मुरलिया में हीरा जड़े ,, श्री जुगलकिशोर मंदिर मैं जन्मोत्सव की धूम,,
मुरलिया में हीरा जड़े ,,
बुंदेलखंड में अनोखा है जुगल किशोर जी का मंदिर
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के जुगल किशोर मुरलिया में हीरा जड़े हैं ” यह लोक भजन बुंदेलखंड के हर गांव और घर में प्रत्येक शुभ कार्य में गाया और बजाया जाता है यह लोक भजन पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर जी मंदिर की महिमा से जुड़ा हुआ है बुंदेलखंड के आराध्य देव श्री जुगल किशोर जी की महिमा निराली है कहते हैं जो भी श्रद्धा भाव से वर मांगा जाता है सभी पूर्ण होते हैं तभी तो पूरे भारतवर्ष के लोग यहां दर्शन करने आते हैं और भक्त भगवान की नयनाभिराम झांकी को देखकर अभिभूत हो जाते इस ऐतिहासिक अद्भुत मंदिर की परंपराएं भी निराली है कहते हैं भगवान जुगल किशोर जी के राज्य में कभी कोई भूखा नहीं सोता इसीलिए भगवान को दोपहर का भोग 2:30 बजे एवं रात की बयारी आरती 10:30 बजे होती है जब सामान्यतः सभी लोग दोपहर का भोजन एवं रात्रि की बयारी कर चुके होते हैं इस मंदिर से भक्तों की कई किंबदंती या जुड़ी है जिस में हिम्मत दास जी को प्रत्यक्ष दर्शन देना प्रमुख है शहर का प्रत्येक नागरिक दिन में एक बार मंदिर दर्शन करने अवश्य आता है
श्री जुगल किशोरजी मंदिर का निर्माण पन्ना के चौथे बुंदेला राजा राजा हिंदूपत सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान 1758 से 1778 तक किया था। किंवदंतियों के अनुसार, इस मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति को ओरछा के रास्ते वृंदावन से लाई गई थी। स्वामी के आभूषण और पोशाक बुंदेलखंडी शैली को दर्शाते हैं। मंदिर में बुंदेली स्थापत्य कला से बनाया गया है, जिसमें एक नट मंडप, भोग मंडप और प्रदक्ष्णा मार्ग शामिल हैं। मंदिर दर्शन प्रतिदिन सुबह 5 बजे,सुबह 7 बजे,दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे होते हैं और कनक कटोरा से लेकर शाम तक की आरती के समय पट खोले जाते हैं

श्री बलदाऊ जी मंदिर पन्ना
चर्च की स्टाइल मे बना पन्ना मे अनोखा मंदिर
प्रकट हुये बलराम …राजा को था खेती से लगाव
हलछठ के त्योहार में पुत्रवती महिलाएं पुत्र की उम्र की कामना व पुत्र प्राप्ति के लिए रखती वृत


भगवान बलराम की नयनाभिराम झांकी
(शिवकुमार त्रिपाठी) दुनिया के अनोकहे और अद्भुत मंदिर में बलदाऊ मंदिर में भगवान बलदेव का आज अनोखे अंदाज में जन्मोत्सव मनाया गया महिलाओं की मौजूदगी में जैसे ही भगवान का जन्म हुए पन्ना का माहौल भक्तिमय हो गया लंदन के सेंट पॉल चर्च की स्टाइल पर बना अनोखे वास्तु के लिए मशहूर इस मंदिर का निर्माण महाराजा रूद्र प्रताप ने कराया था तभी से यहां भगवान कृष्ण के भाई बड़े भैया बलदेव की पूजा होती है राजा को खेती से लगाओ था इस कारण कृषि के देवता की स्थापना की गई इस वास्तुशिल्प का चर्च की स्टाइल पर बना मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है इसलिए लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है जन्मोत्सव में श्रद्धालु खूब झूमे एवं महिलाओं ने पुत्र और पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत और पूजन किया

