ताज़ा खबर
देश की राजधानी से ब्रजधानी तक,, बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर निकालेंगे हिंदू सनातन एकता यात्रा,,, प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए मांगे वोट , नगर में किया रोड शो, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी और सतानंद गौतम ने की हेलीपैड में आगमानी

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी , भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया,,सतानंद गौतम,महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि परमार अमिता बागरी और रवि राज यादव ने की हेलीपैड में आगमानी

पन्ना में मुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित, पार्टी प्रत्याशीयों के समर्थन में किया रोड-शो

प्राचीन परंपराओं को बनाए रखते हुए इस शहर काआधुनिकीकरण के साथ किया जाएगा विकास –शिवराज सिंह चौहान

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज पन्ना पहुंचे श्री चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना प्राचीन नगरी है इसकी प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसका आधुनिकीकरण के साथ विकास किया जाएगा मैं विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा
 चौहान ने कहा कि पन्ना में पानी की कमी नहीं आने दूंगा इसके लिए मैं हर एक संभव प्रयास करूंगा
श्री चौहान भगवान श्री जुगल किशोर जी को स्मरण करते हुए बोले कि मैं जब भी पन्ना आता हूं मुझे लगता है कि मैं भगवान श्री जुगल किशोर जी के सामने बैठा रहूं उनके सामने ध्यान करने से मन में शांति प्राप्त होती है
श्री चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के लिए एक लाख पच्चीस हजार से अधिक भर्तियां मैं आने वाले समय में करूंगा साथ ही पन्ना में रोजगार के लिए जो भी किया जा सकता है वह करूंगा चाहे वह धार्मिक आधार पर अथवा खनन के माध्यम से रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने का काम मध्य प्रदेश की सरकार आने वाले समय में करेगी
मुझे लगता है कि काम करने वाली महिलाओं की आमदनी कम से कम ₹10000 हो जाए इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं

रोजगार के नए अवसर लोगों को मिले मैं चाहता हूं कि युवा आगे आएं रोजगार लगाएं मामा एक लाख से डेढ़ लाख तक का लोन काम करने के लिए धंधे के लिए दे रहा है,

योजनाएं बंद करने वाली कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि हमने विकास की योजनाएं चलाईं, कांग्रेस ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए संबल योजना पर कैची चलाई, लाडली लक्ष्मी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा दिया। हमने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाईं थीं। 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दीं अब कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है, जनकल्याण की योजनाएं हमने फिर से शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में भाजपा प्रत्याशीयों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को जिताएं पन्ना के सपनों को हम पूरा करेंगे।

कांग्रेसी बड़े मायावी, उनसे सावधान रहें : शिवराज सिंह चौहान

 

मैं सावधान करने आया हूॅ कि कांग्रेसी बड़े मायावी हैं, चुनाव में कांग्रेसी आयेंगे, साड़ी और पैसा लायेंगे, जाल बिछायेंगे, लेकिन हमें फसना नहीं है।
हमें सावधान होकर पन्ना के विकास के लिए मतदान करना है और भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से

भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने की अपील की,

श्री चौहान ने उत्तराखंड में पन्ना जिले के जो लोग दुर्घटना में मृत हुए थे उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरा धर्म था कि मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति यदि दुखी होता है परेशान होता है तो मैं उसकी मदद के लिए जाऊं जब मैं अपने सीएम हाउस में था मुझे सूचना मिली कि उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के लोग दुर्घटना में मृत हुए हैं तभी मैंने सांसद विष्णु दत्त शर्मा व अपने सहयोगी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत की और हम लोग उनकी मदद के लिए उत्तराखंड पहुंचे मैंने वहां की सरकार से कहा कि यह हमारे मध्य प्रदेश के लोग हैं मेरे परिवार के लोग हैं जिन को बचाया जा सकता है उन्हें बचाएं जो मृत हो गए हैं उनके शव सुरक्षित तरीके से मध्यप्रदेश भेजने में मदद करें ,
यदि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में होती तो क्या होता कांग्रेसी कुछ नहीं करते कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में भी कुछ नहीं किया केवल और केवल जनता को धोखा देने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कमलनाथ ने किया दिग्विजय सिंह ने किया यह केवल अपने लिए और अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं इन्हें जनता के दुख से कोई लेना देना नहीं है सभा में उपस्थित सभी वार्ड प्रत्याशियों ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी से अपील की कि पन्ना में जो जल संकट है उसे निराकृत करने में मदद करें और आपने जो घोषणाएं पूर्व में की हैं उन घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो जाए जिससे पन्ना में जल संकट समाप्त हो जाएगा
मंत्री श्री सिंह ने उत्तराखंड में दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों की मदद किस तरीके से की जा सकती थी उसके बारे में बताया श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तत्परता के कारण ही उत्तराखंड में लोगों की मदद की जा सकी है भारतीय जनता पार्टी के पन्ना नगर पालिका के सभी भाजपा प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे साथ ही पन्ना शहर के रोड शो में शहर की जनता द्वारा उनका स्वागत किया गया और जन समर्थन भाजपा के पक्ष में दिया गया

