ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना में भाजपा की लहर, शिवदयाल की मुराद हुई पूरी, कांग्रेस की सरकार, विकास पुरुष बृजेंद्र के सामने यक्ष प्रश्न कैसे करें विकास, किंग मेकर संजय

पन्ना जिले में ऊपर भाजपा और एक में कांग्रेस जीती
प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
बृजेंद्र प्रताप सिंह की ताकत हुई कमजोर, विकास को ग्रहण

पवई से दो बार विधायक चुने जाने के बाद बृजेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी ने पन्ना भेज दिया उनकी छवि विकास पुरुष के रूप में मानी जाती है और भी काम करने के शौकीन भी है माना जा रहा था कि सरकार में ताकतवर मंत्री बनेंगे लेकिन लगता है कि पन्ना में आजादी के बाद जिस तरीके से विकास अधूरा है उसी तरह एक बार फिर अधूरा विकास रह गया है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो चला है पन्ना में भाजपा का विधायक जीतने से और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाने से जो विकास पुरुष का तमगा बृजेंद्र प्रताप सिंह को मिला है वह अब उस तरह नहीं चमकेगा जो सरकार बनने के समय हो सकता था इसलिए लगने लगा है कि पन्ना में जो विकास की किरण निकलनी थी अधूरी रह गई है और बृजेंद्र प्रताप सिंह जो विकास पुरुष के रूप में पहचाने जाने लगे हैं वह भी खतरे में दिखाई देने लगा है भले ही पन्ना में उनकी जीत के साथ जबरदस्त जश्न मना हो पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर किशोर जी मंदिर तक जगह-जगह जबरदस्त आतिशबाजी हुई जश्न मना और लोगों ने खुशियां मनाई लेकिन यह सब पन्ना में नए विकास की किरण के लिए था पर कांग्रेस की सरकार बनते ही लगता है यह अधूरा रह जाएगा

किंग मेकर संजय
पवई विधानसभा में लंबे समय से राजनीतिक प्रतिद्वंदी चल रहा था जिसमें बृजेंद्र प्रताप सिंह और संजय नगाइच दोनों आमने-सामने रहे इस बीच 5 साल के लिए बृजेंद्र प्रताप सिंह और संजय नगाइच दोनों को नुकसान उठाना पड़ा जिस तरीके से क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग बुलंद कर संजय नगाइच ने भाजपा का टिकट हाथी आया है जिससे वह किंग मेकर की भूमिका में सामने आए हैं अब दोनों लोगों को अलग अलग विधानसभा मिल जाने से बृजेंद्र प्रताप सिंह और संजय नगाइच में यदि सुलह हो जाती है तो किंग मेकर बनकर उभरी संजय नगाइच आने वाले समय में पूरी तरह से पवई में सक्रिय रहेंगे और अपना राजनीतिक रास्ता बनाएंगे और बृजेंद्र प्रताप सिंह भी पन्ना में अपनी न्यू मजबूत करने की कोशिश में रहेंगे

पन्ना जिले की 3 विधानसभा में दो में बीजेपी और एक में कांग्रेस जीती

पन्ना जिले की 3 विधानसभा में हुए चुनाव में बहुचर्चित पवई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रहलाद लोधी को जीत मिली है जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश नायक हारे हैं शुरुआती दौर से ही मुकेश नायक पीछे रहे और उन्हें बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने 23638 वोटों से हराया है

इसी तरह पन्ना विधानसभा से कुसुम मेहदेले की टिकट काटकर बृजेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने टिकट दी थी जो 20873 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शिवजीत सिंह भैया राजा से जीते हैं
मीडिया से बात करते हुए इसी तरह गुनौर विधानसभा से कांग्रेस के शिवदयाल बागरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश वर्मा से 2060 वोटों से विजई हुए
भारी गहमागहमी के बीच हु इस चुनाव में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से बृजेंद्र प्रताप सिंह का विजय जुलूस निकला और किशोर जी मंदिर में दर्शन के बाद समाप्त हुआ बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जीत के बाद खुशी का इजहार किया और कहा अब जनता की सेवा सबके साथ मिलकर करूंगा
गुनौर विधानसभा से जीतने वाले शिवदयाल बागरी ने कहा कि जनता की जीत है और खुशी का अनुभव कर रहा हूं सबके साथ मिलकर काम करूंगा
पवई विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश नायक को हराने वाले प्रहलाद लोधी ने कहा कि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुशी मनाएंगे और इसके बाद क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है
स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आम मतदाताओं का आभार प्रकट किया है

गुनौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 2060 वोटों से शिव दयाल बागरी जीते


पवई विधानसभा से 23688 वोटों से प्रह्लाद लोधी जीते

बृजेंद्र प्रताप सिंह की निर्णायक बढ़त करीब 20030 वोटों से जीतेंगे
68339 वोट मिले

गुनौर विधानसभा से कांग्रेस के शिवदयाल बागरी की जीत हुई है और यहां एक बार के विधायक रहे राजेश वर्मा हार स्वीकार कर निकल चुके हैं भावी कसम कस के बीच शुरुआत से ही खयाल बागरी ने बढ़त बना ली थी और किसी भी हाल में शिवदयाल बागरी पीछे नहीं रहे सभी चक्रों में शिवदयाल बागरी जीते हैं राजेश वर्मा ने हार स्वीकार की और उन्होंने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया खास बात यह है कि शिवदयाल बागरी के लिए एकमात्र सभा नवजोत सिंह सिद्धू को मिली थी जो भी फेल हो गई कांग्रेस पार्टी के जिला मुख्यालय के किसी बड़े पदाधिकारी ने शिवदयाल का काम नहीं किया और इसके बावजूद वह जीतने में सफल हो गए शिवदयाल ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष पर वित्त घात करने का आरोप भी लगाया था और कहां था निर्वाचन सामग्री घर पर रख ली

मुकेश नायक हारे

पवई विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता खूब बड़ी शर्मनाक हार मिली है जिसमें भाजपा के प्रहलाद मोदी बड़े अंतर से जीते हैं मुकेश नायक ने अंतिम राउंड तक हार का इंतजार नहीं किया क्योंकि जीत का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा था और मुकेश नायक समझ गए थे कि अब जीत होने वाली नहीं है लिहाजा निर्णय होने से पूर्व ही मतगणना स्थल छोड़कर बाहर चले गए और भी हार को स्वीकार कर निकली है प्रह्लाद लोधी क्षेत्रीय प्रत्याशी थे और उन को चुनाव जिताने में क्षेत्रीय मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

गुनौर से शिवदयाल बहादुरी जीते

पवई से प्रह्लाद लोधी की बड़ी जीत

मुकेश नायक हारे

पन्ना की गणना जारी
बृजेंद्र प्रताप सिंह की निर्णायक जीत की ओर लगभग 17000 की बढ़त बना ली है बृजेंद्र प्रताप सिंह ने

जनसंपर्क की झलकियां
कांग्रेस और भाजपा दोनों का नगर संपर्क अभियान
शिवजीत सिंह भैया राजा पत्नी बच्चों और पूरे परिवार को लेकर शहर के जनसंपर्क में निकले , मांगे वोट

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ नगर में संपर्क किया और समर्थन मांगा

(शिवकुमार त्रिपाठी)

चुनाव प्रचार समाप्त होने के 1 दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैयाराजा ने पूरे परिवार को लेकर नगर जनसंपर्क किया जिले के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ शिवजीव सिंह ने अपने कार्यालय से जनसंपर्क शुरू किया जिसमें पन्ना शहर के पुराने सभी कांग्रेसी और युवा कार्यकर्ताओं के साथ शिवजीव सिंह अपनी पत्नी बच्चे भाई विजय परमार चाचा सहित पूरे परिवार को लेकर जनसंपर्क में निकले उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे बड़ी संख्या में पुराने कांग्रेसी भी जनसंपर्क में पहुंचे जगह-जगह हाथ मिलाते हुए पैर पड़ते शिवजीत सिंह आगे बढ़ते रहे शिवजीत सिंह के साथ ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ जनसंपर्क दल आगे बढ़ता गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण जन थे जनसंपर्क करते हुए शिवजीत सिंह ने बुजुर्ग और अपने से उम्र में बड़े लोगों के पैर छुए और लोगों ने शिवजीत सिंह को गले लगाया उनकी पत्नी महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ घर-घर संपर्क करती रही और उनके साथ चल रहे कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी और भैया राजा को जिताने की अपील करते हुए आगे बढ़ते रहे आज दिनभर जनसंपर्क है और अभी जनसंपर्क लगातार जारी है
शिवजीव सिंह ने कहा कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं पूरी जनता चुनाव लड़ रही है आप यह माने कि आप स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने के बाद आप जो कहेंगे वह हर्ष कार्य किया जाएगा
पन्ना नगर में रोजगार के अवसर बढ़ाना , बंद पत्थर खदान शुरू कराना , राजस्व भूमि विवाद खत्म करना नगर का सुंदरीकरण पर्यटन का विकास और सिंचाई साधनों का विस्तार यह मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में से है जनता का आशीर्वाद रहा तो यह सब कराने में मैं सफल रहूंगा
शिवजीत सिंह ने नगर वासियों से मिलकर कहां एक बार अवश्य आशीर्वाद दे और भी बड़ा बाजार से पूरे शहर में दुकान दुकान और मोहल्ले मोहल्ले लोगों से हाथ मिलाते पैर छूकर गले मिलते रहे

