ताज़ा खबर
देश की राजधानी से ब्रजधानी तक,, बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर निकालेंगे हिंदू सनातन एकता यात्रा,,, प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच।

पन्ना के कोरोना कर्मवीरों को सलाम ,,,,or,,,,कोरोना तुझे क्या कहूं ,, :-टीआई सतीश चतुर्वेदी की भेजी कविता

रचनाएं आ रही सामने

हौसला बुलंद करने में जी नहीं है पुलिस अधिकारी

पन्ना में पदस्थ रहे पुलिस अधिकारी सतीश चतुर्वेदी की भेजी गई कविता

हौसले से ही जीत पाएंगे कोरोना की जंग

स्वास्थ्य पुलिस और सफाई कर्मचारियों का अतुलनीय योगदान

पन्ना की कोरोना कर्म वीरों को सलाम

जबसे कोरोना फैला है तब से कोरोना के अलावा पूरे देश में कुछ भी दिखाई और सुनाई नहीं दे रहा है और जिस तरह से यह भयानक विषाणु फैल रहा है इसकी बगैर कुछ सूचना भी लाजमी नहीं है इसकी जंग लड़ रहे स्वास्थ्य , पुलिस और सफाई कर्मचारी अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं लोग खुलकर इनका उत्साह वर्धन भी कर रहे हम आपको इन सभी का ह्रदय से सम्मान करना चाहिए और आभार भी जो खतरे को मोर ले कर यह काम कर रहे हैं जैसे पन्ना में आज हुआ कल्पना कीजिए कि अपनी नौकरी में आपको अचानक परिवार से अलग कर दिया जाए और इस खतरनाक जंग में सीधे लगा दिया जाए कुछ समय के लिए विचलित होना भी स्वाभाविक है और मानव मन क्या कह रहा होगा यह जरा अपने से सोचिए पर इन विषम परिस्थितियों में जो काम कर रहे हैं उनके हौसले की तारीफ करनी चाहिए यही कारण है कि पन्ना में जिन करीब 50 लोगों को होटल में परिवार से अलग भेजा गया है वे इस कोरोना की जंग जीतना चाहते हैं हम आप उन सभी के साहस को सलाम करते हैं और इनकी कार्य का सम्मान भी ऐसे में एक खबर के बाद पन्ना में पदस्थ रहे पुलिस अधिकारी सतीश चतुर्वेदी ने कोरोना तुझे क्या कहूं,, एक कविता भेजी जो मन से अच्छी लगी और आपके लिए भी, यह कविता उनकी मूल कृति है या किसी और की भी जाने पर जिस तरह से प्रकृति को समर्पित यह कविता है निश्चित ही समाज को जागरूक करने वाली है

(साभार-सतीश चतुर्वेदी)

तूही बता तुझे क्या कहूं..??
बीमारी कहूं…
कि बहार कहूं…
पीड़ा कहूं…
कि त्यौहार कहूं…
संतुलन कहूं…
कि संहार कहूं…
अब तूही बता तुझे क्या कहूं..??

मानव जो उद्दंड था..
पाप का प्रचंड था…
सामर्थ्य का घमंड था..

नदियां सारी त्रस्त थी..
सड़के सारी व्यस्त थी..
जंगलों में आग थी..
हवाओं में राख थी..
कोलाहल का स्वर था..
खतरे में जीवो का घर था..
चांद पर पहरे थे..
वसुधा के दर्द बड़े गहरे थे..

फिर अचानक तू आई..
मृत्यु का खौफ लाई..
संसार को डरा गई..
विज्ञान भी घबरा गई..
लोग यूं मरने लगे..
खुद को घरों में भरने लगे..
इच्छाओं को सीमित करने लगे..
प्रकृति से डरने लगे.

