ताज़ा खबर
Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा नवरात्रि पर पवई मे चमके बुंदेली आइडियल सितारे, हिंदू उत्सव युवा समिति ने किया आयोजन, बुंदेली भजनों में झूमे भक्त पन्ना में अब बाघ बहार,, पर्यटकों के लिए खुला टाइगर रिजर्व

जनसंपर्क की झलकियां – कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह “भैया राजा” एवं भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह दोनों “सपरिवार” निकले शहर के जनसंपर्क में ,,, मांगे वोट,,, नगरवासियों से आशीर्वाद देने अपील की

जनसंपर्क की झलकियां
कांग्रेस और भाजपा दोनों का नगर संपर्क अभियान
शिवजीत सिंह भैया राजा पत्नी बच्चों और पूरे परिवार को लेकर शहर के जनसंपर्क में निकले , मांगे वोट

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ नगर में संपर्क किया और समर्थन मांगा

(शिवकुमार त्रिपाठी)

चुनाव प्रचार समाप्त होने के 1 दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैयाराजा ने पूरे परिवार को लेकर नगर जनसंपर्क किया जिले के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ शिवजीव सिंह ने अपने कार्यालय से जनसंपर्क शुरू किया जिसमें पन्ना शहर के पुराने सभी कांग्रेसी और युवा कार्यकर्ताओं के साथ शिवजीव सिंह अपनी पत्नी बच्चे भाई विजय परमार चाचा सहित पूरे परिवार को लेकर जनसंपर्क में निकले उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे बड़ी संख्या में पुराने कांग्रेसी भी जनसंपर्क में पहुंचे जगह-जगह हाथ मिलाते हुए पैर पड़ते शिवजीत सिंह आगे बढ़ते रहे शिवजीत सिंह के साथ ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ जनसंपर्क दल आगे बढ़ता गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण जन थे जनसंपर्क करते हुए शिवजीत सिंह ने बुजुर्ग और अपने से उम्र में बड़े लोगों के पैर छुए और लोगों ने शिवजीत सिंह को गले लगाया उनकी पत्नी महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ घर-घर संपर्क करती रही और उनके साथ चल रहे कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी और भैया राजा को जिताने की अपील करते हुए आगे बढ़ते रहे आज दिनभर जनसंपर्क है और अभी जनसंपर्क लगातार जारी है
शिवजीव सिंह ने कहा कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं पूरी जनता चुनाव लड़ रही है आप यह माने कि आप स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने के बाद आप जो कहेंगे वह हर्ष कार्य किया जाएगा
पन्ना नगर में रोजगार के अवसर बढ़ाना , बंद पत्थर खदान शुरू कराना , राजस्व भूमि विवाद खत्म करना नगर का सुंदरीकरण पर्यटन का विकास और सिंचाई साधनों का विस्तार यह मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में से है जनता का आशीर्वाद रहा तो यह सब कराने में मैं सफल रहूंगा
शिवजीत सिंह ने नगर वासियों से मिलकर कहां एक बार अवश्य आशीर्वाद दे और भी बड़ा बाजार से पूरे शहर में दुकान दुकान और मोहल्ले मोहल्ले लोगों से हाथ मिलाते पैर छूकर गले मिलते रहे