बृजेंद्र प्रताप सिंह निकले अपने परिवार और भाजपा पदाधिकारियों के साथ

पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज अपने समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए नगर में निकले उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के रिश्तेदार थे बृजेंद्र सिंह के साथ बैंड बाजों के साथ चल रहा हुजूम बृजेंद्र प्रताप सिंह के नारे लगा रहा था बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने नगर संपर्क अभियान में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी कि उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता खूब नारेबाजी कर रहे थे उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे और आशीर्वाद लिया बृजेंद्र प्रताप सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझको लोग बाहरी कहने की कोशिश कर रहे हैं मेरा घर कुमकुम टॉकीज के सामने बना हुआ है मैं यहीं का रहने वाला हूं फिर भी लोग बाहरी कोशिश कर बताने की कोशिश कर रहे हैं जो गलत है मेरा काम नगर का विकास और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं पवई से पन्ना पार्टी द्वारा भेजा गया हूं और यहां से चुनाव लड़ रहा हूं मैं विकास करने का हमेशा इच्छाधारी रहा हूं और पवई क्षेत्र का जिस तरीके से विकास किया है उसी तरह से पन्ना नगर में भी करूंगा उन्होंने अपील की कि एक बार मुझे अवसर दें मैं अवश्य विकास करूंगा उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी लगातार नारेबाजी और बृजेंद्र प्रताप सिंह को जिताने की अपील कर रहे थे बृजेंद्र प्रताप सिंह का दिन भर से जनसंपर्क चालू है और नगर के घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं
इस बीच बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की छवि गुंडे की है और इस तरह के लोगों को पसंद नहीं किया जाता और एक बसपा प्रत्याशी लगातार पैसे बांट रहा है उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पैसा उसका ले ले और उसे वोट ना दें कांग्रेस और भाजपा दोनों पदाधिकारियों का लगातार जनसंपर्क चल रहा है और जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है लोग गले लगाकर मिठाईयां खिला रहे हैं शिवजीत सिंह भैया राजा और बृजेंद्र प्रताप सिंह दोनों को लोगों ने गले लगाया और मिठाइयां खिलाई बृजेंद्र ने भी नगर वासियों के हाथ जोड़े और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया

कुसुम मेहंदेले के ट्विटर बम छोड़े,
पवई से प्रहलाद लोधी और पन्ना से पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह को टिकट पर जताई नाराजगी
खामोशी तूफान की ओर कर रही है इशारा
कैसी हो गई है दीनदयाल उपाध्याय और मुखर्जी जी की पार्टी

(शिवकुमार त्रिपाठी)
भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद मंत्री कुसुम मेहंदेले की पहली प्रतिक्रिया आई है वह भी ट्विटर के माध्यम से और उन्होंने अपनी ही पार्टी के ऊपर बम चलाए हैं पन्ना में बैठकर कुसुम मेहंदेले अभी अधिकृत रूप से टेलीविजन में इंटरव्यू तो नहीं दे रही हैं पर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जो आवाज उठाई है उसमें कहा गया है कि 12000 वोट से हारने वाले प्रत्याशी को पन्ना से टिकट दे दिया गया और 29000 से जीतने वाले का टिकट कटा, क्यो कैसी है दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की भारतीय जनता पार्टी तोमर जी?
इतना ही नहीं मंत्री कुसुम मेहदेले ने पवई विधानसभा पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस सदस्य प्रहलाद लोधी ने समाजवादी पार्टी से पर्चा भरा और 8 तारीख को भाजपा की सदस्यता दिला कर टिकट दे दिया गया और नामांकन भी जमा कर दिया है ना किस्मत वाले भाजपा कार्यकर्ता कमल निशान
कुसुम मेहदेले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जब फोन पर बात की गई तो कुसुम मेहदेले ने इसको अपनी उचित प्रक्रिया बताया और कहा मैंने अधिकृत टि्वटर हैंडल से जो बात कही है सच है पर कैमरे में अभी आने से मना किया है

ज्ञात हो कि पवई विधानसभा से पहले पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था जो पिछली बार 12000 वोट से हारे थे अचानक उनका टिकट बदलकर पन्ना से दे दिया गया और कुसुम मेहदेले का टिकट काट दिया जो पिछली बार 29000 वोट के अंतर से भारी मतों से जीती थी
इसी तरह सपा से नामांकन भर चुके प्रहलाद लोधी को पार्टी से निष्कासित रहे संजय नगायच की भोपाल ले गए बड़े पदाधिकारियों ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिला कर टिकट दे दी गई जिससे कुसुम मेहदेले बेहद नाराज है कुसुम मेहदेले पन्ना से 4 बार की विधायक विधायक है और 2013 के चुनाव में 29000 वोट के अंतर से जीती थी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 6 बार टिकट दिया और चार बार विजय रही इस बार भी स्वयं या अपने परिवार को टिकट चाहती थी लेकिन जिस तरीके से एकदम टिकट काटे गए हैं वह भाजपा के अन्य सभी पदाधिकारी और टिकट की अपेक्षा रखने वाले लोग भी हतप्रभ है और कुसुम हिंदी लेने पहली प्रतिक्रिया दी है

पर्यटन विकास की घोषणाओं पर नहीं हो सका अमल
वर्ष 2007 में राम वन गमन पथ के विकास का किया गया था ऐलान
मानसून पर्यटन को बढ़ावा देने की भी मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा।

पन्ना। प्राचीन मन्दिरों, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों तथा प्रकृति प्रदत्त अनेकों अनुपम सौगातों के बावजूद पन्ना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नये अवसरों के सृजन की दिशा में कोई प्रभावी पहल नहीं हो सकी
है। पिछले एक दशक से पन्ना को पर्यटन के मानचित्र में जोडऩे तथा पर्यटन विकास हेतु अनेकों घोषणायें की जाती रही हैं लेकिन वे घोषणायें आज तक मूर्तरूप नहीं ले सकी हैं। नतीजतन पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं के बावजूद पन्ना जिले की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मालुम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पन्ना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बीते एक दशक के दौरान अनेकों घोषणायें की गईं लेकिन दुर्भाग्य से उन घोषणाओं को मूर्तरूप देने के लिये अभी तक कोई पहल शुरू नहीं हो सकी है।
पर्यटन विभाग द्वारा पन्ना को पर्यटन के मानचित्र में शामिल जरूर कर लिया गया है जो स्वागत योग्य कदम है। लेकिन प्रदेश के मुखिया द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं को भी यदि पूरा कर दिया जाये तो पर्यटन विकास की पहल को पंख लग सकते हैं। पन्ना के आस-पास स्थित प्राकृतिक मनोरम स्थलों व जल प्रपातों का विकास होने पर मानसून सीजन में भी पर्यटक यहां खिंचे चले आयेंगे। इसके अलावा चौमुखनाथ व सिद्धनाथ जैसे

अति प्राचीन पुरातात्विक महत्व के स्थलों को भी विकास की दरकार है।
उल्लेखनीय है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम मौजूदा मध्य प्रदेश के जिन रास्तों से होकर गुजरे थे उसे राम वन गमन पथ के रूप में विकसित करने का ऐलान साल 2007 में प्रदेश के मुखिया द्वारा किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा ठण्डे बस्ते में चली गई। पौराणिक मान्यता के अनुसार हजारों साल पहले वनवास के दौरान भगवान राम ने सीता और लक्ष्मण के
साथ चित्रकूट से मौजूदा मप्र में प्रवेश किया था और अमरकंटक होते हुये रामेश्वरम की ओर रवाना हो गये थे। 14 साल वनवास के दौरान भगवान श्री राम जिन रास्तों से वन गमन किया उसमे पन्ना जिले से 65 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में महर्षि अगस्त आश्रम है जो सिद्धनाथ के नाम से जाना जाता है वह भी शामिल है। पावन टिहरी नदी के तट पर प्राकृतिक छटा से समृद्ध यह स्थलअनूठा है। यहां स्थित अद्वितीय शिल्पकला से सुसज्जित प्राचीन शिव मंदिर आश्रम के वैभवशाली इतिहास का गवाह है। गर्भगृह और दीवारों पर अद्भुत नक्काशीयुक्त मूर्तियां उत्कीर्ण हैं जो खजुराहो के मंदिरों की भांति
जीवन्त प्रतीत होती हैं। मंदिर परिसर में एक विशाल यज्ञशाला थी जिसका जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया जा चुका है। भगवान श्री राम की वनवासी रूप की मूर्ति अद्वितीय है जो धनुष में प्रत्यांचा चढ़ाये हुये है। वहीं
हनुमान जी और महर्षि अगस्त की मूर्ति भी शोभायमान है। परिसर के दाहिने ओर प्राचीन सरोवर भी है जो अब अपने जीर्णोद्धार की आश में है। विशाल शिव मंदिर के साथ ही मंदिर परिसर में कभी 108 सिद्ध कुटी थीं जो अब 7-8 ही बची हैं और अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रही हैं। मंदिर के आस-पास बेशकीमती शिल्पकला बिखरी पड़ी है जो धीरे धीरे नष्ट हो रही है। आश्रम के संरक्षण और विकास के लिये अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये जबकि इस आश्रम में प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से दर्शनार्थी दर्शन के लिये आते हैं। दक्षिण भारत के तमिलनाडु से संत वेलकुड़ी कृष्णन स्वामी के
सानिध्य में श्री राम अनुयायी के रूप में हजारों की संख्या में तीर्थाटन करते है और इसे अपने तीर्थ के रूप में स्वीकारते हैं। आश्रम में मंदिर की दीवारों की कई अनमोल मूर्तियां सुरक्षा के अभाव में चोरी हो चुकी हैं।
अगर इस स्थल की समुचित देखरेख नहीं की गई तो विशाल शिव मंदिर के साथ प्राचीन शिल्पकला का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। इसके उचित रखरखाव और प्रबंधन द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। यह आश्रम पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन सकता है। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते पन्ना जिले के सलेहा के पास स्थित सिद्धनाथ आश्रम धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है जबकि उक्त स्थान पर पर्यटन विकास की असीम संभावनायें हैं। जिससे इस क्षेत्र का विकास भी संभव हो सकता है। जब
पर्यटकों की संख्या बढऩे लगेगी तो यहां के स्थानीय लोगों को काम-धंधा के अवसर मिलने लगेंगे जिससे यहां की गरीबी और बेरोजगारी भी दूर होगी।

अप्रत्याशित तरीके से भाजपा ने टिकट बदली गई 24 घंटे से चर्चा का विषय
मंत्री कुसुम महदेले की मौन खामोशी
बसपा से टिकट पाने वाले महेंद्रपाल वर्मा की टिकट कटी अनुपमा चरण सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी से भरा पर्चा
भाजपा से बगावत कर जयप्रकाश चतुर्वेदी ने भरा पर्चा
भुवन विक्रम सिंह ने कांगरे छोड़ सपा का दामन थामा
पवई से मुकेश नायक प्रहलाद मोदी आमने सामने
पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह शिवजीत सिंह और अनुपमा चरण सिंह यादव मैदान में
गुनौर से शिवदयाल बागरी और राजेश वर्मा के बीच होगी टक्कर

(शिवकुमार त्रिपाठी)