भगवान बलराम के जन्मोत्सव का दृश्य
भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पूरी दुनिया मे हर जगह मिल जाते है लेकिन उनके दाऊ भैया को पूजने वाले कम ही लोग नजर आते है और शायद ही कही इनके मंदिर मिले पर पन्ना मे चर्च की स्टाइल पर बना एक अनोखा मंदिर है जिसमे पाश्चात्य और बुदेली स्थापत्य कला को समेटे गर्भ ग्रह मे हलधर भगवान विराजे है पन्ना का महत्व शुरू से ही धर्मिक रहा है यहॉ पर धार्मिक आयोजन बडे धूमधाम से मनाये जाते है उसी के तहत आज भादो माह की छठी के दिन कृष्ण के बडे भॉई बल्दाऊ जी का जन्म पन्ना की पवित्र नगरी मे बडे धूमधाम से मनाया गया क्या बडा क्या छोटा सभी भक्ति भाव मे रस विभोर थे यह राजशाही जमाने का मंदिर है जिसे राजा रूद्रप्रताप ने बनाया था इसमे 16 गुम्बद 16 झरोखे 16 श्रीणी 16 खिडकी से अंलक्रत ये अदभुत मंदिर है बताया जाता है की राजा को खेती से बडा लगाव था इसी कारण से राजा ने यह मंदिर बनवाया था यह मंदिर लंदन के सेटपॉल चर्च की स्टाइल का मंदिर है इस जन्मोत्सव के कार्यक्रम मे पन्ना राजधराने के सदस्य भी शामिल होते है प्रशासन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी भी देखरेख मे लगाये गये है औरते बुदेलखण्ड के प्रसिद गान सोहरे भी गाती है ओर नाचती गाती है लोग भगवान से अच्छी खेती के लिये दुआ मॉगते है ओर मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है
इस दिन मॉ अपने बच्चे की लम्बी आयु के लिये यह उपवास रखती है हलछठ के दिन महिलाएं छटी की पूजा करती है बर्ष के सबसे बडे इस आयोजन मे सबसे ज्यादा महिलाएॅ शामिल होती है
वल्देव जी के जन्म उत्सव पूरा पन्ना भक्तिमय मे डूब गया है ओर हजारो श्रदालू दर्शन कर अपने आप को धन्य धान्य से परिपुर्ण कर रहे है इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत भगवान वल्देव का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया
प्रवेश न मिलने से महिलाएं परेशान सड़क में उमड़ा हुजूम

प्रवेश न मिलने पर गेट पर पूरी महिलाओं की भीड़
जब जन्मोत्सव की आरती हो रही थी तब किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया प्रशासनिक अधिकारी और कुछ चुनिंदा लोग ही गर्भ गृह में थी इसलिए अंदर तो भीड़ रही थी पर बाहर सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई बड़ी संख्या में महिलाएं और आम नागरिकों के सड़क पर पहुंच जाने से भारी भीड़ लग गई आवागमन अवरुद्ध हो गया और खूब धक्का-मुक्की होती रही जब अंदर प्रवेश द जिससे कई महिलाओं को चोटें भी लगी है पर आस्था ऐसी थी कि यह कष्ट भी किसी को कष्ट नहीं लगा क्योंकि वह अपने प्यारे दाऊ भैया की जन्मोत्सव के बाद दर्शन करना चाहते थे लोग परेशान अवश्य हुए पर किसी ने किसी की कोई शिकायत नहीं की
महिला मोर्चा पदाधिकारी सहित आधा दर्जन महिलाओं ने कांग्रेस की ली सदस्यता
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर किया गया शामिल
मंत्री बृजेंद्र सिंह ने 2 दिन पूर्व एक सैकड़ा लोगों को भाजपा में किया था शामिल उसी का जवाब कांग्रेश ने दिया