जिला पंचायत चुनाव वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,,

3 नंबर से भुर्जी की जीत

 वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला, भरत मिलन 500 वोट से जीत मान रहे और पटेल 300 वोट से जीता बता रह

अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) ,  पन्ना जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव की वोटिंग 25 जून को की गई मौके पर ही मतगणना के प्रावधान थे लिहाजा देर रात तक चली वोटिंग के बाद पूरी रात गिनती की गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के परिणाम की तस्वीर सुबह तक पूरी तरह से क्लियर नहीं हुई थी हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं की जानी है इसके बावजूद जो पंचायतों में मत टेबल प्राप्त हुए हैं

इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला है जिसमें अभी पूरी तरह से तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है क्योंकि दूरदराज की पंचायतों की मतगणना टेबल ही प्राप्त नहीं हो सकी

 जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3  से पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले के भतीजे पार्थ मेहंदले की हार हुई  अधिकृत घोषणा नहीं हुई वार्ड क्रमांक 3 में हनुमंत प्रताप सिंह उर्फ रजऊ राजा के समर्थित प्रत्याशी की जीत हो गई है और यहां प्रत्याशी राजेश भुर्जी जीते हैं

इसी तरह बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 4 का मुकाबला भी संतोष यादव के नाम रहा है यादव महासभा के अध्यक्ष संतोष यादव और माधवेंद्र सिंह की पत्नी के बीच में मुकाबला था जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उर्फ मधु को अच्छे मत प्राप्त हुए पर संतोष के सामने  टिक नही पाए उनको अपने गढ़  में जितना अच्छा करने की उम्मीद थी वह मत प्राप्त नहीं हुई लिहाजा संतोष यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है

ग्राम पंचायत गौरा में निर्विरोध निर्वाचित हुुई सरपंच व पंच

(more…)

उत्तराखंड बस हादसा′ 

स्थापित किया कंट्रोल रूम कलेक्टर और मृतकों के नाम

पन्ना के 24 लोगो की मौत 4 घायल पन्ना में जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

पन्ना में कलेक्टर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है एसपी एवं कलेक्टर दोनों कंट्रोल रूम में मौजूद है समस्त जानकारी लेकर उनके परिजनों को दी जा रही है

 पन्ना में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342

07732250204

(शिवकुमार त्रिपाठी) उत्तराखंड बस हादसे पर पन्ना कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बस हादसे में  कुल 24 तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों को जानकारी मुहैया कराए जाने के लिए कंट्रोलरूप  बनाया गया है। जिसका नो.07732252342 , 07732250204
है। उन्होंने बताया कि इस बस में कुल कई लोग सवार थे।जिसमें से 24 की मृत्यु हुई है।मृतकों में पवई बिधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल है मेनका प्रसाद कटैहा एवं उनकी पत्नी सरोज कटैह पन्ना जिले की मोहंद्रा गांव की रहने वाले हैं।
 बेहद दुखद घटना है। हमारे मुख्यमंत्री और पवई बिधायक ओर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है।बनाये गए कंट्रोलरूम में एसपी ओर कलेक्टर बैठे हुए है। हादसे में जान गवाने वाले ज्यादातर लोग पवई विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया मोहंद्रा और साटा बुध सिंह के बताए जा रहे है।  मृतकों में सबसे ज्यादा पवई विधानसभा के लोग हैं जो हमारी खबर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पुष्टि की है

हर संभव मदद करेंगे बीडी शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने क्षेत्र के लोगों के साथ हुए इस भीषण हादसे पर दुख प्रकट करते हुए संवेदना व्यक्त की है और कहां की हम पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद कर रहे हैं किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा समस्त शवो को सम्मान के साथ पन्ना लेकर आएंगे दुखी परिजन मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वहां के प्रशासन से संपर्क में हु और यदि जरूरत पड़ी तो मैं भी उत्तराखंड जाऊंगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र, सभी नगरी निकाय चुनाव जीतने का लक्ष्य

