ताज़ा खबर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से शुरू हुई बंदे भारत,,, 7 नवंबर को आएगी खजुराहो

पन्ना में अब बाघ बहार,, पर्यटकों के लिए खुला टाइगर रिजर्व

″ फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव ने किया पर्यटन सीजन का शुभारंभ

 पहले दिन फुल रहा, 50 जिप्सी से पहुंचे टूरिस्ट

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना देश दुनिया में अपने खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य और बाघों के लिए प्रसिद्ध है पन्ना टाइगर रिजर्व के बीच बहती केन नदी यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देती है इसीलिए देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी यहां का सौंदर्य देखने दौड़े चले आते हैं पर्यटकों के लिए अब पन्ना टाइगर रिजर्व खोल दिया गया है प्रथम दिवस मात्र सुबह का पर्यटन कराया गया पर आज फुल हाउस रहा जितनी क्षमता है उतने टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचे और यहां की सुंदरता देख अभीभूत हो गए टाइगर रिजर्व की खूब प्रशंसा की है

 नहीं दिखा बाघ 

 पर्यटको को जंगल के राजा के दर्शन का इंतजार था इसी उत्साह से टूरिस्ट पहुंचे भी थे मडला, हिनौता, और अकोला गेट से टूरिस्टो ने प्रवेश किया पूरे जंगल में घूमते रहे पर कहीं भी बाघ का दीदार नहीं हुआ टाइगर को न देख पाने का टूरिस्टो को कष्ट है  यहां के सौंदर्य से लोग अभीभूत हो गए, फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव ने बताया कि हमारे पर्यटन सीजन का शुभारंभ हो गया है हमने सुबह से टूरिस्टो के आगमन  की तैयारी कर रखी थी सुबह 5:00 विधिवत ओपनिंग सेरिमनी कर टूरिस्टो को प्रवेश दिया गया आज सभी गेट फुल थे विदेशी सैलानी भी शेयरिंग  पोजीशन पर टाइगर रिजर्व भ्रमण करने आए हैं, फील्ड डायरेक्टर ने विश्वास जताया की बड़ी संख्या में इस सीजन में टूरिस्ट आएंगे और बाघ के प्राकृतिक रहवास और वाइल्डलाइफ का दर्शन करेंगे

 हमेशा से ज्यादा अच्छी है सड़के 

 बरसात अभी भी हो रही है जिससे रास्तों में ज्यादा मिट्टी कटाव हो जाने के कारण रास्ते खराब होने की संभावना थी पर्यटकों और गाइड को उम्मीद थी कि इस बार लगातार पानी बरस रहा है जिस रास्ते खराब होंगे पर ऐसा देखने को नहीं मिला जो गाइड अपने टूरिस्ट को लेकर पहुंचे उन्होंने बताया कि इस बार हमेशा से ज्यादा अच्छी सड़के हैं आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो रही है

 बाघ के अलावा भी है पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत कुछ 

 टाइगर टूरिस्टो का सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है अधिकतर लोग पन्ना टाइगर रिजर्व में सिर्फ बाघ देखने आते हैं  जब बाघ के दर्शन नहीं होते तो शैलानी निराश भी होते हैं पर लोगों को यहां सिर्फ टाइगर देखने नहीं आना चाहिए वन्यप्राणी यहां की पूजी है जो जंगल की खूबसूरती बढ़ाते है पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत सी ऐसी जगह है जहां प्रकृति को बहुत नजदीक से देखने सुनने और समझने का अवसर प्राप्त होता है

 पन्ना टाइगर रिजर्व और बाघों का इतिहास

पन्ना टाइगर रिजर्व के स्थापना का इतिहास जटिल है, जिसमें 1981 में राष्ट्रीय उद्यान का गठन किया गया इसके बाद पन्ना राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद विधायक लोकेंद्र सिंह के प्रयास से 1994 में टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलना, यहां का बुंदेली बाघ देश दुनिया में फेमस हो गया था पर 2009 में अवैध शिकार के कारण बाघ पूरी तरह खत्म हो गये और पन्ना की हर जगह बदनामी होने लगी पूरा जंगल बाघ विहीन हो गया था  बुंदेली जींस का बाघ सदा सदा के लिए ख़त्म में भी हो गया है फिर 2009 से शुरू हुए बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम के तहत नए बाघों को लाकर छोड़े गए, उनकी आबादी को सफलतापूर्वक फिर से स्थापित किया गया है पूरी दुनिया में पन्ना एकमात्र जगह है जहां रीलोकेशन संभव हो पाया है गैर जंगली  बाघों को भी जंगली बनाकर यहां वंश वृद्धि की गई है अब 100 से अधिक टाइगर पन्ना की लैंडस्केप में दहाड़ लग रहे हैं

प्रारंभिक इतिहास और स्थापना

पन्ना भारत का 22वाँ टाइगर रिजर्व है यह क्षेत्र कभी पन्ना, छतरपुर और बिजावर रियासतों के शासकों का शिकारगाह हुआ करता था यहां के राजा अपने मेहमानों को प्रसन्न करने के लिए बाघों का शिकार करते थे, संस्थापक सदस्य लोकेंद्र सिंह ने स्वयं अपने पिता और मेहमानों की मौजूदगी में कई बाघ मारे हैं प्रतिबंध के बाद भी यही परंपरा धीरे-धीरे चोरी छुपे चलती रही कई लोगों ने बैगन का अवैध शिकार और व्यापार किया जिस कारण से 

