपट कर दिया गया है लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं कर पाते तमाम कष्टों के बावजूद दिल में पत्थर रखकर बाग का संरक्षण करते हैं इसके लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है बिना समर्थन और ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव के बड़े क्षेत्र में बफर जोन घोषित कर दिया गया इसके लिए नियम कायदों की भी परवाह नहीं की गई विरोध हुआ सरकार के निर्देशों का पालन भी नहीं हुआ और बफर जोन बना दिया गया अभी टाइगर रिजर्व के कारण पूरे इलाके का विकास प्रभावित है इसके बावजूद यहां के लोग बाघों से प्रेम करते हैं आर्थिक तंगी में जीवन यापन करने के बावजूद जंगल और बाघ चाहते हैं पर जिस तरीके से खतरा मंडरा रहा है उससे पन्ना में दोहरी मार पड़ने की उम्मीद है पन्ना टाइगर रिजर्व से लगी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भारी अभाव में जीवन यापन करना पड़ता है

ISI की महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसे सेना के 45 जवान, कॉल कर अश्लील डांस दिखाती थी कराची की ‘अनिका चोपड़ा

: एक जवान ने तो हमारे इस चीज का वीडियो भी पाकिस्तान भेज दिया

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की लेडी एजेंट ने जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन के आर्म्ड (टैंक यूनिट) सिपाही सोमवीर सिंह को ही नहीं, बल्कि सेना के 45 जवानों को हनी ट्रेप में फंसाया है। सोमवीर सहित कई जवानों से सूचनाएं उगलवाने के लिए वह वीडियो कॉल कर न्यूड डांस तक करती थी।
एजेंट के जाल में फंसकर सेना की खुफिया जानकारियां देने वाले जवान सोमवीर से हुई पूछताछ और जांच के बाद ये खुलासा हुआ है। जयपुर में दो दिन पहले ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट में मामला दर्ज कर सोमवीर को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेडी एजेंट ने ‘अनिका चौपड़ा’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जवानों से दोस्ती की।

कराची की है लड़की, वर्दी में फोटो देखकर फंसाती गई शिकार

आईएसआई ने भारतीय सेना में भर्ती होने वाले नए सैनिकों को फंसाने की जिम्मेदारी कराची की महिला एजेंट को सौंपी थी। उसने सन् 2016 में सबसे पहले फौजी वर्दी में सोमवीर सिंह का देख फेसबुक पर दोस्ती की। वह जिस नंबर से कॉल करती थी उसका आईपी एड्रेस कराची का आ रहा है। सोमवीर के पकड़े जाने के बाद अनिका ने फेसबुक पर फ्रेंड्स की लिस्ट ब्लॉक कर दी, ताकि कोई देख नहीं सके।

अर्जुन टैंक की जानकारी ली, कई एजेंट भी सक्रिय

लेडी एजेंट ने सोमवीर से अर्जुन टैंक की एक्सरसाइज सहित कई वीडियो मांगने शुरू कर दिए। उसने सोमवीर को पैसे का लालच दिया और जून-2018 में उसके खाते में पांच हजार रु. दिल्ली के लाजपत नगर की एक डिपॉजिट मशीन से जमा करवा दिए। जुलाई में सोमवीर ने 10 हजार रुपए मांगे तो जैसलमेर में किसी एजेंट के माध्यम से भेजे थे, लेकिन सोमवीर को मिल नहीं पाए।

इस यूनिट के कई जवान थे संपर्क में

सोमवीर सहित कई जवानों से सूचनाएं उगलवाने के लिए आईएसआई की महिला एजेंट वीडियो कॉल के दौरान उनको बेपर्दा होकर डांस दिखाती थी। सोमवीर के मोबाइल से उसकी नग्न तस्वीरें भी मिली हैं। सोमवीर के अलावा वह इसी आर्म्ड यूनिट के 4-5 अन्य जवानों के संपर्क में थी और उन्हें भी वीडियो काॅल में नग्न होकर डांस दिखाती थी। वह जवानों को खुद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की कैप्टन बताते हुए शादी का झांसा भी देती थी। जब वह सूचनाएं पूछने लगी तो दो-तीन जवानों ने किनारा कर लिया, लेकिन सोमवीर उसकी गिरफ्त में था। हालांकि साथियों ने उसे आगाह भी किया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।

ए साल का तोहफा
मजदूर बना करोड़पति
2 करोड 55 लाख में बिका हीरा
बसपा नेता चरण सिंह यादव के साथी राहुल अग्रवाल ने खरीदा हीरा
रेत राजनीति के बाद हीरे में शामिल हुए चरण सिंह

