मुख्य समारोह में कलेक्टर सुरेश कुमार ने फहराया तिरंगा,,पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया, नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा
•78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कलेक्टर सुरेश कुमार ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने बंगले में ध्वजारोहण किया
नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा
कांग्रेस ने बड़ा बाजार चौराहे में ध्वजारोहण किया
( शिवकुमार त्रिपाठी ) : 15 अगस्त, 2024
देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिले में भी हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर सुरेश कुमार ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्री कुमार ने खुली जिप्सी में पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और आकाश में गुब्बारे छोड़े। समारोह में परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा पुलिस बैण्ड की सुमधुर ध्वनि के बीच आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी हुआ। मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से पीटी का प्रदर्शन किया गया और सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा सामूहिक गीत का गायन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय सहित शहर के छः स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। सशस्त्र और गैर शस्त्र परेड का प्रदर्शन भी किया गया।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कारों का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सीनियर वर्ग में सीएम राइज स्कूल को प्रथम, शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय को द्वितीय और सरस्वती उ.मा. विद्यालय को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में डायमंड पब्लिक स्कूल को प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय को द्वितीय और जवाहर नवोदय विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर परेड प्रदर्शन के लिए भी पुरस्कार वितरित किए गए। सशस्त्र बल परेड वर्ग में होमगार्ड की टुकड़ी को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष की टुकड़ी को द्वितीय और विशेष सशस्त्र बल की 10वीं वाहिनी सागर हॉल कैंप पन्ना को तृतीय स्थान मिला।
इसी तरह गैर शस्त्र परेड के सीनियर वर्ग में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी टुकड़ी को प्रथम, उत्तर वन मंडल की टुकड़ी को द्वितीय और छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी महिला टुकड़ी को तीसरा स्थान मिला,
जबकि जूनियर वर्ग में शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय के रेड क्रॉस दल को प्रथम एवं गाइड दल को द्वितीय तथा डायमण्ड पब्लिक स्कूल के स्काउट दल को तृतीय स्थान मिला। इसके अतिरिक्त विभिन्न शासकीय दायित्वों के निर्वहन में बेहतर कार्य के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया।जिला प्रशासन द्वारा पहली बार प्रारंभ किए गए विशेष टर्नआउट पुरस्कार की श्रेणी में उपनिरीक्षक सोनम शर्मा को प्रथम और छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी दल नायक लवली अहिरवार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सामूहिक पीटी प्रदर्शन के लिए भी सामूहिक रूप से व कार्यक्रम संचालन के लिए भी विशेष पुरस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया।
बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण
पन्ना के प्रमुख स्थानों में ध्वजारोहण किया गया पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया सिविल लाइन में किए गए इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे, सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, वहीं भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा उर्फ डब्बू ने ध्वजारोहणकर पार्टी का संदेश दिया, नगर पालिका में अध्यक्ष मीना पांडे ने धारचू आरोहण कर सभी को शुभकामनाएं दी
कलेक्टर ने रक्सेहा में बच्चों के साथ किया विशेष भोज
कलेक्टर सुरेश कुमार पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात ग्राम रक्सेहा के पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ विशेष भोज किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों से भेंट कर संवाद भी किया गया। विशेष भोज में नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
पंकज नगारया सम्मानित
कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 15 अगस्त को शासकीय दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना में पदस्थ पंकज नगारया को भी नियमित रूप से शासकीय कार्यक्रमों व गतिविधियों के प्रचार-प्रसार कार्यों और अन्य गतिविधियों में सहयोग सहित विभिन्न शासकीय कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करने पर सम्मानित किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घर में फहराया तिरंगा
घर-घर तिरंगा अभियान की की शुरुआत
पन्ना में बाइक रैली निकालकर लोगों से की अपील
बुजुर्गों ने की दीनदयाल और अटल जी की घटनाओं की चर्चा
गुनौर में नगर पंचायत के सहयोग से भाजपा ने किया आयोजन
– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज अपने संसदीय क्षेत्र पन्ना पहुंचे और उन्होंने घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए अपने घर में तिरंगा फहराया, इसके बाद बुजुर्ग नेताओं के घर जाकर तिरंगा अभियान शुभारंभ करते हुए लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की, बीडी शर्मा ने पन्ना नगर में बाइक रैली निकाली जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया, इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खास रूप से स्वागत किया इस दौरान विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अपील की है वह घर-घर पहुंचे और देश भावना से प्रेरित होकर लोग अपने घर तिरंगा फहराएं इसकी अपील करने आया हूं अभियान की अपील करते हुए एक मंची कार्यक्रम को संबोधित किया और बाइक रैली निकाली, हेलमेट लगाकर स्वयं गाड़ी चलाई और उनके पीछे पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह थे
-इस दौरान पत्रकारों का सवाल का जवाब देते है उन्होंने पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से रेप की घटना की निंदा की और कहां ममता बनर्जी के शासन में लोग दुखी है सरेआम अत्याचार हो रहा है और उन्होंने इस घटना की आलोचना करते हुए सरकार पर प्रहार किए
उन्होंने कहा कि दिनेश फोगाट भले ही स्वर्ण न जीत पाई हो और टेक्निकल उन्हें स्वर्ण न मिला हो लेकिन हमारे लिए वह स्वर्ण विजेता है और पूरा देश स्वर्ण विजेता की तरह स्वागत कर रहा है
विमान से खजुराहो पहुंचने के बाद विष्णु दत्त शर्मा जैसे ही पाना पहुंची जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और लोगों से अपील की भाजपा पदाधिकारी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जाने और क्षेत्र के विकास पर चर्चा की पन्ना नगर और गुनौर में तिरंगा रैली निकाली,
मीसाबंदी और वरिष्ठ भाजपाई शिवबिहारी श्रीवास्तव के घर पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा घर-घर झंडा अभियान के तहत मीसाबंदी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शिव बिहारी श्रीवास्तव के घर पहुंचे और उनके घर पर तिरंगा फहराया इस दौरान उन्होंने अपने साथ दीनदयाल उपाध्याय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से मुलाकातों की चर्चा की, उनका स्वागत किशोर श्रीवास्तव ने किया
गुनौर थाने का किया उद्घाटन जगह-जगह हुआ स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज एसपी साइन कृष्णा थोटा एवं कलेक्टर सुरेश कुमार की मौजूदगी में गुनौर थाना भवन का उद्घाटन किया गया इस दौरान विधायक राजेश वर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तारीफ की कहा कि नगर का जो विकास हो रहा है मां बीडी शर्मा जी नहीं पैसे दिलाए हैं और यह जो थाना बना है इसमें आधुनिक सुविधाएं हैं इस बीच विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दंड प्रक्रिया संहिता को संबोधित कर न्याय प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है हमें उम्मीद है कि यहां से आम लोगों को न्याय मिलेगा इस बीच नगर पंचायत में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया और मलखान सिंह ने मांग की की क्षेत्र के विकास के लिए और धन उपलब्ध कराया जाए जिससे यहां विकास हो और विधायक राजेश वर्मा ने विष्णु शर्मा की तारीफ की
पूर्वी दौरान गवर्नमेंट में बाइक रैली निकाली गई मोटरसाइकिल से चलती हुई प्रदेश अध्यक्ष और सभी के हाथों में तिरंगा थे और देशभक्ति के जयकारे लगा रहे थे
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर डॉ संजीव गुप्ता का सम्मान
वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा में अहम योगदान के लिए किया गया सम्मानित
संजीव गुप्ता के प्रयास से ही एमपी बना टाइगर स्टेट,,दुनिया का सफल टाइगर रीलोकेशन पन्ना में हुआ
80 बाघों का सामना कर चुके संजीव गुप्ता, चुटकियों में कर देते हैं बेहोश
पन्ना नेशनल पार्क के बाघों के ट्रैंकुलाइजेशन में शामिल रहे डॉ. संजीव ज्यादा रहस्यमयी है