अब लोग सारे बंद हैं..
नदियां स्वच्छंद हैं..
हवाओं में सुगंध है..
वनों में आनंद है..
जीव सारे मस्त हैं..
वातावरण भी स्वस्थ हैं..
पक्षी स्वरों में गा रहे..
तितलियां भी इतरा रही..
अब तूही बता तुझे क्या कहूं…??🙏*

जुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी श्रीमती स्तुति शर्मा ने कोरोना से लड़ने के लिए स्वयं के व्यय से एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें संसदीय क्षेत्र के स्व सहायता समूह की महिलाओं से होममेड मास्क बनवाए हैं और गरीबों को वितरित करवाए

स्तुति शर्मा ने 11000 मास्क का गांव में निर्माण करवाया जिससे बेरोजगार बैठी महिलाओं को रोजगार तो मिला ही गरीब आदमियों को मास्क भी प्राप्त हो गए हैं स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराए गए मास्क निर्माण का वितरण भी उसी इलाके के जरूरतमंदों को अपने वालंटियर के माध्यम से किए हैं
स्तुति शर्मा द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास की आम लोगों ने तारीफ की है इस कार्य से घर में लॉक डाउन के दौरान फुर्सत बैठी महिलाओं का समय भी पास हुआ रोजगार भी मिला साथ ही जरूरतमंदों को मास्क प्राप्त हो गए स्तुति स्वयं भी अपने घर में फेस मास्क का निर्माण कर रहे हैं
इसकी जानकारी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने फेसबुक के माध्यम से भी दी है ज्ञात हो कि करोना की इस लड़ाई घड़ी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी निधि से धन तो उपलब्ध कराया ही है साथ ही भारतीय कंपनियों के सीएसआर मद से भी जिला प्रशासन को पैसा उपलब्ध करवाया है जिससे जरूरतमंदों को अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो रही हैं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की प्रयास से अस्पताल में कोविड-19 से निपटने के लिए संसाधन भी मिल रहे हैं

बीडी शर्मा ने फेसबुक से दी जानकारी में कहा ,,,

फेस मास्क कोरोना महामारी से लड़ाई में एक बहुत बड़ा हथियार है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से स्वयं के लिए घर पर मास्क बनाने एवं अतरिक्त मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने की अपील की है।

मेरी धर्म पत्नी ने भी मोदी जी के इस आह्वान पर संसदीय क्षेत्र खजुराहो के विभिन्य स्व-सहायता समूहों से संपर्क कर वहाँ की महिलाओं से 11,000 फेस मास्क बनवाये। जिससे इस महिलाओं को कुछ रोजगार भी मिला और जरूरतमंदों के लिए मास्क भी तैयार हो गए।

आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर इन 11,000 मास्कों को जरूरतमंद लोगों को बांटेंगी एवं कोरोना महामारी से इस लड़ाई में अपना सहयोग देंगी।

मैं भी आज पत्नी द्वारा घर पर बनाये गए मास्कों को कुछ गरीव बस्तियों में वितरित करूंगा।

धीरेंद्र सिंह परमार बने सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता

इष्ट मित्रों और पत्रकारों ने दी बधाई

विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार

लंबे समय से कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में वकालत

पन्ना जिले बरहा गांव के के निवासी और पन्ना शहर के अस्पताल चौराहा में चंद्रा होटल के मालिक धीरेंद्र सिंह परमार उर्फ बंटू राजा को मध्य प्रदेश सरकार के विधि एवं विधाई विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है वह अब सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सरकार का पक्ष रखेंगे आज जारी किए गए आदेश के बाद से ही धीरेंद्र परमार को बधाई देने वालों का संदेश पहुंच रहा है,,,

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में शक्ति परीक्षण के लिए दायर की गई याचिका और कांग्रेसी भाजपा के नेता बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फार्म भरने और तमाम कानूनी प्रक्रियाओं में करीब से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधि कार्यों में भी शामिल रहे हैं धीरेन परमार महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव के बेहद करीबी है