2008-2009: पन्ना से बाघों का लगभग पूरी तरह सफाया हो गया, जिससे क्षेत्र बाघ विहीन हो गया था इसके बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम 2009 में शुरुआत से पन्ना टाइगर रिजर्व को उसका गौरव वापस दिलाने के लिए बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया बाघों का स्थानांतरण कान्हा टाइगर रिजर्व और अन्य जगहों से बाघिनों और बाघों को लाकर पन्ना में छोड़ा सफल पुनर्स्थापना इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, पन्ना में बाघों की संख्या फिर से बढ़ने लगी 

वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी नहीं

वर्तमान में पन्ना में बाघों की अच्छी खासी आबादी है जो इस क्षेत्र को बाघ संरक्षण के लिए एक सफल कहानी बनाती है अब इतने अधिक बाग हो गए हैं कि नेशनल हाईवे और सड़कों के किनारे और खेतों में भी टाइगर दिखाई देने लगे हैं

 चिंता का विषय 

 फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव छतरपुर के सीसीएफ है अतिरिक्त प्रभार होने के कारण भी अक्सर पन्ना टाइगर रिजर्व  का भ्रमण करते हैं पर सच्चाई यह है कि मैदानी अमला अब फील्ड में काम नहीं कर रहा है सभी रेंज ऑफिसर नए हैं फॉरेस्ट से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अब रेंज ऑफिसर मैदान में काम  और गस्ती के लिए नहीं जाते, बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे है यही कारण है कि बाहरी और अनाधिकृत लोगों का हस्तक्षेप जंगल में बढ़ने लगा है, फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव यदि मैदानी अधिकारियों पर कसाबट नहीं करेंगे तो निश्चित ही इसके परिणाम अच्छे नहीं आएंगे

गरबा महोत्सव शुरू, अनुभूति ग्रुप द्वारा किया जा रहा आयोजन, अतिथियों के सम्मान के साथ शुरू हुआ महोत्सव

धूमधाम से शुरू हुआ गरबा महोत्सव, संगीत की थापर थिरक उठे  

 देवी मां की महाआरती के साथ शुरू हुआ गरबा 

 नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे, समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी वंदना सिंह, पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी और दिल्ली से कपिल मिश्रा रहे अतिथि 

 अनुभूति ग्रुप द्वारा इंद्रपुरी के चंद्रशेखर पार्क में आयोजित हो रहा है

 पन्ना ब्यूरो – यूं तो बुंदेलखंड में शारदीय नवरात्रि की अपनी परंपराएं हैं, जवारे और देवी स्थापना के साथ पन्ना मे अनुभूति ग्रुप द्वारा बीते 8 साल से गरबा का आयोजन किया जा रहा है इस आठवे सीजन का भव्य और दिव्य आयोजन इंद्रपुरी के चंद्रशेखर पार्क में किया गया जिसमें तीन दिन तक लगातार संगीत की मधुर धुनो में भक्ति, साधना के साथ युवतियां गरबा कर रही है इस गरबा के प्रथम दिवस नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे, समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, दिल्ली से आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा एवं एडिशनल एसपी बंदना सिंह मुख्य अतिथि रही पहले माता रानी की आरती का आयोजन किया गया फिर अतिथियों का मंच से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,, मंच से संबोधित करते हुए पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि पन्ना जैसी छोटी जगह में अनुभूति ग्रुप द्वारा गरबा आयोजन किया जाता है, जिससे वातावरण संगीत और भक्ति में हो गया है ऐसा लग रहा है जैसे हम महानगर में हो, अनुभूति ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र हे,

 समाजसेवी समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे हम महानगर में हो, आयोजक अनुभूति ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र है मैं उन्हें आगे भी ऐसे करने की शुभकामनाएं देता हूं, एडिशनल एसपी वंदना सिंह ने कहा कि मैं मालवा से आई हूं लेकिन मुझे ऐसा एहसास ही नहीं हो रहा कि हम पन्ना में है हमारे बच्चे बहुत अच्छा गरबा कर रहे हैं, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे ने कहा कि भक्ति और साधना का यह अनोखा तरीका है

· जिससे हम लोगों का मन प्रसन्न हो जाता है, देवी मां की कृपा से ही यह संभव हो पता है ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए मैं और मेरी नगर पालिका इस तरह की आयोजनों को प्रोत्साहित करेंगे, दिल्ली से आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन गर्भ की बात है दिल्ली की गलियों में रामलीला होती है पर बुंदेलखंड के हर गली में देवी जी की स्थापना होती है, यहाँ गरबा जैसा आयोजन बहुत अच्छी बात है देख कर मन प्रसन्न हो गया,मैं आयोजन की सभी सदस्ययों को बधाई देता हूं