कांग्रेस की सदस्यता दिलाने की बाद आपस में परिचर्चा करते कांग्रेसी
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कटरा सुनहरा में एक सैकड़ा लोगों को भाजपा में शामिल कर कांग्रेश को चिंता में डाल दिया था उसी का 2 दिन पूर्व करारा जवाब कांग्रेश पार्टी ने दिया है आज महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई और उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की घर पहुंच कर कांग्रेस की सदस्यता ली और मौजूद कांग्रेसियों ने उनके साथ एक दर्जन महिलाओं का कांग्रेसमें स्वागत किया और जय जय कमलनाथ के नारे लगाए ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा के पदाधिकारियों ने कटरा सुनहरा के 100 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला कर माला पहनाया था और भाजपा का ग्राफ बढ़ाने की कोशिश की थी उसी पर सेंध मारते हुए आज कांग्रेश पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए महिला मोर्चा की पदाधिकारी को कांग्रेश में शामिल कराकर भाजपा की चिंताएं बढ़ा दी

सदस्यता फार्म भरने के बाद अंग वस्त्र पहनाती कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा पाठक के निवास पर पहुंचकर आज शाम ४ बजे भाजपा महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री श्रीमती सुषमा दुबे सहित एक आधा दर्जन महिलाओं युवतियों ने कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के नेता व मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण मौजूद रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सहित सभी नेताओं में शामिल हुई महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की पट्टीका पहनाकर स्वागत किया। क्र ांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि जिन लोगो ने आज पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करते हुये सदस्यता ली है उन सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। श्रीमती पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की पुरानी पार्टी है और हर जाति धर्म सम्प्रदाय के लोगो को साथ में लेकर चलने वाली है। आज पूरे देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनकर उनके द्वारा जो कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये गये थे, उनको पुन: शुरू करते हुये प्रदेश का सर्वागीण विकास किया जायेगा। आज जिन लोगो ने सदस्यता ग्रहण की है उनमें समाजसेवी सुश्री रोशनी शिवहरे, सुश्री प्रीति यादव, श्रीमती रेखा सिंह तोमर, प्रतिमा यादव, खुशबू सेन, आदि शामिल है। इस अवसर पर डी.के.दुबे, पवन जैन, मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, बीएन जोशी, राजबहादुर पटेल, शशिकांत दीक्षित, नृपेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र जाटव, मृगेन्द्र सिंह, कदीर खान, सौरभ पटेरिया, मनोज सेन, वैभव थापक, अरविंद सोनी उपस्थित रहे।
शुभकामना संदेश :- आजादी के पर्व पर आप को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
आज से 75 वर्ष पूर्व हम आप सभी को स्वतंत्र जीने , स्वतंत्र रहने ,परिश्रम कर तरक्की करने , सफलता की नई ऊंचाइयां प्राप्त करने के अवसर, समाज में समानता के रूप में जीने जैसे तमाम अधिकार मिले थे इस पावन पर्व पर हम सभी आजादी का पर्व मना रहे हैं और इस आजादी को हमेशा संभाल कर रखें आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- (शिवकुमार त्रिपाठी) संपादक
आप के संदेश और शुभकामनाएं
प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं विष्णु दत्त शर्मा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश
आजादी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई पन्ना विधानसभा किया विकास मेरी पहली प्राथमिकता :- बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन
प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – शिवदयाल बागरी विधायक गुनौर
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

शिवदयाल बागरी विधायक गुनौर
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई – सतानंद गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संगठन प्रभारी सिवनी पूर्व जिला अध्यक्ष पन्ना
जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- राम बिहारी चौरसिया अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पन्ना

शुभकामना राम बिहारी चौरसिया bjp
जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं तरुण पाठक सदस्य एयरपोर्ट एडवाइजरी बोर्ड एवं पूर्व अध्यक्ष जी युवा मोर्चा पन्ना
आजादी के पावन पर्व पर जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :–मनोज गुप्ता कांग्रेस नेता

शुभकामनाएं मनोज गुप्ता
प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- वशिष्ठ चौबे उर्फ मोनू चौबे संविदाकार
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- बृजेंद्र मिश्रा डब्बू भैया भारतीय जनता पार्टी पन्ना