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निशु आनंद विद्यालय पन्ना से प्राप्त की इसके बाद ला की उपाधि प्राप्त करने सागर विश्वविद्यालय चले गए और वहीं से पढ़ाई कर सीधे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने लगे धीरेंद्र सिंह परमार खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के बेहद करीबी और विश्वासपात्र है उन्हें जैसे ही उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया तुरंत उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम, भाजपा के उपाध्यक्ष तरुण पाठक , पत्रकार मनीष मिश्रा भाजपा के महामंत्री संजीत सरकार उनके जानने पहचानने वालों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है


धीरेंद्र परमार क्षत्रिय समाज की गतिविधियों और उन्हें प्रोत्साहित करने में भी आगे रहते हैं जब भी कभी पन्ना के विकास का कोई मुद्दा सामने आया उन्होंने हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जब धरम सागर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से चल रहा था तब बे सहयोग के लिए सामने आए थे और जब भी कोई जरूरतमंद या परेशान व्यक्ति दिल्ली में उनसे मदद मांगता है वह हमेशा ही मदद करने सामने आते हैं

पुरुषेन्द्र कौरव फिर बने महाधिवक्ता
सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पर्चा भरने आए थे कौरव
चुनाव मैनेजमेंट में माहिर है कौरव
एडवोकेसी में महारथ हासिल महाधिवक्ता ने सरकार को कई बार संकटों से बचाया

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश सरकार ने अपने महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी है राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में सीनियर एडवोकेट और पहले महाधिवक्ता रह चुके पुरुषेन्द्र कौरव को शिवराज सिंह सरकार ने एक बार फिर महाधिवक्ता बनाया है मध्य प्रदेश की विधि एवं विधाई विभाग के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने आज नियुक्ति आदेश जारी किया एक बार फिर पुरुष सेंड करो को महाधिवक्ता बनाए जाने पर उनके परिचिततो पन्ना के सुप्रीम कोर्ट में वकील धीरेंद्र सिंह परमार पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम, संजीव सरकार अंकुर त्रिवेदी सहित जानने पहचानने वालों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निश्चित ही मध्य प्रदेश का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखेंगे और उनकी योग्यता का लाभ सरकार को मिलेगा

सांसद बीडी शर्मा के है खास

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा का नामांकन पत्र भरने पुरुष एंड कौरव ही आए थे और उनके पन्ना पहुंचने के पहले ही उन्होंने आकर उनका समस्त वैधानिक कार्य संपूर्ण कर फार्म जमा कर दिया था क्योंकि उनके बहुत ही पुराने और नजदीकी संबंध है इस कारण से पुरुषेन्द्र कौरव ने बीडी शर्मा का चुनावी मैनेजमेंट भी बखूबी निभाया वकालत के साथ चुनावी रणनीतियों में माहिर और कौरव शिवराज सिंह चौहान की भी चाहते हैं अभी हाल ही में शक्ति परीक्षण के लिए जो भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी उसकी अगवाई भी कौरव ने ही की थी

कम उम्र में उपलब्धि

नरसिंहपुर जिला, गाडरवारा के डोंगरगांव में 4 अक्टूबर 1976 को जन्मे कौरव की प्राथमिक शिक्षा गाडरवारा में ही हुई। उन्होंने सन् 2001 में एनईएस कॉलेज से एलएलबी की। इसके बाद एड. वीरेन्द्र सिंह चौधरी के साथ वकालत की प्रेक्टिस शुरू की। सन् 2006 में पेशे का स्वतंत्र रूप से अपनाया। सन् 2009 में उपमहाधिवक्ता और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने। 2013 में वे मध्यप्रदेश के सबसे कम के वरिष्ठ अधिवक्ता बने और अब उन्हें प्रदेश सरकार ने महाधिवक्ता के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। 44 वर्षीय कौरव सबसे युवा महाधिवक्ता माने जा रहे हैं। 

सत्ता और संगठन का लाभ

कौरव शुरू से ही एवीवीपी से जुड़े रहे हैं। सत्ता और संगठन के कई दिग्गजों से उनके करीबी संबंध है। संभवत: इसी का लाभ पद के रूप में उन्हें मिला है। उनकी मृदुभाषिता और मिलनसारिता भी इसमें कहीं न कहीं स्थान रखती है। 