(शिवकुमार त्रिपाठी) बाघों के हमदर्द डॉक्टर एवं पन्ना टाइगर रिजर्व में 22 साल से अपनी सेवाएं दे रहे वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता को भोपाल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के दिन सम्मानित किया गया है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक गरिमा में समारोह में डॉक्टर संजीव गुप्ता को सम्मानित किया और उनके कार्य की प्रशंसा की, टाइगर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, बाघों की बीमारी को नजदीकी से समझने और क्षण मात्र में इलाज के लिए तैयार हो जाने वाले वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता के इस कार्य का सम्मान होने से स्थानीय लोगों में खुशी है मूलत टीकमगढ़ के रहने वाले संजीव गुप्ता को पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन तथा उनके इष्ट मित्रों ने बधाई दी है,
पन्ना टाइगर रिजर्व में हमेशा ही डॉक्टर संजीव गुप्ता के कार्यों की चर्चा होती रही है वात्सला हाथी के इलाज से लेकर बाघों को बेहोश करना ट्रेंकुलाइज के दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण करना और तमाम घटनाओं दुर्घटनाओं में वन्य प्राणियों के हमदर्द तथा सक्रियता से कार्य करने वाले डॉक्टर संजीव गुप्ता को लंबे समय बाद उनकी मेहनत का प्रतिफल मिला है, मिलनसार,सहज स्वभाव के डॉक्टर ने अपनी सेवाओं के दौरान कई अविस्मरणीय कार्य किए हैं,
मौत से सामना कर चुके , तेंदुए के हमले से घायल हुए हाथी और महाब्बतो ने बचाया,
पन्ना जिले के अमानगंज के रेस्ट हाउस में एक तेंदुआ घुस गया था विशिष्ट अतिथियों की मेहमान नवाजी का यह स्थान खतरनाक तेंदुए का बसेरा बन गया, तेंदुआ को भगाने के लिए लोग परेशान थे जब तेंदुआ ने कमरा नहीं छोड़ा तो इसकी सूचना पन्ना टाइगर रिजर्व को दी, तत्काल पूरी टीम के साथ संजीव गुप्ता पहुंचे, खतरनाक तेंदुआ घात लगाए बैठा था जैसे ही संजीव गुप्ता ने गनशॉट मारा तेंदुए ने चार्ज कर दिया! एक ही झपट्टे में हाथी के ऊपर सवार डॉ संजीव गुप्ता पर टूट पड़ा उन्हें गंभीर चोटे आई, डॉक्टर संजीव गुप्ता हाथी से नीचे गिर गए लहूलोहान अवस्था में डॉक्टर संजीव जमीन के नीचे पड़े थे तभी हाथी भगवान बन गया उसने चारों पैर के नीचे डॉक्टर को सुरक्षित करने का प्रयास किया, डॉक्टर को बेहोशी की हालत में बड़ी मुश्किल से महावतों ने सीढ़ी के सहारे बांधकर ऊपर उठाया, अगर तेंदुआ दोबारा हमला कर देता तो प्राण नहीं बचते, घायल अवस्था में डॉ संजीव गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया क्योंकि डॉक्टर संजीव गुप्ता हमेशा से ही बेजुबान जंगली जानवरों के हितेषी रहे हैं तो भगवान की कृपा से उनकी जान बच गई कई महीनो तक वह बीमार रहे
अपने कार्य और व्यवहार पर क्या कहते हैं संजीव गुप्ता
बाघों Tiger की रहस्यमयी दुनिया सभी को रोमांचित करती है। जंगल का यह राजा भले ही हमारे बचपन के किस्सों में शामिल है पर इसे देखकर रोम रोम सिहर उठता है। हालांकि ऐसे भी कुछ लोग हैं जो बाघ से घबराते नहीं हैं। वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता Dr. Sanjeev Gupta का तो बाघों को ट्रैंकुलाइजेशन करने और इलाज का ही काम है। वे अब तक पन्ना नेशनल पार्क Panna National Park के 80 बाघों के ट्रैंकुलाइजेशन और इलाज में शामिल रहे हैं। डॉ. गुप्ता बताते हैं कि बाघों की दुनिया आम धारणा से कहीं ज्यादा रहस्यमयी है।
रेडियो कॉलर लगाने तीन महीने तक किया था पीछा
बाघ को लेकर भ्रांतियां हैं, उनके जीवन का रहस्य क्या है?
आम धारणा में बाघ को हिंसक और खूंखार माना जाता है। यह आधा सच है। इंसानों की तरह उसका भी दिल होता है। खतरे की स्थिति में ही हमलावर बनता है। भ्रांति है कि बाघ अपने ही बच्चों को मार डालता है। पन्ना में ही चार शावकों की बाघिन मां की मौत के बाद उन्हें बॉयोलॉजिक पिता ने संभाला। ट्रेंड किया और खतरों से सुरक्षित रखा। ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं हैं जब बाघ ग्रुप बनाकर विचरण करते। पानी पीते नजर आए। इसके अलावा शिकार भी साथ में ही किया।
बाघों को ट्रैंकुलाइज करना चुनौती है क्या?
किसी बाघ को रेडियो कॉलर पहनाने या अन्य जरूरत के लिए ट्रैंकुलाइज करना संघर्ष का काम होता है। सबसे पहले तो पहचान करना फिर हाथी से उसके वजन का अनुमान लगाना। शरीर के अनुपात में दवा देना। एक बाघ ने तो हम लोगों को तीन माह तक छकाया। वह किस्सा अब भी याद है।
ट्रैंकुलाइज के बाद बाघ सक्रिय हो जाए तो?
-
- ऐसा कम ही होता है। बॉडी मेजरमेंट और वजन का अनुमान लगाकर दवा दी जाती है। दवा कम भी है तब भी बाघ कई घंटों के लिए सुस्त पड़ जाता है। फिर भी ऐसा होता है कि जब टीम पास पहुंचे तो वह उठ जाए और गुर्राने लगे तो अप्रिय स्थिति बन जाती है। लेकिन, टीम सतर्क रहती है।
मेजरमेंट रिपोर्ट जारी की, क्या बदलाव महसूस करते हैं?