तारीखों का एलान, दो चरणों में पन्ना जिले में होगा मतदान

०६ जुलाई को पन्ना नगर पालिका सहित ककरहटी, अजयगढ़ देवेन्द्रनगर में होगी वोटिंग

१३ जुलाई को पवई, अमानगंज, गुनौर परिषद में मतदान का कार्यक्रम हुआ तय

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की परखी नजरें

(शिवकुमार त्रिपाठी) नगरी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जिले की समस्त जिला पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष , निर्वाचित जनप्रतिनिधि और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सक्रिय और प्रभावशाली भाजपा नेताओं को भोपाल बुलाकर नगरी निकाय चुनाव में जीत की मंत्रणा की है और इस बहुप्रतीक्षित चुनाव में जीत का मंत्र दिया है जिले की सभी नगरीय निकायों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में उत्साहित भाजपा नेताओं ने भी जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं सभी पार्षदों और परिषद के अध्यक्ष पदों में जीतने वाले प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी गई है क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निजी लगाओ भी पन्ना जिले से होता है लिहाजा जिले के संपूर्ण विकास एवं लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संस्थागत नेतृत्व भाजपा के हाथों में हो यह उनका व्यक्तिगत प्रयास है लिहाजा हर जीत पद पर जीतने वाले प्रत्याशी को ही जी टिकट दी जाएगी और सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश में सभी पदाधिकारी उत्साह से लबरेज है और जमीनी स्तर पर काम प्रारंभ भी कर दिया है लिहाजा सक्रीय, व्यवस्थित, सामूहिक प्रयास से भाजपा नगरी निकाय चुनाव जीतना चाहती है जहां कांग्रेसमें अभी गुट और निष्क्रियता दिख रही है वहीं भाजपा ने जिले में चुनावी कार्य प्रारंभ कर दिया है

 

6 और 13 जुलाई को पन्ना जिले में दो चरणों में होगी वोटिंग पूरा समाचार

नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निर्वाचन द्वारा आज भोपाल में चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही बहुप्रतिक्षित चुनाव का शंखनाद हो गया है। पन्ना जिले के नगरीय निकायों में मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में पन्ना नगर पालिका सहित नगर परिषद ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर में मतदान की तारीख निर्वाचन आयोग द्वारा तय कर दी गई है जबकि द्वितीय चरण में जिले की तीन नगर परिषदों में दिनांक १३ जुलाई को वोटिंग होगी। नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर परिषदों में जनता पार्षद पद के लिये मतदान करेगी। वहीं चुने गये पार्षद अपने बीच से अध्यक्ष पद का निर्वाचन करेगें जिसकी कार्यवाही चुनाव संपन्न होने बाद होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन संबंधी जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसके अनुसार दिनांक ११जून को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन की कार्यवाही सुबह १०:३० बजे से शुरू हो जायेगी। प्रतिदिन सुबह १०:३० बजे से अपरान्ह ३ बजे तक की जायेगी। नाम निर्देशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि १८ जून निर्धारित की गई है। दिनांक १९ जून को नाम निर्देशन फार्म की समीक्षा होगी तथा दिनांक २२ जून को अपरान्ह ३ बजे तक अभ्यर्थी नामाकंन वापस ले सकेगें। नाम वापसी के समय उपरांत २२ जून को ही चुनाव मैदान में रहे शेष अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जायेगा। प्रथम चरण में शामिल जिले की नगरीय निकायो नगर पालिका पन्ना,नगर परिषद ककरहटी अजयगढ़,देवेन्द्रनगर के लिये मतदान दिनांक ०६ जुलाई को सुबह ०७ बजे से शाम ०५ तक होगा तथा इन नगरीय निकायों के मतों की गणना दिनांक १७ जुलाई को संपन्न होगी तथा परिणाम घोषित किये जायेगें। वहीं द्वितीय चरण शामिल जिले के तीन नगरीय निकायों नगर परिषद पवई,अमानगंज,गुनौर मतदान दिनांक १३ जुलाई २०२२ को सुबह ०७ बजे से शाम ०५ तक संपन्न होगा एवं इनकी मतों की गणना दिनांक १८ जुलाई २०२२ को होगी तथा परिणामों की घोषणा होगी।

जिले के ०७ नगरीय निकायों में ईव्हीएम से चुने जायेगें ११८ पार्षद
नगर पालिका तथा नगर परिषदों में सिर्फ पार्षद पद के लिये वोटिँग होगी। मतदान के लिये ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया जायेगा जिले के ०७ नगरीय निकायों में प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से जिले में कुल ११८ पार्षद चुने जायेगें। जिनमें पन्ना नगर पालिका में सर्वाेधिक २८ पार्षद चुने जायेगें शेष ०६ नगरीय निकायों अयजगढ़, ककरहटी, देवेन्द्रनगर, गुनोैर, अमानगंज, पवई में १५-१५ पार्षद कुल ९० पार्षद चुने जायेगें। नगर पालिका तथा नगर परिषदों में के अध्यक्ष पार्षदों से चुने जाने है जिसके चलते इस बार वार्ड पार्षद का चुनाव अहम हो गया है।