– पन्ना की धरती मजदूरों को रातों रात करोड़पति बना देती है यह बात उस समय चरितार्थ हो गई जब आज ऑक्शन में हीरे की बोली 6लाख प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई गई और 2 माह पूर्व मजदूर मोती प्रजापति को मिला हीरा 2करोड 55लाख में बिक गया

हीरा कार्यालय में पन्ना में उथली हीरा खदानों से मिले हीरो की नीलामी हो रही थी तभी झांसी निवासी राहुल अग्रवाल एंड कंपनी ने इस हीरे की कीमत ₹600000 प्रति कैरेट लगाई और हाइजेस्ट विनर होने के कारण पन्ना जिले के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा हीरा राहुल अग्रवाल एंड कंपनी के नाम कर दिया गया हीरा बिकते ही मजदूर के परिवार में खुशी का माहौल है
हीरा खरीदने वाले राहुल अग्रवाल का कहना है कि यह बहुत खूबसूरत हीरा है इसको कटिंग पॉलिशिंग कराकर नग तैयार करेंगे और या तो इसे बेच देंगे या नाम के रूप में रखेंगे

हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि पन्ना की धरती दुनिया के खूबसूरत रत्न हीरे उलती है कहते हैं कि पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए और ऐसा हीरा जब मजदूर को मिले तब तो बात और निराली हो जाती है और वह कीमत करोड़ों में हो यह तो और खास ऐसा ही पन्ना में हुआ मोती प्रजापति को मिला हीरा 2 करोड़ 55 लाख में बिका है अब इसे 12 परसेंट टैक्स काटकर संपूर्ण राशि दे दी जाएगी

– राहुल अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा हीरा खरीदे जाने के बाद अचानक यह हीरा फिर चर्चाओं में आ गया कंपनी के संचालक ने कहा कि इस हीरे को खरीदकर खुशी हो रही है और हम इस हीरे को सहेज कर रखेंगे अभी हाल में पन्ना विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़ी अनुपमा चरण सिंह यादव ने अपने साथी राहुल अग्रवाल के नाम यह हीरा खरीदा है रेत और राजनीति के व्यापार के साथ अब हीरा के व्यापार में चरण सिंह उतर आए हैं उन्होंने कहा कि पन्ना के लोग ही रे जैसे हैं मैं यहां रह कर उनके विकास के लिए काम करना चाहता हूं इसी कारण हम हीरे को खरीदने में सफल रहे और आगे भी इस तरह की काम करते रहेंगे

हीरे को खरीदने के लिए मुंबई दिल्ली और पंजाब से भी हीरा व्यापारी आए थे सभी में इस खरीदने की का उत्साह था लेकिन इस नायाब हीरे की बोली सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी राहुल अग्रवाल और इनकी कंपनी ने लगाई
और यह हीरा उन्हें दे दिया गया इस हीरे की अच्छी कीमत में बिकने से हीरा खोदने वाले मजदूरों में एक नई ऊर्जा का संचार है और यह भी माना जा रहा है कि मजदूर को नए वर्ष का तोहफा है जो रातो रात करोड़पति बन गया ज्ञात हो कि 40 वर्ष पूर्व पन्ना जिले की इतिहास का 44 कैरेट का हीरा रसूल मोहम्मद को मिला था और यह 42.59 कैरेट का हीरा सबसे बड़ा दूसरा हीरा है

मध्य प्रदेश: CM कमलनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 विधायक बने मंत्री
आपको बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी

मध्य प्रदेश: CM कमलनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 विधायक बने मंत्री
इंतजार करते रह गए खजुराहो विधायक विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा

: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मंत्रियों में दो महिलाएं, एक मुस्लिम एवं एक निर्दलीय शामिल हैं। प्रदेश में पिछले 15 साल बाद मुस्लिम समुदाय को आरिफ अकील के रूप में मंत्रिमंडल में जगह मिली है। जिन दो महिला विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, वे विजयलक्ष्मी साधौ (महेश्वर विधानसभा सीट) एवं इमरती देवी (डबरा विधानसभा सीट) हैं। वहीं, कमलनाथ ने वारासिवनी के निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को भी अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है। कांग्रेस का टिकट न मिलने पर उन्होंने बागी बन कर चुनाव लड़ा था। जायसवाल को छोड़कर मंत्रिमंडल में शामिल सभी विधायक कांग्रेसी हैं।

यहां राजभवन में आज विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. गोविन्द सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लाखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविन्द सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभु राम चौधरी, प्रियव्रत सिंह एवं सुखदेव पानसे ने मंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पी सी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल एवं तरूण भनोत ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सभी विधायकों ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली और सभी कैबिनेट मंत्री हैं।