बाघ को लेकर जोखिम नहीं ले सकते, इसलिए ट्रैंकुलाइज करने के बाद उन पर अध्ययन का निर्णय लिया गया। इससे पहले जितने भी अध्ययन थे, वह अंदाज और टुकड़ों में जोड़कर औसत निकाला गया था। हमने उन 80बाघों का बॉडी मॉस मेजरमेंट किया, जो रिपोर्ट की शक्ल में है। इससे समझ विकसित हुई कि बाघ हेल्दी, लंबे और वजन वाले हो रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट पन्ना के संदर्भ में ही थी।ठग मेजरमेंट और वजन का अनुमान लगाकर दवा दी जाती है। दवा कम भी है तब भी बाघ कई घंटों के लिए सुस्त पड़ जाता है। फिर भी ऐसा होता है कि जब टीम पास पहुंचे तो वह उठ जाए और गुर्राने लगे तो अप्रिय स्थिति बन जाती है। लेकिन, टीम सतर्क रहती है।
मेजरमेंट रिपोर्ट जारी की, क्या बदलाव महसूस करते हैं?
बाघ को लेकर जोखिम नहीं ले सकते, इसलिए ट्रैंकुलाइज करने के बाद उन पर अध्ययन का निर्णय लिया गया। इससे पहले जितने भी अध्ययन थे, वह अंदाज और टुकड़ों में जोड़कर औसत निकाला गया था। हमने उन 80 बाघों का बॉडी मॉस मेजरमेंट किया, जो रिपोर्ट की शक्ल में है। इससे समझ विकसित हुई कि बाघ हेल्दी, लंबे और वजन वाले हो रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट पन्ना के संदर्भ में ही थी।
- ऐसा कम ही होता है। बॉडी मेजरमेंट और वजन का अनुमान लगाकर दवा दी जाती है। दवा कम भी है तब भी बाघ कई घंटों के लिए सुस्त पड़ जाता है। फिर भी ऐसा होता है कि जब टीम पास पहुंचे तो वह उठ जाए और गुर्राने लगे तो अप्रिय स्थिति बन जाती है। लेकिन, टीम सतर्क रहती है।
सावन सोमवार के पहले दिन चौमुख नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हर मनोकामना होती है पूर्ण
भगवान के चार स्वरूप के दिव्य दर्शन, अर्धनारीश्वर, तपस्या में लीन, हलाहल पीते हुए, तथा दूल्हे के भेष में है
( शिवकुमार त्रिपाठी )- पन्ना जिला के चौमुखनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है सावन सोमवार के प्रथम पवित्र दिन में पूरे बुंदेलखंड के श्रद्धालु यहां पहुंच कर पूजा अर्चना की इस अद्भुत मंदिर में हर मनोकामना पूर्ण होती है पन्ना के इस दिव्य मंदिर मैं जहां जहां श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है
वहीं इसका पुरातन महत्व भी है मध्य भारत में जीवित पत्थर के मंदिरो मैं प्रमुख मंदिर है उसकी डेटिंग अनिश्चित है, लेकिन उनकी शैली की तुलना उन संरचनाओं से की जा सकती है जो जीवंत है गुप्त साम्राज्य के युग के हैं चतुर्मुख मंदिर 5वीं से 9वीं शताब्दी की मध्य का मंदिर हिंदू मंदिर वास्तुकला की उत्तर भारतीय शैली को दर्शाता हैं।
पन्ना जिले के धार्मिक, ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्थलों की भरमार है जिसमें चौमुख नाथ मंदिर प्रमुख है जिनका महत्व खजुराहो के मंदिरों से कम नहीं है। बल्कि प्राचीनता की द्रष्टि से पन्ना जिले के ये मंदिर खजुराहो के मंदिरों से भी अधिक प्राचीन हैं।
मुख्यालय पन्ना से लगभग 50 किमी. दूर सलेहा के निकट स्थित चौमुखनाथ मंदिर अति प्राचीन है इस अनूठे मंदिर में स्थापित शिव प्रतिमा रहस्यों से परिपूर्ण और विलक्षण है। एक ही पत्थर पर निर्मित इस अदभुत प्रतिमा के चार चेहरे हैं। बायां चेहरा विषग्रहण को चित्रित करता है जबकि दायां चेहरा शांत भाव को प्रदर्शित करता है। सामने वाले चेहरे पर दूल्हे की छवि दिखती है और चौथे चेहरे पर अर्धनारीश्वर की छवि प्रकट होती है। यह शिवलिंग आज से कोई 1500 वर्ष से ज़्यादा पुराना है। अद्भुत, अकल्पनीय वास्तुकला और संस्कृति का अप्रतिम उदाहरण है यह मंदिर तथा इसके गर्भगृह में प्रतिष्ठित शिव प्रतिमा। एक ही मूर्ति में दूल्हा, अर्धनारीश्वर और विष पान करते व समाधि में लीन शिव के दर्शन होते हैं
सावन सोमवार के दिन सभी शिव मंदिरों का महत्व है लेकिन पन्ना जिले के नचने का चौमुख नाथ महादेव मंदिर कई द्रष्टि से अनूठा है, जिसका अनुभव यहाँ पहुंचकर ही किया जा सकता है। यहां हर समय स्थानीय श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सावन सोमवार में इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है
-शिवरात्रि पर्व व सावन के महीने में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। इसी मंदिर परिसर में पार्वती मंदिर है जो दुनिया के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से है। यह मंदिर गुप्त कालीन पांचवीं सदी का माना जाता है। कहा जाता है कि जब इंसान मंदिरों के निर्माण की कला सीख रहा था तब इस मंदिर का निर्माण कराया गया। यह केंद्र संरक्षित स्मारक है केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन इस मंदिर में वर्षभर श्रद्धालु आते हैं लेकिन सावन सोमवार में अधिक लोक पहुंच रहे हैं