जिले की नगर पालिका सहित सभी ०६ नगरीय निकायों में होगा महिला राज

  1. नगरीय निकायों निर्वाचन के कार्यक्रम जारी किये जाने के एक दिन पूर्व मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राजधानी भोपाल में नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण की कार्यवाही पूरी की गई जिसमें जिले की एक नगर पालिका सहित सभी ०६ नगर परिषदों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिये आरक्षित हुये है पन्ना जिले नगरीय क्षेत्रो में पहली बार ऐसी ँिस्थति होगी जब जिले की सभी नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर महिलाओं का काबिज होना तय हो गया है। भोपाल में हुये आरक्षण में जिले की नगर पालिका परिषद पन्ना महिला अनारक्षित हुई है इसके साथ-साथ नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, गुनौर में भी नगर परिषद अध्यक्ष का पद महिला अनारक्षित हुआ है वहीं नगर परिषद ककरहटी, पवई, अमानगंज अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुई है। जिले के किसी भी नगरीय निकाय में ओबीसी अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग को अध्यक्ष पद पर आरक्षण नही मिला है।
    जिले के नगरीय निकायों में अध्यक्ष आरक्षण एवं वार्डो की स्थिति

    निकाय का नाम वार्ड संख्या आरक्षण स्थिति

नगर पालिका पन्ना २८ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद अजयगढ़ १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद देवेन्द्रनगर १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद अजयगढ़ १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद गुनौर १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद ककरहटी १५ अनुसूचित जाति महिला (अध्यक्ष पद)
नगर परिषद अमानगंज १५ अनुसूचित जाति महिला (अध्यक्ष पद)
नगर परिषद पवई १५ अनुसूचित जाति महिला (अध्यक्ष पद)

पाथ वे पर बन रही सीसी रोड में गुणवत्ता हीन कार्य की जांच हो- शारदा पाठक

सांसद और  मंत्री जी को देना होगा ध्यान

Cc में आर पार दरार आई इस तरह 32 जगह फट गई है सीसी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सिविल लाइन में पाथ वे पर जो सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है इसको समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जांच अभी तक नहीं करवाई गई है। जिसके चलते संबंधित ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह घटिया मटेरियल का उपयोग करते हुए कार्य करवा रहे हैं श्रीमती पाठक ने कहा कि जब शहर में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालात होंगे यह अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से शहर वासियों को घूमने की दृष्टि से पाथ वे पर सीसी रोड बनाई जा रही जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखलाई दे रही है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री तथा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सांसद के निर्वाचन क्षेत्र में ठेकेदार की ज्यादती चल रही है। बन रही सीसी रोड पूरी होने के पूर्व ही कई जगह से दरक चुकी है जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि उसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और घटिया मटेरियल का उपयोग करके उसको

हनी कोम और cc के बीच में ही घटिया प्रयुक्त सामग्री

बनाया जा रहा है। नगर पालिका इसकी निर्माण एजेंसी है प्रशासन को एक उच्चस्तरीय तकनीकी समिति का गठन करते हुए इसकी बारीकी से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक ठेकेदार द्वारा उस रोड को सही तरीके से नहीं बनाया जाता है तब तक उसका किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि इसी तरह से शहर के अंदर जो निर्माण कार्य चल रहे है उसकी भी जांच की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए शहर की विभिन्न मांगों को उठाते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दिया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं को बना रखना देना चाहते हैं। और उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। श्रीमती पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से पूरा करते हुए जनहित में काम किया जाए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र उन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमें जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

सांसद और  मंत्री जी को देना होगा ध्यान

पन्ना शहर की पॉश इलाके सिविल लाइन में लोगों की पथ विहार यानी मॉर्निंग वॉक के लिए करोड़ों रुपए की जमीन खाली कराकर वाकिंग ट्रेक बनाया जा रहा है इसमें जिला प्रशासन सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पैसा स्वीकृत कराकर शीघ्र निर्माण कराने में अहम भूमिका रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं करोड़ों रुपए की इस कार्य का शिलान्यास किया था पर ठेकेदार ने लोगों की आंखों में धूल झोंक कर घटिया निर्माण कार्य किया है जिससे पूर्ण होने की पहली ही सीसी रोड 32 जगह से दरक गई और बड़े-बड़े दरार दिखाई देने लगे हनी को भारी मात्रा में है जिसे छुपाने के लिए रिपेयरिंग की जा रही है इससे ठेकेदार लंबा मुनाफा कमा रहा पर छवि सांसद और मंत्री जी की जुड़ी हुई है, इस कारण गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए सख्त निर्देश देकर इन्हें ही पहल करनी पड़ेगी अन्यथा इनकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कांग्रेश पार्टी इसी घटिया निर्माण को लेकर राजनीति करेगी जो अब शुरू भी हो चला है क्योंकि बड़े चुनाव नजदीक है ऐसे में पथ बिहार के घटिया निर्माण का मुद्दा बड़ा मुद्दा बन जाए यह कोई बड़ी बात नहीं