शुभकामना बृजेंद्र मिश्रा
स्वतंत्रत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई :- अमिता बागरी भाजपा नेत्री विधानसभा गुनौर
स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- माधवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत

शुभकामनाएं माधवेंद्र सिंह
जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं — अल्पेश शर्मा भाजपा नेता

शुभकामनाएं अल्पेश शर्मा भाजपा नेता
जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं हरेंद्र त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सलेहा
जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत कुलगवा मढैयन

ग्राम पंचायत सचिव अजय सिंह
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत श्रीरामपुर नीरज राजा सरपंच
जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं राकेश पाठक पवई
राकेश पाठक पत्रकार पवई
सतीश पटेल पत्रकार पवई
पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत,
वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर
(शिवकुमार त्रिपाठी)- पन्ना जिले के देवरा पगरा में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री जेके सीमेंट प्लांट परिसर में लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक ट्रेलरवेचिंग मशीन में फंसकर झारखंड निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई -झारखंड निवासी मजदूर तुलसी बांद्रा वेचिग मशीन साफ कर रहा था तभी ऑपरेटर ने मशीन चालू कर दी और तुलसी फस गया उसकी मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लापरवाही का इतना बड़ा आलम था कि वह जानकारी होने के बावजूद ऑपरेटर पत्नी से बात करते-2 ही वेचिंग मशीन को चलाने लगा और उसने मजदूर को मार डाला
प्रत्यक्षदर्शी सनातन तमसा निवासी झारखंड प्रत्यक्षदर्शी अंकित तमसा ने बताया किि आपरेटर ने तुलसी को वेचिंग साफ करनेे भेजा उसनेेे मशीन चालू दी तुलसी फस गयााा और उसकी इस घटना के बाद से प्लांट में हड़कंप मच गया मजदूर दहशत में है प्रत्यक्षषदर्शी ने की ऑपरेटर की लापरवाही है उसने ही साफ करने केेे लिए भेज था और मशीन चालू कर उसेेे मार डाला
घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची डेड बॉडी को रिकवर कर मर्ग कायम किया है और जांच शुरू कर दी लाश का पोस्टमार्टम पन्ना में कराया गया पुलिस का कहना है कि वेचीन मशीन मैं दबकर मौत हुई है थाना प्रभारी RP पांडे एसआई सिमरिया का कहना था कि लापरवाही से हादसा हुआ है पुलिस कार्यवाही कर रही है