बृजेंद्र प्रताप सिंह निकले अपने परिवार और भाजपा पदाधिकारियों के साथ

पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज अपने समर्थन में जनसंपर्क करने के लिए नगर में निकले उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के रिश्तेदार थे बृजेंद्र सिंह के साथ बैंड बाजों के साथ चल रहा हुजूम बृजेंद्र प्रताप सिंह के नारे लगा रहा था बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने नगर संपर्क अभियान में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी कि उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता खूब नारेबाजी कर रहे थे उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे और आशीर्वाद लिया बृजेंद्र प्रताप सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझको लोग बाहरी कहने की कोशिश कर रहे हैं मेरा घर कुमकुम टॉकीज के सामने बना हुआ है मैं यहीं का रहने वाला हूं फिर भी लोग बाहरी कोशिश कर बताने की कोशिश कर रहे हैं जो गलत है मेरा काम नगर का विकास और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं पवई से पन्ना पार्टी द्वारा भेजा गया हूं और यहां से चुनाव लड़ रहा हूं मैं विकास करने का हमेशा इच्छाधारी रहा हूं और पवई क्षेत्र का जिस तरीके से विकास किया है उसी तरह से पन्ना नगर में भी करूंगा उन्होंने अपील की कि एक बार मुझे अवसर दें मैं अवश्य विकास करूंगा उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी लगातार नारेबाजी और बृजेंद्र प्रताप सिंह को जिताने की अपील कर रहे थे बृजेंद्र प्रताप सिंह का दिन भर से जनसंपर्क चालू है और नगर के घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं
इस बीच बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की छवि गुंडे की है और इस तरह के लोगों को पसंद नहीं किया जाता और एक बसपा प्रत्याशी लगातार पैसे बांट रहा है उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पैसा उसका ले ले और उसे वोट ना दें कांग्रेस और भाजपा दोनों पदाधिकारियों का लगातार जनसंपर्क चल रहा है और जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है लोग गले लगाकर मिठाईयां खिला रहे हैं शिवजीत सिंह भैया राजा और बृजेंद्र प्रताप सिंह दोनों को लोगों ने गले लगाया और मिठाइयां खिलाई बृजेंद्र ने भी नगर वासियों के हाथ जोड़े और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया

चुनाव में हार देख कांग्रेस को याद आते हैं राम :- स्मृति ईरानी
बृजेंद्र सिंह को जिताने की अपील
सभा में उमड़ी भीड़

मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है पन्ना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृजेंद्र प्रताप सिंह और शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विकास के लिए शिवराज को जिताने स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हार नजदीक दिखाई देते ही राम की याद आती है कांग्रेस को अब राम याद आने लगे हैं कल तक राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली पार्टी अब रामपथ गवन की बात कर रही है

स्मृति ईरानी ने कहा किस देश में पहली बार ऐसा हुआ कि प्रदेश की सरकार ने गरीब परिवार की लाडली को लक्ष्मी के रूप में पूछने की योजना बनाई और उसे जन्म से लेकर 21 साल की उम्र में एक लाख की राशि पहुंचाने का काम किया
एक समय टीवी सीरियल के माध्यम से घर घर में राज करने वाली स्मृति ईरानी के समय से करीब 2 घंटे लेट पहुंची पर उनको सुनने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी थी और जैसे ही वे पहुंची जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ कर एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की

मुकेश नायक के पक्ष में सफा करने शाह नगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुकेश नायक के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया शाह नगर आ रहे हैं हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 बजे सिंधिया शाह नगर खेल ग्राउंड पहुंचेंगे और इसके बाद वे शाह नगर कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारियां की है और बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए मुकेश नायक ने आम नागरिकों और कांग्रेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से से इस जनसभा में पहुंचने की अपील की है मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में वक्त बदलाव का है और लोग कांग्रेश को भारी समर्थन कर रहे हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत होगा

से 37 प्रत्याशियों में किसको मिला कौन सा चुनाव चिन्ह पूरा डिटेल देखिए

पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-पवई से 14 को, 59-गुनौर से 4 को एवं 60-पन्ना से 19 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं ।

विधानसभा क्षेत्र 58-पवई के प्रत्याशी एवं आवंटित चुनाव चिन्ह

क्र. प्रत्याशी का नाम राजनैतिक दल का नाम आवंटित चुनाव चिन्ह
विधानसभा क्षेत्र क्र. 58-पवई के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी
1 प्रहलाद लोधी भारतीय जनता पार्टी कमल
2 पं. मुकेश नायक इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
3 सीताराम पटेल एडवोकेट बहुजन समाज पार्टी हाथी
रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
4 अनिल तिवारी आम आदमी पार्टी झाडू
5 कुलदीप तिवारी शिवसेना तीर कमान
6 गंगाराम कुशवाहा जन अधिकार पार्टी डोली
7 बलराम कुशवाहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पंखा

8 भुवन विक्रम सिंह (केशू भैया राजा) समाजवादी पार्टी साईकिल
9 महिपाल सिंह गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी आरी
10 राजू प्रसाद लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बाॅसुरी
अन्य अभ्यर्थी (निर्दलीय)
11 कमलेश कुमार गुप्ता निर्दलीय फूलगोभी
12 प्रकाश लोधी निर्दलीय फ्राक
13 मनसुखलाल निर्दलीय हीरा
14 पं. मुकेश निर्दलीय अलमारी