मजबूती से रखा पक्ष

जानकारों का कहना है कि एड. कौरव ने अतिरिक्त महाधिवक्ता रहते हुए व्यापमं और डीमेट मामलों में मध्य प्रदेश सरकार का पक्ष पूरी प्रबलता से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रखा। इसे भी उनको मिली पद की सौगात से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एड. कौरव को एमपी हाईकोर्ट में 5 हजार से अधिक और सुप्रीम कोर्ट में 1000 से अधिक मामलों की पैरवी करने का अनुभव है। 

निष्ठा से निभाउंगा दायित्व

महाधिवक्ता कौरव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी व महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा है। मैं सरकार की उम्मीदों और संबंधित लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। महाधिवक्ता बनने पर को उनके कार्यालय और निवास पर साथी अधिवक्ताओं और लोगों का मजमा लग गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह क्रम रात तक चलता रहा। 

मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम में सबसे बड़े *खुलासे* 10:45 से देखिए लगातार….. सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर.

टाटा स्काई और एयरटेल पर भी उपलब्ध

मध्य प्रदेश के हर सियासी घटनाक्रम में सहारा समय मध्य प्रदेश न्यूज़ चैनल हर खबर में सबसे आगे रहा है संपादक मनोज मनु जी के नेतृत्व में चैनल निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है आप इन नंबरों पर सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल को देख सकते हैं

SAHARA SAMAY MP/CG
सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

Tata sky . टाटा स्काई में..1157

Airtel. एयरटेल में……..344

Hathaway . . हैथवे. . 225

Digi Cable bpl डीजी केबल 222

Acn . एशियन मैं…….217

Digiyana.. डीजीयाना में…350

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल इन नंबरों पर देख सकते हैं


बीते कुछ दिनों से सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि आखिर हमारी टीवी में चैनल क्यों नहीं चल रहा है इसको लेकर आप सभी को सूचना देना चाहते हैं कि सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल लगातार नित्य नई ऊंचाइयां छू रहा है और इस समय की सियासी घटनाक्रम में समाचारों के मामले में सबसे आगे रहा है लेकिन पन्ना शहर में यह चैनल नहीं दिख रहा है यह बात सच है क्योंकि पन्ना शहर की केवल पन्ना होम नेटवर्क में व्यवसायिक कारणों के कारण सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल को बंद कर दिया गया है इसी कारण से आपकी टीवी में यह चैनल नहीं दिख रहा इसका मतलब कतई नहीं है कि सहारा समय चैनल कमजोर हो गया या दिखना बंद हो गया आप ऑनलाइन तो इस चैनल को देख ही सकते हैं टाटा स्काई और एयरटेल में भी लगातार आप इस चैनल को देख सकते हैं आप अपने घर में लगी टाटा स्काई एयरटेल दीजिए ना सहित अन्य चैनलों में इस चैनल को देख सकते हैं

SAHARA SAMAY MP/CG
सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

Tata sky . टाटा स्काई में..1157

Airtel. एयरटेल में……..344

Hathaway . . हैथवे. . 225

Digi Cable bpl डीजी केबल 222

Acn . एशियन मैं…….217

Digiyana.. डीजीयाना में…350

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल इन नंबरों पर देख सकते हैं

अगर इस संबंध में और भी कोई जानकारी की जरूरत है तो सीधे संपर्क किया जा सकता है

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा बनाए गए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

बुंदेलखंड में है इनकी ससुराल

चंबल में जन्मे बीडी शर्मा विद्यार्थी परिषद में खूब किया संघर्ष

कुशल संगठक है विष्णु दत्त


पन्ना में बजे ढोल और नगाड़े जोरदार स्वागत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जमीनी स्तर पर काम कर और कठिन संघर्ष से आगे निकले खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई पन्ना पहुंचने के बाद विष्णु दत्त शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया और भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ढोल नगाड़ों के साथ जमकर थिरके और खूब आतिशबाजी की गई