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव ले जाते
लापरवाही के कारण एक आदमी की जान जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने इस घटना में अपना पक्ष भी बताने को तैयार नहीं हुए वही परिजनों की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को झारखंड रवाना कर दिया है इस घटना के बाद से साथी मजदूरों में डर का माहौल है
पहले मजदूर नाराज थे और शव का पोस्टमार्टम कराने और घर ले जाने को तैयार नहीं थे फिर सब कुछ आनन-फानन में हो गया
चौमुखनाथ का अभिषेक गूंजे वैदिक मंत्र
बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण ने किया अभिषेक
पन्ना में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक
(शिवकुमार त्रिपाठी) अद्भुत संत बागेश्वरधाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने भगवान चौमुखनाथ मंदिर में अभिषेक किया, यहाँ सावन सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे, यह विलक्षण स्थान पांचवीं शताब्दी का है जिसमें भगवान शिव के चार स्वरूप के दर्शन होते है, भक्त कहते हैं इस पुरातात्विक महत्व की प्राचीनतम मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान भोलेनाथ की ऐसी प्रतिमा कही न देखी न सुनी है चारों दिशाओं चार मुख है भगवान की एक ही मूर्ति में दूल्हा, अर्धनारीश्वर , समाधि में लीन और हलाहल (बिष) धारण करते हुए भयानक स्वरूप भोलेनाथ है, पूरे बुंदेलखंड में लोगों की सबसे बड़ी आस्था का केंद्र है
अपने चमत्कारिक उद्बोधन और छतरपुर के गड़ागंज में स्थित बागेश्वर धाम में बढ़ती लोकप्रियता महाराज धीरेंद्र कृष्ण का पन्ना आगमन लोगों के लिए बड़ी उत्सुकता का विषय था झमाझम बारिश के बीच जैसे ही महाराज धीरेंद्र कृष्ण सलेहा पहुंचे भक्तों ने महाराज श्री का स्वागत किया फिर नचने स्थित भगवान चौमुख नाथ मंदिर में जोरदार बारिश हो रही थी तभी भीगते हुए सभी श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे 2 घंटे तक महाराज श्री ने भगवान रुद्र यानी हम सबकी आस्था का केंद्र चतुर्भुजनाथ का अभिषेक शुरू किया जल दूध दही शक्कर पंचामृत से अभिषेक करने के बाद चौमुखनाथ जी का श्रृंगार किया गया और भजन कीर्तन हुए इस बीच महाराज धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि बुंदेलखंड की बड़ी आस्था का केंद्र चौमुखनाथ मंदिर से विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है श्रावण सोमवार में अभिषेक करना विशेष महत्व रखता है चौमुखनाथ की कृपा पूरे पन्नावासी और बुंदेलखंड के लोगों पर बनी रहे इसलिए विशेष अभिषेक का आयोजन किया गया है पांचवी शताब्दी कि इस प्राचीनतम प्रतिमा में भगवान शिव के 4 विलक्षण स्वरूपों को दर्शाया गया है यो जीवंत भाव पैदा करते हैं एक ही मूर्ति में भगवान शिव के 4 स्वरूपों के दर्शन हो रहे हैं जो अद्भुत है महाराज श्री ने सन्यासी बाबा के स्थान पर पूजा अर्चना की
मनु चौबे के घर देवेंद्रनगर पहुंचे महाराज
शासकीय ठेकेदार एवं बागेश्वर धाम में गहरी आस्था रखने वाले वशिष्ठ उपमन्यु चौबे के घर रात 9:00 बजे महाराज श्री पहुंची जिनका परिवार ने स्वागत किया और देवेंद्र नगर के आस्थावान श्रद्धालुओं ने महाराज श्री से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कई पीड़ित जरूरतमंद लोगों की कष्टों से निवारण का आशीर्वाद दिया
पुरुषोत्तमपुर में किया गया सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक
बागेश्वर धाम शिष्य मंडल पन्ना के तत्वावधान में पुरुषोत्तमपुर में सवाल एक लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया जिसमें धाम से पधारे वैदिक पंडितों ने विधि विधान से शिवजी का अभिषेक कराया और देर रात महाराज जी पन्ना पहुंचे और सभी शिष्य वक्त मंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और कष्ट निवारण का आशीर्वाद दिया
महाराज श्री ने कहा कि भगवान शिव सब के पालनहार है और उनका निर्मा और अभिषेक सावन रास में विशेष पुण्य कार्य होता है ऐसे में शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक लोगों में धार्मिक भावना तो पैदा करता ही है समाज और भारतीय संस्कृति की रक्षा भी होती है इसलिए प्रत्येक भक्तों को श्रावण मास में अपने घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक अवश्य करना चाहिए
•
ठेकेदार नरेंद्र शुक्ला के संयोजन में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा अभिषेक में पन्ना के सभी बागेश्वर धाम भक्त मंडल के सदस्य शामिल हुए और भंडारे का आयोजन किया गया
सवा लाख शिवलिंग निर्माण
-
स्थान:- लखुरनबाग में, लोकपाल सागर मोड़, पुरुषोत्तमपुर पन्ना मे
-
बागेश्वरधाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज
श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के तत्वावधान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन सोमवार सुबह 6:00 बजे से किया गया है लखुरनबाग जहां प्रथम दिवस भगवान जगन्नाथ के रथ विश्राम करते हैं लोकपाल सागर मोड पुरुषोत्तमपुर में सुबह से ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा
बागेश्वर धाम भक्त मंडल पन्ना के इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमी जनता को आमंत्रित किया गया है जिसमें स्वयं उपस्थित होकर शिवलिंग का निर्माण करें साथ ही पारात स्वयं लेकर आवे इस पुण्य कार्य में वैदिक पंडित अपने मार्गदर्शन में पार्थिव निर्माण कराकर विधिवत रुद्राष्टाध्याई के साथ के शिव अभिषेक कराया जाएगा बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने बागेश्वर धाम से जुड़े समस्त सदस्यों से अनिवार्य रूप से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है साथ ही कहा कि स्वयं आए और अपने साथ धर्म प्रेमी बंधुओं को अवश्य लेकर आएं जिससे इस धार्मिक माहौल में पार्थिव पूजन का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके
श्रावण मास की तृतीय सोमवार को आयोजित इस पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन में दूर-दूर से पंडित आएंगे पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाएगा
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई युवती अनुषा चौहान
पुलिस की तत्परता से खाते में वापस आए 96 हजार
OLX मैं सामान बेचने के लिए किया था कांटेक्ट