विधानसभा क्षेत्र 59-गुनौर के प्रत्याशी एवं आवंटित चुनाव चिन्ह

क्र. प्रत्याशी का नाम राजनैतिक दल का नाम आवंटित चुनाव चिन्ह
विधानसभा क्षेत्र क्र. 59-गुनौर के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी
1 जीवनलाल सिद्धार्थ बहुजन समाज पार्टी हाथी
2 राजेश कुमार वर्मा भारतीय जनता पार्टी कमल
3 शिवदयाल बागरी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
4 खिलावन प्रसाद उर्फ खिल्लू सपाक्स पार्टी झूला

विधानसभा क्षेत्र 60-पन्ना के प्रत्याशी एवं आवंटित चुनाव चिन्ह

क्र. प्रत्याशी का नाम राजनैतिक दल का नाम आवंटित चुनाव चिन्ह
विधानसभा क्षेत्र क्र. 60-पन्ना के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी
1 अनुपमा बहुजन समाज पार्टी हाथी
2 बृजेन्द्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी कमल
3 शिवजीत सिंह ’’भैयाराजा’’ इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
4 पहलवान दशरथ सिंह समाजवादी पार्टी साईकिल
5 श्रीमती नीलम पति कमलेश केवट राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी आदमी व पालयुक्त नौका
6 परमलाल अहिरवार आम आदमी पार्टी झाडू
7 पुष्पेन्द्र पयासी वृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी चाबी
8 लोधी महेन्द्र पाल वर्मा जन अधिकार पार्टी डोली
9 शालिगराम पाण्डेय सपाक्स पार्टी झूला
अन्य अभ्यर्थी (निर्दलीय)
10 इकराम निर्दलीय काॅंच का गिलास
11 उदया आत्मा नन्द जी निर्दलीय बासुरी
12 अंकित राय निर्दलीय कैरमबोर्ड
13 एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह निर्दलीय बल्ला
14 प्रमोद कुमार सेन निर्दलीय वर्ग में हल जोतता किसान

15 रामबिहारी गोस्वामी पत्रकार निर्दलीय आॅटो रिक्शा
16 रामभगत पटेल निर्दलीय फलों से युक्त टोकरी
17 लोकपाल सिंह निर्दलीय एअर कंडीशनर
18 विष्णु निर्दलीय कड़ाही
19 साधू सिंह निर्दलीय मोतियों का हार

*बदनियत से देखने घूमने और छेड़ने से तिलमिलाई भाजपा की नेत्री
*अमिता बागरी ने मानहानि और इस्तगासा का नोटिस दिया
*अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडे पर आरोप लगाए
*पत्रकार भी निशाने पर

भारतीय जनता पार्टी में गुनौर विधानसभा में सबसे ज्यादा दावेदारी करने वाले नेता भाजपा में ही आए थे जिसमे अमिता बागरी महिलाओं में सबसे आगे थी भाजपा की महिला विंग की पदाधिकारी अमिता बागरी ने गुनौर की गलियों से लेकर दिल्ली तक एक किया इस बीच उन्होंने कई समस्याओं और मुसीबतों का सामना किया जिससे परेशान अमिता बागरी ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडे पर बदनियत से घूरने छेड़ने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं उन्होंने एक स्तर का नोटिस दिया है जिसमें लिखा है कि उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडे बार बार फोन करके परेशान कर रहे थे और अपने से बात करने नजदीक बैठने और घूमने का दबाव बना रहे थे उन्होंने उनकी पति से भी शिकायत की कि अमिता मेरे से बात नहीं करती नजदीक नहीं आती और उनकी नियत साफ नहीं है
जिससे परेशान हो गई और मुझे परेशानी का भी सामना करना पड़ा इसकी शिकायत भाजपा के कई पदाधिकारी और टिकट के दावेदारों से बताया पर किसी ने साथ नहीं दिया है जिससे परेशान नेत्री अब कानूनी लड़ाई लड़ने के मूड में आ गई है अपने वकील के माध्यम से अमिता बागरी ने नोटिस दिया है और शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही की बात कही है उनके निशाने पर भी पत्रकार भी हैं जिन्होंने अमिताभा गिरी की यह खबर छापी जिसमें कृष्ण कुमार पांडे ने थाने पर शिकायत की थी और कहा झूठी बातों और शिकायतों को ज्यादा हवा दे रहे हैं और जो हम जैसी महिलाओं का अपमान है

व्हाट्सएप पर हुए विवाद के बाद कृष्ण कुमार पांडे ने पहले अमिता बागरी पर झूठा हरिजन एक्ट लगाने और फर्जी हरिजन एक्ट में फंसाने की आरोप लगाए थे और इसकी शिकायत भी की थी कृष्ण कुमार पांडे भाजपा की पदाधिकारी है

*शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण बने सुनहरे भविष्य का आधार
*रेत के अवैध उत्खनन से संकट में है केन नदी का वजूद
*अनियंत्रित और अवैध उत्खनन से हो रही पर्यावरण को अपूर्णीय क्षति

पन्ना। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पन्ना जिले को प्रकृति ने अनमोल सौगातों से नवाजा है। लेकिन प्रकृति प्रदत्त इन सौगातों का जनहित व जिले के विकास में रचनात्मक उपयोग करने के बजाय निहित स्वार्थों के वशीभूत होकर हमने यहां की खनिज व वन सम्पदा का बेरहमी के साथ सिर्फ दोहन किया है। बड़े पैमाने पर रेत के हो रहे अवैध उत्खनन से केन नदी का सीना जहां छलनी हो रहा है, वहीं जिले का खूबसूरत समृद्ध वन क्षेत्र भी तेजी के साथ उजड़ रहा है। इन हालातों के चलते केन किनारे के ग्रामों में जल का स्तर जहां नीचे खिसकने लगा है वहीं पर्यावरण बिगडऩे से कई तरह की समस्यायें उत्पन्न हो
रही हैं। इस जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये समृद्धि और खुशहाली का रास्ता अवैध उत्खनन से नहीं अपितु शिक्षा के विकास व पर्यावरण संरक्षण से
ही निकल सकता है। शिक्षा के आलोक से ही इस पिछड़े जिले के नौनिहालों का भविष्य संवारा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले की प्राकृतिक खूबियां जो इस जिले के लिए वरदान साबित हो सकती थीं, अपने निहित स्वार्थों के चलते खनन माफियाओं ने इन खूबियों को अभिशाप में तब्दील कर दिया है। सक्षम और योग्य नेतृत्व के अभाव में इस क्षेत्र के हितों को हमेशा नजरअंदाज किया गया है। मालुम हो कि पन्ना जिले की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि, यहां के समृद्ध जंगल व बेहतर
पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये जिले के विचारशील लोगों द्वारा यह माँग रखी गई थी कि पन्ना को कोटा की तर्ज पर शिक्षा का हब बनाया जाये तथा पर्यटन के विकास हेतु प्रभावी और कारगर पहल की जाये। ऐसा करने से जहां रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा वहीं पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी।

पन्ना की जीवनरेखा है केन नदी

सात पहाडों का सीना चीरकर प्रवाहित होने वाली केन नदी को पन्ना जिले की जीवन रेखा कहा जाता है। तमाम तरह की विशिष्टताओं व रहस्यों से परिपूर्ण केन नदी म.प्र. की एक मात्र ऐसी नदी है जो प्रदूषण से मुक्त है। यह अनूठी नदी अपने प्रवाह क्षेत्र में पत्थरों पर चित्रकारी करते हुये बहती है। चित्रकारी वाले इन पत्थरों को बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोग शजर कहते हैं। उल्लेखनीय है कि शजर एक अनोखा पत्थर होता है, ऊपर से बदरंग दिखने वाले इस पत्थर को जब मशीन में तराशते हैं तो इसमें झाडिय़ों, पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, मानव और जलधारा के विभिन्न रंगीन चित्र देखने को मिलते
हैं। आकर्षक चित्रकारी वाला यह पत्थर पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे से लेकर उ.प्र. में बांदा जिले के कनवारा गांव तक पाया जाता है। पन्ना जिले में पण्डवन नामक स्थान में केन नदी का अद्भुत नजारा देखते ही बनता है। इस जगह पर पतने, व्यारमा व मिढ़ासन सहित पांच नदियां केन में मिलती हैं। नदियों के इस संगम में पत्थरों की विस्मय बिमुग्ध कर देने वाली आकृतियां नजर आती
हैं।

बदल रहा है केन का नैसर्गिक स्वभाव

केन नदी के कंचन जल में मगर व घडियाल जैसे सरीसृप व विभिन्न प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं, वहीं जंगल में विचरण करने वाले शाकाहारी व मांसाहारी वन्य प्रांणियों की जिन्दगी का भी यह नदी आधार है। केन नदी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह घने जंगलों व पहाडों से होकर प्रवाहित होती है, फलस्वरूप यह नदी प्रदूषण से मुक्त है। इसकी वजह यह है कि केन
नदी का प्रवाह क्षेत्र मानव आबादी से दूर है। लेकिन अब बढ़ती आबादी के साथ-साथ इस नदी पर भी खतरा मंडराने लगा है। बालू के अवैध व अनियंत्रित
उत्खनन से नदी के नैसर्गिक स्वभाव में बदलाव आना शुरू हो गया है। बालू की अत्यधिक निकासी से जल स्तर तेजी से जहां गिर रहा है वहीं नदी किनारे के
ग्रामों में भी जल संकट की आहट सुनाई देने लगी है। पर्यावरण से जुड़े लोगों का कहना है कि केन नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे रेत के उत्खनन से घडिय़ालों का वजूद जहां संकट में पड़ सकता है, वहीं केन नदी की खूबी भी
तिरोहित हो सकती है। इसलिये समय रहते अवैध उत्खनन व पर्यावरण के साथ होने वाले खिलवाड़ पर प्रभावी रोक लगाया जाना चाहिये ताकि केन अपने प्राकृतिक स्वरूप में प्रवाहित होती रहे।

कुसुम मेहंदेले के ट्विटर बम छोड़े,
पवई से प्रहलाद लोधी और पन्ना से पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह को टिकट पर जताई नाराजगी
खामोशी तूफान की ओर कर रही है इशारा
कैसी हो गई है दीनदयाल उपाध्याय और मुखर्जी जी की पार्टी

(शिवकुमार त्रिपाठी)
भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद मंत्री कुसुम मेहंदेले की पहली प्रतिक्रिया आई है वह भी ट्विटर के माध्यम से और उन्होंने अपनी ही पार्टी के ऊपर बम चलाए हैं पन्ना में बैठकर कुसुम मेहंदेले अभी अधिकृत रूप से टेलीविजन में इंटरव्यू तो नहीं दे रही हैं पर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जो आवाज उठाई है उसमें कहा गया है कि 12000 वोट से हारने वाले प्रत्याशी को पन्ना से टिकट दे दिया गया और 29000 से जीतने वाले का टिकट कटा, क्यो कैसी है दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की भारतीय जनता पार्टी तोमर जी?
इतना ही नहीं मंत्री कुसुम मेहदेले ने पवई विधानसभा पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस सदस्य प्रहलाद लोधी ने समाजवादी पार्टी से पर्चा भरा और 8 तारीख को भाजपा की सदस्यता दिला कर टिकट दे दिया गया और नामांकन भी जमा कर दिया है ना किस्मत वाले भाजपा कार्यकर्ता कमल निशान
कुसुम मेहदेले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जब फोन पर बात की गई तो कुसुम मेहदेले ने इसको अपनी उचित प्रक्रिया बताया और कहा मैंने अधिकृत टि्वटर हैंडल से जो बात कही है सच है पर कैमरे में अभी आने से मना किया है

ज्ञात हो कि पवई विधानसभा से पहले पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था जो पिछली बार 12000 वोट से हारे थे अचानक उनका टिकट बदलकर पन्ना से दे दिया गया और कुसुम मेहदेले का टिकट काट दिया जो पिछली बार 29000 वोट के अंतर से भारी मतों से जीती थी
इसी तरह सपा से नामांकन भर चुके प्रहलाद लोधी को पार्टी से निष्कासित रहे संजय नगायच की भोपाल ले गए बड़े पदाधिकारियों ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिला कर टिकट दे दी गई जिससे कुसुम मेहदेले बेहद नाराज है कुसुम मेहदेले पन्ना से 4 बार की विधायक विधायक है और 2013 के चुनाव में 29000 वोट के अंतर से जीती थी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 6 बार टिकट दिया और चार बार विजय रही इस बार भी स्वयं या अपने परिवार को टिकट चाहती थी लेकिन जिस तरीके से एकदम टिकट काटे गए हैं वह भाजपा के अन्य सभी पदाधिकारी और टिकट की अपेक्षा रखने वाले लोग भी हतप्रभ है और कुसुम हिंदी लेने पहली प्रतिक्रिया दी है

पर्यटन विकास की घोषणाओं पर नहीं हो सका अमल
वर्ष 2007 में राम वन गमन पथ के विकास का किया गया था ऐलान
मानसून पर्यटन को बढ़ावा देने की भी मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा।

पन्ना। प्राचीन मन्दिरों, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों तथा प्रकृति प्रदत्त अनेकों अनुपम सौगातों के बावजूद पन्ना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नये अवसरों के सृजन की दिशा में कोई प्रभावी पहल नहीं हो सकी
है। पिछले एक दशक से पन्ना को पर्यटन के मानचित्र में जोडऩे तथा पर्यटन विकास हेतु अनेकों घोषणायें की जाती रही हैं लेकिन वे घोषणायें आज तक मूर्तरूप नहीं ले सकी हैं। नतीजतन पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं के बावजूद पन्ना जिले की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मालुम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पन्ना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बीते एक दशक के दौरान अनेकों घोषणायें की गईं लेकिन दुर्भाग्य से उन घोषणाओं को मूर्तरूप देने के लिये अभी तक कोई पहल शुरू नहीं हो सकी है।
पर्यटन विभाग द्वारा पन्ना को पर्यटन के मानचित्र में शामिल जरूर कर लिया गया है जो स्वागत योग्य कदम है। लेकिन प्रदेश के मुखिया द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं को भी यदि पूरा कर दिया जाये तो पर्यटन विकास की पहल को पंख लग सकते हैं। पन्ना के आस-पास स्थित प्राकृतिक मनोरम स्थलों व जल प्रपातों का विकास होने पर मानसून सीजन में भी पर्यटक यहां खिंचे चले आयेंगे। इसके अलावा चौमुखनाथ व सिद्धनाथ जैसे

अति प्राचीन पुरातात्विक महत्व के स्थलों को भी विकास की दरकार है।
उल्लेखनीय है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम मौजूदा मध्य प्रदेश के जिन रास्तों से होकर गुजरे थे उसे राम वन गमन पथ के रूप में विकसित करने का ऐलान साल 2007 में प्रदेश के मुखिया द्वारा किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा ठण्डे बस्ते में चली गई। पौराणिक मान्यता के अनुसार हजारों साल पहले वनवास के दौरान भगवान राम ने सीता और लक्ष्मण के
साथ चित्रकूट से मौजूदा मप्र में प्रवेश किया था और अमरकंटक होते हुये रामेश्वरम की ओर रवाना हो गये थे। 14 साल वनवास के दौरान भगवान श्री राम जिन रास्तों से वन गमन किया उसमे पन्ना जिले से 65 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में महर्षि अगस्त आश्रम है जो सिद्धनाथ के नाम से जाना जाता है वह भी शामिल है। पावन टिहरी नदी के तट पर प्राकृतिक छटा से समृद्ध यह स्थलअनूठा है। यहां स्थित अद्वितीय शिल्पकला से सुसज्जित प्राचीन शिव मंदिर आश्रम के वैभवशाली इतिहास का गवाह है। गर्भगृह और दीवारों पर अद्भुत नक्काशीयुक्त मूर्तियां उत्कीर्ण हैं जो खजुराहो के मंदिरों की भांति
जीवन्त प्रतीत होती हैं। मंदिर परिसर में एक विशाल यज्ञशाला थी जिसका जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया जा चुका है। भगवान श्री राम की वनवासी रूप की मूर्ति अद्वितीय है जो धनुष में प्रत्यांचा चढ़ाये हुये है। वहीं
हनुमान जी और महर्षि अगस्त की मूर्ति भी शोभायमान है। परिसर के दाहिने ओर प्राचीन सरोवर भी है जो अब अपने जीर्णोद्धार की आश में है। विशाल शिव मंदिर के साथ ही मंदिर परिसर में कभी 108 सिद्ध कुटी थीं जो अब 7-8 ही बची हैं और अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रही हैं। मंदिर के आस-पास बेशकीमती शिल्पकला बिखरी पड़ी है जो धीरे धीरे नष्ट हो रही है। आश्रम के संरक्षण और विकास के लिये अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये जबकि इस आश्रम में प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से दर्शनार्थी दर्शन के लिये आते हैं। दक्षिण भारत के तमिलनाडु से संत वेलकुड़ी कृष्णन स्वामी के
सानिध्य में श्री राम अनुयायी के रूप में हजारों की संख्या में तीर्थाटन करते है और इसे अपने तीर्थ के रूप में स्वीकारते हैं। आश्रम में मंदिर की दीवारों की कई अनमोल मूर्तियां सुरक्षा के अभाव में चोरी हो चुकी हैं।
अगर इस स्थल की समुचित देखरेख नहीं की गई तो विशाल शिव मंदिर के साथ प्राचीन शिल्पकला का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। इसके उचित रखरखाव और प्रबंधन द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। यह आश्रम पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन सकता है। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते पन्ना जिले के सलेहा के पास स्थित सिद्धनाथ आश्रम धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है जबकि उक्त स्थान पर पर्यटन विकास की असीम संभावनायें हैं। जिससे इस क्षेत्र का विकास भी संभव हो सकता है। जब
पर्यटकों की संख्या बढऩे लगेगी तो यहां के स्थानीय लोगों को काम-धंधा के अवसर मिलने लगेंगे जिससे यहां की गरीबी और बेरोजगारी भी दूर होगी।

अप्रत्याशित तरीके से भाजपा ने टिकट बदली गई 24 घंटे से चर्चा का विषय
मंत्री कुसुम महदेले की मौन खामोशी
बसपा से टिकट पाने वाले महेंद्रपाल वर्मा की टिकट कटी अनुपमा चरण सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी से भरा पर्चा
भाजपा से बगावत कर जयप्रकाश चतुर्वेदी ने भरा पर्चा
भुवन विक्रम सिंह ने कांगरे छोड़ सपा का दामन थामा
पवई से मुकेश नायक प्रहलाद मोदी आमने सामने
पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह शिवजीत सिंह और अनुपमा चरण सिंह यादव मैदान में
गुनौर से शिवदयाल बागरी और राजेश वर्मा के बीच होगी टक्कर

(शिवकुमार त्रिपाठी)

2018 के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सबसे ज्यादा गहमागहमी पन्ना जिले में रही है सभी राजनीतिक पार्टियों के महत्वपूर्ण प्रत्याशियों ने आज ही पर्चे भरे भाजपा और कांग्रेस में बगावत के बीच आज पन्ना विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और पवई से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश नायक ने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया है लेकिन दोनों ही नेताओं को अपनी ही पार्टी के मजबूत प्रत्याशियों से बगावत देखने को मिल रही है
3 बार के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय पर्चा भरा है इसी तरीके से पवई विधानसभा से पूर्व बाहुबली नेता अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवन विक्रम सिंह उर्फ केशु राजा ने कांग्रेश छोड़ कर समाजवादी पार्टी से पर्चा भर दिया जिले की 3 विधानसभाओं से भारी गहमागहमी के बीच नामांकन दाखिल किए गए गुनौर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के शिवदयाल बागरी और भाजपा से राजेश वर्मा ने पर्चे भरे हैं जिले की कद्दावर नेता कुसुम मेहदेले की टिकट कटने के बाद उनके परिवार से कोई भी आदमी किसी के ना समर्थन में सामने आया ना विरोध में घर पर शांति बनी रही

पन्ना जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही आज भारी गहमागहमी थी शहर के दूर चौराहों से भारी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी चुनाव पर्यवेक्षक लगातार नामांकन स्थल का जायजा ले रहे थे इसी बीच जैसे ही 11:00 बजे प्रत्याशियों ने आकर पर्चा भरना शुरू कर दिया सबसे ज्यादा चर्चा बगावत और टिकट कटने को रही क्योंकि पवई विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए गए बृजेंद्र प्रताप सिंह को अचानक पवई से बदलकर पन्ना भेज दिया गया और पवई विधानसभा में कम राजनीतिक भजन के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने चौका दिया नामांकन भरने पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक मुकेश नायक ने कहा कि चुनाव में किसी को कमजोर नहीं आंकना चाहिए पर उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उनकी जीत अच्छे मतों से होगी

पवई विधानसभा से सपा का पर्चा भर चुके प्रहलाद मोदी ने भाजपा की टिकट पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि बड़ी पार्टी ने टिकट दिया है चुनाव जीत लूंगा और जनता के विश्वास पर खरा उतर लूंगा

पन्ना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवजी सिंह और भैया राजा ने नामांकन दाखिल किया और उनके मुकाबले पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को अचानक टिकट बदलकर पन्ना भेजा गया है उन्होंने भी अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया शिवजीत सिंह ने अपनी जीत का भरोसा जताया है

बगावत झेल रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा रूठो को मना लेंगे और पार्टी ने पवई से पन्ना भेजकर जो आदेश दिया है उसी आधार पर नामांकन दाखिल कर अपनी जीत का विश्वास प्रकट किया

बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा चरण सिंह यादव ने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने मेरे ऊपर विश्वास किया है पन्ना कि लोग मुझे जीत आएंगे और जो पलायन यहां की मुख्य समस्या है रोजगार की तलाश में पन्ना के लोगों को दूर भटकना नहीं पड़ेगा यही रोजगार उपलब्ध कर आऊंगी

इसी तरह गुनौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवदयाल बागरी और राजेश वर्मा ने पर्चा भरे हैं और दोनों ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चित बताएं शिवदयाल बागरी ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता है

भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने भी जीत का दावा किया है

बगावती तेवर दिखाकर समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व विधायक और बाहुबली नेता रहे स्वर्गीय अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवनविक्रम सिंह ने जीत का दावा किया है और बोला कि क्षेत्र की जनता जरूर हम जैसे युवाओं पर भरोसा करती है चुनाव लड़कर उन्होंने मुकेश नायक के लिए मुश्किलें पैदा कर दी अपनी मां आशारानी सिंह और परिवार के सभी सदस्यों के साथ पहुंचे थे

तीन बार के भाजपा जिलाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे जयप्रकाश ने कहा कि अब मैं भाजपा में नहीं हूं और भाजपा को हराना मेरा उद्देश्य है जनता मुझ पर जरूर विश्वास करेगी कहा भाजपा अपने लक्ष्य से भटक गई है और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं बचा
वहीं बगावती तेवर अपनाते हुए आम आदमी पार्टी से अनिल तिवारी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है

व्यू सपाक्स आम आदमी पार्टी शिवसेना और निर्दलीय सहित बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिसमें प्रमुख रूप से पन्ना विधानसभा से पहले प्रत्याशी रह चुके महेंद्र पाल वर्मा का टिकट कट जाने से दुखी मन निर्मली लड़ने का फैसला किया है इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी जोर आजमाइश की और निर्दलीय परीक्षा भरे

शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की

(शिवकुमार त्रिपाठी)

पन्ना की बहुप्रतीक्षित विधानसभा सीट में आखिरकार कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर ही दी भारतीय जनता पार्टी अभी टिकट घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है
आई सूची में शिवजीत सिंह उर्फ भैया राजा को टिकट दी गई है हालांकि पहले से घोषित रूप से उनके नाम की चर्चा की जा रही थी लेकिन कांग्रेसमें सबसे ज्यादा दावेदार रहे हैं और आज सूची जारी करते हुए शिवजीत सिंह का नाम कांग्रेस पार्टी ने फाइनल कर दिया है
शिवजीत सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले क्षत्रिय नेता है और पहाड़ीखेड़ा क्षेत्र में उन्होंने अच्छा काम किया है और राजनीतिक स्तर पर मीनाक्षी नटराजन के काफी करीबी माने जाते हैं बी कांग्रेस पार्टी की यूथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहे और उनके समय कांग्रेश काफी मजबूत हुई थी शिवजीत सिंह की घोषणा होते ही उनसे जुड़े लोगों ने खुशी का इजहार किया है