मूलतः चंबल क्षेत्र से संबंध रखने वाले विष्णुदत्त शर्मा का बुंदेलखंड से विशेष लगाव रहा है
मुरैना में जन्मे विष्णु दत्त शर्मा 1986 से ही विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे 1995 से 2013 तक संगठन की प्रचारक रहे बीडी शर्मा ने पूरे देश में काम किया और विद्यार्थी परिषद के सचिव भी रहे 2015 में विष्णु दत्त शर्मा को नेहरू युवा केंद्र का उपाध्यक्ष बनाया गया था पर उनका लगाव मध्यप्रदेश से रहा और 2016 में उन्हें प्रदेश महामंत्री बना दिया गया 2019 में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाले विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना जिले की कई अहम मुद्दों को लोकसभा में उठाया और क्षेत्र के विकास की लिए काम करना शुरू कर दिया

चुनाव के दौरान उनके लिए वोट मांगने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बीडी बड़े नेता हैं और प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बीडी शर्मा बड़े नेता बन गए अब वे भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे उनकी घोषणा के बाद से ही बीडी शर्मा की फोटो सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है


छोटे से बड़े नेता नई और पुरानी फोटो फेसबुक में पोस्ट कर रहे घोषणा के बाद से ही उनकी फोटो तरह-तरह की देखने को मिल रही है वही भाजपा के नेताओं ने अखबारों में विज्ञापन फ्लेक्स बैनर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है कठिन संघर्ष और कुशल संगठनात्मक क्षमता की धनि शर्मा प्रदेश की गुटबाजी से अलग संगठन के लिए काम करने के लिए पहचाने जाते हैं

शादी के बाद भाग्य ने दिया साथ
विष्णु दत्त शर्मा जितने अपने संगठनात्मक विस्तार के लिए जाने जाते हैं उतनी ही चर्चा उनकी शादी की रही करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंने शादी की लेट शादी होने के कारण जब उन्होंने शादी की तो खूब चर्चे रहे

भागने साथ शादी के बाद ही दिया और उन्हें राजनीतिक बड़े पद मिलने शुरू हो गए उनकी धर्मपत्नी जबलपुर में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं जो छतरपुर की रहने वाली है कई नेता उनकी लेट शादी होने की चर्चा करते हैं पर कई तो उनको देखकर यह कहने लगे हैं कि यदि लेट शादी होने के बाद इस तरह भाग्य चमकता है तो हमने भी लेट ही शादी की होती तो अच्छा था ,

, कहते हैं पुरुष के भाग्य के पीछे किसी महिला का हाथ होता है और पति का भाग पत्नी के भाग्य से खुलता है ऐसा ही कुछ बीडी शर्मा के साथ देखने को मिल रहा है अब ऐसा ना हो कि नेता उन्हीं के अनुसरण में चलने लगे और अपनी शादियां लेट कर आने लगे पर सच यह है कि विष्णु दत्त शर्मा ने संगठन में कठिन संघर्ष किया है और उसी का प्रतिफल है कि आज प्रदेश अध्यक्ष बनते ही वे बड़े नेता बन गए

आर एस एस की पसंद

विष्णु दत्त शर्मा विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे और उन्होंने आश्रम बांग्लादेश घुसपैठियों में खूब काम किया है इस कारण से वे भारतीय जनता पार्टी की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद भी माने जाते हैं

शिक्षा के क्षेत्र में दखल

विष्णु दत्त शर्मा ने चुकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजनीति की है जिससे उनका लगाओ शैक्षणिक संस्थानों से ज्यादा है और वह पूरे देश के विश्वविद्यालयों के प्रबंधन और कार्यप्रणाली से अच्छी तरह परिचित हैं और वे शैक्षणिक जगत में रुचि के साथ अच्छा खासा दखल रखते हैं