पीड़ित छात्रा अपने पिता संजय सिंह चौहान के साथ
(शिवकुमार त्रिपाठी) देश में ऑनलाइन ठगी का बड़ा रैकेट सक्रिय है ठग भोले भाले लोगों को बेवकूफ तो बनाने ही है पढ़े-लिखे नौजवानों को भी यह ठग बेवकूफ बनाकर पैसा एठ रहे हैं ऐसा ही एक मामला पन्ना में सामने आया है ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई युवती कुमारी अनुषा चौहान ने बताया जब OLX में समान बेचने का ऑफर दिया तभी तभी हैदराबाद में बैठे एक ठग ने संपर्क किया कहा मुझे आपका सामान पसंद है और फोन पर बात कर उसने सौदा भी तय कर लिया इसके बाद उसने कहा मेरा बंदा आकर आपके घर में सामान उठा लेगा और पैसा आपके खाते में डाल देता हूं वह अपने आप को लिशु आनंद स्कूल के पास रहने वाला बता रहा था अच्छी बातें सुनकर कुमारी अनुषा चौहान तभी झांसे में आ गई उसने अपना बैंक खाता दे दिया उस ठग ने ₹96211 की ठगी कर ली 40, 20, 20 हजार इस तरह का पूरा पैसा खाते से निकाल लिया
मामले की जानकारी युवती को तब लगी जब खाते में लगातार s.m.s. आ रहे थे और पैसे निकलते जा रहे थे तब युवती ने अपने भाई से भी बात की इसके पहले वह भाई अक्षय चौहान के खाते से भी 3हजार निकाल चुका था जब उन्हें पता चला तब तक खाते की पूरे पैसे निकल गए थे ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए घबराए भाई बहन ने पूरे मामले की जानकारी पिता संजय सिंह चौहान को दी परिवार में हड़कंप मच गया क्योंकि परिजनों ने फीस जमा करने के लिए युवती के खाते में पैसे जमा किए थे तब और भी घर की स्थिति इस ऑनलाइन चीटिंग से परेशानी भारी हो गई तभी परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया
साइबर पुलिस ने दिखाई तत्परता
कोतवाली जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल साइबर सेंटर में शिकायत करने की सलाह दी जैसे ही परिजन ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने एसपी धर्मराज मीणा के पास पहुंचे उन्होंने तत्काल अपनी साइबर टीम लगा दी साइबर सेंटर में पदस्थ कर्मचारी राहुल बघेल और उनकी टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे मामले को समझते हुए पुलिस की ओर से शिकायत दर्ज कर कंपनियों और ऑनलाइन ठगों को धरपकड़ शुरू कर दी क्योंकि यह पैसा ऑनलाइन गेम तीन पत्ती में लगाया गया था और इसके बाद थर्ड पार्टी के खाते में ट्रांसफर हो गया था और मामला तत्काल और पुलिस की सक्रियता का रहा इसलिए 4 घंटे बाद पूरे पैसे खाते में वापस आ गए और ऑनलाइन ठगी से खाते से गया पैसा वापस मिल गया पीड़ित परिजनों ने पुलिस की कार्य की सराहना की है कहां एसपी धर्मराज मीणा और साइबर सेल की टीम यदि तत्परता से काम नहीं करती तो हमारे लिए बड़ी मुसीबत हो सकती थी
सावधानी बरतें खाता ओटीपी किसी को न दे
ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए परिवार के मुखिया संजय सिंह चौहान ने अपील की है कि मेरे बच्चों ने भूलवश ठगों के झांसे में आकर खाते नंबर दिए और उनके बताए अनुसार फोन पे पर क्लिक किया जिससे इतनी बड़ी रकम खाते से निकल गई थी लेकिन किसी को भी अपना खाता नंबर ओटीपी या उसके कहे अनुसार किसी s.m.s. पर रिप्लाई नहीं करना चाहिए क्योंकि ठग बड़े शातिर है और बड़ी सफाई से खातों से पैसे निकाल लेते हैं और ठगी के बाद परिजनों को पछतावा ही रह जाता है,संजय सिंह चौहान ने पन्ना पुलिस और साइबर सेल की सराहना की है कहा यदि एसपी धर्मराज मीणा और पूरी साइबर टीम सक्रियता से कार्य नहीं करती और हमारी मदद नहीं करती तो ठगी के पैसे वापस नहीं आते