1 कलेक्टर के चेंबर के सामने गमले में छिपा था उड़ने वाला सांप मचा हड़कंप
2 सूचना मिलते ही पहुंची रेस्क्यू टीम सांप को पड़कर जंगल में छोड़ा
:- पन्ना कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थित कलेक्टर के चेंबर के ठीक सामने रखे गमले में सांप छिपे होने की सूचना से प्रांगण में हड़कंप मच गया कर्मचारियों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना होमगार्ड एसडीआरएफ चीफ को दी गई।
सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पाण्डेय के निर्देश में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। बताया गया है कि यह उड़ने वाला सांप कहा जाता है जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ में आसानी से छलांग लगाकर पहुंच जाता है जिससे लोग इसे उड़ने वाला सांप कहते हैं और यह विषहीन सांप माना जाता है इसके डसने से मृत्यु की संभावना नहीं रहती फिर भी यदि यह सांप डसता है तो तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए ताकि इलाज करवा कर किसी भी प्रकार के खतरे से निपटा जा सके।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कुपोषण की समस्या आज भी गंभीर बनी हुई है। भीषण गरीबी से जूझ रहे आदिवासी परिवारों के मासूम कुपोषण के सर्वाधिक शिकार हैं। कुपोषण को ख़त्म करने के लिए सरकारी प्रयासों के बावजूद अभी अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी । दूरदराज के आदिवासी बहुल इलाकों में मासूम बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी कुपोषण की समस्या से जूझ रही हैं।
दो माह पूर्व अप्रैल में जब बालक को पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराया गया था तब की है यह तस्वीर।
(शिवकुमार त्रिपाठी) जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित मनौर गांव का गुडियाना टोला कुपोषण और सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए जाना जाता है। इस गांव में कई लोगों की मौत सिलिकोसिस से हुई है। तकरीबन ढाई सौ घरों वाली इस आदिवासी बस्ती में 30 से अधिक विधवा महिलाएं हैं। भीषण गरीबी, कुपोषण व बेरोजगारी इस गांव की सबसे बड़ी समस्या है। मनौर गांव वर्षीय आदिवासी बालक मनीष भी गंभीर रूप से कुपोषित था, जिसे पिछले दिनों पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराया गया।
पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पदस्थ रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि जब इस बच्चे को भर्ती करने के लिए पन्ना लाया गया, उस समय वह गंभीर रूप से कुपोषित था। इसका वजन महज 4 किग्रा के आसपास था, लेकिन पोषण पुनर्वास केंद्र में समुचित देखरेख और इलाज होने पर 22 दिनों में ही इस बालक की हालत में सकारात्मक सुधार हुआ और वजन 4 किग्रा से बढ़कर 6.5 किग्रा हो गया। इस बालक की मां ने बताया कि उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि हमारा यह बच्चा बीमारी (कुपोषण) से उबर पायेगा। हम लोग पूरी तरह से उम्मीद खो चुके थे, लेकिन पन्ना में इलाज होने और पौष्टिक खाना मिलने से मनीष अब अच्छा हो गया है।
अब हालत बेहतर
कुपोषण की यह समस्या सिर्फ मनौर गांव में हो ऐसा नहीं है, यहाँ आसपास जितने भी आदिवासी गांव हैं वहां कुपोषित बच्चे बड़ी तादाद में हैं। रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि मनौर के अलावा पन्ना से लगे बड़ौर, मनकी, जरधोवा व सुनहरा आदि ग्रामों से भी कुपोषित बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में आते हैं। देवेंद्रनगर क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्रामों में भी कुपोषण की समस्या गंभीर है। आपने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में भर्ती कराए गए गंभीर कुपोषित बच्चे मनीष आदिवासी को पुनर्जीवन मिला है। अब मनीष पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन बढ़ने लगा है। मनीष की मां जयंती पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में हुए इलाज के उपरांत बालक मनीष के पूरी तरह स्वस्थ होने पर बेहद खुश है। जो बालक कुछ दिनों पूर्व तक अत्यधिक कमजोरी के कारण लाचार और बेबस पड़ा रहता था, अब वह खेलने लगा है तथा उसका वजन भी बढ़ रहा है।
रश्मि त्रिपाठी बताती हैं कि मनौर गांव के बालक मनीष आदिवासी को अप्रैल माह में पन्ना पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था, उस समय उसका वजन मात्र 4 किलो था। सरकार के मापदंड और पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं के अनुसार उसे डॉक्टरी इलाज और पोषित भोजन दिया गया। जिससे बालक का वजन बढ़ने लगा, अब वह पूरी तरह तंदुरुस्त है। मनीष आदिवासी का वजन बढ़ाकर 4 किलो से साढ़े 6.5 किलो हो गया है। आपने ने बताया कि जब पहली बार पोषण पुनर्वास केंद्र में मनीष को लाया गया, तब कुपोषित मनीष आदिवासी के शरीर में मात्र एक ग्राम हीमोग्लोबिन बचा था। रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि डेढ़ वर्षीय मनीष आदिवासी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण पुनर्वास केंद्र लेकर आई थी, साथ में उसकी मां जयंती आदिवासी थी। बालक का पिता आलू गोड़ मजदूरी करने दिल्ली गया हुआ था, जब उसे खबर मिली कि उनका बच्चा मनीष स्वस्थ होकर खेलने लगा है तो पिता अपने को रोक नहीं पाया और वह दिल्ली से बच्चे को देखने मनौर पहुँच गया।
सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता ने बताया कि मनीष की तरह अक्सर कुपोषित बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में आते हैं, जिन्हें हम पोषित भोजन और इलाज देते हैं। यहाँ आने वाले अधिकांश कुपोषित बच्चे तंदुरुस्त होते हैं, मनीष आदिवासी एक उदाहरण है जिसकी बीमारी दूर हुई है और वजन तेजी से बढा है। डॉ. गुप्ता ने अपील की है कि बरसात के सीजन में बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है, लिहाजा मातायें अपने बच्चों को साफ सुथरा रखें और गंदगी से बचायें। यदि कोई भी दिक्कत होती है तो अस्पताल लाकर डॉक्टरी इलाज अवश्य करायें।
पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी घायल
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी को मॉर्निंगबाक के दौरान एक ट्रक ने पीछे से पैर कुचल दिया,
गंभीर हालत में इलाज के लिए सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया है
शिवकुमार त्रिपाठी ) पन्ना जिले में लगातार ओवर लोड अनियंत्रित ट्रक से हादसे रोज निकल कर सामने आ रहे हैं ताजा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 पन्ना सतना मार्ग का है यहां पर ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अपनी पत्नी सहित सुबह घूमने को गए थे लेकिन अचानक रेत से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उन्हें पैर सर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालत में पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है वहीं परिजन उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाया
गया इस घटना की जानकारी जैसे ही भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सदस्य शर्मा को लगी उन्होंने स मरीज को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए और उनके प्रयास से आज पन्ना जिले का पहला मरीज एयरलिफ्ट किया गया
मॉर्निंग वॉक में सुरक्षित चले
सेहत सुरक्षित रखने लोग सड़कों पर मॉर्निंग बात को निकलते हैं लेकिन आज एक बड़ी घटना घट गई जिसमें मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी को पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दी और पर कुचल दिया जिसकी हालत गंभीर हो गई सुबह घटित हुई इस घटना में घायल तिवारी को भोपाल में इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है
सुबह से ही उन्हें देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लगी थी जब इन्हें विमान से भेजा गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित, मनीष मिश्रा पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, दीपक तिवारी उनके रिश्तेदार भाजपा नेता रामावतार बबलू पाठक, खजुराहो में एयरलिफ्ट करने के दौरान मौजूद रहे बबलू पाठक तो भोपाल साथ में लेकर गए हैं, सुबह से ही उन्हें देखने के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय में भीड़ लगी रही
हाईवे और सड़कों पर जो मॉर्निंग बात के लिए जो निकालते हैं उन्हें बचकर चलना चाहिए क्योंकि बड़े डंपर ट्राला और अनियंत्रित वाहन बड़ी घटना दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं,
*इसलिए कह रहा हूं मॉर्निंगबाक करें जरा बचके*
पन्ना′ जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न
राजेश तिवारी अध्यक्ष राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित
(शिवकुमार त्रिपाठी)-पन्ना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 312 अधिवक्ताओं मैं से 287 ने मतदान किया जिसमें राजेश तिवारी 147 मत पाकर 40 मतों से विजयी हुए दूसरे स्थान पर 107 मतों के साथ अशोक सक्सेना रहे राजेश दीक्षित को 27 मत मिले
उपाध्यक्ष
वहीं उपाध्यक्ष के लिये राजेश शर्मा 110 मत पाकर विजयी हुए वहीं दूसरे स्थान पर 105 मत पाकर राहुल खरे रहे सचिन पटेल को 30 मत राजकुमार कुशवाहा को 36 मत मिले
सचिव पद के लिये दो प्रत्याशी मैदान मैं रहे जिसमें उदय त्रिपाठी को 174 मत मिले जीत दर्ज की रामनारायण सिंघरौल को 112 मत मिले
सहसचिव पद के लिये अरविंद पण्डे और आनंद सिंगरौल मैं टक्कर अरविंद पण्डे ने 193 मतों के साथ जीत दर्ज की वहीं आनंद सिंगरौल को 94 मत मिले
कोषाध्यक्ष के लिये पंकज कुमार गर्ग को 149 मत मिले और पंकज कुमार गर्ग ने जीत दर्ज की भरत पटेल को 135 मत मिले
पुस्तकालय अध्यक्ष के लिये धीरेंद्र नामदेव को 181 मत मिलेजीत दर्ज की पवन यादव को 106 मत मिले
जैसे ही परिणाम घोषित हुआ अधिवक्ताओं ने राजेश तिवारी का स्वागत किया और बधाई दी, इसके बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारी के माध्यम से मंदिर पहुंचे और भगवान जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया
पन्ना टाइगर रिजर्व मैं 11 जून बनगया टाइगर डे,
अलग-अलग स्थान में 9 बाघ मिले
पर्यटक झूम उठे
( शिवकुमार त्रिपाठी )पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाद खूब देखने को मिल रहे हैं 11 जून को टाइगर रिजर्व में में खूब बाघ दिखाई दिये कि आज का दिन टाइगर दी हो गया और पर्यटकों ने बाघ दर्शन कर खुशी का इजहार किया, बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी पहुंचे सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लग गई थी और खूबसूरत जंगल में लोग प्रकृति के बीच कुछ समय मिला विताकर प्रकृति को नजदीक आकर सीख रहे हैं तो वन्य प्राणियों के दर्शन कर आनंद उठा रहे हैं, सैलानी बोले क्या टाइगर है
क्या बोले टूरिस्ट
पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में बर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे पेंच टाइगर बाहर से लाकर बसाए गए देश का पहला टाइगर र लोकेशन सफल रहा लेकिन अब यह बाघ खूब अटखेलिया कर रहे हैं आज पन्ना में एक दिन में सुबह ही 9 बाघ देखने को मिले है अलग-अलग स्थान में पर्यटकों को बाघ दिखाई दिये उन्हें देख पर्यटक झूम उठे हैं, जिन्होंने पहली बार टाइगर देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है पहली बार टाइगर देखने के उपरांत टूरिस्ट शुभी त्रिपाठी ने कहा कि हम कई बार पार्क आए पर टाइगर नहीं मिले आज दो टाइगर पानी में अटखेलिया कर रहे थे जिसे देखकर पहले तो हम डर गए लेकिन बाद में आनंद आने लगा यहां मौजूद मोर और अन्य वन प्राणी भी एकदम शांत हो गए थे टाइगर देखना एक रोमांचकारी अनुभव है
-पन्ना में लगातार भीषण गर्मी के बावजूद पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है टूरिस्टो ने कहा कि यदि पन्ना नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, मुंबई से आई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही सिया बोली कि डर लग रहा था पर हर सफारी में हमें टाइगर दिखाई दिए हैं टाइगर देख हम खुश हैं
टूरिस्ट अविरज सेठे मुंबई में रहते हैं पूरा परिवार अध्यापन के कार्य से जुड़ा है शिक्षा देते -देते कब वाइल्डलाइफ के मास्टर बन गए उन्हें समझ ही नहीं आया अब वह प्रत्येक वर्ष पन्ना आते हैं और टाइगर देख झूम उठते हैं कहां पन्ना में टाइगर के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है यहां की जैव विविधता और वल्चर फेमस मुंबई के इस ग्रुप में कुल 21 लोग आए हैं जिसमें कई लोग कई दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी करके बाग देख रहे हैं आज फिर इन्होंने बाघ दिखा
दिल्ली के राकेश शर्मा मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उन्होंने पूरे देश के जंगलों का भ्रमण किया और टाइगर देखे पर पन्ना की टाइगर की तारीफ करते नहीं थकते रहते हैं बोले जहां बाघ नहीं है वहां सब एडल्ट टाइगरों का रीलोकेशन किया जाना चाहिए जिससे देश में बाघ बढ़ेंगे और लोगों को जंगलों के प्रति आकर्षित करना आवश्यक है तभी जंगल और वाइल्डलाइफ का संरक्षण हो सकता है एक नहीं सैकड़ो टूरिस्ट थे
जो पन्ना टाइगर रिजर्व की तारीफ कर रहे थे क्योंकि आज बाग खूब देखने को मिले है पर्यटक सुनादा अपने पति के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व की सैर करने आई थी और उन्होंने कहा बाघ को देखकर अच्छा लगा और पहली बार इस तरह फील हो रहा है मैं कहती हूं जिसने भी पन्ना टाइगर रिजर्व नहीं देखा उसने कुछ नहीं देखा वन्य जीवन में प्रेम रखने वाले लोगों को एक बार अवश्य टाइगर रिजर्व आना चाहिए
टूरिस्ट ही नहीं प्रतिदिन टाइगर रिजर्व की सफारी करने वाली गाइड घनश्याम तिवारी कहते हैं कि आज 9 बाघ दिखे हैं ऐसा लगता है जैसे आज टाइगर डे हो गया हो को जंगल की सफारी करने वाले गाइड भी खुश हैं क्योंकि आज बाघ डे मन गया गाइडों का कहना है कि यदि इस तरह की लगातार बाग देखते रहेंगे तो पर्यटन बढ़ेगा और बाहर से आने वाले टूरिस्ट के कारण हम लोगों को रोजगार मिलेगा ज्ञात होगी पन्ना टाइगर रिजर्व में 6 लेडी गाइड भी है जो टूरिस्ट को वन्य जीवों की जानकारी दे रही है
पन्ना दुनिया का खूबसूरत नेशनल पार्क है यहां टाइगर खूब देखने को मिल रहे हैं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के वन्य जीव और वनस्पति दिखती है पर्यटन बढ़ रहा है लगातार हो रही टाइगर साइटिंग के कारण देश के पर्यटकों की पहली पसंद हो गया है
सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही
नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का पहला
अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा विधायक की पुत्री है
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की – रोशनी जैन
(शिवकुमार त्रिपाठी ) मध्य प्रदेश में तमाम प्रयासों की बावजूद सरकारी कार्यालय में रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन पन्ना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोई जनप्रतिनिधि पहली बार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक भुगतान के बदले में 30हज़ार की रिश्वत लेती हुई पकड़ी गई है
शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय की उनके दफ्तर में ही कार्यवाही की शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि वह जब से अध्यक्ष बनी है लिफ्ट के भुगतान में प्रतिमाह पैसा ले रही थी और यह रकम बढाती जा रही तंग आकर मैंने सागर लोकायुक्त में शिकायत की और 30हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाया उन्होंने यह राशि अपने बैग में रख ली
शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि मैं लंबे समय से परेशान था पहले 5हजार फिर 7हजार अब ₹10हजार प्रतिमाह रिश्वत मांगी जा रही थी मेरा ट्रैक्टर और लिफ्ट नगर परिषद में लगा हुआ है अमानगंज नगर परिषद चार माह से भुगतान नहीं कर रही थी और सारिका खटीक ने प्रतिमाह 10हजार के हिसाब से ₹40हजार मांग रही और जब मैं देने में असमर्थ था तो उन्होंने भुगतान नहीं किया लिहाजा मैंने भ्रष्टाचार की शिकायत सागर लोककयुक्त में दर्ज कराई अब उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए वही राघवेंद्र राज मोदी आगे कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं
लोकायुक्त का कहना है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी और हमने शिकायत का सत्यापन किया और इसके बाद ₹30हजार रिश्वत लेते नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार किया है- सागर लोकायुक्त की टी आई रोशनी जैन ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि भुगतान के एवज में जनप्रतिनिधि पैसा मांग रहे हैं राघवेंद्र राज मोदी ने आकर सागर में शिकायत दर्ज कराई थी और हमने शिकायत का सत्यापन किया ऑडियो रिकॉर्डिंग कराई और मामला दर्ज किया इसके बाद हमारी टीम ट्रेप करने के लिए आई थी और हमने विधिवत नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार किया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
रोशनी जैन ने कहा कि अब आगे उनके ऊपर क्या कार्यवाही होना है संबंधित विभाग कार्यवाही करेगा हम आज ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और कलेक्टर को दे रहे हैं
– वही सारिका खटीक अपने आप को निर्दोष बता रही है कहा कि जब राघवेंद्र मोदी आए तो उन्होंने कुछ रुपए दिए मैंने बैग में रख लिए पारिवारिक मामला है था हमें नहीं लगता था यह हमें फंसा रहे हैं सारिका खटीक ऐसी बात कर रही थी जैसे कुछ हुआ ही न हो जबकि सच यह है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और इसे आगे कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जा रहा है वही सारिका खटीक इसमें राजनीतिक एंगल देख रही है
किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है जिससे हड़कंप मच गया है
भाजपा विधायक की बेटी है सारिका
ज्ञात हो कि नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा नेता है और उनकी मां उमा देवी खटीक दमोह जिले की हटा से विधायक है अभी कार्यवाही जारी है घटना के बाद भाजपा में राजनीतिक प्रतिदिनता की बात सामने आ रही है सारिका खटीक पर हुई कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है