मंत्री बने जयवर्धन सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और वह मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए राघौगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी। मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं। उसने बसपा के दो, सपा के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है। उसे फिलहालकुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं, भाजपा को 109 सीटें मिली हैं। मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा।

बैंक से 6लाख 95 हजार 700 की चोरी , रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

– पन्ना जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से विद्युत विभाग के कैशियर का काउंटर से ₹695700 से भरा बैग चोरी हो गया है विभाग के अकाउंटेंट मूवी न खान बिजली के बिल से जमा हुए पैसे बैंक के खाते में जमा करने आए थे और जैसे ही वह अंदर गए पीछे से एक बालक पहुंचा और बैग लेकर चंपत हो गया

इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है और पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी मुबीन खान ने बताया कि बीते 3 दिनों से छुट्टी थी जिससे जो बिजली का बिल जमा था वह पूरा इकट्ठा कर कर आज बैंक जमा करने पहुंचे और जैसे ही वह स्लिप भरने लगे कोई बैग लेकर गायब हो गया

जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है बैंक प्रबंधक का कहना है कि किसी कस्टमर का बैग चोरी हुआ है पुलिस को सूचना दे दी गई है सीसीटीवी कैमरा ले जा रहे हैं
-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खेलना शुरू कर दिया है सीसीटीवी में पीली शर्ट पहने हुए एक बालक बैग लेकर जा रहा है जिसकी जांच शुरू कर दी

-ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग में बिल जमा करने की मशीन तोड़कर भी चोरी हुई थी और अभी कुछ दिन में ही यह मामला पकड़ में आया है कि इस तरीके की एक फिर बड़ी घटना ने विभाग के कर्मचारियों पर जहां और कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठाया है वहीं इस घटना से शहर में हड़कंप में है

2018 रहेगा सबसे यादगार
बुंदेलखंड की ताकतवर नेता कुसुम मेहदेले को किया किनारे
कुसमरिया ने दिया जोर का झटका
ताकतवर नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी का अस्तित्व खतरे में
मलैया का स्वयंभू चक्र टूटा
अपने पिता की विरासत को संभालने में नाकाम हुए सुंदर लाल तिवारी और अजय सिंह
मुकेश नायक को लगा झटका

2018 का चुनाव मध्यप्रदेश के लिए यादगार चुनाव में से एक रहेगा जिसमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने बुजुर्ग ताकतवर नेताओं को साइडलाइन करते हुए नए नेताओं को तवज्जो देने की कोशिश की जिसमें कई दिग्गज नेताओं को जो अपने क्षेत्र के राजनीतिक मठाधीश थे उनकी जड़ें हिला कर रख दी इतना ही नहीं उन्हें इस तरीके से साइडलाइन किया गया कि इस पूरे चुनाव में पूछने वाला भी कोई नहीं बचा जिस पार्टी में उन लोगों ने अपना सिक्का जमा रखा था उसी पार्टी ने उन्हें एक वक्त के लिए भी नहीं पूछा जिसमें सबसे ज्यादा अपवाद बुंदेलखंड के ताकतवर नेता है इसमें कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और अपने स्वभाव और विचारों से लोगों को हमेशा प्रभावित करने वाले सत्यव्रत चतुर्वेदी है जो पुत्र मोह की जाल में फंस गए और उनके सामने ऐसा धर्म संकट आया कि अब वह पूरी तरीके से किनारे होते दिखाई दे रहे हैं उनकी संपत्ति के विरासत और रिश्ते के भाई आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन उन्हें आर्थिक और राजनैतिक रुप से बीते 5 वर्ष से झटका दे रहे थे और वही झटका भारतीय राजनीति के केंद्र में पहुंची सत्यव्रत चतुर्वेदी को कांग्रेस पार्टी ने भी दे दिया और उसका यह परिणाम हुआ कि उन्हें समाजवादी पार्टी से अपने पुत्र को चुनाव लड़ाना पड़ा और वह भी बुरी तरह से हार गए बुंदेलखंड की राजनीति में उनके विरोधियों का सिक्का चलने वाला है

भाजपा की ताकतवर नेता कुसुम महदेले को भारतीय जनता पार्टी ने किनारे किया जो अब पार्टी के के खिलाफ बंद जुबान से आग उगल रही है पूरे चुनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दी और मुख्यमंत्री से लेकर किसी की सभा में भी नहीं पहुंची और पार्टी ने लगता है मार्गदर्शक मंडल में भेजने का फैसला कर लिया है