पढ़े-लिखे बच्चों को ठगों ने बेवकूफ बनाया
ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग देश की दूर इलाकों में बैठकर मीठी बातें कर जब पढ़े-लिखे समझदार युवक युवतियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं तो भोले वाले ग्रामीणों का क्या हाल होगा कई बार ग्रामीणों को उचित पुलिस मदद भी नहीं मिल पाती इस कारण अपने खाते , ओटीपी, आईडी, पासवर्ड में गोपनीयता बनाए रखें कभी किसी से यह जानकारी शेयर ना करें इसके लिए पुलिस के साथ सरकार भी जागरूकता अभियान चला रही है फिर भी ऑनलाइन ठगी के मामले प्रति दिन सामने आ रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है इतनी बड़ी रकम की ठगी होने के बाद पुलिस की तत्परता से पूरा पैसा वापस खाते में आ गया
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट और धन्यवाद का वीडियो
दिनांक – 01/08/21
*पन्ना पुलिस ने 04 घण्टे के अन्दर छात्रा के साथ हुये फ्रॉड में राशि वापस कराकर मानवता की मिशाल पेश की*
*• छात्रा द्वारा अपने बैंक खाते में पढ़ाई की फीस हेतु एकत्रित 96200 रूपये की राशि को जालसाज द्वारा OLX पर सामान खरीदने के नाम पर किया गया था फ्रॉड*
दिनांक 31/07/21 को फरियादिया अनुशा सिंह चौहान पिता संजय सिंह चौहान निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को लिखित आवेदन पत्र देते हुये शिकायत की गई थी जिसमें आवेदिका द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा पढ़ाई की फीस जमा करने हेतु मेरे बैंक खाता में 96200 रूपये की राशि एकत्रित की गई थी । आज दिनांक 31/07/21 के मेरे मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा OLX पर सामान खरीदने के बहाने कॉल किया गया और धोखे से मुझे पैसे भेजने के नाम पर मेरे खाते से अलग – अलग ट्रान्जेक्शन करते हुये मेरे खाते में जमा फीस की राशि में से कुल 96200 रूपये का फ्रॉड कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा तत्काल फरियादिया की शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस सायबर सेल पन्ना को निर्देशित किया गया पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार छात्रा के साथ हुये फ्रॉड में कार्यवाही करते हुये फरियादिया के साथ हुये फ्रॉड के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये 04 घण्टे के अन्दर राशि को फरियादिया के खाते में वापस कराया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये पूरी सायबर सेल टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर छात्रा अनुशा सिंह चौहान एवं छात्रा के पिता श्री संजय सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना को धन्यवाद दिया गया एवं अन्य लोगो को जागरूक करने हेतु 1 वीडियो फरियादिया के पिता द्वारा जारी किया गया ।
मंडोला गांव के युवक को जिंदा जलाने के आरोपियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी – BJP
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी परिजनों से मिलने पहुंचे
–‐————-‐————————–