गुटबाजी से परहेज

हालांकि राजनीति गुटबाजी के आधार पर ही चलती है और छोटा हो या बड़ा हर जगह राजनीतिक दलों के अंदर कई गुट बने रहते हैं पर विष्णु दत्त शर्मा अपनी कार्यकुशलता के कारण सभी गुटों में मिली रहते हैं और किसी खास गुटबाजी से परहेज करते यही कारण है कि संगठन की जो जिम्मेदारी दी गई है उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को भी मिलेगा और प्रदेश की राजनीति गुटबाजी से अलग हटकर काम करने की देखने को मिलेगी और जिस तरह से भाजपा के हाथ से प्रदेश की सत्ता चली गई उन्हें कठिन संघर्ष कर पुनः भाजपा को प्रदेश में स्थापित करना होगा

दलगत राजनीति से हटकर विकास का साथ

विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में कहा है कि पार्टी के लिए तो काम करना ही है पर मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सरकार का साथ दूंगा और जहां मध्य प्रदेश की सरकार गड़बड़ करेगी वहां रोडो में उतरने से परहेज नहीं करूंगा पर जिस तरीके से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास का साथ देने की बात बीडी शर्मा ने की है यदि ऐसा हुआ तो निश्चित ही खजुराहो लोकसभा क्षेत्र खासकर पन्ना जिले को इसका लाभ मिल सकता है

लोकसभा में उठाए गए मुद्दे रहेंगे चुनौती

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विष्णु दत्त शर्मा कांग्रेश की हिटलिस्ट में रहेंगे स्वभाविक है कांग्रेश पार्टी उन्हें हर जगह निशाना बनाएगी ऐसे में सांसद बनने के बाद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो इन्होंने मुद्दे उठाए हैं उनको पूरा करना बीडी शर्मा के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी खासकर पन्ना जिले की मजगांव डैम के निर्माण का अवरोध पन्ना शहर से निकलने वाली NH39 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण मल्ला से अजय गढ़ की ओर हर्षा रोड का निर्माण अजय गढ़ क्षेत्र में नहर के किनारे प्रधानमंत्री सड़क का काम बंद होना पन्ना को पर्यटन से जोड़ना जैसे कई मुद्दे उन्होंने लोकसभा में उठाए हैं साथ ही पन्ना जिले की रेल लाइन का निर्माण तेज गति से हो और इसके लिए केंद्र सरकार पर्याप्त बजट दे यह उनके लिए चुनौती होगी स्वभाविक है प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे पूरा फोकस खजुराहो में नहीं कर पाएंगे इस कारण से क्षेत्र का विकास भी उनके लिए बड़ी चुनौती बनेगा

समीर बने टेबल टेनिस की चैंपियन

केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतियोगिता में जीते

परिजनों ने खुशी जाहिर की

चेन्नई में आयोजित 50वी केंद्रीय विधालय संगठन के राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवीएस ओएनजीसी ,शिवसागर ,असम के ग्यारवी के छात्र समीर वाजविर रोह्मान ने सिंगल और टीम दोनों में चेम्पियन का खिताब जीता है ! जिससे उनके माता पिता व् दोस्तों में हर्ष का माहोल है ! समीर के पिता सोरिफुर रोह्मान और माता शहनाज़ बेगम के अनुसार समीर इस प्रतियोगिता में अंडर 19 में सिंगल और टीम दोनों में चेम्पियन हुवा है ,साथ ही उनकी बेटी आमना शरीफ रोह्मान ने अंडर14 में टीम पे रनर -ऑप एवं सिंगल में तीसरा स्थान प्राप्त की है !
उन्होंने कहा की अपने बच्चो की इस सफलता से वे काफी हर्षित महसूस कर रहे है तथा उनका बेटा समीर वर्ष 2016 से लगातार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है और हर बार उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है !
समीर व् आमना की शानदार जित पर भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जर्नालिस्ट जहाँगीर तथा संगठन के असम प्रदेश अध्यक्ष सैज़ुर्र रहमान व् महासचिव संगीता मेधी ने बधाई दी व् आशा वयक्त किया की आने वाले समय में समीर व् आमना सिर्फ असम ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रौशन करेंगे !