बुंदेलखंड के बड़े कुर्मी नेताओं में से एक रामकृष्ण कुसमरिया ने तो भारतीय जनता पार्टी को ऐसा झटका दिया कि यह कहा जाए कि उनकी कारण ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाई क्योंकि दमोह पथरिया और राजनगर 3 सीटों में भाजपा को हराने में उनका अहम योगदान माना जा रहा है बाबा के नाम से मशहूर कुसमरिया ने भारतीय जनता पार्टी को ही बाबा बना दिया
अगर हारने वाली बड़े नेताओं की बात करें तो बुंदेलखंड में पहला नाम कांग्रेश की ताकतवर नेता और अपनी बौद्धिक कौशल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मुकेश नायक प्रमुख है इसके अलावा छतरपुर से मंत्री ललिता यादव पूर्व मंत्री टीकमगढ़ से हारे यादवेंद्र सिंह जग्गू महाराजपुर से मानवेंद्र सिंह और पवन राजा बिजावर से शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा के अलावा नागौद से यादवेंद्र सिंह अमरपाटन से विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जैसे नेता प्रमुख है जो अपने क्षेत्र की राजनीति की मठाधीश तो है ही प्रदेश में भी बड़ा दखल रखते हैं

नहीं संभाल पाए पिता की विरासत
विन्ध्य की राजनीति के सबसे ताकतवर दो प्रमुख राजनेताओं में कुंवर अर्जुन सिंह और श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है इनकी राजनीतिक विरासत को संभालने की जिम्मेदारी अजय सिंह उर्फ राहुल भैया और सुंदर लाल तिवारी के ऊपर थी पर जनता ने इन दोनों को बुरी तरह से हरा दिया है यह लोग अपने पिता की राजनीति को संभाल पाने में सक्षम है या कोई गेम हो गया यह समझ से परे है पर इनकी हार ने राजनीतिक पंडितों को हिला कर रख दिया है

कितने से यह ताकतवर हारे

शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे

मुरेना से कांग्रेस के रघुराज सिंह ने बीजेपी के रुस्तम सिंह को 20,849 वोट से हराया

हाट पिपल्या से कांग्रेस के मनोज नरायण सिंह चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को 13,519 वोट से हराया

बुरहानपुर में निर्दलीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह नवल ने बीजेपी की अर्चना चिटनिस को 5,120 वोट से हराया

सिलवानी से बीजेपी के रामपाल सिंह ने कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को करीब 7000 वोट से हराया

गोहद में कांग्रेस के रणवीर जाटव ने बीजेपी के लालसिंह आर्य को करीब 24000 वोट से हराया

बड़ा मलहरा से कांग्रेस के कुंवर प्रद्युम्न ने बीजेपी के ललिता यादव को करीब 16000 वोट से हराया 

शाहपुरा से कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी ने बीजेपी के ओमप्रकाश धुर्वे को करीब 34 हजार वोट से हराया

सेंधवा से ग्यार्सिलाल रावत ने अंतर सिंह आर्य को करीब 16 हजार वोट से हराया

ग्वालियर से प्रधुमन सिंह तोमर ने बीजेपी के जय भान सिंह पवैया को करीब 21000 वोट से हराया

भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस के पीसी शर्मा ने बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता को करीब 7000 वोट से हराया

मनावर से कांग्रेस के डॉ हीरालाल यादव ने बीजेपी के रंजना बघेल को करीब 40000 वोट से हराया

कांग्रेस के ये दिग्गज हारे चुनाव

चुरहट से अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम दिवंगत अजुर्न सिंह के बेटे हैं— 6,402 वोट से हारे, बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने हराया

भोजपुर से सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री 29,486 वोटों से हारे , बीजेपी के सुरेंद्र पटवा ने हराया

नरयावली से सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष 8,900 वोटों से हारे, बीजेपी के इंजी. प्रदीप लरिया

अमरपाटन से डॉ राजेंद्र सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष 3,747 वोटों से हारे, बीजेपी के रामखेलावन पटेल ने हराया

होशंगाबाद से सरताज सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री 15,217 वोटों से हारे, बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने हराया

पवई से मुकेश नायक पूर्व मंत्री 23,680 वोटों से हारे, बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने हराया

गुढ से सुंदरलाल तिवारी 9832 हारे बीजेपी के नागेंद्र सिंह ने हराया

टीकमगढ़ से कांग्रेस की यादवेंद्र सिंह उर्फ जग्गू राजा को भारतीय जनता पार्टी की राकेश गिरी गोस्वामी हराया

मध्य प्रदेश की केजरीवाल और एमपी से AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार आलोक अग्रवाल को महज 1388 वोट मिले हैं।