(शिवकुमार त्रिपाठी) जिले के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत मंडोला गांव के पास दो मोटर साइकिलों में एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित युवकों द्वारा एक युवक को मार कर जिंदा जलाने वाले आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे इलाके में असंतोष बढ़ता जा रहा है और पड़ोसी सतना जिले के लोग भी इस मामले में कूद पड़े हैं और नेतागिरी शुरू हो गई इस बीच भारतीय जनता पार्टी पार्टी के पदाधिकारी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष शतानंद गौतम के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी और दुखित परिवार को सांत्वना प्रदान की पीड़ित परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं मां का रो रो कर बुरा बुरा हाल है ऐसी स्थिति में दारुण दुख सुनकर सभी की आंखें नम हो गई इस बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शतानंद गौतम ने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है इस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी ने इस मामले में संज्ञान लिया है और उचित कार्यवाही करने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की है शतानंद गौतम ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से हमारी बात हुई है आरोपी चाहे जितने भी राजनीतिक संरक्षण के लोग हो पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है वही इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के उपाध्यक्ष रंजीत सरकार अमिता बागरी, वशिष्ठ उर्फ मनोज चौबे, मंडल अध्यक्ष ललित गुप्ता शैलेश अग्रवाल महामंत्री रमाकांत शुक्ला आशीष तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता चंचल जैन अजय पाठक नरेंद्र शुक्ला संदेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे
ज्ञात हो कि घटना बड़ी हृदय विदारक और घृणित है उमेश कुमार मिश्रा निवासी इटवा दुबहिया जिला पन्ना अपने दुपहिया वाहन से किसी काम से 25/07/21 को लग भग दोपहर 12 बजे ससुराल हथकुरी जा रहे थे देवेन्द्रनगर सलेहा मार्ग पर ग्राम मनटोला जहा पूरी वसाहट बागरी है। वहा मुख्य मार्ग के दोनो ओर बिल्कुल सडक से मकान बने हुए है। रोड अत्यंत संकीर्ण है इसके अलावा स्पीड ब्रेकर लगभग आठ जगह बने हुए है।अजनवी व्यक्ति के लिये बहुत ही धोखे होते है साथ ही गाँव के पास अंधा मोड़ भी है। महज इत्तेफाक था की आपस मे दुपहिया वाहन टकरा गये। चश्मदीदो का कहना है की बागरी युवक अपने सजातीय साथी के साथ जा रहे थे महज हलकी घटना से अक्रोशित युवको ने पहले लाठी ड़न्डो से बेदम पिटाई की लोगो का कहना है की इतना मारा की हाथ और पैर तोड दिये एक पैर शरीर से अलग हो गया।
हालत बिल्कुल नाजुक देख कर युवक को उठाकर बाईक के ऊपर लिटा कर टंकी से पैट्रोल छिडक कर आँग लगा दी। विस्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय जन प्रति निधि के अति करीबी लोग थे जिनके द्वारा सूचना पुलिस थाना देवेन्द्र नगर को दी गई जले युवक को मरणासन्न अवस्था मे बिरला अस्पताल भेजा गया। जहा उपचार के दौरान मौत हो गई।
आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें :- ब्राह्मण समाज
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सतना निवासी सक्रिय राजनेता राजेश दुबे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करने के बाद कहा कि बड़ी दुखद घटना घटी है जिसमें ब्राह्मण समाज के युवक को निशाना बनाया गया है राजनीतिक पकड़ रखने वाले आरोपियों को पन्ना जिले के में राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है जिला प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं कर रहा है राजेश दुबे ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की कहा यदि आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा और इसका परिणाम भाजपा कोरेगांव चुनाव में भुगतना पड़ेगा ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की