महिला डॉक्टर को आवास पर बंधक बनाकर लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, 01 विधिविरूद्ध बालक पुलिस अभिरक्षा में

आरोपियों के कब्जे से कुल 24 लाख 37 हजार रूपये का मशरुका जप्त

 महिला डॉक्टर से लूट करने के अलावा पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई 20 चोरियों/नकबजनी की वारदातों सहित कुल 21 अपराधों में शामिल है आरोपीगण

जहां की डकैती वही की तस्दीक करवाते टी आई अरुण सोनी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की प्रतिष्ठित डॉक्टर मीना नामदेव कि घर डकैती एवं नगर में दहशत पैदा कर देने वाली इस घटना का पुलिस ने 1 सप्ताह में ही तत्परता से खुलासा किया है लूट और डकैती का 24लाख रुपए का सामान और नकदी बरामद कर पुलिस की सक्रियता से दो दर्जन चोरी लूट डकैती और नकद जनों की घटनाओं का खुलासा हुआ है साथ ही मीना नामदेव के घर 9लाख नगदी की डकैती की भी जब की हुई है, इस खुलासे के बाद उन लोगों ने राहत की सांस ली है एसपी धर्मराज मीणा ने पूरी घटना का सिलसिलेवार जानकारी दी और कई घटनाएं उजागर की है

घटना की सिलसिलेवार जानकारी देते एसपी धर्मराज मीणा

आरोपियों के कब्जे से महिला डॉक्टर के आवास से लूटी हुई नगद रकम 09 लाख 10 हजार रूपये, एक सोने की चेन कीमती करीब 55 हजार रूपये, 01 मोबाइल कीमती करीब 12 हजार रूपये, लूटी हुई राशि से खरीदी गई 01 पलशर मोटर साइकिल कीमती करीब 01 लाख 25 हजार रूपये, 02 मोबाइल कीमती करीब 52 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 50 हजार रूपये , 01 आयरन कटर कीमती करीब 8 हजार रूपये, 01 इस्तेमाली मोबाइल कीमती करीब 12 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 12 लाख 24 हजार रूपये का जप्त*

बड़ी संख्या में पुलिस ने बरामद की नगदी

*• आरोपियों के कब्जे से पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई चोरियों / नकबजनी में नगद 45000 रूपये, 145 ग्राम सोना कीमती करीब 08 लाख 70 हजार रूपये, 04 किलो 100 ग्राम चाँदी कीमती करीब 2 लाख 87 हजार रूपये एवं 01 मोबाइल कीमती करीब 11 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 12 लाख 13 हजार रूपये का जप्त*

*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 06/05/2022 को महिला डॉक्टर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट की गई कि मैं अपने मकान में सो रही थी रात्रि करीब 02 बजे नींद खुली तो मेरे कमरे में 03 व्यक्ति खड़े दिखे जो सफेद तौलिया से अपना चेहरा ढँके थे जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा था, उन लोगो को देखकर जैसे ही मैनें चिल्लाने की कोशिश की तो उनमें से एक व्यक्ति मेरा मुँह दबाते हुये बोला कि अगर चिल्लाई तो जान से मार डालूँगा । इसके बाद उन लोगो ने मेरे पास रखी चाभी से एक अलमारी खोली एवं मकान के हॉल में रखी दूसरी अलमारी का लॉक तोड़ कर दोनो अलमारियों में रखा नगदी करीब 05 लाख रूपये एवं मेरे गले से सोने की चेन और मेरा इस्तेमाली मोबाइल लूट कर ले गये । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध घर में घुसकर लूट करने का अपराध क्रमांक 320/22 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

बधाई की पात्र पुलिस की टीम

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया । लूट का खुलासा करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बी.एस. बारीबा के मार्गदर्शन में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा लूट का खुलासा किये जाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को उक्त पुलिस टीमों के साथ कार्यवाही में शामिल किया गया । पुलिस टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये पूर्व में इस तरीके की वारदातो को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर उनके बारे में जानकारी एकत्रित करते हुये चिन्हित व्यक्तियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुये घटना स्थल के आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज को खंगाला गया जिसमें आरोपियों के हुलिया, पहने गये कपड़ो एवं उपयोग किये गये मोटर साइकिल वाहन के आधार पर संभावित जगहों पर संदिग्धो की तलाश की गई । पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । लगातार पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु प्रयास किये जा रहे थे । आज दिनांक 11/05/2022 को पुलिस सायबर सेल टीम और मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के संदिग्ध 03 व्यक्तियों को ओरछा तिराहा झाँसी रोड ओरछा से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ की गई जिन्होंने अपने-अपने नाम पता बताये गये एवं पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा अन्य जिले से चोरी की गई मोटर साइकिल का इस्तेमाल करके महिला डॉक्टर के आवास में लूट की घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुये अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर पन्ना जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधो में से थाना कोतवाली पन्ना के अप.क्र. 879/21, 886/21,964/21, 126/22, 144/22 थाना देवेन्द्रनगर के अप.क्र. 236/21,456/21, थाना रैपुरा के अप.क्र. 02/22, 05/22, 10/22, 22/22, थाना पवई के अप.क्र. 412/20, 314/21 एवं थाना अमानगंज के अप.क्र. 204/22, 207/22, 208/22, 242/22, 246/22, 248/22, 251/22 में फरियादियों के घर / दुकानो पर चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से लूटा गया मशरूका एवं चोरी / नकबजनी का कुल मशरूका कीमती करीब 24 लाख 37 हजार रूपये का जप्त किया जाकर मामले में 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है । चोरी / नकबजनी के प्रकरणों में 01 आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है । गिरफ्तार सुदा आरोपी पूर्व में भी कई अपराधों में शामिल रहें है एवं आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य मामलों के खुलासा एवं मशरूका बरामदगी की प्रबल संभावनायें हैं ।