बुंदेलखंड भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार रहे

कांग्रेस उम्मीदवार

बुंदेलखंड क्षेत्र
35 – बीना – शशि कुमार कैथूरिया
36 – खुरई – अरुणोदय चौबे
37 – सुरखी – गोविंद सिंह राजपूत
38 – देवरी – हर्ष यादव
३९ – रहली – कमलेश साहू
40 – नरयावली – सुरेन्द्र चौधरी
41 – सागर – नेबी जैन
42 – बंडा – तरवार सिंह लोधी
43 – टीकमगढ – यादवेन्द्र सिंह
४४ – जतारा – लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी
45 – पृथ्वीपुर – ब्रजेन्द्र सिंह राठौर
46 – निवाड़ी – कैप्टन सुरेन्द्र सिंह यादव
47 – खरगापुर – चंदा ङ्क्षसह गौर
48 – महराजपुर – नीरज दीक्षित
49 – चंदला – हरी प्रसाद अनुरागी
50 – राजनगर – विक्रम सिंह नातीराजा
51 – छतरपुर – आलोक चतुर्वेदी
52 – बिजावर – शंकर प्रताप सिंह बुंदेला
५३- मलहरा – प्रद्युमन्न सिंह लोधी
५४ – पथरिया – गौरव पटेल
५५ – दमोह – राहुल सिंह लोधी
56 – जबेरा – प्रताप ङ्क्षसह लोधी
५७ – हटा – हरीशंकर चौधरी
58 – पवई – मुकेश नायक
59 – गुन्नौर – शिवदयाल बागरी
६० – पन्ना – शिवजीत सिंह

भाजपा उम्मीदवार

३५- बीना- महेश राय
३६- खुरई- भूपेंद्र सिंह
३७- सुरखी – सुधीर यादव
३८ – देवरी – तेजी सिंह राजपूत
३९- रहली – गोपाल भार्गव
४०- नरयावली – प्रदीप लारिया
४१- सागर – शैलेंद्र जैन
४२- बंडा – हरवंश राठौर
४३- टीकमगढ़ – राकेश गिरी
४४- जतारा – हरिशंकर खटिक
४५- पृथ्वीपुर – अभय यादव
४६ – निमाड़ी – अनिल जैन
४७- खरगापुर – राहुल लोधी
४८- महाराजपुर – मानवेंद्र सिंह
४९- चंदला – राजेश प्रजापति
५० – राजनगर – अरविंद पटैरिया
५१- छतरपुर – अर्चना सिंह
५२- बिजावर – पुष्पेंद्र पाठक गुड्डन
५३- मलहरा- ललिता यादव
५४ – पथरिया – लखन पटेल
५५- दमोह – जयंत मलैया
५६- जबेरा – धर्मेंद्र लोधी
५७- हटा- पीएल तंतुवाय
५८- पवई – प्रहलाद लोधी, पूर्व में बृजेंद्र प्रताप सिंह घोषित
५९- गुन्नौर – राजेश वर्मा
६० – पन्ना – ब्रजेन्द्र सिंह

समाजवादी पार्टी से राजनगर से सत्यव्रत चतुर्वेदी जी के पुत्र नितिन चतुर्वेदी और पवई से अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवन विक्रम सिंह केशुराज उम्मीदवार रहे और हारे

1- पवई Pawai form 20

2 गुनौर
Gunour form 20

3- पन्ना
Panna form 20

ऊपर लिखे फार्म 20 को टच करें तो नई फाइल खुलेगी उस पर पूरा डिटेल मिलेगा देख सकते हैं

Pawai form 20प्रमाण पत्र देखें
इसी के दम पर मिलेगा MLA का ताज

अभी हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं धनबल बाहुबल और हर तरीके की जुगत लगाकर लोगों ने चुनाव लड़ा हर तरीके की लोकलुभावन बातें की गई
घर घर जाकर माथा टेका तब कहीं जाकर प्रत्याशियों को विजय श्री हासिल हुई है किस प्रमाणपत्र के दम पर लोग विधायक बनते हैं इसे देखने की भी लोगों में उत्सुकता रहती है

हमने खास आपके प्रमाण 9
जिसके दिखाने से 5 वर्ष के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी दरबार के दरवाजे खुल जाते हैं पवई विधानसभा से प्रहलाद मोदी को रिटर्निं
इन विजय प्रमाण पत्रों की छाया प्रति आप के अवलोक नाथ देखें किस तरह से बनता है प्रमाण पत्र जिसके दम पर लोग तमाम पावर प्राप्त करते हैं