अनुभूति ग्रुप द्वारा आयोजित गर्व महोत्सव का यह सीजन 8 है जिसका आयोजन प्रमुख भूमिका भाजपा नेता तरुण पाठक, विवेकानंद समूह के डॉक्टर अरविंद सिंह, विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य धीरज खरे की है इस आयोजन को और अच्छा बनाने बीते 15 दिन से प्रैक्टिस की जा रही थी युवतियां रंग बिरंगे परिधानों में सजाकर गरबा खेलने पहुंचती है प्राकृतिक माहौल में रात को 8 से 11:00 तक इसका आयोजन किया जाता है, जब छोटी-छोटी बच्चिया डांडिया करते हुए दिखती है तो लोगों की नजर ठहर जाती है और माहौल भक्ति में हो जाता है, बड़ी संख्या में नगर की श्रद्धालु गर्व देखने पहुंच रहे हैं

आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा द्वारा किया गया है इसकी निगरानी स्वयं करते हे आयोजक तरुण पाठक ने आम श्रद्धालुओं से गर्व में सम्मिलित होने की अपील की है तरुण पाठक ने कहा कि प्रवेश निशुल्क है आम श्रद्धालु भक्त गरबा देखने अवश्य आए

धूमधाम से शुरू हुआ गरबा महोत्सव, संगीत की थापर थिरक उठे  

 देवी मां की महाआरती के साथ शुरू हुआ गरबा 

 नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे, समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी वंदना सिंह, पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी और दिल्ली से कपिल मिश्रा रहे अतिथि 

 अनुभूति ग्रुप द्वारा इंद्रपुरी के चंद्रशेखर पार्क में आयोजित हो रहा है

 

 पन्ना ब्यूरोयूं तो बुंदेलखंड में शारदीय नवरात्रि की अपनी परंपराएं हैं, जवारे और देवी स्थापना के साथ पन्ना मे अनुभूति ग्रुप द्वारा बीते 8 साल से गरबा का आयोजन किया जा रहा है इस आठवे सीजन का भव्य और दिव्य आयोजन इंद्रपुरी के चंद्रशेखर पार्क में किया गया जिसमें तीन दिन तक लगातार संगीत की मधुर धुनो में भक्ति, साधना के साथ युवतियां गरबा कर रही है इस गरबा के प्रथम दिवस नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे, समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, कपिल मिश्रा एवं एडिशनल एसपी बंदना सिंह मुख्य अतिथि रही पहले माता रानी की आरती का आयोजन किया गया फिर अतिथियों का मंच से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया मंच से संबोधित करते हुए पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि पन्ना जैसी छोटी जगह में अनुभूति ग्रुप द्वारा गरबा आयोजन किया जाता है, जिससे वातावरण संगीत और भक्ति में हो गया है ऐसा लग रहा है जैसे हम महानगर में हो, अनुभूति ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र हे,

समाजसेवी समाजसेवी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे हम महानगर में हो, आयोजक अनुभूति ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र है मैं उन्हें आगे भी ऐसे करने की शुभकामनाएं देता हूं, एडिशनल एसपी वंदना सिंह ने कहा कि मैं मालवा से आई हूं लेकिन मुझे ऐसा एहसास ही नहीं हो रहा कि हम पन्ना में है हमारे बच्चे बहुत अच्छा गरबा कर रहे हैं, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे ने कहा कि भक्ति और साधना का यह अनोखा तरीका है जिससे हम लोगों का मन प्रसन्न हो जाता है, देवी मां की कृपा से ही यह संभव हो पता है ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए मैं और मेरी नगर पालिका इस तरह की आयोजनों को प्रोत्साहित करेंगे, दिल्ली से आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन गर्भ की बात है दिल्ली की गलियों में रामलीला होती है पर बुंदेलखंड के हर गली में देवी जी की स्थापना होती है, यहाँ गरबा जैसा आयोजन बहुत अच्छी बात है देख कर मन प्रसन्न हो गया,मैं आयोजन की सभी सदस्ययों को बधाई देता हूं

अनुभूति ग्रुप द्वारा आयोजित गर्व महोत्सव का यह सीजन 8 है जिसका आयोजन प्रमुख भूमिका भाजपा नेता तरुण पाठक, विवेकानंद समूह के डॉक्टर अरविंद सिंह, विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य धीरज खरे की है इस आयोजन को और अच्छा बनाने बीते 15 दिन से प्रैक्टिस की जा रही थी युवतियां रंग बिरंगे परिधानों में सजाकर गरबा खेलने पहुंचती है प्राकृतिक माहौल में रात को 8 से 11:00 तक इसका आयोजन किया जाता है, जब छोटी-छोटी बच्चिया डांडिया करते हुए दिखती है तो लोगों की नजर ठहर जाती है और माहौल भक्ति में हो जाता है, बड़ी संख्या में नगर की श्रद्धालु गर्व देखने पहुंच रहे हैं आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा द्वारा किया गया है इसकी निगरानी स्वयं करते हे आयोजक तरुण पाठक ने आम श्रद्धालुओं से गर्व में सम्मिलित होने की अपील की है तरुण पाठक ने कहा कि प्रवेश निशुल्क है आम श्रद्धालु भक्त गरबा देखने अवश्य आए

कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या

 एसपी निवेदिता नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा

पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र मे योजना बनाकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से किया गया गिऱफ्तार

इच्छा के विरुद्ध शादी और जमीन विवाद बना हत्या का कारण, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम लड़हा में 17 अगस्त 2025 को हुए अंधे कत्ल के खुलासे में पुलिस ने पुत्र को ही अपने पिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है एक माह के बाद हुए इस खुलाशे को लेकर जो घटना सामने आई है वह चौका देने वाली है दरअसल पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर आंगन में सो रहे पिता को मौत के घाट उतारा था दरअसल घटना के पीछे एक बार फिर जमीनी विवाद और आरोपी की इच्छा के विरुद्ध पिता द्वारा कराई गई शादी थी

-जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त 2025 को ग्राम लड़हा में आंगन में जगदीश पटेल सो रहे थे तभी रात में करीब 2 बजे के लगभग किसी अज्ञात हमलावर ने उनके गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से पार करके उन्हें लहू लोहान कर दिया था जिनका इलाज नागपुर में चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इस पर से मृतक की पत्नी ने 18 अगस्त को कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से पुलिस ने मुखवीर तंत्र के सक्रिय करते हुए एक माह बाद पुत्र को ही पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया बताया गया कि आरोपी पत्नी जमीन विवाद और इच्छा के विरुद्ध उसकी पिता ने शादी कराई थी इसलिए उसने पिता को मौत के घाट उतारा है जिस पर से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया

हालांकि एक बार फिर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता पाई है

पुलिस अधीक्षक पन्ना  निवेदिता नायडू द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये मामले मे अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे टीम गठित कर मालमे की जांच एव आरोपी की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल तथा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई एवं मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप विवेचना कार्यवाही के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक का पुत्र बृजेन्द्र पटेल ही हत्या का आरोपी है जिसको पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।

विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक के दूसरे पुत्र सुरेन्द्र की वर्ष 2021 में करेन्ट लगने से मृत्यु हो चुकी थी। उसकी पत्नी लक्ष्मी का विवाह मृतक और परिवारजनों ने आरोपी बृजेन्द्र से उसकी इच्छा के विरुद्ध करवा दिया था। यह बात बृजेन्द्र को स्वीकार नहीं थी और उसी के चलते घर में लगातार विवाद चलता रहता था।

कुछ समय पूर्व पंचायत में यह निर्णय हुआ था कि लक्ष्मी पटेल को 3 एकड़ जमीन देकर तलाक करवाकर मामला सुलझा लिया जाए, किंतु मृतक जगदीश पटेल ने जमीन नामांतरण से मना कर दिया और पुत्र बृजेन्द्र को लक्ष्मी के साथ ही रहने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर आरोपी बृजेन्द्र ने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी।

 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि—

दिनांक 17.08.2025 की रात उसने घर से कुल्हाड़ी उठाई और पिता के सो जाने का इंतजार किया। करीब 11 बजे रात में अपने पिता के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उसने माँ को गुमराह करने के लिए कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति वारदात कर भाग गया है।

इलाज के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अन्य व्यक्ति का नाम झूठा लिखाया और बाद में तेरहवीं के पहले ही दुर्गापुर (प. बंगाल) भाग गया।

नशे से दूरी का लिया संकल्प,,,

एवर साइन गार्डन में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

बीएमओ अभिषेक जैन रहे मुख्य अतिथि


 (शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में आज शहर के स्थानीय होटल एवर शाइन गार्डन इंद्रपुरी पन्ना में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिले के बीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन, विशिष्ट अतिथि जिला चिकित्सालय पन्ना के फार्मासिस्ट राजेश तिवारी, राजेश चौराहा और प्रशांत सिंह हाड़ा एम पी पी ए प्रदेश संगठन मंत्री सहित शहर के पत्रकारगण मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी,शिवकिशोर पाण्डेय,और कदिर खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक जैन तथा अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती तथा भगवान धन्वतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया |

अतिथियों का स्वागत फार्मसिस्ट संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, मेडिकल विंग प्रभारी मस्तराम राजपूत संगठन मंत्री प्रवीण कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी, सचिव प्रत्यूष खरे और अरविंद पांडे सह -सचिव आदि ने किया।आयोजित कार्यक्रम में खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अभिषेक जैन उपस्थित सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। फार्मासिस्ट चिकित्सीय सेवाओं एक महत्वपूर्ण कडी है। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है lडॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि दवाओं के निर्माण से लेकर मरीजों तक जो दवा पहँुचती है उसमें फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कार्यक्रम में बीएमओ अभिषेक जैन,जिला चिकित्सालय फार्मासिस्ट राजेश तिवारी और राजेश चौराहा द्वारा एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया” वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे ” 2025 की थीम-

 ” नशे से दूरी फार्मासिस्ट हैँ जरुरी “जहाँ दवा वहां फार्मासिस्ट “

इस थीम के माध्यम से MPPA जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में समाज मे जागरूकता फ़ैलाकर दवा का गलत उपयोग को रोककर समाज को नशा मुक्त करने के पहल मे भारत सरकार के कदम से कदम मिलाने का संकल्प के साथ पोस्टर का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए कुछ फार्मासिस्ट को प्रशस्ति -पत्र भी प्रदान किए गए| कार्यक्रम में एम पी पी ए पन्ना इकाई के सक्रिय सदस्य बिंदु कुशवाहा, हरिओम सोनी,संजय सिंह राजपूत,पंकज सोनी, संत कुमार कुशवाहा,सानू जैन, दिलीप चौरसिया,तोहिद हसन, शिवांगी त्रिपाठी, मानसी ताम्रकार,प्रिंस,पियूष चौरसिया सहित समस्त फार्मासिस्ट मौजूद रहे|कार्यक्रम के अंत में गौरव शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए सभी के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया गया।

 

जंगल का शहजादा तेंदुआ पेड़ के ऊपर विश्राम करते हुए।  ( फाइल फोटो )

 (शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना)। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व स्थित गगऊ अभ्यारण परिक्षेत्र में आज एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना मझगवां की बाउंड्री के ऊपर तेंदुए का शव मिला है। बताया गया है कि पत्थर की बाउंड्री के ऊपर से 11 हजार केवी की बिजली की लाइन निकली हुई है, जो लटककर झूल रही थी। तेंदुआ जब बाउंड्री के ऊपर से निकला उसी समय वह विद्युत् लाइन की चपेट में आ गया, फलस्वरूप उसकी मौत हो गई। आज सुबह जब बाउंड्री के ऊपर तेंदुए की पूंछ लटकती हुई दिखाई दी तो इसकी सूचना पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व नरेश सिंह यादव ने बताया कि मृत नर तेंदुआ वयस्क है, जिसकी उम्र लगभग 5-6 वर्ष होगी। एनएमडीसी मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना की बाउंड्री वॉल को पत्थर से बनाया गया है, जिसके ऊपर लोहे के जाली की फेंसिंग कराई गई है। इसके पास से ही बिजली के वायर गुजरे हैं, वहीं पर तेंदुए का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन काफी नीचे थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ जब बाउंड्रीवाल को पर कर रहा था, उसी समय विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। मामले की जाँच की जा रही है, यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तोतो उचित कार्यवाही की जाएगी।

तेंदुए के मौत की जानकारी आज बुधवार की सुबह करीब 8 बजे पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मिली। जिसके बाद क्षेत्र संचालक सहित पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली बंद कराई गई तदुपरांत तेंदुए के शव को बाउंड्री वॉल के नीचे उतरवाया गया। क्षेत्र संचालक ने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया जायेगा, पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा।

पन्ना में टाइगर का दीदार,,,, जंगल में उमड़ा हुजूम 

टाइगर का नाम कन्हैया है

 (शिवकुमार त्रिपाठी)पन्ना में एक समय बाघ पूरी तरह खत्म हो गए थे पर अब टाइगर रिजर्व के बाहर सामान्य वन मंडल में भी टाइगर दिखाई दे रहा है और बाघों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है आज एक बाघ मनोर झारखंड देवी के पास दिखाई दिया जिसे देखने के लिए पन्ना शहर की बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर यह टाइगर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अटखेलिया करता रहा और इस टाइगर को देखने के लिए बड़े संख्या में महिलाएं बच्चे जंगल में पहुंचे

 भीड़ को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए एडिशनल एसपी भारती सिंह, एसडीओपी पुलिस एसपीएस बघेल,टी रोहित मिश्रा, रेंजर नितिन राजोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी पहुंचे, कानून व्यवस्था के साथ बाघ दर्शन का भी आनंद लिया

 

इस एडवेंचर साइड में बाघ एक पेड़ के नीचे बैठा था शाम करीब जब उठा तो तरह-तरह की मूवमेंट किया जिसे हमने कमरे में कैद किया, जिसने यह मनोहारी दृश्य देख खूब तारीफ कर रहा है 

shiv kumar tripathi panna

mo 9425168213/7000425453

ब्राह्मणों को टारगेट कर कार्यवाही न करें    कलेक्टर,,, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

  कलेक्टर की कार्यवाही से बढ़ रहा है ब्राह्मणों में आक्रोश

  (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से कलेक्टर द्वारा की जा कार्यवाहियों पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं वह समाज विशेष को टारगेट करने के कारण विप्र समाज ने आज एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है सर्व ब्राह्मण समाज की नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि व्यवसाई श्रीकांत दीक्षित, प्रमोद पाठक, सुखनंदन पांडे सहित चुन-चुन कर ब्राह्मणों पर कार्यवाही  कराई जा रही है जो राजनीतिक दबाव के कारण संभव है कलेक्टर विशेष लोगों को चुनकर लगातार गलत कार्यवाही कर रहे है  मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जो अवैध तरीके से मनमानी नियम विरुद्ध जो कार्यवाही की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए

 दिया ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि बीती कुछ दिनों में समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित को छह नोटिस दिए गए जो सभी नियम विरुद्ध  है न्यायालय से उन्हें तत्काल स्थगन प्राप्त हो गया इसी तरीके से प्रमोद पाठक की आजादी के पहले की पेट्रोल पंप वाली जमीन को सरकारी कर दिया गया धर्म सागर तालाब के पास 5 एकड़ की जमीन सुखनंदन पांडे की जमीन सरकारी कर दी गई इस तरह आधार कार्ड देखकर ब्राह्मण के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है पन्ना कलेक्टर द्वारा इस तरह की कार्यवाही से ब्राह्मण समाज दुखी है

तत्काल इस पर रोक लगाई जाए

अजयगढ़ निवासी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि जन्मेजय अर्जरिया कहां की कलेक्टर आधार कार्ड देखकर कार्यवाही की जा रही हैं ब्राह्मणों पर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं जो ठीक नहीं है क्षेत्र में हर रोज फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं अभी तक जितने भी एफआईआर दर्ज हुई है सर्वाधिक ब्राह्मण समाज के लोगों पर फर्जी कार्यवाही की गई है

एडवोकेट अंकित शर्मा ने कहा कि समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित को लगातार 6 नोटिस भेज कर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई है आधार कार्ड देखकर कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए अंकित शर्मा ने कहा कि सुखनंदन पांडे की पत्नी बीमार है बेटी अर्द्ध बिछिप्ट है पैसे में दुखी ब्राह्मण परिवार को प्रताड़ित करना गलत है, दीपक तिवारी ने कहा कि श्रीकांत दीक्षित पर कुछ दिनों में लगातार 6 नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है जो ठीक नहीं है, अंकित पाठक ने कहा कि जेके सीमेंट प्लांट लगातार लोगों को प्रताड़ित कर रहा है इसके बावजूद उन पर कार्यवाही नहीं हो रही है ब्राह्मण समाज के लोगों को टारगेट करके कार्यवाही की जा रही है जिससे लगता है कि प्रशासन अब जनता के लिए नहीं है कलेक्टर सिर्फ जे के सीमेंट कंपनी के लिए काम कर रहे हैं जेके सीमेंट कंपनी को फायदा पहुंचा रहे हैं, इस दौरान कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए जिससे माहौल गर्म हो गया

ब्राह्मण समाज का ज्ञापन लेने वाले तहसीलदार निशिकांत दुबे ने बताया कि ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया है इसे उचित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा, ज्ञापन देने के लिए  पूरे जिले से जगह-जगह से ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि आए सभी ने कलेक्टर द्वारा की जा रही कार्यवाही की निंदा की 

मध्यप्रदेश को विकास में नंबर वन राज्य बनाएंगे- cm 

लाड़ली बहनों को भाईदूज से 1500 रुपए की राशि दी जाएगी

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड के किसानों और युवाओं की चमकेगी तकदीर

पराक्रम की पराकाष्ठा का क्षेत्र है बुन्देलखण्ड

मुख्यमंत्री ने 106 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

 ( शिव कुमार त्रिपाठी) गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज में पहली बार विधायक राजेश वर्मा के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आए, उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की जिससे क्षेत्र के विकास में तेजी आने की उम्मीद जगी है वही खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने मंच से  मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की, इस दौरान मुस्कुराहट मुस्कुरा कर आनंद लेती हुई मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कर दी जिससे बीडी शर्मा और विधायक डॉ राजेश वर्मा गदगद है,,,  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम सब मिलकर मध्यप्रदेश को विकास के क्षेत्र में नंबर वन प्रदेश बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का पन्ना जिला प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। पन्ना जिले की धरती से हीरा उपजता है। यह महावीरों की धरती है। इस जिले को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों, युवाओं, गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में माताओं और बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी धरती रानी झांसी और दुर्गावती का क्षेत्र है। हमारी धरती में महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दीपावली की भाईदूज से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि दी जाएगी तथा 2028 तक लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जहां लाड़ली बहना योजना लागू है, वहां घरों में सुख समृद्धि आई है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए राशि की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों और युवाओं की तकदीर चमक जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोग अपनी जमीनें नहीं बेचें। उन्होंने कहा कि लगभग एक लाख करोड़ लागत से बनने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूर्ण होने से बुन्देलखंड क्षेत्र पंजाब और हरियाणा राज्य से भी विकास की दृष्टि से आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के युवा स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार देने वाले बनेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सबको आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा। इसके लिए हमें स्वदेशी को अपनाना होगा और स्वदेशी को बढ़ावा देना होगा, तभी हमारा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नल जल योजनाओं के माध्यम से सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। गरीब और कमजोर तबके के लोगों को पक्का मकान देने के प्रयास किए जा रहे हैं। पक्के मकानों में पक्के शौचालय भी मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शासन द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, नारी शक्ति वंदन योजना जैसी अनेक अभिनव योजना चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गणवेश, किताब, साईकिल प्रदान की जा रही है तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा स्कूटी भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में शासकीय सेवाओं में लगभग एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में लगभग 22 हजार पदों पर भी भर्ती होगी।

उन्होंने कहा कि पन्ना क्षेत्र के औद्योगिकीकरण के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। पन्ना में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के लिए मैं शीघ्र पन्ना पुनः आउंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना में मेडीकल कॉलेज बन जाने से इस क्षेत्र के युवा मेडीकल की पढ़ाई यहीं रह कर करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि पन्ना में मेडीकल कॉलेज बन जाने से लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा मरीजों के उपचार के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जीवन रक्षक दवाओं, और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम कर दी हैं, इससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड पराक्रम की पराकाष्ठा का क्षेत्र है। यह वीरों की भूमि है। समारोह में मुख्यमंत्री ने लगभग 106 करोड़ के निर्माण कार्यों और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना जिले को 106 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को दिए गए हैं जिसमें पन्ना जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा इससे लोगों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पन्ना जिले के औद्योगिकीकरण के लिए भी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं।

समारोह को विधायक पन्ना एवं पूर्व मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया। समारोह में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, नगर पालिका अध्यक्ष पन्ना श्रीमती मीना पाण्डेय, कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार, कलेक्टर श्री सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्ण एस थोटा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणाएं

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानगंज प्रवास के दौरान अस्पताल के उन्नयन सहित सात उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, सलेहा में नवीन महाविद्यालय की स्थापना सहित देवेन्द्रनगर के शासकीय महाविद्यालय में नवीन संकाय प्रारंभ करने एवं स्कूल उन्नयन की घोषणा और अगस्त्य मुनि आश्रम के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए जरूरी प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने खेल स्टेडियम के निर्माण, स्थायी हेलीपैड बनाने, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के तहत बरगी नहर सिंचाई प्रणाली की उद्वहन सिंचाई परियोजना की घोषणा भी की। इस परियोजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र के 114 गांव लाभांवित होंगे और 25 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। गढ़ीपडरिया के वृन्दावन बांध और क्षमता में बढोत्तरी कर नहरों के जीर्णाेद्धार कार्य तथा गुनूसागर सिंचाई परियोजना के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की।

कार्यक्रम स्थल पर मत्स्य विभाग, जल संसाधन, स्वास्थ्य, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम, उद्यानिकी विभाग, कृषि तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा हितग्राहीमूलक विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए।

 

106 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में 106 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। महिला सम्मेलन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ 73 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण किया, लोकार्पित कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 1.04 करोड़ की जल जीवन मिशन की गड़ोखर नल जल योजना, 2.11 करोड़ की बिल्हा सुरदहा नल जल योजना तथा 1.31 करोड़ की टिकरिया नल जल योजना, लोक निर्माण विभाग की 9 करोड़ 99 लाख की 15 किलोमीटर लंबाई की मकरंदगंज हरद्वाही गुनौर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य शामिल है, जबकि नगर परिषद अमानगंज अंतर्गत 90 लाख की लागत राशि से निर्मित क्रमशः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम कुदरा झरकुवा में आवंटित भूमि की बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 5 में झिरिया पुलिया तक नाला निर्माण और मिढ़ासन नदी के किनारे पुल घाट निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 में 47 लाख के खेल स्टेडियम बाउंड्रीवाल और 53 लाख की लागत से थाना तिराहा से वार्ड क्रमांक 14 गुनौर रोड में पानी टंकी तक नाला निर्माण का कार्य भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के तहत 2 करोड़ 55 लाख से निर्मित मूलपारा बैराज शाहनगर और 4 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित देवरी बैराज पवई का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमानगंज में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), म.प्र. भवन विकास निगम तथा दक्षिण वनमंडल के 82.42 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें समस्त विकासखंड में 5 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत भवन निर्माण, 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, पेपर वर्क, नाली निर्माण तथा प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह मड़ला में 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आयुष औषधालय, गुनौर में 9 करोड़ 41 लाख से 8 किलोमीटर लंबाई की बड़वारा गुनौर मुख्यमार्ग से मकरी मार्ग, 5 करोड़ 72 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबाई की हीरापुर से बिहरासर मार्ग, 4 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 किलोमीटर लंबाई के मड़ैयन से बिहरासर मार्ग का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुनौर, पवई तथा अजयगढ़ एसडीएम कार्यालय भवन का भूमिपूजन भी किया। इसके अतिरिक्त 15-15 करोड़ से बनने वाले शासकीय संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर और खोरा शासकीय महाविद्यालय भवन सहित 25 लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाले काष्ठागार अधिकारी आवास का भी भूमिपूजन किया।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अमानगंज हेलीपैड आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा के अमानगंज में महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमानगंज हेलीपैड पहुंचे। इस अवसर पर सांसद खजुराहो  विष्णु दत्त शर्मा भी साथ थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हेलीपैड आगमन पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री  दिलीप अहिरवार, गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा, विधायक पन्ना एवं पूर्व मंत्री  बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, बृजेन्द्र मिश्रा, सतानंद गौतम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। प्रशासन की ओर से कमिश्नर  अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक  ललित शाक्यवार, कलेक्टर  सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आम जनता का हाथ उठाकर अभिवादन किया और महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

 


गुनौर विधानसभा में पहली बार आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

 प्रशासन ने की जोरदार स्वागत की तैयारी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोग

 अक्सर होते सड़क हादसों के लिए  सीमेंट कंपनी को जिम्मेदार मानते हैं लोग,,,

 (शिवकुमार त्रिपाठी) आजादी के 75 वर्ष तक पन्ना उद्योग विहीन जिला था रोजगार के बहुत कम अवसर होने के कारण पन्ना गरीब और पिछड़े जिलों में गिना जाता है आज भी लोग मजबूरी में दो वक्त की रोटी के लिए पलायन करते हैं, जब अमानगंज इलाके में   सीमेंट प्लांट आया तो लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने और क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी थी पर क्षेत्रवासियों  को न रोजगार मिल,विधायक डॉ राजेश वर्मा ने भी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई थी ,,,,, इसके बावजूद क्षेत्रवासी बहुत दुखी है, तकनीकी रूप से भले ही यह क्षेत्र पवई विधानसभा में आता हो लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव और दुष्प्रभाव गुनौर विधानसभा में ही पड़ता है सड़क हादसों ने सभी सीमाएं पार कर दी है अक्सर होती मौतो से प्रशासन भी चिंतित है, पर ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों से जीना दुश्वार है, इस सबसे दुखी जनता के बीच पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव आ रहे हैं मुख्यमंत्री द्वारा गुनौर विधानसभा मे कुछ बड़ा प्राप्त होने की उम्मीद है,, यदि अमानगंज की सड़कों का विस्तार और पन्ना अमानगंज रोड का चौड़ीकरण तथा अमानगंज को रेल से जोड़ने के लिए भी यदि घोषणा हो जाए तो बड़ी सौगात होगी,, वहीं जिला प्रशासन ने जो जानकारी दी है उसमें मुख्यमंत्री 106 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे

 भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधायक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,, कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, हितग्राहियों और आम जनता की पहुंचाने तथा बैठक व्यवस्था की जानकारी ली भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं विधायक राजेश वर्मा ने अपील की है कि गुनौर विधानसभा में पहली बार मुख्यमंत्री आ रहे हैं क्षेत्र की समस्याएं सुनेंगे और बड़ी सौगात देंगे अपने प्रिय मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचना चाहिए, अमानगंज सभा स्थल पहुंचने की अपील की है

 

 जिला प्रशासन ने की जोरदार तैयारी 

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को अमानगंज में 106 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात*

*महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज प्रवास पर आएंगे। इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 106.15 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात प्रदान करेंगे। इस शासकीय कार्यक्रम में 23 करोड़ 73 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण होगा। लोकार्पित कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 1.04 करोड़ की जल जीवन मिशन की गड़ोखर नल जल योजना, 2.11 करोड़ की बिल्हा सुरदहा नल जल योजना तथा 1.31 करोड़ की टिकरिया नल जल योजना, लोक निर्माण विभाग की 9 करोड़ 99 लाख की 15 किलोमीटर लंबाई की मकरंदगंज हरद्वाही गुन्नौर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य शामिल है, जबकि नगर परिषद अमानगंज अंतर्गत 90 लाख की लागत राशि से निर्मित क्रमशः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम कुदरा झरकुवा में आवंटित भूमि की बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 5 में झिरिया पुलिया तक नाला निर्माण और मिढ़ासन नदी के किनारे पुल घाट निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 में 47 लाख के खेल स्टेडियम बाउंड्रीवाल और 53 लाख की लागत से थाना तिराहा से वार्ड क्रमांक 14 गुन्नौर रोड में पानी टंकी तक नाला निर्माण का कार्य भी शामिल है। मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के तहत 2 करोड़ 55 लाख से निर्मित मूलपारा बैराज शाहनगर और 4 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित देवरी बैराज पवई का लोकार्पण भी करेंगे।

*इन कार्यों का होगा भूमिपूजन*

मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमानगंज में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), म.प्र. भवन विकास निगम तथा दक्षिण वनमंडल के 82.42 करोड़ के कुल 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें समस्त विकासखंड में 5 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से जनपद पंचायत भवन निर्माण, 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से कलेक्ट्रेक्ट परिसर में सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, पेवर वर्क, नाली निर्माण तथा प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह मड़ला में 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आयुष औषधालय, गुन्नौर में 9 करोड़ 41 लाख से 8 किलोमीटर लंबाई की बड़वारा गुन्नौर मुख्यमार्ग से मकरी मार्ग, 5 करोड़ 72 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबाई की हीरापुर से बिहरासर मार्ग, 4 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 4 किलोमीटर लंबाई के मड़ैयन से बिहरासर मार्ग का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री 1 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गुनौर, पवई तथा अजयगढ़ एसडीएम कार्यालय भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त 15-15 करोड़ से बनने वाले शासकीय संस्कृत महाविद्यालय देवेन्द्रनगर और खोरा शासकीय महाविद्यालय भवन सहित 25 लाख रुपए राशि से निर्मित होने वाले काष्ठागार अधिकारी आवास का भूमिपूजन भी करेंगे।