*जप्त सामग्री –* आरोपियों के कब्जे से महिला डॉक्टर के आवास से लूटी हुई नगद रकम 09 लाख 10 हजार रूपये, एक सोने की चेन कीमती करीब 55 हजार रूपये, 01 मोबाइल कीमती करीब 12 हजार रूपये, लूटी हुई राशि से खरीदी गई 01 पलशर मोटर साइकिल कीमती करीब 01 लाख 25 हजार रूपये, 02 मोबाइल कीमती करीब 52 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 50 हजार रूपये , 01 आयरन कटर कीमती करीब 8 हजार रूपये, 01 इस्तेमाली मोबाइल कीमती करीब 12 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 12 लाख 24 हजार रूपये एवं पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी/ नकबजनी में आरोपियों के कब्जे से नगद 45000 रूपये, 145 ग्राम सोना कीमती करीब 08 लाख 70 हजार रूपये, 04 किलो 100 ग्राम चाँदी कीमती करीब 2 लाख 87 हजार रूपये एवं 01 मोबाइल कीमती करीब 11 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 12 लाख 13 हजार रूपये कुल मशरूका 24 लाख 37 हजार रूपये का जप्त ।

*गिरफ्तार आरोपी –* 02 आरोपी गिरफ्तार, 01 विधिविरूद्ध बालक पुलिस अभिरक्षा में, चोरी / नकबजनी के प्रकरणों में 01 आरोपी फरार ।

*सराहनीय योगदान –* उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी बृजपुर उनि बखत सिंह, थाना प्रभारी रैपुरा उनि अभिषेक पाण्डेय, चौकी प्रभारी हनुमतपुर उनि भानुप्रताप सिंह, उनि आर.एल. नापित, उनि एम.एल. दाहिया, उनि रचना पटेल, उनि राहुल यादव, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि अशोक गौतम, सउनि राकेश सिंह बघेल, सउनि विक्रम सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, पुलिस फिंगर प्रिन्ट शाखा से उनि रजनी गुप्ता, उनि विभा खरे, सउनि एंथोनी पसाना, पुलिस सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल रूम से उनि प्रमोद जाटव, आर. कुलदीप शुक्ला, निरंजन त्रिफला, विपिन पाण्डेय एवं पुलिस टीम से प्र.आर. लक्ष्मी नारायन यादव, अरूण कुमार, रामभिखारी, शिवस्वरूप तिवारी, उर्मिला अहिरवार, आर. वीरेन्द्र कुमार, सर्वेन्द्र कुमार, विनय, महेन्द्र चढ़ार, लखन पटेल, दीप प्रकाश, राकेश पटेल, प्रदीप पाण्डेय, राजीव मिश्रा,रविकरण सिंह, नीलेश , धरम सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
उक्त मामले में पुलिस में अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

SJS पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए प्रेजेंटेशन,,, आधुनिक तकनीक, कला, विज्ञान ज्ञान और तकनीकी पाठ्यक्रम अनुसार होगी पढ़ाई

1 मई 2022 को पुरुषोत्तमपुर स्थित स्कूल में पेरेंट्स ओरियंटेशन कार्यक्रम

अभिभावकों के लिए निशुल्क प्रेजेंटेशन

विद्यार्थियों की रुचि और अभिभावकों की मंशा अनुसार स्कूल में की जाएंगी व्यवस्थाएं

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में आधुनिक तकनीकी और विश्व स्तरीय सुविधाओं युक्त एसजेएस पब्लिक स्कूल का शुभारंभ गत दिवस पुरुषोत्तमपुर स्थित शिवहरे कॉलोनी में किया गया था अभिभावक स्कूल के प्रति आकर्षित है अभिभावकों को स्कूल की समस्त शिक्षा प्रणाली, तकनीकी व्यवस्था और आधुनिक सोच की से अवगत कराने हेतु पेरेंट्स ओरियंटेशन रखा गया है एसजेएस पब्लिक स्कूल के संचालक नरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि लीड ग्रुप जो देश की आधुनिक तकनीकी से बड़े-बड़े इंग्लिश माध्यम स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उसी लीड ग्रुप के सदस्य स्कूल में 1 मई को सुबह 10:00 बजे से अभिभावकों को प्रेजेंटेशन देंगे और स्कूल में की गई व्यवस्था तथा स्कूल के