भीषण गर्मी के चलते 24 जून को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते सभी स्कूलों की छुट्टियां 23 जून तक बढ़ा दी गई हैं। गर्मी के चलते किसी भी प्रकार की परेशानी बच्चों को न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां 23 जून तक बढ़ा दी हैं। इस आदेश के बाद अब सभी स्कूल 24 जून को खुलेंगे

24 जून से शुरू होंगी कक्षाएं : इससे पहले सरकारी स्कूल 17 जून को और प्राइवेट स्कूल 10 से 20 जून के बीच खुल रहे थे। प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और पारे के लगातार बढ़ने के कारण सरकार ने सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है

उफान पर है गर्मी :

जून के तपने से गर्मी का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। इससे आम जनता की हालात बहुत खराब है। बहुत जरूरी काम होने पर ही जनसामान्य अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में बढ़ते तापमान कस रिकॉर्ड टूट चुका है।

भोपाल में टूटा सालों का रिकॉर्ड : राजधानी भोपाल में 40 सालों में सर्वाधिक गर्मी का रिकॉर्ड रविवार को फिर टूटा है। 1979 और 1995 के बाद पहले 7 जून और अब रविवार को भोपाल का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

भीषण गर्मी के चलते 24 जून को खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

दुखद खबर बिग ब्रेकिंग
सतना जिले की जंगल में टाइगर का शिकार

(शिवकुमार त्रिपाठी)

बाघ दुनिया से खत्म हो रहे हैं इनको बचाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं पर दूर दंत शिकारी जंगल के राजा को मौत के घाट उतारने से बाज नहीं आ रही है ऐसी ही एक बड़ी खबर सतना जिले से सामने आई है जिसमें चित्रकूट इलाके की मझगवा रेंज में एक पूर्ण वयस्क बाघ का शिकार कर दिया गया इस दुखद खबर से लोग सकते में है हालांकि बन अमला शिकारियों को पकड़ने और घटना की पता साजी में लगा हुआ है पर पन्ना टाइगर रिजर्व के लोगों को अब तक जानकारी भी नहीं दी
इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर जांगरे ईश्वर रामाहरि और वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता से बात की तो पूरी घटना से अनभिज्ञ थे और जैसे ही घटना पता चली दुखी हो उठे एक वयस्क बाघ का शिकार करना समाज के लिए बड़ा नुकसान और दुखद खबर है सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में पी 213 22 बाघ की मौजूदगी थी जो अपने दो बच्चों के साथ विचरण कर रही थी अगर उसी में ऐसा हुआ तो है तो निश्चित ही बहुत बड़ा नुकसान है
इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि सतना जिले का जंगल बाघों के लिए उपयुक्त नहीं है और पन्ना के बाघ आसपास के इलाके में विचरण करने पहुंच जाते हैं और उसका परिणाम उन्हें अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ता है

सतना में टाइगर का शिकार
चित्रकूट के पास शिकारियों ने बाघ का करंट लगाकर किया शिकार
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप

मझगंवा रेंज के अमिरती बीट के कक्ष क्रमांक 108 मे बाघ का हुआ शिकार, करंट लगाकर शिकारियो ने बाघ को उतारा मौत के घाट, दुधमनिया के जंगल मे हुआ शिकार, देर रात की घटना

पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ P-213-22 की मौजूदगी थी इस इलाके में,,,, बाघ की पहचान के प्रयास शुरू

कांग्रेस के बड़े नेता और जिला प्रवक्ता है केशव प्रताप
दिनभर चर्चा का विषय बना तोमर से मुलाकात
कांग्रेश अध्यक्ष सहित केशव जॉइन कर सकते हैं भाजपा
बीजेपी के नेता बोले पार्टी बड़ी है कोई भी आए स्वागत

चुनाव के समय दल बदलने और दलदल में फसने का सिलसिला कोई नई बात नहीं है रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा में गए और दलदल में फंसे और इसके बाद कई लोगों ने अपने अपने दल छोड़कर दूसरे दलों की सदस्यता ली ऐसी ही बात की चर्चा सुबह से पन्ना में है लोग कह रहे हैं कांग्रेस के बड़े नेता अपने बड़े पदों से त्यागपत्र देकर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं

ऐसी ही कुछ चर्चाएं कांग्रेस के जिले के बड़े नेता और जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर से हुई ग्वालियर में मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है पूरे जिले में दिन भर इसी बात के कयास लगाए जाते रहे राजनीति के पंडित भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं क्योंकि केशव प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या रानी सिंह के पति हैं और पन्ना जिले की कांग्रेस की कमान पार्टी ने उन्हीं को दे रखी है ऐसे में उनके पति द्वारा भाजपा के नेता से गुपचुप तरीके से मुलाकात के कयास लगाए जाना स्वाभाविक है

जैसे ही इसका वीडियो सामने आया लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे केशव प्रताप सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर से हुई इस मुलाकात को से इनकार नहीं किया है और कहा कि इसका राजनीतिक अर्थ नहीं लगाना चाहिए यह मेरी निजी और व्यक्तिगत विषयों पर चर्चा थी लेकिन जो राजनीति का दौर चल रहा है भाजपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर से मिलना चर्चा का विषय बनना स्वभाविक है हालांकि केशव प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरों से इनकार किया है और उन्होंने कहा कि यह निजी मुलाकात थी पर एक दिन पहले ही ऐसी मुलाकात मैं चर्चा होना स्वभाविक है जब फोन पर बात की गई तो कैसे प्रताप सिंह ने कहा कि यह पुराना वीडियो है जबकि उसी कपड़े में नरेंद्र सिंह तोमर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देकर उनसे सोपे में बैठकर मिल रहे हैं मतलब वीडियो देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह वीडियो पुराना है
लोग कह रहे हैं कि क्या दिव्यारानी सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा की टिकट मांगने में लग गई है यह बात कितनी सच है यह तो वही लोग समझे लेकिन जो चर्चा है उसने राजनीति का बाजार जरूर गर्म कर दिया है

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा राजनीतिक दल है भारतीय जनता पार्टी की अपनी विचारधारा है यदि कोई भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन करना चाहता है तो उसका स्वागत है चाहे वह केशव प्रताप सिंह हो या दिव्या रानी सिंह हो या कोई अन्य हम सभी का स्वागत करते हैं लेकिन कोई टिकट की शर्त पर भाजपा ज्वाइन कर रहा है या करेगा मैं यह नहीं कह सकता और भारतीय जनता पार्टी किसी की शर्तों पर किसी को अपना सदस्य नहीं बनाती टिकट देना या ना देना शीर्ष नेतृत्व का काम है सतानंद ने आगे कहा कि यदि केशव प्रताप सिंह भाजपा की विचारधारा से प्रेरित है तो एक अच्छी बात है

वहीं भाजपा नेता पन्ना से विधायक और पूर्व मंत्री तथा कांग्रेश जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह और जिला पंचायत सदस्य केशव प्रताप सिंह के रिश्तेदार बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी है विचारधारा से जुड़ना और भाजपा की सदस्यता कोई भी ले सकता है और इसी तरह के लोग भाजपा से प्रेरित होकर जुड़े हैं यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा राजनीतिक दल बन गया है और सभी सदस्य परिवार के लोगो की तरह रहते हैं यदि कांग्रेश पार्टी की नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं तो जुड़े सभी का स्वागत है पर टिकट की उम्मीद से वह आ रहे हो तो ऐसा मेरी जानकारी में भारतीय जनता पार्टी में नहीं होगा

केशव प्रताप सिंह ने भाजपा ज्वाइन करने की बातों से इंकार किया है
और इस मुलाकात पर कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह की प्रतिक्रिया का इंतजार है कि वे इस मुलाकात पर क्या कहती हैं उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो सका