2018 के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सबसे ज्यादा गहमागहमी पन्ना जिले में रही है सभी राजनीतिक पार्टियों के महत्वपूर्ण प्रत्याशियों ने आज ही पर्चे भरे भाजपा और कांग्रेस में बगावत के बीच आज पन्ना विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और पवई से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश नायक ने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया है लेकिन दोनों ही नेताओं को अपनी ही पार्टी के मजबूत प्रत्याशियों से बगावत देखने को मिल रही है
3 बार के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय पर्चा भरा है इसी तरीके से पवई विधानसभा से पूर्व बाहुबली नेता अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवन विक्रम सिंह उर्फ केशु राजा ने कांग्रेश छोड़ कर समाजवादी पार्टी से पर्चा भर दिया जिले की 3 विधानसभाओं से भारी गहमागहमी के बीच नामांकन दाखिल किए गए गुनौर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के शिवदयाल बागरी और भाजपा से राजेश वर्मा ने पर्चे भरे हैं जिले की कद्दावर नेता कुसुम मेहदेले की टिकट कटने के बाद उनके परिवार से कोई भी आदमी किसी के ना समर्थन में सामने आया ना विरोध में घर पर शांति बनी रही

पन्ना जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही आज भारी गहमागहमी थी शहर के दूर चौराहों से भारी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी चुनाव पर्यवेक्षक लगातार नामांकन स्थल का जायजा ले रहे थे इसी बीच जैसे ही 11:00 बजे प्रत्याशियों ने आकर पर्चा भरना शुरू कर दिया सबसे ज्यादा चर्चा बगावत और टिकट कटने को रही क्योंकि पवई विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए गए बृजेंद्र प्रताप सिंह को अचानक पवई से बदलकर पन्ना भेज दिया गया और पवई विधानसभा में कम राजनीतिक भजन के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने चौका दिया नामांकन भरने पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक मुकेश नायक ने कहा कि चुनाव में किसी को कमजोर नहीं आंकना चाहिए पर उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उनकी जीत अच्छे मतों से होगी

पवई विधानसभा से सपा का पर्चा भर चुके प्रहलाद मोदी ने भाजपा की टिकट पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि बड़ी पार्टी ने टिकट दिया है चुनाव जीत लूंगा और जनता के विश्वास पर खरा उतर लूंगा

पन्ना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजी सिंह और भैया राजा ने नामांकन दाखिल किया और उनके मुकाबले पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को अचानक टिकट बदलकर पन्ना भेजा गया है उन्होंने भी अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया शिवजीत सिंह ने अपनी जीत का भरोसा जताया है

बगावत झेल रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा रूठो को मना लेंगे और पार्टी ने पवई से पन्ना भेजकर जो आदेश दिया है उसी आधार पर नामांकन दाखिल कर अपनी जीत का विश्वास प्रकट किया

बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा चरण सिंह यादव ने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने मेरे ऊपर विश्वास किया है पन्ना कि लोग मुझे जीत आएंगे और जो पलायन यहां की मुख्य समस्या है रोजगार की तलाश में पन्ना के लोगों को दूर भटकना नहीं पड़ेगा यही रोजगार उपलब्ध कर आऊंगी

इसी तरह गुनौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवदयाल बागरी और राजेश वर्मा ने पर्चा भरे हैं और दोनों ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चित बताएं शिवदयाल बागरी ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता है

भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने भी जीत का दावा किया है

बगावती तेवर दिखाकर समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व विधायक और बाहुबली नेता रहे स्वर्गीय अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवनविक्रम सिंह ने जीत का दावा किया है और बोला कि क्षेत्र की जनता जरूर हम जैसे युवाओं पर भरोसा करती है चुनाव लड़कर उन्होंने मुकेश नायक के लिए मुश्किलें पैदा कर दी अपनी मां आशारानी सिंह और परिवार के सभी सदस्यों के साथ पहुंचे थे

तीन बार के भाजपा जिलाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे जयप्रकाश ने कहा कि अब मैं भाजपा में नहीं हूं और भाजपा को हराना मेरा उद्देश्य है जनता मुझ पर जरूर विश्वास करेगी कहा भाजपा अपने लक्ष्य से भटक गई है और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं बचा
वहीं बगावती तेवर अपनाते हुए आम आदमी पार्टी से अनिल तिवारी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है

व्यू सपाक्स आम आदमी पार्टी शिवसेना और निर्दलीय सहित बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिसमें प्रमुख रूप से पन्ना विधानसभा से पहले प्रत्याशी रह चुके महेंद्र पाल वर्मा का टिकट कट जाने से दुखी मन निर्मली लड़ने का फैसला किया है इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी जोर आजमाइश की और निर्दलीय परीक्षा भरे

शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की

(शिवकुमार त्रिपाठी)

पन्ना की बहुप्रतीक्षित विधानसभा सीट में आखिरकार कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर ही दी भारतीय जनता पार्टी अभी टिकट घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है
आई सूची में शिवजीत सिंह उर्फ भैया राजा को टिकट दी गई है हालांकि पहले से घोषित रूप से उनके नाम की चर्चा की जा रही थी लेकिन कांग्रेसमें सबसे ज्यादा दावेदार रहे हैं और आज सूची जारी करते हुए शिवजीत सिंह का नाम कांग्रेस पार्टी ने फाइनल कर दिया है
शिवजीत सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले क्षत्रिय नेता है और पहाड़ीखेड़ा क्षेत्र में उन्होंने अच्छा काम किया है और राजनीतिक स्तर पर मीनाक्षी नटराजन के काफी करीबी माने जाते हैं बी कांग्रेस पार्टी की यूथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहे और उनके समय कांग्रेश काफी मजबूत हुई थी शिवजीत सिंह की घोषणा होते ही उनसे जुड़े लोगों ने खुशी का इजहार किया है

भाजपा की तरह कांग्रेस ने भी पन्ना की सीट होल्ड में डाली

*पवई से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मुकेश नायक लड़ेंगे चुनाव
गुनौर से शिवदयाल बागरी होंगे प्रत्याशी

(शिवकुमार त्रिपाठी)

कांग्रेस की लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 155 लोगों की प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है पवई विधानसभा से चिर प्रतिद्वंदी मुकेश नायक और बृजेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला होगा पहले से ही मुकेश नायक कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित की तरह थे और उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है

लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पुराने प्रतिद्वंदी बृजेंद्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है पिछले तीन चुनावों से इन दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है पिछली बार बृजेंद्र प्रताप सिंह को भले ही 11000 वोट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस बार दोनों की कांटे का मुकाबला माना जा रहा है बुंदेलखंड में कांग्रेस की राजनीति का चाणक्य बन चुके मुकेश नायक इस क्षेत्र में काफी मजबूत जड़े जमा चुके हैं उन्हें टक्कर देने की स्थिति में बृजेंद्र प्रताप सिंह के अलावा कोई प्रत्याशी नजर नहीं आता यही कारण है कि बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास मुकेश नायक को पहले ही चर्चा की तरह टिकट दे दी है जैसे ही अधिकृत रूप से टिकट घोषित हुई मुकेश नायक के समर्थकों में खुशी का इजहार किया है

गुनौर

पिछली बार मामूली से अंतर से हारने वाले शिवदयाल बागरी को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशित घोषित कर दिया शिवदयाल दो पिछले चुनाव में बहुत मामूली से अंतर से हारे थे और इसके पूर्व इनके पिताजी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर हार चुके हैं लेकिन जिस तरीके से इस बार कांग्रेस पार्टी ने शिवदयाल बागरी पर भरोसा जताया है उससे अब मुकाबला और रोचक होने की संभावना है क्योंकि पिछली बार बागरी समुदाय से ही दो प्रत्याशी सामने थे लेकिन इस बार पूर्व विधायक राजेश वर्मा से शिवदयाल वागरी का मुकाबला होना है राजेश वर्मा को कल ही प्रत्याशी घोषित किया गया और उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया लेकिन सिर्याल को पहले से ही इसके संकेत दे दिए गए थे जिससे वह चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे टिकट घोषणा होते ही शिवदयाल बागरी के समर्थकों ने और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है


पन्ना होल्ड पर जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी अपने की सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने नाम तय करने के बाद भी घोषणा नहीं की सुबह से ही शिवजीत सिंह उर्फ राजा भैया भैया राजा की टिकट की चर्चाएं रही हैं और उनके प्रतिद्वंदी भी मान कर चलने लगे थे कि शिवजीत सिंह की टिकट फाइनल कर दी गई लेकिन जो जिस तरीके से 155 लोगों की लिस्ट आई है चौंकाने वाली है और पन्ना की शीर्ष ओल्ड में डाली गई है क्या गुरसिख आएगी यह देखने वाला प्रश्न होगा