पाठ्यक्रम की जानकारी देंगे नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि शहर का सर्वोत्तम स्कूल एसजेएस पब्लिक स्कूल बने इसके सतत प्रयास किए जा रहे हैं इसीलिए अभिभावकों का फीडबैक लेने और अपनी व्यवस्थाओं और तकनीक से अवगत कराने के लिए निशुल्क कार्यक्रम रखा गया है नरेंद्र शुक्ला ने पन्ना शहर के आम लोगों एवं अभिभावकों से इस प्रजेंटटेशन में शामिल होने की अपील की है और कहा यदि कोई सुझाव देना चाहे तो उनके सुझावों को प्रबंधन अवश्य मानेगा

 रामनवमी महोत्सव की प्रभात फेरी का नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस नेता धीरज तिवारी के घर विशेष अगवानी केक कटा गया

बेटी एशा तिवारी ने न्यूयॉर्क से ऑनलाइन केक काटा, गुड्डू तिवारी की बेटी पर की गई विशेष पूजा एवं व्यवस्थाएं

कुंजवन में बंगाली समुदाय के लोगों ने अगवानी कर खिचड़ी खिलाई

(शिवकुमार त्रिपाठी) चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है देवी मंदिरों में जहां हर ओर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट है वही श्री राम जानकी मंदिर से निकलने वाली रामनवमी की प्रभात फेरी बड़े भव्य और दिव्य तरीके से निकाली गई बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त खासकर नव युवक शामिल हुए जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया कांग्रेस नेता धीरज तिवारी उर्फ गुड्डू भैया ने अपने घर में आज विशेष आग मानी कर आतिशबाजी की वे प्रतिदिन नवरात्रि में प्रभात फेरी का स्वागत करते हैं और नाश्ता कराते इसी क्रम में आज अपनी बेटी एशा तिवारी जो वर्तमान में न्यूयॉर्क में है जन्मोत्सव पर ऑनलाइन केक काटा और प्रभात फेरी में शामिल हुए श्रद्धालु भक्तों को शरबत सैंडविच से खिलाकर विशेष अगवानी की

राम भक्तों की मौजूदगी में बेटी एशा तिवारी के जन्मोत्सव पर केक काटते हुए कांग्रेस नेता गुड्डू तिवारी

इस बीच बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग परिजन शामिल हुए धीरज तिवारी के इस स्वागत के पूर्व प्रभात फेरी जब कोतवाली चौराहे स्थानीय लोगों ने चना खिलाकर प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया

इसके बात जुलूस डायमंड चौराहे पहुंचा जहां पर मोहल्ले के श्रद्धालु भक्तों ने अंगूर, आलूबंडा खिलाकर सभी का स्वागत किया फिर जुलूस कुंजवन के हरि मंदिर पहुंचा जहां बड़ी संख्या पर मौजूद बंगाली समुदाय के भक्तों ने बैंड और नृत्य के साथ स्वागत किया और भक्ति गीत गाए क्योंकि बंगाली समुदाय में नवरात्रि देवी पूजा बड़े उत्साह से होती है लिहाजा

 

बड़ी श्रद्धा के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया फिर प्रभातफेरी जरुआपुर, एनएमडीसी कॉलोनी , हॉस्पिटल चौक और शहर से होती हुई श्री राम मंदिर पहुंची श्रद्धालु भक्तों में भारी उत्साह था, प्रभात फेरी में धीरज तिवारी उर्फ गुड्डू भैया देवेंद्र सिंह यादव उर्फ बबलू यादव , भाजपा उपाध्यक्ष तरुण पाठक, भाजपा मंत्री कमल लालवानी ,भाजपा नेता अशोक गुप्ता चिललु सेठ अभी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए


प्रभात फेरी जब नगर से निकली तो कई जगह राम दरबार में रोककर आरती की गई इस बीच आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव के बाद यानी रामनवमी के दिन शाम 4:00 बजे से श्री राम जानकी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में संगीत मंडलीय, डीजे , मधुरवाद्य यंत्रो के साथ भगवान की झांकी निकाली जाएगी जिसमें सभी समुदाय के लोगों,

श्रद्धालु भक्त गणों, रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है

 

 झंडा लेकर 20 किलोमीटर साइकिल में चले बच्चे


इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों के साथ छोटे- छोटे बच्चे भी अपनी साइकिल के साथ शामिल हो रहे हैं साइकिल में झंडा लगाकर करीब 3 दर्जन बच्चे 20 किलोमीटर तक साइकिल चलाते रहे और जयघोष के साथ उनका उत्साह देखते ही बनता था इस तरह पूरे नगर का माहौल भक्ति में हो गया है

पन्ना नगर में निकला RSS का पथ संचलन,,

,एकता ,समरसता ओर राष्ट्रीयता हमारा धेय – संघ

(शिवकुमार त्रिपाठी) समाज की कुरीतियों को दूर करने और हिंदुओं में एकता का सूत्रपात करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन आज पन्ना नगर में निकाला गया तलैया फील्ड और पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पथ संचलन चलकर गांधी चौक में एकत्र हुआ और पूरे नगर से भ्रमण करता हुआ पुनः तलैया फिल्में एकत्रीकरण हवा और संघ की उद्देश्यों को लेकर किए गए इस पथ संचलन में बड़ी संख्या में पन्ना नगर के अलावा पूरे जिले से संघ के स्वयंसेवक शामिल हुए पूर्ण गणवेश में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक बड़े ही अनुशासित और राष्ट्रीय सोच के साथ पथ संचलन में चल रहे थे,

नगर में निकले अनुशासित पथ संचलन का दृश्य

हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने सावधान खड़े होकर संघ का ध्वज फहराया और ध्वज प्रणाम किया और इसके बाद मंच का बौद्धिक श्रवण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभाराम जी , जिला संघचालक रुद्र प्रताप एवं मुखवक्ता छेत्र कार्यवाह अशोक जी अग्रवाल मंचासीन रहे


अशोक जी अग्रवाल ने कहा कि पूज्य हेडगेवार नजर संघ की स्थापना की तो लोग संघ को गंभीरता से नहीं ले रहे थे और 25 साल तक देश में संघ को गंभीरता से नहीं लिया इसकी द्वितीय खंड 25 वर्ष में संघ का धीरे-धीरे विरोध हुआ और झूठे आरोप लगाए गए पर संघ अपने विचारों से विमुख नहीं हुआ फिर अगले 25 वर्षों में संघ का धीरे-धीरे समर्थन बड़ा और राष्ट्रीय उद्देश्य और हिंदू एकता के लिए संघ लगातार कर रख काम कर रहा है लेकिन अब देश में संघ को प्रासंगिकता अति महत्वपूर्ण हो गई है संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में काम कर रहे हैं इतना ही नहीं अब संघ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब लोग संघ से जुड़ना चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि संघ दल या संगठन नहीं है एक विचारधारा है

मंचासीन अतिथि

भारत हिंदू राष्ट्र है और भारत को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए संघ कार्य कर रहा है अशोक जी अग्रवाल ने आगे कहा कि भारत शुरू से ही गुटनिरपेक्ष रहा है यही कारण है कि आज भी दुनिया में भारत पर भरोसा करते हैं अशोक जी ने आगे कहा कि अभी वर्तमान में जो युद्ध चल रहा है उस देश के लोग भी भारत की ओर देख रहे हैं और चाहते हैं कि मध्यस्थता कर इस युद्ध मैं शांति बहाली के प्रयास करें हमें भरोसा है कि भारत ही सभी देशों में शांति का प्रयास कर सकता है और पूरी दुनिया अब हमारे राष्ट्र की ओर देख रही है

ज्ञात हो कि कोरोनावायरस के कारण संघ की सार्वजनिक गतिविधियों में भी कुछ समय के लिए स्थिरता आई थी सेवा कार्य संघ के लोग लगातार कर रहे थे पर लंबे समय बाद इस तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम किया गया और बड़ी संख्या में लोगों ने पथ संचलन में हिस्सा लिया

नगर में निकली पथ संचलन का दृश्य

मुख्य वक्ता अशोक जी अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिलाओं के बीच में काम कर रहा है और हम लोगों के बीच में भी संघ ने कार्य प्रारंभ किया है जो समाज से छूते हैं जो बृहन्नाला होते हैं उनकी हिस्सेदारी समाज में कम है उनकी कोई सेवा नहीं करता उनके अंतिम संस्कार में भी दिक्कत आती है ऐसे में संघ ने बृहन्नाला की सेवा करने का भी कार्य प्रारंभ किया है उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है इसे कोई अस्वीकार नहीं कर सकता संघ समाज को जोड़ने का संगठन है और हमने गांव से लेकर महानगरों तक मैं लोगों को जोड़ने और सेवा का कार्य किया है समरसता राष्ट्रीयता और सेवा का काम निरंतर चलता रहेगा

बौद्धिक सुनने पहुंची श्रोता

संघ के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवक को शामिल हुए ही जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया